[GA4] Analytics के डाइमेंशन और मेट्रिक

इस लेख में, Google Analytics में उपलब्ध डाइमेंशन और मेट्रिक के बारे में बताया गया है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि डाइमेंशन और मेट्रिक का डेटा कैसे जनरेट होता है. अगर आपको इन डाइमेंशन और मेट्रिक से ऐक्सेस नहीं किए जा सकने वाले डेटा का विश्लेषण करना है, तो कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक बनाएं.

सलाह: ज़्यादातर डाइमेंशन और मेट्रिक, आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर मौजूद इवेंट पैरामीटर से जनरेट होती हैं. अलग-अलग इवेंट पैरामीटर के बारे में जानने और किसी डाइमेंशन या मेट्रिक पर उसके असर का पता लगाने के लिए, इवेंट पैरामीटर लेख पढ़ें.

किसी डाइमेंशन या मेट्रिक को इन स्थितियों में धूसर किया जा सकता है: जब वह लागू किए गए अन्य डाइमेंशन या मेट्रिक के साथ काम न करे या जब आपकी चुनी गई एक्सप्लोरेशन तकनीक के साथ उसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता हो.

(not set) एक प्लेसहोल्डर का नाम है. इसका इस्तेमाल तब किया जाता है, जब किसी डाइमेंशन के लिए कोई डेटा नहीं मिलता. Analytics को कोई खाली वैल्यू भेजने पर, आपको (not set) के बजाय वैल्यू का फ़ील्ड खाली दिखेगा. कोई वैल्यू न भेजने पर, (not set) वैल्यू दिखेगी. (not set) के बारे में ज़्यादा जानें

TypeCategoryNameWhat it isHow it's populated
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 कैंपेन का सोर्सCampaign Manager 360 कैंपेन का सोर्स.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 कैंपेन का सोर्स / मीडियमCampaign Manager 360 कैंपेन का सोर्स और मीडियम.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनDV360 कैंपेन का एक्सचेंज आईडीDisplay & Video 360 कैंपेन का एक्सचेंज आईडी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनDV360 कैंपेन का क्रिएटिव फ़ॉर्मैटDisplay & Video 360 कैंपेन का क्रिएटिव फ़ॉर्मैट.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनDV360 कैंपेन का नामDisplay & Video 360 कैंपेन से जुड़ा ऐडवर्टाइज़र का आईडी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनDV360 कैंपेन के एक्सचेंज का नामDisplay & Video 360 कैंपेन के एक्सचेंज का नाम.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनDV360 कैंपेन के क्रिएटिव का आईडीDisplay & Video 360 कैंपेन के क्रिएटिव का आईडी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनDV360 कैंपेन के क्रिएटिव का नामDisplay & Video 360 कैंपेन के क्रिएटिव का नाम.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनDV360 कैंपेन से जुड़ा ऐडवर्टाइज़र का आईडीDisplay & Video 360 कैंपेन से जुड़ा ऐडवर्टाइज़र का आईडी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनDV360 कैंपेन से जुड़ा ऐडवर्टाइज़र का नामDisplay & Video 360 कैंपेन से जुड़ा ऐडवर्टाइज़र का आईडी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनकैंपेन आईडीउस प्रमोशन या मार्केटिंग कैंपेन का आईडी जिसकी वजह से कोई मुख्य इवेंट हुआ.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनमीडियमअपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर उपयोगकर्ताओं को लाने का तरीका.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनकैंपेनउस प्रमोशन या मार्केटिंग कैंपेन का नाम जिसकी वजह से कोई मुख्य इवेंट हुआ.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनडिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपवह डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग जिसकी वजह से मुख्य इवेंट हुआ.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनमैन्युअल टैगिंग वाला कैंपेन आईडीयह मैन्युअल टैगिंग वाला वह कैंपेन आईडी होता है जिससे कन्वर्ज़न इवेंट हुआ. इससे मैन्युअल टैगिंग वाले कैंपेन का पता चलता है. utm_id वाले यूआरएल पैरामीटर से इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट होता है. अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर utm_term पैरामीटर के साथ टैग करके, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनमैन्युअल टैगिंग वाला कैंपेन का नामयह मैन्युअल टैगिंग वाले उस कैंपेन का नाम होता है जिसकी वजह से कन्वर्ज़न इवेंट हुआ. यह मैन्युअल टैगिंग वाले कैंपेन का नाम होता है. utm_campaign वाले यूआरएल पैरामीटर से इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट होता है. ज़्यादा जानने के लिए, कस्टम यूआरएल की मदद से कैंपेन का डेटा इकट्ठा करना लेख पढ़ें.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर utm_term पैरामीटर के साथ टैग करके, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनमैन्युअल टैगिंग वाला क्रिएटिव फ़ॉर्मैटयह मैन्युअल टैगिंग वाला वह क्रिएटिव फ़ॉर्मैट होता है जिसकी वजह से कन्वर्ज़न इवेंट हुआ. इससे विज्ञापन में इस्तेमाल किए गए क्रिएटिव फ़ॉर्मैट की जानकारी मिलती है. utm_creative_format वाले यूआरएल पैरामीटर से इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट होता है.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर utm_term पैरामीटर के साथ टैग करके, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनमैन्युअल टैगिंग वाला मीडियमयह मैन्युअल टैगिंग वाला वह मीडियम होता है जिसकी वजह से कन्वर्ज़न इवेंट हुआ. यह रेफ़रल में इस्तेमाल किया जाने वाला मार्केटिंग मीडियम होता है. उदाहरण के लिए, सीपीसी. utm_medium वाले यूआरएल पैरामीटर से इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट होता है.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर utm_term पैरामीटर के साथ टैग करके, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनमैन्युअल टैगिंग वाला विज्ञापन का कॉन्टेंटकन्वर्ज़न इवेंट को एट्रिब्यूट किया गया विज्ञापन का कॉन्टेंट. utm_content वाले पैरामीटर से इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट होता है.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर utm_term पैरामीटर के साथ टैग करके, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनमैन्युअल टैगिंग वाला सोर्सयह मैन्युअल टैगिंग वाला वह सोर्स होता है जिसकी वजह से कन्वर्ज़न इवेंट हुआ. रेफ़रर. utm_source वाले यूआरएल पैरामीटर से इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट होता है.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर utm_term पैरामीटर के साथ टैग करके, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनमैन्युअल टैगिंग वाला सोर्स / मीडियमयह मैन्युअल टैगिंग वाला वह सोर्स मीडियम होता है जिसकी वजह से कन्वर्ज़न इवेंट हुआ. यह सोर्स और मीडियम का कॉम्बिनेशन है.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर utm_term पैरामीटर के साथ टैग करके, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनमैन्युअल टैगिंग वाला सोर्स प्लैटफ़ॉर्मयह मैन्युअल टैगिंग वाला वह सोर्स प्लैटफ़ॉर्म होता है जिसकी वजह से कन्वर्ज़न इवेंट हुआ. यह प्लैटफ़ॉर्म किसी Analytics प्रॉपर्टी पर ट्रैफ़िक भेजने के लिए ज़िम्मेदार होता है. utm_source_platform वाले यूआरएल पैरामीटर से इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट होता है.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर utm_term पैरामीटर के साथ टैग करके, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनमैन्युअल तौर पर बनाया गया कीवर्डउपयोगकर्ता हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया गया कीवर्ड, जिसकी वजह से मुख्य इवेंट हुआ.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर, utm_term पैरामीटर के साथ टैग करके इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट करें.

इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.

डाइमेंशनएट्रिब्यूशनसोर्सवह पब्लिशर या इन्वेंट्री सोर्स जहां से ट्रैफ़िक आया है.

उदाहरण के लिए, Google Search से आपकी वेबसाइट पर आने वाले उपयोगकर्ताओं के सेशन सोर्स डाइमेंशन में "google" दिखता है. उदाहरण के लिए, "Google", "YouTube", और "Gmail".

इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनसोर्स / मीडियमउपयोगकर्ताओं को आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर लाने वाला सोर्स और मीडियम.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनसोर्स प्लैटफ़ॉर्मवह प्लैटफ़ॉर्म जहां खरीदारी की गतिविधि मैनेज की जाती है. उदाहरण के लिए, जहां बजट, टारगेटिंग की शर्तें वगैरह तय की जाती हैं. उदाहरण के लिए:
  • 'Google Ads' (Google Ads की मार्केटिंग गतिविधि से आने वाला ट्रैफ़िक)
  • 'मैन्युअल' (ऐसा ट्रैफ़िक जो Google की मीडिया मार्केटिंग गतिविधि से नहीं आता)
  • 'SA360' (वह ट्रैफ़िक जो Search Ads 360 की मार्केटिंग गतिविधि से आता है)
  • 'SFMC' (Salesforce Marketing Cloud की मार्केटिंग गतिविधि से आने वाला ट्रैफ़िक)
  • 'Shopping की मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग' (Google Merchant Center की मार्केटिंग गतिविधि से आने वाला ट्रैफ़िक)
इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 ऐडवर्टाइज़र आईडीCampaign Manager 360 की मदद से मैनेज किए जा रहे कैंपेन से जुड़ा ऐडवर्टाइज़र आईडी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 ऐडवर्टाइज़र का नामCampaign Manager 360 की मदद से मैनेज किए जा रहे कैंपेन से जुड़े ऐडवर्टाइज़र का नाम.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 की मदद से मैनेज किए जा रहे कैंपेन का आईडीCampaign Manager 360 की मदद से मैनेज किए जा रहे कैंपेन से जुड़ा आईडी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 कैंपेन का नामCampaign Manager 360 की मदद से मैनेज किए जा रहे कैंपेन का नाम.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 क्रिएटिव आईडीCampaign Manager 360 कैंपेन के क्रिएटिव का आईडी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 क्रिएटिव का नामCampaign Manager 360 कैंपेन के क्रिएटिव का नाम.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 क्रिएटिव टाइपCampaign Manager 360 कैंपेन के क्रिएटिव का नाम.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 क्रिएटिव टाइप का आईडीCampaign Manager 360 कैंपेन के क्रिएटिव टाइप का आईडी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 क्रिएटिव फ़ॉर्मैटCampaign Manager 360 कैंपेन का क्रिएटिव फ़ॉर्मैट.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 खाते का आईडीCampaign Manager 360 की मदद से मैनेज किए जा रहे कैंपेन से जुड़ा खाता आईडी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 खाते का नामCampaign Manager 360 की मदद से मैनेज किए जा रहे कैंपेन से जुड़े खाते का नाम.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 प्लेसमेंट आईडीCampaign Manager 360 कैंपेन का प्लेसमेंट आईडी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 प्लेसमेंट का नामCampaign Manager 360 कैंपेन का प्लेसमेंट आईडी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 प्लेसमेंट की लागत का स्ट्रक्चरCampaign Manager 360 कैंपेन के प्लेसमेंट की लागत का स्ट्रक्चर.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 मीडियमCampaign Manager 360 कैंपेन का मीडियम.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 में क्रिएटिव वर्शनCampaign Manager 360 कैंपेन का क्रिएटिव वर्शन.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 रेंडरिंग आईडीCampaign Manager 360 कैंपेन का रेंडरिंग आईडी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 साइट आईडीCampaign Manager 360 कैंपेन का साइट आईडी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनCM360 साइट का नामCampaign Manager 360 कैंपेन की साइट का नाम.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनDV360 इंसर्शन ऑर्डर का आईडीDisplay & Video 360 कैंपेन के इंसर्शन ऑर्डर का आईडी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनDV360 इंसर्शन ऑर्डर का नामDisplay & Video 360 कैंपेन से जुड़ा, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी का आईडी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनDV360 का पार्टनर आईडीDisplay & Video 360 कैंपेन का पार्टनर आईडी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनDV360 का लाइन आइटम आईडीDisplay & Video 360 कैंपेन का लाइन आइटम आईडी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनDV360 का सोर्सDisplay & Video 360 कैंपेन का सोर्स.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनDV360 का सोर्स / मीडियमDisplay & Video 360 कैंपेन का सोर्स और मीडियम.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनDV360 के पार्टनर का नामDisplay & Video 360 कैंपेन के पार्टनर का नाम.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनDV360 कैंपेन का आईडीDisplay & Video 360 कैंपेन का आईडी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनDV360 मीडियमDisplay & Video 360 कैंपेन का मीडियम.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनDV360 लाइन आइटम का नामDisplay & Video 360 कैंपेन के लाइन आइटम का नाम.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनGoogle Ads का कीवर्ड टेक्स्टमिलता-जुलता कीवर्ड, जिसकी वजह से मुख्य इवेंट हुआ.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनGoogle Ads कैंपेनGoogle Ads में मौजूद मार्केटिंग कैंपेन का नाम.जब Google Ads और Analytics को लिंक किया जाता है, तो इस डाइमेंशन में जानकारी अपने-आप भर जाती है.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनGoogle Ads खाते का नामGoogle Ads में मौजूद उस खाते का नाम जिसमें बने विज्ञापन की वजह से मुख्य इवेंट हुआ.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनGoogle Ads ग्राहक आईडीयह आपका 10-अंकों वाला Google Ads ग्राहक आईडी होता है.जब Google Ads और Analytics को लिंक किया जाता है, तो इस डाइमेंशन में जानकारी अपने-आप भर जाती है.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनGoogle Ads विज्ञापन ग्रुप का आईडीआपके Google Ads विज्ञापन ग्रुप का यूनीक आइडेंटिफ़िकेशन नंबर.Google Ads और Analytics को लिंक करने पर, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट होता है.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनGoogle Ads विज्ञापन ग्रुप का नामGoogle Ads में मौजूद, उस विज्ञापन ग्रुप का नाम जिसमें शामिल विज्ञापन की वजह से मुख्य इवेंट हुआ.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनGoogle Ads विज्ञापन का नेटवर्क टाइपउस विज्ञापन के दिखने की जगह (google.com, सर्च पार्टनर, Display Network) जिसकी वजह से मुख्य इवेंट हुआ.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनGoogle Ads से जुड़ी क्वेरीवह सर्च क्वेरी जिसकी वजह से मुख्य इवेंट हुआ.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनSA360 का कीवर्ड टेक्स्टSearch Ads 360 की मदद से दिखाए गए विज्ञापन का वह कीवर्ड जिसकी वजह से मुख्य इवेंट हुआ.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनSA360 की क्वेरीवह क्वेरी जिसकी वजह से Search Ads 360 से विज्ञापन दिखा और मुख्य इवेंट हुआ.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनSA360 के इंजन खाते का आईडीSA360 के इंजन खाते का वह आईडी जिसकी वजह से कन्वर्ज़न इवेंट हुआ. यह SA360 के इंजन खाते की जानकारी देता है.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनSA360 के इंजन खाते का टाइपSearch Ads 360 की मदद से दिखाए गए जिस विज्ञापन की वजह से मुख्य इवेंट हुआ उसे दिखाने वाले इंजन खाते का टाइप.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनSA360 के इंजन खाते का नामSearch Ads 360 की मदद से दिखाए गए जिस विज्ञापन की वजह से मुख्य इवेंट हुआ उसे दिखाने वाले इंजन खाते का नाम.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनSA360 के विज्ञापन ग्रुप का नामSearch Ads 360 की मदद से दिखाए गए जिस विज्ञापन की वजह से मुख्य इवेंट हुआ उसके विज्ञापन ग्रुप का नाम.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनSA360 कैंपेनSA360 कैंपेन का वह नाम जिसकी वजह से कन्वर्ज़न इवेंट हुआ. SA360 कैंपेन की मदद से, विज्ञापनों को मैनेज किया जा सकता है और विज्ञापन के लिए लक्ष्य तय किया जा सकता है.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनSA360 कैंपेन का आईडीSA360 कैंपेन का वह आईडी जिसकी वजह से कन्वर्ज़न इवेंट हुआ. यह SA360 कैंपेन की पहचान करता है.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनSA360 क्रिएटिव फ़ॉर्मैटSA360 का वह क्रिएटिव फ़ॉर्मैट जिसकी वजह से कन्वर्ज़न इवेंट हुआ. क्रिएटिव फ़ॉर्मैट, किसी कैंपेन में इस्तेमाल होने वाले विज्ञापन का लेआउट या डिज़ाइन होता है.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनSA360 मीडियमSA360 का वह मीडियम जिसकी वजह से कन्वर्ज़न इवेंट हुआ. विज्ञापन दिखाने के लिए पेमेंट के इस तरीके का इस्तेमाल किया गया है. उदाहरण के लिए, सीपीसी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनSA360 मैनेजर खाते का आईडीSA360 मैनेजर खाते का वह आईडी जिसकी वजह से कन्वर्ज़न इवेंट हुआ. यह SA360 मैनेजर खाते की पहचान करता है.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनSA360 मैनेजर खाते का नामSA360 मैनेजर खाते का वह नाम जिसकी वजह से कन्वर्ज़न इवेंट हुआ. यह Search Ads 360 खाते की हैरारकी का सबसे ऊपरी लेवल है. इसका इस्तेमाल, निचले लेवल के सब-मैनेजर और क्लाइंट खातों को मैनेज करने और उनकी रिपोर्टिंग के लिए किया जाता है.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनSA360 विज्ञापन ग्रुप का आईडीSA360 विज्ञापन ग्रुप का वह आईडी जिसकी वजह से कन्वर्ज़न इवेंट हुआ. यह SA360 विज्ञापन ग्रुप की पहचान करता है.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनSA360 सोर्सSA360 का वह सोर्स जिसकी वजह से कन्वर्ज़न इवेंट हुआ. इस साइट पर सर्च क्वेरी की गई थी.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनएट्रिब्यूशनSA360 सोर्स / मीडियमSA360 का वह सोर्स मीडियम जिसकी वजह से कन्वर्ज़न इवेंट हुआ. यह सोर्स और मीडियम का कॉम्बिनेशन है.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनडेमोग्राफ़िक्सउम्रब्रैकेट के हिसाब से उपयोगकर्ता की उम्र. ब्रैकेट में, '18 से 24', '25 से 34', '35 से 44', '45 से 54', '55 से 64', और '65 साल से ज़्यादा' उम्र वाले उपयोगकर्ता शामिल हैं.Google सिग्नल चालू करने पर, इस डाइमेंशन में डेटा अपने-आप जनरेट होता है. हालांकि, इस पर डेटा थ्रेशोल्ड लागू हो सकता है.
डाइमेंशनडेमोग्राफ़िक्सलिंगयह उपयोगकर्ता के लिंग की जानकारी होती है.Google सिग्नल चालू करने पर, इस डाइमेंशन में डेटा अपने-आप जनरेट होता है. हालांकि, इस पर डेटा थ्रेशोल्ड लागू हो सकता है.
डाइमेंशनडेमोग्राफ़िक्सदिलचस्पीयह उपयोगकर्ता की दिलचस्पी की जानकारी होती है. उपयोगकर्ताओं को उनकी दिलचस्पी के हिसाब से कई कैटगरी में बांटा जा सकता है. यह कॉन्सेप्ट ठीक वैसा ही है जैसा Google Ads में अफ़िनिटी सेगमेंट.

उदाहरण: कला और मनोरंजन, गेम, खेल-कूद.

Google सिग्नल चालू करने पर, इस डाइमेंशन में डेटा अपने-आप जनरेट होता है. हालांकि, इस पर डेटा थ्रेशोल्ड लागू हो सकता है.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम अफ़िलिएशनयह किसी आइटम से जुड़े अफ़िलिएट, जैसे कि पार्टनर या वेंडर का नाम या कोड होता है.ऑनलाइन-सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के किसी इवेंट में आइटम-लेवल पर affiliation पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपमुद्राआईएसओ 4217 स्टैंडर्ड के आधार पर, इवेंट का मुद्रा कोड.इवेंट-लेवल पर currency पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा. इवेंट में रेवेन्यू या रिफ़ंड की रकम तय करने के लिए, currency पैरामीटर ज़रूरी है.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम का ब्रैंडकिसी आइटम का ब्रैंड (उदाहरण के लिए, ऐसा कोई प्रॉडक्ट जो बेचा जाता है).ऑनलाइन-सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के किसी इवेंट में आइटम-लेवल पर item_brand पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम की दूसरी कैटगरीक्रम के हिसाब से बनी दूसरी कैटगरी, जिसके तहत बनी अन्य कैटगरी में किसी आइटम (बिक्री के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट) को रखा जाता है.

उदाहरण के लिए, कपड़ा/पुरुष/गर्मी/शर्ट/टी-शर्ट में पुरुष, आइटम की दूसरी कैटगरी है.

ऑनलाइन-सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के किसी इवेंट में आइटम-लेवल पर item_category2 पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम की तीसरी कैटगरीक्रम के हिसाब से बनी तीसरी कैटगरी, जिसके तहत बनी अन्य कैटगरी में किसी आइटम (बिक्री के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट) को रखा जाता है.

उदाहरण के लिए, कपड़ा/पुरुष/गर्मी/शर्ट/टी-शर्ट में गर्मी, आइटम की तीसरी कैटगरी है.

ऑनलाइन-सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के किसी इवेंट में आइटम-लेवल पर item_category3 पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम की चौथी कैटगरीक्रम के हिसाब से बनी चौथी कैटगरी, जिसके तहत बनी अन्य कैटगरी में किसी आइटम (बिक्री के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट) को रखा जाता है.

उदाहरण के लिए, कपड़ा/पुरुष/गर्मी/शर्ट/टी-शर्ट में शर्ट, आइटम की चौथी कैटगरी है.

ऑनलाइन-सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के किसी इवेंट में आइटम-लेवल पर item_category4 पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम की पांचवीं कैटगरीक्रम के हिसाब से बनी पांचवीं कैटगरी, जिसके तहत बनी अन्य कैटगरी में किसी आइटम (बिक्री के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट) को रखा जाता है.

उदाहरण के लिए, कपड़ा/पुरुष/गर्मी/शर्ट/टी-शर्ट में टी-शर्ट, आइटम की पांचवीं कैटगरी है.

ऑनलाइन-सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के किसी इवेंट में आइटम-लेवल पर item_category5 पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम का कूपनकोई आइटम खरीदने के लिए इस्तेमाल किया गया कूपन (उदाहरण के लिए, ऐसा कोई प्रॉडक्ट जो बेचा जाता है).ऑनलाइन-सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के किसी इवेंट में आइटम-लेवल पर coupon पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम आईडीवह आईडी जिसे किसी आइटम (उदाहरण के लिए, ऐसा कोई प्रॉडक्ट जो बेचा जाता है) के लिए तय किया जाता है.

उदाहरण के लिए, आपके पास 'SKU_12345' का आईडी सेट करने का विकल्प है.

ऑनलाइन-सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के किसी इवेंट में आइटम-लेवल पर item_id पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम की सूची का आईडीयह किसी आइटम, जैसे कि बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट की सूची के लिए तय किया गया आईडी होता है.

उदाहरण के लिए, आपके पास संबंधित प्रॉडक्ट वाले सेक्शन में मौजूद किसी आइटम की सूची के लिए, 'related_products' आईडी सेट करने का विकल्प होता है.

ऑनलाइन-सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के किसी इवेंट में आइटम-लेवल पर item_list_id पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम की सूची का नामयह किसी आइटम, जैसे कि बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट की सूची के लिए तय किया गया नाम होता है. यह प्रॉडक्ट की सूची का नाम होता है.

उदाहरण के लिए, रिलेटेड प्रॉडक्ट सेक्शन में मौजूद किसी आइटम की सूची के लिए, 'रिलेटेड प्रॉडक्ट' सेट किया जा सकता है.

ऑनलाइन-सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के किसी इवेंट में आइटम-लेवल पर item_list_name पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेसूची में आइटम किस जगह मौजूद हैसूची में किसी आइटम (उदाहरण के लिए, ऐसा कोई प्रॉडक्ट जो बेचा जाता है) की जगह.ऑनलाइन-सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के किसी इवेंट में आइटम-लेवल पर index पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम की जगह का आईडीयह किसी आइटम की जगह या प्रमोशन के लिए, आपका तय किया गया आईडी होता है.ऑनलाइन-सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के किसी इवेंट में आइटम-लेवल पर location_id पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम का नामकिसी आइटम (उदाहरण के लिए, ऐसा कोई प्रॉडक्ट जो बेचा जाता है) का नाम.ऑनलाइन-सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के किसी इवेंट में आइटम-लेवल पर item_name पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम के प्रमोशन क्रिएटिव का नामयह किसी आइटम के प्रमोशन से जुड़े क्रिएटिव के लिए तय किया गया नाम होता है.view_promotion या select_promotion इवेंट में आइटम-लेवल पर creative_name पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम के प्रमोशन का क्रिएटिव स्लॉटयह प्रमोशन से जुड़ा क्रिएटिव दिखाने के लिए, तय किए गए स्लॉट का नाम होता है.view_promotion या select_promotion इवेंट में आइटम-लेवल पर creative_slot पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम का प्रमोशन आईडीयह किसी प्रमोशन के लिए तय किया गया आईडी होता है.view_promotion या select_promotion इवेंट में आइटम-लेवल पर promotion_id पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम के प्रमोशन का नामयह किसी आइटम के प्रमोशन के लिए, आपका तय किया गया नाम होता है.view_promotion या select_promotion इवेंट में आइटम-लेवल पर promotion_name पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम का वैरिएंटयह आइटम की अतिरिक्त जानकारी या विकल्पों के लिए, आइटम का वैरिएंट या यूनीक कोड होता है. जैसे, साइज़ के लिए XS, S, M, L और रंग की जानकारी के लिए लाल, नीला, हरा, काला.ऑनलाइन-सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के किसी इवेंट में आइटम-लेवल पर item_variant पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेस्थानीय मुद्रा में आइटम की कीमतआइटम की कीमत, जिसे मुद्रा कोड की मदद से स्थानीय भाषा में बताया गया है.आइटम-लेवल पर price और इवेंट-लेवल पर currency पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपऑर्डर कूपनकूपन का वह नाम या कोड जिसे छूट वाले आइटम के लिए तय किया जाता है.ऑनलाइन-सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के किसी इवेंट में इवेंट-लेवल पर coupon पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस इवेंट-लेवल डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा. इसे कमाई से जुड़ी रिपोर्ट में देखा जा सकता है.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपशिपिंग टीयरखरीदारी की डिलीवरी के लिए, शिपिंग टियर (उदाहरण के लिए, Ground, Air, Next-day) चुना गया.add_shipping_info इवेंट में इवेंट-लेवल पर shipping_tier पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस इवेंट-लेवल डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपलेन-देन आईडीकिसी ई-कॉमर्स लेन-देन के लिए बनाया जाने वाला आइडेंटिफ़ायर. ज़्यादा जानेंऑनलाइन-सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के किसी इवेंट में इवेंट-लेवल पर transaction_id पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस इवेंट-लेवल डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम की कैटगरीक्रम के हिसाब से बनी ऐसी कैटगरी जिसमें आइटम की कैटगरी तय की गई है.

उदाहरण के लिए, कपड़ा/पुरुष/गर्मी/शर्ट/टी-शर्ट में कपड़ा, आइटम की कैटगरी है.

ऑनलाइन-सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के किसी इवेंट में आइटम-लेवल पर item_category पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेप्रॉडक्ट आईडीये बेचे गए आइटम के प्रॉडक्ट कोड हैं.

ध्यान दें: यह एक लेगसी पैरामीटर है. रिपोर्टिंग, ऑडियंस, अनुमानित मेट्रिक, और Google Analytics इंटिग्रेशन जैसे, ई-कॉमर्स से जुड़े सभी फ़ायदे पाने के लिए, GA4 ई-कॉमर्स स्कीमा पर अपग्रेड करें.
ऑनलाइन-सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के किसी इवेंट में आइटम-लेवल पर product_ID पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनइवेंटइवेंट का नामकिसी इवेंट का नाम.

उदाहरण के लिए, जब कोई व्यक्ति आपके प्लैटफ़ॉर्म से कुछ खरीदता है, तब डाइमेंशन में 'purchase' टेक्स्ट जनरेट होता है.

इस डाइमेंशन में अपने-आप डेटा जनरेट होता है.
डाइमेंशनइवेंटमुख्य इवेंट हैजब किसी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क किया जाता है, तो टेक्स्ट 'सही' होता है.इस डाइमेंशन में डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनगेमिंगअचीवमेंट आईडीकिसी उपलब्धि के लिए ऐसा आईडी जिसे उपयोगकर्ता गेम में अनलॉक कर सकता है.unlocked_achievement इवेंट में achievement_id पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन में डेटा जनरेट होगा.
डाइमेंशनगेमिंगवर्ण गेम में इस्तेमाल किए गए किरदार का नाम.level_up या post_score इवेंट की मदद से character पैरामीटर भेजकर, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट करें.
डाइमेंशनगेमिंगलेवलकिसी गेम में लेवल की संख्या.level_up या post_score इवेंट की मदद से level पैरामीटर भेजकर, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट करें.
डाइमेंशनगेमिंगवर्चुअल करंसी का नामकिसी गेम में वर्चुअल करंसी का नाम.earn_virtual_currency या spend_virtual_currency इवेंट की मदद से virtual_currency_name पैरामीटर भेजकर, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट करें.
डाइमेंशनसामान्यफ़ाइल एक्सटेंशनफ़ाइल डाउनलोड करने का एक्सटेंशन (उदाहरण के लिए, 'pdf' या 'txt').बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा चालू होने पर, file_extension पैरामीटर की मदद से इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनसामान्यफ़ाइल का नामफ़ाइल डाउनलोड करने के लिए पेज का पाथ (उदाहरण के लिए, '/menus/dinner-menu.pdf').बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा चालू होने पर, file_name पैरामीटर की मदद से इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनसामान्यग्रुप आईडीकिसी उपयोगकर्ता का ग्रुप आईडी, जब वह किसी ग्रुप में शामिल होता है. इस डाइमेंशन की मदद से, कई फ़ैमिली ग्रुप या उपयोगकर्ता ग्रुप की लोकप्रियता मेज़र की जा सकती है.join_group इवेंट की मदद से group_id पैरामीटर भेजकर, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट करें.
डाइमेंशनसामान्यतरीकासाइन अप, लॉगिन या शेयर करने के लिए इस्तेमाल किया गया तरीका (उदाहरण के लिए, Google, Twitter वगैरह).sign_up, login या share इवेंट की मदद से method पैरामीटर भेजकर, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट करें.
डाइमेंशनसामान्यउपयोगकर्ता ने पेज का कितना प्रतिशत हिस्सा स्क्रोल कियाउपयोगकर्ता ने पेज को कहां तक स्क्रोल किया है, उसका प्रतिशत. अगर कोई व्यक्ति पेज का कम से कम 90% हिस्सा स्क्रोल करता है, तो इसका मतलब है कि डाइमेंशन की वैल्यू '90' है. ऐसा न होने पर, डाइमेंशन खाली होता है.बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा चालू होने पर, scroll इवेंट की मदद से इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनसामान्यखोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दआपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन में खोजने के लिए इस्तेमाल किया गया शब्द. search या view_search_results इवेंट की मदद से search_term पैरामीटर भेजकर, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट करें.
डाइमेंशनसामान्यटेस्ट डेटा फ़िल्टर का नामटेस्टिंग के लिए सेट अप किए गए डेटा फ़िल्टर का नाम. जो डेटा फ़िल्टर, टेस्टिंग के लिए सेट अप किए गए हैं उन्हें चालू करने के लिए, उन ही फ़िल्टर के डेटा का इस्तेमाल उनकी पुष्टि करने के लिए किया जा सकता है.टेस्टिंग के लिए डेटा फ़िल्टर सेट अप करने पर, इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. हालांकि, यह उन सब-प्रॉपर्टी या रोल-अप प्रॉपर्टी पर लागू नहीं होता है जहां डाइमेंशन (not set) के तौर पर दिखता है.
डाइमेंशनसामान्यदिख रहा हैटेक्स्ट तब 'सही' होता है, जब एम्बेड किया गया कोई वीडियो उपयोगकर्ता को दिखता है.बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा चालू होने पर, visible पैरामीटर की मदद से इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनभौगोलिक क्षेत्रशहरवह शहर जहां से उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई.

उदाहरण के लिए, अगर न्यूयॉर्क शहर में मौजूद कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर आता है, तो डाइमेंशन में 'न्यूयॉर्क' दर्ज हो जाएगा.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनभौगोलिक क्षेत्रशहर का आईडीउस शहर से जुड़ा आईडी जहां से उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई.

उदाहरण के लिए, अगर सिएटल से गतिविधि शुरू होती है, तो '1027744' वैल्यू, डाइमेंशन को पॉप्युलेट करती है.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनभौगोलिक क्षेत्रमहाद्वीपवह महाद्वीप जहां से उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई.

उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति अमेरिका से आपकी वेबसाइट पर जाता है, तो 'अमेरिका' टेक्स्ट, डाइमेंशन को पॉप्युलेट करता है.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनभौगोलिक क्षेत्रमहाद्वीप का आईडीउस महाद्वीप का UN M49 आईडी जहां से उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई थी.

उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति अमेरिका से आपकी वेबसाइट पर आता है, तो '019' वैल्यू, डाइमेंशन को पॉप्युलेट करती है.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनभौगोलिक क्षेत्रदेशवह देश जहां उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई.

उदाहरण के लिए, अगर अमेरिका में रहने वाला कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर आता है, तो डाइमेंशन में 'अमेरिका' दर्ज हो जाएगा.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनभौगोलिक क्षेत्रदेश का आईडीजिस देश में उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई है उससे जुड़ा ISO 3166 आईडी.

उदाहरण के लिए, अगर अमेरिका से गतिविधि शुरू होती है, तो 'US' वैल्यू, डाइमेंशन को पॉप्युलेट करती है.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनभौगोलिक क्षेत्रक्षेत्रवह देश या इलाका जहां से उपयोगकर्ता गतिविधि हुई.

उदाहरण के लिए, अगर न्यूयॉर्क शहर में मौजूद कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर आता है, तो डाइमेंशन में 'न्यूयॉर्क' दर्ज हो जाएगा. अगर इंग्लैंड में रहने वाला कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर आता है, तो डाइमेंशन में 'इंग्लैंड' दर्ज हो जाएगा.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनभौगोलिक क्षेत्रक्षेत्र का आईडीउस भौगोलिक क्षेत्र का आईडी जहां से उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई थी.

उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति न्यूयॉर्क से आपकी वेबसाइट पर आता है, तो 'US-NY' टेक्स्ट, डाइमेंशन का डेटा जनरेट करता है. अगर कोई व्यक्ति इंग्लैंड से आपकी वेबसाइट पर आता है, तो 'GB-ENG' टेक्स्ट, डाइमेंशन का डेटा जनरेट करता है.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनभौगोलिक क्षेत्रउपमहाद्वीपवह उपमहाद्वीप जहां से उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई थी.

उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति अमेरिका से आपकी वेबसाइट पर आता है, तो 'उत्तरी अमेरिका' टेक्स्ट, डाइमेंशन को पॉप्युलेट करता है.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनभौगोलिक क्षेत्रउपमहाद्वीप का आईडीउस उपमहाद्वीप का UN M49 आईडी जहां से उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई थी.

उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति अमेरिका से आपकी वेबसाइट पर आता है, तो '021' वैल्यू, डाइमेंशन को पॉप्युलेट करती है.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनलिंकलिंक क्लास यह कोई आउटबाउंड लिंक या फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए, एचटीएमएल क्लास एट्रिब्यूट होता है.

उदाहरण के लिए, अगर कोई उपयोगकर्ता लिंक '<a class="center" href="www.youtube.com">' पर क्लिक करता है, तो इस डाइमेंशन में 'center' दिखेगा.

बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा चालू होने पर, link_classes पैरामीटर से इस डाइमेंशन में डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनलिंकलिंक डोमेनयह कोई आउटबाउंड लिंक या फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए, डेस्टिनेशन डोमेन होता है.

उदाहरण के लिए, अगर कोई उपयोगकर्ता किसी लिंक पर क्लिक करता है, तो इस डाइमेंशन में 'youtube.com' दिखेगा. ज़्यादा जानें

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनलिंकलिंक आईडीयह कोई आउटबाउंड लिंक या फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए, एचटीएमएल आईडी एट्रिब्यूट होता है.

उदाहरण के लिए, अगर कोई उपयोगकर्ता लिंक '<a id="socialLinks" href="www.youtube.com">' पर क्लिक करता है, तो इस डाइमेंशन में 'socialLinks' दिखेगा.

बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा चालू होने पर, link_id पैरामीटर से इस डाइमेंशन में डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनलिंकलिंक टेक्स्टफ़ाइल डाउनलोड करने का लिंक टेक्स्ट.बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा चालू होने पर, link_text पैरामीटर से इस डाइमेंशन में डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनलिंकलिंक का यूआरएलकोई आउटबाउंड लिंक या फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए, पूरा यूआरएल.

उदाहरण के लिए, अगर कोई उपयोगकर्ता लिंक '<a href="https://www.youtube.com/results?search_query=analytics">'' पर क्लिक करता है, तो इस डाइमेंशन में 'https://www.youtube.com/results?search_query=analytics' दिखेगा.

बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा चालू होने पर, link_url पैरामीटर से इस डाइमेंशन में डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनलिंकआउटबाउंडटेक्स्ट की वैल्यू 'सही' तब होती है, जब कोई लिंक किसी ऐसी वेबसाइट पर ले जाता है जो प्रॉपर्टी के डोमेन का हिस्सा नहीं है.बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा चालू होने पर, outbound पैरामीटर से इस डाइमेंशन में डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनपेज / स्क्रीनकॉन्टेंट ग्रुपकिसी पेज या स्क्रीन से जुड़ा कॉन्टेंट ग्रुप.

उदाहरण के लिए, अगर 'पुरुष' वैल्यू का इस्तेमाल करके पुरुषों के कपड़ों के लिए कॉन्टेंट ग्रुप बनाया जाता है, तो पुरुषों के कपड़ों वाले सभी पेजों के डाइमेंशन की वैल्यू अपने-आप 'पुरुष' हो जाएगी.

content_group पैरामीटर भेजकर, इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होने की सुविधा चालू करें.
डाइमेंशनपेज / स्क्रीनकॉन्टेंट का आईडीवह आईडी जिसे किसी कॉन्टेंट ग्रुप को असाइन किया जाता है.content_id पैरामीटर भेजकर, इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होने की सुविधा चालू करें.
डाइमेंशनपेज / स्क्रीनकॉन्टेंट का टाइपकॉन्टेंट ग्रुप का टाइप.content_type पैरामीटर भेजकर, इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होने की सुविधा चालू करें.
डाइमेंशनपेज / स्क्रीनहोस्टनेमउस यूआरएल के सबडोमेन और डोमेन नेम जिसे लोगों ने आपकी वेबसाइट पर विज़िट किया है.

उदाहरण के लिए, 'www.example.com/contact.html' का होस्टनेम 'www.example.com' है.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.

ध्यान दें कि page_location पैरामीटर के लिए मैन्युअल तरीके से डेटा भरने पर, अपने-आप इकट्ठा हुई वैल्यू बदल जाती है. अगर आपको इसे बदलना है, तो आपको पूरे यूआरएल का इस्तेमाल करना चाहिए.

डाइमेंशनपेज / स्क्रीनलैंडिंग पेज किसी सेशन के पहले पेज व्यू से जुड़े पेज का पाथ और क्वेरी स्ट्रिंग.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनपेज / स्क्रीनपेज की लोकेशन उस वेबपेज का पूरा यूआरएल जिसकी मदद से कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर गया.

उदाहरण के लिए, अगर कोई www.googlemerchandisestore.com/Bags?theme=1 पर जाता है, तो पूरा यूआरएल, डाइमेंशन को पॉप्युलेट कर देगा.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनपेज / स्क्रीनपेज का पाथ + क्वेरी स्ट्रिंग यूआरएल में पेज का पाथ और क्वेरी स्ट्रिंग. ये, डोमेन के बाद आने वाले यूआरएल के हिस्से हैं.

उदाहरण के लिए, अगर कोई www.googlemerchandisestore.com/Bags?theme=1 पर जाता है, तो 'googlemerchandisestore.com' डोमेन होता है, 'Bags' पेज का पाथ होता है, और 'theme=1' क्वेरी स्ट्रिंग होती है.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनपेज / स्क्रीनपेज का पाथ और स्क्रीन क्लासकिसी वेबसाइट के यूआरएल में मौजूद पेज का पाथ और मोबाइल ऐप्लिकेशन की स्क्रीन क्लास. डोमेन के बाद जो वैल्यू मौजूद होती है उसे पेज का पाथ कहते हैं.

उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति www.googlemerchandisestore.com/Bags पर जाता है, तो 'googlemerchandisestore.com' डोमेन होगा और पेज का पाथ 'Bags' होगा.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है
डाइमेंशनपेज / स्क्रीनपेज का रेफ़रररेफ़र करने वाला यूआरएल यानी उपयोगकर्ता जिस पेज से आपकी साइट पर आया है उसका यूआरएल. यह यूआरएल आपकी वेबसाइट के किसी पेज या किसी अन्य वेबसाइट का हो सकता है.page_referrer पैरामीटर से, इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनपेज / स्क्रीनपेज का शीर्षकपेज का टाइटल, जिसे आपने अपनी वेबसाइट पर सेट किया है. पेज का टाइटल, एचटीएमएल में मौजूद <title> टैग से लिया जाता है. पेज का कोई दूसरा टाइटल भेजने के लिए, कॉन्फ़िगरेशन कमांड में page_title पैरामीटर भी जोड़ा जा सकता है. ध्यान दें कि <title> एचटीएमएल टैग को बदलने के लिए, page_title पैरामीटर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
डाइमेंशनपेज / स्क्रीनपेज का टाइटल और स्क्रीन की क्लासकिसी वेबसाइट के पेज का टाइटल और मोबाइल ऐप्लिकेशन की स्क्रीन की क्लास. पेज का टाइटल, एचटीएमएल में मौजूद <title> टैग से लिया जाता है. पेज का कोई दूसरा टाइटल भेजने के लिए, कॉन्फ़िगरेशन कमांड में page_title पैरामीटर भी जोड़ा जा सकता है. ध्यान दें कि <title> एचटीएमएल टैग को बदलने के लिए, page_title पैरामीटर का इस्तेमाल किया जा सकता है. स्क्रीन की क्लास, UIViewController या उस ऐक्टिविटी की क्लास के नाम से मिलती है जो अभी फ़ोकस में है.
डाइमेंशनपेज / स्क्रीनपेज का टाइटल और स्क्रीन का नामकिसी वेबसाइट के पेज का टाइटल और मोबाइल ऐप्लिकेशन की स्क्रीन का नाम.पेज का टाइटल, आपके एचटीएमएल में मौजूद टाइटल टैग से लिया जाता है. पेज का कोई दूसरा टाइटल भेजने के लिए, कॉन्फ़िगरेशन कमांड में page_title पैरामीटर भी जोड़ा जा सकता है. ध्यान दें कि <title> एचटीएमएल टैग को बदलने के लिए, page_title पैरामीटर का इस्तेमाल किया जा सकता है. स्क्रीन का नाम, Google Analytics for Firebase SDK टूल का इस्तेमाल करके स्क्रीन के लिए सेट किए गए नाम से लिया जाता है.
डाइमेंशनपेज / स्क्रीनलैंडिंग पेज + क्वेरी स्ट्रिंगकिसी सेशन के पहले पेज व्यू से जुड़े पेज का पाथ और क्वेरी स्ट्रिंग. ज़्यादा जानेंइस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनप्लैटफ़ॉर्म / डिवाइसऐप स्टोरवह स्टोर जहां से आपका मोबाइल ऐप्लिकेशन डाउनलोड करके इंस्टॉल किया गया था.इस डाइमेंशन में डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनप्लैटफ़ॉर्म / डिवाइसऐप्लिकेशन का वर्शनयह मोबाइल ऐप्लिकेशन का versionName (Android) या short bundle version (iOS) होता हैइस डाइमेंशन में डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनप्लैटफ़ॉर्म / डिवाइसब्राउज़रवह ब्राउज़र जहां से उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई. आम तौर पर, उपयोगकर्ता 'Chrome', 'Edge', 'Firefox', 'Internet Explorer', 'Opera', और 'Safari' जैसे ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं.इस डाइमेंशन में डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनप्लैटफ़ॉर्म / डिवाइसब्राउज़र का वर्शनब्राउज़र का वह वर्शन जिससे उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई थी.

उदाहरण के लिए, ब्राउज़र का वर्शन '96.0.4664.110' हो सकता है.

इस डाइमेंशन में डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनप्लैटफ़ॉर्म / डिवाइसडिवाइसवह मोबाइल डिवाइस जिससे उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई थी.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनप्लैटफ़ॉर्म / डिवाइसडिवाइस का ब्रैंडमोबाइल डिवाइस के ब्रैंड का नाम (उदाहरण के लिए, Motorola, LG या Samsung).इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनप्लैटफ़ॉर्म / डिवाइसडिवाइस की कैटगरीवह डिवाइस जिससे उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई. डिवाइस की कैटगरी में 'डेस्कटॉप', 'मोबाइल', और 'टैबलेट' शामिल हैं.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनप्लैटफ़ॉर्म / डिवाइसडिवाइस का मॉडलडिवाइस के मॉडल का नाम (उदाहरण के लिए, iPhone 5s या SM-J500M).इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनप्लैटफ़ॉर्म / डिवाइसभाषाउपयोगकर्ता के ब्राउज़र या डिवाइस की भाषा (उदाहरण के लिए, 'फ़्रेंच', 'अंग्रेज़ी').इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनप्लैटफ़ॉर्म / डिवाइसभाषा का कोड उपयोगकर्ता के ब्राउज़र या डिवाइस की भाषा की सेटिंग, ISO 639 भाषा के कोड (उदाहरण के लिए, ‘en-us', 'es', 'zh-cn') के तौर पर दिखाई गई है.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनप्लैटफ़ॉर्म / डिवाइसमोबाइल का मॉडलमोबाइल डिवाइस के मॉडल का नाम (उदाहरण के लिए, 'iPhone X').इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनप्लैटफ़ॉर्म / डिवाइसऑपरेटिंग सिस्टमऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम जिसका इस्तेमाल, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले लोगों ने किया है. सामान्य ऑपरेटिंग सिस्टम में 'Android', 'ChromeOS', 'Macintosh', और 'Windows' शामिल हैं.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनप्लैटफ़ॉर्म / डिवाइसऑपरेटिंग सिस्टम और वर्शन वह ऑपरेटिंग सिस्टम और वर्शन जिसका इस्तेमाल, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले लोगों ने किया है. इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनप्लैटफ़ॉर्म / डिवाइसओएस वर्शनयह ऑपरेटिंग सिस्टम का वह वर्शन होता है जिसका इस्तेमाल करके, लोग आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आए. (जैसे, '9.3.2' या '5.1.1').इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनप्लैटफ़ॉर्म / डिवाइसप्लैटफ़ॉर्मवह तरीका जिससे उपयोगकर्ताओं ने आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन को ऐक्सेस किया था. इन प्लैटफ़ॉर्म में 'Android', 'iOS', और 'वेब' शामिल हैं.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनप्लैटफ़ॉर्म / डिवाइसस्क्रीन रिज़ॉल्यूशन उस स्क्रीन की चौड़ाई और लंबाई (पिक्सल में) जिससे उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई थी. उदाहरण के लिए, '1920x1080', '1440x900', और '1366x768'.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनप्लैटफ़ॉर्म / डिवाइसस्ट्रीम आईडीउस स्ट्रीम का आईडी जिससे उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई. अपने स्ट्रीम आईडी देखने के लिए, एडमिन > डेटा स्ट्रीम पर जाएं. इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनप्लैटफ़ॉर्म / डिवाइसस्ट्रीम का नामउस स्ट्रीम का नाम जिससे उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई थी. अपनी स्ट्रीम के नाम देखने के लिए, एडमिन > डेटा स्ट्रीम पर जाएं. इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
 डाइमेंशनपब्लिशरविज्ञापन फ़ॉर्मैटकिसी विज्ञापन का फ़ॉर्मैट. सामान्य फ़ॉर्मैट में, 'बैनर', 'अचानक दिखने वाला (इंटरस्टीशियल)', और 'इनाम वाला विज्ञापन' शामिल है.AdMob या Google Ad Manager के साथ इंटिग्रेट करने पर, इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. अगर आपने मोबाइल ऐप्लिकेशन को MoPub, ironSource या विज्ञापन से कमाई करने वाले किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म के साथ इंटिग्रेट किया है, तो डाइमेंशन का डेटा जनरेट करने के लिए, आपको ad_impression इवेंट भेजना होगा.
डाइमेंशनपब्लिशरविज्ञापन सोर्सकिसी विज्ञापन को दिखाने वाला सोर्स नेटवर्क. आम तौर पर सोर्स में 'AdMob नेटवर्क', 'Meta ऑडियंस नेटवर्क', और 'मीडिएट किए गए हाउस विज्ञापन' शामिल होते हैं. Google Ad Manager के साथ इंटिग्रेट करने पर यह डाइमेंशन, Google Ad Manager नेटवर्क का नाम दिखाता है. जैसे, 'Bloomberg L.P. (Google Ad Manager नेटवर्क 5262)'.जब AdMob या Google Ad Manager के साथ इंटिग्रेट किया जाता है, तो यह डाइमेंशन अपने-आप पॉप्युलेट होता है. अगर आपने मोबाइल ऐप्लिकेशन को MoPub, ironSource या विज्ञापन से कमाई करने वाले किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म के साथ इंटिग्रेट किया है, तो डाइमेंशन का डेटा जनरेट करने के लिए, आपको ad_impression इवेंट भेजना होगा.
डाइमेंशनपब्लिशरविज्ञापन यूनिटवह नाम जो आपने विज्ञापन यूनिट के लिए चुना है. Google Ad Manager के साथ इंटिग्रेट करने पर यह डाइमेंशन, विज्ञापन यूनिट (सभी लेवल) को दिखाता है.जब AdMob या Google Ad Manager के साथ इंटिग्रेट किया जाता है, तो यह डाइमेंशन अपने-आप पॉप्युलेट होता है. अगर आपने मोबाइल ऐप्लिकेशन को MoPub, ironSource या विज्ञापन से कमाई करने वाले किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म के साथ इंटिग्रेट किया है, तो डाइमेंशन का डेटा जनरेट करने के लिए, आपको ad_impression इवेंट भेजना होगा.
डाइमेंशनसमयतारीखवह तारीख जब इवेंट को इकट्ठा किया गया था. यह YYYYMMDD फ़ॉर्मैट में होता है.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनसमयतारीख + घंटा (YYMMDDHH)वह तारीख और घंटा जब इवेंट को इकट्ठा किया गया था. यह YYYYMMDDHH फ़ॉर्मैट में होता है.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनसमयदिनमहीने का वह दिन जब किसी इवेंट को इकट्ठा किया गया था. यह 01 से 31 तक के दो अंकों वाले नंबर के फ़ॉर्मैट में होता है.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनसमयघंटावह घंटा जब कोई इवेंट इकट्ठा किया गया था. यह 0 से 23 तक के दो अंकों वाले नंबर के फ़ॉर्मैट में होता है.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनसमयमहीनावह महीना जब कोई इवेंट इकट्ठा किया गया था. यह 01 से 12 तक के दो अंकों वाले नंबर के फ़ॉर्मैट में होता है.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनसमयशुरुआत से अब तक के दिनतारीख की सीमा शुरू होने के बाद से लगे दिनों की संख्या.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनसमयशुरुआत से अब तक के घंटेतारीख की सीमा शुरू होने के बाद से अब तक लगे घंटे.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनसमयशुरुआत से अब तक के महीनेतारीख की सीमा शुरू होने के बाद से अब तक लगे महीनों की संख्या.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनसमयशुरुआत से अब तक के सालतारीख की सीमा शुरू होने के बाद से अब तक लगे साल.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनसमयहफ़्तावह हफ़्ता जब कोई इवेंट इकट्ठा किया गया था. यह 01 से 53 तक के दो अंकों वाले नंबर के फ़ॉर्मैट में होता है.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनसमयसालवह साल जब कोई इवेंट इकट्ठा किया गया था. यह चार अंकों वाले नंबर के फ़ॉर्मैट में होता है (उदाहरण के लिए, '2020').इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनसमयशुरुआत से अब तक के हफ़्तेतारीख की सीमा शुरू होने के बाद से हफ़्तों की संख्या. ज़्यादा जानेंइस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतपहले उपयोगकर्ता के लिए, Google Ads का कीवर्ड टेक्स्टGoogle Ads से जुड़ा ऐसा कीवर्ड जिससे उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ाजब Google Ads और Analytics को लिंक किया जाता है, तो यह डाइमेंशन अपने-आप पॉप्युलेट होता है.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्सनए उपयोगकर्ता के लिए कैंपेनवह कैंपेन जिसके ज़रिए उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्सपहले उपयोगकर्ता के कैंपेन का आईडीउस कैंपेन का आईडी जिसके ज़रिए उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्सनए उपयोगकर्ता का डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपकिसी उपयोगकर्ता को पहली बार हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया गया डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्सनए उपयोगकर्ता के लिए विज्ञापन का मैन्युअल कॉन्टेंटनए उपयोगकर्ता को हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया गया विज्ञापन कॉन्टेंट.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर, utm_content पैरामीटर के साथ टैग करके इस डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्सनए उपयोगकर्ता के लिए मैन्युअल टर्मनए उपयोगकर्ता को हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया गया कीवर्ड.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर, utm_term पैरामीटर के साथ टैग करके इस डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्सनए उपयोगकर्ता के लिए मीडियमवह मीडियम जिसके ज़रिए उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्सनए उपयोगकर्ता के लिए सोर्सवह सोर्स जिसके ज़रिए उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्सनए उपयोगकर्ता के लिए, सोर्स/मीडियमवह सोर्स और मीडियम जिसके ज़रिए उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्सनए उपयोगकर्ता का सोर्स प्लैटफ़ॉर्मवह शुरुआती मार्केटिंग प्लैटफ़ॉर्म जिसकी वजह से उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन का कैंपेनवह कैंपेन जो किसी सेशन की शुरुआत से जुड़ा था.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन का कैंपेन आईडीउस कैंपेन का आईडी जो सेशन की शुरुआत से जुड़ा था.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन का डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपकिसी सेशन की शुरुआत से जुड़ा डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्सविज्ञापन के मैन्युअल कॉन्टेंट का सेशनकिसी सेशन की शुरुआत से जुड़ा विज्ञापन कॉन्टेंट.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर, utm_content पैरामीटर के साथ टैग करके इस डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्समैन्युअल पद का सेशनकिसी सेशन की शुरुआत से जुड़ा शब्द.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर, utm_term पैरामीटर के साथ टैग करके इस डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन का मीडियमवह मीडियम जो किसी सेशन की शुरुआत से जुड़ा था.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, CM360 खाता आईडीCampaign Manager 360 के उस कैंपेन से जुड़ा खाता आईडी जिसकी वजह से नया उपयोगकर्ता हासिल हुआ.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, CM360 खाते का नामCampaign Manager 360 के उस कैंपेन से जुड़े खाते का नाम जिसकी वजह से नया उपयोगकर्ता हासिल हुआ.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, CM360 विज्ञापन देने वाले का आईडीCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन के विज्ञापन देने वाले का आईडी जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, CM360 विज्ञापन देने वाले का नामCampaign Manager 360 के उस कैंपेन से जुड़े विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी का नाम जिसकी वजह से नया उपयोगकर्ता हासिल हुआ.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, CM360 कैंपेन आईडीCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन से जुड़ा आईडी जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, CM360 कैंपेन का नामCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का नाम जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, CM360 क्रिएटिव फ़ॉर्मैटCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का क्रिएटिव फ़ॉर्मैट जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनया उपयोगकर्ता, CM360 क्रिएटिव आईडीCampaign Manager 360 के कैंपेन का मीडियम.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, CM360 क्रिएटिव का नामCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन के क्रिएटिव का नाम जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, CM360 क्रिएटिव टाइपCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का क्रिएटिव टाइप जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनया उपयोगकर्ता, CM360 क्रिएटिव टाइप आईडीCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का क्रिएटिव टाइप जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, CM360 क्रिएटिव वर्शनCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का क्रिएटिव वर्शन जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, CM360 मीडियम (कैंपेन ट्रैकिंग)Campaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का मीडियम जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, CM360 प्लेसमेंट की लागत का स्ट्रक्चरCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन के प्लेसमेंट की लागत का स्ट्रक्चर जिससे नया उपयोगकर्ता मिला है.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, CM360 प्लेसमेंट आईडीCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का प्लेसमेंट आई़़डी जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, CM360 प्लेसमेंट का नामCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन के प्लेसमेंट का नाम जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, CM360 रेंडरिंग आईडीCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का रेंडरिंग आईडी जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, CM360 साइट आईडीCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का साइट आईडी जिसकी वजह से नया उपयोगकर्ता हासिल हुआ.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, CM360 साइट का नामCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन की साइट का नाम जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, CM360 सोर्सCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का सोर्स जिसकी वजह से नया उपयोगकर्ता हासिल हुआ.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनया उपयोगकर्ता, CM360 सोर्स / मीडियमCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का सोर्स और मीडियम जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतDV360 के लिए पहले उपयोगकर्ता का ऐडवर्टाइज़र आईडी उस Display & Video 360 कैंपेन से जुड़े विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी का आईडी जिसकी वजह से नया उपयोगकर्ता हासिल हुआ.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतDV360 के लिए पहले उपयोगकर्ता के ऐडवर्टाइज़र का नामउस Display & Video 360 कैंपेन से जुड़े विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी का नाम जिसकी वजह से नया उपयोगकर्ता हासिल हुआ.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतDV360 के लिए पहले उपयोगकर्ता के कैंपेन का आईडीDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का आईडी जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतDV360 के लिए पहले उपयोगकर्ता के कैंपेन का नामDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का नाम जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतDV360 के लिए पहले उपयोगकर्ता का क्रिएटिव फ़ॉर्मैटDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का क्रिएटिव फ़ॉर्मैट जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतDV360 के लिए पहले उपयोगकर्ता का क्रिएटिव आईडीDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का क्रिएटिव आईडी जिससे नया उपयोगकर्ता हासिल किया गया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतDV360 के लिए पहले उपयोगकर्ता के क्रिएटिव का नामDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन के क्रिएटिव का नाम जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतDV360 के लिए पहले उपयोगकर्ता का एक्सचेंज आईडीDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का एक्सचेंज आईडी जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतDV360 के लिए पहले उपयोगकर्ता के एक्सचेंज का नामDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का एक्सचेंज नेम जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतDV360 के लिए पहले उपयोगकर्ता का इंसर्शन ऑर्डर आईडीDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का इंसर्शन ऑर्डर आईडी जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतDV360 के लिए पहले उपयोगकर्ता के इंसर्शन ऑर्डर का नामDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन के इंसर्शन ऑर्डर का नाम जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतDV360 के लिए पहले उपयोगकर्ता का लाइन आइटम आईडीDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का लाइन आइटम आईडी जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतDV360 के लिए पहले उपयोगकर्ता के लाइन आइटम का नामDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन के लाइन आइटम का नाम जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतDV360 के लिए पहले उपयोगकर्ता का मीडियमDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का मीडियम जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनया उपयोगकर्ता हासिल करने वाले DV360 पार्टनर का आईडीDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का पार्टनर आईडी जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनया उपयोगकर्ता हासिल करने वाले DV360 पार्टनर का नामDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन के पार्टनर का नाम जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतDV360 के लिए पहले उपयोगकर्ता का सोर्सDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का सोर्स जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतDV360 के लिए नए उपयोगकर्ता का सोर्स / मीडियमDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का सोर्स और मीडियम जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतपहले उपयोगकर्ता के लिए, Google Ads खाते का नामवह Google Ads खाता नाम जिसके ज़रिए उपयोगकर्ता को पहली बार हासिल किया गया था.जब Google Ads और Analytics को लिंक किया जाता है, तो यह डाइमेंशन अपने-आप पॉप्युलेट होता है.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतपहले उपयोगकर्ता के लिए Google Ads विज्ञापन ग्रुप का आईडीGoogle Ads के उस विज्ञापन ग्रुप का आईडी जिसके ज़रिए उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा.जब Google Ads और Analytics को लिंक किया जाता है, तो यह डाइमेंशन अपने-आप पॉप्युलेट होता है.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतपहले उपयोगकर्ता के लिए, Google Ads विज्ञापन ग्रुप का नामउस Google Ads विज्ञापन ग्रुप का नाम जिसके ज़रिए उपयोगकर्ता को पहली बार हासिल किया गया था.जब Google Ads और Analytics को लिंक किया जाता है, तो यह डाइमेंशन अपने-आप पॉप्युलेट होता है.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतपहले उपयोगकर्ता के लिए, Google Ads की विज्ञापन नेटवर्क कंपनी का टाइपउस Google Ads विज्ञापन नेटवर्क का टाइप जिसके ज़रिए उपयोगकर्ता को पहली बार हासिल किया गया था.जब Google Ads और Analytics को लिंक किया जाता है, तो यह डाइमेंशन अपने-आप पॉप्युलेट होता है.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतपहले उपयोगकर्ता के लिए Google Ads कैंपेनGoogle Ads के उस मार्केटिंग कैंपेन का नाम जिसके ज़रिए उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा. ज़्यादा जानेंजब Google Ads और Analytics को लिंक किया जाता है, तो इस डाइमेंशन में डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतपहले उपयोगकर्ता कि लिए, Google Ads से जुड़ी क्वेरीवह Google Ads सर्च क्वेरी जिसके ज़रिए उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा.जब Google Ads और Analytics को लिंक किया जाता है, तो इस डाइमेंशन में जानकारी अपने-आप भर जाती है.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतपहले उपयोगकर्ता के लिए, मैन्युअल तौर पर बनाए गए कैंपेन का आईडीमैन्युअल तरीके से असाइन किए गए आईडी वाला वह कैंपेन जिसकी वजह से उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा. मैन्युअल तरीके से असाइन किए गए आईडी वाले कैंपेन की जानकारी देता है. यह जानकारी utm_id यूआरएल पैरामीटर से अपने-आप भर जाती है.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर, utm_content पैरामीटर के साथ टैग करके इस डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, मैन्युअल तौर पर बनाए गए कैंपेन का नाममैन्युअल तरीके से दिए गए नाम वाला वह कैंपेन जिसकी वजह से उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा. मैन्युअल तरीके से दिए गए नाम वाला कैंपेन. utm_campaign यूआरएल पैरामीटर से यह जानकारी अपने-आप भर जाती है. ज़्यादा जानने के लिए, कस्टम यूआरएल की मदद से कैंपेन का डेटा इकट्ठा करना लेख पढ़ें.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर, utm_content पैरामीटर के साथ टैग करके इस डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए मैन्युअल मीडियममैन्युअल तरीके से चुना गया वह मीडियम जिसकी वजह से उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा. रेफ़रल में इस्तेमाल किया गया मार्केटिंग मीडियम. उदाहरण के लिए, सीपीसी. utm_medium यूआरएल पैरामीटर से यह जानकारी अपने-आप भर जाती है.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर, utm_content पैरामीटर के साथ टैग करके इस डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए मैन्युअल सोर्समैन्युअल तरीके से चुना गया वह सोर्स जिसकी वजह से उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा. रेफ़रर. utm_source यूआरएल पैरामीटर से यह जानकारी अपने-आप भर जाती है.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर, utm_content पैरामीटर के साथ टैग करके इस डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, मैन्युअल तौर पर बनाया गया सोर्स / मीडियममैन्युअल तरीके से चुना गया वह मीडियम जिसकी वजह से उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा. सोर्स और मीडियम का कॉम्बिनेशन.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर, utm_content पैरामीटर के साथ टैग करके इस डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए, मैन्युअल सोर्स प्लैटफ़ॉर्ममैन्युअल तरीके से चुना गया वह सोर्स प्लैटफ़ॉर्म, जिसकी वजह से उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा. यह प्लैटफ़ॉर्म तय की गई Analytics प्रॉपर्टी पर ट्रैफ़िक भेजने के लिए ज़िम्मेदार होता है. utm_source_platform यूआरएल पैरामीटर से यह जानकारी अपने-आप भर जाती है.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर, utm_content पैरामीटर के साथ टैग करके इस डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता के लिए मीडियमवह माध्यम जिसके ज़रिए उपयोगकर्ता को पहली बार हासिल किया गया था.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर, utm_content पैरामीटर के साथ टैग करके इस डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनया उपयोगकर्ता हासिल करने वाले SA360 के विज्ञापन ग्रुप का आईडीउस Search Ads 360 कैंपेन का विज्ञापन ग्रुप आईडी जिसकी वजह से नया उपयोगकर्ता हासिल हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतउपयोगकर्ता का पहला SA360 कैंपेनउस Search Ads 360 कैंपेन का नाम जिसकी वजह से नया उपयोगकर्ता हासिल हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतपहले उपयोगकर्ता के लिए SA360 के विज्ञापन ग्रुप का नामSA360 के उस विज्ञापन ग्रुप का नाम जिसकी वजह से उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा. SA360 के विज्ञापन ग्रुप में, एक-दूसरे से मिलते-जुलते विज्ञापन और कीवर्ड होते हैं. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतपहले उपयोगकर्ता के लिए, मैन्युअल तौर पर बनाया गया क्रिएटिव फ़ॉर्मैटमैन्युअल तरीके से चुना गया वह क्रिएटिव फ़ॉर्मैट जिसकी वजह से उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा. विज्ञापन में इस्तेमाल किए गए क्रिएटिव फ़ॉर्मैट की जानकारी देता है. utm_creative_format यूआरएल पैरामीटर से यह जानकारी अपने-आप भर जाती है.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर, utm_content पैरामीटर के साथ टैग करके इस डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतपहले उपयोगकर्ता के लिए SA360 कैंपेन आईडीउस Search Ads 360 कैंपेन का कैंपेन आईडी जिसकी वजह से नया उपयोगकर्ता हासिल हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतपहले उपयोगकर्ता के लिए SA360 के इंजन खाते का आईडीउस SA360 इंजन खाते का आईडी जिसकी वजह से उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा. SA360 इंजन खाते की जानकारी देता है.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतपहले उपयोगकर्ता के लिए SA360 के इंजन खाते का नामSA360 के उस इंजन खाते का नाम जिसकी वजह से उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा. SA360 इंजन खाते में, विज्ञापन खाते के कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, और अन्य आइटम होते हैं. ज़्यादा जानने के लिए, SA360 इंजन खाता लेख पढ़ें.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतपहले उपयोगकर्ता के लिए SA360 के इंजन खाते का टाइपउस SA360 इंजन खाते का टाइप जिसकी वजह से उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा. सर्च इंजन खाते में इस्तेमाल किया जाने वाला इंजन टाइप.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतपहले उपयोगकर्ता के लिए SA360 का कीवर्ड टेक्स्टवह SA360 कीवर्ड टेक्स्ट जिसकी वजह से उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा. खोज क्वेरी से मेल खाने वाले कीवर्ड. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनया उपयोगकर्ता हासिल करने वाले SA360 मैनेजर खाते का आईडीउस Search Ads 360 कैंपेन के मैनेजर खाते का आईडी जिसने नया उपयोगकर्ता हासिल किया.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनया उपयोगकर्ता हासिल करने वाले SA360 मैनेजर खाते का नामउस Search Ads 360 कैंपेन के मैनेजर खाते का नाम जिसकी वजह से नया उपयोगकर्ता हासिल हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतपहले उपयोगकर्ता के लिए SA360 का माध्यम (कैंपेन ट्रैकिंग) वह SA360 मीडियम जिसकी वजह से उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा. विज्ञापन के लिए इस आधार पर पेमेंट किया गया. उदाहरण के लिए, सीपीसी.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतपहले उपयोगकर्ता के लिए SA360 की क्वेरीवह SA360 क्वेरी जिसकी वजह से उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा. उपयोगकर्ता ने जो सर्च क्वेरी टाइप की थी.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतपहले उपयोगकर्ता के लिए SA360 का स्रोतवह SA360 सोर्स जिसकी वजह से उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा. खोज क्वेरी इस साइट पर की गई थी.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक स्रोतनए उपयोगकर्ता का SA360 सोर्स / मीडियमवह SA360 सोर्स मीडियम जिसकी वजह से उपयोगकर्ता पहली बार आपसे जुड़ा. सोर्स और मीडियम का कॉम्बिनेशनइस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए CM360 खाते का आईडीCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का खाता आईडी जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए CM360 खाते का नामCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन से जुड़े खाते का नाम जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए CM360 ऐडवर्टाइज़र का आईडीCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन के विज्ञापन देने वाले का आईडी जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए CM360 ऐडवर्टाइज़र का नामCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन से जुड़े खाते का नाम जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए CM360 कैंपेन का आईडीCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन से जुड़ा आईडी जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए CM360 कैंपेन का नामCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का नाम जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए CM360 का क्रिएटिव फ़ॉर्मैटCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन के क्रिएटिव का फ़ॉर्मैट जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए CM360 का क्रिएटिव आईडीCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन के क्रिएटिव का फ़ॉर्मैट जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए, CM360 क्रिएटिव का नामCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन के क्रिएटिव का नाम जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए, CM360 क्रिएटिव टाइपCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का क्रिएटिव टाइप जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन, CM360 क्रिएटिव टाइप आईडीCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का क्रिएटिव टाइप जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए, CM360 क्रिएटिव वर्शनCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का क्रिएटिव वर्शन जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए, CM360 प्लेसमेंट की लागत का स्ट्रक्चरCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन के प्लेसमेंट की लागत का स्ट्रक्चर जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए CM360 का प्लेसमेंट आईडीCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का प्लेसमेंट आईडी जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए CM360 मीडियमCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का मीडियम जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए CM360 के प्लेसमेंट का नामCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन के प्लेसमेंट का नाम जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए CM360 का रेंडरिंग आईडीCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का रेंडरिंग आईडी जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए CM360 की डायरेक्ट्री में मौजूद साइट का आईडीCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन की साइट का आईडी जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए CM360 की डायरेक्ट्री में मौजूद साइट का नामCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन की साइट का नाम जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए CM360 सोर्सCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का सोर्स जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए CM360 सोर्स / मीडियमCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का सोर्स और मीडियम जिसकी वजह से नया सेशन शुरू हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन का डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपवह डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप जिसने उपयोगकर्ता के सेशन को रेफ़र किया. आपके ट्रैफ़िक सोर्स की ग्रुपिंग को चैनल ग्रुपिंग कहा जाता है, जो आपके बनाए नियमों के हिसाब से होती हैं. इन डिफ़ॉल्ट सिस्टम ग्रुपिंग से पता चलता है कि Analytics के मौजूदा व्यू के हिसाब से हर चैनल में क्या शामिल है.इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए DV360 ऐडवर्टाइज़र का आईडीउस Display & Video 360 कैंपेन से जुड़े विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी का आईडी जिसकी वजह से नया सेशन शुरू हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए DV360 ऐडवर्टाइज़र का नामउस Display & Video 360 कैंपेन से जुड़े विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी का नाम जिसकी वजह से नया सेशन शुरू हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए DV360 कैंपेन का आईडीDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का आईडी जिसकी वजह से नया सेशन शुरू हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए DV360 कैंपेन का नामDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का नाम जिसकी वजह से नया सेशन शुरू हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए DV360 कैंपेन का क्रिएटिव फ़ॉर्मैटDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन के क्रिएटिव का फ़ॉर्मैट जिसकी वजह से नया सेशन शुरू हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए DV360 क्रिएटिव आईडी/सीईएलउस Display & Video 360 कैंपेन का क्रिएटिव आईडी जिसकी वजह से नया सेशन शुरू हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए DV360 कैंपेन के क्रिएटिव का नामउस Display & Video 360 कैंपेन के क्रिएटिव का नाम जिसकी वजह से नया सेशन शुरू हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए DV360 कैंपेन के सेशन का एक्सचेंज आईडीDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का एक्सचेंज आईडी जिसकी वजह से नया सेशन शुरू हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए DV360 कैंपेन के एक्सचेंज का नामDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन के एक्सचेंज का नाम जिसकी वजह से नया सेशन शुरू हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए DV360 कैंपेन के इंसर्शन ऑर्डर का आईडीDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का इंसर्शन ऑर्डर आईडी जिसकी वजह से नया सेशन शुरू हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के आधार पर, DV360 कैंपेन के इंसर्शन ऑर्डर का नामउस Display & Video 360 कैंपेन के इंसर्शन ऑर्डर का नाम जिसकी वजह से नया सेशन शुरू हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए DV360 कैंपेन से जुड़े इंसर्शन ऑर्डर का लाइन आइटम आईडीDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का लाइन आइटम आईडी जिसकी वजह से नया सेशन शुरू हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के आधार पर, DV360 कैंपेन से जुड़े इंसर्शन ऑर्डर के लाइन आइटम का नामDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन के पार्टनर का नाम जिसकी वजह से नया सेशन शुरू हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के आधार पर, DV360 कैंपेन का मीडियमDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का मीडियम जिसकी वजह से नया सेशन शुरू हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्सनया उपयोगकर्ता हासिल करने वाले सेशन के लिए DV360 पार्टनर का आईडीउस Display & Video 360 कैंपेन का पार्टनर आईडी जिसकी वजह से नया सेशन शुरू हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्सDV360 सेशन के पार्टनर का नामDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन के पार्टनर का नाम जिसकी वजह से नया सेशन शुरू हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए DV360 कैंपेन का सोर्सउस Display & Video 360 कैंपेन का सोर्स जिसकी वजह से नया सेशन शुरू हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए DV360 सोर्स / मीडियमDisplay & Video 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का सोर्स और मीडियम जिसकी वजह से नया सेशन शुरू हुआ.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए Google Ads खाते का नामGoogle Ads खाते का नाम, जिसमें उपयोगकर्ता के सेशन को रेफ़र किया गया.जब Google Ads और Analytics को लिंक किया जाता है, तो यह डाइमेंशन अपने-आप पॉप्युलेट होता है.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए Google Ads विज्ञापन ग्रुप का आईडीGoogle Ads के उस विज्ञापन ग्रुप का आईडी जिसमें उपयोगकर्ता के सेशन को रेफ़र किया गया.जब Google Ads और Analytics को लिंक किया जाता है, तो यह डाइमेंशन अपने-आप पॉप्युलेट होता है.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए Google Ads विज्ञापन ग्रुप का नामGoogle Ads के उस विज्ञापन ग्रुप का नाम जिसे उपयोगकर्ता का सेशन एट्रिब्यूट हुआ है.जब Google Ads और Analytics को लिंक किया जाता है, तो यह डाइमेंशन अपने-आप पॉप्युलेट होता है.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए Google Ads विज्ञापन नेटवर्क का टाइपऐसा विज्ञापन नेटवर्क जिसमें उपयोगकर्ता के सेशन को रेफ़र किया गया.जब Google Ads और Analytics को लिंक किया जाता है, तो यह डाइमेंशन अपने-आप पॉप्युलेट होता है.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए Google Ads विज्ञापन नेटवर्क का टाइपऐसा विज्ञापन नेटवर्क जिसमें उपयोगकर्ता के सेशन को रेफ़र किया गया.जब Google Ads और Analytics को लिंक किया जाता है, तो यह डाइमेंशन अपने-आप पॉप्युलेट होता है.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए Google Ads का ग्राहक आईडीGoogle Ads का ऐसा ग्राहक आईडी जिसमें उपयोगकर्ता के सेशन को रेफ़र किया गया.जब Google Ads और Analytics को लिंक किया जाता है, तो यह डाइमेंशन अपने-आप पॉप्युलेट होता है.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए Google Ads के कीवर्ड का टेक्स्टCampaign Manager 360 से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन की साइट का आईडी जिसमें नया सेशन रिकॉर्ड किया गया.जब Google Ads और Analytics को लिंक किया जाता है, तो यह डाइमेंशन अपने-आप पॉप्युलेट होता है.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए Google Ads क्वेरीGoogle Ads से जुड़ी ऐसी क्वेरी जिसमें उपयोगकर्ता के सेशन को रेफ़र किया गया.जब Google Ads और Analytics को लिंक किया जाता है, तो यह डाइमेंशन अपने-आप पॉप्युलेट होता है.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए, मैन्युअल तौर पर बनाए गए कैंपेन का आईडीमैन्युअल तौर पर बनाए गए कैंपेन का वह आईडी जिसकी वजह से सेशन हुआ. मैन्युअल तौर पर बनाए गए कैंपेन की पहचान करता है. utm_id यूआरएल पैरामीटर से भरा गया.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर, utm_content पैरामीटर के साथ टैग करके इस डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए, मैन्युअल तौर पर बनाए गए कैंपेन का नाममैन्युअल तौर पर बनाए गए कैंपेन का वह नाम जिसकी वजह से सेशन हुआ. मैन्युअल तौर पर बनाया गया कैंपेन का नाम. utm_campaign के यूआरएल पैरामीटर से भरा गया. ज़्यादा जानने के लिए, कस्टम यूआरएल की मदद से कैंपेन का डेटा इकट्ठा करना लेख पढ़ें.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर, utm_content पैरामीटर के साथ टैग करके इस डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए, मैन्युअल तौर पर बनाया गया क्रिएटिव फ़ॉर्मैटमैन्युअल तौर पर बनाया गया वह क्रिएटिव फ़ॉर्मैट जिसकी वजह से सेशन हुआ. विज्ञापन में इस्तेमाल किए गए क्रिएटिव फ़ॉर्मैट की पहचान करता है. utm_creative_format यूआरएल पैरामीटर से भरा गया.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर, utm_content पैरामीटर के साथ टैग करके इस डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए, मैन्युअल तौर पर बनाया गया मीडियममैन्युअल तौर पर बनाया गया वह मीडियम जिसकी वजह से सेशन हुआ. रेफ़रल में इस्तेमाल किया जाने वाला मार्केटिंग मीडियम. उदाहरण के लिए, सीपीसी. utm_medium, यूआरएल पैरामीटर से भरा गया.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर, utm_content पैरामीटर के साथ टैग करके इस डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए, मैन्युअल तौर पर बनाया गया सोर्समैन्युअल तौर पर बनाया गया वह सोर्स जिसकी वजह से सेशन हुआ. रेफ़रर. utm_source यूआरएल पैरामीटर से भरा गया. अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर, utm_content पैरामीटर के साथ टैग करके इस डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए, मैन्युअल तौर पर बनाया गया सोर्स / मीडियममैन्युअल तौर पर बनाया गया वह सोर्स मीडियम जिसकी वजह से सेशन हुआ. सोर्स और मीडियम का कॉम्बिनेशन.अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर, utm_content पैरामीटर के साथ टैग करके इस डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन के लिए मैन्युअल सोर्स प्लैटफ़ॉर्ममैन्युअल तौर पर बनाया गया वह सोर्स प्लैटफ़ॉर्म जिसकी वजह से सेशन हुआ. किसी Analytics प्रॉपर्टी पर ट्रैफ़िक भेजने के लिए ज़िम्मेदार प्लैटफ़ॉर्म. utm_source_platform यूआरएल पैरामीटर से भरा गया. अपने विज्ञापनों में डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर, utm_content पैरामीटर के साथ टैग करके इस डाइमेंशन का डेटा इकट्ठा करें. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्ससेशन का सोर्सउपयोगकर्ता के सेशन को रेफ़र करने वाली साइट.इस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्स सेशन का सोर्स / मीडियमवह सोर्स और मीडियम जिसने उपयोगकर्ता के सेशन को रेफ़र किया. उपयोगकर्ताओं के नए सेशन शुरू करने पर, यह डाइमेंशन बताता है कि उनका सोर्स क्या है. जब भी कोई उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आता है, तब सेशन का सोर्स / मीडियम डाइमेंशन बदल जाता है, जबकि नए उपयोगकर्ता के सोर्स / मीडियम डाइमेंशन के साथ ऐसा नहीं होता. ज़्यादा जानेंइस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनट्रैफ़िक सोर्स सेशन के लिए सोर्स प्लैटफ़ॉर्मवह सोर्स प्लैटफ़ॉर्म जो किसी सेशन की शुरुआत से जुड़ा था. ज़्यादा जानेंइस डाइमेंशन को पॉप्युलेट करने का तरीका जानने के लिए, ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग देखें.
डाइमेंशनउपयोगकर्ताऑडियंस का नामउस ऑडियंस का नाम जिससे उपयोगकर्ता, चुनी गई तारीख की सीमा के बीच में जुड़े हैं. उपयोगकर्ता के मौजूदा व्यवहार से, रिपोर्ट में ऑडियंस की सदस्यता के पुराने आंकड़ों पर कोई असर नहीं पड़ता.ऑडियंस बनाने के बाद, इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनउपयोगकर्तानया / पहले से जुड़ा उपयोगकर्तानए और पहले से जुड़े उपयोगकर्ता, जिन्होंने पिछले सात दिनों के दौरान पहली बार आपका ऐप्लिकेशन खोला या आपकी वेबसाइट पर आए.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनउपयोगकर्तायूज़र आईडी का इस्तेमाल करके साइन इन किया गयाजब कोई user_id इकट्ठा किया जाता है, तो 'हां' टेक्स्ट दिखता है. इससे आपको किसी एक उपयोगकर्ता से, अलग-अलग सेशन को जोड़ने में मदद मिलती है.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनउपयोगकर्ता के तौर पर उसकी लाइफ़टाइम गतिविधिपहले सेशन की तारीखYYYYMMDD फ़ॉर्मैट में वह तारीख जब उपयोगकर्ता पहली बार हासिल हुआ. पहले सेशन की तारीख में उन उपयोगकर्ताओं का डेटा शामिल होता है जो ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए बिना, इंस्टैंट ऐप्लिकेशन या प्रोग्रेसिव वेब ऐप्लिकेशन (पीडब्ल्यूए) का इस्तेमाल करते हैं.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनउपयोगकर्ता के तौर पर उसकी लाइफ़टाइम गतिविधिवेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर पहली बार आने की तारीखDDMMYYYY फ़ॉर्मैट में वह तारीख जब उपयोगकर्ता पहली बार हासिल हुआ.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनउपयोगकर्ता के तौर पर उसकी लाइफ़टाइम गतिविधिपहली बार की गई खरीदारी की तारीखवह तारीख, जब उपयोगकर्ता ने पहली बार खरीदारी की.खरीदारी इवेंट भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होगा.
डाइमेंशनउपयोगकर्ता के तौर पर उसकी लाइफ़टाइम गतिविधिपिछली बार इस्तेमाल करने की तारीखउपयोगकर्ता की हाल ही की यूज़र ऐक्टिविटी की तारीख.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनउपयोगकर्ता के तौर पर उसकी लाइफ़टाइम गतिविधिपिछली बार इस्तेमाल की गई ऑडियंस का नामउस ऑडियंस का नाम जिससे उपयोगकर्ता फ़िलहाल जुड़े हैं.ऑडियंस बनाने पर, इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनउपयोगकर्ता के तौर पर उसकी लाइफ़टाइम गतिविधिपिछली बार इस्तेमाल किया गया प्लैटफ़ॉर्मवह तरीका जिसका इस्तेमाल करके उपयोगकर्ता ने हाल ही में आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन को ऐक्सेस किया था. इन प्लैटफ़ॉर्म में 'Android', 'iOS', और 'वेब' शामिल हैं.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनउपयोगकर्ता के तौर पर उसकी लाइफ़टाइम गतिविधिपिछली बार की गई खरीदारी की तारीखउपयोगकर्ता की सबसे हाल की खरीदारी की तारीख.खरीदारी इवेंट भेजें. ऐसा करने से, इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होगा.
डाइमेंशनवीडियोवीडियो प्रोवाइडरवीडियो का सोर्स (उदाहरण के लिए, 'youtube').बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा चालू होने पर, video_provider पैरामीटर की मदद से इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनवीडियोवीडियो का टाइटलवीडियो का टाइटल.बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा चालू होने पर, video_title पैरामीटर की मदद से इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डाइमेंशनवीडियोवीडियो का यूआरएल वीडियो का यूआरएल.बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा चालू होने पर, video_url पैरामीटर की मदद से इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकविज्ञापनGoogle Ads कैंपेन को मिले क्लिकGoogle Ads कैंपेन के विज्ञापनों पर, उपयोगकर्ताओं ने जितनी बार क्लिक किया उसकी कुल संख्या.Google Ads और Analytics को लिंक करने पर, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट होता है.
मेट्रिकविज्ञापनGoogle Ads कैंपेन की लागतGoogle Ads प्लैटफ़ॉर्म पर, आपके विज्ञापन कैंपेन को चलाने के लिए चुकाई गई कुल रकम.Google Ads और Analytics को लिंक करने पर, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट होता है.
मेट्रिकविज्ञापनGoogle Ads कैंपेन को मिले हर क्लिक की लागत (सीपीसी)Google Ads कैंपेन के विज्ञापनों पर हुए हर क्लिक के लिए चुकाई गई औसत रकम.Google Ads और Analytics को लिंक करने पर, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट होता है.
मेट्रिकविज्ञापनGoogle Ads कैंपेन को मिले इंप्रेशनइससे पता चलता है कि Google Ads प्लैटफ़ॉर्म पर, उपयोगकर्ताओं को आपका विज्ञापन कैंपेन कितनी बार दिखाया गया.Google Ads और Analytics को लिंक करने पर, इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकविज्ञापनGoogle Ads के वीडियो कॉन्टेंट को मिले व्यू इससे पता चलता है कि संभावित ग्राहकों ने आपके Google Ads का वीडियो कॉन्टेंट कितनी बार देखा. इससे वीडियो विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस का आकलन किया जा सकता है.Google Ads और Analytics को लिंक करने पर, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट होता है.
मेट्रिकविज्ञापनGoogle को छोड़कर अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर मिले क्लिकआपके विज्ञापन पर उपयोगकर्ताओं के क्लिक करने की संख्या.जब Google Ads और Analytics को लिंक किया जाता है, तो इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. इससे पता चलता है कि उपयोगकर्ताओं ने आपके विज्ञापन पर कितनी बार क्लिक किया है. जब लागत का डेटा इंपोर्ट किया जाता है, तो इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकविज्ञापनGoogle को छोड़कर अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर कैंपेन की लागतआपके विज्ञापन कैंपेन की कुल लागत.जब लागत का डेटा इंपोर्ट किया जाता है, तो इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकविज्ञापनGoogle को छोड़कर अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर मिले हर क्लिक की लागत (सीपीसी)वह औसत रकम जो आपने अपने विज्ञापन कैंपेन के हर क्लिक के लिए चुकाई है.जब लागत का डेटा इंपोर्ट किया जाता है, तो इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकविज्ञापनGoogle को छोड़कर अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर मिले हर कन्वर्ज़न की लागतवह औसत लागत जो आपने अपने विज्ञापन कैंपेन के लिए, हर कन्वर्ज़न के लिए चुकाई है.जब लागत का डेटा इंपोर्ट किया जाता है, तो इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकविज्ञापनGoogle को छोड़कर अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर मिले इंप्रेशनउपयोगकर्ताओं को आपका विज्ञापन कैंपेन जितनी बार दिखाया गया है उसकी संख्या.जब लागत का डेटा इंपोर्ट किया जाता है, तो इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकविज्ञापनGoogle प्लैटफ़ॉर्म से बाहर के विज्ञापन खर्च पर रिटर्न

Google प्लैटफ़ॉर्म से बाहर दिखाए जाने वाले विज्ञापन पर खर्च किए गए हर डॉलर से मिला कुल रेवेन्यू.

Google प्लैटफ़ॉर्म से बाहर दिखाए जाने वाले विज्ञापन के खर्च पर रिटर्न = (विज्ञापन से मिला कुल रेवेन्यू + खरीदारी से मिला रेवेन्यू + इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी से मिला रेवेन्यू + सदस्यताएं - रिफ़ंड) / डेटा इंपोर्ट की लागत

जब लागत डेटा इंपोर्ट किया जाता है, तो यह डाइमेंशन अपने-आप पॉप्युलेट होता है.
मेट्रिकई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपकार्ट में जोड़ेंउपयोगकर्ताओं ने अपने शॉपिंग कार्ट में आइटम को जितनी बार जोड़ा उसकी संख्या.add_to_cart इवेंट भेजने पर, इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होता है.
मेट्रिकई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपचेकआउटउपयोगकर्ताओं ने जितनी बार चेकआउट प्रोसेस को शुरू किया उसकी संख्या.begin_checkout इवेंट भेजने पर, इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होता है.
मेट्रिकई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपखरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यूआपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर की गई खरीदारी से मिला कुल रेवेन्यू. खरीदारी से मिला कुल रेवेन्यू = खरीदारी + इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी + सदस्यताएंइस मेट्रिक की वैल्यू निकालने के लिए, purchase, in_app_purchase, app_store_subscription_renew, और app_store_subscription_conversion इवेंट को जोड़ा जाता है. अहम जानकारी: अगर आपको इस मेट्रिक के लिए रेवेन्यू का डेटा नहीं दिख रहा है, तो समस्या हल करने से जुड़े सुझाव पाने के लिए, रेवेन्यू का डेटा मौजूद न होने की समस्या को ठीक करना लेख पढ़ें.
मेट्रिकई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपआइटम की सूची वाले क्लिक इवेंटउपयोगकर्ताओं ने किसी सूची में दिखने वाले आइटम पर जितनी बार क्लिक किया उसकी संख्या.select_item इवेंट भेजने पर, इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होता है.
मेट्रिकई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपआइटम की सूची वाले व्यू इवेंटआइटम की सूची देखे जाने की संख्या.view_item_list इवेंट भेजने पर, इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होता है.
मेट्रिकई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपआइटम के व्यू इवेंटकिसी आइटम को देखे जाने की संख्या.view_item इवेंट भेजने पर, इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होता है.
मेट्रिकई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपप्रमोशन क्लिककिसी आइटम के प्रमोशन पर मिलने वाले क्लिक की संख्या.select_promotion इवेंट भेजने पर, इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होता है.
मेट्रिकई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपप्रमोशन से मिले व्यूकिसी आइटम का प्रमोशन जितनी बार देखा गया उसकी संख्या.view_promotion इवेंट भेजने पर, इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होता है.
मेट्रिकई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपखरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यूआपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर की गई खरीदारी से मिले कुल रेवेन्यू से, आपके दिए गए रिफ़ंड को घटाकर बचे पैसे. खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू = खरीदारी + इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी + सदस्यताएं - रिफ़ंडइस मेट्रिक की वैल्यू निकालने के लिए, purchase, in_app_purchase, app_store_subscription_renew, और app_store_subscription_convert इवेंट जोड़कर, उसमें से refund इवेंट का डेटा घटाया जाता है. अहम जानकारी: अगर आपको इस मेट्रिक के लिए रेवेन्यू का डेटा नहीं दिख रहा है, तो समस्या हल करने से जुड़े सुझाव पाने के लिए, रेवेन्यू का डेटा मौजूद न होने की समस्या को ठीक करना लेख पढ़ें.
मेट्रिकई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपखरीदारीआपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर की गई खरीदारी की संख्या.purchase इवेंट भेजने पर, इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होता है.
मेट्रिकई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपरकम वापसीआपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर किए गए रिफ़ंड की कुल रकम.इस मेट्रिक का डेटा refund और app_store_refund इवेंट से जनरेट होता है.
मेट्रिकई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपरिफ़ंडआपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर रिफ़ंड की संख्या.refund इवेंट भेजने पर, इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होता है.
मेट्रिकई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपशिपिंग की रकमलेन-देन से जुड़ी शिपिंग की रकम.purchase इवेंट में, इवेंट-लेवल पर shipping पैरामीटर भेजने पर, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट होता है.
मेट्रिकई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपटैक्स की रकमकिसी लेन-देन से जुड़ी टैक्स की रकम.purchase इवेंट में, इवेंट-लेवल पर tax पैरामीटर भेजने पर, इस इवेंट-लेवल डाइमेंशन का डेटा जनरेट होता है.
मेट्रिकई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपलेन-देनआपकी साइट पर हुई खरीदारी की संख्या.purchase इवेंट भेजने पर, इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होता है.
मेट्रिकई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपहर खरीदार के लेन-देन की जानकारीचुनी गई समयसीमा के हिसाब से, हर खरीदार की खरीदारी की औसत संख्या.purchase इवेंट भेजने पर, इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होता है.
मेट्रिकई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म पर खरीदारीउपयोगकर्ताओं ने कितनी बार खरीदारी की.purchase इवेंट भेजने पर, इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होता है.
मेट्रिकई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपकुल आइटम से हुआ रेवेन्यूटैक्स और शिपिंग को छोड़कर, सिर्फ़ आइटम से होने वाली कुल आय. आइटम से मिलने वाला रेवेन्यू = कीमत x संख्या
  • आइटम के कलेक्शन में मौजूद किसी आइटम की कीमत, price पैरामीटर है
  • आइटम के कलेक्शन में मौजूद किसी आइटम की संख्या, quantity पैरामीटर है
यह मेट्रिक खरीदारी इवेंट का कुल योग है.

अहम जानकारी: अगर आपको इस मेट्रिक के लिए रेवेन्यू का डेटा नहीं दिख रहा है, तो समस्या हल करने से जुड़े सुझाव पाने के लिए, रेवेन्यू का डेटा मौजूद न होने की समस्या को ठीक करना लेख पढ़ें.

मेट्रिकई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम पर छूट की रकमकिसी आइटम पर छूट की रकम को कैलकुलेट करने के लिए, छूट और आइटम की संख्या को गुणा करें. किसी ई-कॉमर्स इवेंट के साथ discount और quantity पैरामीटर भेजने पर, इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होता है. ज़्यादा जानेंऑनलाइन-सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के किसी इवेंट की मदद से, आइटम-लेवल पर discount और आइटम-लेवल पर quantity पैरामीटर भेजने पर, इस डाइमेंशन का डेटा जनरेट होता है.
मेट्रिकई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम की संख्याई-कॉमर्स इवेंट में शामिल, किसी एक प्रॉडक्ट से जुड़ी यूनिट की संख्या.किसी ई-कॉमर्स इवेंट की मदद से quantity पैरामीटर भेजें. ऐसा करने से, इस मेट्रिक में डेटा जनरेट होगा.
मेट्रिकई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम का रिफ़ंडग्राहक को जारी किया गया कुल रिफ़ंड. उदाहरण के लिए, 142.23 डॉलर. ज़्यादा जानेंइस मेट्रिक का डेटा, refund इवेंट से जनरेट होता है.
मेट्रिकई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम से होने वाली आयटैक्स और शिपिंग को छोड़कर, आइटम से मिला कुल रेवेन्यू जिसमें से रिफ़ंड को घटाया गया है. आइटम रेवेन्यू = कीमत x संख्या - रिफ़ंड
  • आइटम के कलेक्शन में मौजूद किसी आइटम की कीमत, price पैरामीटर है
  • आइटम के कलेक्शन में मौजूद किसी आइटम की संख्या, quantity पैरामीटर से मिलती है
purchase और refund इवेंट का इस्तेमाल करने पर, इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होता है. अहम जानकारी: अगर आपको इस मेट्रिक के लिए रेवेन्यू का डेटा नहीं दिख रहा है, तो समस्या हल करने से जुड़े सुझाव पाने के लिए, रेवेन्यू का डेटा मौजूद न होने की समस्या को ठीक करना लेख पढ़ें.
मेट्रिकई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेकार्ट में जोड़े गए आइटमशॉपिंग कार्ट में जोड़े गए आइटम की संख्या. उदाहरण के लिए, 1, 2, 3. ज़्यादा जानेंadd_to_cart इवेंट की मदद से आइटम कलेक्शन भेजें. ऐसा करने से, इस मेट्रिक में डेटा जनरेट होगा.
मेट्रिकई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेआइटम, जिनके लिए पैसे चुकाए गएग्राहक के शॉपिंग कार्ट में मौजूद आइटम की संख्या, जब ग्राहक ने चेकआउट की प्रक्रिया शुरू की. ज़्यादा जानेंbegin_checkout इवेंट की मदद से आइटम कलेक्शन भेजें. ऐसा करने से, इस मेट्रिक में डेटा जनरेट होगा.
मेट्रिकई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेसूची में मौजूद ऐसे आइटम जिन पर क्लिक किया गयाग्राहक ने सूची में मौजूद जिन आइटम पर क्लिक किया उनकी संख्या. ज़्यादा जानेंselect_item इवेंट की मदद से आइटम कलेक्शन भेजें. ऐसा करने से, इस मेट्रिक में डेटा जनरेट होगा.
मेट्रिकई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेऐसे आइटम जिन पर प्रमोशन के दौरान क्लिक किया गयाग्राहक ने प्रमोशन के दौरान जिन आइटम पर क्लिक किया उनकी संख्या. ज़्यादा जानेंselect_promotion इवेंट की मदद से आइटम कलेक्शन भेजें. ऐसा करने से, इस मेट्रिक में डेटा जनरेट होगा.
मेट्रिकई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेखरीदे गए आइटमpurchase इवेंट में शामिल, किसी एक आइटम से जुड़ी यूनिट की संख्या. ज़्यादा जानेंpurchase इवेंट की मदद से आइटम का कलेक्शन भेजें. ऐसा करने से, इस मेट्रिक में डेटा जनरेट होगा.
मेट्रिकई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेदेखे गए आइटमग्राहक ने जिन आइटम को देखा उनकी संख्या. ज़्यादा जानेंview_item इवेंट की मदद से आइटम कलेक्शन भेजें. ऐसा करने से, इस मेट्रिक में डेटा जनरेट होगा.
मेट्रिकई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेसूची में मौजूद ऐसे आइटम जिन्हें देखा गयाग्राहक ने सूची में मौजूद जिन आइटम को देखा उनकी संख्या. ज़्यादा जानेंview_item_list इवेंट की मदद से आइटम कलेक्शन भेजें. ऐसा करने से, इस मेट्रिक में डेटा जनरेट होगा.
मेट्रिकई-कॉमर्स > आइटम के स्कोप वालेप्रमोशन वाले ऐसे आइटम जिन्हें देखा गयाग्राहक ने प्रमोशन वाले जिन आइटम को देखा उनकी संख्या. ज़्यादा जानेंview_promotion इवेंट की मदद से आइटम कलेक्शन भेजें. ऐसा करने से, इस मेट्रिक में डेटा जनरेट होगा.
मेट्रिकई-कॉमर्स > इवेंट का स्कोपप्रॉडक्ट से मिला रेवेन्यूप्रॉडक्ट से मिला रेवेन्यू = (खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू + इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू + सदस्यता से मिलने वाला रेवेन्यू).इस मेट्रिक की वैल्यू निकालने के लिए, purchase, in_app_purchase, app_store_subscription_renew, और app_store_subscription_convert इवेंट को जोड़ा जाता है.
MetricsEcommerce > Event scopedEcommerce purchase quantityThe number of units for a purchase event.Populate this metric by sending the quantity parameter at the event level.
मेट्रिकइवेंटमुख्य इवेंटउपयोगकर्ताओं ने किसी मुख्य इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया.किसी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने पर, इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होता है.
मेट्रिकइवेंटइवेंट की संख्याकिसी इवेंट को उपयोगकर्ताओं की ओर से ट्रिगर किए जाने की संख्या.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकइवेंटहर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से इवेंट की संख्याचुनी गई समयावधि के दौरान, हर उपयोगकर्ता के हिसाब से ट्रिगर किए गए इवेंट की औसत संख्या.

हर उपयोगकर्ता के हिसाब से इवेंट की संख्या = इवेंट की संख्या / सक्रिय उपयोगकर्ता

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकइवेंटइवेंट वैल्यूकिसी इवेंट के साथ दिए गए सभी value पैरामीटर का कुल योग. किसी खास कॉन्टेक्स्ट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इस मेट्रिक की मदद से, अपने कारोबार के लिए रेवेन्यू, समय, और दूरी जैसी ज़रूरी जानकारी हासिल की जा सकती है.

इवेंट वैल्यू, खरीदारी से होने वाले रेवेन्यू से अलग होती है. इवेंट वैल्यू में, असल में हासिल हुई (रियलाइज़्ड) और संभावित (अनरियलाइज़्ड), दोनों तरह की वैल्यू शामिल होती हैं. असल में हासिल हुई (रियलाइज़्ड) वैल्यू, खरीदारी के इवेंट से मिलती हैं. वहीं, संभावित (अनरियलाइज़्ड) वैल्यू अन्य इवेंट से मिलती हैं. उदाहरण के लिए, एक gem_referral इवेंट, जिसकी वैल्यू 5 है.

इवेंट वैल्यू में मुद्रा के आधार पर कोई बदलाव नहीं किया गया है.

value पैरामीटर को शामिल करें, ताकि इस मेट्रिक की जानकारी अपने-आप जनरेट हो.
मेट्रिकइवेंटहर सेशन के इवेंटहर सेशन में इवेंट की औसत संख्या. इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकइवेंटआपके ऐप्लिकेशन को पहली बार खोलने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्यापहली बार आपका ऐप्लिकेशन खोलने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या.first_open इवेंट से, इस मेट्रिक में अपने-आप जानकारी भर जाती है.
मेट्रिकइवेंटपहली विज़िटपहली बार आपकी वेबसाइट खोलने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या.first_visit इवेंट से, इस मेट्रिक में अपने-आप जानकारी भर जाती है.
मेट्रिकपेज / स्क्रीनपेज के लिए किए गए पिछले अनुरोध के बाद बीत चुका समयहर इवेंट को लोड होने में लगने वाले औसत समय को सेकंड में दिखाता है. इसे उपयोगकर्ता की ओर से, पेज के लिए किए गए पिछले अनुरोध के बाद बीत चुके समय के हिसाब से कैलकुलेट किया जाता है.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकपेज / स्क्रीनएंट्रेंसकिसी पेज या स्क्रीन पर हुए किसी सेशन के पहले इवेंट को रिकॉर्ड किए जाने की संख्या. एंट्रेंस के बारे में ज़्यादा जानेंइस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकपेज / स्क्रीनएग्ज़िटकिसी पेज या स्क्रीन पर हुए किसी सेशन के लिए, आखिरी इवेंट को रिकॉर्ड किए जाने की संख्या. एग्ज़िट के बारे में ज़्यादा जानेंइस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकपेज / स्क्रीनव्यूउपयोगकर्ताओं ने आपके मोबाइल ऐप्लिकेशन की स्क्रीन या वेब पेजों को कितनी बार देखा. किसी एक स्क्रीन या पेज को बार-बार देखा जाना भी गिना जाता है.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकपेज / स्क्रीनहर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से व्यूहर सक्रिय उपयोगकर्ता ने आपके मोबाइल ऐप्लिकेशन की स्क्रीन या वेब पेजों को औसतन कितनी बार देखा.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकअनुमानितचर्न आउट की संभावनाइस बात की कितनी संभावना है कि जो उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन या साइट पर पिछले सात दिनों में सक्रिय था वह अगले सात दिनों में सक्रिय नहीं रहेगा.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.

अनुमानित मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें
मेट्रिकअनुमानितइन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की संभावनाइस बात की कितनी संभावना है कि जो उपयोगकर्ता पिछले 28 दिनों में सक्रिय था वह अगले सात दिनों में इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करेगा.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.

अनुमानित मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें
मेट्रिकअनुमानितअनुमानित आयअगले 28 दिनों में परचेज़ मुख्य इवेंट से मिलने वाला संभावित रेवेन्यू. यह रेवेन्यू पिछले 28 दिनों में सक्रिय रहने वाले उपयोगकर्ता से मिलता है.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.

अनुमानित मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें
मेट्रिकअनुमानितखरीदारी की संभावनाइस बात की कितनी संभावना है कि जो उपयोगकर्ता पिछले 28 दिनों में सक्रिय था वह अगले सात दिनों में खरीदारी करेगा.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.

अनुमानित मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें
मेट्रिकपब्लिशरविज्ञापन की पहुंचकिसी उपयोगकर्ता को आपकी विज्ञापन यूनिट दिखाए जाने का कुल समय (मिलीसेकंड में). यह मेट्रिक सिर्फ़ ऐप्लिकेशन के लिए है.जब AdMob या Google Ad Manager के साथ इंटिग्रेट किया जाता है, तो यह मेट्रिक अपने-आप पॉप्युलेट होती है. अगर आपने मोबाइल ऐप्लिकेशन को MoPub, ironSource या विज्ञापन से कमाई करने वाले किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म के साथ इंटिग्रेट किया है, तो डाइमेंशन में डेटा जनरेट करने के लिए, आपको ad_impression इवेंट भेजना होगा.
मेट्रिकपब्लिशरविज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यूकिसी उपयोगकर्ता को दिखाए गए विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू.जब Analytics को AdMob या Google Ad Manager के साथ इंटिग्रेट किया जाता है, तब इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. अगर आपने मोबाइल ऐप्लिकेशन को MoPub, ironSource या विज्ञापन से कमाई करने वाले किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म के साथ इंटिग्रेट किया है, तो डाइमेंशन का डेटा जनरेट करने के लिए, आपको ad_impression इवेंट भेजना होगा.
मेट्रिकपब्लिशरविज्ञापन यूनिट की पहुंचकिसी उपयोगकर्ता को कोई विज्ञापन यूनिट दिखाए जाने का समय (मिलीसेकंड में). यह मेट्रिक सिर्फ़ ऐप्लिकेशन के लिए है.जब AdMob या Google Ad Manager के साथ इंटिग्रेट किया जाता है, तो यह मेट्रिक अपने-आप पॉप्युलेट होती है. अगर आपने मोबाइल ऐप्लिकेशन को MoPub, ironSource या विज्ञापन से कमाई करने वाले किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म के साथ इंटिग्रेट किया है, तो डाइमेंशन में डेटा जनरेट करने के लिए, आपको ad_impression इवेंट भेजना होगा.
मेट्रिकआयहर उपयोगकर्ता से मिलने वाला औसत रेवेन्यू (एआरपीयू)हर उपयोगकर्ता से मिला औसत रेवेन्यू (एआरपीयू), वह रेवेन्यू होता है जो हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से औसत के तौर पर मिलता है. भले ही, उन्होंने कोई खरीदारी की हो या नहीं. एआरपीयू = (विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू+ खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू + इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू + सदस्यताएं - रिफ़ंड) / सक्रिय उपयोगकर्ता इस मेट्रिक की जानकारी अपने-आप भरने का तरीका जानने के लिए, खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू देखें.

अहम जानकारी: अगर आपको इस मेट्रिक के लिए रेवेन्यू का डेटा नहीं दिख रहा है, तो समस्या हल करने से जुड़े सुझाव पाने के लिए, रेवेन्यू का डेटा मौजूद न होने की समस्या को ठीक करना लेख पढ़ें.

मेट्रिकरेवेन्यूएआरपीयूहर सक्रिय उपयोगकर्ता से मिलने वाला औसत रेवेन्यू (एआरपीयू), वह कुल रेवेन्यू होता है जो हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से औसत तौर पर मिलता है. भले ही, उसने कोई खरीदारी की हो या नहीं. एआरपीयू = (विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू + खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू + इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू + सदस्यताएं) / सक्रिय उपयोगकर्ताइस मेट्रिक का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए कुल रेवेन्यू देखें.

अहम जानकारी: अगर आपको इस मेट्रिक के लिए रेवेन्यू का डेटा नहीं दिख रहा है, तो समस्या हल करने से जुड़े सुझाव पाने के लिए, रेवेन्यू का डेटा मौजूद न होने की समस्या को ठीक करना लेख पढ़ें.

मेट्रिकरेवेन्यूहर दिन का औसत रेवेन्यूचुनी गई समयसीमा के दौरान, हर दिन का औसत कुल रेवेन्यू. इस मेट्रिक का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए कुल रेवेन्यू देखें.

अहम जानकारी: अगर आपको इस मेट्रिक के लिए रेवेन्यू का डेटा नहीं दिख रहा है, तो समस्या हल करने से जुड़े सुझाव पाने के लिए, रेवेन्यू का डेटा मौजूद न होने की समस्या को ठीक करना लेख पढ़ें.

मेट्रिकरेवेन्यूखरीदारी से मिलने वाला औसत रेवेन्यूचुनी गई समयसीमा के दौरान, खरीदारी से मिलने वाला औसत रेवेन्यू.इस मेट्रिक का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू देखें. अहम जानकारी: अगर आपको इस मेट्रिक के लिए रेवेन्यू का डेटा नहीं दिख रहा है, तो समस्या हल करने से जुड़े सुझाव पाने के लिए, रेवेन्यू का डेटा मौजूद न होने की समस्या को ठीक करना लेख पढ़ें.
मेट्रिकआयहर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से, खरीदारी से मिलने वाला औसत रेवेन्यूहर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से, खरीदारी से मिले रेवेन्यू का जोड़.इस मेट्रिक का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू देखें. अहम जानकारी: अगर आपको इस मेट्रिक के लिए रेवेन्यू का डेटा नहीं दिख रहा है, तो समस्या हल करने से जुड़े सुझाव पाने के लिए, रेवेन्यू का डेटा मौजूद न होने की समस्या को ठीक करना लेख पढ़ें.
मेट्रिकरेवेन्यू हर दिन का ज़्यादा से ज़्यादा रेवेन्यूचुनी गई समयसीमा के दौरान, किसी दिन का ज़्यादा से ज़्यादा कुल रेवेन्यू.इस मेट्रिक का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए कुल रेवेन्यू देखें. अहम जानकारी: अगर आपको इस मेट्रिक के लिए रेवेन्यू का डेटा नहीं दिख रहा है, तो समस्या हल करने से जुड़े सुझाव पाने के लिए, रेवेन्यू का डेटा मौजूद न होने की समस्या को ठीक करना लेख पढ़ें.
मेट्रिकरेवेन्यू हर दिन का कम से कम रेवेन्यूचुनी गई समयसीमा के दौरान, किसी दिन का कम से कम कुल रेवेन्यू.इस मेट्रिक का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए कुल रेवेन्यू देखें. अहम जानकारी: अगर आपको इस मेट्रिक के लिए रेवेन्यू का डेटा नहीं दिख रहा है, तो समस्या हल करने से जुड़े सुझाव पाने के लिए, रेवेन्यू का डेटा मौजूद न होने की समस्या को ठीक करना लेख पढ़ें.
मेट्रिकआयकुल आयइसमें खरीदारी, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी, सदस्यताओं, और विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू शामिल है. कुल रेवेन्यू = खरीदारी + इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी + सदस्यताएं + विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू - रिफ़ंडइस मेट्रिक की वैल्यू निकालने के लिए, purchase, in_app_purchase, app_store_subscription_renew, और app_store_subscription_convert इवेंट के साथ-साथ, विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू को जोड़ा जाता है. ad_revenue को Google AdMob इंटिग्रेशन, Google Ad Manager इंटिग्रेशन या तीसरे पक्ष के विज्ञापन नेटवर्क से मिलने वाले ad_impression इवेंट से रिकॉर्ड किया जाता है.

अहम जानकारी: अगर आपको इस मेट्रिक के लिए रेवेन्यू का डेटा नहीं दिख रहा है, तो समस्या हल करने से जुड़े सुझाव पाने के लिए, रेवेन्यू का डेटा मौजूद न होने की समस्या को ठीक करना लेख पढ़ें.

मेट्रिकरेवेन्यूएक जैसे उपयोगकर्ताओं के पहली बार ऐप्लिकेशन खोलने से मिलने वाला कुल रेवेन्यूएक जैसे उपयोगकर्ताओं के पहली बार ऐप्लिकेशन खोलने से मिलने वाला कुल रेवेन्यू = (विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू + खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू + इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू + सदस्यताएं - रिफ़ंड) / पहली बार ऐप्लिकेशन खोलने वाले एक जैसे कुल उपयोगकर्ताइस मेट्रिक का डेटा जनरेट करने का तरीका जानने के लिए, कुल रेवेन्यू देखें.
मेट्रिकरेवेन्यूएक जैसे उपयोगकर्ताओं के पहली बार वेबसाइट पर आने और पहली बार ऐप्लिकेशन खोलने से मिलने वाला कुल रेवेन्यूएक जैसे उपयोगकर्ताओं के पहली बार वेबसाइट पर आने और पहली बार ऐप्लिकेशन खोलने से मिलने वाला कुल रेवेन्यू = (विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू + खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू + इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू + सदस्यताएं - रिफ़ंड) / (पहली बार ऐप्लिकेशन खोलने वाले एक जैसे कुल उपयोगकर्ता + पहली बार वेबसाइट पर आने वाले एक जैसे कुल उपयोगकर्ता)इस मेट्रिक का डेटा जनरेट करने का तरीका जानने के लिए, कुल रेवेन्यू देखें.
मेट्रिकरेवेन्यूएक जैसे उपयोगकर्ताओं के पहली बार वेबसाइट पर आने से मिलने वाला कुल रेवेन्यूएक जैसे उपयोगकर्ताओं के पहली बार वेबसाइट पर आने से मिलने वाला कुल रेवेन्यू = (विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू + खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू + इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू + सदस्यताएं - रिफ़ंड) / पहली बार वेबसाइट पर आने वाले एक जैसे कुल उपयोगकर्ताइस मेट्रिक का डेटा जनरेट करने का तरीका जानने के लिए, कुल रेवेन्यू देखें.
मेट्रिकSearch ConsoleGoogle पर ऑगैनिक सर्च से मिलने वाली औसत रैंकिंगSearch Console से रिपोर्ट की गई क्वेरी के लिए, आपकी वेबसाइट के यूआरएल की औसत रैंकिंग.

उदाहरण के लिए, अगर आपकी साइट का यूआरएल किसी क्वेरी के लिए रैंक 3 पर दिखता है और दूसरी क्वेरी के लिए रैंक 7 पर दिखता है, तो औसत रैंकिंग 5 (3+7/2) होगी.

Analytics और Search Console के आपस में लिंक रहने पर ही इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होगा.
मेट्रिकSearch ConsoleGoogle पर ऑर्गैनिक सर्च से क्लिक मिलने की दर (सीटीआर)Search Console से रिपोर्ट की गई, Google पर ऑर्गैनिक सर्च से क्लिक मिलने की दर (सीटीआर). हर इंप्रेशन पर मिलने वाले क्लिक को क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) कहते हैं. इस मेट्रिक का डेटा फ़्रैक्शन में दिखता है; उदाहरण के लिए, 0.0588 का मतलब है कि करीब 5.88% इंप्रेशन पर एक क्लिक मिलता है.Analytics और Search Console के आपस में लिंक रहने पर ही इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होगा.
मेट्रिकSearch ConsoleGoogle पर ऑर्गैनिक सर्च से मिलने वाले क्लिकGoogle पर ऑर्गैनिक सर्च से मिलने वाले उन क्लिक की संख्या जिन्हें Search Console से रिपोर्ट किया गया.Analytics और Search Console के आपस में लिंक रहने पर ही इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होगा.
मेट्रिकSearch ConsoleGoogle पर ऑर्गैनिक सर्च से मिलने वाले इंप्रेशनGoogle पर ऑर्गैनिक सर्च से मिलने वाले उन इंप्रेशन की संख्या जिनका डेटा Search Console से मिलता है.Analytics और Search Console के आपस में लिंक रहने पर ही इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होगा.
मेट्रिकसेशनसेशन औसतन कितनी देर चलाउपयोगकर्ताओं के सेशन का औसत समय (सेकंड में).इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकसेशनबाउंस रेटऐसे सेशन का प्रतिशत जो यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन नहीं थे. बाउंस रेट के बारे में ज़्यादा जानें

बाउंस रेट = बिना यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन / कुल सेशन. बाउंस रेट, यूज़र ऐक्टिविटी के रेट के बिलकुल उलट होता है.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकसेशनयूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशनऐसे सेशन की संख्या जो 10 सेकंड या उससे ज़्यादा समय तक चलते हैं या जिनमें एक या उससे ज़्यादा कन्वर्ज़न इवेंट या दो या उससे ज़्यादा पेज व्यू या स्क्रीन व्यू मिलते हैं. यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन, कम यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन के बिलकुल उलट होते हैं.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकसेशनहर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशनहर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन की औसत संख्या.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकसेशनयूज़र ऐक्टिविटी का रेटयूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन का प्रतिशत. ज़्यादा जानें. यूज़र ऐक्टिविटी का रेट = यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन / कुल सेशन. यूज़र ऐक्टिविटी का रेट, बाउंस रेट के बिलकुल उलट होता है.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकसेशनकम यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशनउन सेशन की संख्या जो दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन नहीं हैं. कम यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन, यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन के बिलकुल उलट होते हैं.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकसेशनसेशन के मुख्य इवेंट की दरउन सेशन का प्रतिशत जिनमें उपयोगकर्ता, ग्राहक के तौर पर बदले. सेशन के मुख्य इवेंट की दर = मुख्य इवेंट वाले सेशन की संख्या / सेशन की कुल संख्या इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकसेशनसेशनआपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर शुरू हुए सेशन की संख्या. सेशन वह समयावधि होती है जिस दौरान कोई उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से इंटरैक्ट करता है. सेशन तब शुरू होता है, जब कोई उपयोगकर्ता: आपके ऐप्लिकेशन को फ़ोरग्राउंड में खोलता है, किसी पेज या स्क्रीन को देखता है और उस समय कोई अन्य सेशन चालू न हो. उदाहरण के लिए, जब उसके पिछले सेशन का समय खत्म हो गया हो. डिफ़ॉल्ट रूप से, अगर उपयोगकर्ता 30 मिनट तक कोई गतिविधि नहीं करता है, तो सेशन खत्म हो जाता है. सेशन कितना भी लंबा हो सकता है. इसकी कोई तय सीमा नहीं है. सेशन के बारे में ज़्यादा जानेंइस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है..
मेट्रिकसेशनहर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से सेशनहर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से सेशन की औसत संख्या.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकसेशनहर सेशन के हिसाब से व्यूहर सेशन में, आपकी ऐप्लिकेशन स्क्रीन या वेब पेजों को उपयोगकर्ताओं ने कितनी बार देखा. किसी एक पेज या स्क्रीन को बार-बार देखा जाना भी गिनती में शामिल होता है. हर सेशन के हिसाब से व्यू = (screen_view इवेंट + page_view इवेंट) / कुल सेशनइस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकउपयोगकर्ताऐसे लोग जिन्होंने 1 दिन में कई बार खरीदारी कीऐसे ग्राहकों की संख्या जिन्होंने लगातार दो दिनों में एक या ज़्यादा बार खरीदारी की है.इस मेट्रिक में डेटा जनरेट करने के लिए, purchase इवेंट भेजें.
मेट्रिकउपयोगकर्ताऐसे लोग जिन्होंने 2 से 7 दिनों के दौरान कई बार खरीदारी कीऐसे ग्राहकों की संख्या जिन्होंने पिछले दो से सात दिनों में एक ही दिन खरीदारी की.इस मेट्रिक में डेटा जनरेट करने के लिए, purchase इवेंट भेजें.
मेट्रिकउपयोगकर्ताऐसे सक्रिय उपयोगकर्ता जिन्होंने पिछले 30 दिनों में कोई खरीदारी की हैऐसे सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या जिन्होंने पिछले 30 दिनों में एक या उससे ज़्यादा बार खरीदारी की है.इस मेट्रिक को पॉप्युलेट करने के लिए, खरीदारी इवेंट भेजें. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि सक्रिय उपयोगकर्ताओं ने पिछले 30 दिनों में खरीदारी की हो.
मेट्रिकउपयोगकर्ताऐसे लोग जिन्होंने 31 से 90 दिनों के दौरान कई बार खरीदारी कीऐसे ग्राहकों की संख्या जिन्होंने पिछले 31 से 90 दिनों में एक ही दिन खरीदारी की.इस मेट्रिक में डेटा जनरेट करने के लिए, purchase इवेंट भेजें.
मेट्रिकउपयोगकर्ताऐसे सक्रिय उपयोगकर्ता जिन्होंने पिछले सात दिन में कोई खरीदारी की हैऐसे सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या जिन्होंने पिछले सात दिनों में एक या उससे ज़्यादा बार खरीदारी की है.इस मेट्रिक को पॉप्युलेट करने के लिए, खरीदारी इवेंट भेजें. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि सक्रिय उपयोगकर्ताओं ने पिछले सात दिनों में खरीदारी की हो.
मेट्रिकउपयोगकर्ताऐसे लोग जिन्होंने 8 से 30 दिनों के दौरान कई बार खरीदारी कीऐसे ग्राहकों की संख्या जिन्होंने पिछले 8 से 30 दिनों में एक ही दिन खरीदारी की.इस मेट्रिक में डेटा जनरेट करने के लिए, purchase इवेंट भेजें.
मेट्रिकउपयोगकर्ताऐसे सक्रिय उपयोगकर्ता जिन्होंने पिछले 90 दिनों में कोई खरीदारी की हैऐसे सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या जिन्होंने पिछले 90 दिनों में एक या उससे ज़्यादा बार खरीदारी की है.इस मेट्रिक को पॉप्युलेट करने के लिए, खरीदारी इवेंट भेजें. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि सक्रिय उपयोगकर्ताओं ने पिछले 90 दिनों में खरीदारी की हो.
मेट्रिकउपयोगकर्तासक्रिय उपयोगकर्ताआपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले अलग-अलग तरह के उपयोगकर्ताओं की संख्या. सक्रिय उपयोगकर्ता, वह होता है जो यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन का हिस्सा है. साथ ही, सक्रिय उपयोगकर्ता के बारे में पता लगाने के लिए Analytics इन्हें इकट्ठा करता है: किसी वेबसाइट से first_visit इवेंट या engagement_time_msec पैरामीटर, किसी Android ऐप्लिकेशन से first_open इवेंट या engagement_time_msec पैरामीटर, और किसी iOS ऐप्लिकेशन से first_open या user_engagement इवेंट. ध्यान दें: सक्रिय उपयोगकर्ताओं की मेट्रिक, रिपोर्ट में "उपयोगकर्ता" के तौर पर दिखती है.इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकउपयोगकर्ताहर दिन के हिसाब से, खरीदारी करने वाले लोगों की औसत संख्याचुनी गई समयसीमा में, हर दिन के खरीदारों की औसत संख्या.इस मेट्रिक में डेटा जनरेट करने के लिए, purchase इवेंट भेजें.
मेट्रिकउपयोगकर्तायूज़र ऐक्टिविटी का औसत समयकिसी उपयोगकर्ता के ब्राउज़र में, आपकी वेबसाइट के खुले रहने का औसत समय या किसी डिवाइस की स्क्रीन (फ़ोरग्राउंड) पर ऐप्लिकेशन के खुले रहने का औसत समय. यूज़र ऐक्टिविटी का औसत समय = उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का कुल समय / सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्याइस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकउपयोगकर्ताहर सेशन के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी का औसत समयहर सेशन के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी का औसत समयइस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकउपयोगकर्ताडीएयू / एमएयूहर दिन के सक्रिय उपयोगकर्ता (डीएयू) / महीने के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ता (एमएयू) मेट्रिक पिछले 30 दिनों में यूज़र ऐक्टिविटी करने वाले उपयोगकर्ताओं में से कितने प्रतिशत उपयोगकर्ताओं ने हर दिन यूज़र ऐक्टिविटी की है, इसका डेटा दिखाती है. अनुपात ज़्यादा होने का मतलब है कि यूज़र ऐक्टिविटी ज़्यादा है और आपने उपयोगकर्ताओं को लंबे समय तक अपने साथ जोड़े रखा है.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकउपयोगकर्ताडीएयू / डब्ल्यूएयूहर दिन के सक्रिय उपयोगकर्ता (डीएयू) / महीने के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ता (एमएयू) मेट्रिक पिछले सात दिनों में यूज़र ऐक्टिविटी करने वाले उपयोगकर्ताओं में से कितने प्रतिशत उपयोगकर्ताओं ने पिछले 24 घंटों में कोई यूज़र ऐक्टिविटी की है, इसका डेटा दिखाती है. अनुपात ज़्यादा होने का मतलब है कि यूज़र ऐक्टिविटी ज़्यादा है और आपने उपयोगकर्ताओं को लंबे समय तक अपने साथ जोड़े रखा है.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकउपयोगकर्तापहली बार खरीदारी करने वाले उपयोगकर्ताऐसे उपयोगकर्ताओं की संख्या जिन्होंने चुनी गई समयसीमा में, अपनी पहली खरीदारी की.इस मेट्रिक में डेटा जनरेट करने के लिए, purchase इवेंट भेजें.
मेट्रिकउपयोगकर्तापहली बार खरीदारी करने वाले ग्राहक में बदलना (एफ़टीपी कन्वर्ज़न)यह पहली बार खरीदारी करने वाले सक्रिय उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत होता है. यह मेट्रिक, भिन्न के तौर पर मिलती है; उदाहरण के लिए, 0.092 का मतलब है कि 9.2% सक्रिय उपयोगकर्ता पहली बार के खरीदार थे.इस मेट्रिक में डेटा जनरेट करने के लिए, purchase इवेंट भेजें.
मेट्रिकउपयोगकर्ताहर नए उपयोगकर्ता में से, पहली बार खरीदारी करने वाले लोगों की संख्या (हर नए उपयोगकर्ता के हिसाब से एफ़टीपी)हर नए उपयोगकर्ता में से, पहली बार खरीदारी करने वाले लोगों की औसत संख्या.इस मेट्रिक में डेटा जनरेट करने के लिए, purchase इवेंट भेजें.
मेट्रिकउपयोगकर्ताहर दिन के हिसाब से, खरीदारी करने वाले लोगों की ज़्यादा से ज़्यादा संख्याचुनी गई समयसीमा में, हर दिन के खरीदारों की ज़्यादा से ज़्यादा संख्या.इस मेट्रिक में डेटा जनरेट करने के लिए, purchase इवेंट भेजें.
मेट्रिकउपयोगकर्ताहर दिन के हिसाब से, खरीदारी करने वाले लोगों की कम से कम संख्याचुनी गई समयसीमा में, हर दिन के खरीदारों की कम से कम संख्या.इस मेट्रिक में डेटा जनरेट करने के लिए, purchase इवेंट भेजें.
मेट्रिकउपयोगकर्तानए उपयोगकर्ताऐसे नए यूनीक यूज़र आईडी की संख्या जिन्होंने first_open या first_visit इवेंट को लॉग किया था. इस मेट्रिक से, उन उपयोगकर्ताओं की संख्या का पता चलता है जिन्होंने पहली बार आपकी साइट के साथ इंटरैक्ट किया या आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल किया.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकउपयोगकर्तापीएमएयू / डीएयूमहीने के हिसाब से सक्रिय ऐसे उपयोगकर्ताओं की संख्या जिन्होंने खरीदारी की है (पीएमएयू), उसमें हर दिन के सक्रिय उपयोगकर्ताओं (डीएयू) की संख्या से भाग देने पर मिलने वाला आंकड़ा बताता है कि पिछले महीने कितने प्रतिशत सक्रिय उपयोगकर्ताओं ने खरीदारी की है.इस मेट्रिक में डेटा जनरेट करने के लिए, purchase इवेंट भेजें.
मेट्रिकउपयोगकर्तापीडब्लूएयू / डीएयू खरीदारी करने वाले, हर हफ़्ते के सक्रिय उपयोगकर्ताओं (पीडब्ल्यूएयू) की संख्या में हर दिन के सक्रिय उपयोगकर्ताओं (डीएयू) की संख्या से भाग देने पर मिलने वाला आंकड़ा उन सक्रिय उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत बताता है जिन्होंने पिछले हफ़्ते खरीदारी की है.इस मेट्रिक में डेटा जनरेट करने के लिए, purchase इवेंट भेजें.
मेट्रिकउपयोगकर्तालौटने वाले उपयोगकर्ताऐसे उपयोगकर्ताओं की संख्या जिन्होंने कम से कम पिछले एक सेशन की शुरुआत की है. भले ही, वे सेशन यूज़र ऐक्टिविटी वाला सेशन रहे हों या नहीं.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकउपयोगकर्ताकुल खरीदारउन यूनीक उपयोगकर्ताओं की संख्या जिन्होंने कम से कम एक खरीदारी की है.इस मेट्रिक में डेटा जनरेट करने के लिए, purchase इवेंट भेजें.
मेट्रिकउपयोगकर्ताकुल उपयोगकर्ताकिसी भी इवेंट को ट्रिगर करने वाले यूनीक उपयोगकर्ता आईडी की संख्या. इस मेट्रिक से उन यूनीक उपयोगकर्ताओं की संख्या का पता लगाया जाता है जिनका कोई इवेंट रिकॉर्ड हुआ है.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकउपयोगकर्ताउपयोगकर्ता के मुख्य इवेंट की दरउन उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत जो ग्राहक में बदले हैं. इस मेट्रिक का हिसाब लगाने के लिए, मुख्य इवेंट की कार्रवाई करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या को उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या से भाग दिया जाता है.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकउपयोगकर्ताउपयोगकर्ता का जुड़ाववह अवधि जब आपका ऐप्लिकेशन फ़ोरग्राउंड में था या वेब पेज फ़ोकस में था. उपयोगकर्ता के जुड़ाव के बारे में ज़्यादा जानें.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकउपयोगकर्ताडब्ल्यूएयू / एमएयूडब्ल्यूएयू / एमएयू मेट्रिक यानी हर हफ़्ते के सक्रिय उपयोगकर्ताओं (डब्ल्यूएयू) की संख्या को हर महीने के सक्रिय उपयोगकर्ताओं (एमएयू) की संख्या से भाग देने पर मिलने वाला आंकड़ा बताता है कि पिछले 30 दिनों में यूज़र ऐक्टिविटी करने वाले उपयोगकर्ताओं में से, कितने प्रतिशत उपयोगकर्ताओं ने पिछले सात दिनों में कोई यूज़र ऐक्टिविटी की है. ज़्यादा अनुपात का मतलब, ज़्यादा यूज़र ऐक्टिविटी और उपयोगकर्ताओं को अपने साथ जोड़े रखना है.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकउपयोगकर्ता के तौर पर उसकी लाइफ़टाइम गतिविधिविज्ञापन से अब तक मिला कुल रेवेन्यूआपको विज्ञापन से मिलने वाला वह रेवेन्यू जो किसी व्यक्ति के पहली बार आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने के बाद मिला है. ad_impression इवेंट की मदद से, यह मेट्रिक अपने-आप पॉप्युलेट होती है. अतिरिक्त डेटा इकट्ठा करने के लिए, AdMob को Firebase से लिंक भी किया जा सकता है.
मेट्रिकउपयोगकर्ता के तौर पर उसकी लाइफ़टाइम गतिविधियूज़र ऐक्टिविटी वाले अब तक के कुल सेशनआपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर पहली बार आने के बाद से लेकर अब तक, उपयोगकर्ता के यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन की संख्या.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकउपयोगकर्ता के तौर पर उसकी लाइफ़टाइम गतिविधियूज़र ऐक्टिविटी का अब तक का कुल समयउपयोगकर्ता जब पहली बार आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर सक्रिय रहा, तब से लेकर अब तक बिताया गया कुल समय. इसमें फ़ोरग्राउंड में आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन चालू रहने का समय भी शामिल है.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकउपयोगकर्ता के तौर पर उसकी लाइफ़टाइम गतिविधिअब तक हुए सभी सेशन की कुल अवधिउपयोगकर्ता के सेशन का कुल समय, जिसमें उपयोगकर्ता के पहले सेशन से लेकर मौजूदा सेशन के खत्म होने तक का समय शामिल है. साथ ही, इसमें आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन के बैकग्राउंड में चलने का समय शामिल है.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकउपयोगकर्ता के तौर पर उसकी लाइफ़टाइम गतिविधिअब तक हुए कुल सेशनआपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर पहली बार आने के बाद से, किसी उपयोगकर्ता के कुल सेशन की संख्या.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकउपयोगकर्ता के तौर पर उसकी लाइफ़टाइम गतिविधिअब तक हुई खरीदारी की संख्याआपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर पहली बार आने के बाद से अब तक, किसी उपयोगकर्ता ने जो खरीदारियां की हैं उनकी कुल संख्या.इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मेट्रिकउपयोगकर्ता के तौर पर उसकी लाइफ़टाइम गतिविधिलाइफ़टाइम वैल्यू लाइफ़टाइम वैल्यू से पता चलता है कि आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर हुई खरीदारी से आपको कुल कितना रेवेन्यू मिला है. इस डेटा का इस्तेमाल करके यह पता लगाया जा सकता है कि आपको उपयोगकर्ताओं से कितना फ़ायदा मिल रहा है. यह इस बात से तय होता है कि उपयोगकर्ताओं के पहली बार विज़िट करने के बाद, आपके रेवेन्यू में कितनी बढ़ोतरी हुई.इस मेट्रिक का हिसाब लगाने के लिए purchase, in_app_purchase, app_store_subscription_renew, और app_store_subscription_convert इवेंट वैल्यू जोड़कर, उसमें से refund इवेंट वैल्यू को घटाया जाता है. अहम जानकारी: अगर आपको इस मेट्रिक के लिए रेवेन्यू का डेटा नहीं दिख रहा है, तो समस्या हल करने से जुड़े सुझाव पाने के लिए, 'रेवेन्यू का डेटा मौजूद न होने की समस्या को ठीक करना' लेख पढ़ें.
मेट्रिकउपयोगकर्ता के तौर पर उसकी लाइफ़टाइम गतिविधि120 दिनों में देखी गई औसत वैल्यूGoogle Analytics हर उपयोगकर्ता के लिए, ऐप्लिकेशन और वेबसाइट पर शुरुआती 120 दिनों में हुई खरीदारी, ली गई सदस्यता, और विज्ञापन से मिले रेवेन्यू का हिसाब लगाता है. सभी उपयोगकर्ताओं के लिए, 120 दिनों की औसत वैल्यू इस वैल्यू का औसत होती है.खरीदारी, in_app_purchase, app_store_subscription_renew, app_store_subscription_convert, और रेवेन्यू इवेंट से अपने-आप जानकारी भरा गया.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8671681492887101609
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false