ऐप्लिकेशन के लिए डायनामिक रीमार्केटिंग सेटअप गाइड

4. डाइनैमिक रीमार्केटिंग कैंपेन सेट अप करना

डाइनैमिक रीमार्केटिंग की मदद से आप वेब और ऐप्लिकेशन की पहुंच को एक ही कैंपेन में जोड़ सकते हैं.

अगर आपके पास वेब कैंपेन में पहले से डाइनैमिक रीमार्केटिंग की सुविधा उपलब्ध है, तो आप इसका इस्तेमाल अपने ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने के लिए भी कर सकते हैं. इसके लिए, ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं के मुताबिक बनाई गई रीमार्केटिंग सूची को अपने मौजूदा कैंपेन में जोड़ें. अगले चरण में आप सीखेंगे कि यह कैसे किया जाता है.

डाइनैमिक रीमार्केटिंग कैंपेन बनाना

अपने कैंपेन में डाइनैमिक रीमार्केटिंग की सुविधा जोड़ने से पहले, पक्का करें कि आपकी वेबसाइट को उसके लिए टैग किया गया है. डाइनैमिक रीमार्केटिंग के लिए अपनी वेबसाइट को टैग करने का तरीका जानें.

डिसप्ले कैंपेन के लिए डाइनैमिक रीमार्केटिंग को सेट अप करना

ध्यान दें: अगर आपके चुने गए किसी कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस घटती है, तो आपको इस बारे में सूचनाएं मिल सकती हैं. कैंपेन बनाते समय, इन सूचनाओं में बताई गई समस्याओं को हल किया जा सकता है. ऐसी सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें जिनकी मदद से बेहतर परफ़ॉर्म करने वाले कैंपेन बनाए जा सकते हैं.
  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, नया कैंपेन चुनें.
  5. लक्ष्य के तौर पर बिक्री, खरीदारी में दिलचस्पी (लीड), वेबसाइट ट्रैफ़िक या ब्रैंड जागरूकता और पहुंच चुनें.
    • अगर आपने अब तक कोई लक्ष्य तय नहीं किया है, तो लक्ष्य तय किए बिना कैंपेन बनाएं विकल्प भी चुना जा सकता है.
  6. कैंपेन टाइप के तौर पर, डिसप्ले चुनें.
  7. अपने कारोबार की वेबसाइट का यूआरएल दें.
  8. अपने कैंपेन का नाम डालें.
  9. जारी रखें पर क्लिक करें.
  10. बिडिंग की रणनीति और बजट सेट करें. आपके बजट से तय होता है कि विज्ञापन कितनी बार और कितने बेहतर तरीके से दिखाए जाएंगे. आपकी बिडिंग की रणनीति से यह तय होता है कि आपका बजट किस तरह से खर्च होगा.
    1. अपना रोज़ का बजट डालें. यह वह रकम है जो आपको औसत रूप से हर दिन खर्च करनी है.
    2. अपनी बिडिंग की रणनीति चुनें. डिसप्ले कैंपेन, स्मार्ट बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल करते हैं. यह ऑटोमैटिक बिडिंग की रणनीतियों का एक सबसेट है. इसमें हर नीलामी में कन्वर्ज़न या कन्वर्ज़न वैल्यू को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया जाता है. स्मार्ट बिडिंग की रणनीति की मदद से, बिड को मैनेज किया जा सकता है और परफ़ॉर्मेंस के लक्ष्यों को पूरा किया जा सकता है. डिसप्ले कैंपेन के लिए स्मार्ट बिडिंग की हमारी गाइड पढ़ें
      • डिसप्ले कैंपेन, आपके कैंपेन के लक्ष्य के आधार पर, बिडिंग की रणनीति से जुड़े सुझाव अपने-आप देंगे. अगर आपको बिडिंग की सुझाई गई रणनीति का इस्तेमाल नहीं करना है, तो मैन्युअल तरीके से बिडिंग की रणनीति चुनी जा सकती है: टारगेट सीपीए, क्लिक बढ़ाने से जुड़ी रणनीति, कन्वर्ज़न बढ़ाएं या सिर्फ़ विज्ञापन दिखने पर लागू सीपीएम.
      • अगर आपको स्मार्ट बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल नहीं करना है, तो बिडिंग की रणनीति के तौर पर मैन्युअल सीपीसी को चुनें.
      • वे भौगोलिक जगहें चुनें जहां आपको अपने विज्ञापन दिखाने हैं या जहां आपको विज्ञापन नहीं दिखाने हैं. जगह के हिसाब से टारगेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें
        • किसी जगह को टारगेटिंग एरिया से हटाने की सुविधा आपके लिए तब फ़ायदेमंद हो सकती है, जब एक बड़े इलाके को टारगेट किया जा रहा हो, लेकिन उसके दायरे में आने वाली किसी जगह को शामिल न करना हो. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आपको किसी एक राज्य या शहर को छोड़कर पूरे अमेरिका को टारगेट करना हो.
      • जिन भाषाओं को टारगेट करना है उन्हें डालें. आपके बनाए गए विज्ञापन, आपकी चुनी गई भाषाओं में ही होने चाहिए. भाषा के हिसाब से टारगेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें
      • अपनी टारगेटिंग चुनें. “टारगेटिंग” सेक्शन में आपके चुने गए विकल्प पर डाइनैमिक रीमार्केटिंग लागू होती है. बेहतर टारगेटिंग के लिए, "ऑटोमेटेड" चुनें. ऐसा करने से, Google की मशीन लर्निंग से आपको ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है. इसमें आपके डेटा सेगमेंट शामिल हैं. अगर आपको सिर्फ़ चुनिंदा सेगमेंट को टारगेट करना है, तो सेगमेंट को चुनने के लिए, टारगेटिंग को “मैन्युअल” पर सेट करें. Google टैग से ट्रैकिंग करने पर, Google को आपके लिए सही ऑडियंस पहचानने में मदद मिलती है. सूची के विकल्पों में से, ऑडियंस की सूची को मैन्युअल तौर पर चुनने के बाद, हो गया पर क्लिक करें. टारगेटिंग के लिए और विकल्प भी जोड़े जा सकते हैं. साथ ही, “टारगेटिंग का दायरा बढ़ाना” विकल्प भी शामिल किया जा सकता है. इसकी मदद से Google, आपके विज्ञापनों के लिए सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस वाली ऑडियंस को टारगेट करता है.
      • अतिरिक्त सेटिंग जोड़ें.
      • इसके बाद, डिसप्ले विज्ञापन बनाएं. रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों को बनाने का तरीका जानें
      • अपने कैंपेन की समीक्षा करें. “समीक्षा करें” पेज पर, आपको अपनी चुनी हुई सभी सेटिंग की समीक्षा करने का मौका मिलेगा. यहां चेतावनी की सूचनाओं में बताई गई समस्याओं को हल किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, सूचना में 'इसे ठीक करें' पर क्लिक करें.
  11. कैंपेन पब्लिश करें पर क्लिक करें.
    • ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि कैंपेन के सेटअप से जुड़ी समस्याएं हल नहीं होने तक, आपका कैंपेन पब्लिश न हो पाए.

कैंपेन ड्राफ़्ट

ऐसे कैंपेन ड्राफ़्ट के तौर पर सेव हो जाएंगे जिन्हें आपने बना तो लिया है, लेकिन पब्लिश नहीं किया है. ड्राफ़्ट के तौर पर सेव किया गया कैंपेन कभी भी पब्लिश किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि जिन समस्याओं की वजह से उसे पब्लिश नहीं किया गया था वे अब खत्म हो गई हों.

नया कैंपेन बनाते समय, आपके पास मौजूदा ड्राफ़्ट चुनने या इसका इस्तेमाल किए बिना नया कैंपेन बनाने का विकल्प होगा.

निर्देश:

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, खास जानकारी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. "खास जानकारी" पेज पर, नया कैंपेन बटन पर क्लिक करें.
  4. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, ड्राफ़्ट के तौर पर सेव किया गया कैंपेन चुनें.
  5. ड्राफ़्ट मेन्यू में, उस ड्राफ़्ट पर क्लिक करें जिस पर आपको फिर से काम करना है या जिसे पब्लिश करना है.

अब कैंपेन में फ़ीड को अटैच किया जा सकेगा:

  1. "कैंपेन" पेज में, सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद, टेबल से एक कैंपेन चुनें.
  2. "सेटिंग" पेज के सबसे नीचे मौजूद, अन्य सेटिंग पर क्लिक करके उसे बड़ा करें.
  3. "डाइनैमिक विज्ञापनों" के लिए डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  4. "दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर बनाए गए विज्ञापनों के लिए डाइनैमिक विज्ञापनों का फ़ीड इस्तेमाल करें" के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: किसी खास तरह के कारोबार का फ़ीड चुनने के बाद, उसे सिर्फ़ उसी तरह के कारोबार के फ़ीड में बदला जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने कारोबार से जुड़ा कोई फ़ीड चुना है, तो उसे सिर्फ़ कारोबार से जुड़े किसी अन्य फ़ीड में बदला जा सकता है.

ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए डाइनैमिक रीमार्केटिंग को सेट अप करना

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. प्लस आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, नया कैंपेन चुनें.
  5. कैंपेन के लक्ष्य के तौर पर, ऐप्लिकेशन प्रमोशन चुनें.
  6. कैंपेन के टाइप के तौर पर ऐप्लिकेशन चुनें.
  7. अपने कैंपेन का सब-टाइप और मोबाइल ऐप्लिकेशन का प्लैटफ़ॉर्म चुनें.
  8. कैंपेन का नाम, बिडिंग की रणनीति, बजट, शुरू और खत्म होने की तारीख, और विज्ञापन फ़ॉर्मैट की सेटिंग तय करें.
  9. ऐडवांस सेटिंग दिखाएं पर क्लिक करें.
  10. "डेटा फ़ीड" फ़ील्ड में, "टारगेटिंग को बेहतर बनाने के लिए, फ़ीड अटैच करें और वे विज्ञापन चालू करें जिनमें आपके फ़ीड आइटम हों" के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  11. अपने डाइनैमिक विज्ञापन का फ़ीड या अपने Google Merchant Center खाते का फ़ीड चुनें. ऐप्लिकेशन कैंपेन में फ़ीड इस्तेमाल करने के बारे में जानें
  12. सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  13. अपने ऐप्लिकेशन के विज्ञापन बनाएं. अपने ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए असरदार क्रिएटिव ऐसेट बनाने का तरीका जानें

परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए डाइनैमिक रीमार्केटिंग को सेट अप करना

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. प्लस आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, नया कैंपेन चुनें.
  5. अपने कैंपेन का मकसद चुनें. इसके बाद, कैंपेन टाइप के तौर पर परफ़ॉर्मेंस मैक्स को चुनें और सूची में दिए गए कन्वर्ज़न लक्ष्यों की पुष्टि करें. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.
  6. अपने कैंपेन के लिए, डाइनैमिक रीमार्केटिंग का सोर्स चुनें:
ज़्यादा जानकारी वाले निर्देश पाने के लिए, डाइनैमिक रीमार्केटिंग कैंपेन बनाएं पढ़ें.

डिसप्ले रीमार्केटिंग के लिए, Google के सबसे सही तरीके अपनाना

  1. अगर आप रीमार्केटिंग सूचियां बनाने के लिए पूरी साइट को टैग करना चाहते हैं, तो Google Tag Manager का इस्तेमाल करें.
  2. ऐसी रीमार्केटिंग सूचियां बनाएं जिन्हें आप अलग-अलग बोलियों या विज्ञापनों से टारगेट कर सकें.
  3. अपनी रीमार्केटिंग बोलियां और फ़ॉर्मैट सेट करें.
  4. अपने कैंपेन से जुड़ी पाबंदियों में बदलाव करें.
  5. अपनी रीमार्केटिंग सूचियों को बड़ा करें.
  6. अपने रीमार्केटिंग टैग में, कस्टम पैरामीटर जोड़ें.
  7. अपना कारोबार फ़ीड सेट करें.
  8. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिसप्ले रीमार्केटिंग की मदद से अपनी वेबसाइट पर पहले आ चुके लोगों तक पहुंचें: Google के सबसे सही तरीके पढ़ें.

बोली अपने-आप सेट होने की रणनीति सेट करना

  1. वेबसाइट पर आने वालों की संख्या बढ़ाने के लिए क्लिक बढ़ाएं.
  2. अपने टारगेट सीपीए के लिए सबसे ज़्यादा कन्वर्ज़न पाएं.
  3. हर क्लिक की बेहतर लागत (ईसीपीसी) की मदद से मैन्युअल तरीके से लगाई गई बोली को मैनेज करें.
  4. अपने बजट का पूरा फ़ायदा पाने के लिए कन्वर्ज़न बढ़ाएं.
  5. ज़्यादा जानकारी के लिए, ऑटोमेटेड बिडिंग (बोली अपने-आप सेट होना) के बारे में पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11212940761342677949
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false