सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

कीमत [price]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

खरीदारों को आपके प्रॉडक्ट की कीमत की जानकारी देने के लिए, कीमत [price] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. यह जानकारी लोगों को दिखाई जाती है.

How price might appear in your ad


इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Requiredहर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है

कभी-कभी, अपने किसी प्रॉडक्ट की कीमत बताने के लिए, उसकी एक इकाई की कीमत बताना ज़रूरी होता है. ऐसे मामलों में, इकाई कीमत तय करने की माप [unit_pricing_measure] और इकाई कीमत तय करने की बुनियादी माप [unit_pricing_base_measure] एट्रिब्यूट सबमिट करें.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट इस्तेमाल करने के इन दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.

इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें.

टाइप नंबर और मुद्रा (ISO 4217 इस्तेमाल करें)
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
Schema.org की प्रॉपर्टी
(यह क्या है?)
Offer.priceSpecification, टाइप: PriceSpecification
फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड 1,500 INR
एक्सएमएल फ़ीड <g:price>1,500 INR</g:price>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • देख लें कि आपके प्रॉडक्ट डेटा में दिखाई गई कीमत, लैंडिंग पेज और चेकआउट, दोनों की ज़रूरी शर्तों को पूरा करती हो. लैंडिंग पेज की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.
    • अपने लैंडिंग पेज और चेकआउट पेजों पर दी गई कीमत से मेल खाने वाली रकम और मुद्रा सबमिट करें. टारगेट किए गए देश की मुद्रा के लिए तय की गई शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.
    • चेकआउट के दौरान, कारोबारी या कंपनी के तौर पर लिए जाने वाले ऐसे सभी अतिरिक्त शुल्क सबमिट करें जो सरकार की ओर से नहीं लगाए गए हैं. इसमें शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क की जानकारी भी शामिल करें. इसके लिए शिपिंग [shipping] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, Merchant Center की शिपिंग सेटिंग में शिपिंग एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके भी अतिरिक्त शुल्क सबमिट किए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, सेवा, प्रोसेसिंग, ऐक्टिवेशन, और हैंडलिंग के लिए लिया जाने वाला शुल्क. इन शुल्क की जानकारी को टैक्स [tax] या कीमत [price] एट्रिब्यूट की वैल्यू में न जोड़ें. ऐसा तब ही करें, जब लैंडिंग पेज पर दिखने वाली कीमत में ये शुल्क शामिल हों.
    • अपने लैंडिंग पेज और चेकआउट पेजों पर, कीमत को मुख्य रूप से टारगेट किए गए देश की मुद्रा में दिखाएं.
    • किसी खरीदार की जगह के आधार पर, अपने लैंडिंग पेज पर प्रॉडक्ट की कीमत न बदलें. पक्का करें कि लोग प्रॉडक्ट को आपके ज़रिए सबमिट की गई कीमत पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं, भले ही वह कहीं भी हों.
    • अपने लैंडिंग पेज पर प्रॉडक्ट के वैरिएंट और उनकी कीमतें साफ़ तौर पर दिखाएं.
    • टारगेट किए गए देश के सभी लोगों से, अपनी सबमिट की गई कीमत के हिसाब से ही पैसे लें. हालांकि, ऐसा सिर्फ़ तब करें, जब उस देश के लिए आपने क्षेत्र के आधार पर कीमत सबमिट न की हो.
    • पक्का करें कि टारगेट किए गए देश में मौजूद कोई भी खरीदार, सबमिट की गई कीमत पर प्रॉडक्ट खरीद सकता है. सिर्फ़ इन शर्तों के पूरा होने पर, विज्ञापनों या लिस्टिंग में सदस्यता की कीमतें दिखाने की अनुमति होगी:
      • साइनअप करने की प्रोसेस आसान है. इसे लैंडिंग पेज पर या चेकआउट के दौरान पूरा किया जा सकता है.
      • लैंडिंग पेज पर, सदस्यता की कीमत पर मिलने वाली छूट की जानकारी साफ़ तौर पर दिखती है. सदस्यों के लिए कीमतें जोड़ने का तरीका जानने के लिए, यह लेख पढ़ें.
      • ध्यान दें: फ़िलहाल, पैसे चुकाकर लिए जाने वाले प्रोग्राम के लिए सदस्यों के लिए खास कीमतें सिर्फ़ अमेरिका में स्वीकार की जाती हैं.
    • अगर आपने कम से कम ऑर्डर वैल्यू की कोई शर्त रखी है, तो उसे शिपिंग की सेटिंग में शामिल करें.
  • ऐसे प्रॉडक्ट सबमिट न करें जिनकी कीमतें लगातार बदलती रहती हैं. उदाहरण के लिए, नीलामी में बिकने वाले प्रॉडक्ट और ऐसे प्रॉडक्ट जिनकी कीमतें, मुद्रा बदलने की मौजूदा दरों (लाइव करंसी एक्सचेंज) से तय होती हैं.
  • प्रॉडक्ट की कीमतों को अप-टू-डेट रखें. अगर प्रॉडक्ट की कीमत में बदलाव होता है, तो नई कीमत सबमिट करें.
  • कीमत में, शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क शामिल न करें. ऐसे शुल्कों की जानकारी देने के लिए, Merchant Center की शिपिंग सेटिंग पर जाएं या फ़ीड में शिपिंग [shipping] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.
  • कीमत में, इंपोर्ट या एक्सपोर्ट के लिए कोई शुल्क शामिल न करें. इसके बजाय, अपनी वेबसाइट पर ज़रूरी शुल्कों की साफ़ तौर पर जानकारी दें.
  • सबमिट की गई कीमत की वैल्यू 0 से ज़्यादा होनी चाहिए. सिर्फ़ उन मोबाइल फ़ोन या टैबलेट की कीमत 0 दिखाई जा सकती है जो हर महीने किस्तों में पेमेंट करने की सुविधा और/या सदस्यता की योजना के साथ बेचे जाते हैं. साथ ही, इनके लिए कोई अप-फ़्रंट पेमेंट नहीं देना होता. यह लैटिन अमेरिका में लागू नहीं होता, क्योंकि वहां प्रॉडक्ट की पूरी लागत कीमत के साथ शामिल होती है.
  • दशमलव के बाद दो से ज़्यादा अंक न डालें. अगर आपने दशमलव के बाद दो से ज़्यादा अंक डाले हैं, तो वे अपने-आप ही दो अंकों वाली सबसे करीबी वैल्यू में बदल जाएंगे. उदाहरण के लिए, 1.0234 बदलकर 1.02 और 29.8999 बदलकर 29.90 हो जाएगा.
  • अमेरिका में बेचे जाने वाले मोबाइल डिवाइसों और टैबलेट की कीमत में, वायरलेस प्लान के लिए ऐक्टिवेशन शुल्क शामिल न करें. अमेरिका में शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए, वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाओं के लिए सदस्यता की योजनाएं उपलब्ध नहीं हैं.
  • कीमत की जानकारी सबमिट करते समय स्थानीय कानूनों का पालन करें.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • ऐसी कीमत सबमिट करें जिसे टारगेट किए गए देश की मुद्रा में दिखाया जा सके (ISO 4217 के मुताबिक). उदाहरण के लिए, 100.12 रुपये के बजाय, 101 रुपये सबमिट करें. अगर कीमत को टारगेट किए गए देश की मुद्रा में नहीं दिखाया जा सकता, तो हम इसे उस कीमत के करीब कर देंगे जो दिखाई जा सकती है.
  • कीमत के लिए, सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू करें. सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा के लिए, आपके लैंडिंग पेज पर मौजूद Schema.org माइक्रोडेटा का इस्तेमाल किया जाता है. इससे आपके प्रॉडक्ट डेटा को अप-टू-डेट रखने में मदद मिलती है. ध्यान रखें कि ये अपडेट तब ही होते हैं, जब Google आपके लैंडिंग पेज को क्रॉल करता है. इसके लिए, आपको अपना प्रॉडक्ट डेटा, नियमित तौर पर फिर से सबमिट करना होता है.
  • अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने वाली सेल को हाइलाइट करें. सेल में कीमत [sale_price] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ताओं को बताएं कि आप सेल के दौरान, अपने प्रॉडक्ट को किस कीमत पर बेच रहे हैं. सेल के लिए तय किए गए समय के दौरान, सेल वाली कीमत आपके प्रॉडक्ट की मौजूदा कीमत के रूप में दिखेगी. अगर आपकी मूल और सेल वाली कीमतें कुछ ज़रूरी शर्तों को पूरा करती हैं, तो आपकी मूल कीमत, सेल वाली कीमत के साथ दिख सकती है. इससे लोगों को दोनों के बीच अंतर पता चल पाता है.
  • आपकी वेबसाइट पर और आपके प्रॉडक्ट डेटा में दी गई मुद्रा के अलावा, कोई अन्य मुद्रा इस्तेमाल करने वाले देश को टारगेट करने के लिए, एक मुद्रा को दूसरी मुद्रा में बदलने की सुविधा का इस्तेमाल करें. अगर इस सुविधा का इस्तेमाल किया जाता है, तब भी आपके लैंडिंग पेज पर, चेकआउट पेजों पर, और प्रॉडक्ट डेटा में दी गई कीमतें एक जैसी होनी चाहिए. हम आपके विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में, बदली हुई कीमत दिखाएंगे. हालांकि, ऐसा ज़रूरी नहीं है कि यह कीमत आपके लैंडिंग पेज पर या चेकआउट के समय दिखे. एक मुद्रा को दूसरी मुद्रा में बदलने के बारे में ज़्यादा जानें.

अन्य दिशा-निर्देश

हर सेक्शन में दी गई जानकारी को ठीक से पढ़ें. इससे यह पता चलेगा कि ज़रूरी शर्तें आपके देश या प्रॉडक्ट पर लागू होती हैं या नहीं. ज़रूरी शर्तें पूरी न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपको Merchant Center खाते में दी जाएगी.

बिज़नेस-टू-बिज़नेस (B2B) मॉडल के तहत कारोबार करने वाले खुदरा दुकानदार

  • टारगेट किए गए देश के लिए ज़रूरी होने पर ही, ऐसी कीमत सबमिट करें जिसमें वैल्यू-ऐडेड टैक्स (वैट) शामिल हो. अगर आपके लिए कीमत में वैट शामिल करना ज़रूरी है, तो देख लें कि आपके लैंडिंग पेज पर और चेकआउट के समय, वैट को शामिल करके भी वही कीमत दिख रही हो. B2B विज्ञापन के बारे में ज़्यादा जानें

कम से कम ऑर्डर वैल्यू

अपनी ज़रूरत के हिसाब से, शिपिंग की सेटिंग में ऑर्डर की कम से कम वैल्यू जोड़ें. उदाहरण के लिए, अगर आपके प्रॉडक्ट की कीमत 10 डॉलर है और आप चाहते हैं कि उपयोगकर्ता ऑर्डर देने के लिए कम से कम 50 डॉलर खर्च करे, तो यह ऑर्डर की कम से कम कीमत होगी. दी गई शिपिंग सेवा के लिए ऑर्डर की कम से कम वैल्यू 5,000 रुपये तय करें.

कारोबारी या कंपनी के बनाए गए बंडल और मल्टीपैक

  • अपने पूरे बंडल या मल्टीपैक के लिए कुल कीमत सबमिट करें. बंडल [is_bundle] और मल्टीपैक [multipack] एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें.

एक साथ बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट

  • अगर आपके हिसाब से खरीदार आपकी तय की गई संख्या से कम प्रॉडक्ट नहीं खरीद सकता, तो उतने प्रॉडक्ट के लिए कीमत सबमिट करें. अगर कोई खरीदार सिर्फ़ एक प्रॉडक्ट नहीं खरीद सकता, तो सिर्फ़ एक प्रॉडक्ट की कीमत सबमिट न करें. उदाहरण के लिए, अगर आप पेन बेचने वाले दुकानदार हैं और ऑर्डर देने के लिए खरीदारों को कम से कम 50 पेन खरीदने होंगे, तो 50 पेन की कीमत सबमिट करें.

ध्यान दें: अगर खरीदार को खरीदारी पूरी करने के लिए, एक तय की गई कम से कम संख्या (एक ही प्रॉडक्ट के कई या अलग-अलग प्रॉडक्ट के मिले-जुले वैरिएंट) में प्रॉडक्ट खरीदने की ज़रूरत पड़ती है, तो प्रॉडक्ट के लिए तय की गई कम से कम संख्या को, कम से कम ऑर्डर वैल्यू के तौर पर दिखाएं.

प्रॉडक्ट के सैंपल

यह मुमकिन है कि आपको जिस प्रॉडक्ट को दिखाना है उसे सिर्फ़ थोक में बेचा जाता हो. हालांकि, उस प्रॉडक्ट के सैंपल को खुदरा में भी खरीदा जा सकता हो. ऐसे में, थोक के बंडल में मौजूद किसी प्रॉडक्ट की संख्या के बजाय, उसका सैंपल दिखाया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, फ़ीड में सैंपल की कीमत सबमिट करें और टाइटल की शुरुआत में "सैंपल" लिखें.

कम से कम विज्ञापन कीमत के समझौतों वाले प्रॉडक्ट

  • अगर तीसरे पक्ष के साथ हुए कानूनी समझौते के तहत स्वीकार की गई कीमत से कम में प्रॉडक्ट बेचा जा रहा है, तो प्रॉडक्ट डेटा में कम से कम विज्ञापन कीमत (मैप) की वैल्यू को "कीमत" के तौर पर सबमिट करें.
  • अपने प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर, मैप वाली कीमत (कम से कम विज्ञापन कीमत) दिखाएं. आपके पास अपने प्रॉडक्ट पेज पर टेक्स्ट जोड़कर, यह बताने की सुविधा है कि चेकआउट के समय कम कीमत ली जाती है. उदाहरण के लिए, एक नोट में इस तरह का मैसेज दिखाया जा सकता है: “आखिरी कीमत के लिए कार्ट में जोड़ें”. साथ ही, मैप की वैल्यू को क्रॉस करके या धूसर करके दिखाया जा सकता है. आपके प्रॉडक्ट डेटा में मौजूद, मैप वाली कीमत लैंडिंग पेज पर ज़रूर दिखनी चाहिए. लैंडिंग पेज की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें
  • अगर आपकी वेबसाइट पर माइक्रोडेटा एनोटेशन इस्तेमाल किए जा रहे हैं, तो वहां भी कीमत के तौर पर मैप को शामिल करें.

किस्तों में पेमेंट करने की सुविधा और/या सदस्यता की योजना के साथ बेचा जाने वाला मोबाइल फ़ोन या टैबलेट

  • कुल अप-फ़्रंट पेमेंट को कीमत के तौर पर सबमिट करें. इसमें ऐक्टिवेशन शुल्क और डिवाइस का डाउन पेमेंट शामिल होना चाहिए. अगर आपके मोबाइल फ़ोन या टैबलेट पर छूट मिलती है और उसे किस्तों में पेमेंट करने की सुविधा या किसी सदस्यता की योजना के साथ बंडल किया गया है, तो उसकी कम से कम कीमत 0 भी हो सकती है. यह दिशा-निर्देश तब लागू होता है, जब टारगेट किए गए देश में मोबाइल डिवाइसों के लिए, किस्तों में पेमेंट करने की सुविधा या सदस्यता की योजना उपलब्ध हो. यह दिशा-निर्देश लैटिन अमेरिका में लागू नहीं होता, क्याेंकि वहां अप-फ़्रंट पेमेंट करके प्रॉडक्ट नहीं लिया जा सकता. वहां प्रॉडक्ट की पूरी कीमत एक बार में ही देनी हाेती है. वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन देने के लिए ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें

अप-फ़्रंट पेमेंट या किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा और/या सदस्यता की योजना के साथ बेचा जाने वाला मोबाइल फ़ोन या टैबलेट: ऑस्ट्रेलिया

अप-फ़्रंट पेमेंट या किस्तों में पेमेंट करने की सुविधा और/या सदस्यता की योजना के साथ बेचा जाने वाला मोबाइल फ़ोन या टैबलेट: अमेरिका

  • कीमत को कुल अप-फ़्रंट पेमेंट के तौर पर सबमिट करें. इसमें डिवाइस का डाउन पेमेंट शामिल है. वायरलेस प्लान के लिए ऐक्टिवेशन शुल्क शामिल न करें. अमेरिका में शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए, वायरलेस प्लान की सदस्यता की योजनाएं उपलब्ध नहीं हैं. अगर आपके मोबाइल फ़ोन या टैबलेट पर छूट मिलती है या उसे किस्तों में पेमेंट करने की सुविधा के साथ बंडल किया गया है, तो उसकी कम से कम कीमत 0 भी हो सकती है. वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन देने के लिए ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें

टैक्स: कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका

  • कीमत [price] एट्रिब्यूट में, गुड्स ऐंड सर्विसेज़ टैक्स (जीएसटी), वैल्यू-ऐडेड टैक्स (वैट), सेल्स टैक्स या इंपोर्ट टैक्स जैसे किसी भी टैक्स को शामिल न करें.
ध्यान दें: कॉलोरैडो राज्य के लिए, रीटेल डिलीवरी में लगने वाला कोई भी शुल्क अपने प्रॉडक्ट फ़ीड में शामिल न करें. इसलिए, शिपिंग [shipping], कीमत [price], टैक्स [tax] या किसी भी अन्य एट्रिब्यूट की वैल्यू में, रीटेल डिलीवरी में लगने वाला शुल्क शामिल नहीं किया जाना चाहिए. कॉलोरैडो में रीटेल डिलीवरी में लगने वाले शुल्क के बारे में ज़्यादा जानें.
टैक्स: ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राज़ील, चिली, कोलंबिया, चेकिया, डेनमार्क, फ़्रांस, जर्मनी, हॉन्ग कॉन्ग, भारत, इंडोनेशिया, आयरलैंड, इज़रायल, इटली, जापान, मलेशिया, मेक्सिको, न्यूज़ीलैंड, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, फ़िलिपींस, पोलैंड, पुर्तगाल, रूस, सऊदी अरब, सिंगापुर, दक्षिण अफ़्रीका, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, ताइवान, थाईलैंड, तुर्किये, यूक्रेन, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम, वियतनाम
  • कीमत [price] एट्रिब्यूट में, प्रॉडक्ट की वह कीमत डालें जिसमें वैल्यू-ऐडेड टैक्स (वैट) या गुड्स ऐंड सर्विसेज़ टैक्स (जीएसटी) (जीएसटी) शामिल हों. साथ ही, पुष्टि करें कि लैंडिंग पेज और आपके प्रॉडक्ट डेटा में दी गई कीमत आपस में मेल खाती हों. टैक्स [tax] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल न करें.

सॉफ़्टवेयर की सदस्यताएं

  • सॉफ़्टवेयर की सदस्यता की पूरी समयसीमा के लिए, कीमत सबमिट करें. यह समयसीमा कम से कम एक साल (12 महीने) होनी चाहिए. अगर प्रीपेड सदस्यता, किसी सब्सिडी वाली या मुफ़्त में आज़माने की समयसीमा के साथ आती है, तो उसे कुल कीमत में शामिल करें. अगर पहले साल के लिए आपका सदस्यता शुल्क, आगे आने वाले सालों की तुलना में ज़्यादा या कम है, तो पहले साल के लिए प्रीपेड कीमत सबमिट करें. अगर आप चाहें, तो एक से ज़्यादा सालों के लिए भी प्रीपेड कीमत सबमिट की जा सकती है. सॉफ़्टवेयर की सदस्यताएं सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें

पत्रिका और अखबार की सदस्यताएं

  • पत्रिका या अखबार की सदस्यता की पूरी समयसीमा के लिए, कीमत सबमिट करें. यह समयसीमा कम से कम एक साल (12 महीने) होनी चाहिए. अगर प्रीपेड (पहले से पैसे चुकाना) सदस्यता, किसी सब्सिडी वाली या मुफ़्त आज़माने की समयसीमा के साथ आती है, तो उसे कुल कीमत में शामिल करें. अगर पहले साल के लिए आपका सदस्यता शुल्क, आगे आने वाले सालों की तुलना में ज़्यादा या कम है, तो पहले साल के लिए प्रीपेड कीमत सबमिट करें. कई सालों की प्रीपेड सदस्यता के लिए कीमत सबमिट की जा सकती है.
  • रिन्यूअल और रद्द करने की शर्तों में साफ़ तौर पर बताएं कि क्या सदस्यता, एक तय किए गए समय के लिए है या यह अपने-आप रिन्यू हो जाती है. इसके अलावा, सदस्यता रद्द करने के विकल्पों को भी समझाएं. यह भी बताएं कि प्रीपेड सदस्यता की समयसीमा के खत्म होने पर, किन स्थितियों में सदस्यता अपने-आप रिन्यू होगी.
  • आपके टारगेट किए गए देश के मामले में, शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क की जानकारी डालना ज़रूरी हो सकता है. ऐसे में, शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क की वैल्यू को 0 के तौर पर सबमिट करें. उदाहरण के लिए, 0.00 डॉलर, 0.00 यूरो, और 0.00 पाउंड स्टर्लिंग. आप शिपिंग [shipping] एट्रिब्यूट या अपने खाते की शिपिंग सेटिंग की मदद से, शिपिंग का शुल्क सबमिट कर सकते हैं.

एक्सपोर्ट और किसी दूसरे देश में कारोबार करना

  • अगर प्रॉडक्ट को इंपोर्ट करने पर शुल्क लागू होते हैं, तो यह जानकारी अपनी वेबसाइट पर साफ़ तौर पर बताएं. उदाहरण के लिए, इस जानकारी को अपने लैंडिंग पेज पर या चेकआउट के समय जोड़ें, ताकि ऑर्डर करने से पहले, खरीदार इन कीमतों के बारे में जान सकें. टैक्स [tax] या कीमत [price] एट्रिब्यूट के हिस्से के तौर पर, इंपोर्ट या एक्सपोर्ट की कीमतें सबमिट न करें.
  • जानें कि आपको किस देश या इलाके के लिए कीमत और टैक्स की ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. आपके पास ऐसी मुद्रा दिखाने की सुविधा होती है जो आपके टारगेट किए गए देश या क्षेत्र की नहीं है. हालांकि, इसके लिए आपको उस मुद्रा से जुड़े देश या क्षेत्र की कीमत और टैक्स की ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा.

उदाहरण

वैरिएंट
अगर आपका प्रॉडक्ट एक से ज़्यादा रंगों या साइज़ में है, तो इनमें से हर वैरिएंट की कीमत भी अलग हो सकती है. उदाहरण के लिए:

प्लेसहोल्डर इमेज के बिना विज्ञापन करने का उदाहरण

छोटे साइज़ वाली उस Google टी-शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा जिसकी कीमत 1,099 रुपये है
एट्रिब्यूट वैल्यू

टाइटल [title]

Google टी-शर्ट - हरा - छोटा साइज़

कीमत [price]

1,099 रुपये

रंग [color]

हरा

साइज़ [size]

S

आईडी [id]

9876-S-GRN

सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id]

9876

 

छोटे साइज़ वाली नीले रंग की उस Google टी-शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा जिसकी कीमत 899 रुपये है
एट्रिब्यूट वैल्यू

टाइटल [title]

Google टी-शर्ट - नीला - छोटा

कीमत [price]

899 रुपये

रंग [color]

नीला

साइज़ [size]

S

आईडी [id]

9876-S-BLU

सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id]

9876

 

छोटे साइज़ वाली पीले रंग की उस Google टी-शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा जिसकी कीमत 1,050 रुपये है
एट्रिब्यूट वैल्यू

टाइटल [title]

Google टी-शर्ट - पीला - छोटा

कीमत [price]

1,050 रुपये

रंग [color]

पीला

साइज़ [size]

S

आईडी [id]

9876-S-YELLOW

सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id]

9876
किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा के साथ बेचे जाने वाले फ़ोन या टैबलेट (अमेरिका)

An illustration with 3 different colors of one mobile phone

32 एमबी स्टोरेज वाले ऐसे मिड नाइट ब्लू Google Pixel 3 के लिए प्रॉडक्ट डेटा जिसकी कीमत 0 रुपये है और जिसके लिए 12 महीने की किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा उपलब्ध है
एट्रिब्यूट वैल्यू

टाइटल [title]

Google Pixel 3 - 32 जीबी - मिड नाइट ब्लू, 12 महीने की किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा के साथ

कीमत [price]

0 रुपये

किस्त [installment]

12:29:9,500 रुपये

Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category]

Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones

ज़्यादा उदाहरणों के लिए, वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन देने के सबसे सही तरीके देखें.

किस्तों में पेमेंट करने की सुविधा के साथ बेचे जाने वाले फ़ोन या टैबलेट (ऑस्ट्रेलिया)

किस्तों में पैसे चुकाने की योजना में, 12 महीने के लिए प्रॉडक्ट की कीमत और 12 महीने के लिए सदस्यता शुल्क शामिल होता है.

मिड नाइट ब्लू Google Pixel XL फ़ोन के लिए प्रॉडक्ट डेटा, जिसकी कीमत 1,25,000 रुपये है
एट्रिब्यूट वैल्यू

टाइटल [title]

Google Pixel XL - 32 जीबी - मिड नाइट ब्लू, (12 महीने के कॉन्ट्रैक्ट (अनुबंध) और 12 किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा के साथ)

कीमत [price]

1,25,000 रुपये

Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category]

Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones

ज़्यादा उदाहरणों के लिए, वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन देने के सबसे सही तरीके देखें.

व्यापारी या कंपनी के तय किए हुए मल्टीपैक और बंडल

मल्टीपैक के साथ कुल 4,150 रुपये में उपलब्ध, 3 हरी Google टी-शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू

टाइटल [title]

Google टी-शर्ट - तीन का पैक - हरा - छोटा साइज़

कीमत [price]

4,150 रुपये

ब्रैंड [brand]

Google

GTIN [gtin]

121314151617

मल्टीपैक [multipack]

3
An illustration of a bundle that includes a camera body, lens, and bag
35mm लेंस और 25.3 एमपी के साथ कुल 43,250 रुपये में उपलब्ध, Google डिजिटल एसएलआर कैमरे के लिए प्रॉडक्ट डेटा. इसमें 1,099 रुपये का ब्लू कैमरा बैग भी शामिल है
एट्रिब्यूट वैल्यू

टाइटल [title]

Google 25.3 एमपी डिजिटल एसएलआर कैमरा बॉडी + 35mm लेंस + नीले रंग का कैमरा बैग

कीमत [price]

43,250 रुपये

ब्रैंड [brand]

Google

GTIN [gtin]

123456789011

बंडल [is_bundle]

yes

वे प्रॉडक्ट जिनके लिए कम से कम ऑर्डर वैल्यू का होना ज़रूरी है

A carton of goat milk
अगर ऑर्डर की कम से कम वैल्यू देना ज़रूरी है, तो इसे अपनी शिपिंग की सेटिंग में सेट करें. उदाहरण के लिए, अगर आपके लिए ज़रूरी है कि आपकी वेबसाइट पर खरीदारी करने के लिए, खरीदार कम से कम 3,000 रुपये खर्च करें, तो शिपिंग सेटिंग में ऑर्डर की सबसे कम कीमत जोड़ें. ध्यान दें कि यह सुविधा सिर्फ़ Merchant Center के क्लासिक वर्शन में उपलब्ध है.

एक साथ बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट

An illustration of a screw
चपटे सिरे, शीट धातु, और 1,000 पेच के साथ उपलब्ध पैकेट के लिए प्रॉडक्ट डेटा, जिसकी कीमत 750 रुपये है
एट्रिब्यूट वैल्यू

टाइटल [title]

चपटे सिरे वाले, शीट धातु के पेच (पैकेट 1,000)

कीमत [price]

750 रुपये

 

एक साथ बेचे जाने वाले कुछ प्रॉडक्ट की खरीदारी पूरी करने के लिए, खरीदार को कम से कम ऑर्डर वैल्यू (एमओवी) को पूरा करने की ज़रूरत पड़ सकती है. उदाहरण के लिए, अगर ऐसे कॉफ़ी कैप्सूल बेचे जाते हैं जिनकी कीमत 200 रुपये/कैप्सूल है और एक स्लीव में 10 कैप्सूल आते हैं, तो आपको 5 स्लीव की एमओवी सेट करनी पड़ सकती है. ध्यान दें कि Merchant Center में एमओवी का हिसाब, ऑर्डर की संख्या के बजाय कीमत का इस्तेमाल करके लगाया जाता है. इसलिए, आपको स्लीव की संख्या के बजाय, 5 स्लीव की कीमत (10,000 रुपये) सबमिट करनी होगी.

यहां प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने का तरीका बताया गया है:

कॉफ़ी कैप्सूल थोक में बेचे जाते हैं

कॉफ़ी कैप्सूल की 5 स्लीव के लिए प्रॉडक्ट डेटा, जिनकी एमओवी 10,000 रुपये है और हर स्लीव की कीमत 2,000 रुपये है
एट्रिब्यूट वैल्यू

टाइटल [title]

कॉफ़ी कैप्सूल (10 कैप्सूल वाली पांच स्लीव)
कीमत [price] 2,000 रुपये (एक स्लीव)

इकाई कीमत तय करने की माप
[unit_pricing_measure]

10 ct (ज़रूरी नहीं)
इकाई कीमत तय करने की बुनियादी माप
[unit_pricing_base_measure]
1 ct (ज़रूरी नहीं)

शिपिंग सेटिंग

ऑर्डर की कम से कम कीमत: 10,000 रुपये

इकाई की कीमत

How unit_pricing_measure might display in your ad
30 ml वाले ऐसे ओ डो परफ़्यूम के लिए प्रॉडक्ट डेटा जिसकी कीमत 4,395 रुपये है
एट्रिब्यूट वैल्यू

टाइटल [title]

Eau de Parfum - 30 ml

कीमत [price]

4,395 रुपये

इकाई कीमत तय करने की माप [unit_pricing_measure]

30 ml

इकाई कीमत तय करने की बुनियादी माप [unit_pricing_base_measure]

100 ml

सॉफ़्टवेयर की सदस्यता

Google सिक्योरिटी सॉफ़्टवेयर के बेसिक वर्शन की एक साल की सदस्यता के लिए प्रॉडक्ट डेटा, जिसकी कीमत 2,990 रुपये है
एट्रिब्यूट वैल्यू

टाइटल [title]

Google के सुरक्षा सॉफ़्टवेयर का बेसिक वर्शन (एक साल की सदस्यता)

कीमत [price]

2,990 रुपये

Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category]

Software > Computer Software > Antivirus & Security Software

ब्रैंड [brand]

Google

एमपीएन [mpn]

123GOOGLE432

GTIN [gtin]

1234567890123

शिपिंग [shipping]

0 रुपये

इमेज का लिंक [image_link]

https://www.example.com/image1.jpg

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14702385998912489773
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false