आधिकारिक कार्ड, YouTube Search पर खोज के नतीजों में, आधिकारिक कॉन्टेंट को हाइलाइट करते हैं. इससे दर्शकों के लिए यह कॉन्टेंट खोजना आसान हो जाता है. इन कार्ड में YouTube क्रिएटर्स, मशहूर हस्तियों, और संगीत कलाकारों के लोकप्रिय चैनलों के आधिकारिक वीडियो होते हैं. इनमें खेल-कूद, फ़िल्मों, टीवी, संगीत, और खास इवेंट से जुड़ा कॉन्टेंट भी होता है. ये कार्ड अपने-आप जनरेट होते हैं. इन्हें अपनी पसंद के मुताबिक नहीं बनाया जा सकता.
संगीत कार्ड
संगीत कार्ड में किसी कलाकार, गीत, शैली या हाल ही के एल्बम और संगीत वीडियो को दिखाया जा सकता है. कलाकार वाले आधिकारिक कार्ड में, आपके पसंदीदा कलाकारों के हाल ही के प्रीमियर और लाइव स्ट्रीम देखी जा सकती हैं. Search पर दिखने वाले टॉप चार्ट कार्ड में, YouTube Music पर सबसे ज़्यादा सुने गए गाने और संगीत वीडियो दिखते हैं. संगीत चार्ट के बारे में ज़्यादा जानें और उनकी अहम जानकारी पाएं.
खेल कार्ड
खेल कार्ड में, लाइव या आने वाले दिनों में होने वाले खेल, टूर्नामेंट दिखाए जाते हैं. इनमें अलग-अलग खेल-कूद और टीमों से जुड़ा कॉन्टेंट भी होता है. इन कार्ड से आपको ताज़ा स्कोर, हाइलाइट, और टीमों की जानकारी भी मिलती है.
टीवी कार्ड
टीवी कार्ड में, खास शो या नेटवर्क से जुड़ा कॉन्टेंट दिखाया जाता है. आम तौर पर, इनमें हाल ही के एपिसोड या सीज़न होते हैं. अगर ये कॉन्टेंट ऐसे चैनल पर है जिसकी पुष्टि हो चुकी है, तो आपको 'सदस्यता लें' बटन भी दिख सकता है. कुछ शो, बिना किसी शुल्क के देखे जा सकते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि कुछ शो के लिए आपको एक बार में ही पूरा पेमेंट करना पड़े या ये सिर्फ़ Premium के सदस्यों के लिए उपलब्ध हों.
वीडियो गेम कार्ड
वीडियो गेम कार्ड में, किसी खास वीडियो गेम का आधिकारिक कॉन्टेंट होता है. किसी वीडियो गेम कार्ड को चुनने पर, उस गेम से जुड़ा ज़्यादा कॉन्टेंट देखा जा सकता है. इसमें लाइव स्ट्रीम, हाल में अपलोड किए गए, और लोकप्रिय वीडियो शामिल हैं.
खास इवेंट की जानकारी देने वाले कार्ड
खास इवेंट की जानकारी देने वाले कार्ड में, संगीत समारोह जैसे इवेंट और विश्व कप जैसी बड़ी खेल प्रतियोगिताओं का कॉन्टेंट शामिल होता है.
मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी देने वाले कार्ड
मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी देने वाले कार्ड, YouTube पर सबसे ज़्यादा खोजे गए लोगों से जुड़ा कॉन्टेंट दिखाते हैं. जैसे: कलाकार, संगीतकार, खिलाड़ी, और YouTube के सबसे लोकप्रिय क्रिएटर्स. इन कार्ड में 'सदस्यता लें' बटन मौजूद होता है. इनमें, हाल ही में अपलोड किया गया वीडियो भी देखा जा सकता है.
पदाधिकारियों के बारे में जानकारी देने वाले कार्ड
खोज क्वेरी में पदाधिकारियों के बारे में जानकारी देने वाले कार्ड तब दिखेंगे, जब:
- कोई व्यक्ति, सरकार से जुड़े ऐसे लोगों के बारे में खोजे जिनके पास सरकारी कामकाज से जुड़े फ़ैसले लेने और उन्हें लागू कराने का अधिकार हो. अलग-अलग देशों के हिसाब से, इन कार्ड में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या उन लोगों से जुड़ा कॉन्टेंट हो सकता है जिन पर देश से जुड़े फ़ैसले लेने की ज़िम्मेदारी हो.
- कोई व्यक्ति सरकारी विभाग और मंत्रालय के बारे में खोजे.
आधिकारिक राजनैतिक दल के कार्ड
जिन देशों में यह सुविधा उपलब्ध है वहां आधिकारिक राजनैतिक दल के कार्ड, काम की सर्च क्वेरी पर दिख सकते हैं. कार्ड दिखेंगे या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि किसी देश में अलग-अलग दलों से मिलकर बनी सरकार में मुख्य राजनैतिक दल के तौर पर कौनसे दल को चुना गया है और उसके कितने प्रतिनिधि हैं.