यह लेख Universal Analytics के बारे में है, जो बंद होने वाला है. Universal Analytics प्रॉपर्टी सेटिंग को Google Analytics 4 पर माइग्रेट करना अहम है. ऐसा नहीं करने पर, आपको 1 जुलाई, 2023 से डेटा मिलना बंद हो जाएगा. वहीं 1 जुलाई, 2024 से, Analytics 360 प्रॉपर्टी का डेटा मिलना भी बंद हो जाएगा. सेटिंग को माइग्रेट करने का तरीका जानें.

तुम्‍ही विनंती केलेले पेज सध्या तुमच्‍या भाषेमध्ये उपलब्ध नाही. Google Chrome चे बिल्ट-इन भाषांतर वैशिष्ट्य वापरून तुम्ही पेजच्या तळाशी वेगळी भाषा निवडू शकता किंवा कोणत्याही वेबपेजचे तुमच्या आवडत्या भाषेमध्ये झटपट भाषांतर करू शकता.

Universal Analytics की सुविधा जल्द ही बंद हो जाएगी

पिछली बार अपडेट किए जाने की तारीख: 24 फ़रवरी, 2023. ताज़ा जानकारी पाने के लिए, आने वाले महीनों में इस पेज को देखें.

Google Analytics 4 हमारा सबसे नया वर्शन है. इसमें, परफ़ॉर्मेंस को जांचना और भी आसान हो गया है. यह Universal Analytics की जगह लेगा. Universal Analytics की स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी, 1 जुलाई, 2023 से नए हिट को प्रोसेस करना बंद कर देंगी. अगर अब भी Universal Analytics का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो हमारा सुझाव है कि आप जल्द ही Google Analytics 4 पर माइग्रेट करें.

जानें कि आगे क्या होगा

  • अगर आपने पहले से ही GA4 प्रॉपर्टी नहीं बनाई है, तो मार्च 2023 के बाद कभी भी हम आपके लिए एक GA4 प्रॉपर्टी बना देंगे. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि आपने इससे ऑप्ट आउट न किया हो. यह नई प्रॉपर्टी, आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी में मौजूद सेटिंग पर आधारित होगी. अगर आपने पहले से ही GA4 प्रॉपर्टी बना ली है और उसे किसी Universal Analytics प्रॉपर्टी से कनेक्ट किया गया है, तो हम आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी से ऐसे सभी कॉन्फ़िगरेशन (जैसे कि लक्ष्य, ऑडियंस वगैरह) कॉपी कर देंगे जिन्हें आपने अपनी GA4 प्रॉपर्टी में 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क नहीं किया है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि आपने इससे ऑप्ट आउट न किया हो. ज़्यादा जानें
  • Universal Analytics प्रॉपर्टी में, 1 जुलाई, 2023 तक नया डेटा इकट्ठा और इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • Universal Analytics प्रॉपर्टी में मौजूद प्रोसेस किए गए पुराने डेटा को 1 जुलाई, 2023 के बाद, अगले छह महीने तक ऐक्सेस किया जा सकेगा. हम आपके डेटा की अहमियत समझते हैं. इसलिए, हमारा सुझाव है कि इस दौरान आप अपनी पुरानी रिपोर्ट को एक्सपोर्ट कर लें.
  • आने वाले महीनों में, हम Universal Analytics प्रॉपर्टी के मौजूदा वर्शन को पूरी तरह बंद करने की तारीख का एलान करेंगे. इस तारीख के बाद, Universal Analytics रिपोर्ट को Analytics इंटरफ़ेस में देखने की सुविधा बंद कर दी जाएगी. इसके अलावा, एपीआई का इस्तेमाल करके भी Universal Analytics के डेटा को ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा.
 Universal Analytics 360 प्रॉपर्टी को प्रोसेस करने के लिए, एक बार एक्सटेंशन मिलेगा. इस एक्सटेंशन की समयसीमा 1 जुलाई, 2024 को खत्म हो जाएगी.

देखें कि क्या आपकी Google Analytics प्रॉपर्टी पर असर पड़ा है

  • अगर आपने 14 अक्टूबर, 2020 से पहले प्रॉपर्टी बनाई है, तो इसकी संभावना ज़्यादा है कि वह Universal Analytics प्रॉपर्टी होगी.
  • अगर प्रॉपर्टी 14 अक्टूबर, 2020 के बाद बनाई गई है, तो इसकी संभावना ज़्यादा है कि वह Google Analytics 4 प्रॉपर्टी होगी. ऐसे में आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है.
क्या अब भी पक्के तौर पर नहीं पता है? देखें कि आपकी प्रॉपर्टी कौनसी है

आगे के लिए ज़रूरी कार्रवाई

हमारा सुझाव है कि जितनी जल्दी हो सके, आप Google Analytics 4 पर माइग्रेट करें. माइग्रेट करने का फ़ायदा यह होगा कि Google Analytics 4 में, ऐसे पुराने डेटा का इस्तेमाल किया सकेगा जो ज़रूरी है. साथ ही, Universal Analytics के बंद होने पर भी, बिना किसी रुकावट के डेटा इकट्ठा होता रहेगा. इसके अलावा, आपको इस नए वर्शन के बारे में जानकारी भी मिल जाएगी.

सवाल

सभी को बड़ा करें सभी को छोटा करें Universal Analytics प्रॉपर्टी से डेटा कैसे एक्सपोर्ट किया जा सकता है?

फ़िलहाल, ऐसे कई तरीके हैं जिनकी मदद से Universal Analytics प्रॉपर्टी से डेटा एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

Universal Analytics के बंद होने की तारीख करीब है, इसलिए हम डेटा एक्सपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी देना चाहते हैं.

अगर आपके Google Ads खाते से Universal Analytics प्रॉपर्टी लिंक नहीं है, तो Google Ads खाते पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, अगर आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी और Google Ads खाते आपस में जुड़े हुए हैं, तो 1 जुलाई, 2023 के बाद, Google Ads को Universal Analytics से डेटा मिलना बंद हो जाएगा. Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए यह तारीख 1 जुलाई, 2024 है. इन वजहों से आपके Google Ads कैंपेन पर असर पड़ सकता है:

  • अगर आपने Universal Analytics से इंपोर्ट किए गए लक्ष्यों या ई-कॉमर्स लेन-देन बढ़ाने के लिए बिडिंग की है
  • अगर आपने कैंपेन में Universal Analytics की ऑडियंस का इस्तेमाल किया है
  • अगर आपने Universal Analytics साइट की मेट्रिक को इंपोर्ट किया है

हमारा सुझाव है कि आप अपनी Universal Analytics प्रॉपर्टी के Google Ads लिंक, अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में माइग्रेट करें. इसके बाद, बिडिंग के लिए, Google Analytics 4 से मिले कन्वर्ज़न को इंपोर्ट करें और/या रीमार्केटिंग के लिए, Google Analytics 4 की ऑडियंस को किसी कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में जोड़ें.

इस बदलाव से आपके Google Ads कैंपेन पर क्या असर पड़ सकता है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए अपने Google Ads खाते के सेल्स रेप्रज़ेंटेटिव से संपर्क करें.

मेरी Universal Analytics प्रॉपर्टी कब बंद होगी?

आने वाले महीनों में, हम Universal Analytics प्रॉपर्टी के मौजूदा वर्शन को पूरी तरह बंद करने की तारीख का एलान करेंगे. आपको यह तारीख, Analytics के साथ-साथ इस लेख और पूरे सहायता केंद्र में भी दिखेगी. साथ ही, Universal Analytics के पूरी तरह से बंद होने की तारीख तक, हम आपको ईमेल भेजकर अलग-अलग अपडेट और जानकारी देते रहेंगे.

क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

मदद के दूसरे तरीकों के लिए साइन इन करें ताकि आपकी समस्या झटपट सुलझ सके

खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
69256