आंकड़ों की टेबल के कॉलम के बारे में जानकारी

आंकड़ों की टेबल के कॉलम में आपके खाते के बारे में कई तरह की जानकारी देते हैं. आपकी ओर से देखी जा रही आंकड़ों की टेबल के आधार पर आपके कॉलम के विकल्प बदलते हैं. आप उन स्तंभों को चुन सकते हैं, जिन्हें आप देखना चाहते हैं. साथ ही स्तंभों को आप अपने मनचाहे तरीके से सहेज और सजा सकते हैं. इस तरह, आंकड़ों की टेबल में उपलब्ध ऐसे पूरे डेटा को एक नज़र में देखा जा सकेगा जो आपके लिए सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है.
यह लेख, सामान्य कॉलम (करीब-करीब हर पेज पर दिखने वाला कॉलम) और ऐसे कॉलम की खास जानकारी देता है जो सिर्फ़ तभी उपलब्ध होते हैं, जब डेटा के किसी खास सेट को देखा जा रहा हो.

सलाह

तारीख की सीमाओं के बीच परफ़ॉर्मेंस की तुलना करके, उन नतीजों को आंकड़ों की टेबल के कॉलम में देखा जा सकता है. तारीख की दो सीमाओं के बीच परफ़ॉर्मेंस की तुलना करने का तरीका जानें.

सभी को बड़ा करें

सामान्य कॉलम

कुछ कॉलम आपके Google Ads खाते के करीब-करीब हर पेज पर देखे जा सकते हैं.

सुझाए गए कॉलम
Google Ads, आपके कैंपेन की सेटिंग के आधार पर कभी-कभी आपके आंकड़ों की टेबल में कॉलम जोड़ने के सुझाव दे सकता है. ये कॉलम कई चीज़ों के आधार पर चुने जाते हैं, जैसे कि कन्वर्ज़न, भाषा या जगह की जानकारी की सेटिंग, बिडिंग की रणनीति वगैरह. आपके पास सुझाए गए कितने भी कॉलम जोड़ने और हटाने की सुविधा होती है. यही नहीं, अपने कैंपेन के लिए इस सुविधा से पूरी तरह ऑप्ट आउट भी किया जा सकता है. आंकड़ों की टेबल में, सुझाए गए कॉलम को जोड़ने या हटाने का तरीका जानें.
अक्सर देखे जाने वाले
“अक्सर देखे जाने वाले” कॉलम में, पिछले 91 दिनों में अक्सर इस्तेमाल किए गए कॉलम या हाल ही में इस्तेमाल किए गए कॉलम दिखते हैं. “अक्सर देखे जाने वाले” कॉलम का इस्तेमाल करके, उन कॉलम पर तुरंत पहुंचा जा सकता है जिन्हें देखा जा रहा है.
स्थिति वाला कॉलम

"कैंपेन" और "विज्ञापन ग्रुप" पेज पर मौजूद "स्थिति" कॉलम से, अलग-अलग कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप की मौजूदा स्थिति से जुड़ी जानकारी मिलती है. साथ ही, इससे यह भी जानकारी मिलती है कि वे रोके गए हैं, हटाए गए हैं, उनमें बजट की कमी है या वे अन्य स्थितियों में हैं.

  • "ऐसेट" पेज पर मौजूद, "स्थिति" कॉलम से आपको पता चलता है कि आपका विज्ञापन दिखाया जा रहा है या नहीं. साथ ही, इससे यह भी पता चलता है कि अगर आपका विज्ञापन नहीं दिखाया जा रहा है, तो क्या उसे रोका गया है, हटाया गया है या अस्वीकार किया गया है.
  • "कीवर्ड" पेज पर मौजूद, "स्थिति" कॉलम से आपको जानकारी मिलती है कि हर कीवर्ड, विज्ञापनों को ट्रिगर कर सकता है या नहीं या जिस कैंपेन या विज्ञापन के तहत यह आता है उसे रोका गया, हटाया गया, अस्वीकार किया गया या किसी दूसरी स्थिति के तौर पर मार्क तो नहीं किया गया है.

कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, विज्ञापन, और कीवर्ड की स्थितियों के बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं.

परफ़ॉर्मेंस कॉलम

आंकड़ों की टेबल देखते समय, आपको डिफ़ॉल्ट रूप से ये परफ़ॉर्मेंस कॉलम दिख सकते हैं:

  • क्लिक: जब भी कोई व्यक्ति आपके विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो उसे एक क्लिक के तौर पर गिना जाता है. जैसे, आपके टेक्स्ट विज्ञापन में नीले रंग की हेडलाइन पर किया गया क्लिक.
  • इंप्रेशन: खोज नतीजों के किसी पेज या Google नेटवर्क पर किसी दूसरी साइट पर जब भी आपका विज्ञापन दिखाया जाता है, तो उसे एक इंप्रेशन गिना जाता है.
  • क्लिक मिलने की दर (सीटीआर): यह एक अनुपात है, जो दिखाता है कि आपका विज्ञापन देखने वाले कितने लोग उस पर क्लिक करते हैं. क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) का इस्तेमाल करके जाना जा सकता है कि आपके कीवर्ड और विज्ञापन कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं.
  • औसत सीपीसी: आपके विज्ञापनों के लिए चुकाई गई रकम को आपके मिले कुल क्लिक से भाग देने पर मिलने वाली रकम.
  • औसत सीपीएम: अगर सीपीएम बिडिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपके विज्ञापन के 1,000 व्यू के लिए आपसे ली जाने वाली औसत रकम.
  • लागत: सभी इंटरैक्शन, जैसे कि टेक्स्ट विज्ञापनों के लिए क्लिक और वीडियो विज्ञापनों के लिए व्यू के लिए होने वाला कुल खर्च, लागत कहलाता है.
नतीजे
  • नतीजों का कॉलम: यह दिखाता है कि आपके खाते के हर स्टैंडर्ड लक्ष्य के लिए, अलग-अलग प्राइमरी कन्वर्ज़न ऐक्शन से आपको कितने कन्वर्ज़न मिले.
    • यह कॉलम, उन लक्ष्यों के कन्वर्ज़न को सामान्य फ़ॉन्ट कलर में दिखाएगा जिनके लिए कैंपेन ऑप्टिमाइज़ कर रहा है. यह कॉलम, उन लक्ष्यों के कन्वर्ज़न को धूसर किए गए फ़ॉन्ट में दिखाएगा, जिनके लिए कैंपेन ऑप्टिमाइज़ नहीं कर रहा है, लेकिन कन्वर्ज़न जनरेट कर रहा है. कन्वर्ज़न लक्ष्यों के बारे में ज़्यादा जानें.
    • नतीजे के कॉलम में कस्टम लक्ष्य के मुताबिक ग्रुप किए गए कन्वर्ज़न नहीं दिखेंगे. हालांकि, अगर इनमें से कुछ कन्वर्ज़न आपके खाते के स्टैंडर्ड लक्ष्यों में प्राइमरी कन्वर्ज़न ऐक्शन के तौर पर भी मौजूद हैं, तो आपको नतीजों के कॉलम में उन स्टैंडर्ड लक्ष्यों के कन्वर्ज़न दिखेंगे. ध्यान दें कि ऐसा उन सेकंडरी ऐक्शन के लिए नहीं किया जाता जो नतीजों वाले कॉलम में कभी नहीं दिखते. कन्वर्ज़न लक्ष्यों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • नतीजों की वैल्यू का कॉलम: यह दिखाता है कि आपके खाते के हर स्टैंडर्ड लक्ष्य के लिए, अलग-अलग प्राइमरी कन्वर्ज़न ऐक्शन से आपको कितनी कन्वर्ज़न वैल्यू मिलीं.
  • कन्वर्ज़न लक्ष्यों का कॉलम: यह आपकी कैंपेन लेवल सेटिंग में मौजूद लक्ष्यों को दिखाता है, जो आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं.
    • खाते के लिए डिफ़ॉल्ट तौर पर लागू होने वाले लक्ष्यों को बदला जा सकता है. साथ ही, यह भी तय किया जा सकता है कि अपनी कन्वर्ज़न रिपोर्टिंग में आपको किन लक्ष्यों को ट्रैक करना है और किसी कैंपेन में बिडिंग के लिए, किन लक्ष्यों का इस्तेमाल करना है.
    • आपके ज़्यादातर कैंपेन पर, खाते के लिए डिफ़ॉल्ट तौर पर लागू होने वाले लक्ष्य लागू होने चाहिए. हालांकि, कुछ स्थितियों में ऐसा भी हो सकता है कि आपको उन कन्वर्ज़न लक्ष्यों पर ज़्यादा कंट्रोल की ज़रूरत हो जो कैंपेन में बिडिंग और रिपोर्टिंग के लिए इस्तेमाल होते हैं. कैंपेन के हिसाब से सेट किए गए कन्वर्ज़न लक्ष्यों के बारे मेंज़्यादा जानें.

नतीजों की रिपोर्टिंग के कॉलम, सिर्फ़ कैंपेन लेवल पर दिखेंगे.

आपको उन स्टैंडर्ड लक्ष्यों के लिए कॉलम जोड़ने का विकल्प भी दिखेगा जिन्हें आपने अपने खाते में अलग-अलग कॉलम के तौर पर दिखाया था. उदाहरण के लिए: फ़ोन कॉल, लीड फ़ॉर्म सबमिट करना. ये कॉलम, आपको उन सभी स्टैंडर्ड लक्ष्यों के लिए आपके प्राइमरी कन्वर्ज़न ऐक्शन में मिलने वाले कन्वर्ज़न की संख्या दिखाएंगे.

नतीजों की रिपोर्टिंग के बारे मेंज़्यादा जानें.

कॉलम सेटअप करना
  • अस्वीकार किए गए विज्ञापनों की संख्या
    • इन विज्ञापनों को नहीं दिखाया जाएगा, क्योंकि ये Google Ads की नीतियों का उल्लंघन करते हैं. “स्थिति” कॉलम देखकर, विज्ञापन के अस्वीकार होने की वजह पता लगाई जा सकती है. Google Ads की नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.
    • अगर विज्ञापन में बदलाव किया जाता है, तो उसकी फिर से समीक्षा की जाएगी. इसके बाद, अगर हमें लगता है कि विज्ञापन हमारी नीतियों के मुताबिक है, तो उसे मंज़ूरी मिल सकती है. अस्वीकार किए गए विज्ञापन में बदलावकरने का तरीका जानें.
    • इस डेटा को कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप की टेबल, दोनों में जोड़ा जा सकता है.
  • अस्वीकार किए गए कीवर्ड की संख्या
    • इन कीवर्ड से आपके विज्ञापन नहीं दिखेंगे, क्योंकि ये Google Ads की नीतियों का उल्लंघन करते हैं. Google Ads की नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.
    • “स्थिति” कॉलम देखकर, विज्ञापन के अस्वीकार होने की वजह पता लगाई जा सकती है. अगर विज्ञापन में बदलाव किया जाता है, तो उसकी फिर से समीक्षा की जाएगी. इसके बाद, अगर हमें लगता है कि विज्ञापन हमारी नीतियों के मुताबिक है, तो उसे मंज़ूरी मिल सकती है. अस्वीकार किए गए विज्ञापन में बदलावकरने का तरीका जानें.
    • इस डेटा को कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप की टेबल, दोनों में जोड़ा जा सकता है.
  • ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले विज्ञापनों की संख्या
    • इन विज्ञापनों की समीक्षा करके, इन्हें दिखाने की मंज़ूरी दे दी गई है. ये Google Ads की नीतियों के मुताबिक हैं, इसलिए इन्हें सभी ऑडियंस को दिखाया जा सकता है. विज्ञापन की समीक्षा की प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा जानें.
    • इस डेटा को कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप की टेबल, दोनों में जोड़ा जा सकता है.
  • ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले कीवर्ड की संख्या
  • ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) की संख्या
    • इन विज्ञापनों की समीक्षा करके, इन्हें दिखाने की मंज़ूरी दे दी गई है. ये Google Ads की नीतियों के मुताबिक हैं, इसलिए इन्हें सभी ऑडियंस को दिखाया जा सकता है. विज्ञापन की समीक्षा की प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा जानें.
    • इस डेटा को कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप की टेबल, दोनों में जोड़ा जा सकता है.
  • ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले विज्ञापन ग्रुप की संख्या
  • रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन की 'विज्ञापन की क्वालिटी' मेट्रिक से जुड़ी जानकारी
    • इस कॉलम में, आपके रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों की 'विज्ञापन की क्वालिटी' मेट्रिक की रेटिंग की जानकारी दिखती है. विज्ञापन की क्वालिटी के बारे में ज़्यादा जानें
    • इनसे, विज्ञापन की क्वालिटी के हिसाब से बांटे गए आरएसए की संख्या के बारे में पता चलता है.
    • इस डेटा को कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप की टेबल, दोनों में जोड़ा जा सकता है.
  • ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली साइटलिंक ऐसेट की संख्या
    • इस कॉलम में, साइटलिंक ऐसेट की संख्या दिखती है.
    • इस डेटा को कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप की टेबल, दोनों में जोड़ा जा सकता है.
  • ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली, अपग्रेड की गई साइटलिंक ऐसेट की संख्या
    • इस कॉलम में, अपग्रेड की गई साइटलिंक ऐसेट की संख्या दिखती है.
    • इस डेटा को कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप की टेबल, दोनों में जोड़ा जा सकता है.
  • ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली इमेज ऐसेट की संख्या
    • इस कॉलम में, इमेज ऐसेट की संख्या दिखती है.
    • इस डेटा को कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप की टेबल, दोनों में जोड़ा जा सकता है.

Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों को बनाने का तरीका जानें.

क्रॉस-कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस का कॉलम
कई कैंपेन टाइप को एक साथ देखने पर, आपको क्रॉस-कैंपेन रिपोर्टिंग के अतिरिक्त कॉलम दिखेंगे: “इंटरैक्शन,” “इंटरैक्शन की दर,” और “औसत लागत.” ये कॉलम, हर कैंपेन टाइप से जुड़ी मुख्य मेट्रिक को रिपोर्ट करते हैं. इनकी मदद से, एक नज़र में मेज़र किया जा सकता है कि आपके विज्ञापन या प्रॉडक्ट, आपके विज्ञापन लक्ष्यों को कितने असरदार तरीके से पूरा कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, “इंटरैक्शन” कॉलम आपको किसी सर्च कैंपेन के क्लिक की संख्या, किसी वीडियो कैंपेन के वीडियो व्यू की संख्या वगैरह की जानकारी देगा. इंटरैक्शन के बारे में ज़्यादा जानें.
कन्वर्ज़न कॉलम
अगर आपने अपनी वेबसाइट पर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप की है, तो इन कॉलम से आपको अपने कन्वर्ज़न की परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी मिल सकती है. पूरी जानकारी देखने के लिए, हर कॉलम के ऊपर दिए गए सवाल के निशान पर कर्सर घुमाएं.
एट्रिब्यूशन कॉलम
इन कॉलम की सहायता से, कन्वर्ज़न में बदलने वाली Google.com खोजों में, अपने कीवर्ड की भूमिका को समझा जा सकता है. आम तौर पर, कन्वर्ज़न के ठीक पहले वाले "लास्ट क्लिक" को सारा क्रेडिट मिलता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इस क्लिक से आपको उपयोगकर्ता हासिल करने, साइन अप करने या बिक्री के अपने लक्ष्यों को पाने में मदद मिलती है. लेकिन ऐसे सहायक कीवर्ड भी होते हैं, जिन्होंने शायद आपके खरीदारों को कन्वर्ज़न के लिए गाइड किया होगा. एट्रिब्यूशन रिपोर्ट से मिलने वाला असिस्टेड-कन्वर्ज़न डेटा कन्वर्ज़न जनरेट करने के मामले में, आपको अलग-अलग कीवर्ड की वैल्यू की ज़्यादा बेहतर जानकारी दे सकता है. कन्वर्ज़न कॉलम के मामले में, असिस्टेड-कन्वर्ज़न डेटा देखने के लिए आपको अपनी वेबसाइट पर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करनी होगी.
एट्रिब्यूट कॉलम
आंकड़ों की टेबल देखते समय, आपको डिफ़ॉल्ट रूप से ये एट्रिब्यूट कॉलम दिख सकते हैं:
  • बिडिंग की रणनीति का टाइप: आपके कीवर्ड, विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन की बिड को मैनेज करने वाली बिडिंग की रणनीति का नाम. उदाहरण के लिए, अगर आपका कैंपेन मैन्युअल सीपीसी बिडिंग का इस्तेमाल कर रहा है, तो आपको इस कॉलम में "सीपीसी" दिखेगा. इसके अलावा, अगर आपका कैंपेन ऑटोमेटेड बिडिंग (बिड अपने-आप सेट होना) का इस्तेमाल कर रहा है, तो आपको इस कॉलम में "अपने-आप" दिखेगा. आपको "(बेहतर बनाया गया)" भी दिख सकता है. इसका मतलब है कि Google Ads आपकी मैक्स सीपीसी बिड में बदलाव कर रहा है, ताकि कन्वर्ज़न बढ़ाने जैसे लक्ष्य को हासिल किया जा सके.
  • बिडिंग की रणनीति: यह अपने-आप काम करने वाली पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति है, जो आपके कीवर्ड, विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन के लिए बिड मैनेज करती है. ध्यान रखें कि आपको इस कॉलम में वह नाम दिखेगा जो आपने सुविधाजनक बिडिंग की रणनीति के लिए बनाया है. अगर सुविधाजनक बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, तो आपको एक डैश "-" दिखेगा.
  • खाते के ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए उपलब्ध हेडरूम:
    • यह खाते की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने से जुड़ा प्रतिशत है, जिसका इस्तेमाल खाते के 100% ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर के लिए किया जा सकता है. मैनेजर खातों में ऑप्टिमाइज़ेशन के बारे में ज़्यादा जानें.
    • इस डेटा को सिर्फ़ कैंपेन टेबल में जोड़ा जा सकता है.
कॉल की जानकारी वाला कॉलम
ये कॉलम, डेस्कटॉप या लैपटॉप, टैबलेट, और महंगे मोबाइल डिवाइसों पर उन विज्ञापनों और प्रॉडक्ट से आने वाले कॉल की रिपोर्टिंग उपलब्ध कराते हैं जो Google का कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर दिखाते हैं. "विज्ञापन ग्रुप" और "कैंपेन" पेज पर ये कॉलम देखे जा सकते हैं. पता लगाएं कि कॉल की जानकारी वाले कॉलम में कौनसे आंकड़े उपलब्ध हैं.

ऐसे कॉलम जो कुछ खास पेज पर दिखते हैं

कुछ कॉलम सिर्फ़ चुनिंदा Google Ads खाता पेज पर ही देखे जा सकते हैं. यहां बताया गया है कि इनसे आपको अपने खाते की परफ़ॉर्मेंस के बारे में क्या जानकारी मिल सकती है:

% पेश किए गए

यह कॉलम एक ही विज्ञापन ग्रुप के बाकी चालू विज्ञापनों के मुकाबले, आपके विज्ञापन के दिखने के समय का प्रतिशत दिखाता है. यह कॉलम सिर्फ़ "विज्ञापन और ऐसेट" पेज पर उपलब्ध है.

अहम जानकारी

दो विज्ञापनों को दिखाए जाने के % की तुलना करते समय, पक्का करें कि आपने तारीख की सीमा को समय की उस अवधि पर सेट किया हो जब दोनों विज्ञापन दिखाए जा रहे थे, ताकि सटीक तुलना हो सके.

आपके विज्ञापन ग्रुप में मौजूद हर एक विज्ञापन के लिए, पेश किए गए विज्ञापन के प्रतिशत या जमा हुए इंप्रेशन की संख्या में अंतर होना एक सामान्य बात है. दिया गया विज्ञापन कितनी बार दिखेगा, यह इन चीज़ों पर निर्भर करता है:

  • विज्ञापन रोटेशन

    डिफ़ॉल्ट रूप से, सभी कैंपेन ऑप्टिमाइज़ की गई विज्ञापन पेशकश पर सेट होते हैं. इसका मतलब है कि अगर किसी विज्ञापन की क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) ज़्यादा है, तो उसे आपके विज्ञापन ग्रुप के अन्य विज्ञापनों की तुलना में ज़्यादा बार दिखाया जाएगा. यह सिस्टम, बेहतर परफ़ॉर्म करने वाले उन विज्ञापनों को अपने-आप चुनता है जिनसे आपकी साइट पर ज़्यादा ट्रैफ़िक आता है.

    ऑप्टिमाइज़ की गई विज्ञापन पेशकश के विकल्प से ऑप्ट आउट करने पर, Google Ads सिस्टम आपके विज्ञापनों को करीब समान रूप से रोटेट करता है. अगर ऐसा किया जाता है, तो ध्यान रखें कि आपके विज्ञापनों में, पेश किए जाने वाले विज्ञापनों के प्रतिशत और इंप्रेशन की संख्या में अंतर दिख सकता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि Google Ads सिस्टम खोज नतीजों के पेज पर किसी विज्ञापन को रैंक करते समय, उसके क्वालिटी स्कोर पर विचार करता है. अच्छी क्वालिटी स्कोर वाला विज्ञापन, खोज के नतीजों के पहले पेज पर दिख सकता है, जिसके हर बार दिखने पर एक इंप्रेशन हासिल होता है. दूसरी ओर, कम क्वालिटी स्कोर वाला विज्ञापन, खोज नतीजों के दूसरे पेज पर दिखाया जा सकता है, जहां उसे इंप्रेशन सिर्फ़ तभी मिलेगा, जब कोई उपयोगकर्ता क्लिक करते हुए उस पेज पर जाएगा.

  • समय

    अगर कोई विज्ञापन दिन में देर से बनाया गया है, तो दिन के अंत में इस विज्ञापन का विज्ञापन प्रस्तुति प्रतिशत मौजूदा विज्ञापनों की तुलना में कम होगा. समय बीतने के साथ-साथ यह अंतर कम हो जाएगा.

  • समीक्षा की स्थिति

    अगर किसी विज्ञापन की समीक्षा बाकी है और उसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है, तो वह Google पर दिखेगा. अगर उसे Google नेटवर्क पर अब भी इंप्रेशन नहीं मिल रहे हैं, तो विज्ञापन को पेश किए जाने का प्रतिशत कम होगा.

ऐक्टिव बिड अडजस्टमेंट

आपका ऐक्टिव बिड अडजस्टमेंट, उसी बिड अडजस्टमेंट का टाइप है जिसे आपने सेट किया है. उदाहरण के लिए, अगर आपने मोबाइल बिड घटाने या बढ़ाने की सेटिंग चालू की है, तो आपको "डिवाइस" दिखेगा. डिवाइसों, जगहों, दिन के समय वगैरह पर कम या ज़्यादा प्रतिस्पर्धी तरीके से बिड लगाने के लिए, अपनी बिड को बढ़ाया या घटाया जा सकता है. बिड अडजस्टमेंट से, आपको अपना विज्ञापन दिखाए जाने के समय और जगह पर ज़्यादा नियंत्रण मिलता है.

विज्ञापन आईडी

यह आपके विज्ञापन का व्यक्तिगत आईडी नंबर होता है.

विज्ञापन का प्रकार

इस कॉलम से पता चलता है कि किस तरह का विज्ञापन चलाया जा रहा है: टेक्स्ट, इमेज, मोबाइल या वीडियो.

बिड सिम्युलेटर

इन कॉलम से यह अनुमानित जानकारी मिलती है कि बिड में होने वाले कई बदलावों से, Search Network से हर हफ़्ते मिलने वाले ट्रैफ़िक पर क्या असर पड़ता है. अनुमान आमतौर पर दिन में एक बार रीफ़्रेश किए जाते हैं और वे आपके खाते में गणना के दिन से पिछले 7 दिनों की गतिविधि दर्शाते हैं (7 दिन पहले तक). बिड सिम्युलेटर कॉलम कीवर्ड लेवल पर उपलब्ध होता है. साथ ही, डिवाइस के हिसाब से बिड में होने वाले अडजस्टमेंट के लिए यह कैंपेन लेवल पर उपलब्ध होता है. हर कॉलम के बारे में जानकारी पाने के लिए, नीचे दिए गए सेक्शन देखें.

कॉलम में “--” दिखने का मतलब यह है कि पिछले सात दिनों के दौरान, ज़रूरत के मुताबिक डेटा न होने की वजह से अनुमान नहीं लगाया जा सका.

ध्यान दें कि बिड सिम्युलेटर कॉलम से, इस बारे में अनुमानित जानकारी मिलती है कि वैकल्पिक बिड से पिछले दिनों में आपके विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस पर क्या असर हुआ. बिड सिम्युलेटर कॉलम का काम, आने वाले समय में विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस का अनुमान लगाने या गारंटी देने का नहीं है. इन कॉलम से, ऐसे कैंपेन की अनुमानित जानकारी नहीं मिलती जो अपने-आप लगाई जाने वाली सीपीसी बिडिंग या टारगेट सीपीए का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा, ऐसे कैंपेन की अनुमानित जानकारी भी नहीं मिलती जो अपने रोज़ के पूरे बजट को नियमित रूप से खर्च कर देते हैं.

कीवर्ड बिड सिम्युलेटर का कॉलम

Search Network और Display Network कैंपेन वाले बिड सिम्युलेटर कॉलम, "कीवर्ड" पेज पर उपलब्ध होते हैं.

“बेस मैक्स सीपीसी” कॉलम ऐसी बिड की सूची तैयार करता है जिनका इस्तेमाल करके Google Ads अन्य बिड सिम्युलेटर कॉलम के लिए क्लिक और लागत के अनुमान तैयार करता है. कृपया, बिड सिम्युलेटर के नतीजों का मूल्यांकन करते समय “मैक्स सीपीसी बिड” कॉलम के बजाय इस कॉलम को देखें. हो सकता है कि आपकी मौजूदा मैक्स सीपीसी बिड, Google Ads के अनुमान लगाने के बाद बदल चुकी हो.

कैंपेन-लेवल पर, डिवाइस के हिसाब से बिड में होने वाले बदलाव दिखाने वाले कॉलम

कैंपेन-लेवल पर, डिवाइस के हिसाब से बिड में होने वाले बदलाव के लिए बिड सिम्युलेटर कॉलम भी देखे जा सकते हैं. ये कॉलम सेटिंग टैब में जाकर, डिवाइस टैब में देखे जा सकते हैं.

“बेस बिड अडजस्टमेंट” कॉलम ऐसे बिड अडजस्टमेंट की सूची बनाता है जिनका इस्तेमाल Google Ads अन्य बिड सिम्युलेटर कॉलम के लिए अनुमान लगाने में करता है. बिड सिम्युलेटर के नतीजों का मूल्यांकन करते समय यह कॉलम देखें. हो सकता है कि आपका मौजूदा बिड अडजस्टमेंट, Google Ads के अनुमान लगाने के बाद बदल चुका हो.

इन बिड सिम्युलेटर कॉलम के अनुमानों में यह माना जाता है कि विज्ञापन ग्रुप-लेवल के सभी बिड अडजस्टमेंट हटा दिए गए हैं.

बिड, बजट, और टारगेट सिम्युलेटर की मदद से अपने नतीजों का अनुमान लगाने का तरीका जानें.

क्लिक शेयर

क्लिक शेयर, क्लिक की वह संख्या है जो Search Network पर आपको मिलने वाले क्लिक की संख्या को आपको मिल सकने वाले ज़्यादा से ज़्यादा क्लिक की अनुमानित संख्या से भाग देकर मिलती है.

आपको मिल सकने वाले ज़्यादा से ज़्यादा क्लिक की संख्या, आपके विज्ञापनों की प्रॉमिनेंस और सर्च क्वेरी के लिए दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की संख्या पर निर्भर करती है. इन दो फ़ैक्टर पर कई दूसरे फ़ैक्टर का असर पड़ता है. इसमें, आपके विज्ञापन कितने काम के हैं और उनके क्वालिटी स्कोर के साथ-साथ, बिड जैसे फ़ैक्टर भी शामिल हैं.

यह कॉलम "प्रॉडक्ट ग्रुप" पेज पर उपलब्ध है. क्लिक शेयर के बारे में ज़्यादा जानें.

लागत

यह कॉलम आपकी चुनी गई समयसीमा के दौरान किसी कैंपेन की कुल लागतों को दिखाता है.

यह कॉलम सिर्फ़ "कैंपेन" पेज पर उपलब्ध है.

डिफ़ॉल्ट ज़्यादा से ज़्यादा सीपीसी

हर क्लिक की ज़्यादा से ज़्यादा डिफ़ॉल्ट लागत (मैक्स सीपीसी), वह ज़्यादा से ज़्यादा रकम होती है जिसे किसी क्लिक के लिए आपको चुकाना होता है. आपकी मैक्स सीपीसी बिड विज्ञापन ग्रुप लेवल पर सेट है, लेकिन अलग-अलग कीवर्ड के लिए इसे बदलकर खास मैक्स सीपीसी पर सेट किया जा सकता है. ध्यान दें कि आपको मैक्स सीपीसी से ज़्यादा रकम नहीं चुकानी होगी और अक्सर आपको इससे कम रकम ही चुकानी होगी. "औसत सीपीसी" कॉलम में, क्लिक के लिए चुकाई जाने वाली औसत रकम देखी जा सकती है.

आपको अपनी बिड के आगे "अपने-आप" या "(बेहतर बनाया गया)" लेबल दिख सकता है. इनका मतलब यहां बताया गया है:

  • अपने-आप: इसका मतलब है कि इस कॉलम में आपको दिखने वाली बिड को Google Ads अपने-आप सेट कर रहा है. उदाहरण के लिए, अगर आपका कैंपेन अपने-आप होने वाली बिडिंग या टारगेट आरओएएस पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति का इस्तेमाल कर रहा है, तो आपको "अपने-आप" दिख सकता है. ध्यान रखें कि बिड की इन रकम में बदलाव नहीं किया जा सकता.
  • बेहतर बनाया गया: इस्तेमाल की जा रही बिडिंग की रणनीति के लक्ष्य को हासिल करने के लिए, Google Ads सिस्टम अलग-अलग नीलामी के आधार पर दिखाई गई बिड में बदलाव कर रहा है. उदाहरण के लिए, बेहतर सीपीसी के लिए कन्वर्ज़न बढ़ाना या टारगेट आरओएएस के लिए कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाना. ध्यान दें कि इस विज्ञापन ग्रुप में डिफ़ॉल्ट बिड का इस्तेमाल करने वाले हर कीवर्ड के लिए Google Ads, दिखाई गई बिड के करीब-करीब औसत वैल्यू वाली बिड सेट करने की कोशिश करता है.

ध्यान रखें कि टारगेट आरओएएस जैसी बिडिंग की कुछ रणनीतियां अपने-आप सेट हो सकती हैं और उन्हें बेहतर भी बनाया जा सकता है. अगर टारगेट आरओएएस का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो दिखने वाली बिड का इस्तेमाल Display Network की नीलामियों के लिए नहीं किया जाता.

"डिफ़ॉल्ट मैक्स सीपीसी" कॉलम सिर्फ़ "विज्ञापन ग्रुप" पेज पर उपलब्ध है.

प्रभावी ज़्यादा से ज़्यादा सीपीसी (सिर्फ़ शॉपिंग)

शॉपिंग कैंपेन में, प्रॉडक्ट ग्रुप का इस्तेमाल करके अपने प्रॉडक्ट के लिए बिड सेट की जा सकती हैं. "प्रॉडक्ट" पेज पर, "असरदार मैक्स सीपीसी" कॉलम का इस्तेमाल करके, हर एक प्रॉडक्ट के लिए बिड देखी जा सकती है. असरदार मैक्स सीपीसी वह बिड है जिसका इस्तेमाल विज्ञापन नीलामी में, आपके प्रॉडक्ट को रैंक करने के लिए किया जाता है. यह बिड, उस कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में किसी एक प्रॉडक्ट के लिए लगाई गई सबसे ऊंची बिड है जिसे कैंपेन की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए आपने चुना है.

इसका क्या मतलब है

आपकी असरदार मैक्स सीपीसी वह ज़्यादा से ज़्यादा रकम है जिसका इस्तेमाल करके, आपको अपने विज्ञापन ग्रुप के किसी प्रॉडक्ट पर बिड लगाना है. अगर किसी प्रॉडक्ट को शामिल नहीं किया जाता है या अगर कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप को चालू नहीं किया गया है, तो आपको मैक्स सीपीसी बिड के बजाय "-" दिखेगा.

आपको दिखने वाली वैल्यू में ये कैंपेन सेटिंग शामिल नहीं होतीं:

  • बोली घटाना या बढ़ाना. इसका मतलब यह है कि आपने जिस बिड को घटाने या बढ़ाने पर सेट किया है उसके आधार पर ज़्यादा बिडिंग की जा सकती है. उदाहरण के लिए, अगर आपने मोबाइल बिड घटाने-बढ़ाने को 300% पर सेट किया है, तो मोबाइल विज्ञापनों के लिए बिडिंग करने पर, एक डॉलर का मैक्स सीपीसी बढ़कर तीन डॉलर तक हो सकता है. बिड घटाने या बढ़ाने के बारे में ज़्यादा जानें.

उदाहरण

"फ़ास्ट स्नीकर्स" प्रॉडक्ट के लिए, दो विज्ञापन ग्रुप में "जूते" नाम से आपके कैंपेन चल रहे हैं. एक विज्ञापन ग्रुप में "फ़ास्ट स्नीकर्स" के लिए 1.20 डॉलर की मैक्स सीपीसी बिड सेट की जाती है, जबकि दूसरे विज्ञापन ग्रुप में 3 डॉलर की बिड सेट की जाती है. कैंपेन के "प्रॉडक्ट" पेज में "फ़ास्ट स्नीकर्स" देखने पर, आपको तीन डॉलर की मैक्स सीपीसी लागू दिखेगी, क्योंकि आप "फ़ास्ट स्नीकर्स" वाले अलग-अलग विज्ञापन ग्रुप में बिडिंग के लिए ज़्यादा से ज़्यादा यह रकम चुकाने के लिए तैयार हैं.

नतीजों के पहले पेज के लिए अनुमानित बिड / नतीजों के ऊपर दिखने के लिए अनुमानित बिड / पहली पोज़िशन के लिए अनुमानित बिड

"नतीजों के पहले पेज के लिए अनुमानित बिड," "पेज में नतीजों के ऊपर दिखने के लिए अनुमानित बिड," और "पहली पोज़िशन की अनुमानित बिड" मेट्रिक से, आपको उस हर क्लिक की लागत (सीपीसी) वाली बिड का अंदाज़ा मिलता है जो आपके विज्ञापन को पहले पेज पर पहुंचाने के लिए ज़रूरी होती है. यह आपके विज्ञापन को पेज के सबसे ऊपर या Google पर खोज नतीजों में विज्ञापन के क्रम में पहले लाने के लिए भी ज़रूरी होती है. ऐसा ऊपर दी गई तीनों कैटगरी के लिए एक क्रम से तब होता है, जब खोज के लिए कोई शब्द आपके कीवर्ड का एग्ज़ैक्ट मैच हो. ये अनुमान, क्वालिटी स्कोर और उस कीवर्ड के लिए विज्ञापन देने वालों की मौजूदा प्रतिस्पर्धा पर आधारित होते हैं.

काफ़ी कम मामलों में, "पेज में नतीजों के ऊपर दिखने के लिए अनुमानित बिड" और "पहली पोज़िशन की अनुमानित बिड" 100 डॉलर से ज़्यादा हो सकती है और इसे >=100 डॉलर के तौर पर दिखाया जा सकता है. दूसरी मुद्राओं में, "पेज में नतीजों के ऊपर दिखने के लिए अनुमानित बिड" और "पहली पोज़िशन की अनुमानित बिड" देखते समय, हो सकता है कि आपको अपनी पसंदीदा मुद्रा में 100 डॉलर के बराबर की रकम के बारे में ऐसी ही कोई व्याख्या दिखे.

ध्यान रखें कि ये अनुमान किसी प्लेसमेंट की गारंटी नहीं होते. विज्ञापन के क्रम पर, विज्ञापन देने वाले अन्य लोगों की गतिविधि, खोज से जुड़ी उपयोगकर्ता गतिविधि, खाता सेटिंग, और बजट में होने वाले बदलावों जैसी खाता गतिविधि सहित कई चीज़ों का असर होता है. इन सभी वजहों से, अनुमानों से जुड़ी शर्तें पूरी करने के बावजूद यह ज़रूरी नहीं है कि आपका विज्ञापन पहले पेज पर या पेज में सबसे ऊपर दिखे.

ये कॉलम सिर्फ़ "कीवर्ड" पेज पर उपलब्ध हैं.

फ़ाइनल यूआरएल

अन्य कॉलम के साथ, यह कॉलम "कीवर्ड" पेज पर मिल सकता है. अगर आपने कीवर्ड-लेवल फ़ाइनल यूआरएल सेट किया है, तो उसे आपकी ओर से हर विज्ञापन के लिए सेट किए गए फ़ाइनल यूआरएल की जगह प्राथमिकता दी जाएगी. मान लें कि आपने इन्हें चुना है:

  • विज्ञापन का फ़ाइनल यूआरएल: www.example.com
  • कीवर्ड का फ़ाइनल यूआरएल: www.example.com/fruits

अगर "apple" कीवर्ड आपका विज्ञापन ट्रिगर करता है, तो विज्ञापन अपने फ़ाइनल यूआरएल के तौर पर "www.example.com" के बजाय "www.example.com/fruits" का इस्तेमाल करेगा.

इमेज यूआरएल

अगर आपने Display Network पर इमेज वाले विज्ञापन चलाने का विकल्प चुना है, तो इमेज Google के सर्वर पर सेव कर ली जाती हैं और उनका रेफ़रंस इस यूआरएल से लिया जाता है.

नतीजों में दिखने का अनुपात / नतीजों में न दिखने का अनुपात (रैंक) / नतीजों में न दिखने का अनुपात (बजट) / एग्ज़ैक्ट मैच वाले इंप्रेशन शेयर

नतीजों में दिखने का अनुपात, आपको मिले इंप्रेशन के प्रतिशत को इंप्रेशन की उस अनुमानित संख्या से भाग देकर मिलता है जो आपको मिल सकते थे. अनुमानित इंप्रेशन मौजूदा विज्ञापनों की टारगेटिंग सेटिंग, विज्ञापनों की समीक्षा की स्थिति, बोलियों, और क्वालिटी स्कोर के आधार पर तय किए जाते हैं. नतीजों में दिखने के अनुपात का डेटा पाने का तरीका जानें.

यह कॉलम "कैंपेन" और "विज्ञापन ग्रुप" पेज पर उपलब्ध है.

अमान्य क्लिक / अमान्य क्लिक रेट

ये कॉलम उन क्लिक की संख्या और प्रतिशत दिखाते हैं, जिन्हें अमान्य की कैटगरी में डालकर आपके खाते से अपने-आप फ़िल्टर कर दिया गया था. आपसे इन क्लिक का शुल्क नहीं लिया जाता है और आपके खाते के आंकड़ों पर इनका कोई असर नहीं होता. अमान्य ट्रैफ़िक के बारे में ज़्यादा जानें.

यह कॉलम सिर्फ़ "कैंपेन" पेज पर उपलब्ध है.

मैच टाइप

Google Search Network पर फ़ोकस करने वाले कैंपेन के लिए, इन कीवर्ड मैच टाइप का इस्तेमाल किया जा सकता है: ब्रॉड मैच, फ़्रेज़ मैच या एग्ज़ैक्ट मैच. इन कीवर्ड मैच टाइप की मदद से, यह कंट्रोल करने में मदद मिलती है कि कौन आपके विज्ञापन देख सकता है. हो सकता है कि आपको कुछ मैच टाइप से ज़्यादा विज्ञापन इंप्रेशन, क्लिक, और कन्वर्ज़न दिखें या अन्य मैच टाइप को चुनने पर कम इंप्रेशन और ज़्यादा सीमित टारगेटिंग दिखाई दे. "मैच टाइप" कॉलम दिखाता है कि आपने हर कीवर्ड के लिए कौनसी सेटिंग चुनी है. साथ ही, यह आपको सेटिंग बदलने की सुविधा भी देता है. यह स्तंभ "कीवर्ड" पेज पर स्थित होता है. कीवर्ड मैचिंग के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Ads में, मैच टाइप से जुड़ी अन्य मेट्रिक भी उपलब्ध होती हैं:

खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों के लिए मैच टाइप दिखाने वाला सेगमेंट: "खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों के लिए मैच टाइप" के आधार पर बांटे गए कीवर्ड का डेटा देखें. ये कीवर्ड, खोज के लिए इस्तेमाल हुए ऐसे शब्द होते हैं जो आपके विज्ञापन को ब्रॉड मैच, फ़्रेज़ मैच, और एग्ज़ैक्ट मैच में ग्रुप करने के लिए ट्रिगर करते हैं. इसकी मदद से, अपने विज्ञापन को ट्रिगर करने वाले ऐसे शब्दों के लिए क्लिक, इंप्रेशन, क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) या कन्वर्ज़न रेट जैसे आंकड़ों की तुलना की जा सकती है जिन्हें खोजा गया है. डेटा को बांटने की इस सुविधा का इस्तेमाल करके, किसी मैच टाइप के लिए सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले कीवर्ड पहचानें.

खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में मैच टाइप वाला कॉलम: आपकी खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में यह कॉलम आपको बताता है कि जब उपयोगकर्ता ने कोई खास टर्म खोजी थी, तब किस मैच टाइप की वजह से उसे आपका विज्ञापन दिखा. अपनी कीवर्ड सूची में सुधार करने के लिए इस जानकारी का इस्तेमाल करें.

ज़्यादा से ज़्यादा सीपीसी

हर क्लिक की ज़्यादा से ज़्यादा लागत (मैक्स सीपीसी), वह ज़्यादा से ज़्यादा रकम होती है जिसे किसी क्लिक के लिए आपको चुकाना होता है. अगर आपको परफ़ॉर्मेंस के हिसाब से, अलग-अलग कीवर्ड के लिए बिड को ज़्यादा या कम पर सेट करना है, तो अलग-अलग कीवर्ड के लिए मैक्स सीपीसी सेट किया जा सकता है. ध्यान दें कि आपको मैक्स सीपीसी से ज़्यादा रकम नहीं चुकानी होगी और अक्सर आपको इससे कम रकम ही चुकानी होगी. "औसत सीपीसी" कॉलम में, क्लिक के लिए चुकाई जाने वाली औसत रकम देखी जा सकती है.

आपको अपनी बिड के आगे "अपने-आप" या "(बेहतर बनाया गया)" लेबल दिख सकता है. इनका मतलब यहां बताया गया है:

  • अपने-आप: इसका मतलब है कि इस कॉलम में आपको दिखने वाली बिड को Google Ads अपने-आप सेट कर रहा है. उदाहरण के लिए, अगर आपका कैंपेन अपने-आप होने वाली बिडिंग या टारगेट आरओएएस की सुविधाजनक बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल कर रहा है, तो आपको "अपने-आप" दिख सकता है. ध्यान रखें कि बिड की इन रकम में बदलाव नहीं किया जा सकता.
  • बेहतर बनाया गया: इस्तेमाल की जा रही बिडिंग की रणनीति के लक्ष्य को हासिल करने के लिए, Google Ads सिस्टम अलग-अलग नीलामी के आधार पर दिखाई गई बिड में बदलाव कर रहा है. उदाहरण के लिए, बेहतर सीपीसी के लिए कन्वर्ज़न बढ़ाना या टारगेट आरओएएस के लिए कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाना. ध्यान दें कि इस विज्ञापन ग्रुप में डिफ़ॉल्ट बिड का इस्तेमाल करने वाले हर कीवर्ड के लिए Google Ads, दिखाई गई बिड के करीब-करीब औसत वैल्यू वाली बिड सेट करने की कोशिश करता है.

ध्यान रखें कि टारगेट आरओएएस जैसी बिडिंग की कुछ रणनीतियां अपने-आप सेट हो सकती हैं और उन्हें बेहतर भी बनाया जा सकता है. अगर टारगेट आरओएएस का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो दिखने वाली बिड का इस्तेमाल Display Network की नीलामियों के लिए नहीं किया जाता.

"मैक्स सीपीसी" कॉलम सिर्फ़ “प्रॉडक्ट ग्रुप”, “कीवर्ड,” और “डाइनैमिक विज्ञापन टारगेट” पेज पर ही उपलब्ध होता है.

मोबाइल के अनुकूल क्लिक दर

“मोबाइल फ़्रेंडली क्लिक रेट” किसी ऐसे पेज को मिले उन मोबाइल क्लिक का प्रतिशत होता है जिसे Google की मोबाइल-फ़्रेंडली जांच के हिसाब से मोबाइल फ़्रेंडली माना जाता है. यह कॉलम, लैंडिंग पेज टैब में मौजूद होता है.

अगर अभी तक किसी लैंडिंग पेज का विश्लेषण नहीं किया गया है या हमारे पास ज़रूरी डेटा नहीं है, तो इस कॉलम में “--” दिखेगा.

आपका मोबाइल के अनुकूल डेटा अधिकतम 14 दिन पुराना हो सकता है. अगर आपने अपने पेजों में से किसी एक को हाल ही में अपडेट किया है, तो उन अपडेट को मोबाइल फ़्रेंडली क्लिक रेट में देखने के लिए आपको 14 दिनों तक इंतज़ार करना होगा.

नेगेटिव कीवर्ड सूची

इस कॉलम की मदद से, अपने कैंपेन में नेगेटिव कीवर्ड सूचियां जोड़ी और हटाई जा सकती हैं.

किसी नेगेटिव कीवर्ड सूची पर कर्सर घुमाने पर, आपको उसमें मौजूद कीवर्ड दिखते हैं. सूची पर क्लिक करने पर ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर पहुंचा जा सकता है, जहां उसमें बदलाव किए जा सकते हैं.

प्रॉडक्ट की स्थिति (सिर्फ़ शॉपिंग के लिए)

"प्रॉडक्ट की स्थिति" कॉलम आपको अपने कैंपेन के किसी प्रॉडक्ट की मौजूदा स्थिति दिखाता है. इस कॉलम की मदद से यह जानकारी मिल सकती है कि आपका प्रॉडक्ट पेश किए जाने के लिए तैयार है या नहीं. प्रॉडक्ट डाइग्नोस्टिक्स के बारे में और प्रॉडक्ट की अलग-अलग स्थितियों का मतलब जानें.

प्रॉडक्ट से जुड़ी समस्याओं के बारे में ज़्यादा जानें.

क्वालिटी स्कोर

यह कॉलम आपके कीवर्ड का क्वालिटी स्कोर दिखाता है. यह इस बात का मेज़रमेंट है कि आपके विज्ञापन और लैंडिंग पेज आपका विज्ञापन देखने वाले व्यक्ति के लिए कितने काम के और कितने उपयोगी हैं.

यह कॉलम "कीवर्ड" पेज पर उपलब्ध है.

क्लिक मिलने की मिलती-जुलती दर (सीटीआर)

क्लिक मिलने की मिलती-जुलती दर का इस्तेमाल करके, यह पता लगाया जा सकता है कि Display Network में शामिल वेबसाइटों पर, विज्ञापन देने वाले अन्य लोगों या कंपनियों के विज्ञापनों के मुकाबले आपके विज्ञापन कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं.

क्लिक मिलने की मिलती-जुलती दर का हिसाब लगाने के लिए, हम क्लिक मिलने की दर को आपके विज्ञापन दिखाने वाले प्लेसमेंट पर मौजूद 'विज्ञापन देने वाले सभी लोगों या कंपनियों' की क्लिक मिलने की औसत दर से भाग देते हैं. यह मेट्रिक, प्रतिस्पर्धा से जुड़ी है. इसलिए, इसमें बदलाव होता रहता है. यह आपका विज्ञापन दिखाने वाली वेबसाइटों और दूसरे विज्ञापनदाताओं की गतिविधियों के आधार पर परिवर्तित होगी.

उदाहरण

मान लें कि डिजिटल कैमरा बेचने वाले, विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी को 0.05% की Display Network सीटीआर मिल रहा है. विज्ञापन देने वाला वह व्यक्ति Display Network पर, विज्ञापन देने वाले तीन अन्य लोगों के साथ फ़ोटोग्राफ़ी से जुड़े एक पेज पर दिख रहा है. विज्ञापन देने वाले अन्य लोगों या कंपनियों को क्लिक मिलने की 0.005% दरें मिल रही हैं.

विज्ञापन देने वाले पहले व्यक्ति या कंपनी को क्लिक मिलने की ऐसी दर मिल रही है जो उससे प्रतिस्पर्धा करने वाले की क्लिक मिलने की दर (0.05%/0.005% = 10) से 10 गुना ज़्यादा है. विज्ञापन देने वाले इस व्यक्ति या कंपनी के प्रॉडक्ट में लोग ज़्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं. इसलिए, इसकी क्लिक मिलने की दर (10) बहुत ज़्यादा है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13249324557394802788
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false