Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियां

(12 अगस्त, 2024) रूस में हो रही मौजूदा गतिविधियों की वजह से, हम वहां के पब्लिशरों के लिए AdSense, AdMob, और Ad Manager से कमाई करने की सुविधा को रोक रहे हैं.

(23 मार्च, 2022) यूक्रेन में जारी युद्ध को देखते हुए, हम ऐसे कॉन्टेंट से कमाई करने पर रोक लगा देंगे जिसमें युद्ध से फ़ायदा लेने, उसे झुठलाने या उसका समर्थन करने की कोशिश की गई हो.

10 मार्च, 2022: हम रूस में, विज्ञापन दिखाने के लिए Google प्लैटफ़ॉर्म के इस्तेमाल पर लगी रोक का दायरा बढ़ा रहे हैं. अब रूस में AdSense, AdMob, और Google Ad Manager पर नए खाते बनाने पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही, हमने यह फ़ैसला किया है कि रूस में मौजूद विज्ञापन देने वाले लोग, दुनिया में कहीं भी Google प्रॉपर्टीज़ और नेटवर्क पर फ़िलहाल अपने विज्ञापन नहीं दिखा पाएंगे.

(3 मार्च, 2022) यूक्रेन में चल रहे युद्ध को ध्यान में रखते हुए, हमने यह फ़ैसला लिया है कि रूस में रहने वाले उपयोगकर्ताओं को, कुछ समय के लिए विज्ञापन न दिखाए जाएं.

(26 फ़रवरी, 2022) यूक्रेन में चल रहे युद्ध को ध्यान में रखते हुए, हम रशियन फ़ेडरेशन के सरकारी मीडिया के लिए, Google से कमाई करने की सुविधा रोक रहे हैं. 

इस दौरान, हम हालात पर नज़र बनाए रखेंगे और ज़रूरत के मुताबिक नीति में बदलाव करते रहेंगे.

हम Google पब्लिशर से जुड़ी सभी नीतियों और Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों को पब्लिशर से जुड़ी नीतियों के लिए नए सहायता केंद्र में माइग्रेट और इकट्ठा कर रहे हैं. फ़िलहाल, सभी नीतियों को AdMob, AdSense, और Ad Manager के सहायता केंद्र में देखा जा सकता है. 

Google विज्ञापन कोड का इस्तेमाल करके अपने कॉन्टेंट से कमाई करने के लिए, आपको यहां दी गई नीतियों का पालन करना होगा. इन नीतियों का पालन न करने पर, हो सकता है कि Google आपके कॉन्टेंट पर विज्ञापन न दिखाए. इसके अलावा, आपके खाते को निलंबित या हमेशा के लिए बंद भी किया जा सकता है.

Google पब्लिशर प्रॉडक्ट के इस्तेमाल से जुड़ी नीतियों के अलावा, आप पर ये नीतियां भी लागू होंगी.

Google, पब्लिशर को अपने कॉन्टेंट से कमाई करने की सुविधा देकर, मुफ़्त और सार्वजनिक वेब उपलब्ध कराने में मदद करता है. साथ ही, इसके लिए वह विज्ञापन देने वालों को काम के प्रॉडक्ट और सेवाओं के साथ संभावित खरीदारों तक पहुंचने की सुविधा भी देता है. विज्ञापन नेटवर्क पर भरोसा बनाए रखने के लिए, यह तय करना बेहद ज़रूरी है कि हम किन प्रॉडक्ट और सेवाओं से कमाई करेंगे.

Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों को इन कैटगरी में बांटा गया है:

ग्लॉसरी में नीति से जुड़े आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों और उनके मतलब के बारे में ज़्यादा जानें. 

प्रॉडक्ट या सेवा के विज्ञापन दिखाने से जुड़ी नीतियां 

गैर-कानूनी कॉन्टेंट

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जो:

  • गैरकानूनी हो, गैरकानूनी गतिविधि को बढ़ावा देती हो या दूसरों के कानूनी अधिकारों का उल्लंघन करती हो.

 गैर-कानूनी कॉन्टेंट की नीति बारे में ज़्यादा जानें

बौद्धिक संपत्ति का गलत इस्तेमाल

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जो:

  • कॉपीराइट का उल्लंघन करता हो. हम अपनी नीति के मुताबिक, डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट ऐक्ट (डीएमसीए) के तहत मिलने वाली कॉपीराइट उल्लंघन की सभी शिकायतों का जवाब देते हैं. आप इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके कानूनी विरोध दर्ज करा सकते हैं.
  • नकली सामान की बिक्री या उनका प्रचार करता हो. नकली सामान पर किसी दूसरे प्रॉडक्ट के ट्रेडमार्क से मिलता-जुलता ट्रेडमार्क या लोगो लगा होता है. इसमें असली-नकली में फ़र्क़ कर पाना भी मुश्किल होता है. वे किसी ब्रैंड के प्रॉडक्ट में मिलने वाली सुविधाओं की नकल करके, उसे ब्रैंड के असली प्रॉडक्ट की तरह पेश करते हैं.

बौद्धिक संपत्ति के गलत इस्तेमाल की नीति के बारे में ज़्यादा जानें

खतरनाक या अपमानजनक कॉन्टेंट

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जो:

  • किसी व्यक्ति या समूह के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने, भेदभाव को बढ़ावा देने या उसे अपमानित करने वाला हो. साथ ही, ऐसा कॉन्टेंट जो नस्ल या जाति, धर्म, दिव्यांगता, उम्र, राष्ट्रीयता, वरिष्ठता के दर्जे, यौन रुझान, लिंग वगैरह के आधार पर भेदभाव या नफ़रत को बढ़ावा देता हो.

    उदाहरण: नफ़रत फैलाने वाले समूहों को बढ़ावा देने वाला या उनसे जुड़ा कॉन्टेंट. ऐसा कॉन्टेंट जो दूसरों को किसी समूह या व्यक्ति को अमानवीय, सामाजिक तौर पर कमतर या नफ़रत के लायक मानने के लिए भड़काता हो

  • किसी व्यक्ति या समूह को परेशान करने, डराने या धमकाने वाला कॉन्टेंट.

    उदाहरण: ऐसा कॉन्टेंट जो किसी व्यक्ति के साथ बुरा बर्ताव करने या उसके उत्पीड़न के लिए बनाया गया हो; ऐसा कॉन्टेंट जो किसी दुखद घटना के बारे में यह बताता हो कि ऐसा तो कुछ हुआ ही नहीं. साथ ही, पीड़ित या उनके परिवार के सदस्य इस घटना में शामिल हैं या इसे छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.

  • खुद को या दूसरों को शारीरिक या मानसिक तौर पर नुकसान पहुंचाने की धमकी देता हो या ऐसा करने के लिए उकसाता हो.

    उदाहरण: ऐसा कॉन्टेंट जो आत्महत्या, भूखे रहकर या दूसरी तरह से खुद को नुकसान पहुंचाने को बढ़ावा देता हो; किसी व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने वाला या किसी दूसरे व्यक्ति पर हमला करने के लिए उकसाने वाला कॉन्टेंट; दूसरों के ख़िलाफ़ हिंसा को बढ़ावा देने, हिंसा का पक्ष लेने या उसे सही ठहराने वाला कॉन्टेंट; ऐसा कॉन्टेंट जो आतंकवादी ग्रुप या नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले संगठनों ने बनाया हो या जो उन्हें बढ़ावा देता हो. इसके अलावा, ऐसा कॉन्टेंट जो आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देता हो. इसमें, आतंकी बनाने के लिए भर्ती करना, एक देश से दूसरे देश में नशीली दवाओं की तस्करी करने वाला या आतंकी संगठनों के हमलों पर जश्न मनाने को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट शामिल है

  • ज़बरदस्ती पैसे वसूलकर दूसरों का शोषण करने वाला हो.

    उदाहरण: ऐसा कॉन्टेंट जिसे हटाने के लिए साइटें या एजेंसियां पैसों की मांग करती हैं, रिवेंज पॉर्न, ब्लैकमेल

अपमानजनक या खतरनाक कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानें

जानवरों पर क्रूरता

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जो:

  • जानवरों पर क्रूरता या गैर-ज़रूरी हिंसा को बढ़ावा देता हो.

    उदाहरण: मनोरंजन के मकसद से पशुओं पर क्रूरता को बढ़ावा देना, जैसे कि मुर्गा या कुत्ते की लड़ाई वगैरह

  • खत्म हो रही या संकट में पड़ी प्रजातियों से मिलने वाले या तैयार होने वाले प्रॉडक्ट की बिक्री का प्रचार करता हो.

    उदाहरण: बाघ या बाघों के अंग से बनने वाले प्रॉडक्ट, शार्क के फ़िन, हाथी दांत, बाघ की खाल, गैंडे के सींग, डॉल्फ़िन के तेल जैसी चीज़ों की बिक्री शामिल है

जानवरों पर क्रूरता की नीति के बारे में ज़्यादा जानें

गलत जानकारी देने वाला कॉन्टेंट

गुमराह करने के इरादे से कॉन्टेंट दिखाना

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जो:

  • प्रकाशक, कॉन्टेंट क्रिएटर, कॉन्टेंट के मकसद या कॉन्टेंट को ही गलत तरीके से दिखाता हो, इनके बारे में गलत जानकारी देता हो या इनसे जुड़ी जानकारी छिपाता हो.
  • किसी व्यक्ति, संगठन, प्रॉडक्ट या सेवा से जुड़े होने या उसके/उनके सहयोगी होने का झूठा दावा करता हो.

    उदाहरण: Google के प्रॉडक्ट की पहचान चुराना, कंपनी के लोगो का गलत इस्तेमाल करना

 गुमराह करने के इरादे से कॉन्टेंट दिखाने के बारे में ज़्यादा जानें

झूठे और नुकसान पहुंचाने वाले दावे

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जो:

  • ऐसे झूठे दावे करता हो जो ज़ाहिर तौर पर गलत हैं और जिनसे चुनाव या चुनाव जैसी दूसरी लोकतांत्रिक गतिविधियों में भागीदारी कम हो सकती है या लोगों का भरोसा कम हो सकता है.

    उदाहरण: सार्वजनिक मतदान की प्रक्रिया, किसी राजनैतिक उम्मीदवार की उम्र या जन्मस्थान, चुनाव के नतीजे या लोगों की भागीदारी के बारे में गलत जानकारी देना या ऐसे तथ्य देना जो सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज जानकारी से मेल न खाते हों

  • जो नुकसान पहुंचाने वाले स्वास्थ्य संबंधी दावों या किसी मौजूदा बड़ी स्वास्थ्य समस्या के बारे में प्रचार करता हो, लेकिन वे किसी आधिकारिक, वैज्ञानिक सहमति से मेल न खाते हों.

    उदाहरण: टीकाकरण का विरोध करने वाला, एड्स या COVID-19 जैसी स्वास्थ्य स्थितियों की मौजूदगी को नकारने वाला और गे कन्वर्ज़न थेरेपी का समर्थन करने वाला कॉन्टेंट

  • आधिकारिक रूप से वैज्ञानिकों की ओर से, जलवायु परिवर्तन पर पेश किए गए तथ्यों से उलट हो.

 झूठे और नुकसान पहुंचाने वाले दावों के बारे में ज़्यादा जानें

धोखाधड़ी वाली गतिविधियां

हम इसकी अनुमति नहीं देते:

  • उपयोगकर्ताओं को झूठी या आधी-अधूरी जानकारी वाले कॉन्टेंट के साथ जुड़ने के लिए आकर्षित करना.
  • निजी जानकारी चुराने की कोशिश करना या उपयोगकर्ताओं को अपनी निजी जानकारी शेयर करने के लिए बहकाना

    उदाहरण: सोशल इंजीनियरिंग जैसे नाम पर फ़िशिंग करना

  • झूठे, बेईमानी वाले या धोखाधड़ी वाले दावे करने वाले कॉन्टेंट, प्रॉडक्ट या सेवाओं का प्रचार करना.

    उदाहरण: "रातों-रात अमीर बनें" जैसी योजनाएं

  • जब आपका कॉन्टेंट, राजनैतिक, सामाजिक मुद्दों या सार्वजनिक समस्याओं से जुड़ा हो, तो दूसरी साइटों या खातों के साथ मिलकर काम करना और अपनी पहचान छिपाना या उसे गलत तरीके से पेश करते हुए खुद के बारे में गलत जानकारी देना.

  • उन देशों के उपयोगकर्ताओं को राजनैतिक, सामाजिक मुद्दों या सार्वजनिक समस्याओं से जुड़ा कॉन्टेंट दिखाना जहां के आप मूल निवासी नहीं हैं. साथ ही, प्रकाशित किए जाने वाले कॉन्टेंट में अपने मूल देश की पहचान या खुद के बारे में ज़रूरी जानकारी गलत ढंग से दिखाना या छिपाना.

 धोखाधड़ी वाले तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें

गुमराह करने वाला कॉन्टेंट

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जो:

  • राजनैतिक, सामाजिक मुद्दों या सार्वजनिक समस्याओं से जुड़े मामलों में गुमराह करने वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके उपयोगकर्ताओं को धोखा देता हो.

 गुमराह करने वाले कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानें 

बेईमानी को बढ़ावा देना

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जो:

  • दूसरों को गुमराह करने में उपयोगकर्ताओं की मदद करती हो.

    उदाहरण: नकली या झूठे दस्तावेज़, जैसे कि पासपोर्ट, डिप्लोमा या मान्यता वाले पत्र या कार्ड बनाना; परीक्षा के प्रश्न पत्रों को बेचना या लोगों को मुहैया कराना, किसी दूसरे की ओर से परीक्षा देना या परीक्षा में किसी और को दाखिल कराने जैसी सेवाएं देना; ड्रग जांच में पास होने से जुड़ी जानकारी या उनमें मदद करने वाले प्रॉडक्ट मुहैया कराना

  • किसी भी तरह से हैकिंग और क्रैकिंग को बढ़ावा देता हो और/या जो उपयोगकर्ताओं को डिवाइस, सॉफ़्टवेयर, सर्वर या वेबसाइटों से छेड़छाड़ करने या उन्हें बिना अनुमति के इस्तेमाल करने के लिए निर्देश, उपकरण या सॉफ़्टवेयर मुहैया कराता हो.

    उदाहरण: ऐसे पेज या प्रॉडक्ट जो मोबाइल, संचार के दूसरे साधनों, कॉन्टेंट डिलीवरी के सिस्टम या डिवाइस को, गैरकानूनी तौर पर ऐक्सेस करने में मदद करते हों; डिजिटल अधिकारों को मैनेज करने वाली टेक्नोलॉजी को धोखा देने वाले और कॉपीराइट सुरक्षा को अनदेखा करने वाले प्रॉडक्ट या सेवाएं; मुफ़्त सेवाएं पाने के लिए केबल या सैटलाइट सिग्नल को गैरकानूनी तौर पर इस्तेमाल करने वाले प्रॉडक्ट; ऐसे पेज जो उपयोगकर्ताओं को ऐसे स्ट्रीमिंग वीडियो डाउनलोड करने में मदद करते हैं जिनके डाउनलोड पर, कॉन्टेंट देने वाले ने पाबंदी लगाई हो

  • किसी व्यक्ति या उसकी गतिविधियों को, उसकी अनुमति के बिना ट्रैक करने या निगरानी करने में उपयोगकर्ता की मदद करता हो या ऐसे प्रॉडक्ट और सेवाओं का प्रचार करता हो जिससे यह काम किया जा सकता हो.

    उदाहरण: ऐसा स्पायवेयर और ऐसी टेक्नोलॉजी जिसका इस्तेमाल कोई व्यक्ति अपने किसी करीबी पार्टनर की निगरानी के लिए करता है. इसमें ऐसा स्पायवेयर/मैलवेयर शामिल है जिसका इस्तेमाल दूसरे व्यक्ति के मैसेज, फ़ोन कॉल या ब्राउज़िंग इतिहास पर नज़र रखने के लिए किया जाता है. हालांकि, इसमें और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं; ऐसे जीपीएस ट्रैकर जिन्हें खास तौर पर, किसी व्यक्ति की सहमति के बिना उसकी जासूसी करने या उसे ट्रैक करने के लिए बेचा जाता है; जासूसी के मकसद से निगरानी करने वाले डिवाइस (कैमरा, ऑडियो रिकॉर्डर, डैश कैमरा, नैनी कैमरा) का प्रचार करना

    इसमें, (a) निजी जांच या जासूसी सेवाएं या (b) ऐसे प्रॉडक्ट या सेवाएं शामिल नहीं हैं जो माता-पिता के लिए, अपने नाबालिग बच्चों को ट्रैक करने या उनकी निगरानी करने के मकसद से डिज़ाइन की गई हों.

 बेईमानी को बढ़ावा देने से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें

साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट

हम इस तरह के कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते:

  • यौन गतिविधि दिखाने वाला कॉन्टेंट जैसे कि मैसेज, इमेज, ऑडियो, वीडियो या गेम शामिल हों.

    उदाहरण: प्राइवेट पार्ट्स, अप्राकृतिक यौन गतिविधियां (जैसे कि एनल और/या ओरल सेक्स); हस्तमैथुन; कार्टून पॉर्न या हेनतई; साफ़ तौर पर यौन गतिविधि दिखाई गई हो

  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें बिना सहमति के यौन संबंध बनाने वाली थीम शामिल हों, चाहे वे नकली हों या असली.

    उदाहरण: बलात्कार, इंसेस्ट (व्यभिचार), जानवरों के साथ यौन संबंध बनाना, नेक्रोफ़ीलिया (मरे हुए व्यक्ति की लाश के साथ शारीरिक संबंध बनाना), स्नफ़ (बलात्कार के दौरान व्यक्ति की हत्या करना), लोलीटा या टीन थीम वाला पॉर्न कॉन्टेंट, नाबालिग से डेटिंग

  • ऐसे कॉन्टेंट को बनाने या उसके डिस्ट्रिब्यूशन का प्रमोशन करना जिसे सेक्शुअल ऐक्ट या नग्नता दिखाने के मकसद से जनरेट किया गया हो या उसमें बदलाव किया गया हो.

    उदाहरण: ऐसी साइट या ऐप्लिकेशन जिसमें डीपफ़ेक पॉर्नोग्राफ़ी बनाने का दावा किया गया हो, डीपफ़ेक पॉर्नोग्राफ़ी बनाने का तरीका बताया गया हो, डीपफ़ेक पॉर्नोग्राफ़ी सेवाओं का प्रमोशन या उनकी तुलना की गई हो

    साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाले कॉन्टेंट से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें

पैसे या किसी और चीज़ के एवज़ में सेक्स का प्रमोशन

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जो:

  • पैसे के बदले यौन गतिविधि को बढ़ावा देने का प्रचार करने वाले कॉन्टेंट के तौर पर समझा जा सकता हो.

    उदाहरण: देह व्यापार, कंपैनियनशिप और एस्कॉर्ट सेवाएं, अंतरंग मालिश, कडलिंग साइटें, पैसे/गिफ़्ट देकर की जाने वाली डेटिंग या ऐसे सेक्शुअल अरेंजमेंट जहां एक पार्टनर से उम्मीद की जाती है कि वह दूसरे पार्टनर को पैसे, गिफ़्ट, आर्थिक मदद, मेंटरशिप या दूसरे महंगे फ़ायदे दे, जैसे कि "शुगर" डेटिंग

     पैसे या किसी और चीज़ के एवज़ में सेक्स के प्रमोशन की नीति के बारे में ज़्यादा जानें

मेल ऑर्डर ब्राइड

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जो:

  • किसी विदेशी से शादी की सुविधा देता हो.

    उदाहरण: मेल-ऑर्डर ब्राइड, विदेशों में शादी कराने वाले दलाल, रोमांस टूर (पैसे देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए की जाने वाली यात्राएं)

      मेल ऑर्डर ब्राइड की नीति के बारे में ज़्यादा जानें

परिवार के लिए बने कॉन्टेंट में मौजूद वयस्क थीम

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जो:

  • ऐसा कॉन्टेंट जिसकी दिखावट ऐसी रखी जाए कि वह फ़ैमिली ऑडियंस के लिए सही लगे, लेकिन उसमें यौन कॉन्टेंट, हिंसा या अश्लीलता जैसी अडल्ट थीम शामिल हो. इसके अलावा, इसमें ऐसा कॉन्टेंट भी शामिल है जिसमें बच्चों को या बच्चों के लोकप्रिय पात्रों को गलत तरीके से दिखाया गया हो और जो आम ऑडियंस के लिए सही न हो.

       परिवार के लिए बने कॉन्टेंट में वयस्क थीम शामिल करने से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें

बच्चों का यौन शोषण और उनके साथ बुरा बर्ताव

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जो:

  • बच्चों का यौन शोषण या उनके साथ बुरा बर्ताव या बच्चों के यौन शोषण या उनके साथ बुरे बर्ताव का प्रचार करने वाला कॉन्टेंट हो. इसमें बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाला सभी तरह का कॉन्टेंट शामिल है.
  • बच्चों को खतरे में डालने वाला कॉन्टेंट. इसमें इनके अलावा और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं:
    • 'यौन शोषण से पहले बच्चों को बहलाने-फुसलाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कॉन्टेंट' (जैसे कि किसी बच्चे के साथ ऑनलाइन या ऑफ़लाइन यौन संबंध बनाने और/या उसके साथ अश्लील तस्वीरों की अदला-बदली करने के लिए उसके साथ ऑनलाइन दोस्ती करना);
    • 'यौन कॉन्टेंट की धमकी देकर यौन शोषण करना' (जैसे कि किसी बच्चे की असली निजी इमेज का इस्तेमाल करके या उसकी निजी इमेज का कथित ऐक्सेस होने की बात कहकर, उसे धमकी देना या ब्लैकमेल करना);
    • किसी नाबालिग का यौन शोषण (जैसे कि ऐसा कॉन्टेंट जो बच्चों के यौन शोषण या उनके साथ बुरे बर्ताव को दिखाता हो, बढ़ावा देता हो या उसका प्रचार करता हो); और
    • बच्चे की तस्करी से जुड़ा कॉन्टेंट (जैसे कि व्यावसायिक तौर पर यौन शोषण के लिए, किसी बच्चे का विज्ञापन करना या लालच देना).

हम उचित कार्रवाई करेंगे, जिसमें हम गुमशुदा और शोषित बच्चों के लिए राष्ट्रीय केंद्र में रिपोर्ट कर सकते हैं. साथ ही, खाते भी बंद कर सकते हैं. अगर आपको लगता है कि कोई बच्चा खतरे में है या वह यौन शोषण, बुरे बर्ताव या तस्करी का शिकार हुआ है, तो पुलिस से तुरंत संपर्क करें. अगर आपको लगता है कि कोई बच्चा हमारे प्रॉडक्ट की वजह से खतरे में है या था, तो आप Google से इस व्यवहार की शिकायत कर सकते हैं.

        बच्चों के यौन शोषण और उनके साथ बुरे बर्ताव की नीति के बारे में ज़्यादा जानें


व्यवहार से जुड़ी नीतियां 

गुमराह करने वाली जानकारी

Google का विज्ञापन सिस्टम इस्तेमाल करने या उससे इंटरैक्ट करने के लिए, प्रकाशकों से मिली जानकारी:

  • यह सटीक और पूरी होनी चाहिए. इससे किसी तरह का भ्रम नहीं होना चाहिए, और
  • यह धोखा देने या गुमराह करने के तरीके से नहीं दी जानी चाहिए.

    उदाहरण: प्रकाशक की तरफ़ से मिली निजी जानकारी या पेमेंट के तरीके की जानकारी असल में अधूरी, छुपी हुई या गलत है. प्रकाशक की वेबसाइट (उदाहरण के लिए, ads.txt फ़ाइल में) या ऐप्लिकेशन (उदाहरण के लिए, app-ads.txt फ़ाइल में) के बारे में दी गई जानकारी गलत है. ऐसे विज्ञापन अनुरोध जिनमें अधूरे या गलत यूआरएल या AppID शामिल हैं.

               गुमराह करने वाली जानकारी की नीति के बारे में ज़्यादा जानें

उपयोगकर्ता के इंटरैक्शन में रुकावट डालने वाले विज्ञापन 

Google पर दिखने वाले ऐसे विज्ञापन जो कॉन्टेंट या उपयोगकर्ता के इंटरैक्शन में रुकावट डालते हैं

हम Google पर दिखने वाले ऐसे विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति नहीं देते जो:

  • दूसरे विज्ञापनों को ओवरले करते हैं या नेविगेशनल या अन्य ऐक्शन आइटम के आस-पास दिखते हैं. इनसे अनचाहे विज्ञापन इंटरैक्शन भी हो सकते हैं.
  • कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने की प्रोसेस में रुकावट डालते हैं, जैसे कि कॉन्टेंट को ओवरले करना या कॉन्टेंट को से बाहर पुश करनाडिसप्ले,
  • "डेड एंड" स्क्रीन पर रखे जाते हैं, जहां से उपयोगकर्ता, विज्ञापन पर क्लिक किए बिना स्क्रीन से बाहर नहीं निकल पाता. 

               उपयोगकर्ता के इंटरैक्शन में रुकावट डालने वाले विज्ञापनों की नीति के बारे में ज़्यादा जानें

इन्वेंट्री की वैल्यू

Google की ओर से दिखाए वाले ऐसे विज्ञापनों को स्क्रीन पर दिखाना जिसमें पब्लिशर का कॉन्टेंट न हो

हम Google प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाए जाने वाले ऐसे विज्ञापनों को स्क्रीन पर दिखाने की अनुमति नहीं देते:

  • जिनमें पब्लिशर-कॉन्टेंट न हो या ऐसा कॉन्टेंट जो ज़्यादा अहम नहीं है हो,
  • जो पूरी तरह से तैयार न हों,
  • जिनका इस्तेमाल चेतावनियों, नेविगेशन या व्यवहार से जुड़े अन्य मकसदों के लिए किया जाता हो

पब्लिशर के कॉन्टेंट के बिना, स्क्रीन पर Google की ओर से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें

बिना संदर्भ वाले विज्ञापन

हम Google की ओर से दिखाए जाने वाले, ऐसे विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति नहीं देते:

  • ऐप्लिकेशन या वेब पेजों के बैकग्राउंड में चलते हों,
  • जो डिसप्ले से बाहर जाते हों,
  • तब दिखते हों, जब उपयोगकर्ता का ध्यान विज्ञापन को होस्ट करने वाली स्क्रीन पर न होकर, कहीं और होने की उम्मीद हो.

उपयोगकर्ता को साफ़ तौर पर यह पता होना चाहिए कि विज्ञापन किस पब्लिशर के कॉन्टेंट से जुड़ा है.

बिना संदर्भ वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें

Google की ओर से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को ऐसी स्क्रीन पर दिखाना जिनमें एक जैसा कॉन्टेंट होता है

हम Google की ओर से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को ऐसी स्क्रीन पर दिखाने की अनुमति नहीं देते:

  • एम्बेड किया गया या दूसरों से कॉपी किया गया कॉन्टेंट हो और इस कॉन्टेंट में कोई दूसरी कॉमेंट्री, क्यूरेशन न जोड़ा गया हो और न ही इसे किसी और तरीके से ज़्यादा असरदार बनाया गया हो.

इसके अलावा, आपको बौद्धिक संपत्ति के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए बनाई गई हमारी नीति का पालन भी करना होगा.

अलग-अलग तरह के कॉन्टेंट के साथ, स्क्रीन पर Google की ओर से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें

पब्लिशर के कॉन्टेंट के मुकाबले, ज़्यादा विज्ञापन या पैसे देकर किए गए प्रमोशन वाला कॉन्टेंट

हम Google की ओर से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को ऐसी स्क्रीन पर दिखाने की अनुमति नहीं देते:

  • जिनमें पब्लिशर के कॉन्टेंट के मुकाबले, ज़्यादा विज्ञापन या पैसे देकर किए गए प्रमोशन वाला कॉन्टेंट हो.

पब्लिशर के कॉन्टेंट के मुकाबले, ज़्यादा विज्ञापनों या पैसे देकर किए गए प्रमोशन वाले कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानें

 

 इस्तेमाल न की जा सकने वाली भाषाएं

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जो:

इस्तेमाल न की जा सकने वाली भाषाओं के बारे में ज़्यादा जानें

 

 


निजता से जुड़ी नीतियां

लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाना

आपके पास यहां दी गई जानकारी के आधार पर, लोगों को उनकी दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने या उन्हें टारगेट करने के लिए, Google के प्लैटफ़ॉर्म, Google के प्रॉडक्ट या Google विज्ञापन कोड का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है. साथ ही, कुकी की लिस्ट जैसा ऑडियंस डेटा इकट्ठा करने या इस्तेमाल करने की भी अनुमति नहीं है:

  • 13 साल से कम उम्र वाले उपयोगकर्ताओं की पिछली या हाल की गतिविधि;
  • जिन साइटों या ऐप्लिकेशन को 13 साल से छोटे बच्चों के लिए बनाया गया है या साइटों या ऐप्लिकेशन के जो हिस्से 13 साल से छोटे बच्चों के लिए बने हैं उनमें हुई पिछली और हाल की गतिविधि;
  • वयस्कों के लिए बनी, जुए से जुड़ी या सरकारी एजेंसी की साइटों या ऐप्लिकेशन पर उपयोगकर्ताओं की पिछली या हाल की गतिविधि; या
  • किसी तरह की प्रोसेसिंग या सीधे तौर पर मिली संवेदनशील जानकारी. इसमें यहां दी गई जानकारी के अलावा, अन्य जानकारी भी शामिल हो सकती है:
    • स्वास्थ्य के आधार पर किसी खास समूह के लिए बनी साइटों या ऐप्लिकेशन से ली गई स्वास्थ्य या चिकित्सा इतिहास या संबंधित जानकारी,
    • ऐसी जानकारी जिससे किसी व्यक्ति की खराब वित्तीय स्थिति या खराब आर्थिक स्थिति का पता चले. जैसे, ऐसी जानकारी जिससे यह ज़ाहिर हो कि उपयोगकर्ता की क्रेडिट रेटिंग कम है या उस पर बहुत ज़्यादा क़र्ज़ है,
    • उपयोगकर्ताओं की नस्लीय या जातीय पहचान से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने वाली साइटों या ऐप्लिकेशन से मिलने वाला डेटा,
    • उपयोगकर्ताओं की धार्मिक आस्था या इसी तरह की किसी दूसरी आस्था से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने वाली साइटों या ऐप्लिकेशन से मिलने वाला डेटा,
    • अपराध या किसी तरह के कथित अपराध की जानकारी, जिससे किसी उपयोगकर्ता के आपराधिक रिकॉर्ड का पता चलता हो,
    • राजनैतिक जुड़ाव से संबंधित कोई जानकारी, जिससे उपयोगकर्ता की राजनैतिक राय या राजनैतिक विचारधारा का पता चलता हो,
    • ट्रेड यूनियन की सदस्यता से जुड़ी जानकारी. जैसे, किसी उपयोगकर्ता का किसी ट्रेड यूनियन की साइट या ऐप्लिकेशन पर जाना या
    • किसी खास साइट के डेटा से मिली उपयोगकर्ता के यौन व्यवहार या सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान) की जानकारी.

अमेरिका और कनाडा में, प्रॉडक्ट या सेवाओं की यहां दी गई कैटगरी के लिए, ऑडियंस को उनकी उम्र, लिंग, पिन कोड, वैवाहिक स्थिति या अभिभावक हैं या नहीं जैसी जानकारी के आधार पर टारगेट नहीं किया जा सकता:

  • मकान, जैसे कि बिक्री या किराये के लिए मकान की लिस्टिंग और रीयल एस्टेट सेवाओं से जुड़े विज्ञापन.
  • रोज़गार, जैसे कि नौकरी के विज्ञापन, नौकरी दिलाने से जुड़ी साइटें, और नौकरी के विज्ञापनों वाली साइटें. अमेरिका में सरकार से अधिकृत कुछ चुनिंदा विज्ञापन कंपनियों को कुछ खास परिस्थितियों में, रोज़गार के विज्ञापन दिखाने के लिए सीमित ऑडियंस को टारगेट करने की अनुमति मिली हुई है. अगर टारगेटिंग, अमेरिका के कानून के तहत किसी सरकारी नौकरी के लिए तय की गई ज़रूरी योग्यता पर आधारित है, तो अमेरिका में सरकारी विज्ञापन देने वाले ये लोग या कंपनियां, सीमित ऑडियंस को टारगेट कर सकती हैं.
  • क्रेडिट से जुड़े ऑफ़र, बैंकिंग प्रॉडक्ट और सेवाओं या किसी फ़ाइनेंशियल प्लानिंग और मैनेजमेंट से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन. उदाहरण: क्रेडिट कार्ड और क़र्ज़, बैंकिंग और खातों की जांच, क़र्ज़ के मामले निपटाने से जुड़ी सेवाएं.

अगर आपको लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए, Google के प्लैटफ़ॉर्म, Google के प्रॉडक्ट या Google विज्ञापन कोड का इस्तेमाल करना है, तो इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा:

  • आपके पास, कुकी की लिस्ट जैसे ऑडियंस डेटा को इस्तेमाल करने से जुड़े सभी ज़रूरी अधिकार होने चाहिए.
  • विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को विज्ञापनों में सूचनाएं जोड़कर, साफ़ तौर पर यह बताना होगा कि उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं. उदाहरण के लिए, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, जानकारी देने के लिए "AdChoices" आइकॉन का इस्तेमाल कर सकती हैं.
  • सभी पक्षों को इंटरनेट विज्ञापन उद्योग से जुड़े उन सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा जो लागू होते हैं. इनमें, ऑनलाइन व्यवहार के आधार पर दिखने वाले विज्ञापन के लिए, Digital Advertising Alliance के खुद पर नियम लागू करने वाले सिद्धांत या IAB यूरोप का ईयू फ़्रेमवर्क भी शामिल है.

 लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के बारे में ज़्यादा जानें

निजता से जुड़ी जानकारी

प्रकाशकों को:

  • Google के किसी भी प्रॉडक्ट के इस्तेमाल की वजह से किसी भी साइट, ऐप्लिकेशन, ईमेल प्रकाशन या अन्य प्रॉपर्टी पर होने वाले डेटा संग्रह, शेयर, और उसके इस्तेमाल की साफ़ तौर पर जानकारी देने से जुड़ी निजता नीति बनाने के अलावा, उसका पूरी तरह से पालन भी करना होगा. निजता नीति से उपयोगकर्ताओं को साफ़ तौर पर यह जानकारी मिलनी चाहिए कि तीसरा पक्ष उनके ब्राउज़र पर कुकी डाल सकता है या पढ़ सकता है. इसके अलावा, आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने की वजह से, जानकारी जुटाने के लिए वेब बीकन का इस्तेमाल भी कर सकता है.

    Google किस तरह डेटा का इस्तेमाल करता है, इस बारे में उपयोगकर्ताओं को बताने की अपनी ज़िम्मेदारी निभाने के लिए, आप डेटा के इस्तेमाल के बारे में बताने वाला लिंक दिखाने का विकल्प चुन सकते हैं. यह लिंक लोगों को उस पेज पर ले जाएगा जिससे पता चलता है कि जब आप हमारी पार्टनर साइटों या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तब Google, डेटा का इस्तेमाल किस तरह करता है.

           निजता से जुड़ी जानकारी की नीति के बारे में ज़्यादा जानें

Google डोमेन पर कुकी

प्रकाशकों को:

  • Google के डोमेन पर कुकी सेट नहीं करनी चाहिए. साथ ही, डोमेन पर सेट की गई कुकी में न तो बदलाव करना चाहिए और न ही उसे रोकना या मिटाना चाहिए.

           Google डोमेन पर कुकी की नीति के बारे में ज़्यादा जानें

उपयोगकर्ताओं की पहचान से जुड़ी जानकारी

पब्लिशर को:

  • डिवाइस फ़िंगरप्रिंट या लोकली शेयर्ड ऑब्जेक्ट, जैसे कि फ़्लैश कुकी, ब्राउज़र हेल्पर ऑब्जेक्ट (बीएचओ), HTML5 लोकल स्टोरेज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उन्हें सिर्फ़ एचटीटीपी कुकी या विज्ञापन में इस्तेमाल करने के लिए डिज़ाइन किए गए ऐसे मोबाइल डिवाइस आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल करना चाहिए जिन्हें उपयोगकर्ता रीसेट कर सकते हैं. इससे यह फ़ायदा होता है कि धोखाधड़ी का पता लगाने के लिए, एक से ज़्यादा आईपी पतों का इस्तेमाल किया जा सकता है यानी इनके इस्तेमाल की कोई सीमा नहीं होगी.
  • Google डेटा को ऐसी कोई भी जानकारी नहीं देनी चाहिए जिसका इस्तेमाल या पहचान Google, व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी के रूप में कर सके. साथ ही, ऐसी जानकारी भी शेयर नहीं करनी चाहिए जिससे किसी डिवाइस की पहचान स्थायी तौर पर ज़ाहिर होती हो. जैसे, किसी मोबाइल फ़ोन का वह डिवाइस आइडेंटिफ़ायर जिसे रीसेट नहीं किया जा सकता.
  • हमारी सेवाओं का इस्तेमाल, उपयोगकर्ताओं की पहचान से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने के लिए नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी को, पहले इकट्ठा की गई ऐसी जानकारी के साथ मर्ज करने के लिए भी नहीं करना चाहिए जो व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी नहीं है. ऐसा करने से पहले उपयोगकर्ता को इसके बारे में सूचना देनी चाहिए, क्योंकि इसके लिए उपयोगकर्ता की सहमति (मतलब कि ऑप्ट-इन) ज़रूरी है. उपयोगकर्ताओं की सहमति के बावजूद, आपको उस डेटा को अलग नहीं करना चाहिए है जिसे Google इकट्ठा करके एक साथ दिखाता है.

    ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया उपयोगकर्ता की पहचान से जुड़ी नीति का पालन करने के निर्देश देखें.

  • ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति का पालन करना चाहिए.

           उपयोगकर्ताओं की पहचान से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें

डिवाइस और जगह की जानकारी के डेटा का इस्तेमाल करना

अगर प्रकाशक कोई ऐसी जानकारी इकट्ठा करता है, प्रोसेस करता है या ज़ाहिर करता है जिससे उपयोगकर्ता की जगह की एकदम सही जानकारी मिल सकती है. जैसे: जीपीएस, वाई-फ़ाई या सेल टावर से सोर्स किया गया डेटा, तो

प्रकाशकों को:

  • उपयोगकर्ता को अचानक से दिखने वाले नोटिस या सही समय पर नोटिस देकर बताना होगा कि उनके डेटा का कहां इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन, आंकड़े, और एट्रिब्यूशन भी शामिल है. साथ ही, प्रकाशकों को उपयोगकर्ताओं को यह भी बताना होगा कि उनका डेटा, पार्टनर के साथ भी शेयर किया जा सकता है
  • इस तरह कि जानकारी इकट्ठा करने, उसे प्रोसेस करने या सार्वजनिक करने से पहले, उपयोगकर्ताओं से साफ़ तौर से (मतलब कि ऑप्ट-इन) सहमति लेनी होगी;
  • Google को ऐसी जानकारी एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) के तौर पर या एन्क्रिप्ट किए गए चैनल से ही भेजनी होगी;
  • साथ ही, जानकारी इकट्ठा करने, प्रोसेस करने के बारे में बताना होगा या लागू होने वाली सभी निजता नीतियों में ज़ाहिर करना होगा.

            डिवाइस और जगह की जानकारी का डेटा इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें

चिल्ड्रंस ऑनलाइन प्राइवसी प्रोटेक्शन ऐक्ट (कोपा)

अगर चिल्ड्रंस ऑनलाइन प्राइवसी प्रोटेक्शन ऐक्ट (कोपा) के तहत आने वाले किसी ऐप्लिकेशन, साइट या साइट के सेक्शन में, Google विज्ञापन सेवा का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपको:

  • Google को कोपा के तहत आने वाली साइटों या साइटों के सेक्शन के बारे में बताना होगा. इसके लिए Google Search Console का इस्तेमाल करें. साथ ही, AdMob SDK टूल का इस्तेमाल करके विज्ञापन अनुरोध को टैग करें या फिर अपनी साइट, ऐप्लिकेशन या विज्ञापन अनुरोध को, बच्चों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार/बर्ताव के हिसाब से टैग करें;
  •  दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन (फिर से मार्केटिंग के साथ) का इस्तेमाल इन्हें टारगेट करने के लिए न करें:
    • ऐसे उपयोगकर्ताओं की पुरानी या मौजूदा गतिविधि जिनके बारे में आपको पता है कि उनकी उम्र 13 साल से कम है या
    • साइट पर ऐसी पुरानी या मौजूदा गतिविधि जो 13 साल से कम उम्र के उपयोगकर्ताओं के लिए है.

               चिल्ड्रंस ऑनलाइन प्राइवसी प्रोटेक्शन ऐक्ट (कोपा) के बारे में ज़्यादा जानें


ज़रूरी शर्तें और अन्य स्टैंडर्ड

Google Web Search के लिए स्पैम से जुड़ी नीतियां

आपको ऐसा नहीं करना चाहिए:

               Google Web Search के लिए, स्पैम से जुड़ी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें

धोखा देना 

आप ये नहीं कर सकते:

               धोखा देने वाली गतिविधियों की नीति के बारे में ज़्यादा जानें

मैलवेयर या अनचाहा सॉफ़्टवेयर

आपको ऐसा नहीं करना चाहिए:

  • Google की ओर से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को ऐसी स्क्रीन पर दिखाना जिनमें नुकसान पहुंचाने वाला सॉफ़्टवेयर या ऐसा "मैलवेयर" हो, जो कंप्यूटर, डिवाइस या नेटवर्क को नुकसान पहुंचा सकते हैं या उन्हें बिना अनुमति के ऐक्सेस कर सकते हैं.

    उदाहरण: कंप्यूटर वायरस, रैंसमवेयर, वर्म, ट्रोजन हॉर्स, रूटकिट, कीलॉगर, डायलर, स्पायवेयर, धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नकली सुरक्षा सॉफ़्टवेयर, और धोखा देने वाले दूसरे प्रोग्राम या ऐप्लिकेशन

  • अनचाहे सॉफ़्टवेयर से जुड़ी Google की नीति का उल्लंघन करने वाली स्क्रीन पर, Google की ओर से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को दिखाना.

    उदाहरण: सॉफ़्टवेयर के काम करने के तरीके या उसे इंस्टॉल करने से पड़ने वाले असर के बारे में साफ़ तौर पर पूरी जानकारी न देना; सेवा की शर्तें या असली उपयोगकर्ता लाइसेंस देने के लिए कानूनी समझौता शामिल न करना; उपयोगकर्ता की जानकारी के बिना सॉफ़्टवेयर या ऐप्लिकेशन शामिल करना; उपयोगकर्ता की सहमति के बिना सिस्टम में बदलाव करना; उपयोगकर्ताओं के लिए सॉफ़्टवेयर को बंद करना या अनइंस्टॉल की प्रोसेस को मुश्किल बनाना; Google सेवाओं या उत्पादों को इस्तेमाल करते समय, आम तौर पर मौजूद Google API को सही तरीके से इस्तेमाल न करना

   मैलवेयर या अनचाहे सॉफ़्टवेयर की नीति बारे में ज़्यादा जानें

Better Ads Standards 

आप ये नहीं कर सकते:

  • Google की ओर से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को ऐसी स्क्रीन पर दिखाना जो Better Ads Standards के मुताबिक न हों. किस तरह के विज्ञापन अनुभवों को अनुमति नहीं है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कृपया Coalition for Better Ads वेबसाइट पर जाएं.

               Better Ads Standards की नीति के बारे में ज़्यादा जानें

ऐसी इन्वेंट्री जिसे अनुमति मिल चुकी है

आप ये नहीं कर सकते:

  • Google की ओर से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को ads.txt का इस्तेमाल करने वाले किसी ऐसे डोमेन पर रखना जहां आपको ads.txt फ़ाइल में, इन्वेंट्री के लिए अनुमति वाले सेलर के तौर पर शामिल नहीं किया गया हो. 

सिंडिकेशन पार्टनर के लिए, पैरंट को यह पक्का करना होगा कि बच्चे, चाइल्ड डोमेन में ads.txt फ़ाइल तुरंत जोड़ें. साथ ही, इस फ़ाइल में पैरंट को चाइल्ड इन्वेंट्री के लिए अनुमति पा चुके सेलर के तौर पर माना जाए.

               अनुमति वाली इन्वेंट्री की नीति के बारे में ज़्यादा जानें

पाबंदियों का पालन करना

Google को अमेरिका के ट्रेज़री डिपार्टमेंट के ऑफ़िस ऑफ़ फ़ॉरेन एसेट्स कंट्रोल (ओएफ़एसी), अमेरिका के कॉमर्स विभाग के ब्यूरो ऑफ़ इंडस्ट्री ऐंड सिक्योरिटी की पाबंदियों और एक्सपोर्ट कंट्रोल से जुड़े नियमों के साथ-साथ पाबंदी संंबंधी अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. इस वजह से Google प्रकाशक के प्रॉडक्ट, इन देशों या इलाकों के प्रकाशकों के लिए उपलब्ध नहीं हैं:

  • क्रीमिया
  • क्यूबा
  • तथाकथित दोनेस्क पीपल्स रिपब्लिक (डीएनआर) और लुहांस्क पीपल्स रिपब्लिक (एलएनआर) 
  • ईरान
  • उत्तर कोरिया
  • सीरिया

Google प्रकाशक के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल, ऊपर बताए गए पाबंदी वाले देशों या इलाकों में मौजूद किसी पक्ष या उससे जुड़ी किसी एजेंसी के लिए नहीं किया जा सकता. 

इसके अलावा, Google प्रकाशक के प्रॉडक्ट ऐसी इकाइयों या लोगों के लिए उपलब्ध नहीं हैं जिन पर कारोबार से जुड़ी पाबंदियों और एक्सपोर्ट से जुड़े कानूनों के पालन के तहत रोक लगी हो. Google प्रकाशक के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने की अनुमति पाबंदी वाली इकाइयों या ऐसे लोगों को नहीं है जो पाबंदी वाली इकाइयों के मालिक हैं. साथ ही, ऐसे लोगों को भी इसकी अनुमति नहीं है जो पाबंदी वाली इकाइयों के लिए काम करते हैं या किसी तरह से उनसे जुड़े हैं. 

प्रकाशकों को लागू पाबंदियों और एक्सपोर्ट कानूनों का पालन भी करना होगा, जिनमें ओएफ़एसी से जुड़ी पाबंदियां भी शामिल हैं. साथ ही, प्रकाशकों को इस बात की सहमति भी देनी होगी कि वे ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे Google के नियमों का उल्लंघन हो. प्रतिबंधित इकाइयों या लोगों या फिर उनसे जुड़ी एजेंसियों के लिए, Google पब्लिशर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. ऐसी इकाइयों या लोगों या फिर उनसे जुड़ी एजेंसियों के लिए, Google पब्लिशर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जो पाबंदी वाले देशों या क्षेत्रों में मौजूद हैं.

               पाबंदियों का पालन करने की नीति के बारे में ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
459364789428735012
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false