सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

शामिल होने का गाइड

फ़ीड बनाना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.
अपने प्रॉडक्ट डेटा को Google Merchant Center पर अपलोड करने के लिए, आपको सबसे पहले एक ऐसा फ़ीड बनाना होगा जिसमें आप अपना डेटा सबमिट कर सकें. यह चरण किसी भी नए फ़ीड के लिए ज़रूरी है. फ़ीड के एक बार रजिस्टर हो जाने पर, मौजूदा फ़ीड को फिर से रजिस्टर किए बिना अपडेट किया जा सकता है.

प्राइमरी फ़ीड बनाना

प्राइमरी फ़ीड, डेटा का मुख्य स्रोत है. इसका इस्तेमाल Merchant Center, आपके प्रॉडक्ट डेटा को ऐक्सेस करने और उसे दिखाने के लिए करता है. फ़ीड के बारे में ज़्यादा जानें.

प्राइमरी फ़ीड इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट डेटा को जोड़ें या हटाएं और टारगेट किया जाने वाला देश और भाषा सेट करें. साथ ही, अपने प्रॉडक्ट डेटा के लिए फ़ीड के नियम सेट करें. सिर्फ़ प्राइमरी फ़ीड की मदद से, प्रॉडक्ट जोड़े या हटाए जा सकते हैं.

ध्यान दें: अगर ऑनलाइन और स्थानीय विज्ञापनों और/या लिस्टिंग के लिए अलग-अलग प्राइमरी फ़ीड सबमिट किए जाते हैं, तो यह पक्का करें कि आपने दोनों फ़ीड में एक ही प्रॉडक्ट न सबमिट किया हो.

Google यह सुझाव देता है कि अपने सभी प्रॉडक्ट एक ही प्राइमरी फ़ीड में सबमिट करें. अगर आपको प्रॉडक्ट हटाने हैं, तो शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

निर्देश
  1. अपने Merchant Center खाते में, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में जाकर, प्रॉडक्ट पर क्लिक करें.
  2. फ़ीड पर क्लिक करें.
  3. “प्राइमरी फ़ीड” सेक्शन में दिए गए प्लस बटन पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद, निर्देशों का पालन करें और यह जानकारी सबमिट करें:

टारगेट किए गए देश

टारगेट किए गए देश वे देश होते हैं जहां इस फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं. इस फ़ीड में मौजूद प्रॉडक्ट डेटा, आपके सबमिट किए गए देश से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के मुताबिक होना चाहिए. इसमें फ़ीड की खास बातें और नीतियां भी शामिल होनी चाहिए. अगर फ़ीड बनाते समय डेस्टिनेशन चुने जाते हैं, तो शॉपिंग विज्ञापनों के लिए और देश भी जोड़े जा सकते हैं.

भाषा

वह भाषा जिसमें आपका प्रॉडक्ट डेटा लिखा गया है. Merchant Center में इस्तेमाल की जा सकने वाली भाषाओं और मुद्राओं के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ीड का लेबल

फ़ीड के लेबल की मदद से, किसी Google Ads कैंपेन में एक ही फ़ीड लेबल वाले सभी प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.

डेस्टिनेशन

आपके पास, Merchant Center में फ़ीड के लिए एक या एक से ज़्यादा डेस्टिनेशन चुनने का विकल्प होता है. इससे आपको यह तय करने में मदद मिलती है कि Google की किन सुविधाओं में, आपके डेटा फ़ीड में मौजूद सामान का इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने प्रॉडक्ट के लिए एक से ज़्यादा डेस्टिनेशन सेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

प्राइमरी फ़ीड का नाम

एक ऐसा नाम डालें जिससे आपको प्राइमरी फ़ीड की पहचान करने में मदद मिल सके. फ़ीड के नाम का उस फ़ाइल के नाम से मेल खाना ज़रूरी नहीं है जिसे आपने सबमिट किया है. फ़ीड का नाम बाद में बदलने के लिए, अपने प्राइमरी फ़ीड की सेटिंग में बदलाव करें.

Create a feed | Input method [Icon]

इनपुट का तरीका

अपनी ज़रूरतों के हिसाब से सबसे सही तरीका चुनें:

  • Google Sheets: डेटा अपलोड करने के लिए, जनरेट किए गए Google Sheets टेंप्लेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, उस Google Sheet का भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमें प्रॉडक्ट डेटा पहले से मौजूद है. Google Sheets में प्रॉडक्ट डेटा सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
  • फ़ीड पाना शेड्यूल किया गया: Google, सीधे तौर पर आपके सर्वर से आपका फ़ीड फ़ेच कर सकता है.
  • फ़ाइलें अपलोड करना: मैन्युअल तरीके से, एसएफ़टीपी या Google Cloud Storage का इस्तेमाल करके, सीधे तौर पर Merchant Center पर फ़ाइलें अपलोड करें.
वेबसाइट क्रॉल करना: अगर आपके खाते में फ़िलहाल कोई फ़ीड नहीं है और आपकी वेबसाइट पर सही स्ट्रक्चर्ड डेटा मौजूद है, तो आपके प्रॉडक्ट डेटा को पाने के लिए, Google आपकी वेबसाइट को क्रॉल कर सकता है. अपना प्रॉडक्ट डेटा तैयार करने के लिए, ऑटोमेटेड फ़ीड इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
Create a feed | File name [Icon]

फ़ाइल का नाम

आपने इनपुट का जो तरीका चुना है उसके आधार पर, आपको उस फ़ाइल का नाम डालने के लिए कहा जा सकता है जिसे सबमिट किया जाएगा. यह नाम, आपकी बनाई गई फ़ाइल के नाम से पूरी तरह मेल खाना चाहिए और इसमें एक मान्य एक्सटेंशन शामिल होना चाहिए.

जानकारी देने और जारी रखें पर क्लिक करने के बाद, अपने बनाए हुए नए प्राइमरी फ़ीड को देखा और मैनेज किया जा सकता है. इसके लिए, अपने Merchant Center खाते के "फ़ीड" सेक्शन में जाएं.

फ़ीड को मैन्युअल तरीके से फ़ेच या अपलोड करने के लिए, अपने फ़ीड के "प्रोसेस जारी है" टैब में, तीन बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, ड्रॉपडाउन मेन्यू से, अपलोड करने का अपना पसंदीदा तरीका चुनें.

पूरक फ़ीड बनाना

पूरक फ़ीड, एक सेकंडरी डेटा सोर्स है. इसका इस्तेमाल ज़्यादा जानकारी देने के लिए किया जाता है. इसके अलावा, इसका इस्तेमाल ज़रूरी या वैकल्पिक प्रॉडक्ट एट्रिब्यूट जैसी मौजूदा जानकारी को अपडेट करने के लिए भी किया जाता है. ऐसा हो सकता है कि ये प्रॉडक्ट एट्रिब्यूट आपके प्राइमरी फ़ीड में शामिल न हों. पूरक फ़ीड का इस्तेमाल प्रॉडक्ट जोड़ने या हटाने के लिए नहीं किया जा सकता. इसके अलावा, इसका इस्तेमाल स्टैंडअलोन फ़ीड के तौर पर भी नहीं किया जा सकता. फ़ीड के बारे में ज़्यादा जानें.

एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खातों के लिए, फ़ीड के नियम और पूरक फ़ीड तय किए जा सकते हैं. साथ ही, जोड़े गए सभी या कुछ उप-खातों पर भी इन्हें लागू किया जा सकता है. अगर आपने उप-खातों के नियमों और पूरक फ़ीड के डेटा को बदलने का विकल्प चुना है, तो उप-खाते के लेवल पर जोड़े गए पूरक फ़ीड को किसी भी प्राइमरी फ़ीड से लिंक नहीं किया जा सकेगा. एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खातों के लिए, पूरक फ़ीड सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

लेगसी ऑनलाइन इन्वेंट्री अपडेट से जुड़े फ़ीड 
पूरक फ़ीड के लागू होने से पहले, "ऑनलाइन इन्वेंट्री फ़ीड" की मदद से कारोबारी अपने मुख्य प्रॉडक्ट फ़ीड को दोबारा अपलोड किए बिना, कीमत और 'खरीदारी के लिए उपलब्धता' एट्रिब्यूट की वैल्यू अपडेट कर सकते थे. "ऑनलाइन इन्वेंट्री फ़ीड" अब काम नहीं कर रहे हैं. हालांकि, पूरक फ़ीड, ऑनलाइन इन्वेंट्री फ़ीड की तरह ही काम करते हैं. आईडी [id], कीमत [price], और खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] एट्रिब्यूट की मदद से पूरक फ़ीड बनाया जा सकता है. साथ ही, "सबसे नई वैल्यू इस्तेमाल करें" नियम की मदद से, नए पूरक फ़ीड को अपने प्राइमरी फ़ीड से लिंक किया जा सकता है.

निर्देश

यह कैसे काम करता है

किसी पूरक फ़ीड का इस्तेमाल करने के लिए, उसे आईडी [id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके मौजूदा प्राइमरी फ़ीड से कनेक्ट करें.

ध्यान दें: पक्का करें कि पूरक फ़ीड के लिए दिए गए आईडी [id] एट्रिब्यूट की वैल्यू, प्राइमरी फ़ीड के लिए दिए गए आईडी [id] एट्रिब्यूट की वैल्यू से पूरी तरह मेल खाती हाें. ऐसा इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि वे केस सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) होते हैं. इसके अलावा, पक्का करें कि पूरक फ़ीड का लेबल और भाषा, उस प्राइमरी फ़ीड के लेबल और भाषा से मेल खाती हो जिससे वह कनेक्ट किया गया है. यह बात, हर तरह के पूरक फ़ीड के लिए ज़रूरी है. इसमें स्थानीय इन्वेंट्री फ़ीड और रीजनल इन्वेंट्री फ़ीड भी शामिल हैं.

उदाहरण के लिए:

प्राइमरी फ़ीड:

आईडी [id] टाइटल [title] कीमत [price] ब्रैंड [brand]
1 शर्ट 34 ब्रैंड A
2 जूते 55

ब्रैंड B

3 हाइकिंग बूट 100 ब्रैंड C
4 पैंट 75 ब्रैंड A

वह पूरक फ़ीड जो आईडी [id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, प्राइमरी फ़ीड से मिलान करता है:

आईडी [id] कस्टम लेबल [custom_label]
1 सेल
4 सेल

नतीजे में मिलने वाला फ़ीड:

आईडी [id] टाइटल [title] कीमत [price] ब्रैंड [brand] कस्टम लेबल [custom_label]
1 शर्ट 34 ब्रैंड A सेल
2 जूते 55 ब्रैंड B  
3 हाइकिंग बूट 100 ब्रैंड C  
4 पैंट 75 ब्रैंड A सेल

पूरक फ़ीड के सामान्य इस्तेमाल के उदाहरणों में ये शामिल हैं, लेकिन इन तक ही सीमित नहीं हैं:

  • कैंपेन मैनेजमेंट के लिए, कस्टम लेबल जोड़ना या बदलना.
  • खुदरा प्रमोशन के लिए प्रमोशन आईडी जोड़ना या बदलना.
  • टाइटल बदलना.
  • शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, किसी खास प्रॉडक्ट को शामिल न करना.
  • जिन प्रॉडक्ट के GTIN नहीं दिए गए हैं उनके लिए GTIN जोड़ना. GTIN [gtin] के बारे में ज़्यादा जानें.
  • स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, स्थानीय इन्वेंट्री प्रॉडक्ट डेटा जोड़ना.
  • ऐसे प्राइमरी फ़ीड में किसी खास देश के एट्रिब्यूट जोड़ना या पहले से मौजूद एट्रिब्यूट को बदलना जिसमें कई देश शामिल हैं.

हर पूरक फ़ीड के लिए, आईडी [id] एट्रिब्यूट कॉलम होना चाहिए. इसके अलावा, कम से कम एक अतिरिक्त कॉलम होना चाहिए. इसमें वह डेटा मौजूद होना चाहिए जो आपको प्राइमरी फ़ीड में जाेड़ना है.

पूरक फ़ीड बनाने के लिए:

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल में, प्रॉडक्ट ड्रॉप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें.
  2. फ़ीड पर क्लिक करें.
  3. पूरक फ़ीड टेबल के सबसे ऊपर, पूरक फ़ीड जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. निर्देशों का पालन करें और यह जानकारी सबमिट करें:
  • पूरक फ़ीड का नाम: एक ऐसा नाम डालें जिससे आपको पूरक फ़ीड की पहचान करने में मदद मिल सके. पूरक फ़ीड के नाम का उस फ़ाइल के नाम से मेल खाना ज़रूरी नहीं है जिसे आपने सबमिट किया है.
    • प्राइमरी फ़ीड की सेटिंग में बदलाव करके, फ़ीड का नाम बाद में बदला जा सकता है.
  • इनपुट का तरीका: अपनी ज़रूरतों के हिसाब से सबसे सही तरीका चुनें:
    • Google Sheets: डेटा अपलोड करने के लिए, जनरेट किए गए Google Sheets टेंप्लेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, उस Google Sheet का भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमें प्रॉडक्ट डेटा पहले से मौजूद है. Google Sheets में प्रॉडक्ट डेटा सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
    • फ़ीड पाना शेड्यूल किया गया: Google, सीधे तौर पर आपके सर्वर से आपका फ़ीड फ़ेच कर सकता है.
    • अपलोड करना: एसएफ़टीपी, Google Cloud Storage या मैन्युअल तरीके से, फ़ाइलों को सीधे तौर पर Merchant Center पर अपलोड करें.
  • फ़ाइल का नाम: आपने इनपुट का जो तरीका चुना है उसके आधार पर, आपको उस फ़ाइल का नाम डालने के लिए कहा जा सकता है जिसे सबमिट किया जाएगा. यह नाम, आपकी बनाई गई फ़ाइल के नाम से मेल खाना चाहिए. साथ ही, इसमें एक मान्य एक्सटेंशन शामिल होना चाहिए.
  • फ़ीड का लेबल: पूरक फ़ीड का लेबल और भाषा, उस प्राइमरी फ़ीड के लेबल और भाषा से मेल खाती हो जिससे वह कनेक्ट किया गया है.
  • प्राइमरी फ़ीड से जोड़ना: पूरक फ़ीड से जुड़े किसी भी प्राइमरी फ़ीड और टारगेट किए गए देश या भाषा के मेल को चुनें. आईडी, फ़ीड के लेबल, और भाषा का कॉम्बिनेशन इनके आपस में मेल खाने की वजह है. इसमें फ़ीड और फ़ीड के लेबल से आईडी लिया जाता है और भाषा की जानकारी, फ़ीड के मेटाडेटा से ली जाती है.
  • फ़ीड पाने का शेड्यूल: अपने प्रॉडक्ट डेटा के लिए, फ़ीड पाने का शेड्यूल सेट करें. इससे, डेटा को मैन्युअल तरीके से अपलोड किए बिना ही, Merchant Center को हाल ही के फ़ीड मिल जाते हैं.

किसी फ़ीड को मैन्युअल तरीके से अपलोड या फ़ेच करने के लिए, अपने फ़ीड के "प्रोसेस जारी है" टैब में, तीन बिंदु वाले आइकॉन 3 dot icon पर क्लिक करें. इसके बाद, ड्रॉपडाउन मेन्यू से, अपलोड करने का अपना पसंदीदा तरीका चुनें.

पूरक फ़ीड के बनने और प्राइमरी फ़ीड से लिंक होने के बाद, Merchant Center अपने-आप एक नियम बना देगा. इस नियम की जानकारी आपको Merchant Center के "फ़ीड के नियम" सेक्शन में मिलेगी. यह नियम, आईडी [id] एट्रिब्यूट के लिए दी गई वैल्यू के आधार पर दो फ़ीड के प्रॉडक्ट डेटा को जोड़ेगा. साथ ही, एट्रिब्यूट के डेटा को पूरक फ़ीड से जोड़ेगा.

रीजनल प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड

रीजनल इन्वेंट्री फ़ीड एक तरह के पूरक फ़ीड होते हैं. इनका इस्तेमाल प्राइमरी फ़ीड में, आपके मौजूदा प्रॉडक्ट डेटा को बदलने के लिए किया जा सकता है. ऐसा, पहले से तय इलाकों में कुछ खास प्रॉडक्ट की कीमतों या उनकी उपलब्धता दिखाने के लिए किया जाता है. रीजनल इन्वेंट्री फ़ीड का इस्तेमाल करके, किसी प्रॉडक्ट को जोड़ा या हटाया नहीं जा सकता. इसके अलावा, इनका इस्तेमाल स्टैंडअलोन फ़ीड के तौर पर भी नहीं किया जा सकता. हालांकि, इनका इस्तेमाल मौजूदा प्रॉडक्ट डेटा को बदलने के लिए किया जा सकता है.

रीजनल इन्वेंट्री फ़ीड के साथ ये ज़रूरी एट्रिब्यूट काम करते हैं:

क्षेत्रीय इन्वेंट्री फ़ीड में, यहां दिए गए ऐसे एट्रिब्यूट भी काम करते हैं जो ज़रूरी नहीं हैं:


 

Need more help? 

If you need help fixing issues with setting up, formatting, and uploading your feed, check out the guided feeds troubleshooter.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15673565409127787223
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false