इस गाइड को ध्यान में रखते हुए, Merchant Center पर अपने प्रॉडक्ट की जानकारी का फ़ॉर्मैट तैयार करें. इस डेटा का इस्तेमाल करके, Google यह पुष्टि करता है कि डेटा सही क्वेरी से मेल खाए. अपने प्रॉडक्ट डेटा को सही फ़ॉर्मैट में शेयर करें. प्रॉडक्ट के बेहतर विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग बनाने के लिए, ऐसा करना ज़रूरी है.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है
प्रॉडक्ट डेटा के एट्रिब्यूट:
- बेसिक प्रॉडक्ट डेटा
- कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता
- प्रॉडक्ट कैटगरी
- प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर
- प्रॉडक्ट का पूरा ब्यौरा
- शॉपिंग कैंपेन और दूसरे कॉन्फ़िगरेशन
- मार्केटप्लेस
- डेस्टिनेशन
- शिपिंग
- टैक्स
शुरू करने से पहले
अन्य ज़रूरी शर्तें
इस प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन के अलावा, आपके प्रॉडक्ट डेटा को इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा:
- शॉपिंग विज्ञापनों की नीतियां
- लैंडिंग पेज की ज़रूरी शर्तें
- टैक्स की दर से जुड़े डेटा की ज़रूरी शर्तें
- शिपिंग के लिए तय की गई दर के लिए डेटा की ज़रूरी शर्तें
- चेकआउट की ज़रूरी शर्तें और सबसे सही तरीके
- मुद्रा और भाषा की ज़रूरी शर्तें
प्रॉडक्ट डेटा को सही फ़ॉर्मैट में तैयार करना
[condition]
एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर new
, refurbished
, और used
का इस्तेमाल किया जाता है. इन वैल्यू को अंग्रेज़ी में सबमिट किया जाना चाहिए, ताकि सिस्टम उन्हें पढ़ सके.अगर टाइटल [title]
या ब्यौरा [description]
जैसे कुछ एट्रिब्यूट के लिए, पहले से तय की गई वैल्यू का इस्तेमाल नहीं किया जाता, तो देख लें कि फ़ीड में सभी एट्रिब्यूट की वैल्यू देने के लिए एक ही भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा हो. साथ ही, इनके लिए फ़्री फ़ॉर्म टेक्स्ट का इस्तेमाल करें. कई शब्दों वाले एट्रिब्यूट का नाम सबमिट करते समय, अंडरस्कोर का इस्तेमाल करें. जैसे, इमेज का लिंक image_link
. एट्रिब्यूट और उनकी वैल्यू सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें
परिभाषाएं
- प्रॉडक्ट: यह ऐसा असल प्रॉडक्ट है जिसे संभावित खरीदार, Google पर खोजते हैं.
- सामान: यह ऐसा प्रॉडक्ट है जिसे आपके प्रॉडक्ट डेटा में जोड़ा गया है, फिर चाहे उसे टेक्स्ट फ़ीड, एक्सएमएल फ़ीड या एपीआई में जोड़ा गया हो. जैसे, आपके टेक्स्ट फ़ीड की एक लाइन को सामान कहते हैं.
- वैरिएंट: ये अलग-अलग वैरिएंट में आने वाले किसी प्रॉडक्ट के खास वर्शन होते हैं. जैसे, अलग-अलग साइज़ में आने वाली शर्ट में साइज़ के वैरिएंट होते हैं.
ज़रूरी है: इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो आपका प्रॉडक्ट विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में नहीं दिखाया जा सकेगा.
यह प्रॉडक्ट और देश पर निर्भर करता है: आपको इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करनी है या नहीं, यह इस बात से तय होता है कि आपका प्रॉडक्ट क्या है और यह कौनसे देशों में दिखता है.
ज़रूरी नहीं है: अगर आपको अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करनी है, तो इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें.
बेसिक प्रॉडक्ट डेटा
इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके प्रॉडक्ट की सबमिट की गई जानकारी के मुताबिक, हम आपके प्रॉडक्ट के लिए विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग बनाते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी जानकारी सबमिट करें वह उसी क्वालिटी की हो जो आपको खरीदारों को दिखानी है.
एट्रिब्यूट और फ़ॉर्मैट |
एक नज़र में ज़रूरी शर्तों की जानकारी |
आपके प्रॉडक्ट का यूनीक आइडेंटिफ़ायर ज़रूरी है उदाहरण सिंटैक्स schema.org की प्रॉपर्टी: Yes Google Search Central में (कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें) |
|
या स्ट्रक्चर्ड टाइटल आपके प्रॉडक्ट का नाम ज़रूरी है उदाहरण (टाइटल उदाहरण (स्ट्रक्चर्ड टाइटल सिंटैक्स स्ट्रक्चर्ड टाइटल
अगर कोई वैल्यू तय नहीं की गई है, तो डिफ़ॉल्ट [default] वैल्यू का इस्तेमाल किया जाता है.
schema.org की प्रॉपर्टी टाइटल |
वैरिएंट के लिए:
मोबाइल डिवाइसों के लिए:
रूस के लिए:
|
या स्ट्रक्चर्ड ब्यौरा आपके प्रॉडक्ट का ब्यौरा ज़रूरी है उदाहरण (ब्यौरा उदाहरण (स्ट्रक्चर्ड ब्यौरा
सिंटैक्स स्ट्रक्चर्ड ब्यौरा
अगर कोई वैल्यू तय नहीं की गई है, तो डिफ़ॉल्ट [default] वैल्यू का इस्तेमाल किया जाता है. कॉन्टेंट schema.org की प्रॉपर्टी ब्यौरा |
|
आपके प्रॉडक्ट का लैंडिंग पेज ज़रूरी है उदाहरण schema.org की प्रॉपर्टी |
|
आपके प्रॉडक्ट की मुख्य इमेज का यूआरएल ज़रूरी है उदाहरण schema.org की प्रॉपर्टी |
इमेज के यूआरएल के लिए:
इमेज के लिए:
|
दूसरी इमेज का लिंक आपके प्रॉडक्ट की दूसरी इमेज का यूआरएल ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
3D मॉडल लिंक आपके प्रॉडक्ट का 3D मॉडल दिखाने के लिए अन्य लिंक. ज़रूरी नहीं है (सिर्फ़ अमेरिका में उपलब्ध है) ध्यान दें: यह एट्रिब्यूट, Merchant Center के क्लासिक वर्शन में ही उपलब्ध है
उदाहरण सिंटैक्स/टाइप यूआरएल ("http://" या "https://" से शुरू होना चाहिए) ज़्यादा से ज़्यादा 2,000 वर्ण |
|
मोबाइल और डेस्कटॉप से आने वाले ट्रैफ़िक के लिए अलग-अलग यूआरएल होने पर, आपके प्रॉडक्ट का ऐसा लैंडिंग पेज जो मोबाइल पर दिखाने के लिए सही है ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता
इन एट्रिब्यूट से, आपके प्रॉडक्ट की कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी मिलती है. यह जानकारी, संभावित खरीदारों को आपके प्रॉडक्ट के विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में दिखाई जाती है. अगर आपके प्रॉडक्ट की खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी और कीमतें अक्सर बदलती रहती हैं, तो आपको इन सभी बदलावों के बारे में हमें बताना होगा. अपने प्रॉडक्ट दिखाने के लिए ऐसा करना ज़रूरी है. अपने प्रॉडक्ट की जानकारी को अप-टू-डेट रखने के लिए ये सुझाव देखें
एट्रिब्यूट और फ़ॉर्मैट |
ज़रूरी शर्तें, एक नज़र में |
खरीदारी के लिए उपलब्धता खरीदारी के लिए आपके प्रॉडक्ट की उपलब्धता ज़रूरी है उदाहरण इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
Schema.org की प्रॉपर्टी: |
|
उपलब्धता की तारीख अगर प्रॉडक्ट की उपलब्धता की वैल्यू वह तारीख जब पहले से ऑर्डर किया गया प्रॉडक्ट, डिलीवरी के लिए उपलब्ध होगा उदाहरण सिंटैक्स
schema.org की प्रॉपर्टी: |
|
बेचे गए सामान की लागत आपके प्रॉडक्ट का ब्यौरा ज़रूरी नहीं है आपके सेट किए गए अकाउंटिंग के तरीके के हिसाब से, किसी प्रॉडक्ट की बिक्री से जुड़ी अलग-अलग लागत. इन लागतों में सामग्री, मज़दूरी, माल भाड़ा या दूसरे ऊपरी खर्च शामिल हो सकते हैं. अपने प्रॉडक्ट के लिए सीओजीएस सबमिट करने पर, आपको अन्य मेट्रिक के बारे में अहम जानकारी हासिल होती है. उदाहरण के लिए, आपको अपने कुल मुनाफ़े के साथ, आपके शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग से मिले रेवेन्यू का पता चलता है. उदाहरण सिंटैक्स
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
खत्म होने की तारीख वह तारीख जिस दिन आपका प्रॉडक्ट दिखना बंद हो जाना चाहिए ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
आपके प्रॉडक्ट की कीमत ज़रूरी है उदाहरण सिंटैक्स
schema.org की प्रॉपर्टी: |
|
आपके प्रॉडक्ट की सेल में कीमत ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
सेल वाली कीमत लागू होने की तारीख तारीख की वह सीमा जिस दौरान सेल वाली कीमत लागू होती है ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
इकाई कीमत तय करने की माप आपके प्रॉडक्ट की माप और डाइमेंशन की जानकारी ज़रूरी नहीं है (यह एट्रिब्यूट सिर्फ़ तब ज़रूरी होता है, जब स्थानीय कानूनों या नियमों के तहत ऐसा करना ज़रूरी हो) उदाहरण सिंटैक्स ऐसी इकाइयां जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है
schema.org की प्रॉपर्टी: Yes (Google Search Central में कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें)
|
|
इकाई कीमत तय करने की बुनियादी माप कीमत तय करने के लिए प्रॉडक्ट की बुनियादी माप. उदाहरण के लिए, ज़रूरी नहीं है (यह एट्रिब्यूट सिर्फ़ तब ज़रूरी होता है, जब स्थानीय कानूनों या नियमों के तहत ऐसा करना ज़रूरी हो) उदाहरण सिंटैक्स इस्तेमाल किए जा सकने वाले पूर्णांक ऐसी इकाइयां जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है
मेट्रिक के लिए स्वीकार किए जाने वाले पूर्णांक + इकाई के अन्य कॉम्बिनेशन schema.org की प्रॉपर्टी: Yes (Google Search Central में कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें) |
|
किस्तों में पैसे चुकाने की योजना के बारे में जानकारी ज़रूरी नहीं है ध्यान दें:
उदाहरण (इसमें 0 डाउन पेमेंट और "फ़ाइनेंस" क्रेडिट टाइप का इस्तेमाल किया गया है) सिंटैक्स
ध्यान दें: सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट न करने पर, फ़ाइनेंस schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
सदस्यता शुल्क महीने या साल के हिसाब से पेमेंट के प्लान की जानकारी. इसके तहत, वायरलेस प्रॉडक्ट को कम्यूनिकेशन सेवा के अनुबंध के साथ बेचा जाता है ज़रूरी नहीं है (सिर्फ़ वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाओं को दिखाने के लिए, कुछ देशों में उपलब्ध है) ध्यान दें: यह डिसप्ले विज्ञापनों के लिए उपलब्ध नहीं है.
उदाहरण सिंटैक्स
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
लॉयल्टी प्रोग्राम लॉयल्टी प्रोग्राम ज़रूरी नहीं है (यह सिर्फ़ जापान और अमेरिका के लिए उपलब्ध है) उदाहरण सिंटैक्स
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
कम से कम कीमत प्रॉडक्ट के लिए तय की जा सकने वाली सबसे कम कीमत. Google इस जानकारी का इस्तेमाल, अलग-अलग सुविधाओं के लिए करता है. जैसे, सेल वाली कीमत के सुझाव, अपने-आप लागू होने वाली छूट या डाइनैमिक प्रमोशन की सुविधा. ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
प्रॉडक्ट कैटगरी
इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, Google Ads में अपने प्रॉडक्ट के विज्ञापन कैंपेन व्यवस्थित किए जा सकते हैं. साथ ही, कुछ खास मामलों में इनका इस्तेमाल करके, उन प्रॉडक्ट की कैटगरी को बदला जा सकता है जिनकी कैटगरी Google ने अपने-आप तय की है.
एट्रिब्यूट और फ़ॉर्मैट | ज़रूरी शर्तें, एक नज़र में |
---|---|
Google प्रॉडक्ट कैटगरी ज़रूरी नहीं है आपके प्रॉडक्ट के लिए वह प्रॉडक्ट कैटगरी जो Google ने तय की है उदाहरण या
सिंटैक्स
इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू Google की बनाई हुई, प्रॉडक्ट की अलग-अलग कैटगरी Schema.org की प्रॉपर्टी नहीं |
|
ज़रूरी नहीं है वह प्रॉडक्ट कैटगरी जिसे आपने प्रॉडक्ट के लिए तय किया है उदाहरण सिंटैक्स Schema.org की प्रॉपर्टी नहीं |
|
प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर
इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर दिए जाते हैं. ये आइडेंटिफ़ायर, दुनिया भर के मार्केटप्लेस पर बेचे जा रहे आपके प्रॉडक्ट की जानकारी देते हैं. इनकी मदद से, आपके विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है.
एट्रिब्यूट और फ़ॉर्मैट | ज़रूरी शर्तें, एक नज़र में |
---|---|
आपके प्रॉडक्ट के ब्रैंड का नाम फ़िल्मों, किताबों, और संगीत रिकॉर्डिंग ब्रैंड के अलावा, सभी नए प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है अन्य सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स schema.org की प्रॉपर्टी: हां Google Search Central में (कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें) |
|
आपके प्रॉडक्ट का ग्लोबल ट्रेड आइटम नंबर (GTIN) जिन प्रॉडक्ट का GTIN सही है उन सभी के ऑफ़र को पूरी तरह से लागू करने के लिए ज़रूरी है दूसरे सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है. हालांकि, इसका सुझाव दिया जाता है उदाहरण सिंटैक्स इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
schema.org की प्रॉपर्टी: |
|
आपके प्रॉडक्ट के मैन्युफ़ैक्चरर पार्ट नंबर (एमपीएन) ज़रूरी है (सिर्फ़ तब ज़रूरी होता है, जब प्रॉडक्ट के मैन्युफ़ैक्चरर ने उसके लिए GTIN असाइन न किया हो) अन्य सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स schema.org की प्रॉपर्टी: |
|
आइडेंटिफ़ायर मौजूद है इसका इस्तेमाल करके यह बताएं कि आपके प्रॉडक्ट के लिए यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर (UPI), GTIN, एमपीएन, और ब्रैंड उपलब्ध हैं या नहीं. ज़रूरी नहीं है उदाहरण इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
प्रॉडक्ट का पूरा ब्यौरा
इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर दिए जाते हैं. ये आइडेंटिफ़ायर, दुनिया भर के मार्केटप्लेस पर बेचे जा रहे आपके प्रॉडक्ट की जानकारी देते हैं. साथ ही, इनसे आपके विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है.
एट्रिब्यूट और फ़ॉर्मैट | एक नज़र में ज़रूरी शर्तों की जानकारी |
---|---|
बिक्री के समय आपके प्रॉडक्ट की स्थिति इस्तेमाल किए गए या नए जैसे किए गए प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है नए प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है उदाहरण इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
schema.org की प्रॉपर्टी: Yes (Google Search Central पर कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें) |
|
इससे पता चलता है कि प्रॉडक्ट में, सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट मौजूद है अगर किसी प्रॉडक्ट में वयस्कों के लिए बना कॉन्टेंट मौजूद है, तो ज़रूरी है उदाहरण इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
व्यापारी/कंपनी/कारोबारी के बनाए गए किसी मल्टीपैक में बेचे जाने वाले एक जैसे प्रॉडक्ट की संख्या ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, चेकिया, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, नीदरलैंड्स, स्पेन, स्विट्ज़रलैंड, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका में मल्टीपैक प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है अगर आपने कोई मल्टीपैक बनाया है, तो Google पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए ज़रूरी है दूसरे सभी प्रॉडक्ट और टारगेट किए गए देशों के लिए ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
इससे यह पता चलता है कि कोई प्रॉडक्ट, अलग-अलग प्रॉडक्ट का एक ऐसा ग्रुप है जिसे किसी व्यापारी या कंपनी ने अपने मुताबिक बनाया है. साथ ही, इसमें एक मुख्य प्रॉडक्ट शामिल है ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, चेकिया, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, नीदरलैंड्स, स्पेन, स्विट्ज़रलैंड, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका में बंडल के तौर पर जाने वाले प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है अगर आपके बनाए बंडल में कोई मुख्य प्रॉडक्ट शामिल है, तो Google पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए ज़रूरी है दूसरे सभी प्रॉडक्ट और टारगेट किए गए देशों के लिए ज़रूरी नहीं है उदाहरण इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा आपके प्रॉडक्ट से जुड़े सर्टिफ़िकेट, जैसे कि प्रॉडक्ट के लिए ऊर्जा दक्षता की रेटिंग ईयू और ईएफ़टीए (EFTA) में शामिल देशों और यूनाइटेड किंगडम के लिए उपलब्ध यह उन प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है जिन्हें शॉपिंग विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में सर्टिफ़िकेट की कुछ जानकारी के साथ दिखाना ज़रूरी है. उदाहरण के लिए, ऊर्जा दक्षता लेबल तय करने के स्थानीय कानूनों की वजह से जानकारी शेयर करना अन्य सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है ध्यान दें: अगर आपको ईयू के ईपीआरईएल डेटाबेस में अपना प्रॉडक्ट नहीं मिल रहा है, तो ट्रांज़िशन की सीमित अवधि के लिए, इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें: ऊर्जा दक्षता श्रेणी
[energy_efficiency_class] , कम से कम ऊर्जा दक्षता श्रेणी [min_energy_efficiency_class] , और ज़्यादा से ज़्यादा ऊर्जा दक्षता श्रेणी [max_energy_efficiency_class] .उदाहरण
सिंटैक्स इस एट्रिब्यूट में इन सब-एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जाता है:
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
ऊर्जा दक्षता के लिए ईयू के बनाए हुए कानूनों या लागू होने वाले अन्य स्थानीय कानूनों को पढ़ें. इनसे पता चलेगा कि आपको इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करनी है या नहीं. इसमें वे प्रॉडक्ट शामिल हैं जो ऊर्जा दक्षता के लिए ईयू के तय किए हुए लेबल के दायरे में आते हैं. उदाहरण के लिए:
|
ऊर्जा दक्षता श्रेणी आपके प्रॉडक्ट का ऊर्जा लेबल ईयू और ईएफ़टीए (EFTA) में शामिल देशों और यूनाइटेड किंगडम के लिए उपलब्ध ज़रूरी नहीं है (यह एट्रिब्यूट सिर्फ़ तब ज़रूर सबमिट करें, जब स्थानीय कानूनों या नियमों के तहत ऐसा करना ज़रूरी हो) ध्यान दें: यह एट्रिब्यूट अब काम नहीं करता है. ईयू की तय की हुई ऊर्जा दक्षता श्रेणी दिखाने के लिए, सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा
[certification] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.उदाहरण इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
schema.org की प्रॉपर्टी: Yes (Google Search Central पर कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें) |
|
कम से कम ऊर्जा दक्षता श्रेणी आपके प्रॉडक्ट का ऊर्जा लेबल ईयू और ईएफ़टीए (EFTA) में शामिल देशों और यूनाइटेड किंगडम के लिए उपलब्ध ज़रूरी नहीं है (यह एट्रिब्यूट सिर्फ़ तब ज़रूर सबमिट करें, जब स्थानीय कानूनों या नियमों के तहत ऐसा करना ज़रूरी हो) ध्यान दें: यह एट्रिब्यूट अब काम नहीं करता है. ईयू की तय की हुई ऊर्जा दक्षता श्रेणी दिखाने के लिए, सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा
[certification] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.सिर्फ़ ईयू (यूरोपियन यूनियन) और सीएच (स्विट्ज़रलैंड) में उपलब्ध है उदाहरण इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
schema.org की प्रॉपर्टी: Yes (Google Search Central पर कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें) |
|
ज़्यादा से ज़्यादा ऊर्जा दक्षता श्रेणी आपके प्रॉडक्ट का ऊर्जा लेबल ईयू और ईएफ़टीए (EFTA) में शामिल देशों और यूनाइटेड किंगडम के लिए उपलब्ध ज़रूरी नहीं है (यह एट्रिब्यूट सिर्फ़ तब ज़रूर सबमिट करें, जब स्थानीय कानूनों या नियमों के तहत ऐसा करना ज़रूरी हो) ध्यान दें: यह एट्रिब्यूट अब काम नहीं करता है. ईयू की तय की हुई ऊर्जा दक्षता श्रेणी दिखाने के लिए, सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा
[certification] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.सिर्फ़ ईयू (यूरोपियन यूनियन) और सीएच (स्विट्ज़रलैंड) में उपलब्ध है उदाहरण के लिए इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
schema.org की प्रॉपर्टी: Yes (Google Search Central पर कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें) |
|
वह डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) जिसे ध्यान में रखते हुए आपका प्रॉडक्ट बनाया गया है ब्राज़ील, फ़्रांस, जर्मनी, जापान, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका में रहने वाले लोगों को टारगेट करने वाले प्रॉडक्ट और किसी खास उम्र समूह को ध्यान में रखकर बनाए गए प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है दूसरे सभी प्रॉडक्ट और टारगेट किए गए देशों के लिए ज़रूरी नहीं है उदाहरण इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
schema.org की प्रॉपर्टी: Yes (Google Search Central पर कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें) |
|
आपके प्रॉडक्ट के रंग ब्राज़ील, फ़्रांस, जर्मनी, जापान, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका के खरीदारों को टारगेट करने वाले प्रॉडक्ट और अलग-अलग रंगों में उपलब्ध सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है दूसरे सभी प्रॉडक्ट और टारगेट किए गए देशों के लिए ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स schema.org की प्रॉपर्टी: |
|
उस लिंग के लोग, जिनके लिए आपका प्रॉडक्ट बनाया गया है ब्राज़ील, फ़्रांस, जर्मनी, जापान, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका में रहने वाले लोगों को टारगेट करने वाले प्रॉडक्ट और किसी खास लिंग के लोगों के लिए बनाए गए प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है दूसरे सभी प्रॉडक्ट और टारगेट किए गए देशों के लिए ज़रूरी नहीं है उदाहरण इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
schema.org की प्रॉपर्टी: |
|
आपके प्रॉडक्ट का कपड़ा या सामग्री वैरिएंट के सेट में मौजूद अलग-अलग प्रॉडक्ट में अंतर बताने के लिए ज़रूरी है दूसरे सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स schema.org की प्रॉपर्टी: |
|
आपके प्रॉडक्ट का पैटर्न या ग्राफ़िक प्रिंट वैरिएंट के सेट में मौजूद अलग-अलग प्रॉडक्ट में अंतर बताने के लिए ज़रूरी है दूसरे सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स schema.org की प्रॉपर्टी: |
|
आपके प्रॉडक्ट का साइज़ अलग-अलग साइज़ में उपलब्ध सभी प्रॉडक्ट के साथ-साथ, कपड़ों वाले उन प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है जो ब्राज़ील, फ़्रांस, जर्मनी, जापान, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका को टारगेट करते हैं और इन कैटगरी में आते हैं: ( अन्य सभी प्रॉडक्ट और टारगेट किए गए देशों के लिए ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स schema.org की प्रॉपर्टी:
|
|
आपके कपड़े वाले प्रॉडक्ट का कट ज़रूरी नहीं है (सिर्फ़ कपड़े वाले प्रॉडक्ट के लिए उपलब्ध है) उदाहरण इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
schema.org की प्रॉपर्टी: Yes (Google Search Central पर कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें)
|
|
वह देश जिसके साइज़ सिस्टम का इस्तेमाल, आपके प्रॉडक्ट के लिए किया गया है ज़रूरी नहीं है (सिर्फ़ कपड़े वाले प्रॉडक्ट के लिए उपलब्ध है) उदाहरण इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
schema.org की प्रॉपर्टी: Yes (Google Search Central पर कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें)
|
|
सामान के ग्रुप का आईडी ऐसे प्रॉडक्ट के ग्रुप का आईडी जिनके अलग-अलग वर्शन (वैरिएंट) उपलब्ध हैं अगर प्रॉडक्ट कोई वैरिएंट है, तो ब्राज़ील, फ़्रांस, जर्मनी, जापान, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका के लिए ज़रूरी है प्रॉडक्ट के सभी वैरिएंट की मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए ज़रूरी है दूसरे सभी प्रॉडक्ट और टारगेट किए गए देशों के लिए ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स schema.org की प्रॉपर्टी: Yes (Google Search Central पर कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें)
|
|
प्रॉडक्ट की लंबाई आपके प्रॉडक्ट की लंबाई ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
ऐसी इकाइयां जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है
schema.org की प्रॉपर्टी: Yes (Google Search Central पर कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें)
|
|
प्रॉडक्ट की चौड़ाई आपके प्रॉडक्ट की चौड़ाई ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
ऐसी इकाइयां जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है
schema.org की प्रॉपर्टी: Yes (Google Search Central पर कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें)
|
|
प्रॉडक्ट की ऊंचाई आपके प्रॉडक्ट की ऊंचाई ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
ऐसी इकाइयां जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है
schema.org की प्रॉपर्टी: Yes (Google Search Central पर कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें)
|
|
प्रॉडक्ट का वज़न आपके प्रॉडक्ट का वज़न ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
ऐसी इकाइयां जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है
schema.org की प्रॉपर्टी: Yes (Google Search Central पर कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें)
|
|
प्रॉडक्ट की जानकारी आपके प्रॉडक्ट की तकनीकी जानकारी या अन्य जानकारी ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
प्रॉडक्ट हाइलाइट आपके प्रॉडक्ट के सबसे सही हाइलाइट ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
शॉपिंग कैंपेन और दूसरे कॉन्फ़िगरेशन
इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, यह कंट्रोल किया जाता है कि Google Ads में विज्ञापन कैंपेन बनाते समय, आपके प्रॉडक्ट डेटा का इस्तेमाल कैसे किया जाए.
एट्रिब्यूट और फ़ॉर्मैट | ज़रूरी शर्तें, एक नज़र में |
---|---|
विज्ञापन रीडायरेक्ट वह यूआरएल जिसका इस्तेमाल करके, आपके प्रॉडक्ट के पेज के लिए दूसरे पैरामीटर तय किए जाते हैं. खरीदारों को इस यूआरएल पर भेजा जाएगा, न कि उस यूआरएल पर जिसे आपने वैल्यू के तौर पर लिंक ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
कस्टम लेबल 0-4 किसी प्रॉडक्ट को असाइन किया जाने वाला वह लेबल जिससे शॉपिंग कैंपेन में बिडिंग की प्रोसेस को व्यवस्थित करने और रिपोर्ट तैयार करने में मदद मिलती है ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
ऐसा आइडेंटिफ़ायर जिसका इस्तेमाल करके, प्रमोशन और प्रॉडक्ट का मिलान किया जा सकता है ज़रूरी नहीं है (ऑस्ट्रेलिया, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका में प्रमोशन के लिए ज़रूरी है) उदाहरण सिंटैक्स schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
लाइफ़स्टाइल इमेज का लिंक ज़रूरी नहीं है प्रॉडक्ट की लाइफ़स्टाइल इमेज का यूआरएल शामिल करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एट्रिब्यूट सिर्फ़ ब्राउज़िंग प्लैटफ़ॉर्म के लिए उपलब्ध है उदाहरण https://www.example.com/image1.jpg सिंटैक्स ज़्यादा से ज़्यादा 2,000 वर्ण schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
मार्केटप्लेस
इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, अपने प्रॉडक्ट डेटा के इस्तेमाल को कंट्रोल किया जाता है. ये एट्रिब्यूट तब इस्तेमाल करें, जब आपका कोई मार्केटप्लेस हो और उसके लिए कई सेलर वाले खाते का इस्तेमाल किया जा रहा हो.
Note: Marketplaces is currently only available in the classic version of Merchant Center.
एट्रिब्यूट और फ़ॉर्मैट | एक नज़र में ज़रूरी शर्तें |
बाहरी सेलर का आईडी Note: Marketplaces is currently only available in the classic version of Merchant Center.कई सेलर वाले खाते के लिए ज़रूरी है इसका इस्तेमाल, मार्केटप्लेस किसी बाहरी सेलर की पहचान करने के लिए करता है. (उदाहरण के लिए, किसी वेबसाइट पर) उदाहरण SellerPublicName1991 सिंटैक्स 1 - 50 वर्ण schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
डेस्टिनेशन
आपका प्रॉडक्ट जिन अलग-अलग जगहाें पर दिख सकता है उन्हें कंट्रोल करने के लिए, इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, किसी प्रॉडक्ट को शॉपिंग विज्ञापन कैंपेन की जगह, डाइनैमिक रीमार्केटिंग कैंपेन में दिखाने के लिए इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.
एट्रिब्यूट और फ़ॉर्मैट | ज़रूरी शर्तें, एक नज़र में |
---|---|
शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन इस सेटिंग का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट को किसी खास तरह के विज्ञापन कैंपेन में शामिल होने से रोका जा सकता है ज़रूरी नहीं है उदाहरण इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
Some values only available for the classic version of Merchant Center. schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
शामिल किए गए डेस्टिनेशन इस सेटिंग की मदद से, प्रॉडक्ट को किसी खास तरह के विज्ञापन कैंपेन में शामिल किया जा सकता है ज़रूरी नहीं है उदाहरण इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
Some values only available for the classic version of Merchant Center. schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
शॉपिंग विज्ञापनों के लिए शामिल नहीं किए गए देश इस सेटिंग की मदद से, उन देशों को अलग किया जा सकता है जहां आपके प्रॉडक्ट को शॉपिंग विज्ञापनों पर दिखाया जाता है ज़रूरी नहीं है Only available for Shopping ads उदाहरण के लिए सिंटैक्स schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
इस सेटिंग का इस्तेमाल करके, किसी प्रॉडक्ट को सभी तरह के विज्ञापनों में दिखने से रोका जा सकता है और जब चाहे, फिर से तुरंत दिखाया जा सकता है. इनमें, शॉपिंग विज्ञापन, डिसप्ले विज्ञापन, और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन शामिल हैं. किसी प्रॉडक्ट को ज़्यादा से ज़्यादा 14 दिनों तक रोका जा सकता है. अगर किसी प्रॉडक्ट को 14 दिनों से ज़्यादा समय के लिए विज्ञापनों में दिखने से रोका जाता है, तो उन्हें अस्वीकार कर दिया जाएगा. प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति फिर से पाने के लिए, एट्रिब्यूट को हटाएं. ज़रूरी नहीं है उदाहरण इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
शिपिंग
शिपिंग और सामान लौटाने पर (व्यापारी या खरीदार पर) लगने वाले शुल्क की बिलकुल सही जानकारी देने के लिए, इन एट्रिब्यूट को खाते की शिपिंग सेटिंग और 'सामान लौटाना' सेटिंग के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोग, शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क और शिपिंग में लगने वाले समय के साथ-साथ, सामान लौटाने की नीतियों पर भरोसा करते हैं. इससे उन्हें खरीदारी के विकल्प चुनने में मदद मिलती है. इसलिए, प्रॉडक्ट की क्वालिटी की जानकारी सबमिट करना ज़रूरी है.
एट्रिब्यूट और फ़ॉर्मैट | ज़रूरी शर्तें, एक नज़र में |
---|---|
आपके प्रॉडक्ट की शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क, शिपिंग में लगने वाले समय, और उन जगहों की जानकारी जहां आपका प्रॉडक्ट भेजा जाता है यह निर्भर करता है शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क की जानकारी देना ज़रूरी है. शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग दिखाने के लिए, यह जानकारी इन देशों में देना ज़रूरी है: ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, चेकिया, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, आयरलैंड, इज़रायल, इटली, न्यूज़ीलैंड, जापान, नीदरलैंड्स, पोलैंड, रोमानिया, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्विट्ज़रलैंड, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका स्थानीय कानूनों या नियमों के हिसाब से, आपको शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क की जानकारी भी देनी पड़ सकती है. ज़रूरी नहीं है (ऐसे दूसरे देशों के बारे में बताने के लिए जहां आपका प्रॉडक्ट भेजा जाता है. इसके अलावा, ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में बताने के लिए जहां शिपिंग के लिए खरीदार से लिए गए शुल्क की जानकारी देना ज़रूरी नहीं है) स्वीकार की जाने वाली कीमतें उदाहरण सिंटैक्स
schema.org की प्रॉपर्टी: हां Google Search Central में (कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें) |
|
शिपिंग का लेबल ज़रूरी नहीं किसी प्रॉडक्ट को आपका असाइन किया गया वह लेबल जिससे Merchant Center खाते की सेटिंग में, शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क की सटीक वैल्यू दी जाती है उदाहरण खराब होने वाला प्रॉडक्ट सिंटैक्स ज़्यादा से ज़्यादा 100 वर्ण schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
शिपिंग का वज़न प्रॉडक्ट का वज़न, जिसे शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क तय करने के लिए इस्तेमाल किया गया है ज़रूरी नहीं है (आपके खाते की शिपिंग सेटिंग में, कैरियर की तय की गई दरों के लिए ज़रूरी है) स्वीकार किए जाने वाले वज़न
उदाहरण सिंटैक्स ऐसी इकाइयां जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
शिपिंग की लंबाई प्रॉडक्ट की वह लंबाई जिसे डाइमेंशन वाले वज़न (पैकेज के क्यूबिक साइज़) के मुताबिक, शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क को तय करने के लिए इस्तेमाल किया गया है ज़रूरी नहीं है (आपके खाते की शिपिंग सेटिंग में, कैरियर की तय की गई दरों के लिए ज़रूरी है) उदाहरण सिंटैक्स इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
ऐसी इकाइयां जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
शिपिंग की चौड़ाई प्रॉडक्ट की वह चौड़ाई जिसे डाइमेंशन वाले वज़न (पैकेज के क्यूबिक साइज़) के मुताबिक, शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क को तय करने में इस्तेमाल किया गया है ज़रूरी नहीं है (आपके खाते की शिपिंग सेटिंग में, कैरियर की तय की गई दरों के लिए ज़रूरी है) उदाहरण सिंटैक्स इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
ऐसी इकाइयां जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
शिपिंग की ऊंचाई प्रॉडक्ट की वह ऊंचाई जिसे डाइमेंशन वाले वज़न (पैकेज के क्यूबिक साइज़) के मुताबिक, शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क को तय करने में इस्तेमाल किया गया है ज़रूरी नहीं है (आपके खाते की शिपिंग सेटिंग में, कैरियर की तय की गई दरों के लिए ज़रूरी है) उदाहरण सिंटैक्स इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
ऐसी इकाइयां जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
वह देश जहां से शिप किया जाना है इस सेटिंग की मदद से, यह बताया जा सकता है कि आपका प्रॉडक्ट आम तौर पर किस देश से शिप किया जाता है ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
हैंडलिंग में लगने वाला ज़्यादा से ज़्यादा समय किसी प्रॉडक्ट का ऑर्डर मिलने के बाद, उसे शिप करने में लगने वाला सबसे ज़्यादा समय ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
शिपिंग का लेबल ज़रूरी नहीं है वह लेबल जिसे आपने किसी प्रॉडक्ट को असाइन किया है, ताकि Merchant Center खाते की सेटिंग में, अलग-अलग ट्रांज़िट समय असाइन करने में मदद मिले. उदाहरण From Seattle सिंटैक्स ज़्यादा से ज़्यादा 100 वर्ण schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
हैंडलिंग में लगने वाला कम से कम समय किसी प्रॉडक्ट का ऑर्डर मिलने के बाद, उसे शिप करने में लगने वाला कम से कम समय ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
मुफ़्त शिपिंग का थ्रेशोल्ड ऑर्डर की वह कम से कम कीमत जिस पर मुफ़्त शिपिंग की सुविधा मिलती है. ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
टैक्स
टैक्स की सही जानकारी देने के लिए, खाते की टैक्स सेटिंग के साथ इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
फ़ॉर्मैट | एक नज़र में ज़रूरी शर्तें |
---|---|
प्रतिशत में दिखाई गई, आपके प्रॉडक्ट की सेल्स टैक्स की दर ज़रूरी है (सिर्फ़ अमेरिका के लिए उपलब्ध) उदाहरण सिंटैक्स
Schema.org की प्रॉपर्टी नहीं |
|
ऐसी कैटगरी जिसमें आपके प्रॉडक्ट को टैक्स के खास नियमों के हिसाब से बांटा जाता है ज़रूरी नहीं है (खाते के लेवल पर ज़रूरत के मुताबिक टैक्स दरों के लिए, इसका सुझाव दिया जाता है) उदाहरण सिंटैक्स Schema.org की प्रॉपर्टी नहीं |
|