प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन

इस लेख में उन एट्रिब्यूट के फ़ॉर्मैट और ज़रूरी शर्तें बताई गई हैं जाे Manufacturer Center में इस्तेमाल की जाती हैं. कुछ एट्रिब्यूट ज़रूरी होते हैं, जबकि कुछ को इस्तेमाल करने के सुझाव दिए जाते हैं या ज़रूरी नहीं होती हैं. अगर किसी सामान के लिए ज़रूरी एट्रिब्यूट की वैल्यू नहीं दी जाती हैं, तो आपके फ़ीड में उस सामान के अपलोड होने की प्रोसेस पूरी नहीं होगी. सुझाए गए या जो एट्रिब्यूट ज़रूरी नहीं हैं उनकी वैल्यू न देने पर हमारे सिस्टम में प्रॉडक्ट डेटा अधूरा रह जाएगा. हालांकि, इसकी वजह से फ़ीड में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

इस लेख में, आपको सामान और प्रॉडक्ट जैसे शब्द देखने को मिलेंगे. कृपया ध्यान दें कि यहां हम सामान शब्द का इस्तेमाल प्रॉडक्ट के किसी एक वैरिएंट के लिए कर रहे हैं. सामान और प्रॉडक्ट का मतलब एक ही है. हालांकि, हमें लगता है कि एक ही प्रॉडक्ट कई अलग-अलग तरह के हो सकते हैं. इन वैरिएंट या "प्रॉडक्ट के वेरिएंट" में रंग, साइज़ या स्टाइल का अंतर हो सकता है. दूसरे शब्दों में, प्रॉडक्ट के किसी एक वैरिएंट को सामान कहा जाता है. आपके प्रॉडक्ट डेटा की फ़ाइल में डाली जाने वाली हर जानकारी से, एक सामान या प्रॉडक्ट के एक वेरिएंट का पता चलना चाहिए.

ध्यान रखें कि आपके फ़ीड में, एट्रिब्यूट की जानकारी सिर्फ़ अंग्रेज़ी में दी जानी चाहिए. यह जानकारी प्रॉडक्ट के नीचे स्क्वायर ब्रैकेट में दिखेगी. वैल्यू का ब्यौरा और/या अनुवाद सिर्फ़ उदाहरण के तौर पर दिए गए हैं.

कृपया ध्यान दें कि अगर एक ही एट्रिब्यूट (उदाहरण के लिए, सुविधा का ब्यौरा) के लिए कई वैल्यू दी जाती हैं, तो हो सकता है कि हम सिर्फ़ शुरुआत में दी गई कुछ वैल्यू ही दिखाएं.

यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं:

ध्यान दें: आप जो वैल्यू सबमिट करते हैं वे खरीदारों को दिख सकती हैं. इसलिए, ऐसी वैल्यू दें जिन्हें वे समझ पाएं.

बुनियादी जानकारी

इन एट्रिब्यूट में आपके सामान बारे में बुनियादी जानकारी दी गई है.

एट्रिब्यूट के बारे में पूरी जानकारी देखने और उन्हें इस्तेमाल करने के सही तरीके जानने के लिए, हर एट्रिब्यूट के टेबल में दिया गया लिंक चुनें.

एट्रिब्यूट फ़ॉर्मैट ज़रूरी शर्तें, एक नज़र में
आईडी [id]

यह एट्रिब्यूट हर एक सामान के लिए ज़रूरी है
उस सामान का आइडेंटिफ़ायर

उदाहरण
A2B4

सिंटैक्स/टाइप
ज़्यादा से ज़्यादा 50 वर्ण
सिर्फ़ ASCII

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड
नहीं

टेक्स्ट (TSV)
Tddy-123-uk

एक्सएमएल (फ़ीड)
<g:id>tddy-123-uk</g:id>

सामान सबमिट करने के बाद डेटा अपडेट करते समय, आईडी [id] में बदलाव नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, उस आईडी को बाद में किसी दूसरे प्रॉडक्ट के लिए भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

जीटीआईएन [gtin]

यह एट्रिब्यूट हर एक सामान के लिए ज़रूरी है
उस सामान का ग्लोबल ट्रेड आइटम नंबर

सिंटैक्स
ज़्यादा से ज़्यादा 150 वर्ण
8, 12, 13 या 14 अंकों की संख्या (UPC, EAN, JAN या ISBN)

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड
हां

टेक्स्ट (TSV)
3234567890126

एक्सएमएल (फ़ीड)
<g:gtin>3234567890126</g:gtin>

 
एमपीएन [mpn]

हर एक सामान के लिए, इसे इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है
सामान के मैन्युफ़ैक्चरर का पार्ट नंबर

सिंटैक्स/टाइप
अक्षर और अंक
ज़्यादा से ज़्यादा 70 वर्ण

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड
हां

टेक्स्ट (TSV)
GO12345OOGLE

एक्सएमएल (फ़ीड)
<g:mpn>GO12345OOGLE</g:mpn>

 
शीर्षक [title]

यह एट्रिब्यूट हर एक सामान के लिए ज़रूरी है

सामान का शीर्षक

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण)

इसके लिए, 80 से 140 की वर्ण सीमा इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

Google Nexus 5 Android Phone 32 GB - Black - Unlocked - CDMA / GSM

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:title>Google Nexus 5 Android Phone 32 GB - Black - Unlocked - CDMA / GSM</g:title>

हमारे संपादकीय दिशा-निर्देश का पालन ध्यान से करें. उदाहरण के लिए, प्रमोशन से जुड़े टेक्स्ट और अंग्रेज़ी के बड़े (कैपिटल) अक्षरों का इस्तेमाल न करें.

प्रॉडक्ट के वैरिएंट के लिए, प्रॉडक्ट के हर वैरिएंट का वह नाम शामिल करना ज़रूरी है जिस नाम से उपभोक्ता उस प्रॉडक्ट को जानता हो. साथ ही, प्रॉडक्ट के हर वैरिएंट के लिए अलग टाइटल होना चाहिए.

उदाहरण के लिए, अगर “Google Nexus 5 Android फ़ोन 32 जीबी - अनलॉक किया हुआ - CDMA” लाल और काले रंग में उपलब्ध है, तो दोनों फ़ोन के शीर्षक ऐसे होने चाहिए:

  1. Google Nexus 5 Android Phone 32 GB - Red - Unlocked - CDMA
  2. Google Nexus 5 Android Phone 32 GB - Black - Unlocked - CDMA

ब्रैंड [brand]

यह एट्रिब्यूट हर एक सामान के लिए ज़रूरी है

किसी प्रॉडक्ट के ब्रैंड का नाम

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण)

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

Acme Toys

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:brand>Acme Toys</g:brand>

 
प्रॉडक्ट का नाम [product_name]

ज़रूरी नहीं

प्रॉडक्ट का कैननिकल नाम

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण)

इसके लिए, 80 से 140 की वर्ण सीमा इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

Color LaserJet CP2025

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:product_name>Color LaserJet CP2025</g:product_name>

 
प्रॉडक्ट लाइन [product_line]

हर एक सामान के लिए, इसे इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है

इस प्रॉडक्ट से मिलते-जुलते अन्य प्रॉडक्ट के ग्रुप का नाम

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण)

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

Creativa

एक्सएमएल (फ़ीड

<g:product_line>Creativa</g:product_line>

 
प्रॉडक्ट टाइप [product_type]

ज़रूरी नहीं

प्रॉडक्ट की कैटगरी या टाइप

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण), जिसमें प्रॉडक्ट की कैटगरी दिखाने के लिए “>” निशान का इस्तेमाल किया जाता है

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

हां; हर प्रॉडक्ट के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 10 वैल्यू इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है

टेक्स्ट (TSV)

““Home & Garden > Kitchen , Dining & Table > Appliances > Refrigerator””, Household Appliances > Kitchen > Refrigerator

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:product_type>Home &amp; Garden &gt; Kitchen, Dining &amp; Table &gt; Appliances &gt; Refrigerator</g:product_type> <g:product_type>Household Appliances &gt; Kitchen &gt; Refrigerator</g:product_type>

 
प्रॉडक्ट हाइलाइट [product_highlight]

ज़रूरी नहीं

प्रॉडक्ट की खास बातें

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण)

प्रॉडक्ट की हर खास बात के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 1 से 150 की वर्ण सीमा इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है

सुझाव दिया गया: सिर्फ़ ASCII

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

हां, 4 से 6 वैल्यू इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है

कम से कम 2, ज़्यादा से ज़्यादा 100 वैल्यू

टेक्स्ट (TSV)

"Supports thousands of apps, including Netflix, YouTube, HBO Now, Spotify, Showtime, Pandora, Google Play Movies","1080p maximum display resolution","Supports both 2.4 Ghz and 5 Ghz Wi-Fi networks","Supports iOS, Mac OS, Windows, Chrome OS and Android devices"

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:product_highlight>Supports thousands of apps, including Netflix, YouTube, HBO Now, Spotify, Showtime, Pandora, Google Play Movies</g:product_highlight>

<g:product_highlight>1080p maximum display resolution</g:product_highlight>

<g:product_highlight>Supports both 2.4 Ghz and 5 Ghz Wi-Fi networks</g:product_highlight>

<g:product_highlight>Supports iOS, Mac OS, Windows, Chrome OS and Android devices</g:product_highlight>

 
 

बेहतर जानकारी

 
बेहतर जानकारी में आपके प्रॉडक्ट से जुड़े रिच मीडिया की जानकारी मौजूद होती है. इस जानकारी में इमेज, वीडियो, लिंक या फ़ॉर्मैट किए गए ब्यौरे शामिल हो सकते हैं. यह जानकारी देना ज़रूरी नहीं है, लेकिन यहां दिए गए अन्य एट्रिब्यूट, प्रॉडक्ट के बारे में बेहतर जानकारी देते हैं. इससे, शॉपिंग विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग का इस्तेमाल करने के दौरान, ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाया जा सकता है. रिच कॉन्टेंट को अपलोड करने की अहमियत के बारे में ज़्यादा जानें
 
एट्रिब्यूट फ़ॉर्मैट
ब्यौरा [description]

ज़रूरी है
पैराग्राफ़, जिसमें आपके प्रॉडक्ट की पूरी जानकारी दी गई हो

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण)

सिर्फ़ ASCII

इसके लिए, 500 से 1,000 वर्ण इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

Solid red, queen-sized bed sheets made from 100% woven polyester, 300 thread count fabric. Set includes one fitted sheet, one flat sheet, and two standard pillowcases. Machine washable; extra deep fitted pockets.

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:description>Solid red, queen-sized bed sheets made from 100% woven polyester, 300 thread count fabric. Set includes one fitted sheet, one flat sheet, and two standard pillowcases. Machine washable; extra deep fitted pockets.</g:description>

सुविधा का ब्यौरा [feature_description]

इसे इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है
रिच फ़ॉर्मैट की जानकारी

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण) और इमेज
हेडलाइन: ज़्यादा से ज़्यादा 140 वर्ण का सुझाव दिया गया है
टेक्स्ट: 250 से 700 वर्ण का सुझाव दिया गया है
इमेज का लिंक: कम से कम 800x800 पिक्सल

सब-एट्रिब्यूट
हेडलाइन [headline]
टेक्स्ट [text]
इमेज का लिंक [image_link]

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड
हां, हर प्रॉडक्ट के लिए कम से कम दो वैल्यू होनी चाहिए. तीन से छह वैल्यू इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है

टेक्स्ट (TSV)

Now with a bigger display:The newest iteration of the product now comes with a bigger display, so that you can have a new outlook on life.:"http://example.com/image1.png",Sharper resolution:"The product now comes with 15" display that is 10X sharper than our previous releases, and it has a 3.5X zoom.":

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:feature_description>
<g:headline>Now with a bigger display</g:headline>
<g:text>The newest iteration of the product now comes with a bigger display, so that you can have a new outlook on life.</g:text>
<g:image_link>http://example.com/image1.png</g:image_link>
</g:feature_description>
<g:feature_description>
<g:headline>Sharper resolution</g:headline>
<g:text>The product now comes with 15" display that is 10X sharper than our previous releases, and it has a 3.5X zoom.</g:text>
</g:feature_description>

इमेज का लिंक [image_link]

ज़रूरी है

इमेज (प्राथमिकता के क्रम में), WEBP (.webp), JPEG (.jpg/.jpeg), PNG (.png), ऐनिमेट नहीं किया गया GIF (.gif), और BMP (.bmp) फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए. साथ ही, इन इमेज के फ़ाइल एक्सटेंशन इनके फ़ॉर्मैट के मुताबिक होने चाहिए.

सिर्फ़ http:// और https:// यूआरएल प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इमेज के यूआरएल में इस्तेमाल किए गए चिह्नों की जगह पर, यूआरएल के लिए कोड में बदली गई इकाइयों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. उदाहरण के लिए, कॉमा की जगह %2C का इस्तेमाल करें.

यूआरएल ऐसे होने चाहिए जिन्हें क्रॉल किया जा सके. साथ ही, उन्हें पासवर्ड से सुरक्षित न किया गया हो. उपयोगकर्ता एजेंट "googlebot" और "googlebot-image" के पास आपकी फ़ाइल की डायरेक्ट्री का ऐक्सेस होना चाहिए. robots.txt फ़ाइल सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी सामान की इमेज का यूआरएल

सिंटैक्स/टाइप

यूआरएल http:// या https:// से शुरू होना चाहिए

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

http://www.site.com/image1.jpg

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:image_link>https://www.site.com/image1.jpg
</g:image_link>

इमेज (प्राथमिकता के क्रम में), WEBP (.webp), JPEG (.jpg/.jpeg), PNG (.png), ऐनिमेट नहीं किया गया GIF (.gif), और BMP (.bmp) फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए. साथ ही, इन इमेज के फ़ाइल एक्सटेंशन इनके फ़ॉर्मैट के मुताबिक होने चाहिए.

"http://" और "https://" यूआरएल प्रोटोकॉल का ही इस्तेमाल किया जा सकता है. इमेज के यूआरएल में इस्तेमाल किए गए चिह्नों की जगह पर, यूआरएल के लिए कोड में बदली गई इकाइयों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. उदाहरण के लिए, कॉमा की जगह %2C का इस्तेमाल करें.

यूआरएल ऐसे होने चाहिए जिन्हें क्रॉल किया जा सके. साथ ही, उन्हें पासवर्ड से सुरक्षित न किया गया हो. उपयोगकर्ता एजेंट "googlebot" और "googlebot-image" के पास आपकी फ़ाइल की डायरेक्ट्री का ऐक्सेस होना चाहिए. अपनी robots.txt फ़ाइल सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link]

उन सामान के लिए इसे इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है जिनकी कई इमेज हों

किसी सामान की दूसरी इमेज के यूआरएल

सिंटैक्स/टाइप

यूआरएल http:// या https:// से शुरू होना चाहिए

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

हां; हर प्रॉडक्ट के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 10 वैल्यू इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है

टेक्स्ट (TSV)

http://www.example.com/image2.jpg,
http://www.example.com/image3.jpg,
http://www.example.com/image4.jpg

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:additional_image_link>https://www.example.com/image2.jpg</g:additional_image_link> <g:additional_image_link>https://www.example.com/image3.jpg</g:additional_image_link><g:additional_image_link>https://www.example.com/image4.jpg</g:additional_image_link>

वीडियो का लिंक [video_link]

ज़रूरी नहीं

किसी सामान के वीडियो का यूआरएल

सिंटैक्स/टाइप

YouTube का यूआरएल http:// या https:// से शुरू होना चाहिए

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

हां; हर प्रॉडक्ट के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 10 वैल्यू इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है

टेक्स्ट (TSV)

https://www.youtube.com/watch?v=abc

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:video_link>https://www.youtube.com/watch?v=abc</g:video_link>

प्रॉडक्ट के पेज का यूआरएल [product_page_url]

ज़रूरी नहीं

मैन्युफ़ैक्चरर के प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी देने वाले पेज का यूआरएल

सिंटैक्स/टाइप

YouTube का यूआरएल http:// या https:// से शुरू होना चाहिए

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

http://www.example.com/asp/sp.asp?cat=12&id=1030

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:product_page_url>http://www.example.com/
asp/sp.asp?cat=12&id=1030</g:product_page_url>

सार्वजनिक करने की तारीख [disclosure_date]

ज़रूरी नहीं

वह तारीख जब किसी सामान को सार्वजनिक किया जाता है

सिंटैक्स/टाइप

तारीख

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

2013-12-05

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:disclosure_date>2013-12-05</g:disclosure_date>

प्रॉडक्ट का रिच कॉन्टेंट [rich_product_content]

ज़रूरी नहीं

प्रॉडक्ट के बारे में बेहतर जानकारी देने और मीडिया की मदद से प्रॉडक्ट की खासियतों के बारे में बताने के लिए इस्तेमाल करें.

सिंटैक्स/टाइप

खास स्ट्रक्चर्ड डेटा

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

ध्यान दें: आपको पूरे फ़ील्ड को डबल कोट की मदद से कोड में बदलना होगा. साथ ही, फ़ील्ड में डबल कोट का अपवाद डालने के लिए, दो डबल कोट का इस्तेमाल करना होगा. आम तौर पर, CSV/TSV एक्सपोर्ट करने वाले टूल आपके लिए यह काम कर देंगे.

"

{

""@context"": {

""s"": ""http://schema.org/"",

""g"": ""http://schema.googleapis.com/""

},

""@type"": ""g:Showcase"",

""g:showcaseBlock"": [

{

""@type"": ""g:ShowcaseFeatureSet"",

""s:headline"": ""Headline of feature set"",

""s:itemListElement"": [

{

""@type"": ""g:ShowcaseFeature"",

""s:headline"": ""Headline of feature"",

""s:description"": ""Description of feature""

}

]

}

एक्सएमएल (फ़ीड)

ध्यान दें: आपको इसे एक एक्सएमएल फ़ाइल के अंदर CDATA कोड में बदलना होगा.

<g:rich_product_content><![CDATA[

{

"@context": {

"s": "http://schema.org/",

"g": "http://schema.googleapis.com/"

},

"@type": "g:Showcase",

"g:showcaseBlock": [

{

"@type": "g:ShowcaseFeatureSet",

"s:headline": "Headline of feature set",

"s:itemListElement": [

{

"@type": "g:ShowcaseFeature",

"s:headline": "Headline of feature",

"s:description": "Description of feature"

}

]

}

]

}

]]></g:rich_product_content>

रिलीज़ की तारीख [release_date]

ज़रूरी नहीं

वह तारीख जब से कोई सामान खरीदारी के लिए उपलब्ध है

सिंटैक्स/टाइप

तारीख

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

2013-12-05

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:release_date>2013-12-05</g:release_date>

सुझाई गई खुदरा कीमत [suggested_retail_price]

ज़रूरी नहीं

निर्माता की सुझाई गई खुदरा कीमत

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण)

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

USD 9.99

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:suggested_retail_price>USD 9.99 </g:suggested_retail_price>

प्रॉडक्ट की जानकारी [product_detail]

ज़रूरी नहीं

अन्य जानकारी और खास बातें

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण)

वर्णों की संख्या

सेक्शन का नाम: ज़्यादा से ज़्यादा 140 वर्ण इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है

एट्रिब्यूट का नाम: ज़्यादा से ज़्यादा 140 वर्ण इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है

एट्रिब्यूट की वैल्यू: ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 वर्ण इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है

सब-एट्रिब्यूट

सेक्शन का नाम [section_name](ज़रूरी है)

एट्रिब्यूट का नाम [attribute_name](ज़रूरी है)

एट्रिब्यूट की वैल्यू [attribute_value] (ज़रूरी है)

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

हां

टेक्स्ट (TSV)

General:Product Type:Digital player,
General:Digital Player Type:Flash based,Display:Resolution:432 x 240,Display:Diagonal Size:"2.5"""

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:product_detail>
    <g:section_name>General</g:section_name>
    <g:attribute_name>Product Type</g:attribute_name>
    <g:attribute_value>Digital player</g:attribute_value>
</g:product_detail>
<g:product_detail>
    <g:section_name>General</g:section_name>
    <g:attribute_name>Digital Player Type</g:attribute_name>
    <g:attribute_value>Flash based</g:attribute_value>
</g:product_detail>
<g:product_detail>
    <g:section_name>Display</g:section_name>
    <g:attribute_name>Resolution</g:attribute_name>
    <g:attribute_value>432 x 240</g:attribute_value>
</g:product_detail>
<g:product_detail>
    <g:section_name>Display</g:section_name>
    <g:attribute_name>Diagonal Size</g:attribute_name>
    <g:attribute_value>2.5"</g:attribute_value>
</g:product_detail>

3D मॉडल का लिंक [virtual_model_link]

ज़रूरी नहीं

प्रॉडक्ट का 3D मॉडल. इसकी वैल्यू देते समय, '3D अनुभव' डेस्टिनेशन शामिल करें.

सिंटैक्स/टाइप

यूआरएल ("http://" या "https://" से शुरू होना चाहिए)

वर्णों की संख्या

कुल 2,000 वर्ण

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

https://www.google.com/products/xyz.glb

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:virtual_model_link>https://www.google.com/products/xyz.glb </g:virtual_model_link>

 

वैरिएंट की जानकारी

वैरिएंट, एक ही तरह के ऐसे सामानों का ग्रुप होता है जिनमें सिर्फ़ रंग [color] या स्टाइल [style] जैसे एट्रिब्यूट का अंतर होता है. सामान के अलग-अलग वैरिएंट सबमिट करके, 'Google प्रॉपर्टीज़' पर अपने प्रॉडक्ट को विज्ञापन और लिस्टिंग में सही तरीके से ग्रुप करके दिखाया जा सकता है. इससे, Google को खरीदारों के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.

वैरिएंट डेटा सबमिट करने का तरीका

  • हर वैरिएंट के लिए एक सामान सबमिट करके शुरुआत करें.
    • उदाहरण के लिए, अगर आपको मोबाइल फ़ोन के किसी खास मॉडल को चार रंगों (काला, सफ़ेद, सिल्वर, और लाल) और तीन अलग-अलग स्टोरेज क्षमता (8 जीबी, 16 जीबी, और 32 जीबी) में बेचना है, तो आपको उसके 12 अलग-अलग वैरिएंट सबमिट करने होंगे (काला 8 जीबी, काला 16 जीबी, काला 32 जीबी, सफे़द 8 जीबी, सफे़द 16 जीबी वगैरह).
  • हर सामान के वैरिएंट के लिए, एट्रिब्यूट की वैल्यू का यूनीक आईडी [id] डालें, जैसा कि प्रॉडक्ट डेटा में दूसरे सभी सामान के लिए किया जाता है.
  • सामान के अलग-अलग वैरिएंट की पहचान करने के लिए, आपको सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, उनका एक ग्रुप बनाना होगा. ग्रुप के हर सामान के लिए, सामान के ग्रुप का आईडी एक ही होना चाहिए. नियम के मुताबिक, अगर आपके प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर ग्राहक अलग-अलग रंग, पैटर्न, साइज़, स्टाइल वगैरह चुन सकता है, तो सही तरीका यह है कि हर एट्रिब्यूट के लिए उनकी पहचान अलग-अलग सामान के रूप में करें. साथ ही, उन सभी सामान के लिए, एक ही सामान के ग्रुप का आईडी इस्तेमाल होना चाहिए.
  • शीर्षक में प्रॉडक्ट के वैरिएंट के ऐसे एट्रिब्यूट को शामिल करें जो हर वैरिएंट की खासियत के बारे में जानकारी देता हो. सामान को अलग-अलग दिखाने के लिए, रंग [color] और/या प्रॉडक्ट की जानकारी [product_detail] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करना ज़रूरी है.

सामान के वैरिएंट के लिए शीर्षक [title] लिखते समय, प्रॉडक्ट के सभी वैरिएंट के लिए आम तौर पर इस्तेमाल होने वाला नाम ज़रूर शामिल करें. साथ ही, वैरिएंट के उन एट्रिब्यूट को भी शामिल करें जो प्रॉडक्ट को अलग बनाता है.

उदाहरण:

  • Google Nexus 5 Android फ़ोन - 32 जीबी - काला - अनलॉक किया हुआ - GSM
  • Google Nexus 5 Android फ़ोन - 16 जीबी - सफ़ेद - AT&T
एट्रिब्यूट फ़ॉर्मैट ज़रूरी शर्तें, एक नज़र में

सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id]

ज़रूरी नहीं; कई वैरिएंट वाले सामान के लिए, इसे इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है.

यह किसी प्रॉडक्ट/स्टाइल के वैरिएंट की पहचान करता है

सिंटैक्स/टाइप

सिर्फ़ ASCII

ज़्यादा से ज़्यादा 50 वर्ण

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

AB123-Sp14

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:item_group_id>AB123-Sp14</g:item_group_id>

वैरिएंट के हर ग्रुप के लिए, एक खास वैल्यू का इस्तेमाल करें.

जहां हो सके वहां पैरंट SKU का इस्तेमाल करें

अपना प्रॉडक्ट डेटा अपडेट करते समय वही वैल्यू बनाए रखें

सिर्फ़ मान्य यूनिकोड वर्ण का इस्तेमाल करें

प्रॉडक्ट के ऐसे सेट के लिए सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] इस्तेमाल करें जो नीचे दिए गए किसी एक या कई एट्रिब्यूट के आधार पर अलग-अलग तरह के होते हैं:

अगर आपके प्रॉडक्ट के डिज़ाइन एलिमेंट में फ़र्क़ है और वे ऊपर दिए गए एट्रिब्यूट में शामिल नहीं किए जा सकते, तो सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] का इस्तेमाल न करें

सामान के ग्रुप में मौजूद हर प्रॉडक्ट के लिए, एक जैसे एट्रिब्यूट शामिल करें. उदाहरण के लिए, अगर कोई प्रॉडक्ट अलग-अलग साइज़ [size] और रंग [color] में आता है, तो सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] की एक ही वैल्यू वाले सभी प्रॉडक्ट के लिए, साइज़ और रंग की जानकारी दें

सेंट [scent]

किसी भी सामान के ग्रुप में मौजूद, अलग-अलग सेंट वाले सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करना ज़रूरी है.

उन सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है जिनके बीच फ़र्क़ बताने के लिए, सेंट एक अहम एट्रिब्यूट है.

किसी प्रॉडक्ट का खास सेंट

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण)

ज़्यादा से ज़्यादा 100 वर्ण

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

Pine fresh

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:scent>Pine fresh</g:scent>

 

फ़्लेवर [flavor]

किसी भी सामान के ग्रुप में मौजूद, अलग-अलग फ़्लेवर वाले सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करना ज़रूरी है.

उन सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है जिनके बीच फ़र्क़ बताने के लिए, फ़्लेवर एक अहम एट्रिब्यूट है.

किसी प्रॉडक्ट का खास फ़्लेवर

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण)

ज़्यादा से ज़्यादा 100 वर्ण

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

Spicy BBQ

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:flavor>Spicy BBQ</g:flavor>

 

फ़ॉर्मैट [format]

किसी भी सामान के ग्रुप में मौजूद, अलग-अलग फ़ॉर्मैट वाले सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करना ज़रूरी है.

उन सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है जिनके बीच फ़र्क़ बताने के लिए, फ़ॉर्मैट एक अहम एट्रिब्यूट है.

किसी प्रॉडक्ट का मीडिया फ़ॉर्मैट

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण)

ज़्यादा से ज़्यादा 100 वर्ण

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

Blu-ray

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:format>Blu-ray</g:format>

 

कपैसिटी [capacity]

किसी भी सामान के ग्रुप में मौजूद, अलग-अलग कपैसिटी वाले सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करना ज़रूरी है.

उन सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है जिनके बीच फ़र्क़ बताने के लिए, कपैसिटी एक अहम एट्रिब्यूट है.

किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के मेमोरी स्टोरेज की तय कपैसिटी

सिंटैक्स/टाइप

पूर्णांक + माप की इकाई

ज़्यादा से ज़्यादा 100 वर्ण

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

16GB

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:capacity>16GB</g:capacity>

तीन तरह की वैल्यू स्वीकार की जाती हैं:

  • MB
  • GB
  • TB

लिंग [gender]

किसी भी सामान के ग्रुप में मौजूद, अलग-अलग लिंग के लोगों के लिए बने सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है. साथ ही, उन सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है जिनके बीच फ़र्क़ बताने के लिए, लिंग एक अहम एट्रिब्यूट है.

सामान, किस लिंग के व्यक्ति के लिए है

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण)

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

male

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:gender>male</g:gender>

तीन तरह की वैल्यू स्वीकार की जाती हैं:

  • male
  • female
  • Unisex

इस एट्रिब्यूट के लिए, सिर्फ़ अंग्रेज़ी में वैल्यू सबमिट करें. अगर अनुवाद की गई वैल्यू सबमिट की जाती है, तो आपका प्रॉडक्ट इस जानकारी के बिना दिख सकता है या उसे अस्वीकार किया जा सकता है.

उम्र समूह [age_group]

किसी भी सामान के ग्रुप में मौजूद, अलग-अलग उम्र समूह के सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करना ज़रूरी है.

पोशाक से जुड़े सभी सामान के लिए, इसे इस्तेमाल करना ज़रूरी है.

उन सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है जिनके बीच फ़र्क़ बताने के लिए, उम्र समूह एक अहम एट्रिब्यूट है.

सामान के लिए टारगेट किया गया उम्र समूह

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण)

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

adult

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:age_group>adult</g:age_group>

पांच तरह की वैल्यू स्वीकार की जाती हैं:

  • newborn
  • infant
  • toddler
  • kids
  • adult

इस एट्रिब्यूट के लिए, सिर्फ़ अंग्रेज़ी में वैल्यू सबमिट करें. अगर अनुवाद की गई वैल्यू सबमिट की जाती है, तो आपका प्रॉडक्ट इस जानकारी के बिना दिख सकता है या उसे अस्वीकार किया जा सकता है.

साइज़ [size]

किसी भी सामान के ग्रुप में मौजूद, अलग-अलग साइज़ के सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करना ज़रूरी है.

"पोशाक और एक्सेसरी > कपड़े" और "पोशाक और एक्सेसरी > जूते" वाली प्रॉडक्ट कैटगरी और उसकी सब-कैटगरी में, पोशाक से जुड़े सभी सामान के लिए, इसे इस्तेमाल करना ज़रूरी है.

उन सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है जिनके बीच फ़र्क़ बताने के लिए, साइज़ एक अहम एट्रिब्यूट है.

प्रॉडक्ट का साइज़

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण)

ज़्यादा से ज़्यादा 100 वर्ण

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

XL

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:size>XL</g:size>

 

साइज़ टाइप [size_type]

सिर्फ़ पोशाक से जुड़े सामान:

किसी भी सामान के ग्रुप में मौजूद, अलग-अलग साइज़ के सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करना ज़रूरी है.

"पोशाक और एक्सेसरी > कपड़े" वाली प्रॉडक्ट कैटगरी और सब-कैटगरी में, पोशाक से जुड़े सभी सामान के लिए, इसे इस्तेमाल करना ज़रूरी है.

सामान का साइज़ टाइप

सिंटैक्स/टाइप

स्ट्रिंग (यूनिकोड वर्ण. सुझाया गया: सिर्फ़ ASCII)

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

हां (ज़्यादा से ज़्यादा दो वैल्यू)

टेक्स्ट (TSV)

petite

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:size_type>petite</g:size_type>

<g:size_type>maternity</g:size_type>

छह तरह की वैल्यू स्वीकार की जाती हैं. आप दो वैल्यू डाल सकते हैं (उदाहरण के लिए: big और tall, petite और maternity).

  • regular
  • petite
  • maternity
  • plus
  • tall
  • big

इस एट्रिब्यूट के लिए, सिर्फ़ अंग्रेज़ी में वैल्यू सबमिट करें. अगर अनुवाद की गई वैल्यू सबमिट की जाती है, तो आपका प्रॉडक्ट इस जानकारी के बिना दिख सकता है या उसे अस्वीकार किया जा सकता है.

साइज़ सिस्टम [size_system]

पोशाक से जुड़े सामान के लिए, इसे इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है

किसी सामान का साइज़ सिस्टम

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण)

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

US

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:size_system>US</g:size_system>

कुल 11 तरह की वैल्यू स्वीकार की जाती हैं:

  • US
  • UK
  • EU
  • DE
  • FR
  • JP
  • CN
  • IT
  • BR
  • MEX
  • AU

ध्यान दें: अगर किसी सामान के लिए एट्रिब्यूट की वैल्यू नहीं दी जाती है, तो जिस देश में सामान बेचा जा रहा है उसके हिसाब से, एट्रिब्यूट की डिफ़ॉल्ट वैल्यू का इस्तेमाल अपने-आप किया जाता है.

रंग [color]

किसी भी सामान के ग्रुप में मौजूद, अलग-अलग रंग के सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करना ज़रूरी है.

पोशाक से जुड़े सभी सामान के लिए, इसे इस्तेमाल करना ज़रूरी है.

उन सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है जिनके बीच फ़र्क़ बताने के लिए, रंग एक अहम एट्रिब्यूट है.

सामान का रंग

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण)

ज़्यादा से ज़्यादा 100 वर्ण

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

Gold/Silver/Black

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:color>Gold/Silver/Black</g:color>

 

थीम [theme]

किसी भी सामान के ग्रुप में मौजूद, अलग-अलग थीम के सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करना ज़रूरी है.

उन सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है जिनके बीच फ़र्क़ बताने के लिए, थीम एक अहम एट्रिब्यूट है.

किसी थीम पर बने सामान के स्टाइल, इमेज, और रंग-रूप की जानकारी

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण)

ज़्यादा से ज़्यादा 100 वर्ण

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

Bears

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:theme>Bears</g:theme>

 

पैटर्न [pattern]

किसी भी सामान के ग्रुप में मौजूद, अलग-अलग पैटर्न के सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करना ज़रूरी है.

उन सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है जिनके बीच फ़र्क़ बताने के लिए, पैटर्न एक अहम एट्रिब्यूट है.

सामान का पैटर्न/ग्राफ़िक

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण)

ज़्यादा से ज़्यादा 100 वर्ण

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

Striped

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:pattern>Striped</g:pattern>

 

सामग्री [material]

किसी भी सामान के ग्रुप में मौजूद, अलग-अलग सामग्री के सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करना ज़रूरी है.

उन सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है जिनके बीच फ़र्क़ बताने के लिए, सामग्री एक अहम एट्रिब्यूट है.

सामान की सामग्री

सिंटैक्स/टाइप

टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण)

ज़्यादा से ज़्यादा 200 वर्ण

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

Leather/Cotton

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:material>Leather/Cotton</g:material>

 

काउंट [count]

किसी भी सामान के ग्रुप में मौजूद, अलग-अलग काउंट वाले सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करना ज़रूरी है.

उन सभी प्रॉडक्ट के लिए, इसे इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है जिनके बीच फ़र्क़ बताने के लिए, काउंट एक अहम एट्रिब्यूट है.

दिए गए किसी साइज़ के एक पैकेजिंग कंटेनर के अंदर इकाइयों की संख्या (काउंट)

सिंटैक्स/टाइप

पूर्णांक + माप की इकाई

ज़्यादा से ज़्यादा 100 वर्ण

दोहराई गई वैल्यू/फ़ील्ड

नहीं

टेक्स्ट (TSV)

30 caplets

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:count>30 caplets</g:count>

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17117931804421657481
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false