कॉन्टेंट बनाना आपका जुनून हो या फिर आपको अपना कारोबार आगे बढ़ाना हो, हम जानते हैं कि YouTube पर अच्छा कॉन्टेंट बनाने के लिए आपने बहुत मेहनत की है. इसलिए, आपके लिए यह समझना ज़रूरी है कि आपका कॉन्टेंट लोगों तक कैसे पहुंचता है और उसकी परफ़ॉर्मेंस कैसी है. क्रिएटर के तौर पर, आप हमारी कम्यूनिटी का अहम हिस्सा हैं. इसलिए, आपके साथ ज़रूरी जानकारी शेयर करना और पारदर्शिता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. सफल होने में हम आपकी हर तरह से मदद करेंगे. इसलिए, हम आपके लिए कुछ बेहतरीन संसाधन लेकर आए हैं. इनसे यह जानने में मदद मिलती है कि:
- हमारे सिस्टम आपके कॉन्टेंट के लिए कैसे काम करते हैं
- YouTube से कमाई कैसे की जा सकती है
- YouTube पर अपने कॉन्टेंट की परफ़ॉर्मेंस कैसे देखें
- YouTube के साथ अपना रिश्ता कैसे मैनेज करें
YouTube Search
YouTube Search, खोज के बेहतरीन नतीजे दिखाने के लिए इन कुछ बातों को ज़्यादा अहमियत देता है. जैसे, कॉन्टेंट कितने काम का है, कितना दिलचस्प है, और उसकी क्वालिटी कैसी है. वीडियो कितने काम का है, यह देखने के लिए हम कई बातों पर ध्यान देते हैं. जैसे, टाइटल, टैग, ब्यौरा, और वीडियो का कॉन्टेंट किसी दर्शक की सर्च क्वेरी से कितना मिलता है. दर्शकों की दिलचस्पी से जुड़े आंकड़े भी यह तय करने में काफ़ी मददगार होते हैं कि वीडियो कितने काम है. हम दर्शकों की दिलचस्पी से जुड़े आंकड़ों को इकट्ठा करके यह अनुमान लगाते हैं. जैसे, ऐसा हो सकता है कि हम किसी क्वेरी के लिए, वीडियो देखने के कुल समय पर गौर करें. इससे हम यह पता लगा पाएंगे कि क्या अन्य दर्शकों को यह वीडियो, क्वेरी के हिसाब से काम का लगा या नहीं. क्वालिटी के लिए, हमारे सिस्टम ऐसे सिग्नल की पहचान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं जिनसे यह पता चल पाए कि किस चैनल पर, दिए गए विषय के बारे में सही, भरोसेमंद, और खास जानकारी उपलब्ध है. इससे हम दर्शकों को क्वालिटी कॉन्टेंट दिखा पाते हैं. YouTube, ऑर्गैनिक सर्च नतीजों में वीडियो को बेहतर जगह दिखाने के लिए पैसे नहीं लेता.
संगीत और मनोरंजन के मामलों में, हम कुछ और बातों का भी ध्यान रखते हैं. जैसे, वीडियो कितना नया है और कितना पसंद किया जा रहा है. इससे हमारे सिस्टम, लोगों को क्वालिटी वाला कॉन्टेंट उपलब्ध करा पाते हैं, जिसका कि वे लुत्फ़ उठा पाएं. जिन मामलों में भरोसेमंद जानकारी देना बहुत ज़रूरी होता है वहां हम इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि हमारे सर्च सिस्टम, आधिकारिक सोर्स का अच्छी क्वालिटी वाला और भरोसेमंद कॉन्टेंट पहले दिखाएं. इनमें खबरें, राजनीति, और मेडिकल या विज्ञान जैसे विषय शामिल हैं.
आधिकारिक कार्ड, YouTube Search में मौजूद आधिकारिक कॉन्टेंट को हाइलाइट करते हैं. इससे लोगों को आसानी से कॉन्टेंट मिल जाता है. इन कार्ड में, YouTube पर चर्चा में रहने वाले क्रिएटर्स, मशहूर हस्तियों, और संगीत कलाकारों के लोकप्रिय चैनलों के आधिकारिक वीडियो और पोस्ट शामिल होती हैं. इनमें स्पोर्ट्स टीम, फ़िल्मों और टीवी, संगीत, और खास इवेंट से जुड़ा कॉन्टेंट भी मौजूद होता है. ये कार्ड अपने-आप जनरेट होते हैं. इन्हें अपनी पसंद के मुताबिक नहीं बनाया जा सकता.
हमारा मकसद आपको ऐसे संसाधन देना है जिनसे आप समझ पाएं कि लोगों को बेहतरीन खोज नतीजे दिखाने के लिए, हम किन बातों का ध्यान रखते हैं.
कई और संसाधन
- सहायता केंद्र - खोज में ज़्यादा से ज़्यादा दिखने के लिए सुझाव
- सहायता केंद्र - खोजने की सुविधा और सुझाव देने वाले सिस्टम के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
- सहायता केंद्र - आधिकारिक कार्ड
सुझाए गए वीडियो
हम यह मानकर चलते हैं कि सभी दर्शकों की पसंद अलग-अलग होती है. हमारा सिस्टम किसी व्यक्ति के डिवाइस पर अक्सर देखे जाने वाले वीडियो की तुलना, उनसे मिलते-जुलते वीडियो से करता है. इस जानकारी का इस्तेमाल, दर्शक को ऐसे अन्य वीडियो के सुझाव देने के लिए किया जाता है जो उसे पसंद आ सकते हैं.
हम वीडियो के सुझाव देने वाले सिस्टम को लगातार बेहतर बना रहे हैं. इसके लिए, हम रोज़ाना 80 अरब से ज़्यादा सूचनाओं से सीखते हैं. इन्हें हम सिग्नल कहते हैं. यहां कुछ मुख्य सिग्नल के बारे में बताया गया है:
- वीडियो देखने का इतिहास: हमारा सिस्टम दर्शकों को बेहतर सुझाव देने के लिए, यह देखता है कि YouTube पर उन्होंने कौनसे वीडियो देखे हैं. वह इस बात पर भी गौर करता है कि पिछली बार किसी दर्शक ने कोई वीडियो कहां तक देखा था. इसके अलावा, वह और भी जानकारी पर ध्यान देता है.
- वीडियो खोजने का इतिहास: दर्शकों को बेहतर सुझाव देने के लिए, हमारा सिस्टम यह देखता है कि उन्होंने YouTube पर कौनसे वीडियो खोजे हैं.
- चैनल की सदस्यताएं: हमारा सिस्टम उन YouTube चैनलों की जानकारी का इस्तेमाल करता है जिनकी किसी दर्शक ने सदस्यता ली है. इसके आधार पर, वह उसे ऐसे वीडियो के सुझाव दे पाता है जो शायद उसे पसंद आएं.
- पसंद किए गए वीडियो: हमारा सिस्टम, वीडियो पसंद करने की जानकारी का इस्तेमाल करके यह अनुमान लगाता है कि दर्शक को कैसे वीडियो पसंद आ सकते हैं.
- नापसंद किए गए वीडियो: हमारा सिस्टम, वीडियो नापसंद करने की जानकारी का इस्तेमाल करके यह अनुमान लगाता है कि आने वाले समय में उसे किस तरह के वीडियो के सुझाव नहीं दिखाने हैं.
- “दिलचस्पी नहीं है” वाला सुझाव चुनना: हमारा सिस्टम ऐसे वीडियो की जानकारी का इस्तेमाल करता है जिन्हें दर्शकों ने “दिलचस्पी नहीं है” के तौर पर मार्क किया है. इसके आधार पर, वह पता लगाता है कि आने वाले समय में उन्हें किस तरह के वीडियो के सुझाव नहीं दिखाने हैं.
- “यह चैनल न सुझाएं” वाला सुझाव चुनना: हमारा सिस्टम, “यह चैनल न सुझाएं” वाले सुझावों का इस्तेमाल करके पता लगाता है कि दर्शक को किस तरह का कॉन्टेंट देखना पसंद नहीं है.
- दर्शकों के अनुभव से जुड़े सर्वे: हमारा सिस्टम, लोगों के अनुभव से जुड़े सर्वे का इस्तेमाल करता है. इनमें दर्शकों को उन वीडियो को रेटिंग देने के लिए कहा जाता है जो उन्होंने देखे हैं. इससे सिस्टम को वीडियो देखने के दर्शकों के अनुभव को समझने में मदद मिलती है, न कि सिर्फ़ वीडियो देखने के कुल समय को.
YouTube की अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम किसी दूसरी चीज़ के बजाय, सुझाव देने वाले सिस्टम से मिलने वाले कुछ सिग्नल पर ज़्यादा भरोसा करते हैं. उदाहरण के लिए, अगले वीडियो का सुझाव दिखाने के लिए हम मुख्य रूप से उस वीडियो का इस्तेमाल करते हैं जो दर्शक ने अभी चलाया हुआ है. होम पेज पर वीडियो के सुझाव दिखाने के लिए, हम मुख्य रूप से वीडियो देखने के इतिहास पर भरोसा करते हैं. अगर दर्शकों को अपने होम पेज पर वीडियो के सुझाव नहीं चाहिए, तो वे वीडियो देखने का इतिहास मिटाकर उसकी सेटिंग बंद कर सकते हैं. जिन दर्शकों ने YouTube देखने के इतिहास की सेटिंग बंद की है और जिनके चैनल पर ज़रूरत के मुताबिक इतिहास सेव नहीं किया गया है उनके लिए, होम पेज पर अब भी खोज बार दिखेगा. साथ ही, बाईं ओर गाइड वाला मेन्यू दिखेगा.
गलत जानकारी और हमारी नीतियों का करीब-करीब उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट को लोगों तक पहुंचने से रोकना
हम दर्शकों को हर तरह का कॉन्टेंट उपलब्ध कराना चाहते हैं. इसलिए, हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर ऐसा कॉन्टेंट मौजूद हो सकता है जो हमारी नीतियों का करीब-करीब उल्लंघन करता हो, लेकिन पूरी तरह से नहीं. हमें लगता है कि सभी लोगों को अपनी बात रखने की आज़ादी है. हालांकि, हम कुछ सख्त मानकों के आधार पर यह तय करते हैं कि YouTube के होम पेज पर या “अगला वीडियो” पैनल में, सुझावों के तौर पर कौनसे वीडियो दिखाए जाएंगे.
इसलिए, हम यह भी ध्यान रखते हैं कि दर्शकों को सुझावों में अलग-अलग तरह के विषयों पर भरोसेमंद सोर्स के वीडियो दिखाए जाएं. जैसे, खबरों, राजनीति, चिकित्सा, और विज्ञान से जुड़े विषय.
हम मैन्युअल तरीके से समीक्षा करने वाले विशेषज्ञों पर भरोसा करते हैं जिन्हें सार्वजनिक दिशा-निर्देशों का सही से इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी गई है. ये लोग, हर चैनल और वीडियो के कॉन्टेंट की क्वालिटी चेक करते हैं. कोई वीडियो कितना भरोसेमंद है, यह तय करने के लिए समीक्षक कई बातों को ध्यान में रखते हैं. जैसे, स्पीकर या चैनल की विशेषज्ञता और प्रतिष्ठा और वीडियो का मुख्य विषय. साथ ही, यह भी देखा जाता है कि क्या वह वीडियो अपने विषय को सही तरीके से दिखाता है या अपना मकसद पूरा करता है. कोई वीडियो जितना भरोसेमंद होगा, उसे सुझावों में उतना ही ज़्यादा प्रमोट किया जाएगा. हम अपने सिस्टम को लगातार बेहतर बना रहे हैं, ताकि भरोसेमंद सोर्स से मिलने वाले कॉन्टेंट को बढ़ावा दिया जा सके. जैसे, समाचार संगठन और स्वास्थ्य संस्थाएं.
कई और संसाधन
- सहायता केंद्र - खोज में ज़्यादा से ज़्यादा दिखने के लिए सुझाव
- सहायता केंद्र - खोजने की सुविधा और सुझाव देने वाले सिस्टम के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
- YouTube पर वीडियो के सुझाव देने वाले सिस्टम को बेहतर बनाने की हमारी कोशिश
- खोज के नतीजों में अपना चैनल या वीडियो ढूंढना
- 'अगला क्या देखें' मॉड्यूल
- दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचने के लिए रणनीति चुनना
- आपका वीडियो और पाबंदी मोड
- YouTube पर संगीत चार्ट और अहम जानकारी
YouTube के साथ आपका कानूनी समझौता
इस सेवा के हर तरह के इस्तेमाल पर YouTube की सेवा की शर्तें, हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देश, और हमारे प्लैटफ़ॉर्म की नीतियां लागू होती हैं.
ध्यान दें कि कमाई करने, लाइव स्ट्रीमिंग या शॉपिंग जैसी कुछ सुविधाओं को चालू करने पर, अन्य नीतियां भी लागू होंगी. याद रखें कि अपने कॉन्टेंट में विज्ञापन या स्पॉन्सरशिप की सेवा या पैसे देकर किए गए प्रमोशन की सेवा को शामिल करने पर, आप पर भी विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए बनाई गई विज्ञापन नीतियां लागू होंगी. किसी भी समय हमारे सहायता केंद्र पर जाकर, सभी नीतियां देखी जा सकती हैं.
YouTube की क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करना
हम अपने पार्टनर के साथ बातचीत और पारदर्शिता को बेहतर बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए, हम उन सभी ज़रूरी बदलावों के बारे में आपको बताते रहेंगे जो आप पर असर डाल सकते हैं. हम आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं, फिर चाहे आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो, कोई तकनीकी समस्या आ रही हो या YouTube का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाना हो. क्रिएटर सहायता टीम या अपने पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें. हम आपको ज़रूरी जानकारी कैसे देते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां जाएं.
YouTube Partner Program
अगर आप इनमें से किसी देश/इलाके से नहीं हैं, तो आपके लिए YouTube Partner Program से जुड़ी शर्तों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. YPP की खास जानकारी, ज़रूरी शर्तें, और इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आवेदन करने से जुड़े निर्देश देखने के लिए, यह लेख देखें.
देखें कि ज़्यादा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा YouTube Partner Program आपके लिए उपलब्ध है या नहीं. अगर उपलब्ध नहीं है, तो YouTube Studio के कमाई करें सेक्शन में जाकर, सूचना पाएं को चुनें. जब हम इस प्रोग्राम को लॉन्च करेंगे और आपका चैनल इसकी ज़रूरी शर्तें पूरी कर लेगा, तब हम आपको ईमेल भेजेंगे.
YouTube Partner Program के तहत, आपको अलग-अलग सुविधाओं से रेवेन्यू पाने का विकल्प मिलता है. इसके लिए, यह ज़रूरी है कि आपके देश/इलाके में ये सुविधाएं उपलब्ध हों और आपका चैनल इनकी ज़रूरी शर्तें पूरी करता हो. इस प्रोग्राम में शामिल होने पर, आपको क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करने की सुविधा और Copyright Match Tool का ऐक्सेस भी मिलता है. अगर आपको जानना है कि YPP क्या है, यह कैसे काम करता है, और इसके लिए किस तरह आवेदन करें, तो यहां जाएं.
YouTube Music चैनल से कमाई करना
चाहे आप कोई पब्लिशर हों या डिस्ट्रिब्यूटर, आपकी लेबल कंपनी हो या आपका काम संगीत बनाना हो, YouTube ज़्यादा से ज़्यादा प्रशंसकों तक पहुंचने और रेवेन्यू बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है. YouTube किस तरह से विज्ञापनों, सदस्यताओं, और रेवेन्यू के अन्य सोर्स से कमाई करने में आपकी मदद करता है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां जाएं. YouTube पर अपना संगीत डिलीवर करने और डिजिटल अधिकारों को मैनेज करने के लिए, पहुंच बढ़ाने वाले टूल और रणनीतियों के बारे में यहां ज़्यादा जानें.
फ़ैन फ़ंडिंग
सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स ऐसी सुविधाएं हैं जिनसे क्रिएटर्स, लाइव स्ट्रीम और प्रीमियर के दौरान प्रशंसकों से जुड़ पाते हैं. लाइव चैट में अपने मैसेज को हाइलाइट करवाने के लिए, प्रशंसक सुपर चैट खरीद सकते हैं. इसके अलावा, सुपर स्टिकर्स खरीदने पर प्रशंसकों को ऐनिमेशन वाली एक इमेज मिलती है, जो लाइव चैट में दिखती है. अगर आपका चैनल इन सुविधाओं की ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स की सुविधा को चालू करने का तरीका और इन सुविधाओं को मैनेज करने का तरीका जानें.
सुपर थैंक्स की मदद से, क्रिएटर्स उन दर्शकों के ज़रिए कमाई कर पाते हैं जो उनके शॉर्ट वीडियो और लंबी अवधि के वीडियो के लिए ज़्यादा सपोर्ट दिखाना चाहते हैं. सुपर थैंक्स से प्रशंसक, एक बार इस्तेमाल होने वाला ऐनिमेशन खरीद सकते हैं. इससे वे लंबी अवधि के वीडियो या शॉर्ट वीडियो के टिप्पणी वाले सेक्शन में, रंगीन और अपनी पसंद के मुताबिक टिप्पणी कर पाते हैं. अगर आपका चैनल ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो उसके लिए सुपर थैंक्स की सुविधा को चालू और मैनेज करने का तरीका जानें.
पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता लेने की सुविधा से, दर्शक हर महीने पैसे चुकाकर आपके चैनल के सदस्य बन सकते हैं. इससे उन्हें वे बैज, इमोजी, और अन्य फ़ायदे मिलते हैं जो पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए खास तौर पर उपलब्ध होते हैं. अगर आपका चैनल ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो पैसे चुकाकर सदस्यता लेने की सुविधा चालू करने का तरीका और पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताओं को मैनेज करने का तरीका जानें.
YouTube पर प्रॉडक्ट बेचना
हम ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले चैनल के मालिकों को, YouTube पर अपने प्रॉडक्ट और आधिकारिक ब्रैंड के मर्चंडाइज़ दिखाने की सुविधा देते हैं. YouTube पर शॉपिंग की सुविधाओं का इस्तेमाल शुरू करें.
अगर आप YouTube पर संगीत कलाकार हैं, तो यहां आपको आने वाले समय में होने वाले अपने कॉन्सर्ट की सूचियां दिखाने का विकल्प भी मिल सकता है. अपने वीडियो में, सफ़र की तारीख के साथ ही टिकट की जानकारी डालने के बारे में यहां जानें.
YouTube, Google का ही एक हिस्सा है और यह Google की निजता नीतियों और नियमों का पालन करता है. अगर कोई व्यक्ति सामान्य दर्शक या किसी पार्टनर के तौर पर YouTube की सेवाओं का इस्तेमाल करता है, तो इसका मतलब है कि उसने अपनी जानकारी को लेकर हम पर भरोसा जताया है. हम इस बात को समझते हैं कि YouTube पर सफलता का आकलन करने के लिए, डेटा कितना ज़रूरी है. हम हमेशा यह पक्का करते हैं कि हमारे तरीके निजता नीति के हिसाब से सही हों. इससे हमें YouTube के दर्शकों और पार्टनर की निजता और सुरक्षा बनाए रखने में मदद मिलती है.
YouTube ऐसे टूल के सुइट उपलब्ध कराता है जिनकी मदद से अपने चैनल की परफ़ॉर्मेंस का आकलन किया जा सकता है. इससे आपको डेटा का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने में मदद मिलती है. आपकी अनुमति मिलने पर, हम YouTube चैनल और कॉन्टेंट के मालिकों को YouTube Analytics के डेटा का ऐक्सेस देते हैं. इन एपीआई की मदद से, ज़्यादा जानें कि YouTube चैनल और कॉन्टेंट के मालिक किस तरह की रिपोर्ट ऐक्सेस कर सकते हैं. आपको सीधे हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर, आंकड़ों से जुड़ी ये सुविधाएं भी मिलेंगी: YouTube Analytics और कलाकारों के लिए YouTube Analytics. इनकी मदद से, चैनल की परफ़ॉर्मेंस वाली अलग-अलग मेट्रिक देखी जा सकती हैं. जैसे:
- देखने का कुल समय: इससे यह पता चलता है कि किसी दर्शक ने कितने समय तक वीडियो देखा.
- सदस्य: इससे यह पता चलता है कि कितने लोगों ने आपके चैनल की सदस्यता ली है.
- व्यू: इससे यह पता चलता है कि आपके चैनलों या वीडियो को कितने मान्य व्यू मिले हैं.
- सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले वीडियो: कौनसे वीडियो सबसे अच्छा परफ़ॉर्म कर रहे हैं.
- दर्शक बनाए रखना: इससे पता चलता है कि आपके वीडियो ने, दर्शकों की दिलचस्पी किस तरह बनाए रखी.
- लाइव स्ट्रीम का डेटा: इससे यह पता चलता है कि पूरे वीडियो के दौरान कितने दर्शकों ने आपकी स्ट्रीम देखी.
- डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह): इससे आपको अपने दर्शकों की उम्र, लिंग, और जगह की जानकारी मिलती है.
- ट्रैफ़िक सोर्स: इससे आपको यह समझने में मदद मिलती है कि दर्शकों को आपका वीडियो कैसे मिला.
हम एपीआई सेवाओं की मदद से, सदस्यों की संख्या और वीडियो पर आने वाले व्यू जैसे चैनल और वीडियो के कुछ आंकड़ों को, सार्वजनिक तौर पर आपके चैनल पेज, वॉच पेज, YouTube की ट्रेंडिंग साइटों, कलाकारों के लिए YouTube Analytics, संगीत चार्ट और खास जानकारी पर पब्लिश करते हैं. हम Google की निजता नीति के मुताबिक, विज्ञापन देने वालों, सेल्स पार्टनर, और ज़रूरी अधिकार रखने वाले लोगों के साथ चैनल या वीडियो का इकट्ठा किया हुआ डेटा शेयर कर सकते हैं. हालांकि, इसमें किसी की पहचान ज़ाहिर नहीं की जाती है. उदाहरण के लिए, हम यह कह सकते हैं कि किसी देश या इलाके में पिछले साल की तुलना में, इस साल फ़िटनेस वीडियो की संख्या दोगुनी हो गई है..
किसी YouTube सुविधा का इस्तेमाल करने पर, हो सकता है कि कुछ डेटा शेयर किया जाए. उदाहरण के लिए, अपने YouTube चैनल से मर्चंडाइज़ खुदरा दुकानदार को जोड़ने पर, बिक्री और वेबसाइट पर आने वाले लोगों की संख्या के आंकड़े Google और खुदरा दुकानदार के बीच शेयर किए जाएंगे. आपके कार्यक्रम की शर्तों के साथ आपका डेटा एक साथ कैसे शेयर किया जा सकता है, इस बारे में हम हमेशा आपको बताते रहेंगे.
YouTube की कुछ टीमों के पास, चैनल और वीडियो के आंकड़ों का ऐक्सेस हो सकता है. जैसे, 'भरोसा और सुरक्षा टीम' के साथ शेयर किए गए आंकड़े. ये आंकड़े, YouTube Analytics प्लैटफ़ॉर्म या एपीआई सेवाओं से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से अलग या ज़्यादा जानकारी वाले होते हैं. उदाहरण के लिए, YouTube पर स्पैम और सुरक्षा के उल्लंघन का पता लगाने वाले सिस्टम, काफ़ी बारीकी से साइट के ट्रैफ़िक और आंकड़ों का आकलन कर सकते हैं. इससे उन्हें प्लैटफ़ॉर्म के गलत इस्तेमाल का पता चल पाता है. साथ ही, इससे वे ऐसे लोगों का पता लगा पाते हैं जो अपने वीडियो पर मिले व्यू या चैनल के सदस्यों की संख्या में अमान्य तरीकों से बढ़ाेतरी करते हैं. इसे YouTube की सेवा की शर्तों का उल्लंघन माना जाता है.
हम कारोबारों और विज्ञापन देने वालों को सटीक और अहम जानकारी देने के नए तरीकों पर लगातार काम कर रहे हैं. ऐसा खास तौर पर इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म और डिवाइसों पर दर्शकों की संख्या बदलती रहती है. हम यह पक्का करते हैं कि ये तरीके हमारी निजता नीति के मुताबिक हों, ताकि हमारे उपयोगकर्ताओं की निजता और सुरक्षा बनी रहे. हमारी सेवाओं का इस्तेमाल बंद करने पर, आपके डेटा का रखरखाव किस तरह किया जाता है, इस बारे में जानने के लिए निजी डेटा के रखरखाव की नीति देखें.
अपने डेटा का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करें. आपके हिसाब से सबसे ज़्यादा काम के टूल के बारे में अपने सुझाव/शिकायत/राय ज़रूर भेजें.
हम नए हुनर का कैसे बढ़ावा देते हैं
हम उभरते कलाकारों और क्रिएटर्स को बढ़ावा देने की पूरी कोशिश करते हैं. यही वजह है कि हम उन्हें आगे बढ़ने में मदद करने के लिए, नियमित तौर पर प्रोग्राम चलाते रहते हैं. इसके लिए, हम उन्हें YouTube स्पेस के शानदार स्टूडियो का ऐक्सेस देते हैं, NextUp जैसे ट्रेनिंग कैंप उपलब्ध कराते हैं, और नया कॉन्टेंट बनाने में मदद करने के लिए सीड फ़ंडिंग भी करते हैं. इसके बदले में, क्रिएटर्स और कलाकार हमारे दर्शकों के लिए YouTube पर खास कॉन्टेंट उपलब्ध कराते हैं.