अपने रेस्टोरेंट के लिए Business Profile बनाना

Business Profile की मदद से रेस्टोरेंट के मालिक, अपने कारोबार की जानकारी मैनेज कर सकते हैं और ग्राहकों के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं. Google पर अपने कारोबार की प्रोफ़ाइल सेट अप करने और ग्राहकों से जुड़ने के लिए, इस गाइड का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Business Profile के बारे में खास जानकारी

पहला चरण: Business Profile के लिए साइन अप करना

दूसरा चरण: अपने रेस्टोरेंट की खास जानकारी मैनेज करना

तीसरा चरण: अपने रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर करने में लोगों की मदद करना

चौथा चरण: अपने रेस्टोरेंट की जानकारी मैनेज करना

पांचवां चरण: अपने ग्राहकों से जुड़ना

छठा चरण: अपनी Business Profile की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करना

  • अपनी Business Profile की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखें और इनसाइट देखें.
  • रेस्टोरेंट को ये मेट्रिक ज़रूर मेज़र करना चाहिए:
    • खोज: आपके कारोबार को खोजने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली क्वेरी.
    • मेन्यू: रोज़ाना हर उपयोगकर्ता से, मेन्यू कॉन्टेंट पर आने वाले क्लिक की संख्या.
    • बुकिंग: उन बुकिंग की संख्या जो ग्राहकों ने की.
    • खाने के ऑर्डर: आपकी प्रोफ़ाइल में ऑनलाइन ऑर्डर की सेवा देने के लिए जुड़ी कंपनियों से मिलने वाले खाने के ऑर्डर की संख्या.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13509133912668859321
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false