Google Analytics 4 (GA4) ने Universal Analytics (UA) की जगह ले ली है. आपके खाते, एपीआई, और Google Ads में Universal Analytics के डेटा को 1 जुलाई, 2024 से ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा. अगर आपने माइग्रेशन की प्रोसेस पूरी नहीं की है, तो Google Analytics 4 का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, सेटअप असिस्टेंट पर जाएं.
Google Analytics प्रॉपर्टी को Google Ads खाते से लिंक करके, अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर ग्राहकों की गतिविधि का विश्लेषण किया जा सकता है. इससे यह जानने में मदद मिल सकती है कि वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाला कितना ट्रैफ़िक या कारोबार, Google Ads से मिलता है. साथ ही, इस जानकारी की मदद से विज्ञापनों और वेबसाइट को बेहतर बनाया जा सकता है.
Google Analytics प्रॉपर्टी को Google Ads खाते से लिंक करके, ये कार्रवाइयां की जा सकती हैं:
- Google Analytics के मुख्य इवेंट के आधार पर, Google Ads में कन्वर्ज़न बनाना
- Google Ads रिपोर्ट में Google Analytics डेटा जोड़ना और Analytics रिपोर्ट में Google Ads डेटा जोड़ना
- ऑडियंस बनाना और उनमें बदलाव करना
- Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से वेब या ऐप्लिकेशन मुख्य इवेंट मेज़र करना
- अगर आपके पास वेबसाइट और मोबाइल ऐप्लिकेशन, दोनों हैं, तो वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप की जा सकती है. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और डीप लिंकिंग (जिसकी मदद से अपने विज्ञापनों को सीधे अपने कारोबारी ऐप्लिकेशन से जोड़ा जा सकता है) सेट अप करने के लिए, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करने के बाद, ग्राहक अपनी वेबसाइट को अपने ऐप्लिकेशन के साथ आसानी से जोड़ सकते हैं. साथ ही, वे विज्ञापन पर क्लिक करके, आपकी मोबाइल वेबसाइट की तुलना में आपके ऐप्लिकेशन पर लैंड कर सकते हैं, जिससे औसतन दो गुना ज़्यादा कन्वर्ज़न रेट हासिल किया जा सकता है.
वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल की मदद से, ग्राहक आसानी से मनचाही कार्रवाई पूरी कर सकते हैं. फिर चाहे उन्हें खरीदारी करनी हो, साइन अप करना हो या कार्ट में आइटम जोड़ने हों. साथ ही, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस में जाकर, इन-ऐप्लिकेशन ऐक्शन को ट्रैक किया जा सकता है. साथ ही, कैंपेन को बेहतर बनाने के सुझाव भी पाए जा सकते हैं. वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस से, बेहतर तरीके से कन्वर्ज़न पाने के बारे में ज़्यादा जानें.
- अगर आपके पास वेबसाइट और मोबाइल ऐप्लिकेशन, दोनों हैं, तो वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप की जा सकती है. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और डीप लिंकिंग (जिसकी मदद से अपने विज्ञापनों को सीधे अपने कारोबारी ऐप्लिकेशन से जोड़ा जा सकता है) सेट अप करने के लिए, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करने के बाद, ग्राहक अपनी वेबसाइट को अपने ऐप्लिकेशन के साथ आसानी से जोड़ सकते हैं. साथ ही, वे विज्ञापन पर क्लिक करके, आपकी मोबाइल वेबसाइट की तुलना में आपके ऐप्लिकेशन पर लैंड कर सकते हैं, जिससे औसतन दो गुना ज़्यादा कन्वर्ज़न रेट हासिल किया जा सकता है.
Google Analytics खाते के एडमिन, अपनी Analytics प्रॉपर्टी को एक Analytics खाते से दूसरे खाते में ले जा सकते हैं. लिंक किया गया कोई भी Google Ads खाता, उस प्रॉपर्टी से लिंक रहेगा. प्रॉपर्टी को दूसरे खाते में ले जाने के बाद नए Analytics खाते के उपयोगकर्ता, लिंक किए गए Google Ads खातों का डेटा देख सकेंगे.
अगर आपके पास Google Ads मैनेजर खाता है, तो Google Analytics को अपने मैनेजर खाते से लिंक करने का तरीका जानें.
शुरू करने से पहले
किसी Google Analytics प्रॉपर्टी को अपने Google Ads खाते से लिंक करने के लिए, आपके Google खाते के पास ये अनुमतियां होनी चाहिए:
- Google Ads खाते या Google Ads मैनेजर खाते का एडमिन के तौर पर ऐक्सेस. Google Ads खाते में ऑटो-टैगिंग.
- किसी Firebase प्रोजेक्ट को अपने Google खाते से लिंक करने के लिए, यह ज़रूरी है कि वह Firebase प्रोजेक्ट उसी Google खाता से बनाया गया हो.
- किसी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से लिंक करने के लिए ज़रूरी है कि आपके Google खाते के पास उस Google Analytics प्रॉपर्टी में "बदलाव" करने की अनुमतियां हों.
अपने Firebase प्रोजेक्ट को किसी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में अपग्रेड करने पर, Google Ads से लिंक किए गए Firebase प्रोजेक्ट, आपके Google Analytics 4 की नई प्रॉपर्टी पर अपने-आप माइग्रेट हो जाते हैं.
ध्यान रखें
अगर आपके Google Ads खाते को किसी मैनेजर खाते से मैनेज किया जाता है, तो Google Analytics या Firebase से मैनेजर खाते में इंपोर्ट किया जाने वाला डेटा, मैनेजर खाते के बताए गए तरीके से आपके लिए उपलब्ध होगा. अगर मैनेजर खाता, Google Analytics या Firebase से अनलिंक हो जाता है, तो नया डेटा उपलब्ध नहीं होगा. हालांकि, शेयर किया गया पिछला डेटा आपको दिखेगा.
निर्देश
किसी Google Analytics प्रॉपर्टी या Firebase प्रोजेक्ट को Google Ads से लिंक करना
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन
पर क्लिक करें.
- डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.
- “डेटा मैनेजर” पेज में, + प्रॉडक्ट कनेक्ट करें पर क्लिक करें.
- "डेटा सोर्स" में जाकर, Google Analytics (GA4) और Firebase पर क्लिक करें.
- "लिंक सेटअप करें" में जाकर, Google Analytics या Firebase प्रॉपर्टी चुनें.
- अगर आपके पास Google Analytics प्रॉपर्टी में "बदलाव करने" का ऐक्सेस है या आप Firebase प्रोजेक्ट के मालिक हैं, तो खोज के नतीजों में सभी उपलब्ध प्रॉपर्टी और प्रोजेक्ट की सूची दिखेगी.
- सूची से किसी Google Analytics प्रॉपर्टी या Firebase प्रोजेक्ट को ढूंढें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- (इसका सुझाव दिया जाता है) ऐप्लिकेशन और वेब मेट्रिक के साथ-साथ Google Analytics की ऑडियंस को इंपोर्ट करने के लिए, टॉगल बटन का इस्तेमाल करें.
- ऐप्लिकेशन और वेब मेट्रिक को इंपोर्ट करने के लिए:
- इस प्रॉपर्टी का इस्तेमाल, आपके खाते के Google Analytics रिपोर्टिंग कॉलम में, साइट की यूज़र ऐक्टिविटी वाली मेट्रिक दिखाने के लिए किया जाता है. ध्यान दें कि आपको अपने Google Ads की रिपोर्ट में, Google Analytics 4 कॉलम जोड़ने होंगे.
- ज़्यादातर मामलों में, Google Analytics का डेटा इंपोर्ट करने में एक घंटे से भी कम समय लगता है. हालांकि, बड़े खातों के लिए इस प्रोसेस में ज़्यादा समय लग सकता है. डेटा इंपोर्ट होने के बाद, अपने Google Ads की रिपोर्ट में Google Analytics कॉलम जोड़े जा सकते हैं.
- ऐप्लिकेशन और वेब मेट्रिक को इंपोर्ट करने के लिए:
- चुने गए विकल्प की समीक्षा करें और लिंक करें पर क्लिक करें.
अगर आपके Google Ads खाते को एक या उससे ज़्यादा मैनेजर खातों से मैनेज किया जाता है, तो “खाते” कॉलम में दिखेगा कि आपके किन मैनेजर खातों को Google Analytics 4 प्रॉपर्टी या Firebase प्रोजेक्ट से लिंक किया गया है.
- अगर Google Ads खाते को कई मैनेजर खाते (उदाहरण के लिए, सब-मैनेजर और मैनेजर खाता) मैनेज करते हैं, तो "खाते" कॉलम में मुख्य मैनेजर खाता दिखेगा.
- अगर कोई Google Analytics प्रॉपर्टी या Firebase प्रोजेक्ट, आपके Google Ads खाते से लिंक है, लेकिन मैनेजर खाते से लिंक नहीं है, तो आपको "खाते" कॉलम में हाइफ़न ("-") दिखेगा.
अपने Analytics और Google Ads खातों को लिंक करने में आने वाली समस्याओं को हल करना.
Google Analytics प्रॉपर्टी या Firebase प्रोजेक्ट को Google Ads से मैनेज या अनलिंक करना
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन
पर क्लिक करें.
- डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.
- “कनेक्ट किए गए प्रॉडक्ट” में जाकर, “Google Analytics (GA4) और Firebase" ढूंढें. इसके बाद, मैनेज करें और लिंक करें पर क्लिक करें.
- टेबल में, Google Analytics प्रॉपर्टी या Firebase प्रोजेक्ट पर जाएं. इसके बाद, मैनेज करें पर क्लिक करें.
- ऐप्लिकेशन और वेब मेट्रिक इंपोर्ट करें: Google Analytics के ऐप्लिकेशन और वेब मेट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए टॉगल को चालू करें. इससे आपको उपयोगकर्ता के जुड़ाव का सटीक मेज़रमेंट मिलता है.
- Google Analytics की ऑडियंस इंपोर्ट करें: Google Analytics के ऐप्लिकेशन और वेब मेट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए टॉगल को चालू करें. इससे आपको उपयोगकर्ता के जुड़ाव का सटीक मेज़रमेंट मिलता है.
- अनलिंक करने के लिए, अनलिंक करें पर क्लिक करें.
Google Analytics के "डेटा मैनेजर" पेज के बारे में जानकारी
Google Ads खाते को Analytics प्रॉपर्टी से लिंक करने के बाद, Google Ads खाते में Google Analytics के लिए "डेटा मैनेजर" पेज में यह जानकारी देखी जा सकती है.
- स्टेटस: इस कॉलम से पता चलता है कि Google Analytics से Google Ads में कौनसा डेटा इंपोर्ट किया गया है.
- खाते: अगर आपके खाते को एक या उससे ज़्यादा मैनेजर खाते मैनेज करते हैं, तो इस कॉलम से पता चलता है कि कौनसे मैनेजर खाते दी गई प्रॉपर्टी से लिंक किए गए हैं.
- अगर प्रॉपर्टी सिर्फ़ आपके खाते से लिंक की गई है और मैनेजर खाते से लिंक नहीं की गई है, तो कॉलम में हाइफ़न दिखेगा.
- अगर खाते को एक से ज़्यादा मैनेजर खाते (उदाहरण के लिए, सब-मैनेजर और मैनेजर खाते) मैनेज करते हैं, तो इस कॉलम से पता चलेगा कि प्रॉपर्टी से कौनसा मैनेजर खाता लिंक है.
- लिंक करने की तारीख: इस कॉलम में वह तारीख दिखती है जब Google Analytics या Firebase प्रॉपर्टी को आपके Google Ads खाते से लिंक किया गया था.
- Google Analytics (GA4) और Firebase प्रॉपर्टी, जो लिंक किए जाने के लिए उपलब्ध है: इस सेक्शन में, Google Analytics और Firebase की वे सभी प्रॉपर्टी दिखती हैं जिन्हें आपके पास अपने Google Ads खाते से लिंक करने का ऐक्सेस है.
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
Google Analytics
- [GA4] पेश है Analytics की अगली-पीढ़ी की टेक्नोलॉजी, Google Analytics 4
- Firebase और Google Ads का एक साथ इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी
- [GA4] Google Analytics 4 के डेटा का इस्तेमाल करके, अपने ऐप्लिकेशन कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को मेज़र और ऑप्टिमाइज़ करना
- [GA4] Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से वेब के मुख्य इवेंट को मेज़र करना
- ऑडियंस सोर्स सेट अप करना
- Google Ads में Google Analytics कन्वर्ज़न इंपोर्ट करना
- Google Ads रिपोर्ट में Google Analytics डेटा जोड़ना
प्रॉडक्ट लिंकिंग के बारे में जानकारी
- "डेटा मैनेजर" पेज और प्रॉडक्ट लिंकिंग के बारे में जानकारी
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: बेहतर ऑनबोर्डिंग प्रोसेस के दौरान अपने Google प्रॉडक्ट को लिंक करना
Google के प्रॉडक्ट
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Ads Creative Studio और Google Ads को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Google Analytics 4 प्रॉपर्टी और Google Ads को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Ads Data Hub और Google Ads को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Hotel Center और Google Ads को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Google Ads खाते को Merchant Center से लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Google Marketing Platform और Google Ads को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Optimize और Google Ads को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Google Play और Google Ads खातों को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Search Console और Google Ads को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: YouTube चैनलों या वीडियो को Google Ads खातों से लिंक करने के बारे में जानकारी
Google Partners
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: कस्टमर मैच पार्टनर और Google Ads को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Zapier के ज़रिए HubSpot से लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Salesforce और Google Ads खातों को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Shopify और Google Ads को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Zapier और Google Ads को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: कैंपेन बनाते समय Zapier को लिंक करना