सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में एनोटेशन और बैज के बारे में जानकारी

एनोटेशन और बैज, ऐसी अतिरिक्त जानकारी होती है जो शॉपिंग विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के प्रॉडक्ट कार्ड पर दिखाई जा सकती है. इसकी वजह से आपके प्रॉडक्ट दूसरे प्रॉडक्ट से अलग दिखते हैं और आपके ऑफ़र की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है.

Google, डाइनैमिक तौर पर तय करता है कि उपयोगकर्ताओं को ऐसे कौनसे एनोटेशन और बैज दिखाने चाहिए जो उनके लिए सबसे काम के हों. इससे, कारोबारी या कंपनी की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है. पूरी जानकारी देना इस बात की गारंटी नहीं है कि आपके प्रॉडक्ट के लिए एनोटेशन दिखाया जाएगा. कुछ एनोटेशन डिवाइसों के हिसाब से दिखते हैं, जैसे कि मोबाइल या डेस्कटॉप. वे Google Search और Shopping टैब या अलग-अलग देश के भी हिसाब से दिखते हैं. एनोटेशन कभी भी घटाए या बढ़ाए जा सकते हैं.

इस लेख में, शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग पर दिखाए गए एनोटेशन और बैज के बारे में बताया गया है. जब उपयोगकर्ता आपके प्रॉडक्ट पर क्लिक करेंगे, तो उन्हें प्रॉडक्ट व्यूअर में अतिरिक्त जानकारी दिख सकती है.

मुख्य एनोटेशन और बैज

कैटगरी टाइटल छोटा ब्यौरा मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग शॉपिंग विज्ञापन
प्रॉडक्ट के हिसाब से एनोटेशन सेल में कीमत इससे संभावित ग्राहकों के लिए सेल वाली कीमत सेट की जा सकती है, ताकि वे यह देख सकें कि उन्हें कितनी बचत होगी हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
प्रमोशन अपने प्रॉडक्ट के लिए खास ऑफ़र सेट किया जा सकता है (उदाहरण के लिए: मुफ़्त शिपिंग, 20% की छूट) हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
प्रॉडक्ट रेटिंग एक से पांच स्टार रेटिंग के तौर पर, आपके प्रॉडक्ट की एग्रीगेट की गई समीक्षाएं दिखाती है हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
प्रॉडक्ट से जुड़े अन्य एट्रिब्यूट इससे आपके प्रॉडक्ट की मुख्य विशेषताओं के बारे में पता चलता है (उदाहरण के लिए: सामग्री, साइज़) हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
कारोबारी या कंपनी के बैज टॉप क्वालिटी स्टोर का बैज “टॉप क्वालिटी स्टोर” बैज यह दिखाता है कि खरीदारी के लिए उपयोगकर्ता आप पर कितना भरोसा करते हैं. इससे अन्य उपयोगकर्ताओं का भरोसा बढ़ता है हां, पुष्टि हो गई Red X icon
कारोबार की पहचान बताने वाले एट्रिब्यूट ग्राहकों को आपके कारोबार की पहचान के बारे में बताता है हां, पुष्टि हो गई Red X icon
शिपिंग और ऑर्डर पूरा करने से जुड़े एनोटेशन शिपिंग में लगने वाला समय ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में, ग्राहक की जगह के हिसाब से डिलीवरी में लगने वाले समय का हिसाब लगाया जाता है हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
सामान लौटाने की नीति इससे, खरीदारों को आपकी लिस्टिंग पर, सामान लौटाने की समयावधि और सामान लौटाने से जुड़े अन्य एनोटेशन के लिए रेटिंग देने में मदद मिलती है (उदाहरण के लिए: सामान लौटाने की 30 दिन की नीति, बिना किसी शुल्क के सामान लौटाने की सुविधा) हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
कम से कम ऑर्डर वैल्यू आपको शिपिंग करने से पहले (अतिरिक्त शुल्क के साथ या बिना किसी शुल्क के) कम से कम खरीदारी राशि की जानकारी देने का विकल्प मिलता है हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
मुफ़्त और तेज़ शिपिंग इसकी मदद से, ऐसे प्रॉडक्ट दिखाए जा सकते हैं जिन्हें तेज़ी से या बिना किसी शुल्क के शिप किया जा सकता है हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
डिलीवरी की अनुमानित तारीख डिलीवरी में लगने वाले कुल समय का हिसाब लगाता है. इसमें कट-ऑफ़ समय, हैंडलिंग का समय, और ट्रांज़िट समय शामिल है हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
अपने-आप दिखाए जाने वाले एनोटेशन (किसी अतिरिक्त डेटा की ज़रूरत नहीं है) कन्वर्ज़न मुद्रा उपयोगकर्ता के देश के आधार पर प्रॉडक्ट की कीमत अपने-आप बदल देता है हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
कीमत में गिरावट इसमें प्रॉडक्ट की मूल कीमत के साथ नई कीमत दिखाई जाती है, ताकि ग्राहक अलग-अलग कीमत देख सकें हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
स्थानीय प्रॉडक्ट से जुड़े एनोटेशन लोकल प्रमोशन आपके स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, पहले से अपडेट की गई जानकारी का इस्तेमाल करके, स्टोर के हिसाब से बनाए गए प्रमोशन दिखाता है Red X icon हां, पुष्टि हो गई
क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत उपयोगकर्ता की जगह के आधार पर, प्रॉडक्ट की उपलब्धता और अलग-अलग कीमत की जानकारी देता है हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
आज ही पिकअप करने की सुविधा और कर्बसाइड पिकअप की सुविधा इससे पता चलता है कि आस-पास के किसी स्थानीय स्टोर से प्रॉडक्ट को पिकअप करने का विकल्प मौजूद है Red X icon हां, पुष्टि हो गई
बाद में पिकअप करने की सुविधा इससे पता चलता है कि सेवा स्तर समझौते (एसएलए) के तहत, आस-पास के किसी लोकल स्टोर से प्रॉडक्ट को पिक अप करने का विकल्प मौजूद है Red X icon हां, पुष्टि हो गई
ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले इससे पता चलता है कि जो प्रॉडक्ट अभी उपलब्ध नहीं है उसे बैक-ऑर्डर (उपलब्ध होने पर डिलीवरी) करने का विकल्प मौजूद है हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
ऑर्डर करने पर, उसी दिन डिलीवरी इससे यह पता चलता है कि कौनसे प्रॉडक्ट ऑर्डर करने पर, उसी दिन डिलीवर किए जा सकते हैं हां, पुष्टि हो गई Red X icon

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4568983966242240124
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false