सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

प्रॉडक्ट के लिए मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग

आपके प्रॉडक्ट, Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर मुफ़्त में दिखाए जा सकते हैं. जैसे, Search, Maps, और अन्य प्लैटफ़ॉर्म. बिना किसी शुल्क के अपने प्रॉडक्ट दिखाने का एक तरीका, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग है. इसमें आपके प्रॉडक्ट के बारे में पूरी जानकारी शामिल होती है, ताकि खरीदार उसे देख सकें. अगर आपके प्रॉडक्ट, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में दिखने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हैं, तो वे अलग-अलग Google प्लैटफ़ॉर्म पर दिख सकते हैं. जैसे, Search, Images, Lens, YouTube, Shopping टैब, और Business Profile के प्रॉडक्ट मॉड्यूल में आपके प्रॉडक्ट दिख सकते हैं.

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की सुविधा की मदद से बिना किसी शुल्क के विज्ञापन दिखाए जाते हैं. यह अपने ऑनलाइन स्टोर पर ट्रैफ़िक जनरेट करने और कारोबार का प्रमोशन करने का शानदार तरीका है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


यह सुविधा कैसे काम करती है

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की मदद से, बिना शुल्क चुकाए अपने प्रॉडक्ट इन प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाए जा सकते हैं: Google Search, Google Maps, YouTube, Shopping टैब, Google Images, और Google Lens. प्रॉडक्ट की मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग, खोज के नतीजों में प्रॉडक्ट पेजों को दिखाने में मदद करती है, न कि अन्य पेजों को. जैसे, आपके होम पेज, शिपिंग और सामान लौटाने की नीतियां या प्रॉडक्ट कैटगरी वाले पेज.

ज़्यादातर मामलों में, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. आपके पास इसकी स्थिति को देखने और उसमें बदलाव करने का विकल्प भी होता है. ऐसा, Merchant Center Next में मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग वाले पेज पर जाकर किया जा सकता है. ऑनलाइन और स्टोर में उपलब्ध प्रॉडक्ट, दोनों के लिए मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग दिखाई जा सकती हैं.

अगर आपके पास Marketplace MCA है, तो मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग टैब में जाकर अपने सभी उप-खातों के लिए, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की सुविधा चालू की जा सकती है. आपके किए गए बदलावों का असर आपके सभी उप-खातों पर पड़ेगा. हालांकि, अगर उप-खाते के लिए सेटिंग में बदलाव किया जाता है, तो Marketplace MCA में चुनी गई सेटिंग के बजाय इस सेटिंग को प्राथमिकता दी जाएगी.

ध्यान दें: मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग वाले पेज पर दिखाई गई स्थिति से, Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर प्रॉडक्ट को मुफ़्त में दिखाने की अनुमति को कंट्रोल किया जाता है. हालांकि, इससे यह गारंटी नहीं मिलती है कि आपके प्रॉडक्ट खरीदारों को दिखेंगे. खरीदारों की खोज क्वेरी से आपके प्रॉडक्ट मैच करने के लिए, हम आपके सबमिट किए गए डेटा का इस्तेमाल करते हैं.

ज़रूरी शर्तें

ज़रूरी शर्तें

  • Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर मुफ़्त में प्रॉडक्ट दिखाने के लिए बनी नीतियों का पालन करें.
  • अपनी वेबसाइट पर सामान लौटाने की नीति की जानकारी जोड़ें, ताकि इसे आपके प्रॉडक्ट के बगल में दिखाया जा सके. सामान लौटाने की आपकी नीति से, खरीदार के इस फ़ैसले पर असर पड़ सकता है कि वह आपका प्रॉडक्ट खरीदेगा या नहीं.
    • हमारा सुझाव है कि Merchant Center खाते में भी सामान लौटाने की नीति जोड़ें.
  • “शिपिंग” सेटिंग सेट अप करें या शिपिंग [shipping] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट डेटा में शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क जोड़ें. यह खरीदार को उन प्रॉडक्ट की शिपिंग के बारे में ज़रूरी जानकारी देता है जिन्हें वे आपसे खरीदना चाहते हैं.

ध्यान दें: “शिपिंग” सेटिंग सेट अप करना या शिपिंग [shipping] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क जोड़ना, सिर्फ़ इन देशों में ज़रूरी है: ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, चेकिया, फ़्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इज़रायल, इटली, जापान, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्विट्ज़रलैंड, नीदरलैंड्स, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका.

सुझाव

खरीदारों को अच्छा अनुभव देने के लिए अपने Merchant Center खाते को अप-टू-डेट रखना और अच्छी क्वालिटी की जानकारी देना ज़रूरी है. अगर यह जानकारी नहीं दी जाती है, तो हो सकता है कि Google पर आपके प्रॉडक्ट मुफ़्त में न दिखाए जाएं या सीमित तौर पर दिखाए जाएं.

  • मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए, अच्छी क्वालिटी का ऐसा कॉन्टेंट बनाना सबसे ज़रूरी होता है जो आपके दर्शकों के काम का हो. ऐसा कॉन्टेंट बनाएं जिससे आपकी ऑडियंस को जानकारी मिले, जो उन्हें दिलचस्प लगे, और जो उनके काम का हो.
  • अपने कॉन्टेंट में ज़रूरी कीवर्ड और वाक्यांशों का इस्तेमाल करें. इससे खोज नतीजों में आपका कॉन्टेंट दिखने की संभावना बढ़ेगी. Google पर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को अपनी वेबसाइट दिखाने के लिए, एसईओ के दिशा-निर्देशों का पालन करें. इससे आपको खरीदारों को बेहतर अनुभव देने में भी मदद मिलेगी.
  • कुछ कारोबारी या कंपनियां, Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर अपने प्रॉडक्ट दिखाने, उनका प्रमोशन करने या उन्हें बेचने के लिए, किसी तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म के साथ काम करती हैं. ऐसे में, उन्हें अपने Merchant Center खाते को तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म से लिंक करना होगा.
  • अगर लागू हो, तो Merchant Center खाते को मौजूदा Business Profile से लिंक करें.
  • Merchant Center में मौजूद अपने प्रॉडक्ट डेटा को अपने ऑनलाइन स्टोर से मैच करें. इससे खरीदारों को दोनों जगहों पर एक जैसी जानकारी दिखेगी. जैसे, एक जैसी कीमतें दिखना.
ध्यान दें: इस बात की गारंटी नहीं है कि आपके प्रॉडक्ट, Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर दिखेंगे. ऐसा इसलिए है, क्योंकि खरीदारों की खोज क्वेरी से आपके प्रॉडक्ट मैच करने के लिए, हम आपके सबमिट किए गए डेटा का इस्तेमाल करते हैं.

अपने प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी जोड़ना

नए खाते

अगर आपने नया Merchant Center खाता बनाया है, तो आपके खाते के लिए मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होगी. ज़रूरी प्रॉडक्ट एट्रिब्यूट सबमिट करने के बारे में जानने के लिए, नीचे दिया गया सेक्शन देखें.

मौजूदा खाते

अगर आपके मौजूदा Merchant Center खाते में प्रॉडक्ट डेटा पहले से मौजूद है, तो हो सकता है कि Google पर पहले से ही आपके प्रॉडक्ट मुफ़्त में दिखाए जा रहे हों. इसकी पुष्टि करने के लिए, Merchant Center में मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग वाले पेज पर जाएं. इसके लिए:

  1. अपने Merchant Center खाते में, “मार्केटिंग का तरीका” सेक्शन में जाएं. इसके बाद, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में जाकर, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग पर क्लिक करें.
  2. सुविधा की मौजूदा स्थिति देखें.

पार्टनर

अगर आपका खाता किसी पार्टनर की मदद से बनाया गया था, तो इसका मतलब है कि Merchant Center में आपका प्रॉडक्ट डेटा, Content API का इस्तेमाल करके जोड़ा गया है. आपको अपने प्रॉडक्ट डेटा में बदलाव, पार्टनर पोर्टल की मदद से करने होंगे या इनके बारे में अपने पार्टनर से बातचीत करनी होगी.


Google पर मुफ़्त में प्रॉडक्ट दिखाए जाने के दौरान उनकी जानकारी इस्तेमाल करने के दूसरे तरीके

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की सुविधा बंद करने पर भी, Google अपने सभी प्लैटफ़ॉर्म पर यह जानकारी दिखा सकता है:

  • आपके ऑनलाइन स्टोर पर मौजूद कॉन्टेंट: अगर आपके ऑनलाइन स्टोर पर मौजूद प्रॉडक्ट और उनकी जानकारी क्रॉल की गई है, तो यह Google पर दिख सकती है. इसके लिए, जानकारी को schema.org का इस्तेमाल करके मार्क करना या Merchant Center में जोड़ना ज़रूरी नहीं है. ऐसा यह पक्का करने के लिए किया जाता है कि जब खरीदार Google पर जानकारी खोजें, तब उन्हें खुदरा दुकानदारों के एक बड़े ग्रुप के कई तरह के प्रॉडक्ट दिखें. आपके पास यह मैनेज करने का विकल्प होता है कि आपके प्रॉडक्ट किस तरह दिखेंगे. साथ ही, उन्हें किसी भी समय दिखाना बंद किया जा सकता है. इसके लिए, क्रॉल और इंडेक्स करने की सेटिंग लागू करें.
  • Merchant Center पर मौजूद कॉन्टेंट: Google अब भी आपके जोड़े गए कुछ प्रॉडक्ट और उनकी जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है और उसे दिखा सकता है. जैसे, टाइटल और इमेज. इस बारे में, Merchant Center की सेवा की शर्तों में जानकारी दी गई है.

ज़रूरी प्रॉडक्ट एट्रिब्यूट सबमिट करना

इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके प्रॉडक्ट के बारे में जोड़ी गई जानकारी के आधार पर, हम Google पर आपके प्रॉडक्ट मुफ़्त में दिखाते हैं. प्रॉडक्ट के लिए जोड़ी गई जानकारी में मौजूद समस्याओं का पता लगाने के लिए, Merchant Center खाते के "प्रॉडक्ट" पेज पर जाएं. इसके बाद, "ध्यान देने की ज़रूरत है" टैब पर जाएं. प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: अपने ऑनलाइन स्टोर पर स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप का इस्तेमाल करने पर, इस टेबल में मौजूद हर एट्रिब्यूट पर क्लिक करें और उससे जुड़े schema.org एट्रिब्यूट का नाम देखें. समस्या हल करने के लिए, Search Console में गड़बड़ियां देखें. इससे यह पक्का किया जा सकेगा कि आपने मार्कअप को सही तरीके से जोड़ा है.

Google पर अपने प्रॉडक्ट मुफ़्त में दिखाने के लिए, इनमें से ज़्यादातर एट्रिब्यूट की वैल्यू जोड़ना ज़रूरी है:

एट्रिब्यूट ज़्यादा जानकारी
आईडी [id]

ज़रूरी है

सभी प्रॉडक्ट के लिए.
टाइटल [title]

ज़रूरी है

सभी प्रॉडक्ट के लिए.
लिंक [link]

ज़रूरी है

सभी प्रॉडक्ट के लिए.
इमेज का लिंक [image_link]

ज़रूरी है

सभी प्रॉडक्ट के लिए.

प्रॉडक्ट को अस्वीकार होने से बचाने के लिए, पक्का करें कि इमेज का साइज़ तय सीमा के मुताबिक हो और उसमें प्रमोशनल कॉन्टेंट न हो.

कीमत [price]

ज़रूरी है

सभी प्रॉडक्ट के लिए.

अगर आपने कीमत एट्रिब्यूट के लिए कीमतें शामिल की हैं, तो प्रॉडक्ट की कीमत में हुई कमी की जानकारी, आपकी लिस्टिंग में दिख सकती है. Merchant Center पर आपके प्रॉडक्ट की अब तक की औसत कीमत के आधार पर इस कमी को मापा जाता है. कीमत [price]एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें.

ब्यौरा [description]

ज़रूरी है

सभी प्रॉडक्ट के लिए.
खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability]

ज़रूरी है

सभी प्रॉडक्ट के लिए.
स्थिति [condition]

ज़रूरी है

इस्तेमाल किए गए और नए जैसे किए गए हर प्रॉडक्ट के लिए.
ब्रैंड [brand]

ज़रूरी है

हर ऐसे प्रॉडक्ट के लिए जो साफ़ तौर पर किसी ब्रैंड या मैन्युफ़ैक्चरर से जुड़ा है.
GTIN [gtin]

ज़रूरी है

ऐसे सभी प्रॉडक्ट के लिए जिनका GTIN मैन्युफ़ैक्चरर ने दिया है.

इससे आपके प्रॉडक्ट की जानकारी को सबसे सही क्वेरी से मैच किया जाता है. यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के बारे में ज़्यादा जानें.

एमपीएन [mpn]

ज़रूरी है

ऐसे सभी प्रॉडक्ट के लिए जिनका GTIN नहीं दिया गया है.

इससे आपके प्रॉडक्ट की जानकारी को सबसे सही क्वेरी से मैच किया जाता है. यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के बारे में ज़्यादा जानें.
मल्टीपैक [multipack]

ज़रूरी है

मल्टीपैक वाले प्रॉडक्ट के लिए.

इससे पता चलता है कि पैकेट में एक से ज़्यादा प्रॉडक्ट हैं या एक प्रॉडक्ट में एक जैसे प्रॉडक्ट को ग्रुप किया गया है. जैसे, “10 जोड़ी सफ़ेद सूती मोज़े”.

बंडल [is_bundle]

ज़रूरी है

बंडल में बिकने वाले प्रॉडक्ट के लिए.
रंग [color]

ज़रूरी है

कपड़े और ऐक्सेसरी के लिए

अपने प्रॉडक्ट के लिए मुख्य रंग सबमिट करें. अगर आपके प्रॉडक्ट के वैरिएंट अलग-अलग रंग के हैं, तो हर वैरिएंट को रंग के हिसाब से सबमिट करने के लिए, सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.
साइज़ [size]

ज़रूरी है

कपड़े और ऐक्सेसरी के लिए

अपने प्रॉडक्ट का स्टैंडर्ड साइज़ बताएं. अगर आपके प्रॉडक्ट के वैरिएंट अलग-अलग साइज़ के हैं, तो हर वैरिएंट को साइज़ के हिसाब से सबमिट करने के लिए, सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.
उम्र समूह [age_group]

ज़रूरी है

कपड़े और ऐक्सेसरी के लिए

इससे पता चलता है कि आपका प्रॉडक्ट किस डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) के लोगों के लिए बनाया गया है. इस एट्रिब्यूट को लिंग [gender] एट्रिब्यूट के साथ इस्तेमाल किया जाता है. इससे खरीदार, साइज़ की सही जानकारी देख पाते हैं.
लिंग [gender]

ज़रूरी है

कपड़े और ऐक्सेसरी के लिए

इससे पता चलता है कि आपका प्रॉडक्ट, किस लिंग के व्यक्ति के लिए बनाया गया है. इसके अलावा, अगर लिंग के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, तो वैल्यू के तौर पर “यूनिसेक्स” सबमिट किया जा सकता है. हम लिंग एट्रिब्यूट को साइज़ [size] और उम्र समूह [age_group] एट्रिब्यूट के साथ इस्तेमाल करते हैं. इससे हम प्रॉडक्ट के ऐसे साइज़ और डिपार्टमेंट तय कर पाते हैं जो खरीदारों को दिखते हैं. उदाहरण के लिए, अगर किसी टी-शर्ट के लिए, लिंग में “पुरुष” और उम्र समूह में “बच्चे” डाला गया है, तो यह टी-शर्ट “लड़कों की टी-शर्ट” के तौर पर दिखेगी.
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id]

ज़रूरी है

प्रॉडक्ट के वैरिएंट के लिए.

अपने डेटा में प्रॉडक्ट के वैरिएंट को एक साथ ग्रुप करने के लिए, इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

शिपिंग [shipping]

ज़रूरी है

Merchant Center में अपने खाते की शिपिंग सेटिंग बदलने के लिए.

शिपिंग की सेटिंग मैनेज करने का तरीका जानें.
टैक्स [tax]

ज़रूरी है

Merchant Center में अपने खाते की टैक्स सेटिंग बदलने के लिए.
पैटर्न [pattern]

सिर्फ़ Apparel & Accessories के लिए इसका सुझाव दिया जाता है

प्रॉडक्ट के पैटर्न या ग्राफ़िक प्रिंट के बारे में बताने के लिए, इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. अगर आपके प्रॉडक्ट के वैरिएंट अलग-अलग पैटर्न के हैं, तो हर वैरिएंट को पैटर्न के हिसाब से सबमिट करने के लिए 'सामान के ग्रुप का आईडी' एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

सामग्री [material]

सिर्फ़ Apparel & Accessories के लिए इसका सुझाव दिया जाता है

इससे पता चलता है कि प्रॉडक्ट को बनाने में मुख्य तौर पर किस सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. यह इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि कई बार खरीदार सामग्री के हिसाब से प्रॉडक्ट खोजते हैं. जैसे, “चमड़े की जैकेट”.

दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link]

इसका सुझाव दिया जाता है

इमेज का लिंक [image_link] वाले ज़रूरी एट्रिब्यूट के अलावा, हर प्रॉडक्ट की ज़्यादा से ज़्यादा 10 और इमेज सबमिट करें. इनसे खरीदार आपके प्रॉडक्ट को अलग-अलग तरफ़ से देख पाते हैं.
साइज़ टाइप [size_type]

साइज़ सिस्टम [size_system]

सिर्फ़ Apparel & Accessories के लिए इसका सुझाव दिया जाता है

इससे साइज़ [size] एट्रिब्यूट के अलावा, प्रॉडक्ट के स्टैंडर्ड साइज़ के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है.
Google Search इंडेक्स लिंक [canonical_link] सभी प्रॉडक्ट के लिए इसका सुझाव दिया जाता है
इसकी मदद से, Google आपके प्रॉडक्ट डेटा को उपयोगकर्ता की क्वेरी से मैच करता है. इसके लिए, आपके प्रॉडक्ट को Google के Search इंडेक्स में सही यूआरएल से जोड़ा जाता है. अगर इसका इस्तेमाल नहीं किया गया है, तो हो सकता है कि लिंक [link] या मोबाइल लिंक [mobile_link] फ़ीड एट्रिब्यूट में दिए गए यूआरएल को इंडेक्स किया जाए.

अपने नतीजे ट्रैक करना

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के नतीजों को ट्रैक करना ज़रूरी है. इससे यह पता लगाया जा सकता है कि कौनसी चीज़ काम कर रही है और कौनसी नहीं. नतीजों को आसानी से ट्रैक करने के लिए, Merchant Center में परफ़ॉर्मेंस पेज पर जाएं. इसके बाद, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के नतीजे फ़िल्टर करें. Merchant Center में अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करने का तरीका जानें.

मार्केटिंग के कौन-कौनसे तरीकों में मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग दिखती हैं

मार्केटिंग के तरीकों को पहले, डेस्टिनेशन के नाम से जाना जाता था. इनसे पता चलता है कि संभावित खरीदारों को Google पर आपके प्रॉडक्ट कैसे और कहां दिखेंगे.

अगर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में आपके प्रॉडक्ट दिखाए जा सकते हैं, तो हो सकता है कि वे इन Google प्लैटफ़ॉर्म पर दिखें.

Shopping टैब (shopping.google.com)

Shopping टैब पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में, आपके प्रॉडक्ट दिखाए जा सकते हैं. आपके प्रॉडक्ट से मिलते-जुलते प्रॉडक्ट खोजने वाले ग्राहकों को इनके विज़ुअल दिखाए जा सकते हैं. परचेज़ फ़्लो पूरा करने के लिए, ग्राहकों को सीधे आपकी साइट पर भेज दिया जाता है.

ध्यान दें: Shopping टैब google.com/shopping पर मौजूद है. शॉपिंग विज्ञापन, Shopping टैब पर मौजूद विज्ञापन स्लॉट में दिखते रहेंगे.
  • Shopping टैब, मोबाइल और डेस्कटॉप पर उन सभी देशों में उपलब्ध है जहां Shopping टैब पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग दिखती हैं.
  • स्टोर में मौजूद आपके प्रॉडक्ट, Shopping टैब पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग में दिख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि आपने इस सुविधा के लिए ऑप्ट-इन किया हो. मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग से, खरीदारों को यह पता चलता है कि जिस प्रॉडक्ट को वे खोज रहे हैं वह उनके आस-पास के खुदरा स्टोर पर मौजूद है. मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग में और जानकारी भी दिख सकती है. जैसे, स्टोर खुले रहने का समय, स्टोर तक पहुंचने के निर्देश, फ़ोन नंबर, प्रॉडक्ट की कीमत, प्रॉडक्ट की उपलब्धता, और खरीदार की जगह से स्टोर की अनुमानित दूरी. Shopping टैब, ऐसे ज़्यादातर देशों में उपलब्ध है जहां यह लाइव है.

Google Shopping पर Google फ़ोन के लिए मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग का उदाहरण.

Google Search (google.com)

ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट)

ज़्यादा बेहतर नतीजे, खोज के नतीजों के साथ दिख सकते हैं. ऐसा तब होता है, जब ग्राहक Google Search पर प्रॉडक्ट, खुदरा दुकानदारों, और ब्रैंड के बारे में जानकारी ढूंढते हैं. इन नतीजों में, कुछ लाइनों में प्रॉडक्ट की जानकारी दी जाती है. जैसे- प्रॉडक्ट की कीमत, खरीदारी के लिए उपलब्धता, और प्रॉडक्ट की समीक्षाएं. इसका मकसद खरीदारों को काम की ज़्यादा जानकारी देना है.

  • यह सुविधा, दुनिया भर में मोबाइल और डेस्कटॉप पर उपलब्ध है.

मोबाइल और डेस्कटॉप पर वेब नतीजों में दिखने वाले रिच स्निपेट के विज्ञापन का उदाहरण.

लोकप्रिय प्रॉडक्ट (कपड़े और ऐक्सेसरी)

जब खरीदार कपड़े और ऐक्सेसरी खरीदने के लिए Google Search का इस्तेमाल करते हैं, तो वे अक्सर ऐसे नतीजे देखना चाहते हैं जिनमें प्रॉडक्ट के विज़ुअल मौजूद हों. कपड़े और ऐक्सेसरी कैटगरी के आपके लोकप्रिय प्रॉडक्ट, ज़्यादा विज़ुअल वाली लिस्टिंग में दिखाए जा सकते हैं. जैसे, प्रॉडक्ट की लिस्ट वाला ऐसा कैरसेल जो इस कैटगरी और उपयोगकर्ता की क्वेरी के हिसाब से सही हो. खरीदार कई ब्रैंड और खुदरा दुकानदारों के प्रॉडक्ट देख सकते हैं. साथ ही, उन्हें खुदरा दुकानदारों और ब्रैंड की साइटों के लिंक भी मिलते हैं. इससे खरीदार उनके प्रॉडक्ट के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं.

  • यह सुविधा, सिर्फ़ अमेरिका में मोबाइल पर उपलब्ध है.

लोकप्रिय प्रॉडक्ट सेक्शन में, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के तौर पर बेसबॉल हैट का एक उदाहरण.

Shopping नॉलेज पैनल

Shopping का नॉलेज पैनल एक खोज बॉक्स होता है. इस पैनल में किसी खास प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी दी जाती है. इसमें प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी, प्रॉडक्ट बेचने वाले खुदरा दुकानदारों के ऑफ़र, और प्रॉडक्ट की समीक्षाएं शामिल हैं. अगर खोजा जा रहा प्रॉडक्ट, आपके प्रॉडक्ट डेटा फ़ीड में मौजूद है, तो Shopping के नॉलेज पैनल में आपका प्रॉडक्ट दिख सकता है.

  • यह सुविधा अमेरिका, ब्राज़ील, जापान, मेक्सिको, कनाडा, कोलंबिया, अर्जेंटीना, भारत, चिली, ऑस्ट्रेलिया, और दक्षिण अफ़्रीका में, मोबाइल और डेस्कटॉप पर उपलब्ध है.
ध्यान दें: बेहतर प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर (GTIN, एमपीएन+ब्रैंड) सबमिट करें, ताकि नॉलेज पैनल में आपके प्रॉडक्ट सही तरह से जोड़े जाएं.

Shopping नॉलेज पैनल पर, टी केटल के लिए मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग को दिखाने वाला ऐनिमेट किया गया GIF.

Google Images (images.google.com)

जब खरीदार Google इमेज पर प्रॉडक्ट और ब्रैंड की जानकारी खोजते हैं, तो उन्हें “प्रॉडक्ट” लेबल वाली इमेज दिख सकती हैं. Google इमेज से पता चलता है कि इसमें दिए गए प्रॉडक्ट को खरीदा जा सकता है. इमेज से इंटरैक्शन होने पर, खरीदारों को उसके नीचे प्रॉडक्ट के रिच स्निपेट दिखेंगे. इन स्निपेट में प्रॉडक्ट की कीमत, उपलब्धता, रेटिंग, और ब्रैंड की जानकारी शामिल होगी.

  • यह सुविधा, दुनिया भर में मोबाइल और डेस्कटॉप पर उपलब्ध है.

Google Images पर Nest थर्मोस्टैट की मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग का उदाहरण.

  • Google Lens की सुविधा: प्रॉडक्ट की इमेज के साथ दिख रहे लेंस आइकॉन पर टैप करके, खरीदार उससे मिलते-जुलते प्रॉडक्ट की लिस्ट देख सकते हैं. प्रॉडक्ट के इन नतीजों में, प्रॉडक्ट के रिच स्निपेट (जैसे: खरीदारी के लिए उपलब्धता) और “प्रॉडक्ट” लेबल भी मौजूद हो सकता है. इससे पता चलता है कि प्रॉडक्ट को खरीदा जा सकता है. Google Lens की सुविधा, दुनिया भर में मोबाइल और डेस्कटॉप पर उपलब्ध है.

Google Images पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए, Google Lens की सुविधा को दिखाने वाली प्रॉडक्ट इमेज का उदाहरण.

YouTube (youtube.com)

जब खरीदार YouTube पर कोई वीडियो देखते हैं, तो उन्हें उन प्रॉडक्ट की लिस्ट दिख सकती है जिन्हें सीधे तौर पर वीडियो के बगल से खरीदा जा सकता है. साथ ही, जब खरीदार YouTube पर कोई खास खुदरा प्रॉडक्ट खोजता है, तो उसे खोज के नतीजों में उससे मिलते-जुलते प्रॉडक्ट दिख सकते हैं. अगर आपके प्रॉडक्ट डेटा में वह प्रॉडक्ट शामिल है जिसे खरीदार ने देखा या खोजा है, तो आपके प्रॉडक्ट इन फ़ॉर्मैट में दिखाए जा सकते हैं. YouTube पर शॉपिंग की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

  • यह सुविधा, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के तौर पर सीमित देशों में मोबाइल और डेस्कटॉप पर उपलब्ध है. साथ ही, यह काफ़ी भरोसेमंद है.

YouTube पर दिखाए गए Google फ़ोन के लिए, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग का उदाहरण.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1200553493418436598
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false