Universal Analytics से Google Analytics 4 पर माइग्रेट करने के बारे में जानकारी

पिछली बार अपडेट किए जाने की तारीख: 8 जुलाई, 2024

Google Analytics 4 अगली-पीढ़ी की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके परफ़ॉर्मेंस को मेज़र करने वाली सेवा है. इसने Universal Analytics की जगह ले ली है. अपनी वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस का मेज़रमेंट जारी रखने के लिए, आपको Google Analytics 4 प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करना होगा. अगर आपने अब तक इसका इस्तेमाल शुरू नहीं किया है, तो Google Analytics 4 पर स्विच करें.

If you still require access to an archive of the Universal Analytics documentation for historical purposes, you can view them here.

माइग्रेशन की समयावधि के बारे में जानकारी

1 जुलाई, 2024 से शुरू होने वाले हफ़्ते से, Universal Analytics का मौजूदा या पुराना डेटा ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा. साथ ही, ज़्यादातर उपयोगकर्ताओं को मौजूदा इंटरफ़ेस और एपीआई का भी ऐक्सेस नहीं मिल पाएगा. हालांकि, कुछ प्रॉपर्टी के लिए, माइग्रेशन की इस प्रोसेस में ज़्यादा समय लग सकता है. 1 जुलाई, 2024 के बाद दिखने वाली सभी प्रॉपर्टी पर, 'प्रॉपर्टी जल्द ही मिटा दी जाएगी' का बैनर दिखेगा. फ़िलहाल, जिन Universal Analytics 360 प्रॉपर्टी का डेटा BigQuery में बैकफ़िल किया जा रहा है वे बैकफ़िल की प्रोसेस पूरी होने तक इंटरफ़ेस में दिखेंगी. अगर BigQuery में डेटा बैकफ़िल करने की प्रोसेस को सही तरीके से कॉन्फ़िगर किया गया है और 30 जून, 2024 या उससे पहले उसे चालू किया गया है, तो पूरा डेटा एक्सपोर्ट होने तक बैकफ़िल की प्रोसेस चालू रहेगी. भले ही, प्रोसेस पूरी होने की तारीख 1 जुलाई, 2024 के बाद की ही क्यों न हो.

अगर आपको 1 जुलाई, 2024 के बाद इंटरफ़ेस में अपनी प्रॉपर्टी नहीं दिखती है, तो इसका मतलब है कि उसे बंद कर दिया गया है.

हालांकि, Universal Analytics की स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी से नई प्रॉपर्टी पर माइग्रेट करने के लिए, उपयोगकर्ताओं को पहले कुछ समय दिया गया था, लेकिन 1 जुलाई से या उसी हफ़्ते के दौरान इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद, ज़्यादातर उपयोगकर्ता Universal Analytics की किसी भी प्रॉपर्टी का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. हम जानते हैं कि आपका डेटा आपके लिए बहुत अहम है. इसलिए, हमारा सुझाव है कि आप इस तारीख से पहले, प्रोसेस किया गया अपना पुराना डेटा एक्सपोर्ट कर लें.

प्रॉडक्ट इंटिग्रेशन

विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी, पब्लिशर या अन्य प्रॉडक्ट इंटिग्रेशन से ऐक्सेस या इस्तेमाल किया जाने वाला Universal Analytics का डेटा और सेटिंग, सेवाएं बंद होने के बाद उपलब्ध नहीं रहेंगी. उदाहरण के लिए:

  1. Universal Analytics के लक्ष्यों और ई-कॉमर्स लेन-देन के साथ-साथ लिंक किए गए विज्ञापन खातों में, नए कन्वर्ज़न को मेज़र करने की सुविधा बंद हो जाएगी. अगर इन कन्वर्ज़न को स्मार्ट बिडिंग के साथ इस्तेमाल किया जाता है, तो इससे विज्ञापन कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है.
  2. Universal Analytics की ऑडियंस सूचियां बंद हो जाएंगी. इससे, अलग-अलग मीडिया चैनलों पर विज्ञापन कैंपेन को लॉन्च करने में समस्या आ सकती है. साथ ही, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर भी असर पड़ सकता है.
  3. Universal Analytics प्रॉपर्टी से जुड़े एपीआई अनुरोध नहीं मिलेंगे. इसमें User Deletion API के ज़रिए Universal Analytics का डेटा मिटाने के अनुरोध भी शामिल हैं. इसका मतलब यह भी है कि एपीआई का इस्तेमाल करने वाले टूल (जैसे कि Looker Studio), Universal Analytics का डेटा नहीं दिखाएंगे.
  4. Universal Analytics 360 प्रॉपर्टी से BigQuery एक्सपोर्ट और पुराने डेटा के बैकफ़िल का अनुरोध, सिर्फ़ 30 जून, 2024 तक किया जा सकता है. पहले से एक्सपोर्ट किया गया डेटा BigQuery में उपलब्ध रहेगा.
  5. Google Analytics में मौजूद एट्रिब्यूशन (बीटा) का हिस्सा रह चुके एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट मिटा दिए जाएंगे.

अपना डेटा डाउनलोड करें:अपनी Universal Analytics प्रॉपर्टी के डेटा का ऐक्सेस बनाए रखने के लिए, आपको डेटा को अभी डाउनलोड या एक्सपोर्ट करना होगा. इसके लिए, नीचे दिए गए किसी एक तरीके का इस्तेमाल करें. ऐसा नहीं करने पर, Google आपके डेटा को हमेशा के लिए मिटा देगा. 

जानें कि कौनसी प्रॉपर्टी मिटाई जाएंगी

हालांकि, 1 जुलाई के बाद भी आपके पास अपने Google Analytics खाते का ऐक्सेस रहेगा, लेकिन आपको अपने खाते में सिर्फ़ GA4 प्रॉपर्टी दिखेंगी. अगर आपने अभी तक कोई GA4 प्रॉपर्टी नहीं बनाई है, तो आपको खाते में कोई प्रॉपर्टी नहीं दिखेगी. ट्रैकिंग कोड के आधार पर, Universal Analytics प्रॉपर्टी को पहचाना जा सकता है. यह कोड “UA-” से शुरू होता है जिसके बाद नंबर की एक सीरीज़ होती है, जैसे कि UA-000000-1. आपको सभी UA प्रॉपर्टी के सबसे ऊपर लाल रंग का एक बैनर दिखेगा, जिसमें GA4 पर माइग्रेट करने से जुड़ी ज़रूरी जानकारी होगी.

अब तक क्या हुआ

  • मार्च 2023 से: अगर आपने अपनी स्टैंडर्ड Universal Analytics प्रॉपर्टी को मैन्युअल तरीके से नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी पर माइग्रेट नहीं किया है और प्रॉपर्टी अपने-आप बनने की सुविधा से भी ऑप्ट आउट नहीं किया है, तो हमने आपके लिए एक Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बना दी है. मुमकिन होने पर, अपने-आप जनरेट हुई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी मौजूदा साइट टैग को फिर से इस्तेमाल करती हैं. 
  • 1 जुलाई, 2023 से: Universal Analytics की स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी ने हिट प्रोसेस करना बंद कर दिया है. ऐसा उन खातों के साथ भी हुआ है जिनमें 360 प्रॉपर्टी शामिल हैं. Universal Analytics के पूरी तरह से बंद होने तक, कुछ प्रॉपर्टी थोड़े समय के लिए डेटा को प्रोसेस करती रहेंगी. Universal Analytics प्रॉपर्टी में, प्रोसेस किए गए पुराने डेटा को 1 जुलाई, 2024 तक ऐक्सेस किया जा सकेगा.

Google Analytics 360 का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए जानकारी

मौजूदा 360 ऑर्डर वाली Universal Analytics 360 प्रॉपर्टी (Google Analytics 4 या Universal Analytics) को प्रोसेसिंग के लिए एक बार एक्सटेंशन दिया जा चुका है. यह एक्सटेंशन 1 जुलाई, 2024 को खत्म हो जाएगा.  Universal Analytics के डेटा को 1 जुलाई, 2024 से इंटरफ़ेस और एपीआई के ज़रिए ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा. साथ ही, Google Ads और Search Ads 360 जैसे प्रॉडक्ट इंटिग्रेशन के ज़रिए, इस डेटा को ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा. उन Universal Analytics 360 प्रॉपर्टी (Google Analytics 4 या Universal Analytics) को Universal Analytics की स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी में डाउनग्रेड कर दिया गया है जिनमें मौजूदा 360 आर्डर शामिल नहीं है. इन प्रापर्टी को एक्सटेंशन नहीं मिला और इन्होंने 1 जुलाई, 2023 से डेटा प्रोसेस करना बंद कर दिया है.
  • 1 जनवरी, 2024 से: जैसा कि पहले बताया गया था, लगातार बदलती टेक्नोलॉजी और नियमों की वजह से, Google Analytics 4 पर माइग्रेट करना ज़रूरी है. हम Google Analytics 4 को बनाने के लिए संसाधनों को शिफ़्ट कर रहे हैं, ताकि टेक्नोलॉजी और नियमों से जुड़ी ज़रूरतों को पूरा किया जा सके. इसलिए, हम इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि Universal Analytics 360 की सभी सुविधाएं और फ़ंक्शन पहले की तरह ही काम करते रहेंगे.
  • 29 जनवरी, 2024 से: Universal Analytics की यहां बताई गई सुविधाएं काम नहीं करेंगी. इसकी वजह यह है कि संसाधनों को Google Analytics 4 पर फ़ोकस करने के लिए शिफ़्ट किया जा रहा है. Universal Analytics में विज्ञापन और मेज़रमेंट की जिन सुविधाओं का इस्तेमाल हो रहा था उनसे संबंधित Google Analytics 4 सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, इस पेज पर दी गई सुविधाओं की तुलना करने वाली टेबल देखें.
    • विज्ञापन के लिए सुविधाएं:
      • रीयलटाइम रिपोर्ट
    • मेज़रमेंट सुविधाएं:
      • लाइफ़टाइम वैल्यू की रिपोर्ट
      • मॉडल एक्सप्लोरर
      • कोहॉर्ट विश्लेषण
      • iTunes कन्वर्ज़न ट्रैकिंग
      • कन्वर्ज़न की संभावना की रिपोर्ट
      • GDN इंप्रेशन बीटा
  • मार्च 2024 की शुरुआत से: Universal Analytics की यहां बताई सुविधाएं काम नहीं करेंगी. इसकी वजह यह है कि हमने Google Analytics 4 पर फ़ोकस करने के लिए, संसाधनों को शिफ़्ट किया है. Google Analytics 4 को, आने वाले समय में मेज़रमेंट की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है. साथ ही, इसमें उपयोगकर्ताओं की निजता का पूरा ध्यान रखा गया है. Universal Analytics में विज्ञापन और मेज़रमेंट की जिन सुविधाओं का इस्तेमाल हो रहा था उनसे संबंधित Google Analytics 4 सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, इस पेज पर दी गई सुविधाओं की तुलना करने वाली टेबल देखें.
    • विज्ञापन के लिए सुविधाएं:
      • यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) से मिलने वाले ट्रैफ़िक के लिए ये सुविधाएं अब काम नहीं करती हैं: हालांकि, ये सुविधाएं ईईए से बाहर के ट्रैफ़िक के लिए उपलब्ध रहेंगी.
        • रीमार्केटिंग, मुख्य इवेंट एक्सपोर्ट, और बिडिंग ऑप्टिमाइज़ेशन
        • Google के लिंक किए गए विज्ञापन प्रॉडक्ट से मिला डेटा, BigQuery Export में हर रोज़ एक्सपोर्ट होता है: Google Ads, Search Ads 360, Display & Video 360, Campaign Manager 360, Google AdSense, और Google Ad Manager
        • विज्ञापन पर क्लिक के आइडेंटिफ़ायर, जैसे कि GCLID और DCLID में गिरावट आने पर Google Ads, Publisher, और GMP मीडिया इंटिग्रेशन से मिलने वाले कन्वर्ज़न पर असर पड़ सकता है. अगर यूआरएल में यूटीएम पैरामीटर मौजूद नहीं हैं, तो डायरेक्ट ट्रैफ़िक/Google ट्रैफ़िक/ऑर्गैनिक ट्रैफ़िक या ऐसे ट्रैफ़िक में बढ़ोतरी हो सकती है जो Google के अलावा किसी और सोर्स से आते हों.
      • सारे ट्रैफ़िक के लिए रोक दी गई हैं: ये सुविधाएं अब ईईए में या उसके बाहर काम नहीं करेंगी.
        • डेमोग्राफ़िक और दिलचस्पी की रिपोर्ट
        • पब्लिशर रिपोर्टिंग
        • फ़ोन कॉल के आंकड़े
        • इवेंट और Salesforce डेटा इंपोर्ट
        • रीयल टाइम BigQuery Export
    • मेज़रमेंट की सुविधाएं:
      • सारे ट्रैफ़िक के लिए रोक दी गई हैं: ये सुविधाएं अब ईईए में या उसके बाहर काम नहीं करेंगी.
        • Universal Analytics प्रॉपर्टी बनाना
        • Universal Analytics में मौजूद ऐसे ऐप्लिकेशन व्यू जिन्हें यूए एसडीके टूल या मेज़रमेंट प्रोटोकॉल से डेटा मिलता है.
        • पूरे डेटा पर आधारित रिपोर्ट. अब 10 लाख से ज़्यादा सेशन की सभी क्वेरी के सैंपल लिए जाएंगे.
        • कस्टम टेबल
        • व्याख्या करने की सुविधा
  • मार्च 2024: हमारा सुझाव है कि Universal Analytics 360 के उपयोगकर्ता, Google Analytics 4 पर स्विच कर लें. साथ ही, मार्च 2024 से पहले पुराना डेटा एक्सपोर्ट कर लें. ऐसा करके, GA4 पर आसानी से स्विच करने में मदद मिलेगी. साथ ही, उपयोगकर्ताओं को डेटा और सेटिंग की पुष्टि करने के लिए, तीन महीने का समय भी मिलेगा. मार्च तक, आपको ये काम करने होंगे:
  • 1 जुलाई, 2024 से कोई भी Universal Analytics प्रॉपर्टी या एपीआई ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा. डेटा का रीड ओनली ऐक्सेस भी नहीं रहेगा. साथ ही, सारा डेटा मिटा दिया जाएगा. Universal Analytics में डेटा इकट्ठा होने की स्टैंडर्ड प्रोसेस को पूरी तरह से बंद होने में कई हफ़्ते लगेंगे. इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद, Universal Analytics में स्टोर पूरे डेटा को एक हफ़्ते के अंदर मिटा दिया जाएगा. हम जानते हैं कि आपका डेटा आपके लिए बहुत अहम है. इसलिए, हमारा सुझाव है कि आप इस तारीख से पहले, प्रोसेस किया गया अपना पुराना डेटा एक्सपोर्ट कर लें.

Universal Analytics की ऐसी सुविधाएं जो अब सेवा में नहीं हैं और उनसे संबंधित Google Analytics 4 सुविधाएं

नीचे दी गई दो टेबल में, Universal Analytics की सुविधाओं की जानकारी दी गई है. ये सुविधाएं 29 जनवरी, 2024 और मार्च 2024 की शुरुआत में बंद कर दी जाएंगी.

29 जनवरी, 2024 से काम नहीं करतीं

UA की कुछ सुविधाएं 29 जनवरी, 2024 से बंद कर दी गई हैं. ये सुविधाएं जो काम UA में करती थीं वही काम GA4 में करने वाली सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, यहां दी गई टेबल देखें:

इस्तेमाल का उदाहरण ट्रैफ़िक की जगह यह सुविधा अब UA में काम नहीं करती संबंधित GA4 सुविधा
विज्ञापन सुविधाएं ईईए के अंदर और बाहर से मिलने वाला सारा ट्रैफ़िक रीयल टाइम रिपोर्ट GA4 रीयल टाइम रिपोर्ट
मेज़रमेंट की सुविधाएं ईईए के अंदर और बाहर से मिलने वाला सारा ट्रैफ़िक लाइफ़टाइम वैल्यू की रिपोर्ट GA4 उपयोगकर्ता की लाइफ़टाइम गतिविधि का एक्सप्लोरेशन
मॉडल एक्सप्लोरर
कोहॉर्ट विश्लेषण GA4 कोहॉर्ट एक्सप्लोरेशन
iTunes कन्वर्ज़न ट्रैकिंग GA4 ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग
कन्वर्ज़न की संभावना की रिपोर्ट GA4 अनुमानित मेट्रिक
GDN इंप्रेशन बीटा एट्रिब्यूशन रिपोर्ट
मार्च 2024 की शुरुआत में बंद कर दिया गया था

UA की कुछ सुविधाएं मार्च 2024 की शुरुआत में बंद कर दी गई हैं. ये सुविधाएं जो काम UA में करती थीं वही काम GA4 में करने वाली सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, यहां दी गई टेबल देखें:

इस्तेमाल का उदाहरण ट्रैफ़िक की जगह यह सुविधा अब UA में काम नहीं करती संबंधित GA4 सुविधा
विज्ञापन सुविधाएं यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) से मिलने वाला ट्रैफ़िक
Google के लिंक किए गए विज्ञापन प्रॉडक्ट से मिले डेटा को हर रोज़ BigQuery में एक्सपोर्ट करना GA4 BigQuery Export स्कीमा
ईईए के अंदर और बाहर से मिलने वाला सारा ट्रैफ़िक डेमोग्राफ़िक्स और दिलचस्पी की रिपोर्ट GA4 डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) की ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट
पब्लिशर के लिए रिपोर्टिंग GA4 में Google Ad Manager का डेटा
फ़ोन कॉल के आंकड़े GA4 मेज़रमेंट प्रोटोकॉल
इवेंट और Salesforce डेटा इंपोर्ट GA4 डेटा इंपोर्ट
रीयल टाइम BigQuery Export GA4 BigQuery Export
मेज़रमेंट की सुविधाएं ईईए के अंदर और बाहर से मिलने वाला सारा ट्रैफ़िक Universal Analytics प्रॉपर्टी बनाना Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना
ऐप्लिकेशन का SDK टूल GA4 का SDK टूल
पूरे डेटा पर आधारित रिपोर्ट GA4 में पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण का तरीका)
कस्टम टेबल GA4 कस्टम रिपोर्ट
व्याख्या करने की सुविधा आने वाले समय में उपलब्ध होने वाली बेहतर सुविधाएं

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें सभी को छोटा करें मेरी Universal Analytics प्रॉपर्टी कब बंद होगी?

Universal Analytics के यूज़र इंटरफ़ेस और एपीआई को 1 जुलाई, 2024 से कोई भी उपयोगकर्ता ऐक्सेस नहीं कर पाएगा. इनमें, 360 प्रॉपर्टी का ऐक्सेस रखने वाले उपयोगकर्ता भी शामिल हैं.

अपनी Universal Analytics प्रॉपर्टी से डेटा कैसे एक्सपोर्ट किया जा सकता है?

Universal Analytics प्रॉपर्टी से डेटा एक्सपोर्ट करने के कई तरीके उपलब्ध हैं:

अगर आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी, Google Ads खाते से लिंक नहीं है, तो Google Ads खाते पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, अगर आपने Universal Analytics प्रॉपर्टी को Google Ads खाते से लिंक किया है, तो ध्यान दें कि 1 जुलाई, 2023 से Google Ads को Universal Analytics से डेटा मिलना बंद हो गया है. Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए यह तारीख 1 जुलाई, 2024 है. इन वजहों से, आपके Google Ads कैंपेन पर असर पड़ सकता है:

  • Universal Analytics से इंपोर्ट किए गए लक्ष्यों या ई-कॉमर्स लेन-देन के लिए बिडिंग करने से
  • कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में Universal Analytics ऑडियंस का इस्तेमाल करने से
  • Universal Analytics साइट की मेट्रिक को इंपोर्ट करने से

हमारा सुझाव है कि आप अपनी Universal Analytics प्रॉपर्टी में मौजूद Google Ads के लिंक को Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में माइग्रेट करें. इसके बाद, अगर लागू हो, तो बिडिंग के लिए GA4 के मुख्य इवेंट को Google Ads में कन्वर्ज़न के तौर पर सेट अप करें और/या रीमार्केटिंग के लिए, किसी कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में Google Analytics 4 ऑडियंस जोड़ें.

ज़्यादा जानकारी के लिए, Google Ads के सहायता केंद्र पर जाएं:

क्या अपनी Universal Analytics प्रॉपर्टी मिटाई जा सकती है?

हां. हालांकि, कुछ मामलों में Universal Analytics प्रॉपर्टी मिटाने से आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी पर असर पड़ सकता है. अगर आपने अपनी GA4 प्रॉपर्टी में डेटा भेजने के लिए, Universal Analytics टैगिंग का फिर से इस्तेमाल किया है, तो Universal Analytics प्रॉपर्टी को मिटाने से आपकी GA4 प्रॉपर्टी में डेटा फ़्लो बंद हो सकता है. साथ ही, आपको एक नया Google टैग सेट अप करना होगा. Google टैग के बारे में ज़्यादा जानें. Universal Analytics प्रॉपर्टी को मिटाने से पहले पक्का कर लें कि अब आपको GA4 प्रॉपर्टी या कॉन्फ़िगर किए गए अन्य डेस्टिनेशन पर डेटा नहीं भेजना है. 

Universal Analytics प्रॉपर्टी बंद होने के बाद, अगर Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में डेटा कलेक्शन के लिए Universal Analytics टैगिंग का इस्तेमाल जारी रहता है, तो डेटा कलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. Google जब उन प्रॉपर्टी को मिटा देगा, तब भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा. जब Google आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी को मिटा देगा, उसके बाद भी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में डेटा कलेक्शन के लिए, Universal Analytics टैगिंग का इस्तेमाल अपने-आप जारी रहेगा. हालांकि, ऐसा सिर्फ़ तब होगा, जब UA टैग आपकी वेबसाइट पर मौजूद हों. अगर आपको UA टैग हटाने हैं, तो उनकी जगह Google टैग का इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्या मेरे पास अब भी Universal Analytics प्रॉपर्टी को एक से दूसरे खाते में ले जाने का विकल्प है?
अब अपनी Universal Analytics प्रॉपर्टी को किसी दूसरी प्रॉपर्टी में नहीं ले जाया जा सकता.

मेरी UA प्रॉपर्टी के वेबसाइट और ऐप्लिकेशन टैग से जुड़े साइट टैग का क्या होगा?

अगर आपने Universal Analytics प्रॉपर्टी से Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में डेटा भेजने के लिए, कनेक्ट किए गए साइट टैग का इस्तेमाल किया है, तो आपकी सेटिंग 1 जुलाई, 2024 को सेव हो जाएंगी. Universal Analytics प्रॉपर्टी मिटा दिए जाने के बाद भी, आपकी सेटिंग के इस स्नैपशॉट का इस्तेमाल आपकी GA4 प्रॉपर्टी में डेटा भेजने के लिए किया जाएगा. ऐसा हो सकता है कि आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी में 1 जुलाई या उसके बाद किए गए बदलाव लागू न हों. अगर आपकी GA4 प्रॉपर्टी मिटाई जाती है, तो हम वेबसाइट और ऐप्लिकेशन टैग से जुड़े साइट टैग को भी हटा देंगे. वेबसाइट और ऐप्लिकेशन टैग से जुड़े साइट टैग वाले लेगसी UA टैग की वजह से, डेटा रिपोर्ट में अंतर दिख सकता है. साथ ही, Google टैग के बेहतर मेज़रमेंट इवेंट और एपीआई के सीमित निर्देश जैसी सुविधाओं के ऐक्सेस पर रोक लग सकती है. Google टैग की सभी सुविधाओं का फ़ायदा पाने के लिए, सीधे अपनी साइट पर Google टैग इंस्टॉल करें या Google Tag Manager का इस्तेमाल करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2392294713266494258
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false