प्रॉडक्ट के ब्यौरे वाले पेज (पीडीपी) पर, लोगों को खरीदारी पूरी करने से पहले प्रॉडक्ट की सुविधाओं और फ़ायदों के बारे में बताया जाता है. एक रिच पीडीपी पर प्रॉडक्ट की सटीक और पूरी जानकारी होती है.
इस लेख में रिच पीडीपी बनाने का तरीका बताया गया है.
इस पेज पर मौजूद जानकारी
फ़ायदे
प्रॉडक्ट लिस्टिंग की पूरी और सटीक जानकारी:
- यह पेज, खरीदारों को उनकी ज़रूरतों के हिसाब से सबसे सही प्रॉडक्ट चुनने में मदद करता है
- इससे खरीदारों को ऐसी जानकारी मिलती है जिसकी मदद से, वे पूरे भरोसे के साथ प्रॉडक्ट खरीद पाते हैं
- खरीदार का भरोसा बढ़ाता है
निर्देश
पहला चरण: Merchant Center या Manufacturer Center की फ़ीड में प्रॉडक्ट डेटा जोड़ना
निर्माता और ब्रैंड के मालिक
निर्माता या ब्रैंड के मालिकों के अलावा, दूसरे खुदरा दुकानदार
दूसरा चरण: प्रॉडक्ट रेटिंग शेयर करना
Google की प्रॉडक्ट रेटिंग की मदद से खुदरा दुकानदार, प्रॉडक्ट रेटिंग और प्रॉडक्ट की समीक्षाओं को शेयर कर सकते हैं और उन्हें दिखा भी सकते हैं.
प्रॉडक्ट रेटिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने पर, Google के प्रॉडक्ट रेटिंग फ़ीड का इस्तेमाल करके, समीक्षाओं के बारे में डेटा शेयर किया जा सकता है. प्रॉडक्ट रेटिंग की खास बातों के बारे में ज़्यादा जानें. यहां दिए गए एट्रिब्यूट, प्रॉडक्ट रेटिंग के लिए रिच फ़ीड बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं. साथ ही, इनसे हमें आपकी समीक्षाओं को पीडीपी से मैच करने में मदद मिलेगी:
प्रॉडक्ट डेटा | प्रॉडक्ट रेटिंग के फ़ीड से जुड़ा एट्रिब्यूट | ध्यान दें |
---|---|---|
प्रॉडक्ट रेटिंग | <रेटिंग> |
सभी समीक्षाओं के लिए ज़रूरी है |
कॉन्टेंट की समीक्षा | <content> |
सभी समीक्षाओं के लिए ज़रूरी है |
यूआरएल की समीक्षा | <review_url> |
सभी समीक्षाओं के लिए ज़रूरी है |
प्रॉडक्ट का यूआरएल | <product_url> |
सभी समीक्षाओं के लिए ज़रूरी है |
प्रॉडक्ट आईडी |
<gtins> |
प्रॉडक्ट रेटिंग फ़ीड से मिले समीक्षा डेटा को, कई चीज़ों के आधार पर प्रॉडक्ट से मैच करवाया जाता है. इनमें, पूरी दुनिया में इस्तेमाल होने वाले यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर सबसे अहम होते हैं, जैसे कि जीटीआईएन. (जीटीआईएन [gtin] डेटा न होने पर Google, SKU या ब्रैंड [brand] + एमपीएन [mpn] पेयर जैसी दूसरी जानकारी का इस्तेमाल करके, समीक्षा को मैच करने की कोशिश करेगा.) |
<mpns> |
||
<SKU> |
||
<ब्रैंड> |
||
राय देने वाले ग्राहक की इमेज | <reviewer_images> |
अगर राय देने वाले ग्राहक की इमेज उपलब्ध हैं, तो उन्हें शामिल करने का सुझाव दिया जाता है. |
ऐसी खरीदारियां जिनकी पुष्टि हो चुकी है | <collection_method> |
हमारा सुझाव है कि आप इस बात की जानकारी दें कि समीक्षा, प्रॉडक्ट की खरीदारी (जिनकी पुष्टि हो चुकी है) के बाद की गई थी या इसे किसी दूसरे व्यक्ति ने ऐसे ही पोस्ट कर दिया था. |