[UA→GA4] माइग्रेशन का रेफ़रंस

Google Analytics 4 और Universal Analytics के काम करने के तरीके में अंतर जानें

इस लेख में बताया गया है कि Google Analytics 4 और Universal Analytics के काम करने के तरीके में क्या अंतर है. अपनी Universal Analytics प्रॉपर्टी में इस्तेमाल की गई सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, सुविधाओं की टेबल देखें. इसके अलावा, लेख में किसी सुविधा के बारे में जानकारी खोजने के लिए, अपने कीबोर्ड पर Ctrl+F या Command+F का इस्तेमाल करें.

सुविधाओं की टेबल

प्लानिंग

खाते का स्ट्रक्चर


क्रॉस-डोमेन सेशन को मेज़र करना

अलग-अलग वेबसाइटों, जैसे कि पेमेंट पोर्टल और इससे जुड़ी अन्य साइटों पर हुए सभी Google Analytics सेशन को एक ही जगह देखने के लिए, क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट का इस्तेमाल करें.

Universal Analytics Google Analytics 4
अलग-अलग वेबसाइटों पर क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट सेट अप करने के लिए, Universal Analytics स्निपेट में बदलाव करें या Google Tag Manager की मदद से, Google Analytics Settings वैरिएबल को अपडेट करें. यह पक्का करने के लिए कि चालू की गई साइटों से आने वाले ट्रैफ़िक को रेफ़रल के रूप में न माना जाए, आपको बाहर रखे गए रेफ़रल की सूची में मेज़र किए गए डोमेन भी जोड़ने होंगे. एडमिन पेज से क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट सेट अप करें: डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव > डेटा स्ट्रीम > वेब > टैग सेटिंग कॉन्फ़िगर करें > अपने डोमेन कॉन्फ़िगर करें. हर स्ट्रीम की सेटिंग की मदद से डेटा स्ट्रीम में, अनचाहे रेफ़रल की पहचान करें.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Universal Analytics प्रॉपर्टी के लिए, क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट को कोड के ज़रिए कॉन्फ़िगर किया जा सकता है (analytics.js या gtag.js के ज़रिए सोर्स कोड में या Google Tag Manager के ज़रिए). वहीं, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए, इस प्रोसेस को एडमिन पेज के ज़रिए पूरा किया जा सकता है.

सभी सबडोमेन में मेज़र करना

किसी प्राइमरी डोमेन के लिए पेजों के अलग-अलग ग्रुप को दिखाने वाले सबडोमेन (जैसे, blog.website.com, news.website.com), एक ही Google Analytics प्रॉपर्टी में मेज़र किए जा सकते हैं. Universal Analytics और Google Analytics 4 प्रॉपर्टी, दोनों में यह काम अपने-आप होता है.

Universal Analytics Google Analytics 4
अलग-अलग सबडोमेन में एक जैसे पेज के पाथ, व्यवहार रिपोर्ट में एक पेज के तौर पर दिखते हैं. इन्हें अलग किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, पेज पाथ डाइमेंशन में होस्टनेम से पहले जोड़ने के लिए, व्यू फ़िल्टर लागू करना होगा. अलग-अलग सबडोमेन में एक जैसे पेज के पाथ, रिपोर्ट में एक पेज के तौर पर दिखते हैं. रिपोर्ट को पसंद के मुताबिक बनाने की सुविधा का इस्तेमाल करके इन्हें अलग किया जा सकता है. ऐसा करने से, पेज और स्क्रीन की रिपोर्ट में होस्टनेम को शामिल किया जा सकता है. इससे, रिपोर्ट में सेकंडरी डाइमेंशन लागू करने में आसानी होती है.

अलग-अलग डोमेन के लिए, रोल-अप रिपोर्टिंग कॉन्फ़िगर करना

रोल-अप रिपोर्टिंग की मदद से, अलग-अलग वेबसाइटों पर मौजूद Google Analytics की अलग-अलग प्रॉपर्टी में इकट्ठा किए गए डेटा की रिपोर्टिंग और उसका विश्लेषण किया जा सकता है.

Universal Analytics Google Analytics 4
 यह सुविधा सिर्फ़ Google Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध है.

Google Analytics 360 की सहायता टीम रोल-अप प्रॉपर्टी बनाती है. रोल-अप प्रॉपर्टी बन जाने के बाद, Google Analytics 360 की अन्य प्रॉपर्टी इसका इस्तेमाल करती हैं.

एक से ज़्यादा डोमेन में एक ही Universal Analytics ट्रैकिंग आईडी डिप्लॉय करके, खुद की "मैन्युअल" रोल-अप प्रॉपर्टी बनाई जा सकती है. हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि:

  • किसी गैर 360 प्रॉपर्टी के लिए, हर महीने ज़्यादा से ज़्यादा एक करोड़ हिट का डेटा इकट्ठा करने की सीमा अब भी लागू होती है.
  • किसी भी डोमेन में उपयोगकर्ताओं की डुप्लीकेट जानकारी हटाई नहीं जाती.
यह सुविधा सिर्फ़ Google Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध है.

अपने Analytics 360 खाते का एडमिन या एडिटर होने पर, आपको रोल-अप प्रॉपर्टी बनाने की सुविधा मिलती है.

Google Analytics 4 रोल-अप प्रॉपर्टी के बारे में ज़्यादा जानें.

Universal Analytics की तरह ही, Google Analytics 4 में भी अपनी "मैन्युअल" रोल-अप प्रॉपर्टी बनाई जा सकती हैं. ऐसा करने के लिए, एक से ज़्यादा डोमेन में एक ही टैग आईडी को डिप्लॉय करें. हालांकि, यह ध्यान रखें कि किसी भी डोमेन में उपयोगकर्ताओं की डुप्लीकेट जानकारी हटाई नहीं जाएगी.

प्रॉपर्टी बनाना

किसी प्रॉपर्टी में, आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन की Google Analytics रिपोर्ट और डेटा शामिल होता है. रिपोर्ट और यूज़र इंटरफ़ेस अलग-अलग तरीके से दिख सकता है और यह इस आधार पर तय होता है कि रिपोर्ट देखने के लिए, आपने किस तरह की प्रॉपर्टी को चुना है. Universal Analytics प्रॉपर्टी की रिपोर्ट, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से अलग होती हैं.

Universal Analytics Google Analytics 4
अपने Universal Analytics खाते के एडमिन पेज के प्रॉपर्टी कॉलम में, एक नई प्रॉपर्टी बनाएं. बेहतर विकल्प दिखाएं पर क्लिक करें और शुरू करने के लिए, एक नई Universal Analytics प्रॉपर्टी बनाने का विकल्प चालू करें. अपने Google Analytics खाते के एडमिन पेज में, एक नई प्रॉपर्टी बनाएं. सबसे ऊपर बाईं ओर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

नई प्रॉपर्टी बनाते समय, प्रॉपर्टी का डिफ़ॉल्ट टाइप Google Analytics 4 होता है. हालांकि, ज़रूरत पड़ने पर नई Universal Analytics प्रॉपर्टी बनाई जा सकती है.

डेटा स्ट्रीम बनाएं

हर उस वेबसाइट और मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए डेटा स्ट्रीम बनाई जाती है जिसे किसी खास Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में ट्रैक करना हो.

Universal Analytics Google Analytics 4
उपलब्ध नहीं डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव में मौजूद डेटा स्ट्रीम पेज पर जाकर, वेब और ऐप्लिकेशन के लिए अलग-अलग डेटा स्ट्रीम बनाएं.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

"डेटा स्ट्रीम", Google Analytics 4 का एक नया कॉन्सेप्ट है.

प्रोग्राम की मदद से Google Analytics का कॉन्फ़िगरेशन मैनेज करना

Google Analytics को प्रोग्राम के हिसाब से ऐक्सेस करने के लिए, अपने-आप खाते का मैनेजमेंट करने की सुविधा को एक तरीके की ज़रूरत होती है.

Universal Analytics Google Analytics 4
अपने Universal Analytics खातों/प्रॉपर्टी का कॉन्फ़िगरेशन, प्रोग्राम के हिसाब से अडजस्ट करने के लिए, Management API का इस्तेमाल करें.

सामान्य प्रोग्रामिंग भाषाओं के लिए मौजूदा लाइब्रेरी से या सीधे एचटीटीपी अनुरोधों से, एपीआई ऐक्सेस करें.
अपने Google Analytics 4 खातों/प्रॉपर्टी का कॉन्फ़िगरेशन, प्रोग्राम के हिसाब से अडजस्ट करने के लिए, Admin API का इस्तेमाल करें.

सामान्य प्रोग्रामिंग भाषाओं के लिए मौजूदा लाइब्रेरी से या सीधे एचटीटीपी अनुरोधों से, एपीआई ऐक्सेस करें.
यह एपीआई अभी झलक वर्शन के शुरुआती दौर में है और बिना कोई जानकारी दिए इसमें बदलाव किए जा सकते हैं. इन बदलावों की वजह से आपका कॉन्फ़िगरेशन खराब हो सकता है.

प्रोग्राम की मदद से Google Analytics रिपोर्ट बनाना और उन्हें देखना

Google Analytics को प्रोग्राम के हिसाब से ऐक्सेस करने के लिए, अपने-आप रिपोर्टिंग करने की सुविधा को एक तरीके की ज़रूरत होती है.

Universal Analytics Google Analytics 4
अपनी Universal Analytics प्रॉपर्टी से रिपोर्टिंग डेटा को प्रोग्राम के हिसाब से ऐक्सेस करने के लिए, Reporting API का इस्तेमाल करें.

सामान्य प्रोग्रामिंग भाषाओं के लिए मौजूदा लाइब्रेरी से या सीधे एचटीटीपी अनुरोधों से, एपीआई ऐक्सेस करें.
अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से रिपोर्टिंग डेटा को प्रोग्राम के हिसाब से ऐक्सेस करने के लिए, Data API का इस्तेमाल करें.

सामान्य प्रोग्रामिंग भाषाओं के लिए मौजूदा लाइब्रेरी से या सीधे एचटीटीपी अनुरोधों से, एपीआई ऐक्सेस करें.
यह एपीआई बीटा वर्शन में है. किसी भी बदलाव से आपके कॉन्फ़िगरेशन को नुकसान होने की उम्मीद नहीं है. हालांकि, इसके पूरी तरह से रिलीज़ होने से पहले बनाए गए किसी भी ऑटोमेशन को सिर्फ़ सीमित तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

अपने मौजूदा सेटअप को नए एपीआई पर माइग्रेट करने से जुड़े निर्देशों के लिए, Google Analytics Data API v1 पर माइग्रेट करना लेख पढ़ें.


अनचाहा डेटा हटाना

यह ज़रूरी नहीं है कि Google Analytics को भेजा गया डेटा हमेशा सही फ़ॉर्मैट में हो या उसी सोर्स से हो जिससे आपको डेटा इकट्ठा करना है. इन मामलों में, आपको Google Analytics में आने वाले डेटा को फ़िल्टर करना होगा.

Universal Analytics Google Analytics 4
अपने Universal Analytics व्यू में मिलने वाले डेटा में बदलाव करने के लिए, रिपोर्टिंग व्यू फ़िल्टर बनाएं. Google Analytics में ऐसे कई तरह के फ़िल्टर उपलब्ध हैं जिनकी मदद से, Analytics में आने पर डेटा को बदला जा सकता है, उसमें बदलाव किया जा सकता है, और उसे हटाया जा सकता है.

Google Analytics 4 सब-प्रॉपर्टी, Analytics 360 की एक सुविधा है. सब-प्रॉपर्टी को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि इनमें भी, रिपोर्टिंग व्यू वैसे ही काम करते हैं जैसे पूरी तरह से काम करने वाली प्रॉपर्टी में. सब-प्रॉपर्टी को Analytics 360 प्रॉपर्टी से डेटा मिलता है. ये सब-प्रॉपर्टी उस पूरे डेटा या कुछ डेटा का सबसेट बनाती हैं. डेटा कॉन्फ़िगर करने के आपके तरीके के आधार पर ऐसा किया जाता है.

अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से अनचाहे डेटा को हटाने के लिए, डेटा फ़िल्टर बनाएं. डेवलपर और इंटरनल ट्रैफ़िक, दोनों से मिलने वाले डेटा को हटाने के लिए फ़िल्टर बनाए जा सकते हैं. Google Analytics 4 में ऐसी दूसरी सुविधाएं भी हैं जो Universal Analytics में मौजूद व्यू से जुड़ी सुविधाओं से मिलती-जुलती हैं.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Universal Analytics में, व्यू लेवल पर फ़िल्टर बनाए जाते हैं. Google Analytics 4 में, व्यू का कॉन्सेप्ट नहीं है. इसमें, प्रॉपर्टी लेवल पर डेटा फ़िल्टर बनाए जाते हैं.

डेटा बदलें और डेटा हाइजीन (काम का डेटा दिखाना) बनाए रखें

बाहरी डेटा को हटाएं. साथ ही, उन फ़्रैगमेंट वैल्यू (जैसे कि यूआरएल के वैरिएंट) को एक ही डेटासेट के तौर पर इकट्ठा करें जिनका मकसद, ऐनलिटिक्स (आंकड़े) तैयार करने के लिहाज़ से एक जैसा हो.

Universal Analytics Google Analytics 4
Universal Analytics में कई तरह के फ़िल्टर होते हैं. ये डेटा में अलग-अलग तरीके से बदलाव करते हैं. जैसे, खास तरह के डेटा को शामिल करना या बाहर रखना, केस बदलना, और पहले से ही एक अलग फ़ॉर्मैट में इकट्ठा किए गए डेटा के फ़ॉर्मैट को पूरी तरह से बदलना. कुछ उदाहरणों में कस्टम फ़िल्टर शामिल हैं. जैसे, लोअरकेस और अपरकेस, खोजें और बदलें फ़िल्टर, और ऐडवांस फ़िल्टर. Google Analytics 4 में, इवेंट को ठीक करने और/या अपडेट करने के साथ-साथ खास स्थितियों के आधार पर इवेंट के नाम और पैरामीटर तय करने के लिए, यूज़र इंटरफ़ेस के ज़रिए इवेंट में बदलाव किए जा सकते हैं और नए इवेंट बनाए जा सकते हैं. दूसरे टाइप के फ़िल्टर की मदद से, कुछ ट्रैफ़िक को शामिल किया जा सकता है या बाहर रखा जा सकता है. जैसे, डेवलपर ट्रैफ़िक या इंटरनल ट्रैफ़िक.

अंदरूनी ट्रैफ़िक बाहर रखना

डेवलपमेंट सिस्टम और अंदरूनी उपयोगकर्ताओं का डेटा फ़िल्टर करके, यह पक्का किया जाता है कि आपका डेटा, प्रोडक्शन सेटिंग में लाइव उपयोगकर्ताओं से ही मिला हो.

Universal Analytics Google Analytics 4

Universal Analytics में, मुख्य रिपोर्टिंग व्यू से इंटरनल ट्रैफ़िक को हटाने के लिए, व्यू फ़िल्टर लागू किए जा सकते हैं. ये फ़िल्टर, आईपी पतों के आधार पर डेटा को फ़िल्टर करते हैं.

सबसे सही तरीका यह है कि किसी व्यू पर फ़िल्टर लागू करने से पहले, उसे टेस्ट व्यू पर लागू करके देखें.

Google Analytics 4 में, इंटरनल ट्रैफ़िक को बाहर रखने के लिए, दो सेटिंग साथ काम करती हैं.

सबसे पहले, अपनी वेबसाइट डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें और टैग सेटिंग कॉन्फ़िगर करें > इंटरनल ट्रैफ़िक के लिए नियम तय करें, पर क्लिक करें. ऐसा करके, आईपी पते के आधार पर इंटरनल traffic_type की वैल्यू तय की जा सकती है. आपके पास traffic_type के लिए, दूसरी वैल्यू तय करने का विकल्प भी मौजूद है. उदाहरण के तौर पर, internal-headquarters.

इंटरनल आईपी पतों के लिए एक या उससे ज़्यादा traffic_type वैल्यू तय करने के बाद, डेटा फ़िल्टर इस्तेमाल किए जा सकते हैं. डेटा फ़िल्टर बनाने के लिए, एडमिन पेज पर जाएं. इसके बाद, डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव और डेटा फ़िल्टर पर क्लिक करें. डेटा फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, इंटरनल traffic_type की वैल्यू के बराबर ट्रैफ़िक को, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में प्रोसेस किए गए डेटा कैप्चर से बाहर रखा जा सकता है या इसमें शामिल किया जा सकता है. जब Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाई जाती है, तो Analytics, अंदरूनी ट्रैफ़िक के लिए एक डिफ़ॉल्ट फ़िल्टर बनाता है. यह फ़िल्टर, इंटरनल ट्रैफ़िक को ऐसे ट्रैफ़िक के रूप में तय करता है जिसमें traffic_type इवेंट पैरामीटर की वैल्यू internal होती है.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics 4 में तीन अलग-अलग फ़िल्टर मोड हैं. किसी भी फ़िल्टर को प्रोडक्शन डेटा पर लागू करने से पहले, उसे टेस्ट किया जा सकता है. इनमें "चालू है", "जांच करना", और "बंद है" मोड शामिल हैं, जो यह तय करते हैं कि डेटा में किए गए बदलाव अस्थायी हैं या स्थायी.

अपने आखिरी डेटा कैप्चर से डेवलपर/डीबग ट्रैफ़िक को बाहर रखें

आम तौर पर, अपने डेवलपमेंट एनवायरमेंट से जनरेट होने वाले किसी भी डेटा को, प्रोडक्शन डेटा से अलग रखा जाता है.

Universal Analytics Google Analytics 4

Universal Analytics में, डेवलपर ट्रैफ़िक को बाहर रखने का मतलब dev.mysite.com जैसे किसी डेवलपमेंट एनवायरमेंट से आने वाले ट्रैफ़िक को बाहर रखना होता है.

Google Analytics में कैप्चर किए जा रहे डेटा में, डेवलपमेंट वेबसाइट के डेटा को बाहर रखा या शामिल कियाजा सकता है. ऐसा करने के लिए, होस्टनेम या सबडायरेक्ट्री के आधार पर फ़िल्टर कॉन्फ़िगर करें.

इसके अलावा, अपनी डेवलपमेंट साइट के लिए एक अलग प्रॉपर्टी का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, आपको उस प्रॉपर्टी से मिलती-जुलती प्रॉपर्टी कॉन्फ़िगर करनी होगी जो आपकी प्रोडक्शन साइट को ट्रैक कर रही है.

Google Analytics 4 में, डीबग मोड में भेजे गए ट्रैफ़िक को बाहर रखने के लिए, किसी डेटा फ़िल्टर को कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. डीबग मोड में भेजा गया ट्रैफ़िक, DebugView में दिखता है.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

DebugView में डीबग ट्रैफ़िक देखने और अपने फ़ाइनल डेटा से आसानी से डीबग ट्रैफ़िक निकालने की सुविधा 'Firebase के लिए Google Analytics' से, Google Analytics 4 में मर्ज की गई है. साथ ही, यह अब ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम के अलावा, वेबसाइट की डेटा स्ट्रीम के लिए भी उपलब्ध है. GTM की झलक और डीबग मोड में जाकर, Google Tag Manager में अपने Google Analytics 4 टैग के लिए डीबग मोड को भी चालू किया जा सकता है. इस तरह, Google Analytics 4 में DebugView के साथ-साथ, GTM पर लागू की गई सभी टैगिंग के लिए एक अलग डीबग टैब या पैनल से फ़ायदा लिया जा सकता है.

बॉट फ़िल्टर

जाने-पहचाने बॉट और स्पाइडर को फ़िल्टर करके, आपके Google Analytics डेटा की क्वालिटी और प्रासंगिकता को बनाए रखा जा सकता है.

Universal Analytics Google Analytics 4
व्यू सेटिंग में जाकर, बॉट फ़िल्टर करने की सुविधा चालू करें. Google Analytics 4 अपने-आप ही, जाने-पहचाने बॉट को बाहर रखता है.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics 4 में, इस सुविधा को चालू/बंद करने के लिए कोई सेटिंग नहीं है. बॉट फ़िल्टर करने की सुविधा अपने-आप चालू होती है. साथ ही, Interactive Advertising Bureau, जाने-पहचाने बॉट और स्पाइडर की सूची मैनेज करता है.

Google Analytics को भेजे गए डेटा में खास फ़्रेज़ को बदलें

डेटा सोर्स हमेशा एक जैसे नहीं होते और Google Analytics में एक ही डेटा पॉइंट अलग-अलग फ़ॉर्म में आ सकता है. ऐसे मामलों में, आपको डेटा को सही फ़ॉर्मैट में बदलना होगा.

Universal Analytics Google Analytics 4
फ़्रेज़ खोजने और उन्हें अपनी पसंद के फ़्रेज़ से बदलने के लिए, अपने Universal Analytics के व्यू में खोजें और बदलें फ़िल्टर बनाएं. ये खोजें, सटीक फ़्रेज़ या पैटर्न के मिलान पर आधारित हो सकती हैं. अपने Google Analytics 4 के डेटा स्ट्रीम में, इवेंट में बदलाव करें. इससे, Google Analytics में प्रोसेस होने वाले इवेंट पैरामीटर को बदला जा सकेगा. इस बदलाव की शर्तें, आने वाले इवेंट पर कितने भी पैरामीटर के आधार पर हो सकती हैं और कई पैरामीटर एक साथ बदले जा सकते हैं.

डोमेन के खास रेफ़रल को, उपयोगकर्ता हासिल करने के सोर्स के तौर पर बाहर रखें

अगर Google Analytics में, तीसरे पक्ष के पेमेंट टूल से अनचाहे रेफ़रल आते हैं, तो वे पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों जैसे पिछले सोर्स के एट्रिब्यूशन को बदल सकते हैं.

Universal Analytics Google Analytics 4
अगर आपको अपनी प्रॉपर्टी में मौजूद सभी व्यू में से, किसी तय किए गए डोमेन के रेफ़रल हटाने हैं, तो Universal Analytics प्रॉपर्टी की सेटिंग में मौजूद बाहर रखे गए रेफ़रल की सूची में डोमेन जोड़ें. ऐसा करने के बाद, उन होस्टनेम या डोमेन के क्लिकथ्रू को रेफ़रल नहीं माना जाएगा और अगर सेशन पहले से जारी है, तो नए सेशन शुरू नहीं किए जाएंगे. अपनी Google Analytics 4 डेटा स्ट्रीम में अनचाहे रेफ़रल की सूची में डोमेन जोड़ें, ताकि Google Analytics में आने वाले डेटा से तय किए गए डोमेन के रेफ़रल को निकाला जा सके. ऐसा करने के बाद, उन होस्टनेम या डोमेन के क्लिकथ्रू को रेफ़रल नहीं माना जाएगा और अगर सेशन पहले से जारी है, तो नए सेशन शुरू नहीं किए जाएंगे.

वे शब्द देखें जो उपयोगकर्ता आपकी साइट के खोज बॉक्स में डालते हैं. साथ ही, यह भी देखें कि खोज के बाद उनकी परफ़ॉर्मेंस कैसी रही.

Universal Analytics Google Analytics 4
अगर अंदरूनी खोज नतीजों के पेजों के यूआरएल में, क्वेरी पैरामीटर के तौर पर खोज के लिए शब्द शामिल है (जैसे, q=hiking-boots), तो खोज के शब्द को पार्स करने के लिए अपनी व्यू सेटिंग कॉन्फ़िगर करें और साइट खोज की रिपोर्ट में अपने-आप जानकारी भरने की प्रोसेस शुरू करें. अगर अंदरूनी खोज नतीजों वाले पेजों के यूआरएल में, क्वेरी पैरामीटर के तौर पर खोज के लिए इस्तेमाल हुआ शब्द शामिल है (जैसे, q=hiking-boots), तो खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्द को पार्स करने के लिए अपनी वेबसाइट डेटा स्ट्रीम में, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics 4 में पहले से मौजूद साइट खोज रिपोर्ट शामिल नहीं हैं.

डेटा कलेक्शन

इवेंट और पैरामीटर


पेज व्यू के साथ मुख्य उपयोगकर्ता इंटरैक्शन के सेट को अपने-आप कैप्चर करें

अतिरिक्त कोडिंग या टैगिंग के बिना, सामान्य इंटरैक्शन (जैसे कि ऑफ़साइट लिंक, साइट डाउनलोड और वीडियो इंटरैक्शन) का आकलन करें.

Universal Analytics Google Analytics 4
Google Universal Analytics में, इवेंट को अपने-आप ट्रैक करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. अपनी साइट या ऐप्लिकेशन में कोड जोड़कर इवेंट मेज़रमेंट सेट अप करें. Google Analytics 4 की वेबसाइट डेटा स्ट्रीम बनाने पर, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होती है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के कई विकल्पों को चालू या बंद करने के लिए, एडमिन पेज पर जाएं. इसके बाद, डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव में जाकर, डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

मान लीजिए कि आपको बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले इवेंट के साथ ओवरलैप कर रहे ऐसे कस्टम इवेंट मेज़र करने हैं जिन्हें अतिरिक्त डेटा पॉइंट की ज़रूरत है. हालांकि, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले इवेंट (उदाहरण के लिए, कस्टम पैरामीटर) के ज़रिए डेटा पॉइंट उपलब्ध नहीं हैं, तो ऐसे में उन्हें मेज़र करने के लिए, कस्टम इवेंट/पैरामीटर समाधान लागू करें. साथ ही, मिलते-जुलते बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले इवेंट को बंद करें. उदाहरण के लिए, पसंद के मुताबिक बनाई गई स्क्रोल ट्रैकिंग के लिए, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाला वर्शन बंद करें.

पहले से तय इवेंट क्रम और रिपोर्ट मैपिंग का फ़ायदा उठाएं

अगर पहले से तय की गई कैटगरी का इस्तेमाल करके, Google Analytics को डेटा भेजा जाता है, तो इसकी वजह से Google Analytics पहले से बनी कुछ रिपोर्ट को पॉप्युलेट कर सकता है. साथ ही, कुछ प्रॉडक्ट की सीमाओं में भी बना रह सकता है.

Universal Analytics Google Analytics 4
Universal Analytics में बेहतर ई-कॉमर्स की कैटगरी पहले से मौजूद है. इसका इस्तेमाल करके, कई तरह की बिल्ट-इन ई-कॉमर्स रिपोर्ट में अपने-आप जानकारी भरी जा सकती है. इवेंट कैप्चर करने की सुविधा, इवेंट की कैटगरी, कार्रवाई, और लेबल डाइमेंशन को स्वीकार करती है. साथ ही, यह डिफ़ॉल्ट रूप से किसी खास इवेंट को नाम देने या किसी भी इवेंट को कैप्चर करने के बारे में दिशा-निर्देश नहीं देती है. हालांकि, इसमें पेज व्यू हिट को अपवाद माना जा सकता है, जिन्हें डिफ़ॉल्ट स्निपेट के साथ रिकॉर्ड किया जाता है और इवेंट से अलग तरह का हिट माना जाता है. Google Analytics 4 में, इवेंट और पैरामीटर ट्रैकिंग के लिए अलग-अलग टीयर वाला तरीका शामिल है. यह अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट और पैरामीटर, सुझाए गए इवेंट और पैरामीटर से शुरू होता है. साथ ही, इसमें आपके कस्टम इवेंट और पैरामीटर भी शामिल होते हैं.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics 4, पहले से तय इवेंट और इवेंट पैरामीटर को कई तरह से कैप्चर करता है. यह सुझाए गए इवेंट और इवेंट पैरामीटर की अलग-अलग कैटगरी भी बताता है. पहले से तय इवेंट और पैरामीटर के लिए, कस्टम इवेंट और पैरामीटर का इस्तेमाल करने के दो फ़ायदे होते हैं:

  • पहले से तय ऑनलाइन-सेल की कैटगरी के मामले में Google Analytics 4, सुझाए गए उन इवेंट और पैरामीटर का इस्तेमाल करता है जिन्हें आपने कमाई करने से जुड़ी रिपोर्ट (कमाई करने से जुड़ी खास जानकारी और ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म पर खरीदारी से जुड़ी रिपोर्ट) को भरने के लिए भेजा है.
  • हर प्रॉपर्टी के लिए, कस्टम इवेंट पैरामीटर से 50 कस्टम डाइमेंशन और 50 कस्टम मेट्रिक मैप किए जा सकते हैं. हालांकि, इस गिनती में सुझाए गए ऐसे इवेंट पैरामीटर शामिल नहीं होते जिन्हें आपने कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक के तौर पर मैप किया है.

अपने यूआरएल query से क्वेरी पैरामीटर हटाएं

पेज के कॉन्टेंट पर असर न डालने वाले क्वेरी पैरामीटर, अलग-अलग पेजों की मेट्रिक को एक या उससे ज़्यादा बकेट में बांट सकते हैं. Google Analytics में शामिल होने वाले ये पैरामीटर हटा देने से, डेटा की क्वालिटी बेहतर हो सकती है.

Universal Analytics Google Analytics 4
व्यू सेटिंग में जाकर, "यूआरएल क्वेरी पैरामीटर बाहर रखें" में अनचाहे क्वेरी पैरामीटर जोड़ें. इससे आपके पेज से इन पैरामीटर के सभी इंस्टेंस हट जाते हैं.
फ़िलहाल, यह सुविधा Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में उपलब्ध नहीं है.

उपयोगकर्ता की पहचान


सभी डिवाइसों और डेटा स्ट्रीम में होने वाली उपयोगकर्ता-लेवल रिपोर्टिंग को जोड़ें

अलग-अलग डिवाइसों और डेटा स्ट्रीम में होने वाली उपयोगकर्ता गतिविधियों को मिलाने पर उपयोगकर्ताओं की सटीक संख्या मिलती है. साथ ही, इससे कई सेशन में एट्रिब्यूशन करने, व्यवहार के बारे में अहम जानकारी पाने, और ऑडियंस बनाने में मदद मिलती है. ये सेशन ऐसे होते हैं जो यूनिफ़िकेशन यानी डेटा को किसी एक उपयोगकर्ता से जोड़ने से पहले, अलग-अलग फ़्रैगमेंट में बंटे होते हैं.

Universal Analytics Google Analytics 4
अपनी वेबसाइट की पुष्टि करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए, तय किए गए UserId फ़ील्ड भरकर, Universal Analytics में उपयोगकर्ताओं को एक साथ जोड़ा जा सकता है और क्रॉस-डिवाइस रिपोर्टिंग भरी जा सकती है. अगर Google सिग्नल को चालू किया जाता है, तो Google के लिए प्रमाणित उपयोगकर्ताओं को भी आपकी रिपोर्टिंग में एक साथ रखा जाएगा. Google Analytics 4 में, सभी डिवाइसों और वेब, iOS, और Android डेटा स्ट्रीम में उपयोगकर्ता-लेवल रिपोर्टिंग चालू की जा सकती है. इसके लिए, आपको अपनी वेबसाइट/मोबाइल ऐप्लिकेशन पर पुष्टि करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए, तय किए गए उपयोगकर्ता आईडी फ़ील्ड भरना होगा.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics 4 में, क्रॉस-डिवाइस और क्रॉस-स्ट्रीम रिपोर्टिंग में दो सुविधाओं को बेहतर किया गया है:

  • सबसे पहले, Google Analytics 4 एक ही रिपोर्ट में उपयोगकर्ता आईडी और डिवाइस आईडी (यानी, कुकी या मोबाइल ऐप्लिकेशन आईडी) का आइडेंडिटी रिज़ॉल्यूशन फ़ॉलबैक देता है.
  • Google Analytics 4 में वेब और मोबाइल डेटा स्ट्रीम एक ही डेटा मॉडल का इस्तेमाल करती हैं. इस वजह से, दोनों डेटा स्ट्रीम में रिपोर्टिंग एक जैसी होती है. साथ ही, वेब और मोबाइल दोनों का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं की जानकारी यानी उपयोगकर्ता ओवरलैप टेक्नोलॉजी > खास जानकारी रिपोर्ट में दिखता है.

पुष्टि किए गए उपयोगकर्ताओं के लिए यूज़र आईडी की जानकारी अपने-आप भरना

डिफ़ॉल्ट तौर पर, किसी एक ही उपयोगकर्ता के साथ कई सेशन जोड़ने के लिए Google Analytics, डिवाइस आईडी यानी किसी वेबसाइट के लिए ब्राउज़र कुकी या मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए ऐप्लिकेशन इंस्टेंस आईडी का इस्तेमाल करता है. हालांकि, इस डिपेंडेंसी से एक ही उपयोगकर्ता के लिए एक से ज़्यादा डिवाइस जोड़े जा सकते हैं. पुष्टि किए गए उपयोगकर्ताओं की User-ID में अपने-आप जानकारी भरने पर, कुकी और ऐप्लिकेशन इंस्टेंस आईडी की ज़रूरत नहीं होती. इसकी वजह यह है कि User-ID में अपने-आप जानकारी भरने पर, एक ही उपयोगकर्ता के साथ, एक ही डिवाइस और डेटा स्ट्रीम या अलग-अलग डिवाइसों और डेटा स्ट्रीम पर कई सेशन जोड़े जा सकते हैं.

Universal Analytics Google Analytics 4
एक से ज़्यादा सेशन (और उन सेशन में हुई किसी भी गतिविधि) को यूनीक आईडी से जोड़ने के लिए User-ID का इस्तेमाल करें. इसकी मदद से, आपको उपयोगकर्ताओं की ज़्यादा सटीक संख्या का पता चल सकता है, साइन इन करने वाले उपयोगकर्ताओं के अनुभव का विश्लेषण किया जा सकता है, और क्रॉस डिवाइस रिपोर्ट का ऐक्सेस भी मिल सकता है. अगर आपका कारोबार यूज़र आईडी जनरेट करता है, तो Analytics में क्रॉस-प्लैटफ़ॉर्म और क्रॉस-डिवाइस रिपोर्टिंग के लिए User-ID लागू करें.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Universal Analytics और 'Firebase के लिए Google Analytics' में User-ID मुख्य रूप से अलग-अलग डिवाइस पर होने वाले सेशन को एक साथ दिखाता है. हालांकि, ये सेशन एक ही तरह के प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाए जाते हैं. इसका मतलब है डेस्कटॉप और मोबाइल वेब पर, वेबसाइट ऐक्सेस करने वाले किसी व्यक्ति को या Android फ़ोन और Android टैबलेट पर, मोबाइल ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले किसी व्यक्ति के सेशन को आपस में जोड़ना. Google Analytics 4 में, User-ID को भी सभी प्लैटफ़ॉर्म/डेटा स्ट्रीम में उपयोगकर्ताओं को बेहतर तरीके से एक साथ दिखाने की सुविधा होती है. इसका मतलब है डेस्कटॉप पर, वेबसाइट ऐक्सेस करने वाला ऐसा व्यक्ति जो iPhone पर भी आपके ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करता है. Google Analytics 4 में वेब और मोबाइल ऐप्लिकेशन से डेटा इकट्ठा करने के लिए, एक ही मॉडल का इस्तेमाल होता है. इसका मतलब है कि Google Analytics 4 में सभी प्लैटफ़ॉर्म पर पुष्टि किए गए उपयोगकर्ताओं के लिए, एक जैसी और आसानी से समझ आने वाली रिपोर्टिंग और विश्लेषण मिल सकता है.

ई-कॉमर्स


ई-कॉमर्स से जुड़े इंटरैक्शन को मापना

ई-कॉमर्स फ़नल में उपयोगकर्ताओं के व्यवहार का डेटा उपलब्ध कराएं और परफ़ॉर्मेंस की इनसाइट चालू करें.

Universal Analytics Google Analytics 4
स्टैंडर्ड या बेहतर ई-कॉमर्स इवेंट को लागू करके ई-कॉमर्स गतिविधियों का आकलन करें. इन दोनों की मदद से, Google Analytics में पहले से तय रिपोर्ट का फ़ायदा लिया जा सकता है. इस तरह, आपको अपने उपयोगकर्ताओं के व्यवहार के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है.

स्टैंडर्ड ई-कॉमर्स रिपोर्टिंग का फ़ोकस सिर्फ़ आखिरी लेन-देन पर होता है. वहीं, बेहतर ई-कॉमर्स रिपोर्टिंग इसके अलावा दूसरी चीज़ों पर भी फ़ोकस करती है और आपको अपने ई-कॉमर्स फ़नल के सभी चरणों को मेज़र करने की सुविधा देती है.
पहले से तय ऑनलाइन बिक्री इवेंट लागू करके ई-कॉमर्स गतिविधियों का आकलन करें. इन इवेंट की मदद से, Google Analytics 4 की कमाई करने से जुड़ी रिपोर्ट को अपने-आप डेटा मिल जाता है. साथ ही, ये इवेंट आपके ई-कॉमर्स फ़नल में मौजूद सभी चरणों को मेज़र करने की सुविधा देते हैं.

मोबाइल ऐप्लिकेशन और Firebase


Android या iOS मोबाइल ऐप्लिकेशन इंटरैक्शन का आकलन करें और वेब डेटा से इंटिग्रेट करें

Android और iOS ऐप्लिकेशन में उपयोगकर्ता इंटरैक्शन के साथ-साथ first_open जैसे ऐप्लिकेशन लाइफ़साइकल इवेंट को समझें.

Universal Analytics Google Analytics 4
Android और iOS के लिए Google सेवाओं का SDK टूल, Google Analytics 360 खातों के लिए उपलब्ध रहेगा. हालांकि, Android और iOS ऐप्लिकेशन में Google Analytics ट्रैकिंग कोड इंस्टॉल करने के लिए, हम आपको Firebase SDK टूल इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. Firebase में अपने-आप जानकारी भरने के लिए जो Android और iOS डेटा स्ट्रीम सेट अप की जाती हैं वे Firebase इंटिग्रेशन के ज़रिए, सीधे आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को भी भर कर सकती हैं.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Firebase प्रोजेक्ट के लिए जो iOS और Android डेटा स्ट्रीम कॉन्फ़िगर की जाती हैं उन्हें Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में भी भरा जा सकता है. इसी तरह, जब Google Analytics 4 में iOS या Firebase डेटा स्ट्रीम बनाई जाती है, तो एक नया Firebase प्रोजेक्ट बन जाता है. इस वजह से, अगर आपने पहले से ही Firebase प्रोजेक्ट में मोबाइल ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम बनाई हुई है, तो Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के बजाय, Firebase प्रोजेक्ट से इंटिग्रेशन शुरू करना ज़रूरी होगा.

अगर आपने Firebase के लिए Google Analytics का इस्तेमाल किया है, तो Google Analytics 4 में डेटा मॉडल और उन्हें लागू करने के कई कॉन्सेप्ट आपके लिए जाने-पहचाने होंगे.

अगर आपने Universal Analytics 360 से खरीदारी की है और Universal Analytics प्रॉपर्टी में ऐप्लिकेशन का डेटा इकट्ठा करने के लिए Google की सेवाओं के SDK टूल का इस्तेमाल किया है, तो आपके पास Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करने के दो विकल्प होंगे:

डेटा इंपोर्ट और मेज़रमेंट प्रोटोकॉल


डेटा कैप्चर करने का दायरा बढ़ाएं

gtag.js, aalyitcs.js या Google Analytics के Android या iOS SDK से कैप्चर किए गए मुख्य डेटा के साथ-साथ Google Analytics में डेटा अपलोड करने के लिए, डेटा इंपोर्ट की सुविधा का इस्तेमाल करें.

Universal Analytics Google Analytics 4
डेटा इंपोर्ट की मदद से, बाहरी सोर्स का डेटा अपलोड किया जा सकता है. साथ ही, उसे Universal Analytics के ज़रिए इकट्ठा किए गए डेटा से जोड़ा जा सकता है. Universal Analytics का इस्तेमाल करके, आपके सारे डेटा को उस तरीके से व्यवस्थित किया जा सकता है और उसका विश्लेषण किया जा सकता है जो आपके कारोबार के बारे में बेहतर जानकारी देता हो. डेटा इंपोर्ट की मदद से, बाहरी सोर्स से डेटा अपलोड किया जा सकता है और उसे Google Analytics 4 के डेटा से जोड़ा जा सकता है. इससे, आपके कारोबार से जुड़ी किसी ऐसी जानकारी का भी विश्लेषण किया जा सकता है जिसका किसी अन्य डेटा से कोई सीधा संबंध नहीं होता.
माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics में डेटा इंपोर्ट को डाइमेंशन का प्रसार करने वाली सुविधा भी कहा जा सकता है. इसकी वजह यह है कि डेटा इंपोर्ट करने पर, जिन डाइमेंशन के लिए पहले से जानकारी मौजूद है उनमें और जानकारी जोड़ी जा सकती है. जैसे, पेज डाइमेंशन, प्रॉडक्ट आईडी या कैंपेन आईडी डाइमेंशन में, ज़्यादा जानकारी जोड़ने पर आपको पेज कैटगरी, प्रॉडक्ट कैटगरी, या कैंपेन पैरामीटर की जानकारी मिल सकती है.

नॉन-वेब या Android/iOS मोबाइल-ऐप्लिकेशन एनवायरमेंट के ज़रिए मेज़रमेंट प्रोटोकॉल से Google Analytics को डेटा भेजें

प्रोग्रामिंग वाले किसी भी नेटवर्क एनवायरमेंट की मदद से, बुनियादी एचटीटीपी अनुरोधों के ज़रिए Google Analytics सर्वर को सीधे हिट भेजने के लिए मेज़रमेंट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करें. नेटवर्क एनवायरमेंट में, Windows मोबाइल डिवाइस पर चल रहे ऐप्लिकेशन, बिक्री की जगह या सीआरएम या किसी कीऑस्क पर चल रही बिल्डिंग डायरेक्ट्री शामिल हो सकती है.

Universal Analytics Google Analytics 4
Universal Analytics के लिए मेज़रमेंट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके किसी प्रॉपर्टी को डेटा भेजने के लिए सीधे एचटीटीपी अनुरोध भेजें. Google Analytics 4 के लिए मेज़रमेंट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके, सीधे Google Analytics प्रॉपर्टी को डेटा भेजने के लिए एचटीटीपी अनुरोध भेजें.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics 4, मेज़रमेंट प्रोटोकॉल के स्पैम से सुरक्षा देता है. Google Analytics 4 में, मेज़रमेंट प्रोटोकॉल में api_secret कुंजी शामिल करनी होती है, जो सिर्फ़ Google Analytics 4 डेटा-स्ट्रीम कॉन्फ़िगरेशन में दिखती है. यह कुंजी, मेज़रमेंट प्रोटोकॉल स्पैम को खत्म कर सकती है.

प्रॉपर्टी का सेटअप

लक्ष्य, कन्वर्ज़न, और फ़नल


पेज व्यू (या स्क्रीन व्यू) को कन्वर्ज़न के तौर पर मापें

कन्वर्ज़न मेज़रमेंट के लिए, कई तरह के पेजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इनमें, सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले पेज हैं: धन्यवाद या पुष्टि वाला पेज.

Universal Analytics Google Analytics 4
किसी पेज व्यू को कन्वर्ज़न के तौर पर मेज़र करने के लिए, डेस्टिनेशन का लक्ष्य बनाएं.

GA4 में कन्वर्ज़न सेट अप करना

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

ज़्यादातर डेस्टिनेशन और इवेंट के लक्ष्य अपने-आप माइग्रेट हो सकें, इसके लिए लक्ष्यों को माइग्रेट करने वाला टूल इस्तेमाल करें.

Universal Analytics लक्ष्यों को Google Analytics 4 कन्वर्ज़न में मैप करने का तरीका जानें.

उपयोगकर्ता इंटरैक्शन को कन्वर्ज़न के तौर पर मेज़र करें

कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए, उपयोगकर्ता के कई तरह के इंटरैक्शन अच्छे कैंडिडेट होते हैं, जैसे कि फ़ाइल डाउनलोड करना या वीडियो देखना.

Universal Analytics Google Analytics 4
उपयोगकर्ता के अलग-अलग तरह के इंटरैक्शन को मेज़र करने के लिए, इवेंट लक्ष्य बनाएं. ये इंटरैक्शन, कन्वर्ज़न के तौर पर इवेंट कैटगरी, कार्रवाई, और लेबल के किसी भी कॉम्बिनेशन में हो सकते हैं. Google Analytics 4 में, कन्वर्ज़न ट्रैक करने के लिए कन्वर्ज़न इवेंट का इस्तेमाल करें. यूज़र इंटरफ़ेस में, किसी मौजूदा इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क किया जा सकता है या नाम वाले इवेंट के पैरामीटर के आधार पर कोई नया कन्वर्ज़न इवेंट भी बनाया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपको annual-report.pdf फ़ाइल के डाउनलोड के आधार पर कन्वर्ज़न ट्रैक करने हैं, तो: file_download इवेंट से ट्रिगर होने वाला एक नया इवेंट बनाएं, जिसमें file_name पैरामीटर की वैल्यू annual-report.pdf हो. इसके बाद, नए इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क करें.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

ज़्यादातर डेस्टिनेशन और इवेंट के लक्ष्य अपने-आप माइग्रेट हो सकें, इसके लिए लक्ष्यों को माइग्रेट करने वाला टूल इस्तेमाल करें.

Google Analytics 4 में कन्वर्ज़न सिर्फ़ इवेंट के नामों पर आधारित हो सकते हैं, दूसरे पैरामीटर पर नहीं. हालांकि, आपकी साइट के कोड में या यूज़र इंटरफ़ेस के ज़रिए, नए इवेंट तय किए जा सकते हैं. ऐसा तब होगा, जब आपके बताए पैरामीटर में कुछ खास वैल्यू हों, जैसे कि किसी खास file_location वाला page_view. इसके बाद, इस नए इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क किया जा सकता है. डेस्टिनेशन के लक्ष्य लेख में इसका तरीका बताया गया है.

कन्वर्ज़न के तौर पर कुल यूज़र ऐक्टिविटी का आकलन करें

कुछ खास तरह की वेबसाइट या मोबाइल ऐप्लिकेशन के अनुभवों, खासकर कॉन्टेंट पब्लिशर के मामले में, सफलता को मेज़र करने के लिहाज़ से यूज़र ऐक्टिविटी की कुल अवधि या डेप्थ (गहराई) उतना ही मायने रखती है, जितना कि उपयोगकर्ता के अलग-अलग तरह के इंटरैक्शन मायने रखते हैं.

Universal Analytics Google Analytics 4
Universal Analytics के लक्ष्यों को अक्सर खास पेज व्यू या उपयोगकर्ता के इंटरैक्शन के हिसाब से तय किया जाता है. हालांकि, आपके पास इस आधार पर जुड़ाव के लक्ष्य मेज़र करने का विकल्प होगा: सेशन कितनी देर चला या हर सेशन के दौरान पेज/स्क्रीन की संख्या.

जब कोई सेशन 10 सेकंड से ज़्यादा समय तक चलता है और इसमें दो या दो से ज़्यादा पेज व्यू या कोई कन्वर्ज़न इवेंट शामिल होता है, तो Google Analytics 4 अपने-आप user_engagement इवेंट जनरेट करता है. Google Analytics 4, इस इवेंट का इस्तेमाल ऑडियंस के जुड़ाव के औसत समय, हर सेशन के हिसाब से जुड़ाव वाले उपयोगकर्ताओं, और हर सेशन के हिसाब से ऑडियंस के जुड़ाव के औसत समय की मेट्रिक को गिनने के लिए भी करता है.

सेशन की संख्या और ऑडियंस के जुड़ाव के समय के आधार पर भी ऑडियंस (और एक्सप्लोरेशन में सेगमेंट) बनाई जा सकती हैं. इन ऑडियंस को आपकी अपनी रिपोर्ट में लागू किया जा सकता है.

GA4 में, Universal Analytics की अवधि के लक्ष्यों को कॉपी नहीं किया जा सकता. हालांकि, हर सेशन के पेज/स्क्रीन के आधार पर लक्ष्यों को कॉपी किया जा सकता है. ज़्यादा जानने के लिए, [UA→GA4] जुड़ाव के लक्ष्य देखें.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Universal Analytics के डेस्टिनेशन और इवेंट के लक्ष्य, Google Analytics 4 कन्वर्ज़न इवेंट को मैप कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको अपनी कन्वर्ज़न परिभाषा में इवेंट पैरामीटर की कोई वैल्यू शामिल करनी है, तो आपको पहले एक कस्टम इवेंट जनरेट करना होगा. आपके पास ऐसा करने का विकल्प है. इसके बाद, इसे कन्वर्ज़न इवेंट के तौर पर सेट करें.

Universal Analytics में, हर सेशन के लक्ष्यों की अवधि और पेज/स्क्रीन, इवेंट के हिसाब से उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव और मेट्रिक के मुताबिक होती है. ये दोनों, Google Analytics 4 में सेगमेंट और ऑडियंस के साथ अपने-आप दिखती हैं. आपके पास इन सेगमेंट और ऑडियंस को बनाने और इन्हें अपनी रिपोर्टिंग पर लागू करने का विकल्प होता है.

कन्वर्ज़न प्रोसेस के लिए फ़नल विज़ुअलाइज़ेशन बनाना

फ़नल, ज़रूरी कन्वर्ज़न फ़्लो में ड्रॉप-ऑफ़ (सेशन बीच में छोड़ने वाले उपयोगकर्ता) की पहचान करने के लिए, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन की ज़रूरी तकनीक है.

Universal Analytics Google Analytics 4
Universal Analytics में, किसी भी डेस्टिनेशन लक्ष्य के लिए एक फ़नल बनाया जा सकता है. इससे, फ़नल विज़ुअलाइज़ेशन और लक्ष्य की फ़्लो रिपोर्ट अपने-आप भर जाती हैं. साथ ही, इससे, सेशन बीच में छोड़ने की दर और फ़नल कन्वर्ज़न रेट वाली मेट्रिक बनाई जा सकती हैं.

Universal Analytics 360 में, कस्टम फ़नल या फ़नल विश्लेषण रिपोर्ट भी बनाई जा सकती है.

Google Analytics 4 फ़नल एक्सप्लोरेशन से Universal Analytics में, गोल फ़नल की तुलना में कई फ़ायदे मिलते हैं, जैसे:

  • सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध
  • पुराने डेटा पर लागू होते हैं
  • खुले या बंद क्रमों के लिए सहायता
  • सेशन या उपयोगकर्ता आधारित

मैक्रो / माइक्रो कन्वर्ज़न और फ़नल के बारे में ज़्यादा जानें.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics 4 में, फ़नल एक्सप्लोरेशन, सभी मुफ़्त और एंटरप्राइज़ उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं. GA4 में मौजूद फ़नल की सुविधा, Universal Analytics में मौजूद फ़नल की सुविधा से ज़्यादा फ़ायदेमंद है.

उपयोगकर्ता इंटरैक्शन के फ़्लो को समझना

उपयोगकर्ता इंटरैक्शन के क्रम के आधार पर डिज़ाइन की संभावित गड़बड़ियों, फ़्रिक्शन, और उनसे मिलते-जुलते ऑप्टिमाइज़ेशन के अवसरों की पहचान करें.

Universal Analytics Google Analytics 4
व्यवहार फ़्लो और इवेंट फ़्लो रिपोर्ट में, उपयोगकर्ता के इंटरैक्शन का फ़्लो दिखता है. इसके लिए, कैप्चर किए जा रहे पेज व्यू और इवेंट के अलावा किसी और कॉन्फ़िगरेशन की ज़रूरत नहीं होती. पाथ एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण का तरीका) की तकनीक का इस्तेमाल करके, पेज के टाइटल, स्क्रीन क्लास या स्क्रीन के नाम के हिसाब से पाथ की बेहतर रिपोर्टिंग की जाती है.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

कॉन्फ़िगर करने लायक पाथ एक्सप्लोरेशन की मदद से, Google Analytics 4, एंटरप्राइज़ उपयोगकर्ताओं और उन उपयोगकर्ताओं को नया फ़ायदा देता है जो बिना कोई शुल्क दिए सुविधा का इस्तेमाल करते हैं. Universal Analytics में, व्यवहार फ़्लो और इवेंट फ़्लो रिपोर्ट के मुकाबले, पाथ एक्सप्लोरेशन से मिले आंकड़े समझने में आसान होते हैं. साथ ही, इन आंकड़ों के हिसाब से कार्रवाई करना भी आसान होता है. पाथ एक्सप्लोरेशन में कई सेशन शामिल हो सकते हैं. इसका मतलब है कि पाथ एक्सप्लोरेशन की मदद से, अलग-अलग डिवाइसों और वेब/मोबाइल डेटा स्ट्रीम पर होने वाले ऐसे सेशन की जानकारी मिल सकती है जो एक ही उपयोगकर्ता से जुड़े हों.

इस रिपोर्ट फ़ॉर्मैट का एक और फ़ायदा यह है कि पाथ एक्सप्लोरेशन के लिए, शुरुआत की जगह या एंडपॉइंट की जानकारी भी दी जा सकती है.

ध्यान रखें कि पाथ एक्सप्लोरेशन के लिए, page_location जैसे यूआरएल-आधारित डाइमेंशन का इस्तेमाल कॉन्फ़िगरेशन के लिए नहीं किया जा सकता. इसलिए, Google Analytics 4 रिपोर्ट में पेज-लेवल का पाथ, डाइमेंशन के तौर पर पेज के टाइटल का इस्तेमाल करता है.

ऑडियंस और सेगमेंट


मार्केटिंग, टेस्टिंग, और ऐप्लिकेशन या उसके कॉन्टेंट को उपयोगकर्ता के मनमुताबिक बनाने के मकसद से, उपयोगकर्ताओं को सेगमेंट करने के लिए ऑडियंस बनाएं

अलग-अलग कैंपेन और ऐप्लिकेशन या उसके कॉन्टेंट को उपयोगकर्ता के मनमुताबिक बनाने के मकसद से, एक जैसे व्यवहार और डेमोग्राफ़िक्स वाले उपयोगकर्ताओं को एक साथ ग्रुप करना ज़रूरी है. ऐसा करके, यह पक्का किया जा सकता है कि उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल जारी रखें.

Universal Analytics Google Analytics 4
ऐसी शर्तें तय करके जिनमें ऑडियंस में शामिल उपयोगकर्ता शामिल हों, Google Analytics प्रॉपर्टी सेटिंग के ज़रिए ऑडियंस बनाएं. आपकी वेबसाइट पर, डेमोग्राफ़िक्स और उपयोगकर्ता व्यवहार, दोनों के आधार पर ऑडियंस बनाई जा सकती हैं.

ऑडियंस तय करने के बाद, वे उपयोगकर्ताओं के साथ पॉप्युलेट होना शुरू हो जाते हैं. इसके बाद, Google Analytics में ऑडियंस का इस्तेमाल करके रिपोर्ट जनरेट की जा सकती हैं. साथ ही, उन्हें रीमार्केटिंग और मनमुताबिक बनाने की प्रोसेस में इस्तेमाल करने के लिए, दूसरे प्रॉडक्ट में एक्सपोर्ट भी किया जा सकता है.
अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी की सेटिंग से ऑडियंस बनाएं, उनमें बदलाव करें, और उन्हें संग्रहित करें. इसके लिए, ऐसी शर्तें तय करें जिन्हें पूरा करने वाले उपयोगकर्ता, ऑडियंस में शामिल हों. ऑडियंस बनाने के लिए, इन चीज़ों को आधार बनाया जा सकता है: ऐसा डेटा जिसमें कोई बदलाव नहीं होता, डेटा जो समय के साथ बदल सकता है, किसी समय सीमा के दौरान इकट्ठा की गई मेट्रिक, कार्रवाइयों का कोई क्रम.

ऑडियंस तय करने के बाद, वे उपयोगकर्ताओं के साथ पॉप्युलेट होना शुरू हो जाते हैं. इसके बाद, Google Analytics में ऑडियंस का इस्तेमाल करके रिपोर्ट जनरेट की जा सकती हैं. साथ ही, उन्हें रीमार्केटिंग और मनमुताबिक बनाने की प्रोसेस में इस्तेमाल करने के लिए, दूसरे प्रॉडक्ट में एक्सपोर्ट भी किया जा सकता है.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics 4 में जो ऑडियंस बनाई जाती हैं वे Firebase में अपने-आप कॉपी हो जाती हैं. इसी तरह, Google Analytics 4 में Firebase की ऑडियंस कॉपी हो जाती हैं. Firebase से जुड़ी कई सेवाओं के साथ ऑडियंस का इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे, A/B टेस्टिंग और इन-ऐप्लिकेशन मैसेज.

Google Analytics 4 में आपने जो भी ऑडियंस बनाई हैं वे लिंक किए गए Google Ads खातों में टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही ऑडियंस चुनना) के लिए, अपने-आप उपलब्ध हो जाती हैं. आपको इन ऑडियंस को अलग-अलग शेयर करने की ज़रूरत नहीं है.

वेबसाइट पर आने वाले लोगों के लिए फिर से मार्केटिंग करें

रीमार्केटिंग की मदद से, वेबसाइट पर आने वाले उन लोगों तक पहुंचा जा सकता है जिन्होंने आपकी वेबसाइट में दिलचस्पी तो दिखाई है, लेकिन अभी तक ग्राहक में नहीं बदले हैं. उदाहरण के लिए, ऐसे लोग जो पांच चरणों वाले लक्ष्य फ़नल के चौथे चरण तक पहुंच चुके हैं. ग्राहक में बदल चुके उपयोगकर्ताओं को सहायता और इंसेंटिव देने के लिए भी रीमार्केटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Universal Analytics Google Analytics 4
ज़्यादा जानने के लिए, Google Analytics में रीमार्केटिंग ऑडियंस के बारे में जानकारी और रीमार्केटिंग और विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाएं चालू करें लेख पढ़ें. Google Analytics के साथ रीमार्केटिंग चालू करना देखें.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics 4 में रीमार्केटिंग ऑडियंस के लिए, डाइनैमिक कन्वर्ज़न विंडो उपलब्ध होती हैं. इससे उपयोगकर्ताओं की उन कार्रवाइयों के आधार पर ऑडियंस तय की जा सकती हैं जो उन्होंने x दिनों में नहीं की हैं.

आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोगों से मिलते-जुलते उपयोगकर्ताओं को ग्राहक में बदलें

Google के उपयोगकर्ता की निजता को सुरक्षित रखने वाले टूल और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके, अपने मार्केटिंग कैंपेन से नए उपयोगकर्ताओं को टारगेट किया जा सकता है. नए उपयोगकर्ता आपकी ऑडियंस में शामिल उन उपयोगकर्ताओं के समान होते हैं जो आपकी वेबसाइट पर आ चुके हैं. Google Ads Display Network में, मिलती-जुलती ऑडियंस और Display & Video 360 में टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) एक्सपैंशन के तौर पर देखी जाने वाली यह सुविधा, उन रीमार्केटिंग ऑडियंस का फ़ायदा ले सकती है जिन्हें आपने Universal Analytics या Google Analytics 4 में तय किया है.

Universal Analytics Google Analytics 4
Universal Analytics में रीमार्केटिंग ऑडियंस तय करने का तरीका जानने के लिए, Google Analytics में रीमार्केटिंग ऑडियंस के बारे में जानकारी और रीमार्केटिंग और विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाएं चालू करना लेख पढ़ें. Universal Analytics में बनाई गई रीमार्केटिंग ऑडियंस का इस्तेमाल, Google Ads में मिलती-जुलती ऑडियंस और Display & Video 360 में बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने के लिए किया जा सकता है.

Google Analytics 4 में रीमार्केटिंग ऑडियंस तय करने का तरीका जानने के लिए, Google Analytics डेटा के साथ रीमार्केटिंग चालू करें लेख पढ़ें. रीमार्केटिंग ऑडियंस का इस्तेमाल, Google Ads में मिलती-जुलती ऑडियंस के लिए किया जा सकता है.

कैंपेन, चैनल को पसंद के मुताबिक बनाना, और मीडिया इंटिग्रेशन


Google Analytics में दिखने वाले चैनल ग्रुपिंग को पसंद के मुताबिक बनाएं

चैनल ग्रुपिंग, ट्रैफ़िक पाने वाले सोर्स से रिपोर्टिंग के लिए बहुत ऊंचे लेवल का ब्रेकडाउन देते हैं. अपनी रिपोर्टिंग ऑडियंस में अपने चैनल के ग्रुप की प्रासंगिकता को बढ़ाने के लिए, इन्हें उपयोगकर्ता हासिल करने की अपनी रणनीति और अलग-अलग कैंपेन के हिसाब से बनाएं.

Universal Analytics Google Analytics 4
Universal Analytics में, चैनल ग्रुपिंग में बदलाव करने के कई विकल्प होते हैं. इनमें, डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग में बदलाव करना या व्यू लेवल और निजी लेवल पर, चैनलों का एक नया सेट बनाना जैसे विकल्प शामिल हैं.

पेड सर्च ट्रैफ़िक में ब्रैंडेड और बिना ब्रैंड वाले खोज के शब्दों में अंतर करें

ब्रैंड से जुड़े और खोज के लिए इस्तेमाल किए गए सामान्य शब्दों की परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक में काफ़ी अंतर होता है. इसलिए, इन मेट्रिक की अलग-अलग रिपोर्ट बनाना आपके लिए कारगर होता है.

Universal Analytics Google Analytics 4
अपने Universal Analytics व्यू में एक नई चैनल ग्रुपिंग बनाएं, जिसमें आपके ब्रैंड को खोजने के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों का पूरा ट्रैफ़िक शामिल हो. नई ग्रुपिंग की मदद से, ब्रैंड वाले पेड सर्च से मिले ट्रैफ़िक को रिपोर्ट किया जा सकता है. साथ ही, ओरिजनल चैनल ग्रुपिंग में सामान्य पेड सर्च से मिले ट्रैफ़िक की परफ़ॉर्मेंस देखी जा सकती है.
फ़िलहाल, यह सुविधा Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में उपलब्ध नहीं है.

चैनल के ज़रिए पार्शियल कन्वर्ज़न क्रेडिट के बारे में खास जानकारी पाएं

Google Analytics में डिफ़ॉल्ट एट्रिब्यूशन मॉडल, सीधे तौर पर नहीं होने वाला आखिरी क्लिक होता है. इस मॉडल से, उन चैनलों के बारे में जानकारी मिलती है जिन्होंने कन्वर्ज़न में मदद की है. इसमें उन चैनलों को क्रेडिट नहीं दिया जाता जिन्होंने पहले सेशन जनरेट किए हों और बाद के सेशन में होने वाले कन्वर्ज़न में मदद की हो. एट्रिब्यूशन मॉडलिंग (नियम-आधारित और डेटा-ड्रिवन दोनों) को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि कन्वर्ज़न में योगदान करने वाले चैनलों के बीच क्रेडिट को बराबर रखा जा सके.

Universal Analytics Google Analytics 4
Universal Analytics, मॉडलिंग एट्रिब्यूशन के लिए कई रिपोर्ट उपलब्ध कराता है. ये रिपोर्ट मल्टी चैनल फ़नल रिपोर्ट और स्टैंडअलोन एट्रिब्यूशन (बीटा) रिपोर्ट कॉन्फ़िगरेशन में ग्रुप की जाती हैं. Google Analytics 4, खास तौर पर एट्रिब्यूशन पर फ़ोकस करने वाली दो रिपोर्ट देता है: मॉडल की तुलना और कन्वर्ज़न पाथ. इन रिपोर्ट में नई सुविधाओं के तौर पर, YouTube ईवीसी (जुड़ाव वाले व्यू से होने वाले कन्वर्ज़न) को एक मार्केटिंग चैनल के तौर पर शामिल किया गया है. डेटा-ड्रिवन एट्रिब्यूशन जल्द ही एट्रिब्यूशन रिपोर्ट में उपलब्ध होगा.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी की सेटिंग में, ऐसे एट्रिब्यूशन मॉडल और कन्वर्ज़न विंडो भी तय की जा सकती है जो इवेंट के स्कोप वाले उपयोगकर्ता हासिल करने वाले डाइमेंशन पर लागू होती है. जैसे, सोर्स, मीडियम, कैंपेन, और डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग. अगर एट्रिब्यूशन मॉडल को Google के पेड चैनलों पर लास्ट क्लिक में बदला जाता है, तो Google Analytics 4, तय की गई कन्वर्ज़न विंडो में होने वाले Google Ads क्लिक को कन्वर्ज़न का क्रेडिट देता है. भले ही, हाल में किसी अन्य ट्रैफ़िक सोर्स से कोई क्लिक हुआ हो.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics 4 में, डिफ़ॉल्ट एट्रिब्यूशन मॉडल को पेड और ऑर्गैनिक चैनलों के लास्ट क्लिक से Google के पेड चैनलों पर लास्ट क्लिक में बदलने का विकल्प नया है. ध्यान रखें कि यह सेटिंग, इवेंट के स्कोप वाले डाइमेंशन पर लागू होती है. हालांकि, उपयोगकर्ता या सेशन के स्कोप वाले ट्रैफ़िक डाइमेंशन पर लागू नहीं होती. जैसे, सेशन का सोर्स या नए उपयोगकर्ता का मीडियम.

Google Analytics 4 में, डिफ़ॉल्ट एट्रिब्यूशन कन्वर्ज़न विंडो 90 दिनों की होती है. वहीं, Universal Analytics में यह विंडो छह महीने की होती है. इस वजह से, Google Analytics 4 और Universal Analytics के डेटा में अंतर हो सकता है. उदाहरण के लिए, अगर कोई उपयोगकर्ता आज किसी सोशल लिंक से आपकी वेबसाइट पर क्लिक करता है और सीधे चार महीने बाद वापस आकर ग्राहक में बदलता है, तो Universal Analytics कन्वर्ज़न का क्रेडिट सोशल क्लिक को असाइन करेगा. वहीं, Google Analytics 4, इसे सीधे तौर पर हुआ कन्वर्ज़न मानेगा.

कस्टम डाइमेंशन और कस्टम मेट्रिक


पेजों/स्क्रीन, उपयोगकर्ता इंटरैक्शन, और उपयोगकर्ताओं के बारे में जानकारी देने के लिए अपने फ़ील्ड जोड़ें

Google Analytics के साथ अपने डिस्क्रिप्टर यानी "कस्टम डाइमेंशन" का इस्तेमाल करके, ऐसी अहम जानकारी पाएं जो आपके संगठन और हिस्सेदारों के लिए सबसे ज़्यादा काम की हो.

Universal Analytics Google Analytics 4
कस्टम डाइमेंशन रिकॉर्ड करने के लिए, एडमिन पेज पर जाकर, प्रॉपर्टी में कस्टम डाइमेंशन स्लॉट सेट अप करें. इसके बाद, कस्टम डाइमेंशन को अपनी हिट में शामिल करें. रिकॉर्ड करने के बाद, कस्टम डाइमेंशन की वैल्यू का इस्तेमाल, सेकंडरी डाइमेंशन, कस्टम रिपोर्ट, और सेगमेंट डेफ़िनिशन के साथ किया जा सकता है. इसके अलावा, Google Ads और Display & Video 360 के साथ शेयर की गई ऑडियंस के लिए भी किया जा सकता है.

कस्टम डाइमेंशन, Google Analytics 4 में इसी तरह काम करते हैं. मुख्य अंतर यह है कि इन्हें खास तौर से कस्टम डाइमेंशन के तौर पर पास की जाने वाली वैल्यू के बजाय, इवेंट पैरामीटर से भरा जाता है.

Google Analytics 4 में, सारा डेटा इवेंट के तौर पर भेजा जाता है. इसलिए, Google Analytics 4 में इवेंट का स्कोप, Universal Analytics में हिट के स्कोप को बदल देता है. एक्सप्लोरेशन में सेकंडरी डाइमेंशन, तुलनाओं, ऑडियंस, और मुख्य डाइमेंशन के लिए कस्टम डाइमेंशन और सेगमेंट की परिभाषा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics 4 का डेटा मॉडल, सेशन के दायरे वाले कस्टम डाइमेंशन के लिए अनुमति नहीं देता. Universal Analytics सेशन के स्कोप वाले कस्टम डाइमेंशन, उपयोगकर्ता के स्कोप वाले कस्टम डाइमेंशन से मिलते-जुलते हो सकते हैं. इसलिए, Google Analytics 4 में सेशन के स्कोप वाले कस्टम डाइमेंशन को उपयोगकर्ता के स्कोप वाले कस्टम डाइमेंशन के तौर पर फिर से बनाएं.

अनुमतियां


उपयोगकर्ता की अनुमतियां

डेटा को ऐक्सेस करने और उससे जुड़ी रिपोर्ट जनरेट करने की ज़रूरत के हिसाब से, उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग लेवल का ऐक्सेस दें.

Universal Analytics Google Analytics 4
खाता यूज़र मैनेजमेंट/प्रॉपर्टी यूज़र मैनेजमेंट/व्यू यूज़र मैनेजमेंट के तहत Google Analytics में या Google Marketing Platform में, उपयोगकर्ता की अनुमतियां सेट अप करें. खाता यूज़र मैनेजमेंट/प्रॉपर्टी यूज़र मैनेजमेंट के तहत Google Analytics में या Google Marketing Platform में, उपयोगकर्ता की अनुमतियां सेट अप करें.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में व्यू नहीं होते हैं. इसलिए, खाता और प्रॉपर्टी लेवल पर, उपयोगकर्ता ऐक्सेस और अनुमतियों को मैनेज किया जाता है.

अहम जानकारी: Google Analytics 4 में कोई नई प्रॉपर्टी बनाने पर, आपके Analytics खाते के मौजूदा उपयोगकर्ता उस प्रॉपर्टी को ऐक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, आपको अपनी Universal Analytics प्रॉपर्टी (या इसके व्यू) पर किसी उपयोगकर्ता को सीधे अपनी नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में जोड़ना होगा.

डेटा का रखरखाव और उसे मिटाना


तय करें कि Google Analytics में सेव किए गए उपयोगकर्ता-लेवल और इवेंट-लेवल का डेटा, Analytics के सर्वर से अपने-आप कब तक मिट जाए

आपकी कंपनी की नीतियों के आधार पर, हो सकता है कि आपको लोगों से जुड़े डेटा को Google Analytics में कुछ ही समय तक रखने की अनुमति हो.

Universal Analytics Google Analytics 4
अपनी Universal Analytics प्रॉपर्टी की ट्रैकिंग जानकारी सेटिंग में, डेटा के रखरखाव की अवधि को अपडेट करें.

दर्शक बनाए रखने की अवधि 14, 26, 38 या 50 महीने पर सेट की जा सकती है. इसके अलावा, इसे इस तरह भी सेट किया जा सकता है यह कभी भी खत्म न हो. यह सेटिंग, स्टैंडर्ड एग्रीगेटेड Google Analytics रिपोर्ट पर असर नहीं डालती है.
अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी की डेटा सेटिंग में डेटा के रखरखाव की अवधि अपडेट करें.

निजी डेटा का रखरखाव 2 या 14 महीने पर सेट किया जा सकता है. यह सेटिंग, स्टैंडर्ड एग्रीगेटेड Google Analytics रिपोर्ट पर असर नहीं डालती है.

Google Analytics में इकट्ठा किया गया डेटा मिटाएं

अगर आपने अनजाने में कोई ऐसा डेटा इकट्ठा किया है जिसे Google Analytics में सेव नहीं किया जाना चाहिए, तो आपको उसे मिटाना होगा. इसमें खास तौर पर, Google Analytics की सेवा की शर्तों का उल्लंघन करने वाली व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी शामिल है.

Universal Analytics Google Analytics 4
अपनी Universal Analytics प्रॉपर्टी सेटिंग में डेटा मिटाने का अनुरोध बनाएं. अनुरोध करने से, दी गई तारीख की सीमा के लिए फ़ील्ड का सारा डेटा मिट जाएगा. अपने Google Analytics 4 प्रॉपर्टी सेटिंग में डेटा मिटाने का अनुरोध बनाएं. अनुरोध, दी गई तारीख की सीमा के लिए चुने गए इवेंट/पैरामीटर का पूरा डेटा मिटा सकता है या सिर्फ़ दी गई कुंजी से मेल खाने वाला डेटा मिटा सकता है.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics 4 में डेटा को बहुत ध्यान से मिटाया जाता है. इस वजह से, सही डेटा बेहतर तरीके से सुरक्षित रहता है.

प्रॉडक्ट लिंकिंग


Google Ads में Google Analytics 4 कन्वर्ज़न और ऑडियंस का फ़ायदा उठाएं.

Universal Analytics Google Analytics 4

ये काम करने के लिए, Universal Analytics प्रॉपर्टी को एक या ज़्यादा Google Ads खातों से लिंक करें:

  • Google Ads में Universal Analytics लक्ष्य और ई-कॉमर्स लेन-देन का डेटा देखें.
  • रीमार्केटिंग और मिलती-जुलती ऑडियंस को चालू करने के लिए, Universal Analytics ऑडियंस को Google Ads के साथ शेयर करें.
  • Universal Analytics की Google Ads रिपोर्ट में Google Ads का डेटा देखें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को एक या ज़्यादा Google Ads खातों से लिंक करें:

  • Google Ads में Google Analytics 4 का डेटा देखें.
  • मिलती-जुलती ऑडियंस को चालू करने और रीमार्केटिंग के लिए, Google Analytics 4 ऑडियंस शेयर करें.
  • अपने Google Ads कैंपेन को एट्रिब्यूशन रिपोर्ट के साथ-साथ विज्ञापन सेक्शन में भरें.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Ads को Google Analytics 4 से लिंक करने पर, Universal Analytics से जोड़ने जैसे फ़ायदे मिलते हैं. आपको Google Analytics 4 कन्वर्ज़न मेट्रिक अपने-आप दिखेगा. साथ ही, आपके पास, Google Analytics 4 ऑडियंस को Google Ads खातों के साथ शेयर करने का विकल्प भी होगा. इसके लिए, आपको उन्हें अलग से पुश करने की ज़रूरत नहीं है.

Google Ads में इंपोर्ट किए गए Google Analytics कन्वर्ज़न पर बिडिंग करें

Google Ads में कन्वर्ज़न इंपोर्ट करके, ये काम किए जा सकते हैं: Analytics के कन्वर्ज़न और Google Ads क्लिक से जुड़ा डेटा ऐक्सेस करना, Google Ads में Google Analytics का कन्वर्ज़न डेटा देखना, और Google Ads की स्मार्ट बिडिंग रणनीति को ऐसे डेटा का ऐक्सेस देना जिससे बिड को ऑप्टिमाइज़ करने यानी कन्वर्ज़न की संभावना बढ़ाने और लागत को कम करने में मदद मिल सकती है.

Universal Analytics Google Analytics 4
Analytics में सेट किए गए लक्ष्य और लेन-देन का डेटा, Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग में इंपोर्ट करना Google Analytics 4 कन्वर्ज़न को Google Ads में इंपोर्ट करना

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

कन्वर्ज़न की गिनती दो बार न हो, इसके लिए Google Ads में अपनी कन्वर्ज़न सेटिंग से मौजूदा Universal Analytics कन्वर्ज़न हटाएं.

वेबसाइट पर आने वाले लोगों को स्टोर में होने वाली विज़िट से जोड़ें

स्टोर विज़िट चालू करके, उन उपयोगकर्ताओं की अनुमानित संख्या ट्रैक करें जो आपकी डिजिटल प्रॉपर्टी से इंटरैक्ट करते हैं और इसके बाद, 30 दिनों के अंदर स्टोर की जगह पर जाते हैं. स्टोर विज़िट से, स्टोर विज़िट को बढ़ावा देने वाले डिजिटल चैनलों के बारे में अहम जानकारी मिलती है.

Universal Analytics Google Analytics 4
स्टोर विज़िट को चालू करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में जानने के लिए, Analytics में स्टोर विज़िट के बारे में जानकारी (बीटा वर्शन) देखें.
फ़िलहाल, यह सुविधा Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में उपलब्ध नहीं है.

 Ad Manager 

Google Ad Manager, ऐसे बड़े पब्लिशर के लिए विज्ञापन मैनेज करने का प्लैटफ़ॉर्म है जिनकी सीधी बिक्री बहुत ज़्यादा है. Ad Manager, विस्तृत कंट्रोल की सुविधा उपलब्ध कराता है. साथ ही, यह कई विज्ञापन एक्सचेंज और नेटवर्क के साथ काम करता है. इनमें AdSense, Ad Exchange, तीसरे पक्ष के नेटवर्क, और तीसरे पक्ष के एक्सचेंज शामिल हैं.

Universal Analytics Google Analytics 4
 यह सुविधा सिर्फ़ Google Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध है.
  • सिर्फ़ वेब ऐक्सेस के लिए उपलब्ध है
  • सहायता टीम से संपर्क करने की ज़रूरत है

Analytics का इंटिग्रेशन

Ad Manager और Analytics खातों को लिंक करने के बाद, Ad Manager की कुछ मेट्रिक, Analytics में उपलब्ध हो जाएंगी. इन मेट्रिक में, इंप्रेशन, क्लिक, आय वगैरह शामिल हैं. 'पब्लिशर रिपोर्टिंग' सेक्शन की मदद से, अपने पेज से जुड़े इन मेट्रिक का विश्लेषण किया जा सकता है. इसके अलावा, Analytics में रीमार्केटिंग सूचियां बनाई जा सकती हैं. इन सूचियों का इस्तेमाल Ad Manager में टारगेटिंग के लिए किया जा सकता है.

  • GA4 और Google Analytics 360, दोनों
  • वेब और ऐप्लिकेशन ऐक्सेस
  • Ad Manager से लिंक बनाया जा सकता हैज़्यादा जानें

अपने Ad Manager नेटवर्क को Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से लिंक करने पर, Analytics के ऐप्लिकेशन और वेब वर्शन में रिकॉर्ड हुआ उस प्रॉपर्टी का डेटा आपकी Ad Manager रिपोर्ट में उपलब्ध हो जाता है.

Ad Manager से मिले रेवेन्यू का डेटा, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में कमाई करना > पब्लिशर के विज्ञापन की रिपोर्ट और एक्सप्लोरेशन सेक्शन में उपलब्ध होगा.

 
 

 Merchant center 

Google Merchant Center एक ऐसा टूल है जिसे विज्ञापन देने वाले, अपने स्टोर और प्रॉडक्ट डेटा को Google पर अपलोड करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. साथ ही, इस टूल को शॉपिंग विज्ञापनों और Google की सेवाओं के लिए उपलब्ध कराया जाता है.

Universal Analytics Google Analytics 4

उपलब्ध नहीं है

.

इंटिग्रेशन के फ़ायदे

  • ऑटो-टैगिंग
  • कन्वर्ज़न एक्सपोर्ट की सुविधा

ज़्यादा जानकारी के लिए, [GA4] Google Merchant Center का इंटिग्रेशन लेख पढ़ें.

 

 Google play 

यह Android ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आधिकारिक ऐप्लिकेशन स्टोर के तौर पर काम करता है. इससे उपयोगकर्ता, Android के सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK टूल) से बनाए गए और Google के ज़रिए पब्लिश किए गए ऐप्लिकेशन ब्राउज़ और डाउनलोड कर सकते हैं. Google Play, डिजिटल मीडिया स्टोर के तौर पर भी काम करता है. यहां संगीत, पत्रिकाएं, किताबें, फ़िल्में, और टेलीविज़न प्रोग्राम भी उपलब्ध हैं.

ऐप्लिकेशन, बिना किसी शुल्क के या शुल्क के साथ Google Play पर उपलब्ध हैं. उन्हें सीधे Play Store मोबाइल ऐप्लिकेशन से किसी Android डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता है या Google Play वेबसाइट से किसी डिवाइस पर डिप्लॉय किया जा सकता है.

Universal Analytics Google Analytics 4
उपलब्ध नहीं है.
इस इंटिग्रेशन से आपकी रिपोर्ट में, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी और सदस्यता से जुड़ी मेट्रिक शामिल हो जाती हैं. उदाहरण के लिए, कमाई करना सेक्शन में जाकर, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की रिपोर्ट देखी जा सकती है.
 
ज़्यादा जानकारी के लिए, Google Play के सहायता केंद्र पर जाएं.
 
 

BigQuery


विस्तृत Google Analytics डेटा को मापनीय क्लाउड डेटा वेयरहाउस में निर्यात करें

कृपया Google Analytics का पहला डेटा BigQuery के साथ शेयर करें.

Universal Analytics Google Analytics 4
 यह सुविधा सिर्फ़ Google Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध है.

सेशन और हिट डेटा को Google Analytics 360 खाते से BigQuery पर एक्सपोर्ट करें. इसके बाद, अपने सभी Analytics डेटा की क्वेरी करने के लिए, SQL-जैसे सिंटैक्स का इस्तेमाल करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से अपने सभी रॉ इवेंट को BigQuery में एक्सपोर्ट करें. इसके बाद, उस डेटा को क्वेरी करने के लिए, SQL-जैसे सिंटैक्स का इस्तेमाल करें.

Display & Video 360 के रिपोर्टिंग इंटिग्रेशन की मदद से, Analytics 360 के ग्राहक, Analytics में Display & Video 360 का डेटा देख सकते हैं और उसका विश्लेषण कर सकते हैं. इंटिग्रेशन पूरा होने के बाद, आपको Analytics 360 के उपयोगकर्ता हासिल करने की जानकारी देने वाले सेक्शन में, Display & Video 360 रिपोर्ट का एक नया सेट दिखेगा. इन रिपोर्ट में, Display & Video 360 डाइमेंशन के हिसाब से Analytics साइट की यूज़र ऐक्टिविटी और कन्वर्ज़न मेट्रिक दिखाए जाते हैं. साथ ही, उपयोगकर्ता हासिल करने से जुड़ी अपडेट की गई रिपोर्ट भी मौजूद होती हैं, जो Display & Video 360 प्लैटफ़ॉर्म पर दिखने वाले डिसप्ले विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को अलग से दिखाती हैं.

Universal Analytics Google Analytics 4
 यह सुविधा सिर्फ़ Google Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध है.
 

Display & Video 360 के रिपोर्टिंग इंटिग्रेशन की मदद से, Analytics 360 के ग्राहक Analytics में Display & Video 360 का डेटा देख सकते हैं और उसका विश्लेषण कर सकते हैं. इंटिग्रेशन पूरा होने पर आपको ये रिपोर्ट दिखेंगी:

  • Analytics 360 के उपयोगकर्ता हासिल करना सेक्शन में, Display & Video 360 से जुड़ी रिपोर्ट का नया सेट. इन रिपोर्ट में, Display & Video 360 डाइमेंशन के हिसाब से Analytics में साइट की यूज़र ऐक्टिविटी और कन्वर्ज़न मेट्रिक दिखाई जाती हैं.
  • उपयोगकर्ता हासिल करने से जुड़ी अपडेट की गई रिपोर्ट, जो Display & Video 360 पर दिखने वाले डिसप्ले विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को अलग से दिखाती हैं.
  • सेगमेंट में मौजूद, Display & Video 360 या "DV360" डाइमेंशन.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को, Display & Video 360 के ज़रिए विज्ञापन देने वाली कंपनी के साथ लिंक करने पर, आपको ये फ़ायदे मिलते हैं:

  • Analytics, ऑडियंस और कन्वर्ज़न को Display & Video 360 पर एक्सपोर्ट करता है.
  • Display & Video 360 के ज़रिए विज्ञापन देने वाली कंपनी, आपकी Analytics पेड और ऑर्गैनिक चैनल रिपोर्ट में, ट्रैफ़िक सोर्स के तौर पर दिखती है.
  • Display & Video 360 कैंपेन और लागत डेटा, Analytics में इंपोर्ट हो जाता है.
ध्यान दें: DV3 के लिए खास रिपोर्टिंग उपलब्ध नहीं है. इंटिग्रेशन में, क्रॉस-डिवाइस डाइमेंशन काम करते हैं. 
 
ज़्यादा जानकारी के लिए, [GA4] Display & Video 360 इंटिग्रेशन लेख पढ़ें.
 
Universal Analytics Google Analytics 4
 यह सुविधा सिर्फ़ Google Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध है.

Search Ads 360 रिपोर्टिंग इंटिग्रेशन की मदद से, Analytics 360 के ग्राहक, Analytics 360 में Search Ads 360 का डेटा देख सकते हैं और उसका विश्लेषण कर सकते हैं. इंटिग्रेशन पूरा हो जाने के बाद, आपको Analytics 360 के उपयोगकर्ता हासिल करना सेक्शन में, Search Ads 360 रिपोर्ट का नया सेट दिखेगा. इन रिपोर्ट में, Search Ads 360 से मिले क्लिक के इंपोर्ट किए गए डेटा के अलावा, Search Ads 360 डाइमेंशन के साथ Analytics 360 से मिले उपयोगकर्ता हासिल करने से जुड़े व्यवहार वाले कन्वर्ज़न (एबीसी) की मेट्रिक देखी जा सकती हैं.

Search Ads 360 इंटिग्रेशन की मदद से Search Ads 360 में, Analytics की ऑडियंस, कन्वर्ज़न, और ऐप्लिकेशन और साइट से जुड़ी यूज़र ऐक्टिविटी वाली मेट्रिक एक्सपोर्ट की जा सकती हैं. Search Ads 360 के कैंपेन और लागत डेटा को, Analytics में इंपोर्ट करें. 

 

Campaign Manager 360 रिपोर्टिंग इंटिग्रेशन की मदद से, Campaign Manager के डाइमेंशन की तुलना Google Analytics में पहले से मौजूद यानी बिल्ट-इन डाइमेंशन और उन डाइमेंशन से की जा सकती है जिन्हें आपने कस्टम डाइमेंशन के तौर पर कैप्चर किया है. उदाहरण के लिए, Campaign Manager के विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां और प्लेसमेंट जैसे डाइमेंशन की तुलना, Google Analytics के बिल्ट-इन डाइमेंशन, जैसे कि ब्राउज़र और कस्टम डाइमेंशन, जैसे कि उद्योग से की जा सकती है.

Universal Analytics Google Analytics 4
 यह सुविधा सिर्फ़ Google Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध है.

Campaign Manager इंटिग्रेशन, Google Analytics 360 के लिए उपलब्ध है.

ग्राहक के पहले इंटरैक्शन से लेकर कन्वर्ज़न होने तक की जानकारी पाने के लिए, अपने Campaign Manager 360 खाते को Analytics प्रॉपर्टी (इसमें सब-प्रॉपर्टी और रोल-अप प्रॉपर्टी भी शामिल हैं) से लिंक करें. इससे पता चलता है कि उपयोगकर्ता आपके विज्ञापनों से कैसे इंटरैक्ट करते हैं, जैसे कि विज्ञापनों पर क्लिक करना. साथ ही, यह भी पता चलता है कि आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले उपयोगकर्ता आपके तय किए गए कन्वर्ज़न ऐक्शन को कैसे पूरा करते हैं. जैसे कि, खरीदारी करना या कॉन्टेंट देखना.

ज़्यादा जानकारी के लिए, [GA4] Floodlight के ज़रिए Campaign Manager 360 का इंटिग्रेशन लेख पढ़ें.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics 4, Google Analytics की सभी प्रॉपर्टी (मुफ़्त और एंटरप्राइज़) के लिए, Campaign Manager के साथ इंटिग्रेशन की सुविधा देगा. साथ ही, यह वेब और मोबाइल ऐप्लिकेशन में यूनिफ़ाइड विश्लेषण और एट्रिब्यूशन रिपोर्टिंग की सुविधा भी देगा.


पेज के हिसाब से AdSense से होने वाली कमाई का आकलन करें

Google Analytics डाइमेंशन के लिए विज्ञापन से होने वाली आय की मेट्रिक की रिपोर्ट करने के लिए, AdSense को Google Analytics से लिंक करें.

Universal Analytics Google Analytics 4
अगर किसी AdSense खाते को Google Analytics की किसी प्रॉपर्टी से लिंक किया जाता है, तो उस प्रॉपर्टी के व्यू में ऐसी रिपोर्ट शामिल होंगी जो पेज के हिसाब से और उपयोगकर्ता हासिल करने के डाइमेंशन, जैसे कि रेफ़रर के आधार पर AdSense का रेवेन्यू दिखाती हैं.
फ़िलहाल, यह सुविधा Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में उपलब्ध नहीं है.

Google Analytics में ऑर्गैनिक सर्च इंजन की परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए, Google Search Console जोड़ें

Search Console के साथ इंटिग्रेशन की मदद से, Google Search के नतीजों में आपकी साइट की मौजूदगी को मैनेज, मॉनिटर, और रिपोर्ट किया जा सकता है. साथ ही, यह ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है कि Google आपकी साइट की जांच कैसे करता है. इसके अलावा, साइट की परफ़ॉर्मेंस और सुरक्षा पर असर डालने वाली समस्याओं को ठीक किया जा सकता है.

Universal Analytics Google Analytics 4

Analytics में मौजूद Search Console की रिपोर्ट, आपके ऑर्गैनिक-सर्च ट्रैफ़िक की परफ़ॉर्मेंस के बारे में जानकारी देती है. उपयोगकर्ता की क्वेरी और खोज के नतीजों में, आपकी साइट के यूआरएल के दिखने की संख्या यानी इंप्रेशन का डेटा आपको दिखेगा. साथ ही, साइट के साथ दर्शकों के जुड़ाव का डेटा जैसे, बाउंस रेट और ई-कॉमर्स कन्वर्ज़न रेट भी दिखेगा. इस मिले-जुले डेटा का इस्तेमाल करके अपनी साइट को सबसे ज़्यादा फ़ायदेमंद ट्रैफ़िक पाने के लिए ऑप्टिमाइज़ करें.

ज़्यादा जानने के लिए, Search Console के बारे में जानकारी लेख पढ़ें.

Search Console के साथ इंटिग्रेशन से, आपको अपनी साइट के लिए ऑर्गैनिक सर्च का विश्लेषण करने में मदद मिलती है. उदाहरण के लिए, आपको यह पता चलता है कि खोज के नतीजों में आपकी साइट की रैंक क्या है, कौनसी क्वेरी से क्लिक मिलते हैं, और कैसे ये क्लिक उपयोगकर्ता के व्यवहार में बदलते हैं. जैसे: कौनसे लैंडिंग पेज उपयोगकर्ताओं का ज़्यादा ध्यान खींचते हैं और कितने लोग ग्राहक में बदलते हैं.

Analytics में, आपके पास Google Analytics 4 वेब की डेटा स्ट्रीम और Search Console की वेबसाइट प्रॉपर्टी को लिंक करके, इंटिग्रेशन बनाने का विकल्प होता है. Search Console में भी लिंक बनाया जा सकता है.

ज़्यादा जानकारी के लिए, [GA4] Search Console इंटिग्रेशन लेख पढ़ें.

 
 

वेबसाइट गतिविधि based के आधार पर टारगेट किए गए ईमेल और एसएमएस भेजने के लिए Salesforce Marketing Cloud को जोड़ें

जब Salesforce Marketing Cloud को Google Analytics के साथ इंटिग्रेट किया जाता है, तब Google Analytics में तय की गई ऑडियंस के आधार पर टारगेट किए गए ईमेल और एसएमएस भेजे जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, वेबसाइट पर आने वाले वे लोग जिन्होंने तीन से ज़्यादा सेशन जनरेट किए हैं या वे जो किसी कन्वर्ज़न फ़नल में किसी खास पॉइंट पर पहुंच गए हैं.

Universal Analytics Google Analytics 4
 यह सुविधा सिर्फ़ Google Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध है.

Salesforce Marketing Cloud इंटिग्रेशन Google Analytics 360 के लिए उपलब्ध है और इसके लिए Salesforce के ज़रिए लाइसेंस देना भी ज़रूरी है.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के साथ Salesforce Marketing Cloud रिपोर्टिंग इंटिग्रेशन की मदद से, आपको Salesforce में Analytics कैंपेन, वेबसाइट या ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी, और कॉन्टेंट का डेटा दिख सकता है.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Salesforce Marketing Cloud इंटिग्रेशन, सभी Google Analytics 4 उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है.

ऑनलाइन चैनलों की ऑफ़लाइन परफ़ॉर्मेंस को एट्रिब्यूट करने के लिए, Salesforce Sales Cloud से इंटिग्रेट करें

Salesforce Sales Cloud को Google Analytics के साथ इंटिग्रेट करके, Google Analytics में इवेंट ट्रिगर किए जा सकते हैं. साथ ही, Google Analytics में, Salesforce Sales Cloud की मदद से होने वाले ऑफ़लाइन लीड और अवसर की स्थिति में बदलाव करने के लक्ष्य कॉन्फ़िगर किए जा सकते हैं, जैसे कि अवसर की स्थिति "Closed-Won” पर सेट हो जाती है. इसके बाद, ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न को एक या ज़्यादा डिजिटल मार्केटिंग टचपॉइंट से एट्रिब्यूट करने के लिए, Google Analytics में एट्रिब्यूशन सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Google Analytics में मौजूद कस्टम डाइमेंशन में ऐसी दूसरी जानकारी डाली जा सकती है जो व्यक्तिगत पहचान से न जुड़ी हो, जैसे कि उद्योग या नौकरी में दी गई भूमिका जो मूल रूप से सेल्स क्लाउड में स्टोर की गई है.

Universal Analytics Google Analytics 4
Salesforce बिक्री क्लाउड इंटिग्रेशन, Google Analytics 360 के लिए उपलब्ध है.
फ़िलहाल, यह सुविधा Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में उपलब्ध नहीं है.

रिपोर्टिंग

रिपोर्टिंग यूज़र इंटरफ़ेस


डेटा के सबसेट पर रिपोर्ट

जो डेटा काम का नहीं है उसे हटाएं और कुल डेटा को सेगमेंट करें.

Universal Analytics Google Analytics 4

कस्टम सेगमेंट और व्यू फ़िल्टर की मदद से अपने डेटा को बेहतर बनाया जा सकता है. साथ ही, काम के डाइमेंशन और मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानकारी पाई जा सकती है.

एक्सप्लोरेशन वर्कप्लेस में मौजूद, सेगमेंट और फ़िल्टर विकल्प की मदद से, डेटा के खास सबसेट में ड्रिल-डाउन किया जा सकता है.

Google Analytics 4 सब-प्रॉपर्टी, Analytics 360 की एक सुविधा है. सब-प्रॉपर्टी को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि इनमें भी, रिपोर्टिंग व्यू वैसे ही काम करते हैं जैसे पूरी तरह से काम करने वाली प्रॉपर्टी में. सब-प्रॉपर्टी को Analytics 360 प्रॉपर्टी से डेटा मिलता है. ये सब-प्रॉपर्टी उस पूरे डेटा या कुछ डेटा का सबसेट बनाती हैं. डेटा कॉन्फ़िगर करने के आपके तरीके के आधार पर ऐसा किया जाता है.

Google Analytics 4 में, Universal Analytics में मौजूद व्यू से जुड़ी सुविधाओं से मिलती-जुलतीदूसरी सुविधाएं भी हैं.

सेगमेंट बनाना

डेटा के सबसेट के बारे में बताने वाली विशेषताएं तय करें, ताकि रिपोर्ट बनाई जा सके और डेटा के अन्य सबसेट से उसकी तुलना की जा सके.

Universal Analytics Google Analytics 4
सेगमेंट बिल्डर इंटरफ़ेस का इस्तेमाल सेगमेंट को कॉन्फ़िगर करने के लिए किया जा सकता है. यह सेगमेंट, ऐसे डाइमेंशन, मेट्रिक, और शर्तों पर आधारित होते हैं जिन्हें आपने हर सेगमेंट के लिए तय किया है. ऑडियंस की परिभाषाओं पर भी सेगमेंट लागू किए जा सकते हैं. एक्सप्लोरेशन सेक्शन में सेगमेंट बिल्डर की मदद से सेगमेंट बनाए जा सकते हैं. ये उपयोगकर्ताओं, सेशन या इवेंट पर आधारित हो सकते हैं. एक्सप्लोरेशन सेक्शन के बाहर की रिपोर्ट के लिए, तुलना का इस्तेमाल किया जाता है. ये सेगमेंट की तरह ही होते हैं और सिर्फ़ डाइमेंशन पर आधारित होते हैं.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए, सेगमेंट का सिर्फ़ एक्सप्लोरेशन किया जा सकता है.

आखिर में, Universal Analytics प्रॉपर्टी के सेगमेंट पर कुछ ऐसी सीमाएं लागू होती हैं जो Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में लागू नहीं होतीं.

समय के आधार पर एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस देखें

अलग-अलग समय के हिसाब से एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप के परफ़ॉर्मेंस को समझें. उदाहरण के लिए, अगर आपको यह पता चलता है कि फ़रवरी के तीसरे हफ़्ते में आपकी वेबसाइट से पहली बार इंटरैक्ट करने वाले उपयोगकर्ताओं ने, फ़रवरी के दूसरे हफ़्ते में आपकी वेबसाइट से पहली बार इंटरैक्ट करने वाले उपयोगकर्ताओं की तुलना में, ज़्यादा समय के लिए बेहतर रिटेंशन और कन्वर्ज़न रेट दिखाए हैं, तो पता लगाएं कि किन वजहों (जैसे कि ट्रैफ़िक सोर्स या साइट पर मिलने वाले अनुभव) से ऐसा हुआ.

Universal Analytics Google Analytics 4
कोहॉर्ट विश्लेषण रिपोर्ट, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल के ऑडियंस सेक्शन में पहले से बनी रिपोर्ट के तौर पर दिखती है. Analytics एक्सप्लोरेशन, Google Analytics 4 में विश्लेषण टेंप्लेट के तौर पर उपलब्ध है.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics 4 में, कोहॉर्ट एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके) से कई अहम और अतिरिक्त कॉन्फ़िगरेशन मिलते हैं.

Universal Analytics में, समानता रखने वाले लोग सिर्फ़ उपयोगकर्ता हासिल करने की तारीख पर आधारित होते हैं, लेकिन Google Analytics 4 में, समानता रखने वाले लोगों को शामिल करने और कोहॉर्ट में बने रहने की शर्त के लिए किसी भी इवेंट, कन्वर्ज़न या लेन-देन या किसी खास इवेंट या ऑडियंस को आधार बनाया जा सकता है.

समय-समय पर या अलग-अलग समयावधि के लिए, मेट्रिक को कुल मिलाकर दिखाने के कई विकल्प हैं. एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप के सभी सदस्यों के लिए या हर सदस्य के औसत के तौर पर अलग-अलग मेट्रिक के विकल्प मौजूद होते हैं.

समानता रखने वाले लोगों को अन्य डाइमेंशन के हिसाब से भी बांटा जा सकता है. उदाहरण के लिए, देश या उपयोगकर्ता का ट्रैफ़िक सोर्स.

कन्वर्ज़न फ़नल बनाएं

कन्वर्ज़न देने वाले चरणों में ड्रॉप-ऑफ़ की पहचान करें.

Universal Analytics Google Analytics 4

किसी डेस्टिनेशन लक्ष्य पर जाने वाला फ़नल कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. इसके बाद, फ़नल विज़ुअलाइज़ेशन और लक्ष्य फ़्लो रिपोर्ट में, फ़नल की परफ़ॉर्मेंस देखी जा सकती है. रिवर्स लक्ष्य पाथ रिपोर्ट, उन कदमों की जानकारी देती है जिन्हें फ़ॉलो करके, किसी भी फ़नल से अलग लक्ष्य पूरे किए जा सकते हैं. हालांकि, यह ज़रूरी है कि इन फ़नल को आपने साफ़ तौर पर कॉन्फ़िगर किया हो.

 यह सुविधा सिर्फ़ Google Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध है.

Universal Analytics 360 प्रॉपर्टी में, किसी कार्रवाई को पूरा करने के चरणों को ट्रैक करने के लिए, कस्टम फ़नल या फ़नल विश्लेषण भी बनाए जा सकते हैं. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपने उन चरणों को पूरे होने वाले लक्ष्यों की संख्या के तौर पर तय किया है या नहीं.

Google Analytics 4, फ़नल को सीधे आपके तय किए गए कन्वर्ज़न इवेंट से नहीं जोड़ता. हालांकि, फ़नल एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण का तरीका) तकनीक का इस्तेमाल करके, किसी भी एंड पॉइंट पर पहुंचने वाला फ़नल बनाया जा सकता है. इसका मतलब है कि कन्वर्ज़न फ़नल बनाना ज़रूरी है.

पाथ एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण का तरीका) में डाइनैमिक पाथ का विकल्प भी होता है. इसकी मदद से, उपयोगकर्ता किसी खास एंड पॉइंट तक पहुंच सकते हैं.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Universal Analytics में डाइनैमिक फ़नल के विश्लेषण की सुविधा सिर्फ़ 360 के उपयोगकर्ताओं तक सीमित थी. वहीं, Google Analytics 4 में यह सुविधा सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है.

ईमेल शेड्यूल करें

ज़रूरी रिपोर्ट, खास व्यक्तियों को उन खास फ़्रीक्वेंसी और अवधि पर भेजें जो आपने तय की हैं.

Universal Analytics Google Analytics 4
सीधे भेजे जाने वाली रिपोर्ट से शेड्यूल किए गए ईमेल सेट अप करें और पाने वालों के साथ-साथ रिपोर्ट का फ़ॉर्मैट, फ़्रीक्वेंसी, और अवधि तय करें.
फ़िलहाल, यह सुविधा Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में उपलब्ध नहीं है.

अपने डेटा पर असर डालने वाली गड़बड़ियों और वजहों की टाइमलाइन बनाएं

रिपोर्ट के कॉन्टेंट के बारे में ज़रूरी जानकारी देने के लिए, एक सही समयावधि लिखें. इससे, आपको अपने डेटा में बदलाव की वजह पता करने के लिए, ज़्यादा समय लेने वाली ड्रिल-डाउन से बचने में मदद मिलेगी.

Universal Analytics Google Analytics 4
Google Analytics में एनोटेशन सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.
फ़िलहाल, यह सुविधा Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में उपलब्ध नहीं है.

आसान भाषा में सवालों के जवाब पाएं

पहले से मौजूद भाषा में ऐड-हॉक सवाल पूछना, कभी-कभी पहले से मौजूद रिपोर्ट में जवाब देने या कस्टम रिपोर्ट बनाने से, ज़्यादा बेहतर विकल्प हो सकता है.

Universal Analytics Google Analytics 4
अपने पुराने Analytics डेटा से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए, Analytics Intelligence से पूछें सुविधा का इस्तेमाल करें. तुरंत जवाब पाने के लिए, Google Analytics 4 खोज बॉक्स में आसान भाषा में सवाल डालें. साथ ही, इसमें आपको रिपोर्ट, एडमिन पेज, और Google सहायता कॉन्टेंट के लिंक भी दिख सकते हैं.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics 4 में, खोज के नतीजे पाने की सुविधा से बड़े पैमाने पर नतीजे मिलते हैं. सीधे जवाब देने के अलावा, यह सुविधा बिल्ट-इन रिपोर्ट के लिंक, इनसाइट की सुविधा के चुने हुए विकल्प, खाते और प्रॉपर्टी के कॉन्फ़िगरेशन वाले पेजों के लिंक, और सहायता कॉन्टेंट के लिए लिंक भी जनरेट करती है.

गड़बड़ी की पहचान करना देखना

खास अनियमितताओं की रिपोर्ट करने से आपको डेटा में हुए बदलावों की पहचान तेज़ी से करने में मदद मिल सकती है. इससे, आगे का विश्लेषण और कार्रवाई की जा सकती है.

Universal Analytics Google Analytics 4
Analytics Intelligence की सुविधा नियमित तौर पर आपके डेटा की जांच करती है, ताकि गड़बड़ियों का पता लगाया जा सके. इन गड़बड़ियों को वेब और मोबाइल पर इनसाइट के तौर पर पेश किया जाता है. Analytics Intelligence सुविधाओं का एक ऐसा सेट है जो आपके डेटा को समझकर उसके हिसाब से कार्रवाई करने में आपकी मदद करने के लिए, मशीन लर्निंग और उन शर्तों का इस्तेमाल करता है जिन्हें आपने कॉन्फ़िगर किया है. यह दो तरह की अहम जानकारी देता है: अपने-आप तैयार हुई जानकारी और कस्टम जानकारी.

रिपोर्ट और ऐसेट शेयर करें

अपने संगठन के अन्य लोगों के साथ रिपोर्ट, लक्ष्य, सेगमेंट, और अन्य ऐसेट का ऐक्सेस शेयर करें.

Universal Analytics Google Analytics 4
एडमिन पेज > व्यू > ऐसेट शेयर करें में जाकर ऐसेट शेयर की जा सकती हैं. आपके पास कई लक्ष्यों, सेगमेंट, रिपोर्ट, डैशबोर्ड, और चैनल ग्रुपिंग से ऐसेट चुनने और शेयर करने का विकल्प है. ऐसेट को इनमें से किसी एक के तौर पर शेयर किया जा सकता है: (1) किसी खास प्रॉपर्टी में ऐसेट को फिर से बनाने के लिए टेंप्लेट का लिंक और व्यू (2) सार्वजनिक रूप से, गैलरी में समाधान के तौर पर.

कस्टम रिपोर्ट और ज़्यादातर बिल्ट-इन के लिए, अपने-आप ईमेल पाने/भेजने की सुविधा को PDF या स्प्रेडशीट फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट या सेट अप किया जा सकता है.
बिल्ट-इन रिपोर्ट के लिए, Google Analytics 4 आपको लिंक शेयर करने की सुविधा देता है. यह लिंक, ऐसे उपयोगकर्ता ऐक्सेस कर सकते हैं जिनके पास प्रॉपर्टी का ऐक्सेस और रिपोर्ट को CSV या PDF फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करने की अनुमति है. एक्सप्लोरेशन के लिए, सहयोग के अधिकार वाले Google Analytics उपयोगकर्ता, प्रॉपर्टी ऐक्सेस करने वाले किसी भी व्यक्ति को दिखने के लिए, रिपोर्ट को प्रमोट कर सकते हैं.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics 4 में ऐसेट शेयर करने की सुविधा नहीं है. यह सुविधा आपको Google Analytics के दूसरे उपयोगकर्ताओं के साथ कस्टम रिपोर्ट, सेगमेंट, लक्ष्य, और डैशबोर्ड के कॉन्फ़िगरेशन शेयर करने की अनुमति देती है.

कस्टम रिपोर्ट और सूचनाएं


पहले से मौजूद यह रिपोर्ट सेव करें, जिसमें आपने पर खास कॉन्फ़िगरेशन लागू किए हैं

अगर आपने रिपोर्ट में सेगमेंट, सेकंडरी डाइमेंशन, और अलग-अलग डिसप्ले फ़ॉर्मैट के साथ कॉन्फ़िगरेशन लागू किए हैं, तो किसी भी समय कस्टम रिपोर्ट देखने के लिए, उसे सेव करके रखना बेहतर रहता है.

Universal Analytics Google Analytics 4

अगर आपने वैकल्पिक डिसप्ले (प्रतिशत, परफ़ॉर्मेंस, तुलना या पिवट), कोई दूसरा डाइमेंशन, सेगमेंट, फ़िल्टर या क्रम से लगाने जैसे खास रिपोर्टिंग विकल्प लागू किए हैं, तो आपके पास रिपोर्ट सेव करने और उसे बाद में इसी कॉन्फ़िगरेशन में ऐक्सेस करने का विकल्प होता है.

 

Universal Analytics में सेव की गई रिपोर्ट उतनी सटीक नहीं होती हैं, लेकिन Google Analytics 4 पूरी तरह से पसंद के मुताबिक एक्सप्लोरेशन टेंप्लेट देता है.

साथ ही, Google Analytics 4 में एक नई सुविधा उपलब्ध है. इस सुविधा की मदद से, बदलाव करने का ऐक्सेस रखने वाले उपयोगकर्ता उन नेविगेशन और रिपोर्ट को पसंद के मुताबिक बना सकते हैं जो अन्य उपयोगकर्ताओं को डिफ़ॉल्ट रूप से प्रॉपर्टी में दिखते हैं.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें
 
Google Analytics 4 में एक नई सुविधा के तौर पर, नेविगेशन और रिपोर्ट को पसंद के मुताबिक बनाने की सुविधा मिलती है. इससे, बदलाव करने की अनुमतियों वाले उपयोगकर्ताओं को प्रॉपर्टी में पसंद के मुताबिक रिपोर्ट बनाने की अनुमति मिलती है.

हर उपयोगकर्ता के लिए कस्टम रिपोर्ट बनाएं

कस्टम रिपोर्टिंग की मदद से, खास डाइमेंशन, मेट्रिक, और फ़िल्टर का एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे, आपको अलग-अलग पार्टनर के लिए, ज़्यादा काम की रिपोर्ट बनाने में मदद मिलती है.

Universal Analytics Google Analytics 4
Universal Analytics में तीन तरह के कस्टम रिपोर्ट टेंप्लेट होते हैं: एक्सप्लोरर (यह, ज़्यादातर बिल्ट-इन रिपोर्ट की तरह होता है), फ़्लैट टेबल, और मैप ओवरले. Google Analytics 360 उपयोगकर्ताओं के पास कस्टम फ़नल फ़ॉर्मैट का भी ऐक्सेस होता है. Google Analytics 4 में एक्सप्लोरेशन में ऐसे कई तरह के टेंप्लेट दिखते हैं जिनका इस्तेमाल करके, अपनी पसंद के मुताबिक रिपोर्टिंग बनाई जा सकती हैं.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics 4 में एक्सप्लोरेशन, Universal Analytics की कस्टम रिपोर्टिंग और एक्सप्लोरेशन सुविधा को इकट्ठा करता है. फ़नल और सेगमेंट ओवरलैप जैसी एक्सप्लोरेशन तकनीकें, पहले सिर्फ़ Google Analytics 360 में शामिल की गई थीं. हालांकि, अब ये तकनीकें, Google Analytics 4 के सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं. इसके अलावा, Google Analytics 4 उपयोगकर्ताओं के पास एक्सप्लोरेशन की और ज़्यादा तकनीकों का ऐक्सेस है, जिनमें पाथ एक्सप्लोरेशन शामिल है. यह उपयोगकर्ता के फ़्लो, व्यवहार फ़्लो, और Universal Analytics के इवेंट फ़्लो को बेहतर बनाता है.

Google Analytics 4 में वेब और मोबाइल ऐप्लिकेशन डेटा स्ट्रीम के बीच, यूनिफ़ाइड इवेंट मॉडल और उपयोगकर्ता के यूनीक आइडेंटिफ़ायर की मदद से, आपका एक्सप्लोरेशन, डिवाइसों और डेटा स्ट्रीम में फ़नल, पाथ, और उपयोगकर्ता की लाइफ़टाइम वैल्यू को एक साथ दिखा सकता है.

Universal Analytics में उपलब्ध कस्टम रिपोर्ट की सुविधा, एक्सप्लोरेशन की तरह ही काम करती है. दोनों में, पढ़ने और विश्लेषण करने की अनुमति वाले उपयोगकर्ताओं के पास, एक्सप्लोरेशन को पसंद के मुताबिक बनाने के विकल्प मौजूद हैं. ये एक्सप्लोरेशन, डिफ़ॉल्ट रूप से सिर्फ़ इन्हें बनाने वाले उपयोगकर्ताओं को ही दिखते हैं.

दूसरी ओर, GA4 रिपोर्ट को पसंद के मुताबिक बनाने की सुविधा एक नई सुविधा है. इसकी मदद से, प्रॉपर्टी में बदलाव करने की अनुमति रखने वाले उपयोगकर्ता, उन नेविगेशन और रिपोर्टिंग को पसंद के मुताबिक बना सकते हैं जिन्हें अन्य उपयोगकर्ताओं सिर्फ़ देख सकते हैं.

कस्टम सूचना इस्तेमाल करें

कुछ डाइमेंशन और मेट्रिक में होने वाले बदलावों के आधार पर ऐसी शर्तें तय की जा सकती हैं जिनके पूरा होने पर सूचना भेजी जाएगी. ऐसा करके, पक्का किया जा सकता है कि आप हर स्थिति को मैनेज करने के लिए तैयार हों.

Universal Analytics Google Analytics 4
अलग-अलग डाइमेंशन और मेट्रिक में हुए बदलावों के आधार पर, एक या एक से ज़्यादा व्यू के लिए, एडमिन पेज में कस्टम अलर्ट सेट अप करें. डेटा में बदलाव की सूचना देने के लिए, अहम जानकारी कार्ड पर कस्टम जानकारी सेट अप करें. ऐसा डैशबोर्ड के अलर्ट या ईमेल से किया जा सकता है.

माइग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

Google Analytics 4 की कस्टम जानकारी की सुविधा में वेब डेटा स्ट्रीम के लिए इवैलुएशन की नई समयावधि की सुविधा दी गई है. इसमें डेटा को हर घंटे माइग्रेट किया जा सकता है.

ऊपर जाएं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13711834014076074383
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false