सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

स्थानीय प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Google पर अपने स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, इन स्पेसिफ़िकेशन को ध्यान में रखते हुए अपने प्रॉडक्ट की जानकारी का फ़ॉर्मैट तैयार करें. अपना प्रॉडक्ट डेटा सही फ़ॉर्मैट में सबमिट करें - इससे आपको सही तरीके से स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग बनाने में मदद मिलती है.

नीचे दिए गए एट्रिब्यूट इस्तेमाल करके, आपने प्रॉडक्ट की जो जानकारी सबमिट की है उसी के आधार पर, आपके विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग बनती हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी जानकारी सबमिट करें वह उसी क्वालिटी की हो जो आपको खरीदारों को दिखानी है.

इस लेख में उन सभी एट्रिब्यूट की लिस्ट दी गई है जिन्हें अपने प्रॉडक्ट फ़ीड में शामिल किया जा सकता है. इन एट्रिब्यूट से, आपको स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग तैयार करने में मदद मिलती है.

प्राइमरी फ़ीड

मुमकिन है कि स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग के लिए, किसी मौजूदा प्राइमरी फ़ीड को चालू न किया गया हो. ऐसे में, इस फ़ीड का इस्तेमाल करने के लिए, आपको स्थानीय एक्सटेंशन चालू करना होगा और अपने डेस्टिनेशन चुनने होंगे. स्थानीय डेस्टिनेशन चालू करने के लिए:

  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. प्रॉडक्ट पर क्लिक करें.
  3. फ़ीड पर क्लिक करें.
  4. वह प्राइमरी फ़ीड चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  5. इस फ़ीड के सभी देशों और भाषाओं के लिए, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग को डेस्टिनेशन के तौर पर जोड़ें.
ध्यान दें: मुमकिन है कि आपने ऑनलाइन (शॉपिंग विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग) और स्थानीय ऑफ़र, दोनों के लिए अलग-अलग प्राइमरी फ़ीड सबमिट किए हों. ऐसे में, यह पक्का करें कि आपने दोनों फ़ीड में एक जैसे प्रॉडक्ट सबमिट न किए हों.

Google का सुझाव है कि आपको स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग, दोनों के लिए अपने सभी प्रॉडक्ट को एक ही फ़ीड में सबमिट करना चाहिए. नए फ़ीड बनाते समय ही, उन सभी फ़ीड डेस्टिनेशन को चुना जा सकता है जहां वे फ़ीड दिखाए जाने हैं. प्राइमरी फ़ीड बनाने का तरीका जानें. मौजूदा फ़ीड के लिए, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और/या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग को अन्य डेस्टिनेशन के तौर पर चुनने के लिए, प्राइमरी फ़ीड की सेटिंग इस्तेमाल करें. अगर आपको शॉपिंग विज्ञापनों या स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग से प्रॉडक्ट हटाने हैं, तो इसके लिए शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जा सकता है. शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन के बारे में ज़्यादा जानें

अगर आपके पास 3 अक्टूबर, 2019 से पहले बनाया गया कोई लेगसी प्रॉडक्ट फ़ीड है, तो ऊपर दिया गया नियम आपके फ़ीड पर लागू नहीं होता. साथ ही, ऑफ़र को अलग-अलग फ़ीड में सबमिट करना जारी रखा जा सकता है.

प्राइमरी फ़ीड सबमिट करना

फ़ाइल टाइप: आपके पास सीमांकित टेक्स्ट फ़ाइल (इसका सुझाव दिया जाता है), एक्सएमएल या एपीआई में से किसी एक को इस्तेमाल करने का विकल्प होता है.

नया फ़ीड रजिस्टर करना: नया फ़ीड रजिस्टर करने के लिए, मानक तरीके का पालन करें.

कृपया ध्यान दें कि सबमिट करने के बाद प्रॉडक्ट को दिखने में दो दिन लग सकते हैं.

अहम जानकारी: इस प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन के कुछ एट्रिब्यूट में स्पेस और अंडरस्कोर शामिल हैं. सही वर्णों और स्पेस का इस्तेमाल करके एट्रिब्यूट सबमिट करने के लिए, फ़ाइल टाइप के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं:

एट्रिब्यूट से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में खास जानकारी

एट्रिब्यूट सबमिट करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

ब्यौरा [description]

आईडी [id]

इमेज का लिंक [image_link]

टाइटल [title]

उन सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है जिन्हें आपने स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है.

GTIN [gtin]

ऐसे सभी नए प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है जिनके लिए मैन्युफ़ैक्चरर ने GTIN नंबर दिया है.

दूसरे सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है. हालांकि, इसकी सलाह दी जाती है.

ब्रैंड [brand]

फ़िल्मों, किताबों, और संगीत रिकॉर्डिंग ब्रैंड के अलावा, सभी नए प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है.

दूसरे सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है.

स्थिति [condition]

अगर आपका प्रॉडक्ट पहले कभी इस्तेमाल किया गया है या इसे नए जैसा किया गया है, तो ज़रूरी है.

नए प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है.

सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा [certification]

आपके प्रॉडक्ट से जुड़े सर्टिफ़िकेट, जैसे कि प्रॉडक्ट के लिए ऊर्जा दक्षता की रेटिंग

ईयू और ईएफ़टीए (EFTA) में शामिल देशों और यूनाइटेड किंगडम के लिए उपलब्ध

यह उन प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है जिन्हें शॉपिंग विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में, सर्टिफ़िकेट की कुछ जानकारी के साथ दिखाना पड़ता है. उदाहरण के लिए, ऊर्जा दक्षता लेबल तय करने के स्थानीय कानूनों की वजह से जानकारी शेयर करना

दूसरे सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है

ध्यान दें: अगर आपको ईयू के ईपीआरईएल डेटाबेस में अपना प्रॉडक्ट नहीं मिल पा रहा है, तो ट्रांज़िशन की सीमित अवधि के लिए, 'ऊर्जा दक्षता श्रेणी' एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ऊर्जा दक्षता के लिए ईयू के बनाए हुए कानूनों या लागू होने वाले अन्य स्थानीय कानूनों को पढ़ें. इनसे पता चलेगा कि आपको इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करनी है या नहीं.

ऊर्जा दक्षता श्रेणी [energy_efficiency_class]

कम से कम ऊर्जा दक्षता श्रेणी [min_energy_efficiency_class]

ज़्यादा से ज़्यादा ऊर्जा दक्षता श्रेणी [max_energy_efficiency_class]

अगर आपके प्रॉडक्ट, ईयू (यूरोपियन यूनियन) के किसी सदस्य देश, यूनाइटेड किंगडम या स्विट्ज़रलैंड को टारगेट करते हैं, तो ज़रूरी है.

अगर आपके प्रॉडक्ट, ईयू (यूरोपियन यूनियन) में शामिल किसी देश, यूनाइटेड किंगडम या स्विट्ज़रलैंड को टारगेट नहीं करते हैं, तो ज़रूरी नहीं है.

ध्यान दें: इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल अब नहीं किया जा सकेगा. ईयू की तय की हुई ऊर्जा दक्षता श्रेणी दिखाने के लिए, सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा [certification] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination]

अपने ऑनलाइन और स्थानीय ऑफ़र, दोनों का प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने के लिए एक प्राइमरी फ़ीड का इस्तेमाल करने पर, इसका सुझाव दिया जाता है.

स्टोर में न बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट, आपके स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग में न दिखें, इसके लिए इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

GTIN [gtin]

एमपीएन [mpn]

ब्रैंड [brand]

ज़रूरी नहीं

अपने स्थानीय ऑफ़र का प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने के लिए, स्थानीय प्रॉडक्ट के लेगसी फ़ीड का इस्तेमाल करने पर, इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसा करने से, उन प्रॉडक्ट का मिलान हो जाएगा जिन्हें प्रॉडक्ट फ़ीड और स्थानीय प्रॉडक्ट के फ़ीड के ज़रिए, ऑनलाइन और अपने स्टोर, दोनों जगहों पर बेचा जाता है. ऐसा करने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं:

मिलान करने के लिए कोई यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर इस्तेमाल करने पर, आपको इस फ़ीड में स्थिति [condition] एट्रिब्यूट को शामिल करना होगा.

कीमत [price]

सेल में कीमत [sale_price]

सेल वाली कीमत लागू होने की तारीख [sale_price_effective_date]

इकाई कीमत तय करने की माप [unit_pricing_measure]

इकाई कीमत तय करने की बुनियादी माप [unit_pricing_base_measure]

सुझाया गया अगर प्रॉडक्ट की कीमत सभी स्टोर में एक जैसी है, तो कीमत [price], सेल में कीमत [sale_price], और सेल वाली कीमत लागू होने की तारीख [sale_price_effective_date] एट्रिब्यूट के लिए, वैल्यू को प्राइमरी फ़ीड में सबमिट किया जा सकता है.

 

ज़रूरी है कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक) का इस्तेमाल करते समय, प्राइमरी फ़ीड में कीमत [price], सेल में कीमत [sale_price], और सेल वाली कीमत लागू होने की तारीख [sale_price_effective_date] एट्रिब्यूट की वैल्यू देना ज़रूरी है.

ज़रूरी है अगर स्थानीय कानूनों या नियमों के हिसाब से, ये एट्रिब्यूट आपके प्रॉडक्ट पर लागू होते हैं, तो इकाई कीमत तय करने की माप [unit_pricing_measure] और इकाई कीमत तय करने की बुनियादी माप [unit_pricing_base_measure] एट्रिब्यूट की वैल्यू शामिल करना ज़रूरी है.

पिकअप का तरीका [pickup_method]

पिकअप का समय [pickup_SLA]

अगर आपकी इच्छा है कि लोग आपके प्रॉडक्ट ऑनलाइन खरीदें और उन्हें स्टोर से पिकअप करें, तो आपको ये दो एट्रिब्यूट सबमिट करने होंगे:

  • पिकअप का तरीका [pickup_method] और पिकअप का समय [pickup_SLA] एट्रिब्यूट भी, आपके स्थानीय प्रॉडक्ट के इन्वेंट्री फ़ीड में स्टोर लेवल पर सबमिट किए जा सकते हैं.

अहम जानकारी: 1 सितंबर, 2024 से अपने ऑफ़र के लिए स्टोर से पिकअप करने की सुविधा चालू करने के लिए, पिकअप का तरीका [pickup_method] एट्रिब्यूट की वैल्यू देने की ज़रूरत नहीं होगी.

आज ही पिक अप करें, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए बाद में पिक अप करें, और शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बाद में पिक अप करें के बारे में ज़्यादा जानें.

लिंक [link]

कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट का लिंक [link_template]

कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट के लिए मोबाइल लिंक [mobile_link_template]

विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect]

अगर आपको कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट में हिस्सा लेना है, तो ज़रूरी नहीं है.

कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक) के लिए, लिंक [link] ज़रूरी है.

कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (फ़ुल) के लिए, कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट का लिंक [link_template] ज़रूरी है.

कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट के लिए मोबाइल लिंक [mobile_link_template] और विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect] ज़रूरी नहीं हैं.

ज़रूरी जानकारी (सिर्फ़ एक्सएमएल के लिए): यहां दिए किसी भी एट्रिब्यूट के लिए Merchant Center फ़ीड को एक्सएमएल में अपडेट करने पर, आपको Google Merchant Center नेमस्पेस का एलान करना होगा. ऐसा न करने पर, हो सकता है कि आपका फ़ीड ठीक तरीके से प्रोसेस न हो.

पहचान से जुड़े ज़रूरी एट्रिब्यूट

ये एट्रिब्यूट हमें आपके प्रॉडक्ट के बारे में बुनियादी जानकारी देते हैं और ये सभी सामान के लिए ज़रूरी हैं.

आईडी [id] - सामान का आइडेंटिफ़ायर

हर स्टोर में हर सामान का आइडेंटिफ़ायर अलग-अलग होता है. साथ ही, एक ही देश में, एक ही भाषा के लिए, और एक ही तरह के फ़ीड के लिए, इसे फिर से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

कब शामिल करें: आपके फ़ीड में मौजूद सभी सामान के लिए ज़रूरी.

टाइप स्ट्रिंग
टेक्स्ट/टैब डीलिमिटेड का उदाहरण 421486
एक्सएमएल का उदाहरण <g:id>421486</g:id>

अहम जानकारी:

  • शुरुआत की और पीछे की खाली सफ़ेद जगहों और नई लाइन शुरू करने के चिह्नों (0x0D) को हटा दिया जाता है.
  • नई लाइन शुरू करने के चिह्न (0x0D) के हर क्रम और खाली सफ़ेद जगह वाले वर्णों (खाली सफ़ेद जगह वाले यूनिकोड वर्णों) को एक खाली सफ़ेद जगह (0x20) से बदल दिया जाता है.
  • नीचे दिए गए वर्णों को छोड़कर, सिर्फ़ मान्य यूनिकोड वर्णों को स्वीकार किया जाता है:
    • कंट्रोल वर्ण (नई लाइन शुरू करने के चिह्न 0x0D को छोड़कर)
    • फ़ंक्शन वाले वर्ण
    • प्राइवेट एरिया वाले वर्ण
    • सरोगेट जोड़े
    • असाइन नहीं किए गए कोड पॉइंट (खास तौर पर, 0x10FFFF से बड़ा कोई भी कोड पॉइंट)
  • किसी सामान को सबमिट करने के बाद, डेटा फ़ीड अपडेट करते समय आईडी को नहीं बदला जा सकता. साथ ही, उस आईडी को बाद में, किसी दूसरे प्रॉडक्ट के लिए भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • अगर आपको आईडी का इस्तेमाल शॉपिंग कैंपेन के लिए करना हो, तो हमारा सुझाव है कि आप सिर्फ़ लोअरकेस या केस-इनसेंसिटिव वर्णों का इस्तेमाल करें.
शीर्षक [title] - सामान का शीर्षक

आपके सामान का नाम. Google का सुझाव है कि आप शीर्षक में, प्रॉडक्ट की उन विशेषताओं को शामिल करें जो उसे दूसरे प्रॉडक्ट से अलग करती हों, जैसे कि रंग या ब्रैंड. अगर कोई मिलान होता है, तो Google इसके बजाय, आपका ऑनलाइन सामान या Google कैटलॉग डेटा दिखा सकता है.

कब शामिल करें: आपके फ़ीड में मौजूद सभी सामान के लिए ज़रूरी है.

टाइप टेक्स्ट (स्ट्रिंग), 70 वर्णों से कम
टेक्स्ट/टैब डीलिमिटेड का उदाहरण Netgear ReadyNAS Duo
एक्सएमएल का उदाहरण <g:title>Netgear ReadyNAS Duo</g:title>

अहम जानकारी:

  • हमारे संपादकीय दिशा-निर्देशों का ध्यान से पालन करें. उदाहरण के लिए, प्रमोशन से जुड़ा कोई भी टेक्स्ट, जैसे कि "मुफ़्त शिपिंग" शामिल न करें और अंग्रेज़ी के बड़े अक्षरों का इस्तेमाल न करें.
  • प्रॉडक्ट के सभी वैरिएंट के लिए भी आपको एक ही शीर्षक शामिल करना होगा. उदाहरण के लिए, अगर “पुरुषों के लिए पिक पोलो शर्ट” लाल और नीले रंग में उपलब्ध है, तो नीचे दिए गए शीर्षकों में से किसी एक का इस्तेमाल किया जा सकता है:
    • पुरुषों के लिए पिक पोलो शर्ट (इसका इस्तेमाल दोनों वैरिएंट के लिए किया जा सकता है)
    • पुरुषों के लिए पिक पोलो शर्ट - लाल (लाल शर्ट के लिए)
    • पुरुषों के लिए पिक पोलो शर्ट - नीली (नीली शर्ट के लिए)
ब्यौरा [description] - सामान का ब्यौरा

सिर्फ़ प्रॉडक्ट से जुड़ी जानकारी शामिल करें. प्रॉडक्ट से जुड़े सबसे अहम एट्रिब्यूट की जानकारी दें. जैसे, साइज़, सामग्री, प्रॉडक्ट किस उम्र सीमा तक के लोगों के लिए है, खास सुविधाएं या अन्य तकनीकी जानकारी. आपको प्रॉडक्ट के विज़ुअल एट्रिब्यूट के बारे में भी जानकारी शामिल करनी चाहिए. जैसे, आकार, पैटर्न, बनावट, और डिज़ाइन. ऐसा इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि हम आपका सामान ढूंढने के लिए, इन एट्रिब्यूट की जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हमारा सुझाव है कि ब्यौरा देने के लिए, आप 500 से 1,000 वर्णों का इस्तेमाल करें. हालांकि, 5,000 वर्णों तक का ब्यौरा भी सबमिट किया जा सकता है. आपके ब्यौरे, व्याकरण के मानक नियमों के हिसाब से होने चाहिए. साथ ही, वाक्यों के आखिर में विराम चिह्न होने चाहिए.

कब शामिल करें: आपके फ़ीड में मौजूद सभी सामान के लिए ज़रूरी.

टाइप टेक्स्ट
वर्ण सीमा 5,000
टेक्स्ट (TSV) Solid red, queen-sized bed sheets made from 100% woven polyester 300 thread count fabric. Set includes one fitted sheet, one flat sheet, and two standard pillowcases. Machine washable; extra deep fitted pockets.
एक्सएमएल (फ़ीड) <description>Solid red, queen-sized bed sheets made from 100% woven polyester 300 thread count fabric. Set includes one fitted sheet, one flat sheet, and two standard pillowcases. Machine washable; extra deep fitted pockets.</description>

अहम जानकारी:

  • Google के संपादकीय दिशा-निर्देशों का पालन करना ज़रूरी है. उदाहरण के लिए, ब्यौरे में प्रमोशन से जुड़े टेक्स्ट का इस्तेमाल न करें. जैसे, "मुफ़्त शिपिंग", अंग्रेज़ी के बड़े अक्षरों का इस्तेमाल न करें, और अपने ब्रैंड या कंपनी का ब्यौरा शामिल न करें.
  • इसके अलावा, ब्यौरे में यह जानकारी शामिल न करें:
    • अपने स्टोर या किसी दूसरी वेबसाइट के लिंक
    • बिलिंग, पेमेंट या बिक्री की जानकारी
    • सेलर के लिए बनाए गए, कैटगरी तय करने वाले सिस्टम की जानकारी, जैसे कि "खिलौने और गेम > खिलौने > बच्चों के खेलने के लिए बनी गुड़िया"
    • आप जिस प्रॉडक्ट को बेच रहे हैं उसकी दूसरे प्रॉडक्ट से तुलना, जैसे कि "X से कहीं ज़्यादा बढ़िया/तेज़/बड़ा"
    • दूसरे प्रॉडक्ट, एक्सेसरी या मिलते-जुलते किसी और सामान की जानकारी.
इमेज का लिंक [image_link] - किसी सामान की इमेज का यूआरएल

यह किसी प्रॉडक्ट की मुख्य इमेज का यूआरएल होता है. साथ ही, ग्राहकों को यही इमेज, प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेजों पर सबसे पहले दिखती है.

अगर आपके पास प्रॉडक्ट की कई अलग-अलग इमेज हैं, तो इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके मुख्य इमेज सबमिट करें. साथ ही, बाकी सभी इमेज दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट में शामिल करें.

इमेज का साइज़:

  • प्रॉडक्ट की ऐसी इमेज सबमिट करें जो सबसे बड़ी हो, फ़ुल साइज़ की हो, सबसे अच्छे रिज़ॉल्यूशन वाली हो, और 16 एमबी या इससे कम साइज़ की हो.
  • हमारा सुझाव है कि आप कम से कम 800 x 800 पिक्सल साइज़ वाली इमेज का इस्तेमाल करें.
  • कपड़े वाले प्रॉडक्ट के लिए, इमेज कम से कम 250 x 250 पिक्सल की होनी चाहिए और साइज़ 64 मेगापिक्सल से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. दूसरे सभी प्रॉडक्ट के लिए, इमेज कम से कम 100 x 100 पिक्सल की होनी चाहिए और साइज़ 64 मेगापिक्सल से ज़्यादा नहीं होना चाहिए.
  • इमेज का साइज़ न बढ़ाएं या थंबनेल सबमिट न करें. हमारा सुझाव है कि आपको पूरी इमेज के 75% से लेकर 90% तक के हिस्से में सिर्फ़ प्रॉडक्ट को दिखाना चाहिए.

कब शामिल करें: आपके फ़ीड में मौजूद सभी सामान के लिए ज़रूरी.

टाइप यूआरएल ('http://' या 'https://' से शुरू होना चाहिए)
वर्ण सीमा 2,000
टेक्स्ट (TSV) http://www.example.com/image1.jpg
एक्सएमएल (फ़ीड) <g:image_link>http://www.example.com/image1.jpg
</g:image_link>

यहां दी गई ज़रूरी शर्तों और सुझावों को पूरा करके, ग्राहकों के लिए खरीदारी का अनुभव बेहतर बनाया जा सकता है.

ज़रूरी शर्तें:

  • अगर आपके पास सामान की इमेज नहीं है, तो आप सामान सबमिट नहीं कर सकते.
  • इस तरह की इमेज इस्तेमाल करने की भी अनुमति नहीं है:
    • प्लेसहोल्डर या गलत प्रॉडक्ट इमेज
    • ऐसी सामान्य इमेज, ग्राफ़िक या चित्र जो असली उत्पाद की इमेज नहीं हैं. इनमें ‘हार्डवेयर’ या ‘वाहन और कल-पुर्ज़े’ श्रेणियों में मौजूद उत्पाद शामिल नहीं हैं जिनके लिए असली उत्पाद के ग्राफ़िक और/या चित्र डालने की अनुमति है.
    • 'गाड़ी का पेंट' (3812), 'क्राफ़्ट पेंट, इंक और ग्लेज़' (505378), और 'पेंट करने में इस्तेमाल होने वाली चीज़ें' (503740) कैटगरी के प्रॉडक्ट के अलावा, एक ही रंग की ऐसी इमेज जो उस रंग का सिर्फ़ एक स्क्वेयर ही हों
    • ऐसी इमेज जिनमें प्रचार से जुड़े एलिमेंट (उदाहरण के लिए, कॉल-टू-ऐक्शन, जैसे कि “खरीदें”, सेवा से जुड़ी जानकारी, जैसे कि बढ़ाई गई वारंटी, मुफ़्त शिपिंग, कीमत की जानकारी, प्रचार से जुड़ी खास बातें, जैसे कि “सबसे बढ़िया, सस्ता”, स्थिति या साथ काम करने की सुविधा, जैसे कि नया, दो पीस, ज़रूरत के हिसाब से बनाने लायक) या व्यापारियों/कंपनियों के नाम और/या लोगो हों, भले ही ऊपर बताए गए एलिमेंट, प्रॉडक्ट के ऊपर लगे हों या नहीं. यह प्रचार के लिए इस्तेमाल होने वाले एलिमेंट के वॉटरमार्क या व्यापारियों/कंपनियों के नामों और/या लोगो पर भी लागू होता है
    • ऐसी इमेज जिनमें बेचे जा रहे प्रॉडक्ट के ऊपर लगा कॉन्टेंट, (उदाहरण के लिए: वॉटरमार्क, ब्रैंड के नाम और/या लोगो) प्रॉडक्ट को ही ढक देता हो
    • ऐसी इमेज जिनमें बॉर्डर शामिल हों
    • किसी बंडल की ऐसी इमेज जिनमें पूरा बंडल नहीं दिखाई देता है
    • मल्टीपैक की ऐसी इमेज जिनमें प्रॉडक्ट की एक यूनिट भी न दिख रही हो
    • ऐसे लैंडिंग पेजों को भी अनुमति नहीं है जिनमें कोई इमेज न हो या ऐसी प्लेसहोल्डर इमेज हों जो असल प्रॉडक्ट को न दिखाती हों
  • पक्का करें कि आपके हर सामान के लिए सबमिट की गई इमेज, रंग [color], पैटर्न [pattern], और सामग्री [material] एट्रिब्यूट में दी गई वैल्यू से मेल खाती हो. ऐसा न हाेने पर, आपका सामान अस्वीकार किया जा सकता है.

सुझाव:

  • अगर आप अपने प्रॉडक्ट के वैरिएंट के लिए सही इमेज नहीं दे सकते, तो हर वैरिएंट को एक अलग सामान के रूप में डालें. आपको ऐसे सामान के अलग-अलग एट्रिब्यूट के लिए कई वैल्यू डालनी होंगी और सामान के लिए उपलब्ध इमेज देनी होगी.
  • इमेज में प्रॉडक्ट बिल्कुल सही तरीके से दिखना चाहिए. साथ ही, इमेज में प्रॉडक्ट की स्टेजिंग (फ़ोटोग्राफ़ी के समय नाटकीयता पैदा करने के लिए की जाने वाली चीज़ें) कम या न के बराबर होनी चाहिए.
  • प्रॉडक्ट के अलग-अलग रंग वाले वैरिएंट के लिए, आपको ऐसी इमेज सबमिट करनी होगी जिसमें प्रॉडक्ट का हर वैरिएंट सिर्फ़ एक रंग में दिखे.
  • मुख्य इमेज का बैकग्राउंड बिल्कुल सफ़ेद, स्लेटी या हल्के रंग का होना चाहिए.
  • प्रॉडक्ट की मुख्य इमेज में, बेचे जा रहे प्रॉडक्ट पर फ़ाेकस हाेना चाहिए और/या यह साफ़ तौर पर दिखना चाहिए. प्रॉडक्ट के दूसरे व्यू (मुख्य व्यू के अलावा), दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट में सबमिट किए जाने चाहिए.

फ़ॉर्मैट:

  • GIF (.gif), JPEG (.jpg/.jpeg), PNG (.png), BMP (.bmp), और TIFF (.tif/.tiff) फ़ॉर्मैट वाली ऐसी इमेज ही स्वीकार की जाती हैं जो ऐनिमेटेड न हों. साथ ही, इन इमेज के फ़ाइल एक्सटेंशन, इनके फ़ॉर्मैट के मुताबिक होने चाहिए.
  • "एचटीटीपी" और "एचटीटीपीएस" यूआरएल प्रोटोकॉल का ही इस्तेमाल किया जा सकता है. इमेज के यूआरएल में इस्तेमाल किए गए चिह्नों की जगह पर, यूआरएल के लिए कोड में बदली गई इकाइयों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. उदाहरण के लिए, कॉमा की जगह %2C का इस्तेमाल करें.
  • Google का सुझाव है कि आप इमेज के लिए स्थायी यूआरएल सबमिट करें. साथ ही, यूआरएल को सिर्फ़ तब अपडेट करें, जब प्रॉडक्ट की असली इमेज में काेई बदलाव हुआ हाे. अगर इमेज होस्ट करने के लिए कॉन्टेंट डिलीवरी नेटवर्क (सीडीएन) का इस्तेमाल किया जाता है, ताे स्थायी यूआरएल सबमिट करना अहम होता है. साथ ही, इससे यह पक्का हाेता है कि Google, इमेज सही ढंग से क्रॉल कर सकता है.

इमेज काटना:

प्रॉडक्ट काे मुख्य रूप से दिखाने के लिए हम आपकी इमेज को अपने-आप काट सकते हैं.

स्थिति [condition] - सामान की स्थिति या हालत

Google, इस्तेमाल किए जा चुके अच्छे प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति देता है. Google, नए जैसे किए गए प्रॉडक्ट के प्रमोशन की भी अनुमति देता है, बशर्ते वे स्थानीय नियमों, कानूनों और हमारी नीतियों का पालन करते हों.

इनके लिए सिर्फ़ तीन वैल्यू स्वीकार की जाती हैं:

  • नया [new]: प्रॉडक्ट बिल्कुल नया है और यह कभी इस्तेमाल नहीं किया गया है. यह अपनी ओरिजनल पैकेजिंग में है और इसे खोला नहीं गया है.
  • नए जैसा किया गया [refurbished]: प्रॉडक्ट को पेशेवर लोगों ने बिल्कुल "नए जैसा" कर दिया है और यह वारंटी के साथ बिक रहा है. प्रॉडक्ट की पैकेजिंग, ओरिजनल हो सकती है और नहीं भी. इसे कई बार "फिर से बनाया गया" भी कहा जाता है.
  • इस्तेमाल किया गया [used]: इस वैल्यू का इस्तेमाल तब करें, जब 'नया' और 'नए जैसा किया गया' लागू न हों. उदाहरण के लिए, अगर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल पहले किया जा चुका है, वह प्रिंटर कार्ट्रिज है जिसे दोबारा भरा गया है, प्रॉडक्ट की मूल पैकेजिंग खोली गई है या मूल पैकेजिंग गायब है.

कब शामिल करें: अगर आपके प्रॉडक्ट का पहले इस्तेमाल किया गया है या उसे नए जैसा किया गया है, तो ज़रूरी है. यह नए प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है.

टाइप सिर्फ़ ये तीन वैल्यू स्वीकार की जाती हैं:
  • नया [new]
  • नए जैसा किया गया [refurbished]
  • इस्तेमाल किया गया [used]
टेक्स्ट (TSV)

used

एक्सएमएल <g:condition>used</g:condition>

अहम जानकारी: अगर एट्रिब्यूट के नाम अंग्रेज़ी में सबमिट किए जाते हैं, तो आपको एट्रिब्यूट की वैल्यू भी अंग्रेज़ी में देनी होगी.

जीटीआईएन [gtin] - किसी सामान का ग्लोबल ट्रेड आइटम नंबर (जीटीआईएन)

जीटीआईएन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, इनमें से किसी एक फ़ॉर्मैट में ग्लोबल ट्रेड आइटम नंबर (जीटीआईएन) सबमिट करें:

  • UPC (उत्तरी अमेरिका में / GTIN-12): 12 अंकाें की संख्या. आठ अंकों के UPC-E कोड को 12 अंकों के कोड में बदला जाना चाहिए.
  • EAN (यूरोप में / GTIN-13): 13 अंकों की संख्या.
  • JAN (जापान में / GTIN-13): आठ या 13 अंकों की संख्या.
  • ISBN (किताबाें के लिए): 10 या 13 अंकों की संख्या. अगर आपके पास दोनों संख्याएं हैं, तो सिर्फ़ 13 अंकों की संख्या शामिल करें. ISBN-10 के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है और इसे ISBN-13 में बदला जाना चाहिए.
  • ITF-14 (मल्टीपैक के लिए / GTIN-14): 14 अंकों की संख्या.
कहां शामिल करें ऐसे सभी नए प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है जिनके लिए निर्माता ने जीटीआईएन तय किया है
टाइप 8, 12, 13 या 14 अंकों वाली संख्या (UPC, EAN, JAN या ISBN)
वर्ण सीमा 50
टेक्स्ट/टैब डीलिमिटेड 3234567890126
एक्सएमएल (फ़ीड) <g:gtin>3234567890126</g:gtin>

अहम जानकारी:

  • GS1 की पुष्टि करने वाली आधिकारिक गाइड में जैसा बताया गया है उसी हिसाब से बनाए गए मान्य जीटीआईएन ही स्वीकार किए जाते हैं. इस गाइड में ये शर्तें भी शामिल हैं:
    • चेकसम अंक (बारकोड के सबसे दाईं ओर का अंक) मौजूद है और सही है.
    • जीटीआईएन सीमित नहीं है (GS1 प्रीफ़िक्स की रेंज 02, 04, 2 है).
    • जीटीआईएन कोई कूपन नहीं है (GS1 प्रीफ़िक्स की सीमा 98 - 99 है).
ब्रैंड [brand] - सामान का ब्रैंड

कब शामिल करें: सभी नए प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है (फ़िल्मों, किताबों, और संगीत रिकॉर्डिंग से जुड़े ब्रैंड को छोड़कर). दूसरे प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है.

टाइप टेक्स्ट
वर्ण सीमा 70
टेक्स्ट (TSV) Acme
एक्सएमएल (फ़ीड) <g:brand>Acme</g:brand>

अहम जानकारी: अगर आप प्रॉडक्ट के निर्माता हैं, तभी अपने स्टोर का नाम, ब्रैंड के तौर पर दें.

सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा [certification]- इससे प्रॉडक्ट के सर्टिफ़िकेट की जानकारी मिलती है

किसी प्रॉडक्ट के सर्टिफ़िकेट की जानकारी देने के लिए, सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा [certification] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. जैसे, प्रॉडक्ट की ऊर्जा दक्षता की रेटिंग बताने के लिए ऐसा करें.
कब शामिल करें:
यह उन प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है जिन्हें शॉपिंग विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में कुछ जानकारी के साथ दिखाना होता है. उदाहरण के लिए, ऊर्जा दक्षता लेबल तय करने के स्थानीय कानूनों की वजह से जानकारी शेयर करना.
अन्य सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है
अगर आपके प्रॉडक्ट, ईयू या ईएफ़टीए (EFTA) में शामिल देशों या यूनाइटेड किंगडम को टारगेट करते हैं, तो ऊर्जा दक्षता के लिए ईयू के बनाए हुए कानून या लागू होने वाले अन्य स्थानीय कानून पढ़ें. इनसे आपको पता चलेगा कि इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करनी है या नहीं. उदाहरण के लिए, ईपीआरईएल डेटाबेस में प्रॉडक्ट मौजूद होने पर वैल्यू सबमिट करनी होती है.
आपको शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में, ईयू की तय की गई ऊर्जा दक्षता श्रेणी दिखानी पड़ सकती है. इसके लिए, ऊर्जा दक्षता श्रेणी वाले प्रॉडक्ट के लिए अपने प्रॉडक्ट डेटा में, सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा [certification] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें. Google आपके प्रॉडक्ट को ईयू के ईपीआरईएल डेटाबेस में खोजेगा. इसके बाद, यह शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में, आपके प्रॉडक्ट के हिसाब से ऊर्जा दक्षता श्रेणी की सटीक जानकारी को ग्राफ़िक या टेक्स्ट के तौर पर दिखाएगा. उदाहरण के लिए:
ऊर्जा दक्षता श्रेणी की रेटिंग दिखाने वाला आइकॉन.
ध्यान दें: कुछ प्रॉडक्ट के ईपीआरईएल कोड का पता नहीं चल पाता है. ऐसे में, अगर आपके पास ऊर्जा दक्षता की सिर्फ़ रेटिंग मौजूद है, तो ट्रांज़िशन की अवधि खत्म होने तक ऊर्जा दक्षता श्रेणी [energy_efficiency_class] वाले तीनों एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें. यह अवधि 1 सितंबर, 2024 को खत्म हो जाएगी.

सब-एट्रिब्यूट:

  • सर्टिफ़िकेट देने वाली संस्था या निकाय [certification_authority] (ज़रूरी है): इससे, सर्टिफ़िकेट देने वाली संस्था या निकाय का नाम पता चलता है. फ़िलहाल, सिर्फ़ "EC" या “European_Commission” वैल्यू का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • नाम [certification_name] (ज़रूरी है): इससे सर्टिफ़िकेट का नाम पता चलता है. फ़िलहाल, सिर्फ़ "EPREL" वैल्यू का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे ईयू के यूरोपियन रजिस्ट्री फ़ॉर एनर्जी लेबलिंग (ईपीआरईएल) डेटाबेस में मौजूद ऊर्जा दक्षता के सर्टिफ़िकेट का पता चलता है.
  • कोड [certification_code] (ज़रूरी है): इससे सर्टिफ़िकेट के कोड का पता चलता है. उदाहरण के लिए, https://eprel.ec.europa.eu/screen/product/dishwashers2019/123456 लिंक वाले ईपीआरईएल सर्टिफ़िकेट के लिए कोड 123456 है.
टाइप टेक्स्ट
टेक्स्ट (TSV) EC:EPREL:123456
एक्सएमएल <g:certification>
  <g:certification_authority>EC</g:certification_authority>
  <g:certification_name>EPREL</g:certification_name>
  <g:certification_code>123456</g:certification_code>
</g:certification>

ऊर्जा दक्षता श्रेणी से जुड़े ज़रूरी एट्रिब्यूट. ये सिर्फ़ ईयू (यूरोपियन यूनियन) के लिए ज़रूरी हैं

ध्यान दें: 1 सितंबर, 2024 से इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. अपने विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में, ईयू की तय की गई ऊर्जा दक्षता श्रेणी की जानकारी दिखाने के लिए, सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा [certification] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.
ईपीआरईएल कोड, प्रॉडक्ट पर मौजूद ऊर्जा लेबल के क्यूआर कोड में आसानी से मिल जाएगा. ऐसा हो सकता है कि आपको कोड पता न चल पा रहा हो. हालांकि, आपके पास ऊर्जा दक्षता की वह जानकारी है जो मैन्युफ़ैक्चरर ने दी है. ऐसे में, ट्रांज़िशन की अवधि के दौरान तीनों ऊर्जा दक्षता श्रेणी [energy_efficiency_class] एट्रिब्यूट दिए जा सकते हैं. ट्रांज़िशन की अवधि 1 सितंबर, 2024 को खत्म हो जाएगी.
ऊर्जा दक्षता श्रेणी [energy_efficiency_class], कम से कम ऊर्जा दक्षता श्रेणी [min_energy_efficiency_class], ज़्यादा से ज़्यादा ऊर्जा दक्षता श्रेणी [max_energy_efficiency_class]
इस एट्रिब्यूट की मदद से अपने प्रॉडक्ट के लिए, ऊर्जा दक्षता श्रेणी की ज़रूरी वैल्यू सबमिट की जा सकती है.

कब शामिल करें: हमारा सुझाव है कि आप उन प्रॉडक्ट के लिए, ऊर्जा दक्षता श्रेणी, कम से कम ऊर्जा दक्षता श्रेणी, और ज़्यादा से ज़्यादा ऊर्जा दक्षता श्रेणी एट्रिब्यूट सबमिट करें जिनके लिए ये ज़रूरी हैं. आपको नीचे दिए गए प्रॉडक्ट के लिए यह श्रेणी देनी पड़ सकती है:

रेफ़्रिजरेटर अवन
फ़्रीज़र वॉटर हीटर
वॉशिंग मशीन गर्म पानी स्टोर करने वाले उपकरण
टम्बल ड्रायर एयर कंडिशनर
कंबाइंड वॉशर और ड्रायर इलेक्ट्रिकल लैंप
वाइन स्टोर करने वाले उपकरण रोशनी देने वाले उपकरण
डिशवॉशर टेलिविज़न
टाइप

ऐसी वैल्यू जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • A+++
  • A++
  • A+
  • A
  • B
  • C
  • D
  • E
  • F
  • G
टेक्स्ट (TSV)

A+

एक्सएमएल का उदाहरण <g:energy_efficiency_class>A+</g:energy_efficiency_class>

अहम जानकारी:

वे एट्रिब्यूट जिन्हें शामिल न किए जाने का सुझाव दिया जाता है

ध्यान दें: मुमकिन है कि आपने विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग में दिखने वाले ऑनलाइन और स्थानीय ऑफ़र, दोनों का प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने के लिए एक ही प्राइमरी फ़ीड का इस्तेमाल किया हो. ऐसे में, इन एट्रिब्यूट को इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है.

शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, अपने उन प्रॉडक्ट को हटाया जा सकता है जो किसी चुनिंदा डेस्टिनेशन के लिए सही नहीं हैं. इसका इस्तेमाल उन अलग-अलग जगहों को कंट्रोल करने के लिए करें जहां आपका कॉन्टेंट दिख सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपको कोई प्रॉडक्ट, शॉपिंग विज्ञापनों के कैंपेन में दिखाना है, लेकिन स्थानीय ऑफ़र में नहीं, तो इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

कब शामिल करें: अगर आपको अपने प्रॉडक्ट को कुछ खास तरह के विज्ञापनों और लिस्टिंग में शामिल होने से रोकना है, तो इसका सुझाव दिया जाता है.

इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू:

ध्यान दें: प्रॉडक्ट के डेस्टिनेशन के कुछ नामों में बदलाव किया गया है. हो सकता है कि आपने इससे पहले, अपने प्रॉडक्ट के डेस्टिनेशन के तौर पर ये वैल्यू सबमिट की हों: Shopping Actions, Surfaces across Google, Local surfaces across Google. ये वैल्यू अब भी स्वीकार की जाएंगी. हालांकि, हमारा सुझाव है कि आप प्रॉडक्ट की जानकारी अपडेट करें, ताकि उनमें इन डेस्टिनेशन के लिए नई वैल्यू शामिल की जा सकें: Buy_on_Google_listings, Free_listings, Free_local_listings.

फ़ॉर्मैट

हम आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सकें, इसके लिए ज़रूरी है कि आप बताए गए फ़ॉर्मैट का पालन करें.

इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू Shopping_ads, Display_ads, Local_inventory_ads, Free_listings, Free_local_listings
दोहराया गया फ़ील्ड हां
फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड Display_ads
एक्सएमएल फ़ीड <g:excluded_destination>Display_ads</g:excluded_destination>

दोहराए गए फ़ील्ड

टेक्स्ट

अगर आपको एक से ज़्यादा डेस्टिनेशन शामिल नहीं करने हैं, तो एट्रिब्यूट को एक से ज़्यादा बार सबमिट करें. हमारा सुझाव है कि हर डेस्टिनेशन के लिए अलग से एट्रिब्यूट सबमिट करें. उदाहरण के लिए:

कुत्ते के ऑर्थोपीडिक बिस्तर के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] कुत्ते का XXL साइज़ का ऑर्थोपीडिक बिस्तर
शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] Display_ads
शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] Shopping_ads

आपके पास हर डेस्टिनेशन को कॉमा ( , ) से अलग करने की सुविधा भी होती है:

Display_ads, Shopping_ads

एक्सएमएल

मुमकिन है कि आपको एक से ज़्यादा डेस्टिनेशन सबमिट करने हों और उन्हें एक एक्सएमएल फ़ीड में शामिल न करना हो. ऐसे में, हर एक शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन के लिए, एक अलग एट्रिब्यूट शामिल करें:

<g:excluded_destination>Display_ads</g:excluded_destination>

<g:excluded_destination>Shopping_ads</g:excluded_destination>

Format API के बारे में और जानकारी के लिए, Content API for Shopping देखें

स्थानीय प्रॉडक्ट के लेगसी फ़ीड का इस्तेमाल करने पर, मिलान करने वाले एट्रिब्यूट (ज़रूरी नहीं है)

ध्यान दें: ये एट्रिब्यूट सिर्फ़ तब लागू होते हैं, जब आपने स्थानीय प्रॉडक्ट के लेगसी फ़ीड का इस्तेमाल किया हो.
मेल खाने वाला आईडी [webitemid] - ऑनलाइन और स्थानीय आईडी का मिलान करना

अगर आपके स्थानीय प्रॉडक्ट के फ़ीड में मौजूद आईडी [id] एट्रिब्यूट का मिलान, आपके प्रॉडक्ट फ़ीड में मौजूद आईडी से नहीं हो रहा है, तो मिलान करने के लिए, मेल खाने वाले आईडी का इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने आईडी के लिए अलग-अलग वैल्यू सबमिट की जा सकती है. हालांकि, आईडी और मेल खाने वाले आईडी के लिए, एक ही वैल्यू सबमिट करनी होगी. अगर पहले से ऐसी कोई वैल्यू मौजूद है, तो यह आपके प्रॉडक्ट फ़ीड में मौजूद वैरिएंट के आईडी से हमेशा मेल खानी चाहिए.

मेल खाने वाले आईडी का इस्तेमाल सिर्फ़ मिलान करने के लिए किया जाता है. इसलिए, हो सकता है कि कई सामान का मेल खाने वाला आईडी एक ही हो. ऐसा तब होता है, जब कई सामान आपके प्रॉडक्ट फ़ीड में एक ही सामान से मैप होते हैं.

कब शामिल करें: इसका सुझाव ऐसे सभी सामान के लिए दिया जाता है जिनके आईडी/SKU, ऑनलाइन और स्थानीय तौर पर अलग-अलग हैं.

टाइप टेक्स्ट (स्ट्रिंग)
टेक्स्ट (TSV) WB1011
एक्सएमएल का उदाहरण <g:webitemid>WB1011</g:webitemid>

अहम जानकारी:

  • शुरुआत की और पीछे की खाली सफ़ेद जगहों और नई लाइन शुरू करने के चिह्नों (0x0D) को हटा दिया जाता है.
  • नई लाइन शुरू करने के चिह्न (0x0D) के हर क्रम और खाली सफ़ेद जगह वाले वर्णों (खाली सफ़ेद जगह वाले यूनिकोड वर्णों) को एक खाली सफ़ेद जगह (0x20) से बदल दिया जाता है.
  • नीचे दिए गए वर्णों को छोड़कर, सिर्फ़ मान्य यूनिकोड वर्णों को स्वीकार किया जाता है:
    • कंट्रोल वर्ण (नई लाइन शुरू करने के चिह्न 0x0D को छोड़कर)
    • फ़ंक्शन वाले वर्ण
    • प्राइवेट एरिया वाले वर्ण
    • सरोगेट जोड़े
    • असाइन नहीं किए गए कोड पॉइंट (खास तौर पर, 0x10FFFF से बड़ा कोई भी कोड पॉइंट)
  • किसी सामान को सबमिट करने के बाद, अपना डेटा फ़ीड अपडेट करते समय, मेल खाने वाले आईडी [webitemid] को नहीं बदला जा सकता. साथ ही, उस आईडी को बाद में, किसी दूसरे प्रॉडक्ट के लिए भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
जीटीआईएन [gtin] - किसी सामान का ग्लोबल ट्रेड आइटम नंबर (जीटीआईएन)

इस एट्रिब्यूट में, आपको अपने प्रॉडक्ट के ग्लोबल ट्रेड आइटम नंबर (जीटीआईएन) शामिल करने होंगे.

कब शामिल करें: अगर आपका सामान, स्टोर में और ऑनलाइन, दोनों तरह से बेचा जाता है और मिलान करने के लिए आईडी [id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, तो आपको मेल खाने वाले आईडी [webitemid] या यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर में से किसी एक को, मिलान करने वाले एट्रिब्यूट के तौर पर इस्तेमाल करना होगा.

अगर आपने मिलान करने के लिए किसी यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल किया है, तो इस फ़ीड में स्थिति को शामिल करना पड़ेगा.

टाइप टेक्स्ट (स्ट्रिंग)
टेक्स्ट (TSV) 0606449056822
एक्सएमएल का उदाहरण <g:gtin>0606449056822</g:gtin>
एमपीएन [mpn] - सामान का मैन्युफ़ैक्चरर पार्ट नंबर (एमपीएन)

इस कोड की मदद से, निर्माता के प्रॉडक्ट की खास तौर पर पहचान की जा सकती है. खास तौर पर, ब्रैंड और एमपीएन का कॉम्बिनेशन किसी एक प्रॉडक्ट के बारे में बताता है.

कब शामिल करें: अगर सामान को स्टोर में और ऑनलाइन, दोनों तरह से बेचा जाता है और मिलान करने के लिए आईडी [id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, तो आपको मेल खाने वाले आईडी [webitemid] या यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर में से किसी एक को, मिलान करने वाले एट्रिब्यूट के तौर पर इस्तेमाल करना होगा.

अगर आपने मिलान करने के लिए किसी यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल किया है, तो इस फ़ीड में स्थिति को शामिल करना पड़ेगा.

टाइप टेक्स्ट (स्ट्रिंग)
टेक्स्ट (TSV) RND2150
एक्सएमएल का उदाहरण <g:mpn>RND2150</g:mpn>
ब्रैंड [brand] - सामान का ब्रैंड

कब शामिल करें: अगर आपके प्रॉडक्ट को स्टोर में और ऑनलाइन, दोनों तरह से बेचा जाता है और मिलान करने के लिए आईडी [id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, तो आपको मेल खाने वाले आईडी [webitemid] या यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर में से किसी एक को, मिलान करने वाले एट्रिब्यूट के तौर पर इस्तेमाल करना होगा.

अगर आपने मिलान करने के लिए किसी यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल किया है, तो इस फ़ीड में स्थिति को शामिल करना पड़ेगा.

टाइप टेक्स्ट (स्ट्रिंग)
टेक्स्ट (TSV) Netgear
एक्सएमएल का उदाहरण <g:brand>Netgear</g:brand>

पहनावे से जुड़े सामान और कपड़ों

कपड़ों के लिए, प्राथमिक फ़ीड में कई अतिरिक्त एट्रिब्यूट की ज़रूरत होती है:

सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] - एक ही प्रॉडक्ट के सभी वैरिएंट के लिए, एक ही आइडेंटिफ़ायर होता है

एक ही प्रॉडक्ट के वैरिएंट वाले सभी सामान के लिए, 'सामान के ग्रुप का आईडी' एट्रिब्यूट की वैल्यू एक ही होनी चाहिए. अगर किसी प्रॉडक्ट के सभी वैरिएंट के लिए एक ही “पैरंट SKU” है, तो उसे 'सामान के ग्रुप का आईडी' एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर दिया जा सकता है.

कब शामिल करें: ब्राज़ील, फ़्रांस, जर्मनी, जापान, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका में बेचे जाने वाले उन सभी सामान के वैरिएंट के लिए ज़रूरी है जिनमें प्रॉडक्ट की जानकारी देने वाले इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जाता है: रंग [color], साइज़ [size], पैटर्न [pattern], सामग्री [material], उम्र समूह [age_group], लिंग [gender], साइज़ टाइप [size_type], और साइज़ सिस्टम [size_system]. हालांकि, दूसरे सभी देशों के लिए भी ऐसा करने का सुझाव दिया जाता है.

टाइप अक्षर और अंक वाला कोड
वर्ण सीमा 50
टेक्स्ट (TSV) AB12345
एक्सएमएल (फ़ीड) <g:item_group_id>AB12345</g:item_group_id>

अहम जानकारी:

  • सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट और आईडी [id], दो अलग-अलग एट्रिब्यूट हैं. सामान के ग्रुप का आईडी एट्रिब्यूट में, वैरिएंट के एक ग्रुप के लिए एक ही वैल्यू दी जाती हैं. हालांकि, आईडी एट्रिब्यूट में वैरिएंट के किसी ग्रुप और बाकी दूसरे सामान के लिए, यूनीक वैल्यू दी जाती हैं.
  • सामान के ग्रुप का आईडी में दी गई वैल्यू, प्रॉडक्ट के हिसाब से यूनीक होनी चाहिए. साथ ही, वे सिर्फ़ उन सामान में दी जानी चाहिए जो एक ही प्रॉडक्ट के वैरिएंट हैं.
  • अगर आप हमें सामान के ग्रुप का आईडी एट्रिब्यूट की वैल्यू देंगे, तो हम अपने-आप वैरिएंट के एट्रिब्यूट खोज लेंगे. अगर किसी सामान में, 'सामान के ग्रुप का आईडी' एट्रिब्यूट का इस्तेमाल होता है, तो पक्का करें कि उस सामान के लिए कम से कम एक प्रॉडक्ट एट्रिब्यूट की जानकारी दी गई हो.
रंग [color] - सामान का रंग

यह सामान के मुख्य रंग (रंगों) की जानकारी देता है. अगर किसी सामान में कई रंग मौजूद हैं, तो आप एक्सेंट के रंग के तौर पर ज़्यादा से ज़्यादा दो अतिरिक्त वैल्यू सबमिट कर सकते हैं:

  • ज़्यादा से कम के क्रम में (पहले मुख्य रंग, फिर एक्सेंट वाले दो रंग) रंगों को एक साथ लिखने के लिए, "/" का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, अगर काले जूते में हरा एक्सेंट वाला रंग है, तो इसके रंग एट्रिब्यूट की वैल्यू 'काली/हरी' होनी चाहिए. कपड़ों के साथ पहनने वाली चीज़ें, जैसे कि गहने या लकड़ी की ऐक्सेसरी, जिनका रूप नहीं बदला जा सकता और जिनकी फ़िनिश या सामग्री से ही उनके रंग की पहचान होती है. ऐसे सामान के लिए रंग [color] एट्रिब्यूट में, फ़िनिश या सामग्री का नाम सबमिट किया जा सकता है. उदाहरण के लिए: 'महोगनी' बनाम 'स्टेनलेस स्टील' बनाम 'रोज़ गोल्ड'.
  • अगर आप एक्सएमएल का इस्तेमाल करते हैं, तो "/" लगाने के लिए "#47;" डालें

कब शामिल करें: सामान के ग्रुप वाले उन सभी सामानों के लिए ज़रूरी है जो रंग के हिसाब से अलग-अलग होते हैं. साथ ही, फ़ीड में मौजूद ऐसे सभी कपड़ों के लिए भी ज़रूरी है जो ब्राज़ील, फ़्रांस, जर्मनी, जापान, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका में बेचे जाते हैं. उन सभी प्रॉडक्ट के लिए इसके इस्तेमाल का सुझाव दिया जाता है जिन्हें अलग-अलग करने के लिए, रंग एक अहम एट्रिब्यूट है.

टाइप टेक्स्ट
वर्ण सीमा 100
टेक्स्ट (TSV) Black
एक्सएमएल (फ़ीड) <g:color>Black</g:color>

क्या चीज़ें शामिल न करें:

  • रंग की ऐसी वैल्यू जिनमें अंक शामिल हैं. उदाहरण के लिए: '0 2 4 6 8'.
  • रंग की ऐसी वैल्यू जिनमें अक्षर और अंक शामिल नहीं हैं. उदाहरण के लिए: '#fff000'.
  • लैटिन आधारित भाषाओं में, रंग की वैल्यू एक अक्षर में. उदाहरण के लिए: 'G'. चाइनीज़/जैपनीज़/कोरियन भाषाओं में, रंग की वैल्यू एक अक्षर में स्वीकार की जाती है. उदाहरण के लिए: '红'.
  • रंग की ऐसी वैल्यू जो प्रॉडक्ट या प्रॉडक्ट इमेज पर ले जाती हैं. उदाहरण के लिए: 'इमेज देखें'.
  • ब्यौरा देने वाली ऐसी वैल्यू जो असल में रंगों के मान्य नाम नहीं हैं उदाहरण के लिए: कई रंग का, कई, अलग-अलग तरह के, इमेज देखें, लागू नहीं.
  • रंग की ऐसी लंबी वैल्यू जिनमें वर्ण 40 से ज़्यादा हैं.
  • रंग की ऐसी लंबी वैल्यू जिनमें दूसरे कई रंगों को मिलाया गया है. उदाहरण के लिए: RedPinkBlue. इसके बजाय, यह करें:
    • अगर आपको किसी सामान में मौजूद कई रंगों के बारे में बताना है (जो उसका प्रॉडक्ट वैरिएंट नहीं है), तो पहले उसका मुख्य रंग और उसके बाद चाहें तो ज़्यादा से ज़्यादा दो दूसरे रंगों के बारे में बताएं. इन रंगों को अलग-अलग करने के लिए, "/" का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, RedPinkBlue की जगह Red/Pink/Blue लिखें.
    • अगर आप कई मिलते-जुलते सामान (प्रॉडक्ट वैरिएंट) के कई रंगों के बारे में बताना चाहते हैं, तो सभी को अलग प्रॉडक्ट के तौर पर सबमिट करें. साथ ही, उनके सामान के ग्रुप का आईडी एक ही रखें और रंग की अलग-अलग वैल्यू डालें.

एट्रिब्यूट की वैल्यू गलत सबमिट करने पर क्या होगा:

  • अगर आप रंग एट्रिब्यूट की ऐसी वैल्यू सबमिट करते हैं जो ऊपर बताए गए नियमों का उल्लंघन करती है, तो फ़ीड सबमिट करने पर Google उस सामान को अस्वीकार कर सकता है.
  • Google नियमित तौर पर यह पुष्टि करता रहता है कि एट्रिब्यूट की दी गई वैल्यू सही है या नहीं. इनमें रंग भी शामिल है. अगर एट्रिब्यूट की दी गई वैल्यू गलत मिलती है, तो Google वे सभी सामान Shopping टैब से हटा सकता है जिनके एट्रिब्यूट की वैल्यू गलत है.

अहम जानकारी:

  • वैरिएंट के लिए, हर रंग या रंग के कॉम्बिनेशन को एक अलग सामान के तौर पर सबमिट किया जाना चाहिए और उन्हें 'सामान के ग्रुप का आईडी' एट्रिब्यूट से जोड़ना चाहिए.
  • एक ही प्रॉडक्ट के सभी वैरिएंट और एक ही कैटगरी के सभी प्रॉडक्ट में, रंगों के नाम एक जैसे रखें.
  • सबमिट की जाने वाली वैल्यू ग्राहकों को दिख सकती हैं. इसलिए, ऐसी वैल्यू दें जिन्हें समझा जा सके.
साइज़ [size] - सामान का साइज़

इससे प्रॉडक्ट का साइज़ पता चलता है. ‘कपड़े और ऐक्सेसरी’ के साइज़ के बारे में ज़्यादा जानकारी देने के लिए, साइज़ टाइप [size_type] और साइज़ सिस्टम [size_system] एट्रिब्यूट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

  • हर सामान के लिए सिर्फ़ एक एट्रिब्यूट सबमिट करें. अगर एक ही सामान के लिए एक से ज़्यादा साइज़ वाले एट्रिब्यूट दिए जाते हैं, तो सिर्फ़ पहला वाला एट्रिब्यूट ही लागू किया जाएगा. इसके अलावा, साइज़ के बाकी एट्रिब्यूट खारिज कर दिए जाएंगे और आपको एक चेतावनी मिलेगी.

कब शामिल करें: सामान के ग्रुप के उन सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है जो साइज़ के हिसाब से अलग-अलग होते हैं. प्रॉडक्ट डेटा में 'कपड़े और ऐक्सेसरी > कपड़े' और 'कपड़े और ऐक्सेसरी > जूते' प्रॉडक्ट कैटगरी के उन सभी सामान के लिए ज़रूरी है जो ब्राज़ील, फ़्रांस, जर्मनी, जापान, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका में बेचे जाते हैं. उन सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसके इस्तेमाल का सुझाव दिया जाता है जिन्हें अलग-अलग करने के लिए, साइज़ एक अहम एट्रिब्यूट है.

टाइप Text

अगर अमेरिका को टारगेट किया जा रहा है, तो जानी-पहचानी वैल्यू (सिर्फ़ अमेरिका के लिए) की लिस्ट देखें

दूसरे सभी देशों के लिए, साइज़ के उदाहरण देखें.
वर्ण सीमा 100
टेक्स्ट (TSV) XL
एक्सएमएल (फ़ीड) <g:size>XL</g:size>

अहम जानकारी:

  • वैरिएंट के लिए, हर साइज़ या साइज़ कॉम्बिनेशन वाले सामान को, सामान के ग्रुप के आईडी के साथ, एक अलग सामान के तौर पर सबमिट किया जाना चाहिए. कपड़े वाले प्रॉडक्ट सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें
  • अगर साइज़ में कई डाइमेंशन हैं, तो उन्हें एक वैल्यू में शामिल करें. उदाहरण के लिए: गले का साइज़ 16 इंच, आस्तीन की लंबाई 34 इंच, और फ़िटिंग “बड़ा” है, तो साइज़ के लिए “16/34 बड़ा” को वैल्यू के तौर पर शामिल किया जा सकता है.
  • एक ही प्रॉडक्ट के वैरिएंट के लिए, साइज़ की एक जैसी वैल्यू का इस्तेमाल करें. साथ ही, एक ही कैटगरी के अलग-अलग प्रॉडक्ट के लिए भी एक जैसी वैल्यू का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, टी-शर्ट के ग्रुप में, साइज़ के तौर पर “S”, “Medium”, और “Lrg” के बजाय, “S”, “M”, और “L” का इस्तेमाल करें.
  • अगर अलग-अलग साइज़ वैरिएंट के लिए उनसे जुड़ी इमेज उपलब्ध नहीं हैं, तो उनके लिए एक ही इमेज का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, हमारा सुझाव है कि लिंक [link] एट्रिब्यूट उस पेज पर ले जाने वाला होना चाहिए जिसमें वैरिएंट से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध हो.
  • सबमिट की जाने वाली वैल्यू ग्राहकों को दिख सकती हैं. इसलिए, ऐसी वैल्यू दें जिन्हें समझा जा सके.
  • टेक्स्ट स्ट्रिंग में, कपड़ों के साइज़ के बारे में ज़्यादा जानकारी दी जा सकती है. उदाहरण के लिए, साइज़ के तौर पर “3.5 बच्चे” या “3.5 छोटे बच्चे” दिया जा सकता है.
  • अगर आपका सामान 'सभी के लिए एक ही साइज़' या 'ज़्यादातर के लिए एक ही साइज़' वाला है, तो इस एट्रिब्यूट के लिए, "एक साइज़", "ओएस", "सभी के लिए एक ही साइज़", "ओएसएफ़ए", "ज़्यादातर के लिए एक ही साइज़" या "ओएसएफ़एम" का इस्तेमाल किया जा सकता है.

साइज़ तय करने वाली वैल्यू के उदाहरण

अलग-अलग तरह के कपड़े वाले प्रॉडक्ट के लिए, साइज़ तय करने वाली वैल्यू दिखाना मुश्किल हो सकता है. ज़रूरी नहीं है कि आप सभी प्रॉडक्ट के लिए, सटीक वैल्यू की जानकारी दें. हालांकि, अगर यह जानकारी दी जाती है, तो आपको कपड़े वाले प्रॉडक्ट के लिए स्टैंडर्ड साइज़ वैल्यू तैयार करने में मदद मिल सकती है. अपने प्रॉडक्ट के साइज़ के बारे में ज़्यादा जानकारी देने के लिए, साइज़ टाइप [size_type] और साइज़ सिस्टम [size_system] एट्रिब्यूट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

टॉप, आउटरवेयर (ऊपर पहने जाने वाला कपड़ा, जैसे कि कोट), और ड्रेस

XXS, XS, S, M, L, XL, 1XL, 2XL, 3XL, 4XL, 5XL, 6XL
00, 0, 02, 04, 06, 08, 10, 12, 14, 16, 18, 20, 22, 24, 26, 28, 30, 32, 34

बॉटम

XXS, XS, S, M, L, XL, 1XL, 2XL, 3XL, 4XL, 5XL, 6XL
00, 0, 02, 04, 06, 08, 10, 12, 14, 16, 18, 20, 22, 24, 26, 28, 30, 32, 34
23, 24, 26, 27, 28, 29, 30, 32, 34, 36, 38, 40, 42, 44
पैंट के लिए: 24x30, 24x32, 24x34

प्लस साइज़, छोटी कद-काठी की महिला के लिए कपड़े, बड़ा, लंबा, इनसीम वगैरह.

  • जब किसी सामान को किसी खास साइज़ वाले ग्रुप में शामिल किया जा सकता है, जैसे कि प्लस, छोटी कद-काठी की महिला के लिए कपड़े, गर्भवती महिलाओं के लिए कपड़े या बड़ा और लंबा, तो साइज़ टाइप [size_type] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें
  • अगर आपके सामान में इनसीम लंबाई शामिल है, तो साइज़ की जानकारी देने के लिए यह फ़ॉर्मैट इस्तेमाल करें: 30 छोटा, 30 सामान्य, 30 बड़ा

जूते

  • अमेरिका के लिए: 5, 5.5, 6, 6.5, 7, 7.5, 8, 8.5, 9, 9.5, 10, 10.5, 11, 11.5, 12, 12.5, 13, 13.5, 14, 14.5, 15, 15.5, 16.
  • यूरोप के लिए: 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45.
ध्यान दें: अगर कोई जूता अलग-अलग चौड़ाई वाले साइज़ में उपलब्ध है, तो इसके बारे में थोड़ी जानकारी देने का सुझाव दिया जाता है. उदाहरण के लिए, 9.5 M, 8 W, 12 N.
लिंग [gender] - अलग-अलग लिंग के लोगों के लिए अलग-अलग सामान

कब शामिल करें: सामान के ग्रुप में मौजूद उन सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है जो लिंग के हिसाब से अलग-अलग होते हैं. साथ ही, फ़ीड में मौजूद ऐसे सभी कपड़ों के लिए भी ज़रूरी है जो ब्राज़ील, फ़्रांस, जर्मनी, जापान, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका में बेचे जाते हैं. उन सभी प्रॉडक्ट के लिए इसके इस्तेमाल का सुझाव दिया जाता है जिनमें अंतर करने के लिए, लिंग एक अहम एट्रिब्यूट है.

फ़ॉर्मैट सिर्फ़ ये तीन वैल्यू स्वीकार की जाती हैं:
  • male (पुरुष)
  • female (महिला)
  • unisex (यूनिसेक्स)
टेक्स्ट (TSV) male
एक्सएमएल (फ़ीड) <g:gender>male</g:gender>

अहम जानकारी

  • अगर आप एट्रिब्यूट का नाम अंग्रेज़ी में सबमिट करते हैं, तो आपको एट्रिब्यूट की वैल्यू भी अंग्रेज़ी में देनी होगी.
  • ‘कपड़े और ऐक्सेसरी’ की ‘पिनबैक बटन’, ‘टाई क्लिप’, ‘रिस्टबैंड’, ‘जूते के कवर’, ‘जूते के फ़ीते’, ‘स्पर’, और ‘घड़ी के पट्टे’ सब-कैटगरी के लिए, इस एट्रिब्यूट के इस्तेमाल का सुझाव दिया जाता है. हालांकि, इनके लिए इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है.
उम्र समूह [age_group] - सामान के लिए तय किया गया उम्र समूह

सामान किस उम्र के लोगों के लिए है, यह बताने के लिए, उम्र समूह एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

कब शामिल करें: सामान के ग्रुप के उन सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है जो उम्र समूह के हिसाब से अलग-अलग होते हैं. साथ ही, फ़ीड में मौजूद ऐसे सभी कपड़ों के लिए भी ज़रूरी है जो ब्राज़ील, फ़्रांस, जर्मनी, जापान, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका में बेचे जाते हैं. उन सभी प्रॉडक्ट के लिए इसके इस्तेमाल का सुझाव दिया जाता है जिन्हें अलग-अलग करने के लिए, उम्र समूह एक अहम एट्रिब्यूट है.

फ़ॉर्मैट इसके लिए सिर्फ़ पांच वैल्यू स्वीकार की जाती हैं:
  • नवजात शिशु [newborn]
  • शिशु [infant]
  • छोटे बच्चे [toddler]
  • बच्चे [kids]
  • वयस्क [adult]
टेक्स्ट (TSV) adult
एक्सएमएल (फ़ीड) <g:age_group>adult</g:age_group>

अहम जानकारी:

  • हर वैल्यू के लिए टारगेट किए गए बाज़ार की जानकारी यहां दी गई है:
    • नवजात शिशु [newborn]: 3 महीने तक के. नवजात शिशु के लिए साइज़ की पहचान, अक्सर उम्र सीमा 0 से 3 महीने और/या एक ही वैल्यू 'नवजात शिशु' [newborn] से की जाती है.
    • शिशु [infant]: 3 से 12 महीने के बीच के. शिशु के लिए साइज़ की पहचान, अक्सर 3 से 12 महीने की उम्र सीमा से की जाती है.
    • छोटे बच्चे [toddler]: 1 से 5 साल के बीच. छोटे बच्चों के लिए साइज़ की पहचान, अक्सर 12 से 24 महीने या 1 से 5 साल की उम्र सीमा से की जाती है.
    • बच्चे [kids]: 5 से 13 साल के बीच. इस उम्र समूह के लिए, सभी प्रॉडक्ट के साइज़ इस तरह बनाए गए हैं कि वे इस उम्र सीमा के बच्चों को फ़िट हो सकें.
    • वयस्क [adult]: आम तौर पर, किशोर या उससे बड़े. इस उम्र समूह के लिए सभी प्रॉडक्ट के साइज़ इस तरह बनाए गए हैं कि वे इस उम्र सीमा के वयस्कों या किशोरों को फ़िट हो सकें.
  • अगर एट्रिब्यूट का नाम अंग्रेज़ी में सबमिट किया जाता है, तो आपको एट्रिब्यूट की वैल्यू भी अंग्रेज़ी में देनी होगी.
  • ‘कपड़े और ऐक्सेसरी’ की ‘पिनबैक बटन’, ‘टाई क्लिप’, ‘रिस्टबैंड’, ‘जूते के कवर’, ‘जूते के फ़ीते’, ‘स्पर’, और ‘घड़ी के पट्टे’ सब-कैटगरी के लिए, इस एट्रिब्यूट के इस्तेमाल का सुझाव दिया जाता है. हालांकि, इनके लिए इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है.
  • अगर कोई सामान सिर्फ़ बच्चों के लिए नहीं है, तो यह बताया जाना चाहिए कि वह 'वयस्क' [adult] के लिए है. ऐसा इसलिए, क्योंकि हर सामान के लिए सिर्फ़ एक वैल्यू सबमिट की जा सकती है.

कीमत तय करने वाले एट्रिब्यूट (इनका इस्तेमाल ज़रूरी नहीं है)

यहां कुछ ऐसे एट्रिब्यूट भी दिए हैं जिन्हें इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं हैं. ज़रूरत पड़ने पर, आपके पास इन्हें सबमिट करने का विकल्प होता है.

कीमत [price] - किसी एक देश में सामान की डिफ़ॉल्ट कीमत

अगर प्रॉडक्ट की कीमत सभी स्टोर में एक जैसी है, तो इस डिफ़ॉल्ट कीमत को सबमिट करने के लिए, इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. अगर प्रॉडक्ट की कीमत सभी स्टोर में एक जैसी है, तो इस कीमत को सबमिट करें. आप चाहें, तो व्यापारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट की बेसिक सुविधा का इस्तेमाल करने पर भी, इसी कीमत को सबमिट किया जा सकता है.

इसके अलावा, किसी स्टोर के हिसाब से प्रॉडक्ट की कीमत को स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में शामिल करने पर, इस एट्रिब्यूट की वैल्यू बदल जाएगी.

अगर आपको व्यापारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक) सुविधा का इस्तेमाल करना है, तो कीमत तय करने वाले एट्रिब्यूट जोड़ने ज़रूरी हैं. इन एट्रिब्यूट की वैल्यू, आपके लैंडिंग पेज पर दी गई कीमत से मेल खानी चाहिए.

ध्यान दें: स्टोर जिस देश में है, Google उसी देश की मुद्रा का इस्तेमाल करता है. अगर मुद्रा को सामान के लेवल के हिसाब से सेट किया गया है, तो पक्का करें कि यह ISO 4217 मानक का पालन करता हो.

कब शामिल करें: सभी सामान के लिए सुझाया गया.

टाइप कीमत (फ़्लोट)
टेक्स्ट (TSV) 29,999 रुपये
एक्सएमएल का उदाहरण <g:price>299.99</g:price>
सेल में कीमत [sale_price] - विज्ञापन में शामिल सामान की सेल में कीमत

विज्ञापन में शामिल सामान की सेल में कीमत सबमिट करने के लिए, इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

Google, सेल वाली कीमत लागू होने की तारीख [sale_price_effective_date] एट्रिब्यूट को, उन सामान के लिए सबमिट करने का सुझाव देता है जिनके लिए सेल में कीमतें दी गई हैं. इससे सेल में कीमत को लाइव करने का समय तय किया जाता है. अगर 'सेल वाली कीमत लागू होने की तारीख' एट्रिब्यूट को सबमिट नहीं किया जाता है, तो सामान की सेल में कीमत तब तक लागू रहेगी, जब तक वह आपके फ़ीड में सबमिट रहेगी.

कब शामिल करें: सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध सामान के लिए सुझाया जाता है.

टाइप नंबर
टेक्स्ट (TSV) 24,999 रुपये
एक्सएमएल का उदाहरण <g:sale_price>249.99</g:sale_price>
सेल वाली कीमत लागू होने की तारीख [sale_price_effective_date] - तारीख की वह सीमा जिसमें कोई सामान सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध है

इसे सेल में कीमत [sale_price] एट्रिब्यूट के साथ इस्तेमाल किया जाता है. इस एट्रिब्यूट से उन तारीखों के बारे में पता चलता है जिनके दौरान सेल में कीमत लागू रहती है. सेल में कीमत की परिभाषाओं के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: समय क्षेत्र की जानकारी देना ज़रूरी नहीं है. समय क्षेत्र जोड़ने के लिए, यूटीसी समय के हिसाब से घंटों और मिनट की संख्या के पहले + या - को शामिल करें. उदाहरण के लिए: पीएसटी के लिए -08:00. अगर कोई समय क्षेत्र शामिल नहीं किया गया है, तो Google हर स्टोर के लिए, यूटीसी समय क्षेत्र को डिफ़ॉल्ट समय क्षेत्र के तौर पर शामिल करता है. घंटे में दिए गए समय की वैल्यू बताने के लिए, 24-घंटे का समय फ़ॉर्मैट इस्तेमाल किया जाता है.
टाइप शुरू होने और खत्म होने की तारीख को अलग करने के लिए, फ़ॉरवर्ड स्लैश (/) का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. शुरू होने की तारीख बताने के लिए, (YYYY-MM-DD) फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया जाता है. इसके बाद, अक्षर "T" यानी दिन का वह समय बताया जाता है जब बिक्री शुरू होती है. आखिर में, ISO 8601 मानक के मुताबिक, बिक्री के समय क्षेत्र के बारे में बताया जाता है. खत्म होने की तारीख भी इसी फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए. अगर समय क्षेत्र की जानकारी न दी गई हो, तो यूटीसी को डिफ़ॉल्ट फ़ॉर्मैट माना जाएगा.

टेक्स्ट (TSV)

यूटीसी का उदाहरण: 2021-07-19T17:00:00/2021-07-27T05:00:00
पीएसटी का उदाहरण: 2021-07-19T09:00:00-08:00/2021-07-26T21:00:00-08:00
एक्सएमएल <g:sale_price_effective_date>2021-07-19T17:00:00/2021-07-27T05:00:00</g:sale_price_effective_date>

इकाई मूल्य-निर्धारण माप [unit_pricing_measure] - अपने प्रॉडक्ट की माप और डाइमेंशन के बारे में बताएं

अपने प्रॉडक्ट की माप और डाइमेंशन बताने के लिए, इकाई मूल्य-निर्धारण माप [unit_pricing_measure] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. इस वैल्यू से, ग्राहक आपके प्रॉडक्ट की हर इकाई की सटीक कीमत जान पाएंगे.

कब शामिल करें: ज़रूरी नहीं कि सभी प्रॉडक्ट पर लागू हो. इसे सिर्फ़ स्थानीय कानूनों या नियमों के लागू होने पर शामिल करना ज़रूरी है.

टाइप पॉज़िटिव नंबर और इकाई
टेक्स्ट (TSV) 1.5kg
एक्सएमएल का उदाहरण <g:unit_pricing_measure>1.5kg</g:unit_pricing_measure>

इकाई मूल्य-निर्धारण आधार माप [unit_pricing_base_measure] - अपनी इकाई कीमत के लिए डिनोमिनेटर (हर) शामिल करें

कीमत तय करने के लिए प्रॉडक्ट से जुड़ी बुनियादी माप. उदाहरण के लिए, "100ml" का मतलब है कि कीमत का हिसाब 100 मिलीलीटर वाली इकाइयों के मुताबिक लगाया गया है. अगर आप इकाई मूल्य-निर्धारण माप [unit_pricing_measure] का इस्तेमाल करते हैं, तो इकाई की कीमत में डिनोमिनेटर (हर) को शामिल करने के लिए, इकाई मूल्य-निर्धारण आधार माप [unit_pricing_base_measure] का इस्तेमाल करें. किसी पेज पर मौजूद सभी विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग में दी गई कीमतों की बेहतर ढंग से तुलना करने के लिए, आपके प्रॉडक्ट पर बदली हुई मूल इकाई दिख सकती है. यह आपकी डाली गई इकाई से अलग हो सकती है.
कब शामिल करें: ज़रूरी नहीं कि सभी प्रॉडक्ट पर लागू हो. इसे सिर्फ़ स्थानीय कानूनों या नियमों के लागू होने पर ही शामिल करना ज़रूरी है.
टाइप पूर्णांक+इकाई
टेक्स्ट (TSV) 100g
एक्सएमएल का उदाहरण <g:unit_pricing_base_measure>100g</g:unit_pricing_base_measure>

'स्टोर से पिकअप' एट्रिब्यूट (ज़रूरी नहीं)

अपने फ़ीड में इन दो एट्रिब्यूट को जोड़कर, स्टोर से पिकअप करने का विकल्प हाइलाइट किया जा सकता है. ऐसे सभी सामान के लिए इन एट्रिब्यूट को अपने प्राइमरी फ़ीड में शामिल करें जहां सभी स्टोर की वैल्यू सही हैं. उदाहरण के लिए, खरीदार देश भर में मौजूद आपके किसी भी स्टोर से XYZ टेलीविज़न पिक अप कर सकता है.

पिकअप का तरीका [pickup_method] - सामान को स्टोर से पिकअप करने का विकल्प

अहम जानकारी: 1 सितंबर, 2024 से अपने ऑफ़र के लिए स्टोर से पिकअप करने की सुविधा चालू करने के लिए, पिकअप का तरीका [pickup_method] एट्रिब्यूट की वैल्यू देने की ज़रूरत नहीं होगी.

तय करें कि क्या इस ऑफ़र के लिए स्टोर से पिकअप करने का विकल्प मौजूद है. यह भी चुनें कि पिकअप के लिए, इनमें से कौनसा विकल्प दिखाया जाना चाहिए: खरीदें, बुक करें, स्टोर में शिप करें या मौजूद नहीं.

  • ऑनलाइन खरीदें [buy]: पूरा लेन-देन ऑनलाइन होता है
  • ऑनलाइन बुकिंग करें और स्टोर से खरीदें [reserve]: सामान को ऑनलाइन बुक किया जाता है और लेन-देन स्टोर में होता है
  • स्टोर में शिप करें [ship_to_store]: सामान को ऑनलाइन खरीदा जाता है और उसे स्थानीय स्टोर में भेजा जाता है, ताकि खरीदार उसे स्टोर से पिक अप कर सके
  • मौजूद नहीं [not_supported]: सामान, स्टोर से पिक अप के लिए उपलब्ध नहीं है
टाइप टेक्स्ट (स्ट्रिंग). ऊपर बताई गई वैल्यू में से एक होनी चाहिए.
टेक्स्ट (TSV) buy
एक्सएमएल का उदाहरण <g:pickup_method>buy</g:pickup_method>
पिकअप का समय [pickup_SLA] - सामान को स्टोर से पिकअप करने की समयसीमा

ऑर्डर कब दिया गया था, इसके आधार पर वह तारीख बताएं जब ऑर्डर पिक अप के लिए तैयार होगा.

  • उसी दिन [same_day]: इससे यह पता चलता है कि सामान उसी दिन ले जाने के लिए उपलब्ध है जिस दिन ऑर्डर किया गया था. हालांकि, यह कटऑफ़ समय पर निर्भर करता है.
  • अगले दिन [next_day]: इससे यह पता चलता है कि सामान, ऑर्डर किए जाने के अगले दिन पिक अप के लिए उपलब्ध है.
  • दो दिन [2-day]: इससे यह पता चलता है कि सामान को दो दिन में स्टोर में शिप कर दिया जाएगा. इसके बाद, खरीदार इसे पिक अप कर सकता है.
  • तीन दिन [3-day]: इससे यह पता चलता है कि सामान को तीन दिन में स्टोर में शिप कर दिया जाएगा. इसके बाद, खरीदार इसे पिक अप कर सकता है.
  • चार दिन [4-day]: इससे यह पता चलता है कि सामान को चार दिन में स्टोर में शिप कर दिया जाएगा. इसके बाद, खरीदार इसे पिक अप कर सकता है
  • पांच दिन [5-day]: इससे यह पता चलता है कि सामान को पांच दिन में स्टोर में शिप कर दिया जाएगा. इसके बाद, खरीदार इसे पिक अप कर सकता है.
  • छह दिन [6-day]: इससे यह पता चलता है कि सामान को छह दिन में स्टोर में शिप कर दिया जाएगा. इसके बाद, खरीदार इसे पिक अप कर सकता है.
  • सात दिन [7-day]: इससे यह पता चलता है कि सामान को सात दिन में स्टोर में शिप कर दिया जाएगा. इसके बाद, खरीदार इसे पिक अप कर सकता है.
  • एक हफ़्ते से ज़्यादा [multi-week]: इससे यह पता चलता है कि सामान को स्टोर में शिप करने में एक हफ़्ते से ज़्यादा समय लग जाएगा. इसके बाद, खरीदार इसे पिक अप कर सकता है.
टाइप टेक्स्ट (स्ट्रिंग). ऊपर बताई गई वैल्यू में से एक होनी चाहिए.
टेक्स्ट (TSV) same_day
एक्सएमएल का उदाहरण <g:pickup_sla>same day</g:pickup_sla>

व्यापारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट एट्रिब्यूट (ज़रूरी नहीं है)

कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट का इस्तेमाल करने के लिए, अपने प्राइमरी फ़ीड में विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect] और कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट का लिंक [link_template] एट्रिब्यूट जोड़ें. आपके पास मोबाइल डिवाइस के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया 'कारोबारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट' उपलब्ध कराने और मोबाइल क्लिक ट्रैक करने का विकल्प भी है. इसके लिए, कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट के लिए मोबाइल लिंक [mobile_link_template] एट्रिब्यूट जोड़ें. हालांकि, यह एट्रिब्यूट जोड़ना ज़रूरी नहीं है.

लिंक [link]

मुमकिन है कि आपके खाते पर व्यापारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक) सुविधा चालू हो. ऐसे में, खरीदार जैसे ही आपके विज्ञापन या तय की गई मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग पर क्लिक करेंगे, उन्हें आपकी वेबसाइट पर मौजूद, संबंधित प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर भेज दिया जाएगा. इस लैंडिंग पेज का यूआरएल, लिंक [link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके सेट करें.

अहम जानकारी:

  • अपने उस डोमेन नाम का इस्तेमाल करें जिसकी पुष्टि हो चुकी है.
  • लिंक http या https से शुरू हाेना चाहिए.
  • कोड में बदले गए ऐसे यूआरएल का इस्तेमाल करें जो आरएफ़सी 2396 या आरएफ़सी 1738 का पालन करता है. जैसे, कॉमा को "%2C" के रूप में दिखाया जाएगा.
  • जब तक कि कानूनी तौर पर ज़रूरी न हो, तब तक अचानक दिखने वाला पेज न जोड़ें.
टाइप यूआरएल. ('http://' या 'https://' से शुरू होना चाहिए.)
टेक्स्ट (TSV) http://mikemart.com/123
एक्सएमएल <g:link>http://mikemart.com/123</g:link>
कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट का लिंक [link_template]

मुमकिन है कि आपके खाते पर व्यापारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट (फ़ुल) सुविधा चालू हो. ऐसे में, खरीदार जैसे ही आपके विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग पर क्लिक करेंगे, उन्हें आपकी वेबसाइट पर मौजूद, संबंधित प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर भेज दिया जाएगा. इस लैंडिंग पेज के लिए यूआरएल, कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट का लिंक [link_template] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके सेट करें.

अहम जानकारी:

टाइप यूआरएल. ('http://' या 'https://' से शुरू होना चाहिए.)
टेक्स्ट (TSV) http://mikemart.com/123?store={store_code}
एक्सएमएल

<g:link_template>http://mikemart.com/123?store={store_code}</g:link_template>

कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट के लिए मोबाइल लिंक [mobile_link_template]

मुमकिन है कि आपके खाते पर व्यापारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट (फ़ुल) सुविधा चालू हो. ऐसे में, खरीदार जैसे ही आपके विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग पर क्लिक करेंगे, उन्हें आपकी वेबसाइट पर मौजूद, संबंधित प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर भेज दिया जाएगा.

कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट के लिए मोबाइल लिंक [mobile_link_template] एट्रिब्यूट की मदद से, अपने लैंडिंग पेज के लिए उस यूआरएल को शामिल किया जा सकता है जिसका वर्शन, मोबाइल के लिए सही है. यह मोबाइल वर्शन, ग्राहकों को फ़ोन या टैबलेट जैसे मोबाइल डिवाइसों पर दिखाया जाएगा.

अहम जानकारी:

  • स्टोर का कोड {store_code} ValueTrack पैरामीटर शामिल करें. यूआरएल के स्ट्रक्चर, वेबसाइट के हिसाब से अलग-अलग होते हैं. स्टोर के कोड, यूआरएल पैरामीटर हो सकते हैं या यूआरएल पाथ का हिस्सा हो सकते हैं.
  • अपनी वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि करें और उस पर दावा करें. यह भी पक्का करें कि Merchant Center में रजिस्टर की गई वेबसाइट का यूआरएल, कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट का लिंक [link_template] एट्रिब्यूट के डोमेन से मेल खाता हो. अगर वेबसाइट का यूआरएल, रजिस्टर किए गए डोमेन से मेल नहीं खाता है, तो इस समस्या को हल करने का तरीका जानें.
  • सिर्फ़ विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect] में, यूआरएल ट्रैकिंग पैरामीटर शामिल करें.
टाइप यूआरएल. ('http://' या 'https://' से शुरू होना चाहिए.)
टेक्स्ट (TSV) http://mikemart.com/123?store={store_code}
एक्सएमएल

<g:mobile_link_template>http://mikemart.com/123?store={store_code}</g:mobile_link_template>

विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect]

मुमकिन है कि आपके खाते पर कारोबारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट सुविधा चालू हो. ऐसे में, खरीदार जैसे ही आपके विज्ञापन पर क्लिक करेंगे, उन्हें आपकी वेबसाइट पर मौजूद, संबंधित प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर भेज दिया जाएगा.

विज्ञापन रीडायरेक्ट का इस्तेमाल करके, ऐसा यूआरएल सेट करें जिसमें ट्रैकिंग पैरामीटर शामिल हों. इनसे आपको अपने लैंडिंग पेज पर आने वाले ट्रैफ़िक को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी.

अहम जानकारी:

  • स्टोर का कोड {store_code} ValueTrack पैरामीटर शामिल करें. यूआरएल के स्ट्रक्चर, वेबसाइट के हिसाब से अलग-अलग होते हैं. स्टोर के कोड, यूआरएल पैरामीटर हो सकते हैं या यूआरएल पाथ का हिस्सा हो सकते हैं.
  • अपनी वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि करें और उस पर दावा करें. यह भी पक्का करें कि Merchant Center में रजिस्टर की गई वेबसाइट का यूआरएल, लिंक टेंप्लेट के डोमेन से मेल खाता हो. अगर वेबसाइट का यूआरएल, रजिस्टर किए गए डोमेन से मेल नहीं खाता है, तो इस समस्या को हल करने का तरीका जानें.
  • इस एट्रिब्यूट को सेट अप करने के बाद, आपके विज्ञापन पर क्लिक करने वाले खरीदार को, विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect] एट्रिब्यूट में बताए गए लैंडिंग पेज पर भेजा जाएगा. उस खरीदार को उन पेजों पर नहीं भेजा जाएगा जिन्हें आपने कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट का लिंक [link_template] या कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट के लिए मोबाइल लिंक [mobile_link_template] एट्रिब्यूट में सेट किया है.
टाइप यूआरएल. ('http://' या 'https://' से शुरू होना चाहिए.)
टेक्स्ट (TSV) http://mikemart.com/123?store={store_code}
एक्सएमएल

<g:ads_redirect>http://mikemart.com/123?store={store_code}</g:ads_redirect>

अन्य एट्रिब्यूट (ज़रूरी नहीं)

ज़्यादा ब्यौरे वाले विज्ञापनों या लिस्टिंग के लिए, अपने प्राइमरी फ़ीड में अपने प्रॉडक्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी सबमिट करें. सभी संभावित एट्रिब्यूट के लिए प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15204863326368241417
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false