Google प्रकाशक से जुड़े स्टैंडर्ड

Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों और पाबंदियों के बारे में खास जानकारी

Google, पब्लिशर को अपने कॉन्टेंट से कमाई करने की सुविधा देता है, ताकि लोग बिना किसी शुल्क के कॉन्टेंट ऐक्सेस कर सकें और यह कॉन्टेंट सभी के लिए आसानी से उपलब्ध हो. साथ ही, वह विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को काम के प्रॉडक्ट और सेवाओं के साथ संभावित खरीदारों तक पहुंचने की सुविधा भी देता है. विज्ञापन नेटवर्क में लोगों का भरोसा बनाए रखना ज़रूरी है. इसलिए, हम यह तय करते हैं कि किन विज्ञापनों से कमाई करने की अनुमति दी जाएगी. साथ ही, यह भी तय करते है कि पब्लिशर और विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को किस तरह की गतिविधि की अनुमति दी जाए.

Google पब्लिशर के लिए तय स्टैंडर्ड में दो चीज़ें शामिल होती हैं: Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियां और Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियां.


Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियां 

Google विज्ञापन कोड का इस्तेमाल करके अपने कॉन्टेंट से कमाई करने के लिए, आपको नीचे दी गई नीतियों का पालन करना होगा. इन नीतियों का पालन न करने पर, हो सकता है कि Google आपके कॉन्टेंट पर विज्ञापन न दिखाए. इसके अलावा, आपके खाते को निलंबित या हमेशा के लिए बंद भी किया जा सकता है.

Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों को इन कैटगरी में बांटा गया है:

Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियां में शामिल की गई नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें. 


Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियां

पब्लिशर की पाबंदियों से ऐसे कॉन्टेंट की पहचान होती है जिस पर विज्ञापन देने वाले कुछ लोगों या कंपनियों को विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं है. अगर आपके कॉन्टेंट पर, इन्वेंट्री से जुड़ी पाबंदी का लेबल है, तो विज्ञापन देने वाले कुछ ही लोग या कंपनियां इस पर बिड कर पाएंगी.

कुछ मामलों में इसका मतलब यह होगा कि विज्ञापन देने वाला कोई भी व्यक्ति या कंपनी आपकी इन्वेंट्री पर बिडिंग नहीं करेगी. साथ ही, आपके कॉन्टेंट पर विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. कृपया ध्यान दें कि Google Ads (पुराना नाम AdWords) के विज्ञापन, ऐसे कॉन्टेंट पर नहीं दिखाए जाएंगे जिन पर इस तरह की पाबंदियों के लेबल होंगे. ऐसे में, Google पब्लिशर से जुड़ी इन पाबंदियों के तहत आने वाले कॉन्टेंट से कमाई की जा सकती है. हालांकि, बिना पाबंदी वाले कॉन्टेंट की तुलना में इसे कम विज्ञापन मिलेंगे.

Google प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियों में शामिल की गई चीज़ों के बारे में ज़्यादा जानें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3809112024082267676
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false