- प्रॉपर्टी और सेटिंग मैनेज करना
- साइट की सेटिंग मैनेज करना
- प्रॉपर्टी जोड़ना
- प्रॉपर्टी हटाना
- असोसिएशन जोड़ना/हटाना
- अपनी साइट को किसी दूसरे होस्ट पर ले जाना
- मॉनिटर करना
- Search Console का सामान्य इस्तेमाल
- अपने इंडेक्स के कवरेज की जांच करना (मेरी साइट का कितना हिस्सा Google पर है?)
- Google पर अपने एएमपी के कवरेज पर नज़र रखना
- अपने ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) के कवरेज पर नज़र रखना
- अपने साइटमैप के कवरेज पर नज़र रखना
- Google से आपकी साइट पर आने वाले ट्रैफ़िक पर नज़र रखना
- आपके पेज की उपयोगिता पर नज़र रखना
- वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस की जानकारी देने वाले आंकड़ों पर नज़र रखना (एलसीपी/एफ़आईडी/सीएलएस)
- समस्या हल करना
- कोई पेज या साइट, Google पर खोज के नतीजों में क्यों नहीं दिख रही है?
- कोई रिच रिज़ल्ट, Google पर खोज के नतीजों में क्यों नहीं दिख रहा है?
- साइट पर आने वाले ट्रैफ़िक में गिरावट को डीबग करना
- साइट की रैंकिंग में गिरावट को डीबग करना
- खोज स्निपेट से जुड़ी समस्याएं
- टेस्ट करना
- क्रॉल या इंंडेक्स करना
- Google से अपने पेज को क्रॉल (या फिर से क्रॉल) करने के लिए कहना
- कुछ समय के लिए, इमेज या पेजों को Google पर खोज के नतीजों में दिखने से रोकना
- क्रॉल करने या फिर से क्रॉल करने का अनुरोध करना
- साइटमैप के कवरेज सबमिट करना या उस पर नज़र रखना
प्रॉपर्टी और सेटिंग मैनेज करना
साइट की सेटिंग मैनेज करना
नेविगेशन पैनल के सबसे नीचे मौजूद सेटिंग गियर पर क्लिक करके, साइट की सेटिंग पर पहुंचा जा सकता है. अपनी साइट की सेटिंग देखें.
उपयोगकर्ता सेटिंग, पेज के सबसे ऊपर बने आइकॉन पर क्लिक करने पर दिखेगी. उपयोगकर्ता सेटिंग चाहे किसी भी प्रॉपर्टी की हों, वे आपके Search Console की गतिविधियों को प्रभावित करती हैं. जैसे, आपको कौनसे मैसेज के लिए ईमेल मिलने चाहिए. अपनी उपयोगकर्ता सेटिंग देखें.
प्रॉपर्टी जोड़ना
वेबसाइट प्रॉपर्टी जोड़ने का तरीका देखें. अगर आप किसी डोमेन-लेवल प्रॉपर्टी की पुष्टि कर सकें, तो ऐसा करना बेहतर होगा. जहां सही होता है वहां हम आम तौर पर यूआरएल-प्रीफ़िक्स प्रॉपर्टी के बजाय, डोमेन-लेवल प्रॉपर्टी को जोड़ने की सलाह देते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि यह http और https ट्रैफ़िक के साथ-साथ, आपकी प्रॉपर्टी के डोमेन के सभी सबडोमेन पर आने वाले ट्रैफ़िक को मिला देता है.
प्रॉपर्टी हटाना
खुद को या किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी प्रॉपर्टी से हटाने का तरीका जानें.
असोसिएशन जोड़ना/हटाना
असोसिएशन पेज का इस्तेमाल करके असोसिएशन मैनेज किए जाते हैं. (दस्तावेज़ यहां दिए गए हैं)
अपनी साइट को किसी दूसरे होस्ट पर ले जाना
जब साइट को किसी दूसरे यूआरएल होस्ट पर शिफ़्ट किया जाता है, तब आपको Google से आने वाले ट्रैफ़िक में काफ़ी गिरावट दिख सकती है. ऐसा न हो, इसके लिए डेटा को दूसरी जगह भेजने से जुड़े इन निर्देशों का पालन करें. साइट को दूसरे यूआरएल होस्ट पर ले जाने का एक उदाहरण यह है: example.com से example.org या example2.com पर ले जाना.
नज़र रखना
Search Console का सामान्य इस्तेमाल
अगर आप एसईओ विशेषज्ञ नहीं हैं, तो Search Console के रोज़ाना के बुनियादी इस्तेमाल की जानकारी के लिए यह गाइड पढ़ें.
अपने इंडेक्स के कवरेज की जांच करना (मेरी साइट का कितना हिस्सा Google पर है?)
आम तौर पर, Google के पास आपकी साइट के सभी ज़रूरी कैननिकल पेज (जो डुप्लीकेट पेज नहीं हैं) इंडेक्स होने चाहिए. नए पेजों को दिखने में कुछ समय लग सकता है. साइटमैप पब्लिश करके या क्रॉल करने का अनुरोध करके, Google को नए या अपडेट किए गए पेज ढूंढने में अपनी मदद दें.
कुछ सौ या उससे कम पेजों वाली छोटी साइटों के लिए या सिर्फ़ एक या दो पेजों की जांच करने के लिए, उनके यूआरएल को Google पर खोजें.
अन्य उपयोगी तरीका है, नतीजों को किसी होस्ट या पाथ तक सीमित करने के लिए 'साइट: खोज ऑपरेटर' का इस्तेमाल करना. साथ ही, उस पाथ में खोज के लिए शब्द डालकर देखा जा सकता है कि Google ने किन पेजों को इंडेक्स किया है. उदाहरण के लिए:
- खोज के लिए शब्द
site:example.com
, example.com पर इंडेक्स किए गए करीब-करीब सभी नतीजे दिखाते हैं - खोज के लिए शब्द
site:example.com/pets
, सिर्फ़ example.com/pets पाथ में इंडेक्स किए गए पेज ही दिखाते हैं - खोज के लिए शब्द
site:example.com/petsfood
, example.com/pets पाथ में इंडेक्स किए गए सिर्फ़ ऐसे पेज दिखाते हैं जिनमें "food" शब्द मिलता है
बड़ी साइटों का सामान्य कवरेज देखने के लिए, कवरेज रिपोर्ट का इस्तेमाल करें. आम तौर पर, रिपोर्ट में बताई गई यूआरएल की संख्या, आपकी साइट के सभी यूआरएल की संख्या के बराबर होनी चाहिए. साथ ही, सबसे अहम यूआरएल को मान्य के तौर पर, कुछ यूआरएल को (अगर ऐसे यूआरएल मौजूद हैं) गड़बड़ी के तौर पर, और डुप्लीकेट या अहम न लगने वाले पेजों को 'शामिल नहीं किए गए' के तौर पर मार्क होना चाहिए. सारी जानकारी को समझने के लिए, रिपोर्ट के दस्तावेज़ पढ़ें.
अगर अहम पेज रिपोर्ट में मौजूद नहीं हैं, तो समस्या का हल सेक्शन देखें.
Google पर अपने एएमपी के कवरेज पर नज़र रखना
एएमपी की स्थिति की रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, यह जानें कि आपकी साइट के कितने एएमपी पेजों को खोजा और इंडेक्स किया गया है. साथ ही, इंडेक्स करने में आई किसी भी तरह की समस्या के बारे में भी जानें. रिपोर्ट में क्या देखना है और उसके नतीजों का क्या मतलब हो सकता है, यह समझने के लिए रिपोर्ट के दस्तावेज़ पढ़ें.
अगर किसी पेज में समस्याएं हैं, तो यूआरएल जांचने वाले टूल में उस यूआरएल की समस्या हल करने के लिए, रिपोर्ट में जाकर उदाहरणों की टेबल में किसी यूआरएल के आगे दिए गए जांच करें आइकॉन पर क्लिक करें. पक्का करें कि Google, एएमपी वर्शन को ऐक्सेस और इंडेक्स कर सकता है. साथ ही, यह भी पक्का करें कि एएमपी वर्शन को ठीक से लिंक किया गया है और इन्हें पार्स करने में Google को कोई समस्या नहीं है.
अगर ऐसा लग रहा है कि कई पेज मौजूद नहीं हैं, तो कुछ पेजों की जांच करके देखें कि वे किस वजह से इंडेक्स नहीं हो पा रहे हैं. जब कई पेज मौजूद नहीं होते हैं, तो आम तौर पर उनमें इंडेक्स करने से जुड़ी, एक जैसी समस्या होती है.
Google पर अपने एएमपी ट्रैफ़िक की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखने के लिए, परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट का इस्तेमाल करें और सही एएमपी के खोज नतीजों में दिखने के तरीके के हिसाब से फ़िल्टर करें. इसके अलावा, खोज नतीजों में दिखने का तरीका या 'डिस्कवर' पर दिखने का तरीका टैब देखें.
अपने रिच रिज़ल्ट के कवरेज पर नज़र रखना
Google आपकी साइट के लिए, अलग-अलग तरह के रिच रिज़ल्ट दिखा सकता है. रिच रिज़ल्ट के हर टाइप के लिए, Search Console रिच रिज़ल्ट से जुड़ी एक रिपोर्ट देगा. नेविगेशन बार के बेहतर बनाएं सेक्शन में ये रिपोर्ट देखी जा सकती हैं. अगर Google को ऐसा स्ट्रक्चर्ड डेटा मिला है जिसे पार्स नहीं किया जा सका, तो वह पार्स न होने वाले स्ट्रक्चर्ड डेटा की रिपोर्ट तैयार करेगा.
अपने साइटमैप के कवरेज पर नज़र रखना
साइटमैप के बारे में रिपोर्ट की मदद से, सबमिट किए गए किसी भी साइटमैप को पार्स करने में हुई गड़बड़ियों पर नज़र रखने के लिए, उसी रिपोर्ट का इस्तेमाल करें.
इसके अलावा, कवरेज रिपोर्ट में फ़िल्टर इस्तेमाल करके, किसी साइटमैप में शामिल यूआरएल दिखाए जा सकते हैं. ऐसा सिर्फ़ उन साइटमैप के लिए किया जा सकता है जिन्हें साइटमैप रिपोर्ट की मदद से सबमिट किया गया हो.
Google से आपकी साइट पर आने वाले ट्रैफ़िक पर नज़र रखना
परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म से आने वाले ट्रैफ़िक को दिखाती है. प्लैटफ़ॉर्म जैसे कि Search, डिस्कवर, Google News वगैरह. इस रिपोर्ट के 'डिस्कवर' या Google News वाले वर्शन तभी मिल सकेंगे, जब आपके पास रिपोर्ट के लिए ज़रूरी डेटा होगा.
इन रिपोर्ट के डेटा को यूआरएल, तारीख, अलग-अलग तरह के खोज के नतीजों, और कई अन्य तरीकों से फ़िल्टर किया जा सकता है. रिपोर्ट को पूरी तरह से समझने के लिए दस्तावेज़ पढ़ें.
आपके पेज की उपयोगिता पर नज़र रखना
पक्का करें कि आपके पेज की परफ़ॉर्मेंस अच्छी हो. किसी यूआरएल की परफ़ॉर्मेंस का पता लगाने के लिए, यूआरएल को टेस्ट करें. इससे आपको पता चल जाएगा कि Core Web Vitals और एचटीटीपीएस का इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं.
वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस की जानकारी देने वाले आंकड़ों पर नज़र रखना (एलसीपी/एफ़आईडी/सीएलएस)
सबसे बड़े कॉन्टेंटफ़ुल पेंट, फ़र्स्ट इनपुट डिले, और कुल लेआउट शिफ़्ट के मुख्य मेट्रिक के लिए, उपयोगकर्ता के असल डेटा पर आधारित, अपनी साइट की स्पीड और रिस्पॉन्स से जुड़े पूरे आंकड़े देखें
समस्या हल करना
कोई पेज या साइट, Google पर खोज के नतीजों में क्यों नहीं दिख रही है?
- जो पेज मौजूद नहीं हैं उनके बारे में जानने के लिए, पेज मौजूद न होने की समस्या से जुड़ी गाइड पढ़ें.
- अगर आपकी साइट को ब्राउज़र में ब्लॉक किया गया है, तो इस बारे में यहां पढ़ें.
कोई रिच रिज़ल्ट, Google पर खोज के नतीजों में क्यों नहीं दिख रहा है?
अगर आपने स्ट्रक्चर्ड डेटा का इस्तेमाल किया है, फिर भी आपका पेज Google के खोज नतीजों में नहीं दिख रहा है, तो इस समस्या को हल करने वाला यह तरीका अपनाएं.
साइट पर आने वाले ट्रैफ़िक में गिरावट को डीबग करना
अपनी साइट पर, Google से आने वाले ट्रैफ़िक में गिरावट की समस्या का हल करने के लिए, यह सहायता पेज और यह ब्लॉग पोस्ट देखें.
साइट की रैंकिंग में गिरावट को डीबग करना
Google Search में साइट की रैंकिंग में गिरावट की समस्या का हल करने के लिए, यह सहायता पेज देखें.
खोज स्निपेट से जुड़ी समस्याएं
अगर आपकी साइट का खोज स्निपेट बहुत छोटा है, बहुत बड़ा है या आपके पेज की सटीक जानकारी नहीं देता है, तो यहां देखें.
साइट टेस्ट करना
नीचे दिए गए साइट टेस्ट करने वाले टूल, Search Console में उपलब्ध हैं:
- यूआरएल जांचने वाला टूल: यह टूल, पेज को इंडेक्स करने, क्रॉल करने, पेज पर मौजूद स्ट्रक्चर्ड डेटा, और एएमपी के बारे में जानकारी देता है. पेज के लाइव या इंडेक्स किए गए, दोनों ही वर्शन में आने वाली सभी समस्याओं को डीबग करने के लिए, इस टूल का इस्तेमाल करें. किसी प्रॉपर्टी पर इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए यह ज़रूरी है कि आपके पास उस प्रॉपर्टी का मालिकाना हक हो.
- एएमपी टेस्ट: यह टेस्ट कर लें कि पेज Google एएमपी की शर्तों को पूरा करता है या नहीं. यह टेस्ट सिर्फ़ लाइव पेज पर काम करता है. इससे, पेज के इंडेक्स किए गए वर्शन की कोई जानकारी नहीं मिलती है. किसी प्रॉपर्टी में इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास उस प्रॉपर्टी का मालिकाना हक होना ज़रूरी नहीं है. साथ ही, लॉग इन किए बिना भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
- रिच रिज़ल्ट टेस्ट: यह टेस्ट करें कि Google, रिच रिज़ल्ट के लिए, किसी पेज पर मौजूद स्ट्रक्चर्ड डेटा को प्रोसेस कर पा रहा है या नहीं. यह टेस्ट सिर्फ़ लाइव पेज पर काम करता है. इससे, पेज के इंडेक्स किए गए वर्शन की कोई जानकारी नहीं मिलती है. किसी प्रॉपर्टी में इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास उस प्रॉपर्टी का मालिकाना हक होना ज़रूरी नहीं है. साथ ही, लॉग इन किए बिना भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
क्रॉल या इंंडेक्स करना
Google से अपने पेज को क्रॉल (या फिर से क्रॉल) करने के लिए कहना
अगर आपने हाल ही में, अपनी साइट के किसी पेज पर कुछ जोड़ा है या उसमें बदलाव किए हैं, तो नीचे दिए गए किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके, आप Google से इसे फिर से इंडेक्स करने का अनुरोध करें.
कुछ समय के लिए, इमेज या पेजों को Google के खोज नतीजों में दिखने से रोकना
अपनी साइट के पेजों या इमेज को Google के खोज नतीजों में, कुछ समय (छह महीने) तक दिखने से रोकने के लिए, यूआरएल हटाने वाले टूल का इस्तेमाल करें.
क्रॉल करने या फिर से क्रॉल करने का अनुरोध करना
किसी एक पेज को क्रॉल करने के लिए अनुरोध करने का सबसे आसान तरीका है, यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल करना:
- टूल खोलें.
- पेज का पूरा यूआरएल डालकर Enter पर क्लिक करें
- इंडेक्स करने का अनुरोध करें पर क्लिक करें. अगर पेज को ऐक्सेस करने में कोई समस्या आती है, तो अनुरोध तुरंत रद्द हो जाएगा. साथ ही, अगर आपने इंडेक्स करने के अनुरोधों की तय सीमा को पार कर लिया है, तो वह अनुरोध बिना किसी कार्रवाई के रद्द कर दिया जाएगा.
एक से ज़्यादा पेजों को क्रॉल करने का अनुरोध करने के लिए, साइटमैप का इस्तेमाल करें.
साइटमैप सबमिट करना, सबमिट किए गए साइटमैप पर नज़र रखना, साइटमैप में यूआरएल की इंडेक्स कवरेज पर नज़र रखना
साइटमैप सबमिट करने के लिए या यह देखने के लिए कि सबमिट किए गए साइटमैप को Google पढ़ पा रहा है या नहीं, साइटमैप के बारे में रिपोर्ट का इस्तेमाल करें.
ध्यान दें कि साइटमैप की रिपोर्ट सिर्फ़ उन साइटमैप के बारे में जानकारी देती है जिन्हें उस रिपोर्ट की मदद से सबमिट किया जाता है. Google जिन साइटमैप को अपने-आप खोजता है उनकी जानकारी इस रिपोर्ट में नहीं मिलती है. हालांकि, आपके पास उस साइटमैप को भी इस रिपोर्ट में सबमिट करने का विकल्प है जिसे Google पहले से जानता है. इससे आपको Google की क्रॉल करने की कोशिशों पर नज़र रखने का ऐक्सेस मिलेगा.
साइटमैप को पढ़े जाने से रोकने के सिर्फ़ दो ही तरीके हैं. आप साइटमैप को मिटा दें या robots.txt का इस्तेमाल करके उसे ब्लॉक कर दें.
इंडेक्स किए गए यूआरएल को साइटमैप के हिसाब से देखने के लिए, पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट पर ड्रॉपडाउन सिलेक्टर में कोई साइटमैप चुनें.