Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:
- नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें. - नए शब्द
हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें
आप खास ऑडियंस सेगमेंट को इस आधार पर अपने विज्ञापन दिखा सकते हैं कि वे कौन हैं, उनकी दिलचस्पी और आदतें क्या हैं, वे किन चीज़ों के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं या उन्होंने आपके कारोबार के साथ कैसे इंटरैक्ट किया है. अपने विज्ञापन ग्रुप में इस तरह के (और ज़्यादा) ऑडियंस सेगमेंट जोड़ने के लिए, बस इन सिलसिलेवार निर्देशों का पालन करें.
खास दिलचस्पी वाले लोगों को अपने विज्ञापन ऑनलाइन दिखाने से, आपको सही ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है. Google Ads में ऐसा करने के लिए आप अपने विज्ञापन ग्रुप में ऑडियंस सेगमेंट जोड़ सकते हैं.
इस लेख में, आपके विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन में, ऑडियंस सेगमेंट जोड़ने और ऑडियंस सेगमेंट को एक विज्ञापन ग्रुप से दूसरे में कॉपी करने का तरीका बताया गया है. ध्यान रखें कि ऑडियंस टारगेटिंग हर तरह के कैंपेन के लिए उपलब्ध नहीं है.
निर्देश
अपने कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में ऑडियंस टारगेटिंग जोड़ना
- Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- ऑडियंस पर क्लिक करें.
- “ऑडियंस सेगमेंट” मॉड्यूल में, ऑडियंस सेगमेंट में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें. इसके बाद, जो सूची दिख रही है उसमें से कोई कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप चुनें. उस कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप को भी खोजा जा सकता है जिसे आपको अपडेट करना है.
- वे ऑडियंस सेगमेंट चुनें जहां आपको अपना कैंपेन पहुंचाना है. हर टाइप के कैंपेन के लिए उपलब्ध ऑडियंस सेगमेंट टाइप के बारे में ज़्यादा जानें
- जिस सेगमेंट को जोड़ना है उसके बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें. इससे वे आपकी टारगेटिंग में जुड़ जाएंगे.
- सेव करें पर क्लिक करें.
ऑडियंस खोजने का टूल और आइडिया
ऑडियंस खोजने के टूल की मदद से, आप किसी खास कैटगरी में रखे बिना, सभी सेगमेंट में अपनी ऑडियंस को फटाफट खोज सकते है. ऑडियंस खोजने का टूल, सभी ऑडियंस टारगेटिंग या निगरानी के लिए उपलब्ध है. ऑडियंस खोजने के टूल की मदद से, आप ज़्यादा ऑडियंस सेगमेंट खोज सकते हैं, जो आपके खोज के लिए शब्दों से संबंधित हैं. "ऑडियंस खोजने के टूल" के नीचे आपको वे ऑडियंस सेगमेंट दिखेंगे जिन्हें आपने हाल ही में चुना है.
ऑडियंस के आइडिया आपके प्रॉडक्ट या ब्रैंड के लिए सही ऑडियंस सेगमेंट चुनने में मदद कर सकते हैं. साथ ही, इससे आप अपने टारगेट बाज़ार में सेगमेंट दिखाकर अपनी पहुंच को बेहतर बना सकते हैं. आप इन सुझावों को "Search Network" टैब में देख सकते हैं. उदाहरण के लिए, आपके दिए गए सुझाव ऑडियंस को चुनने, वेबसाइट, सर्च कैंपेन, और आपके जैसे ही दूसरे विज्ञापन देने वालों के मुताबिक हो सकते हैं. इन सुझावों में, एग्रीगेट किए गए विज्ञापन डेटा का इस्तेमाल होता है. इन सेगमेंट की मदद से, आप अपने विज्ञापनों के लिए सबसे सही ऑडियंस सेगमेंट पा सकते हैं और नए सेगमेंट खोज सकते हैं.