अपने डिसप्ले कैंपेन ऑप्टिमाइज़ करना

डिसप्ले कैंपेन के लिए आधिकारिक गाइड.

Illustration of a woman viewing an ad on a phone and a man viewing an ad on a laptop.

 

Best Practices logo

इस गाइड में, डिसप्ले कैंपेन बनाने के सबसे सही तरीकों के बारे में बताया गया है. इनकी मदद से, वेब और ऐप्लिकेशन पर मौजूद ग्राहकों को उनके काम के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. अपने कैंपेन को असरदार विज्ञापनों के साथ सेट अप करने, सही ऑडियंस तक पहुंचने, और परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने के सुझाव पाएं.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है 

 

Gear icon

सफलता पाने के लिए डिसप्ले कैंपेन सेट अप करना

  • कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करें. इससे यह पक्का किया जा सकेगा कि वेबसाइट और ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न को सही तरीके से ट्रैक किया जा रहा है. 
    • हमारा सुझाव है कि आप नियमित रूप से कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की जांच करें. कन्वर्ज़न जनरेट करके कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की जांच की जा सकती है. इसके अलावा, Google Ads, Google Analytics या तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म पर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के रजिस्टर होने के बारे में पता करके भी इसे जांचा जा सकता है.
  • अपने कैंपेन के मकसद के आधार पर, कैंपेन का लक्ष्य चुनें.
  • अपनी बिड को ऑटोमेट और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, स्मार्ट बिडिंग का इस्तेमाल करें.
    • हर नीलामी के हिसाब से तैयार की गई डाइनैमिक बिड से बेहतर नतीजे मिलते हैं.

सलाह

डिसप्ले विज्ञापन देने वाले जो लोग या कंपनियां, एआई की मदद से काम करने वाली सुविधाओं का इस्तेमाल पहले से ही कर रही हैं वे अब परफ़ॉर्मेंस मैक्स का इस्तेमाल करके अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर मिलने वाले नतीजों को कई गुना बढ़ा सकती हैं. विज्ञापन देने वाले जिन लोगों या कंपनियों ने Google डिसप्ले कैंपेन को परफ़ॉर्मेंस मैक्स पर अपग्रेड किया है उन्हें मौजूदा या कम सीपीए पर, कन्वर्ज़न में औसतन 20% से ज़्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिलती है.1 अगर वे परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन का इस्तेमाल पहले से ही कर रही हैं, तब भी यह परफ़ॉर्मेंस बनी रहेगी. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन की मदद से, अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद अहम ऑडियंस तक ज़्यादा असरदार तरीके से पहुंचा जा सकता है. इनमें Display और अन्य प्लैटफ़ॉर्म शामिल हैं.

 

Conversion tracking icon

सही समय पर सही ऑडियंस तक पहुंचना

  • अपने कैंपेन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए, ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग का इस्तेमाल करें. इससे संभावित ग्राहकों का पता लगाया जा सकता है. 
  • ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग, उपयोगकर्ता की निजता को सुरक्षित रखने वाला टूल है. इससे सबसे अहम ऑडियंस तक पहुंचा जा सकता है. ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग, मैन्युअल तरीके से चुने गए ऑडियंस सेगमेंट के अलावा, ऐसे नए और काम के उपयोगकर्ताओं को ढूंढती है जो आपके कैंपेन के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद कर सकते हैं.
    • ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग का इस्तेमाल करते समय, ऑडियंस सेगमेंट या कीवर्ड जैसे वैकल्पिक सिग्नल जोड़ें.

    सलाह

    ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग की मदद से मौजूदा ग्राहकों को फिर से जोड़ने के लिए, अपने डेटा का इस्तेमाल करके बनाए गए ऑडियंस सेगमेंट शामिल करें. इसमें आपकी साइट पर आने वाले पुराने लोगों और बार-बार खरीदारी करने वाले लोगों का डेटा शामिल है.

 

Star icon

बेहतर परफ़ॉर्म करने वाले विज्ञापन बनाना

  • अपने-आप जनरेट होने वाले विज्ञापनों के कॉम्बिनेशन के लिए, रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों में ज़्यादा से ज़्यादा ऐसेट (इमेज, लोगो, वीडियो वगैरह) अपलोड करें.

    सलाह

    किसी स्टैटिक डिसप्ले विज्ञापन वाले विज्ञापन ग्रुप में रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन जोड़ने पर, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को औसतन दोगुना कन्वर्ज़न मिलता है.2

    केस स्टडी

    Bloomberg Media logo

    रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों का इस्तेमाल करके, Bloomberg Media ने अपनी हर कार्रवाई की लागत को 8% तक घटाया और हर साइट-विज़िट के हिसाब से खर्च को 81% तक कम किया.

    Responsive display ads by Bloomberg Media

  • ऐडवांस फ़ॉर्मैट के विकल्पों का इस्तेमाल करें. इन विकल्पों में ऐसेट को बेहतर बनाने की सुविधा, अपने-आप जनरेट हुए वीडियो, और नेटिव फ़ॉर्मैट शामिल हैं.
  • प्रॉडक्ट के कैटलॉग में काम की इमेज, टाइटल, और कीमतों को शामिल करें.
  • नई क्रिएटिव ऐसेट और इमेज की मदद से, अपने डिसप्ले विज्ञापनों को बार-बार टेस्ट करें और उन्हें ऑप्टिमाइज़ करें.

 

Bar chart

डिसप्ले कैंपेन की पूरी वैल्यू मेज़र करना

  • कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करते समय सभी कन्वर्ज़न का डेटा देखें. इसके लिए, परफ़ॉर्मेंस का आकलन करते समय जुड़ाव वाले व्यू से होने वाले कन्वर्ज़न (ईवीसी) और दर्शक के ग्राहक बनने से होने वाले कन्वर्ज़न (वीटीसी) को शामिल करें.
    • इन कन्वर्ज़न टाइप से यह पता चलता है कि उपयोगकर्ताओं ने आपका विज्ञापन कब देखा, लेकिन उसके साथ इंटरैक्ट नहीं किया. हालांकि, बाद में उन्होंने आपकी साइट पर आकर कन्वर्ज़न को पूरा किया. यह डिसप्ले कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने में खास तौर पर मददगार हो सकता है. साथ ही, इसे “कन्वर्ज़न” कॉलम में देखा जा सकता है. 
  • उन लुकबैक विंडो की जांच करें जिनका इस्तेमाल आपके ट्रैक किए जा रहे कन्वर्ज़न, वीटीसी या ईवीसी करते हैं. अपने कारोबार या प्रॉडक्ट की खरीदारी की साइकल के आधार पर, इन सेटिंग को डिफ़ॉल्ट सेटिंग से बदला जा सकता है.
  • GA4 ऑटो-टैगिंग चालू करें, ताकि आपको ज़्यादा जानकारी वाला Google Ads डेटा मिल सके.

आज ही शुरू करने के लिए, अपने कैंपेन देखें.

 

1.  Google खाते से जुड़ा डेटा, ग्लोबल, Google Ads, फ़रवरी से मई 2023. 
2. Google खाते से जुड़ा डेटा, ग्लोबल, विज्ञापन देने वाले सभी लोग या कंपनियां, फ़रवरी से मार्च 2022.

 

Mail iconक्या आपको Google Ads की बेहतर सलाह और अपडेट सीधे अपने इनबॉक्स में चाहिए? सबसे अच्छे सुझाव देने वाले न्यूज़लेटर के लिए साइन अप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13386646184053063941
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false