रेस्टोरेंट के लिए Business Profile बनाना

Business Profile की मदद से रेस्टोरेंट के मालिक, अपने कारोबार की जानकारी मैनेज कर सकते हैं और ग्राहकों के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं. इस गाइड से, आपको Google पर कारोबार की मौजूदगी सेट अप करने और ग्राहकों से जुड़ने में मदद मिलती है.

Business Profile से जुड़ी खास जानकारी

पहला चरण: Business Profile के लिए साइन अप करना

दूसरा चरण: अपने रेस्टोरेंट के कारोबार की मुख्य जानकारी मैनेज करना

तीसरा चरण: अपने रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर करने में लोगों की मदद करना

चौथा चरण: अपने रेस्टोरेंट की जानकारी मैनेज करना

पांचवां चरण: अपने ग्राहकों से जुड़ना

छठा चरण: अपनी Business Profile की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करना

  • Business Profile की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखना और अहम जानकारी देखना
  • रेस्टोरेंट के लिए वे टॉप मेट्रिक जिन्हें मेज़र करना है:
    • खोज: आपके कारोबार को खोजने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली क्वेरी.
    • मेन्यू: हर दिन हर उपयोगकर्ता से, आपके मेन्यू कॉन्टेंट पर आने वाले क्लिक की संख्या.
    • बुकिंग: आपके ग्राहकों की बुकिंग की संख्या.
    • खाने के ऑर्डर: आपकी प्रोफ़ाइल पर मौजूद उन कंपनियों से मिलने वाले खाने के ऑर्डर की संख्या जिनके लिए यह सुविधा उपलब्ध है.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5454676838814998154
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false