प्रॉडक्ट के ब्यौरे वाले पेज (पीडीपी) पर, लोगों को खरीदारी पूरी करने से पहले प्रॉडक्ट की सुविधाओं और फ़ायदों के बारे में बताया जाता है. एक रिच पीडीपी पर प्रॉडक्ट की सटीक और पूरी जानकारी होती है.
इस लेख में रिच पीडीपी बनाने का तरीका बताया गया है.
इस पेज पर मौजूद जानकारी
फ़ायदे
प्रॉडक्ट लिस्टिंग की पूरी और सटीक जानकारी:
- यह पेज, खरीदारों को उनकी ज़रूरतों के हिसाब से सबसे सही प्रॉडक्ट चुनने में मदद करता है
- इससे खरीदारों को ऐसी जानकारी मिलती है जिसकी मदद से, वे पूरे भरोसे के साथ प्रॉडक्ट खरीद पाते हैं
- खरीदार का भरोसा बढ़ाता है
निर्देश
पहला चरण: Merchant Center या Manufacturer Center की फ़ीड में प्रॉडक्ट डेटा जोड़ना
निर्माता और ब्रैंड के मालिक
अगर आप मैन्युफ़ैक्चरर या किसी ब्रैंड के मालिक हैं, तो Google Manufacturer Center में साइन अप करें. Manufacturer Center खाते की मदद से मैन्युफ़ैक्चरर और ब्रैंड, आधिकारिक प्रॉडक्ट डेटा सबमिट कर सकते हैं. साथ ही, इसका इस्तेमाल Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर, व्यावसायिक नतीजों को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है.
एक मैन्युफ़ैक्चरर या ब्रैंड के तौर पर आपकी तरफ़ से Google Manufacturer Center से शेयर किए गए प्रॉडक्ट डेटा को Google सबसे सटीक मानता है. Google इस जानकारी का इस्तेमाल करके, आपके प्रॉडक्ट ढूंढने और उन्हें समझने में खरीदारों की मदद करता है. साथ ही, आपके प्रॉडक्ट के लिए पीडीपी को बेहतर बनाता है.
Manufacturer Center के फ़ीड में, प्रॉडक्ट डेटा के ये एट्रिब्यूट शेयर किए जा सकते हैं:
प्रॉडक्ट डेटा | Manufacturer Center के फ़ीड से जुड़ा एट्रिब्यूट | प्रॉडक्ट के रिच ब्यौरे वाले पेज (पीडीपी) के लिए सलाह |
---|---|---|
आईडी | आईडी [id] |
सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी |
ग्लोबल ट्रेड आइटम नंबर | GTIN [gtin] |
सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी |
प्रॉडक्ट का शीर्षक | शीर्षक [title] |
सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी 1-150 वर्ण में |
प्रॉडक्ट के ब्रैंड का नाम | ब्रैंड [brand] |
सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी |
प्रॉडक्ट का ब्यौरा | ब्यौरा [description] |
सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है कम से कम 200 वर्णों के इस्तेमाल का सुझाव दिया जाता है बुलेट और पैराग्राफ़ के साथ स्ट्रक्चर्ड और अच्छी तरह से फ़ॉर्मैट किए गए ब्यौरे का सुझाव दिया जाता है |
प्रॉडक्ट की इमेज | इमेज का लिंक [image_link] |
सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज को इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है. इमेज की लंबाई कम से कम 1,500 पिक्सल की होनी चाहिए |
दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] |
कम से कम पांच और इमेज इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है. इमेज की लंबाई कम से कम 1,500 पिक्सल की होनी चाहिए |
|
लाइफ़स्टाइल इमेज का लिंक [lifestyle_image_link] |
इसको इस्तेमाल करने का सुझाव तब दिया जाता है, जब आपको लाइफ़स्टाइल इमेज को प्रॉडक्ट की दूसरी इमेज से अलग करना हो. अगर ऐसा नहीं करना है, तो additional_image_link एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. | |
प्रॉडक्ट के वैरिएंट | सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] |
हमारा सुझाव है कि कई वैरिएंट वाले प्रॉडक्ट के लिए, आप इसका इस्तेमाल करें |
प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी | प्रॉडक्ट की जानकारी [product_detail] |
हमारा सुझाव है कि इसे हर प्रॉडक्ट के लिए इस्तेमाल करें कम से कम पांच तरह की जानकारी दें. हम आपको ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी शामिल करने का सुझाव देते हैं |
प्रॉडक्ट का रिच कॉन्टेंट | प्रॉडक्ट का रिच कॉन्टेंट [rich_product_content] |
सुविधा का ब्यौरा [feature_description] एट्रिब्यूट के बदले इसका इस्तेमाल करना बेहतर रहता है. यह 'सुविधा का ब्यौरा' एट्रिब्यूट को बदल देता हैनिर्माता की ओर से सेक्शन में दिखने वाले प्रॉडक्ट की सुविधाएं हाइलाइट करने के लिए, हमारा सुझाव है कि आप इसका इस्तेमाल करें |
प्रॉडक्ट की सुविधाएं | सुविधा का ब्यौरा [feature_description] |
हमारा सुझाव है कि इसे हर प्रॉडक्ट के लिए इस्तेमाल करें सुविधाओं में इमेज देने का सुझाव दिया जाता है (इमेज का साइज़ कम से कम 800x800 पिक्सल होना चाहिए) |
प्रॉडक्ट का वीडियो | वीडियो का लिंक [video_link] |
हमारा सुझाव है कि इसे हर प्रॉडक्ट के लिए इस्तेमाल करें |
निर्माता या ब्रैंड के मालिकों के अलावा, दूसरे खुदरा दुकानदार
प्रॉडक्ट डेटा से जुड़े इन एट्रिब्यूट को अपने Merchant Center फ़ीड में सबमिट करने से, आपको रिच पीडीपी बनाने में मदद मिल सकती है:
प्रॉडक्ट डेटा | Merchant Center के फ़ीड से जुड़ा एट्रिब्यूट | प्रॉडक्ट के रिच ब्यौरे वाले पेज (पीडीपी) के लिए सलाह |
---|---|---|
आईडी | आईडी [id] |
सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी |
प्रॉडक्ट का शीर्षक | शीर्षक [title] |
सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी 1–150 वर्ण शीर्षक [title] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें, ताकि आप जो प्रॉडक्ट बेच रहे हैं उसे साफ़ तौर पर पहचाना जा सके. शीर्षक आपके विज्ञापन के सबसे अहम भागों में से एक है. एक खास और सटीक शीर्षक से हमें आपके प्रॉडक्ट को सही उपयोगकर्ताओं के लिए लिस्ट करने में मदद मिलेगी. |
प्रॉडक्ट का ब्यौरा | ब्यौरा [description] |
सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है कम से कम 200 वर्णों के इस्तेमाल का सुझाव दिया जाता है बुलेट और पैराग्राफ़ के साथ स्ट्रक्चर्ड और अच्छी तरह से फ़ॉर्मैट किए गए ब्यौरे का सुझाव दिया जाता है |
प्रॉडक्ट की इमेज | इमेज का लिंक [image_link] |
सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है. इमेज की लंबाई कम से कम 1,000 पिक्सल की होनी चाहिए |
दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] |
कम से कम पांच और इमेज इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है. इमेज की लंबाई कम से कम 1,000 पिक्सल की होनी चाहिए |
|
लाइफ़स्टाइल इमेज का लिंक [lifestyle_image_link] |
इसको इस्तेमाल करने का सुझाव तब दिया जाता है, जब आपको लाइफ़स्टाइल इमेज को प्रॉडक्ट की दूसरी इमेज से अलग करना हो. अगर ऐसा नहीं करना है, तो additional_image_link एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. | |
प्रॉडक्ट के वैरिएंट | सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] |
हमारा सुझाव है कि कई वैरिएंट वाले प्रॉडक्ट के लिए, आप इसका इस्तेमाल करें |
प्रॉडक्ट हाइलाइट | प्रॉडक्ट हाइलाइट [product_highlight] |
हमारा सुझाव है कि इसे हर प्रॉडक्ट के लिए इस्तेमाल करें कम से कम चार हाइलाइट इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है |
प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी | प्रॉडक्ट की जानकारी [product_detail] |
हमारा सुझाव है कि इसे हर प्रॉडक्ट के लिए इस्तेमाल करें कम से कम पांच तरह की जानकारी दें. हम आपको ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी शामिल करने का सुझाव देते हैं |
दूसरा चरण: प्रॉडक्ट रेटिंग शेयर करना
Google की प्रॉडक्ट रेटिंग की मदद से खुदरा दुकानदार, प्रॉडक्ट रेटिंग और प्रॉडक्ट की समीक्षाओं को शेयर कर सकते हैं और उन्हें दिखा भी सकते हैं.
प्रॉडक्ट रेटिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने पर, Google के प्रॉडक्ट रेटिंग फ़ीड का इस्तेमाल करके, समीक्षाओं के बारे में डेटा शेयर किया जा सकता है. प्रॉडक्ट रेटिंग की खास बातों के बारे में ज़्यादा जानें. यहां दिए गए एट्रिब्यूट, प्रॉडक्ट रेटिंग के लिए रिच फ़ीड बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं. साथ ही, इनसे हमें आपकी समीक्षाओं को पीडीपी से मैच करने में मदद मिलेगी:
प्रॉडक्ट डेटा | प्रॉडक्ट रेटिंग के फ़ीड से जुड़ा एट्रिब्यूट | ध्यान दें |
---|---|---|
प्रॉडक्ट रेटिंग | <रेटिंग> |
सभी समीक्षाओं के लिए ज़रूरी है |
कॉन्टेंट की समीक्षा | <content> |
सभी समीक्षाओं के लिए ज़रूरी है |
यूआरएल की समीक्षा | <review_url> |
सभी समीक्षाओं के लिए ज़रूरी है |
प्रॉडक्ट का यूआरएल | <product_url> |
सभी समीक्षाओं के लिए ज़रूरी है |
प्रॉडक्ट आईडी |
<gtins> |
प्रॉडक्ट रेटिंग फ़ीड से मिले समीक्षा डेटा को, कई चीज़ों के आधार पर प्रॉडक्ट से मैच करवाया जाता है. इनमें, पूरी दुनिया में इस्तेमाल होने वाले यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर सबसे अहम होते हैं, जैसे कि जीटीआईएन. (जीटीआईएन [gtin] डेटा न होने पर Google, SKU या ब्रैंड [brand] + एमपीएन [mpn] पेयर जैसी दूसरी जानकारी का इस्तेमाल करके, समीक्षा को मैच करने की कोशिश करेगा.) |
<mpns> |
||
<SKU> |
||
<ब्रैंड> |
||
राय देने वाले ग्राहक की इमेज | <reviewer_images> |
अगर राय देने वाले ग्राहक की इमेज उपलब्ध हैं, तो उन्हें शामिल करने का सुझाव दिया जाता है. |
ऐसी खरीदारियां जिनकी पुष्टि हो चुकी है | <collection_method> |
हमारा सुझाव है कि आप इस बात की जानकारी दें कि समीक्षा, प्रॉडक्ट की खरीदारी (जिनकी पुष्टि हो चुकी है) के बाद की गई थी या इसे किसी दूसरे व्यक्ति ने ऐसे ही पोस्ट कर दिया था. |