अपने डिसप्ले कैंपेन को बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपग्रेड करना

अहम जानकारी: सिर्फ़ चुने गए डिसप्ले कैंपेन, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में अपग्रेड होने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हैं. ज़रूरी शर्तेंउन मौजूदा सुविधाओं और फ़ंक्शन पर आधारित होती हैं जो डिसप्ले और बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन, दोनों में उपलब्ध हैं. अपने कैंपेन को अपग्रेड करने से पहले, पक्का करें कि आपका मौजूदा डिसप्ले कैंपेन चालू है (रोके या निलंबित कैंपेन को अपग्रेड नहीं किया जा सकता). इसके बाद, आउटलाइन किए गए सुझावों की समीक्षा करें.

डिसप्ले कैंपेन, Google Display Network पर दिलचस्प विज़ुअल वाले विज्ञापन दिखाते हैं. अगर आपके डिसप्ले कैंपेन को मंज़ूरी मिल चुकी है, तो अपने विज्ञापन अनुभव को आसान बनाया जा सकता है. इसके लिए, डिसप्ले कैंपेन को बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपग्रेड kकरें. इसकी मदद से, ज़्यादा जगहों पर मौजूद लोगों को ग्राहक में बदला जा सकता है. साथ ही, अपने खास कन्वर्ज़न लक्ष्यों के आधार पर परफ़ॉर्मेंस को बेहतर किया जा सकता है.

परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन की मदद से Google Ads की सभी इन्वेंट्री, एक ही कैंपेन से ऐक्सेस की जा सकती हैं. साथ ही, बिडिंग, बजट ऑप्टिमाइज़ेशन, ऑडियंस, क्रिएटिव, एट्रिब्यूशन वगैरह के लिए Google की एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें

इस लेख में इनके बारे में जानकारी दी गई है:


डिसप्ले कैंपेन को बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन पर अपग्रेड करने के फ़ायदे

  • ज़्यादा कन्वर्ज़न: विज्ञापन देने वाले जो लोग या कंपनियां, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन का इस्तेमाल करती हैं उन्हें मौजूदा लागत पर ही ज़्यादा कन्वर्ज़न मिल सकते हैं.
  • Google Ads के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर ज़्यादा कवरेज: परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के विज्ञापन, Search Network, YouTube, डिस्कवर, Gmail, और Maps पर भी दिखाए जाते हैं. इससे ज़्यादा कन्वर्ज़न पाने में मदद मिलती है.
  • बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए एआई (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस) टेक्नोलॉजी: Google की एआई टेक्नोलॉजी बिडिंग, टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना), क्रिएटिव ऑप्टिमाइज़ेशन वगैरह में बेहतर परफ़ॉर्मेंस दे सकती है.
  • बेहतरीन जानकारी: परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन का इस्तेमाल करने पर ज़्यादा अहम जानकारी मिलती है. इससे पता चलता है कि आपका कैंपेन, नई और अहम कैटगरी और शब्दों को ढूंढने में कहां आपकी मदद कर रहा है. अहम जानकारी के पेज की मदद से, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के नतीजों को समझने के बारे में ज़्यादा जानें.

सुझाव

परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन किसी भी समय बनाया जा सकता है. हालांकि, हमारा सुझाव है कि ट्रांज़िशन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए, अपने डिसप्ले कैंपेन को अपग्रेड करने से पहले नीचे दी गई शर्तें पूरी करें:

निर्देशों की मदद से अपग्रेड करने वाली सुविधा का ऐक्सेस पाने के लिए, अपने मौजूदा डिसप्ले कैंपेन में Google का एआई जोड़ें.


डिसप्ले कैंपेन से, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपग्रेड करना

अहम जानकारी: डिसप्ले कैंपेन को परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में अपग्रेड करने पर, मौजूदा डिसप्ले कैंपेन का स्टेटस "हटाया गया" के तौर पर दिखता है. साथ ही, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बन जाता है. कैंपेन की स्थितियों के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपको लगता है कि बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन पर अपग्रेड करने बाद, कभी आपको अपने डिसप्ले कैंपेन को उसी तरह चलाने की ज़रूरत पड़ सकती है जैसे वह अपग्रेड से पहले चल रहा था, तो “हटाया गया” स्थिति वाले डिसप्ले कैंपेन कॉपी करें और नया डिसप्ले कैंपेन बनाएं. अगर आपको बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले नए कैंपेन का इस्तेमाल नहीं करना है, तो आपके पास इसे रोकने या हटाने का विकल्प होता है. कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, ऑडियंस, कीवर्ड, और विज्ञापनों को कॉपी करके चिपकाने का तरीका जानें.

डिसप्ले कैंपेन को बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपग्रेड करने पर, आपके डिसप्ले कैंपेन में मौजूद ऐसेट, बजट, और लागू होने वाली सेटिंग, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले नए कैंपेन में ट्रांसफ़र हो जाएंगी. आपके डिसप्ले कैंपेन की स्थिति “हटाया गया” हो जाएगी और अपग्रेड किया गया बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन, पहले दिन से विज्ञापन दिखाना शुरू कर सकता है. कैंपेन की स्थितियों के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने पुराने डिसप्ले कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस का डेटा देखा जा सकता है. इसके लिए, अपने कैंपेन को स्थिति के हिसाब से फ़िल्टर करके, ऐसे कैंपेन ढूंढें जिनकी स्थिति "हटाया गया" है.

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले नए कैंपेन की वजह से होने वाली कोई भी गतिविधि, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले नए कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक में रिकॉर्ड की जाएगी.

परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, सिर्फ़ 100 ऐसेट ग्रुप का इस्तेमाल किया जा सकता है. अपग्रेड करते समय, अगर आपके पास 100 से ज़्यादा ऐसेट ग्रुप हैं, तो सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों को माइग्रेशन के लिए चुना जाता है. ये ऐसेट ग्रुप, अपग्रेड किए जाने से पहले पिछले 90 दिन की परफ़ॉर्मेंस के आधार पर चुने जाते हैं.

ध्यान दें: माइग्रेट नहीं की गई किसी भी ऐसेट को डाउनलोड या फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्रिएटिव विज्ञापन ऐसेट: बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन पर अपग्रेड करना

डिसप्ले कैंपेन के ऐसे क्रिएटिव जो बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में जाएंगे

अगर आपके डिसप्ले कैंपेन में एक ही फ़ाइनल यूआरएल का इस्तेमाल करने वाले मौजूदा इमेज वाले विज्ञापन और रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन हैं, तो परफ़ॉर्मेंस मैक्स में अपग्रेड करने पर, इन्हें ऐसेट ग्रुप में जोड़ दिया जाएगा. एसेट ग्रुप में, ज़्यादा से ज़्यादा 15 इमेज इस्तेमाल की जा सकती हैं. झलक, ऐसेट ग्रुप के लेवल पर उपलब्ध हैं, लेकिन इमेज वाले अलग-अलग विज्ञापनों के लिए नहीं.

अच्छी क्वालिटी के टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो देने से, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले नए कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है. आपके पुराने डिसप्ले कैंपेन से मिली ऐसेट के आधार पर, नए कैंपेन में बेहतर फ़ॉर्मैट की सुविधाओं का इस्तेमाल भी होगा. जैसे, ऐसेट को बेहतर बनाने की सुविधा, अपने-आप जनरेट होने वाले वीडियो, और नेटिव फ़ॉर्मैट.

  • साथ काम करने वाले ऐसेट (डिसप्ले विज्ञापन ऐसेट के सबसे सही तरीकों के बारे में जानें)
    • इमेज
    • वीडियो
    • लंबी हेडलाइन
    • छोटी हेडलाइन
    • ब्यौरे
    • लोगो (स्क्वेयर और लैंडस्केप)
    • कारोबार का नाम
    • फ़ाइनल यूआरएल
    • विज्ञापन एक्सटेंशन (बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले नए कैंपेन को पब्लिश करने के बाद ही दिखता है)
    • डिसक्लेमर (बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले नए कैंपेन को पब्लिश करने के बाद ही दिखता है)
    • बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में, कॉल-टू-ऐक्शन (इंस्टॉल करें, साइट पर जाएं, और ज़्यादा कॉल-टू-ऐक्शन देखें) सुविधा उपलब्ध नहीं है. अगर आपके पुराने डिसप्ले कैंपेन में इनमें से कोई भी विकल्प चुना हुआ था, तो आपके नए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में मौजूद Google का एआई, उन कॉल-टू-ऐक्शन को सबसे सही कॉल-टू-ऐक्शन से बदल देगा.)
  • ये काम नहीं करते हैं
    • HTML
    • GIF
    • विज्ञापन यूआरएल के विकल्प
ध्यान दें:
  • परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, अब ऐसे HTML5 टेंप्लेट, फ़्लैश टेंप्लेट, और पुराने इमेज वाले विज्ञापन काम नहीं करेंगे जो अब इस्तेमाल नहीं किए जा सकते. इसलिए, उन्हें आपके नए कैंपेन में माइग्रेट नहीं किया जाएगा. आपके दूसरे इमेज वाले विज्ञापनों पर इसका कोई असर नहीं होगा. हटाई गई ऐसेट की जगह कभी भी, इस्तेमाल की जा सकने वाली ज़्यादा ऐसेट जोड़ी जा सकती हैं.
  • आपके पिछले डिसप्ले कैंपेन की मौजूदा ऐसेट अब भी उपलब्ध रहेंगी. माइग्रेट होने के बाद, आपका कैंपेन और उसकी एसेट नहीं मिटाई जाएंगी. साथ ही, सिर्फ़ आपके कैंपेन का स्टेटस बदलेगा.
  • अपग्रेड किए जा रहे किसी भी डिसप्ले कैंपेन में मौजूद विज्ञापन यूआरएल के विकल्प, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में, में ट्रांसफ़र नहीं किए जाएंगे. हालांकि, कैंपेन लेवल पर अपने नए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में, इन्हें फिर से सेट अप किया जा सकता है.

बिडिंग: बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन पर अपग्रेड करना

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला आपका नया कैंपेन, पुराने डिसप्ले कैंपेन में इस्तेमाल होने वाली, स्मार्ट बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल करता रहेगा. यह उस रणनीति को एट्रिब्यूशन टेक्नोलॉजी के साथ भी जोड़ती रहेगी जिससे Google की सभी इन्वेंट्री में आपके कैंपेन के लिए सबसे बेहतर विकल्प तय हो सकेंगे. साथ ही, ऐसी नीलामियों के लिए बिड तय की जा सकेगी जो रीयल-टाइम में आपके कारोबार के लक्ष्यों को पूरा कर सकती हैं.

अगर आपके पुराने डिसप्ले कैंपेन में, कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप लेवल पर अलग-अलग बिडिंग टारगेट का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल होता था, तो विज्ञापन दिखाने के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला आपका नया कैंपेन, उन टारगेट के औसत का इस्तेमाल करेगा.

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपग्रेड करने पर, आपके बिड घटाने या बढ़ाने की जानकारी को उस कैंपेन के लिए, यूनिफ़ाइड टारगेट के तौर पर दिखाया जाएगा. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में, टारगेट की गई बिडिंग में बदलाव करके अपनी बिड को घटाया या बढ़ाया जा सकता है. टारगेट सीपीए बिडिंग और टारगेट आरओएएस बिडिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें:
  • कुछ बेहतर सीपीसी वाले डिसप्ले कैंपेन, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में अपग्रेड किए जा सकते हैं. माइग्रेशन के दौरान, इन कैंपेन को टारगेट सीपीए के साथ 'कन्वर्ज़न बढ़ाएं' रणनीति का इस्तेमाल करने के लिए अपडेट कर दिया जाएगा. कैंपेन को हाल ही में मिले औसत सीपीए का इस्तेमाल, नए टारगेट के तौर पर किया जाएगा. माइग्रेशन के दौरान, इसमें बदलाव किया जा सकता है. मंज़ूरी, हाल ही के कन्वर्ज़न की संख्या पर आधारित होती है.
  • कन्वर्ज़न होने पर पैसे चुकाने वाले मॉडल पर बने डिसप्ले कैंपेन, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में अपग्रेड किए जा सकते हैं. माइग्रेशन के दौरान, इन कैंपेन की बिलिंग अपडेट हो जाएगी, जो कन्वर्ज़न के बजाय इंटरैक्शन पर आधारित होगी. कोई ज़रूरी शर्त नहीं है.
  • पहले बेहतर सीपीसी याकन्वर्ज़न के लिए पैसे चुकाने वाली बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल करने वाले डिसप्ले कैंपेन जब परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में स्विच होती है, तब बिडिंग की रणनीतियां लर्निंग पीरियड में बदल सकती हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बिडिंग की रणनीति, टारगेट सीपीए (हर कार्रवाई की लागत) के साथ कन्वर्ज़न बढ़ाएं रणनीति में बदल जाती है.
  • अब मार्केटिंग के लक्ष्य के तौर पर स्टोर विज़िट वाले कैंपेन को मंज़ूरी मिल गई है. यह लक्ष्य, यहां व्यू-थ्रू कन्वर्ज़न (दर्शक का ग्राहक बनना) का इस्तेमाल करता है. इससे आपकी परफ़ॉर्मेंस में बदलाव हो सकते हैं. स्टोर विज़िट कन्वर्ज़न के बारे में ज़्यादा जानें.

टारगेटिंग सेटिंग: बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन पर अपग्रेड करना

परफ़ॉर्मेंस मैक्स पर अपडेट करने के बाद, आपका कैंपेन Google के एआई का इस्तेमाल करके, ऐसी ऑडियंस को विज्ञापन दिखाएगा जिनकी ग्राहक में बदलने की संभावना सबसे ज़्यादा होती है. आपका कैंपेन, Google के सभी चैनलों पर परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, Google के एआई का इस्तेमाल करता रहेगा. ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

आपके पुराने डिसप्ले कैंपेन से बाहर रखे गए कैंपेन टारगेटिंग और एक्सक्लूज़न, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में इन तरीकों से बदल सकते हैं.

ऑडियंस संकेत

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपग्रेड किए गए डिसप्ले कैंपेन के मौजूदा ऑडियंस सेगमेंट (उदाहरण के लिए, आपके डेटा सेगमेंट और कस्टमर मैच सेगमेंट) और डेमोग्राफ़िक टारगेटिंग, आपको ऑडियंस के संकेत के तौर पर मिलने लगेंगे. अपने-आप होने वाली टारगेटिंग की मदद से, Google के सभी चैनलों और नेटवर्क पर, ग्राहक में बदलने वाले नए उपयोगकर्ताओं का पता लगाया जा सकता है. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के ऑडियंस सिग्नल के बारे में ज़्यादा जानें.

उपयोगकर्ता सूचियां

डिसप्ले कैंपेन को परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में अपग्रेड करने पर, आपकी उपयोगकर्ता सूचियां अपने-आप ट्रांसफ़र नहीं होंगी. अगर आपको उपयोगकर्ता सूचियों का इस्तेमाल जारी रखना है, तो आपको अपने नए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के नए ग्राहक हासिल करने (एनसीए) के लक्ष्य में सिर्फ़ उन सूचियों को ले जाना चाहिए जिनमें वे मौजूदा ग्राहक हैं जिन्होंने आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं का इस्तेमाल किया है. ध्यान दें: एनसीए में लाई जाने वाली सूचियों का इस्तेमाल, एनसीए लक्ष्यों का इस्तेमाल करने वाले सभी कैंपेन के लिए किया जाएगा.

परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन, नए ग्राहक हासिल करने के लक्ष्य उपलब्ध कराता है. इससे, सिर्फ़ नए ग्राहकों के लिए बिडिंग या ज़्यादा बिडिंग की मदद से, नए ग्राहक हासिल किए जा सकते हैं. एआई को गाइड करने के लिए, नए ग्राहकों के लिए वैल्यू भी सेट की जा सकती हैं. अपनी सूची के आधार पर इनमें से कोई एक विकल्प चुनें: ज़्यादा बिडिंग (नए ग्राहक की वैल्यू वाला मोड) या सिर्फ़ नए ग्राहक हासिल करने के लिए बिडिंग (सिर्फ़ नए ग्राहक वाला मोड). हमारा सुझाव है कि नए ग्राहक हासिल करने के लिए, नए ग्राहक की वैल्यू वाला मोड का इस्तेमाल करें.

ध्यान दें: आपको सिर्फ़ ऐसी उपयोगकर्ता सूचियां चुननी चाहिए जिनमें आपके प्रॉडक्ट या सेवाएं खरीदने वाले मौजूदा ग्राहक शामिल हों. इनमें वे लोग शामिल नहीं हों जो आपकी वेबसाइट पर तो आए, लेकिन ग्राहक में नहीं बदले. ये आपके उन सभी कैंपेन में जोड़ दी जाएंगी जो नए ग्राहक हासिल करने के लक्ष्य का इस्तेमाल करते हैं.

आपकी उपयोगकर्ता सूचियों में किए गए बदलाव, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में तीन दिनों के बाद दिखेंगे.

खाता लेवल पर ब्रैंड सुरक्षा की सेटिंग

इसके अलावा, आपके पुराने डिसप्ले कैंपेन में मौजूद ब्रैंड सुरक्षा की सेटिंग, खाता-लेवल पर उपलब्ध होंगी, ताकि आप Google Ads को बता सकें कि आपके विज्ञापन किस तरह के कॉन्टेंट में नहीं दिखाने हैं. इससे बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले नए कैंपेन के साथ-साथ अन्य सभी कैंपेन को फ़ायदा मिलेगा.

  • कॉन्टेंट एक्सक्लूज़न (डिजिटल कॉन्टेंट लेबल, संवेदनशील कॉन्टेंट, और खास टाइप के कॉन्टेंट के साथ विज्ञापन न दिखाने की सुविधा) खाते के लेवल पर शामिल किए जाएंगे.
  • अपग्रेड के दौरान कीवर्ड और बाहर रखे गए प्लेसमेंट को खाता लेवल पर शामिल करने का विकल्प होगा. हालांकि, यह डिफ़ॉल्ट रूप से चुना हुआ नहीं होगा.
  • परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, आईपी एक्सक्लूज़न उपलब्ध नहीं होंगे.

ध्यान दें:

  • अगर अपग्रेड किए जा रहे डिसप्ले कैंपेन में, इन-वीडियो कॉन्टेंट एक्सक्लूज़न हैं, तो ये एक्सक्लूज़न, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में नहीं जोड़े जाएंगे. डिसप्ले कैंपेन के लिए, कॉन्टेंट एक्सक्लूज़न सेट करने का तरीका जानें.
  • अगर आपके डिसप्ले कैंपेन में 20,000 से ज़्यादा प्लेसमेंट बाहर रखे गए हैं, तो अपने डिसप्ले कैंपेन से बाहर रखे गए प्लेसमेंट को, अपने नए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में नहीं ले जाया जा सकता. खाता लेवल पर, बाहर रखे गए प्लेसमेंट की ज़्यादा से ज़्यादा संख्या 65,000 हो सकती है.

काम न करने वाली टारगेटिंग

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन, टारगेटिंग को अपने-आप ऑप्टिमाइज़ करता है. इससे, विज्ञापन दिखाने के बदलते हुए दौर में विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर किया जा सकता है. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन, आपके दिए गए सिग्नल के आधार पर चुनी गई ऑडियंस के अलावा, Google के एआई के आधार पर काम की अन्य ऑडियंस को भी विज्ञापन दिखा सकते हैं. इससे आपके परफ़ॉर्मेंस लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी. हालांकि, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, कुछ ज़्यादा सीमित टारगेटिंग काम नहीं करती. इन अपवादों में ये मामले शामिल हैं:

  • पॉज़िटिव टारगेटिंग, जैसे कीवर्ड, विषय, और प्लेसमेंट टारगेटिंग
  • ऑपरेटिंग सिस्टम, डिवाइस मॉडल, नेटवर्क या ब्राउज़र के लिए डिवाइस टारगेटिंग
  • अफ़िनिटी और इन-मार्केट सेगमेंट, ज़िंदगी के खास पड़ाव, और विषयों के लिए बाहर रखे गए सेगमेंट
  • पसंद की जगह पर आधारित वे जगहें, जो अब किसी भी कैंपेन टाइप के लिए उपलब्ध नहीं हैं. जगह से जुड़े बेहतर विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें.

टारगेटिंग के लिए आपको कम समय देना होगा, ताकि आप उन विज्ञापन ऐसेट पर ज़्यादा समय दे सकें जो आपके दर्शकों का ध्यान खींचती हैं.


डिसप्ले कैंपेन को बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपग्रेड करने का तरीका

अहम जानकारी: डिसप्ले कैंपेन को परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में अपग्रेड करने पर, मौजूदा डिसप्ले कैंपेन का स्टेटस "हटाया गया" के तौर पर दिखता है. साथ ही, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बन जाता है. कैंपेन की स्थितियों के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपको लगता है कि आपको बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपग्रेड करने से पहले वाला अपना डिसप्ले कैंपेन भी चलाना है, तो डिसप्ले कैंपेन को अपग्रेड करने से पहले, उसकी एक कॉपी बनाएं. इसके बाद, कैंपेन की कॉपी को नए डिसप्ले कैंपेन में बदला जा सकता है. साथ ही, मौजूदा डिसप्ले कैंपेन को आसानी से बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपग्रेड भी किया जा सकता है. कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, ऑडियंस, कीवर्ड, और विज्ञापनों को कॉपी करके चिपकाने का तरीका जानें.

ऐसा करने के तीन तरीके हैं:

  1. Google Ads खाते में मिली सूचनाओं से
  2. “सुझाव” वाले पेज से
  3. कैंपेन पेज पर दिखाए गए इनलाइन सुझावों से

Google Ads खाते में मिली सूचनाओं से अपग्रेड करना

  1. Google Ads खाते में, सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, सूचना वाले आइकॉन Notifications पर क्लिक करें.
  2. "अपने डिसप्ले कैंपेन को अपग्रेड करें" सूचना चुनें और लागू करें पर क्लिक करें.
  3. पुष्टि के लिए पॉप अप दिखने पर, सभी लागू करें पर क्लिक करके पुष्टि करें.

“सुझाव” पेज से अपग्रेड करना

  1. Google Ads खाते में, सुझाव पेज पर जाएं.
  2. सुझाव देखें पर क्लिक करें. इसके बाद, जिस कैंपेन को अपडेट करना है उसके बगल में मौजूद चेकबॉक्स Blue check box icon for selecting ad campaigns को चुनें.
  3. सभी कैंपेन को एक क्लिक में अपग्रेड करने के लिए, “बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपग्रेड करें” सुझाव में, सभी लागू करें पर क्लिक करें.
  4. पुष्टि करने वाली मोडल विंडो में जाकर, सभी लागू करें पर क्लिक करें.

कैंपेन पेज से अपग्रेड करना

  1. कैंपेन पेज पर दाईं ओर आपको एक सूचना दिख सकती है. इसमें आपको बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन पर अपग्रेड करने का सुझाव मिलेगा.
  2. अपग्रेड करने के बाद आपको मिलने वाले कन्वर्ज़न से जुड़े फ़ायदों की समीक्षा करने के लिए व्यू पर क्लिक करें.
  3. अपने डिसप्ले कैंपेन को बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपग्रेड करने के लिए, सभी लागू करें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन पर अपग्रेड करने के दौरान, कैंपेन को पब्लिश करने के लिए आपको ऐसेट और एक्सक्लूज़न उपलब्ध कराने होंगे. अगर आपके कैंपेन में ज़रूरत के मुताबिक ऐसेट या एक्सक्लूज़न नहीं हैं, तो 'पब्लिश करें' बटन नहीं दिखेगा.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें

क्या मुझे अपने डिसप्ले कैंपेन को बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपग्रेड करना होगा?
नहीं, यह पूरी तरह से एक वैकल्पिक अपग्रेड है जो हम ग्राहकों को ऑफ़र कर रहे हैं.
मुझे अपने डिसप्ले कैंपेन को बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में, खुद अपग्रेड करने की मंज़ूरी कब मिलेगी?
अगर आपके डिसप्ले कैंपेन ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं, तो मई 2023 से आपके Google Ads खातों में यहां दिए गए तीन विकल्प दिखेंगे. इन विकल्पों की मदद से, डिसप्ले कैंपेन को बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपग्रेड किया जा सकता है.
  • Google Ads खाते में मिली सूचनाओं से
  • “सुझाव” वाले पेज से
  • कैंपेन पेज पर दिखने वाली सूचनाओं से

साल 2023 के आखिर तक, ज़्यादा कैंपेन अपग्रेड किए जा सकेंगे.

अहम जानकारी: हर कैंपेन के लिए, अपग्रेड करने की ज़रूरी शर्तें अलग-अलग होती हैं. ये हर कैंपेन में इस्तेमाल हो रही सुविधाओं के आधार पर तय की जाती हैं. अगर आपके कुछ कैंपेन ऐसी सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो अपग्रेड के लिए ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करती, तो कुछ समय बाद वापस आकर उन्हें तब अपग्रेड करें, जब वे ज़रूरी शर्तों को पूरा करें. इस बीच, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले दूसरे कैंपेन को अपग्रेड किया जा सकता है.
Google Ads खाते में, अपने डिसप्ले कैंपेन को बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में खुद अपग्रेड कैसे किया जा सकता है?
ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले खातों को अपग्रेड से जुड़ी सूचना मिलेगी. इस सूचना में, अपग्रेड करने से जुड़े सुझाव के बारे में जानकारी दी जाएगी. बस तरीका अपनाएं.
Google, विज्ञापन देने वालों को सुझाव क्यों दे रहा है कि वे अपने डिसप्ले कैंपेन को बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपग्रेड करें?
बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन, विज्ञापनों के लिए लैंडिंग पेज के आधार पर स्केल की गई टारगेटिंग और क्रिएटिव जनरेशन के ज़रिए, काम की खोज क्वेरी से, ज़्यादा कन्वर्ज़न दिलवा सकते हैं. Google Ads में टारगेटिंग पोर्टफ़ोलियो को आसान बनाने के लिए, हम डिसप्ले कैंपेन के इस्तेमाल के उदाहरणों, टेक्नोलॉजी, और फ़ायदों को बेहतर बनाकर उन्हें बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में ढाल रहे हैं. डिसप्ले कैंपेन उपलब्ध रहेंगे.
बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपग्रेड होने के बाद, डिसप्ले कैंपेन का पुराना डेटा कैसे देखा जा सकता है?
"कैंपेन" टेबल और अपने ओरिजनल डिसप्ले कैंपेन की जांच करके, पुराना डेटा ऐक्सेस किया जा सकता है.
क्या डिसप्ले कैंपेन में इस्तेमाल होने वाली नॉन-स्मार्ट बिडिंग की सुविधा बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में काम करेगी?
नहीं, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन, स्मार्ट बिडिंग की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं. इससे, परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने और Google के सभी विज्ञापन चैनलों और इन्वेंट्री में, आपके कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है. टारगेट सीपीए या टारगेट आरओएएस शामिल करके, कन्वर्ज़न और कन्वर्ज़न वैल्यू के लिए, अपने कैंपेन ऑप्टिमाइज़ किए जा सकते हैं. स्मार्ट बिडिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर मेरे पास ज़रूरी ऐसेट नहीं हैं, तो क्या मेरे पास बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन पर अपग्रेड करने का विकल्प है?
अपग्रेड करने की प्रोसेस को पूरा करने के लिए, आपको बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के लिए, ऐसेट उपलब्ध कराने से जुड़ी शर्तें पूरी करनी होंगी. अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट की सेटिंग को चालू करके, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले सोर्स से ऐसेट जनरेट की जा सकती हैं. ये ऐसेट, प्रासंगिकता और अनुमानित परफ़ॉर्मेंस के आधार पर जनरेट होती हैं. अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.
क्या एक साथ कई बदलाव करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, एक बार में कई कैंपेन खुद अपग्रेड किए जा सकते हैं?
हमें उम्मीद है कि भविष्य में यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. हालांकि, साल 2023 के शुरुआती छह महीनों में ऐसा नहीं हो पाएगा.
क्या बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन को खास इन्वेंट्री पर विज्ञापन दिखाने से रोका जा सकता है?

नहीं. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन का इस्तेमाल करने पर, कुछ चुनिंदा इन्वेंट्री को न तो बाहर रखा जा सकता है और न उन्हें टारगेट किया जा सकता है. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन, आपके लक्ष्यों पर फ़ोकस करता है. इससे आपको Google के सभी विज्ञापन चैनलों और इन्वेंट्री में, ज़्यादा कन्वर्ज़न या कन्वर्ज़न वैल्यू पाने में मदद मिलती है.

परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, सटीक लक्ष्य और कन्वर्ज़न डेटा जोड़ना ज़रूरी है. साथ ही, यह भी पक्का करें कि आपका कैंपेन सही चीज़ों के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया हो. ऐसा हो सकता है कि किसी एक चैनल या किसी इन्वेंट्री प्लेसमेंट की परफ़ॉर्मेंस, सभी नीलामियों में अन्य से बेहतर हो. हालांकि, किसी खास नीलामी में ऐसा होना ज़रूरी नहीं.

अगर किसी प्लेसमेंट को बाहर रखें, तो क्या होगा?

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में, खाता-लेवल पर बाहर रखे गए सभी प्लेसमेंट की अनुमति है. कैंपेन-लेवल पर बाहर रखे गए प्लेसमेंट अभी उपलब्ध नहीं हैं.

आपके विज्ञापनों को कुछ पेजों, साइटों, मोबाइल ऐप्लिकेशन, और वीडियो में दिखने से रोका जा सकता है, जहां आपको उन्हें नहीं दिखाना है. हालांकि, बाहर रखे गए प्लेसमेंट की यह सुविधा आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर बुरा असर डाल सकती है, क्योंकि इसकी वजह से आपका कैंपेन सीमित तौर पर दिखाया जाएगा. बाहर रखे गए प्लेसमेंट का सुझाव सिर्फ़ ब्रैंड की सुरक्षा के लिए दिया जाता है. जैसे, ऐसी वेबसाइटें और मोबाइल ऐप्लिकेशन हटाना जो आपके ब्रैंड के लिए सही न हों. खाते के लेवल पर प्लेसमेंट को बाहर रखने का तरीका जानें

क्या अपने नए कैंपेन में, नेगेटिव कीवर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है?
विज्ञापन देने वाले जो लोग ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं वे बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन का इस्तेमाल करके, खाता लेवल के नेगेटिव कीवर्ड लागू कर सकते हैं. ऐसा करके, अपने विज्ञापनों को ऐसे कॉन्टेंट के साथ दिखने से ऑप्ट आउट किया जा सकता है जो आपके ब्रैंड के लिए सही न हो या आपके विज्ञापन लक्ष्यों को पूरा न करते हों.
बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले मौजूदा कैंपेन पर, इस अपग्रेड का क्या असर होगा?
हर डिसप्ले कैंपेन को बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले अलग-अलग कैंपेन में अपग्रेड किया जा सकता है. हर अपग्रेड से बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला एक नया कैंपेन बनता है. इससे फ़र्क नहीं पड़ता कि नए कैंपेन से मिलता-जुलता कोई कैंपेन पहले से मौजूद है या नहीं. बेहतरीन क्वालिटी के इनपुट देने के लिए एआई (AI) के साथ मिलकर काम करने के बारे में ज़्यादा जानें.
अपग्रेड की प्रक्रिया को पूरा होने में कितना समय लगेगा?
आम तौर पर, आपके ओरिजनल डिसप्ले कैंपेन से, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला नया कैंपेन बनाने में दो मिनट से भी कम समय लगता है.
बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन को पूरी तरह से तैयार होने में कितना समय लगेगा?
बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले आपके कैंपेन को रैंप अप करने में कम से कम समय लगे, इसके लिए हम आपके ओरिजनल डिसप्ले कैंपेन से मिली लर्निंग का इस्तेमाल करते हैं. हमारा सुझाव है कि आप अपने नए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने के लिए, एक-दो हफ़्ते तक इंतज़ार करें. असल परफ़ॉर्मेंस में लगने वाला समय कई चीज़ों पर निर्भर करता है. जैसे, आपके खाते में किसी अन्य कैंपेन का इतिहास है या नहीं, आपके कन्वर्ज़न का लक्ष्य क्या है, और आपको अपने रोज़ के बजट में कितने कन्वर्ज़न मिल सकते हैं.
क्या मेरे खाते को अपग्रेड के लिए प्राथमिकता दी जा सकती है?
नहीं. साल 2023 के आखिर तक, इस सुविधा को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकता है. तब तक, ज़रूरी शर्तें इस हिसाब से तय होती हैं कि आपके डिसप्ले कैंपेन में क्या-क्या सुविधाएं हैं और बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में फ़िलहाल क्या उपलब्ध है.
अगर मेरे कैंपेन, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपग्रेड होने की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं, तो मुझे इसकी सूचना कैसे दी जाएगी?
अपने Google Ads खाते में लॉग इन करने के बाद, बाईं ओर सबपेज मेन्यू में “सुझाव” पर क्लिक करें. अगर आपके डिसप्ले कैंपेन ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं, तो आपको एक सूचना मिलेगी कि आप अपने डिसप्ले कैंपेन को, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन पर अपग्रेड करने के लिए तैयार हैं.
अपग्रेड किए गए डिसप्ले कैंपेन के लिए, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में भाषा की सुविधा कैसे काम करेगी?
भाषा की सेटिंग और काम की अन्य सेटिंग, आपके डिसप्ले कैंपेन से बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में चली जाती हैं.
क्या अपग्रेड के दौरान, एक से ज़्यादा डिसप्ले कैंपेन को, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले एक कैंपेन में जोड़ दिया जाएगा?
नहीं. कैंपेन नहीं जोड़े जाएंगे. अपग्रेड किए जा रहे हर डिसप्ले कैंपेन के लिए, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला एक नया कैंपेन बनाया जाएगा. अपग्रेड होने पर, आपके चालू या रोके गए डिसप्ले कैंपेन, “हटाया गया” स्थिति पर सेट हो जाएंगे. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला हर नया कैंपेन, ओरिजनल डिसप्ले कैंपेन जैसे लक्ष्यों के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ हो जाएगा.
बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन कहां विज्ञापन दिखाते हैं और किस टाइप के विज्ञापन दिखाते हैं?
बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन, Google Ads की सभी इन्वेंट्री पर विज्ञापन दिखाते हैं. उदाहरणों में ये शामिल हैं: Display Network, खोज के नतीजे, खोज के नतीजों पर “शॉपिंग'' टैब, वेबसाइटें, YouTube, YouTube के होम पेज पर फ़ीड और “आगे क्या देखें”, Gmail इनबॉक्स, और डिस्कवर. विज्ञापनों के टाइप में टेक्स्ट विज्ञापन, इमेज वाले विज्ञापन, वीडियो विज्ञापन, कई इमेज वाले कैरसेल विज्ञापन, और प्रॉडक्ट लिस्टिंग वाले विज्ञापन शामिल हैं.
क्या बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला नया कैंपेन जोड़ने से पड़ने वाले असर को समझने के लिए, कोई एक्सपेरिमेंट चलाया जा सकता है?
डिसप्ले कैंपेन से बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन पर अपग्रेड करने से पड़े असर को जानने के लिए, ज़रूरत के मुताबिक कन्वर्ज़न वॉल्यूम और बजट वाले चुनिंदा कैंपेन में A/B टेस्ट किया जा सकेगा. इस टेस्ट में, डीएसए कैंपेन और बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के बीच ट्रैफ़िक को 50-50% बांट दिया जाएगा. एक्सपेरिमेंट सेट अप करने और अपने जांच के नतीजों का मूल्यांकन करने के बारे में ज़्यादा जानें.
ध्यान दें: हमारा सुझाव है कि टेस्ट के दौरान कैंपेन में कोई बदलाव नहीं किया जाए. ऐसा करने से, आपके नतीजों पर असर पड़ सकता है या एक्सपेरिमेंट का कोई नतीजा नहीं निकलता.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1948632986093352090
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false