विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देश से जुड़े नए अपडेट पाने के लिए, YouTube सहायता केंद्र पर जाएं. यहां आप, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश के बारे में हमारे पोस्ट देख सकते हैं. सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें

YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियां

अगर आपने लंबी अवधि के किसी वीडियो में, ड्रीम ट्रैक के की मदद से जनरेट किए गए संगीत का इस्तेमाल किया है, तो आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखाकर कमाई नहीं की जा सकेगी. साथ ही, आपको सदस्यता (YouTube Premium) से मिलने वाले रेवेन्यू का हिस्सा नहीं मिलेगा.

10 मार्च, 2022: हाल ही में, रूस में Google के विज्ञापन सिस्टम को निलंबित कर दिया गया है. इसलिए, हम रूस में AdSense, AdMob, और Google Ad Manager पर नए खाते बनाने पर रोक लगा रहे हैं. इसके अलावा, हम Google प्रॉपर्टीज़ और पूरी दुनिया के विज्ञापन नेटवर्क पर भी रूस की विज्ञापन देने वाली कंपनियों के विज्ञापन दिखाने पर रोक लगा रहे हैं. इस वजह से, फ़िलहाल रूस के क्रिएटर्स 'YouTube पार्टनर कार्यक्रम' में साइन अप नहीं कर पाएंगे.

3 मार्च, 2022: यूक्रेन में चल रहे युद्ध को ध्यान में रखते हुए, हमने यह फ़ैसला लिया है कि रूस में रहने वाले उपयोगकर्ताओं को, कुछ समय के लिए Google और YouTube विज्ञापन न दिखाए जाएं. साथ ही, हम रूस में दर्शकों के लिए, कमाई करने की सभी सुविधाओं के ऐक्सेस पर भी रोक लगा रहे हैं. इन सुविधाओं में चैनल की पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं, सुपर चैट, सुपर स्टिकर्स, और प्रमोशन के लिए बेची जाने वाली चीज़ें शामिल हैं. ज़्यादा जानें.

25 फ़रवरी, 2022: यूक्रेन में चल रहे युद्ध को ध्यान में रखते हुए, हम रशियन फ़ेडरेशन के सरकारी मीडिया चैनलों के लिए, YouTube से कमाई करने की सुविधा रोक रहे हैं. 

इस दौरान, हम हालात पर नज़र बनाए रखेंगे और ज़रूरत के मुताबिक, नीति में बदलाव करते रहेंगे.

जून 2023 में अपडेट किया गया: YouTube Partner Program में, कमाई करने से जुड़ी एक और सुविधा (फ़ैन फ़ंडिंग) शामिल की गई है. इस नीति में अपडेट के ज़रिए इस सुविधा के बारे में जानकारी दी गई है. अपडेट में यह भी बताया गया है कि चैनलों के बंद या निलंबित होने पर उनके रेवेन्यू का क्या होता है.

अगर YouTube से आपकी कमाई हो रही है, तो यह ज़रूरी है कि आपका चैनल, YouTube पर कमाई करने से जुड़ी नीतियों का पालन करता हो. इनमें यहां दी गई नीतियों के साथ-साथ YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश, सेवा की शर्तें, कॉपीराइट, संगीत इस्तेमाल करने के अधिकार हासिल करने में हुए खर्च के अडजस्टमेंट की नीतियां, और Google AdSense program की नीतियां शामिल हैं.

ये नीतियां उन लोगों पर लागू होती हैं जो YouTube Partner Program में पहले से शामिल हैं या उसमें शामिल होना चाहते हैं. अगर YouTube पर शॉर्ट वीडियो से आपकी कमाई हो रही है, तब YouTube Shorts से कमाई करने की नीतियां भी लागू होती हैं.

वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से कमाई करने के लिए हर वीडियो में, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों का पालन करना ज़रूरी है. फ़ैन फ़ंडिंग की सुविधाओं का पहली बार इस्तेमाल करने वाले क्रिएटर्स को अलग-अलग सुविधाएं चालू करने से पहले, कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल (सीपीएम) की ज़रूरी शर्तें स्वीकार करनी होंगी. फ़ैन फ़ंडिंग की सुविधाओं से कमाई होने पर, कॉमर्स प्रॉडक्ट से कमाई करने की नीतियों का भी पालन करना ज़रूरी है.

यहां हर प्रमुख नीति की खास जानकारी दी गई है. कृपया हर नीति को अच्छी तरह पढ़ लें. यह इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि इन नीतियों से ही तय किया जाता है कि किसी चैनल पर कमाई करने की सुविधा दी जा सकती है या नहीं. हमारे समीक्षक समय-समय पर यह देखते रहते हैं कि कमाई करने वाले चैनल, इन नीतियों का पालन कर रहे हैं या नहीं. हम अपनी नीतियों को किस तरह लागू करते हैं, इसके बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें कि जब भी हम इस पेज पर वीडियो शब्द का इस्तेमाल करते हैं, तब इसका मतलब शॉर्ट वीडियो, लंबी अवधि के वीडियो, और लाइव स्ट्रीमिंग से होता है. ये नीतियां उन सभी जगहों पर लागू होती हैं जहां वीडियो देखे जाते हैं. इन जगहों में, वॉच पेज (YouTube, YouTube Music या YouTube Kids के पेज), YouTube वीडियो प्लेयर (दूसरी साइटों पर YouTube वीडियो एम्बेड करने वाला प्लेयर), और YouTube Shorts प्लेयर (शॉर्ट वीडियो उपलब्ध कराने वाला प्लेयर) शामिल है.

आपके चैनल की समीक्षा करते समय हम क्या जांच करते हैं

हमारे समीक्षक उस कॉन्टेंट को देखते हैं जो हमारी नीतियों के लिहाज़ से, आपके चैनल के बारे में सबसे बेहतर जानकारी देता हो. हमारे समीक्षक आपके चैनल के हर वीडियो की जांच नहीं कर सकते. इसलिए, वे चैनल की इन चीज़ों पर ध्यान देते हैं:

  • मुख्य थीम
  • सबसे ज़्यादा देखे गए वीडियो
  • नए वीडियो
  • ऐसे विषय वाले वीडियो जिन्हें देखने का कुल समय सबसे ज़्यादा हो
  • वीडियो का मेटाडेटा (इसमें टाइटल, थंबनेल, और ब्यौरे शामिल हैं)

ये सिर्फ़ कुछ उदाहरण हैं, जिनके आधार पर हमारे समीक्षक किसी चैनल की जांच कर सकते हैं. ध्यान रखें कि हमारे समीक्षक आपके चैनल की अन्य चीज़ों की भी जांच कर सकते हैं, ताकि यह देखा जा सके कि आपका चैनल हमारी नीतियों का पूरी तरह से पालन कर रहा है या नहीं.

YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करना

इन दिशा-निर्देशों की मदद से, YouTube को दर्शकों, क्रिएटर्स, और विज्ञापन देने वालों के लिए बेहतरीन कम्यूनिटी बनाए रखने में मदद मिलती है. YouTube इस्तेमाल करने वाले हर व्यक्ति के लिए, हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करना ज़रूरी है. यह भी ज़रूरी है कि आपका पोस्ट किया गया हर कॉन्टेंट, हमारे सभी कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक हो.

YouTube से कमाई करने वाले क्रिएटर्स को यह पता होना चाहिए कि ये दिशा-निर्देश सिर्फ़ अलग-अलग वीडियो पर नहीं, बल्कि पूरे चैनल पर लागू होते हैं. YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले वीडियो से कमाई नहीं की जा सकती. ऐसे वीडियो को YouTube से हटा दिया जाएगा.
AdSense program की नीतियों का पालन करना
YouTube पार्टनर को, अपने वीडियो से होने वाली कमाई AdSense के ज़रिए मिलती है. इसलिए, AdSense program की नीतियों और YouTube की सेवा की शर्तों का ज़रूर पालन करें. AdSense की कॉन्टेंट नीतियों में बहुत सारी बातें शामिल हैं. इनमें वेबमास्टर/Search Console की नीतियों में मौजूद क्वालिटी के लिए दिशा-निर्देश भी शामिल हैं. हमने यहां YouTube क्रिएटर्स के लिए सबसे ज़्यादा काम की नीतियों को हाइलाइट किया है.

एक जैसा कॉन्टेंट

एक जैसा कॉन्टेंट यानी आपके चैनल के वीडियो आपस में इतने मिलते-जुलते हैं कि दर्शकों के लिए, आपके चैनल के अलग-अलग वीडियो के बीच अंतर करना मुश्किल हो जाए. यह नीति, AdSense program की Search Console से जुड़ी नीतियों पर आधारित है. हमने इसे इस तरह से बनाया है कि यह YouTube क्रिएटर्स के लिए बहुत काम की है.

यह नीति आपके पूरे चैनल पर लागू होती है. दूसरे शब्दों में, अगर आपके कई वीडियो हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हैं, तो आपके पूरे चैनल से कमाई करने की सुविधा हटाई जा सकती है.

किस तरह के वीडियो से कमाई की जा सकती है

इस नीति से यह पक्का करने में मदद मिलती है कि जिस कॉन्टेंट से कमाई की जा रही है वह दर्शकों का ध्यान खींचने वाला और दिलचस्पी जगाने वाला हो. दूसरे शब्दों में कहें, तो अगर कोई आम दर्शक आपके चैनल पर मौजूद अलग-अलग वीडियो के कॉन्टेंट में आसानी से फ़र्क़ कर पा रहा है, तो आपके चैनल के लिए कमाई करने की सुविधा चालू की जा सकती है. हमें पता है कि कई चैनल, मिलते-जुलते पैटर्न वाला कॉन्टेंट बनाते हैं. हालांकि, सबसे ज़रूरी बात यह है कि हर वीडियो एक-दूसरे से अलग होना चाहिए.

ऐसे वीडियो के उदाहरण जिन पर कमाई की सुविधा चालू की जा सकती है (इसमें इनके अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं):

  • वीडियो की शुरुआत और आखिर में एक जैसी चीज़ें हैं, लेकिन आपका ज़्यादातर कॉन्टेंट अलग है
  • मिलता-जुलता कॉन्टेंट, लेकिन वीडियो में शामिल विषय के बारे में, उसकी खूबियों पर खास तौर पर बात होती है
  • मिलती-जुलती चीज़ों की छोटी-छोटी क्लिप, जिन्हें एक साथ जोड़ दिया गया हो और यह बताया जा सके कि वे आपस में कैसे जुड़ी हैं

इस दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट

अगर किसी चैनल पर एक जैसे कॉन्टेंट वाले वीडियो हों, तो इससे ऐसे दर्शकों को निराशा हो सकती है जो बढ़िया और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए YouTube पर आते हैं. इसका मतलब यह है कि जिन चैनल के अलग-अलग वीडियो के कॉन्टेंट में मामूली अंतर होता है उन्हें कमाई करने की अनुमति नहीं दी जाती. दूसरे शब्दों में कहें, तो आपके चैनल पर ऐसा कॉन्टेंट नहीं होना चाहिए जो अपने-आप बना हो या जिसे सामान्य टेंप्लेट इस्तेमाल करके बनाया गया हो.

ऐसे वीडियो जिन पर कमाई करने की सुविधा चालू नहीं की जा सकती (इसमें इनके अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं):

  • वीडियो में खास तौर पर ऐसे कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया गया हो जिसे आपने नहीं बनाया है. जैसे, वेबसाइट या न्यूज़ फ़ीड का टेक्स्ट
  • ऐसे गाने जिनकी सिर्फ़ पिच या रफ़्तार में फेरबदल किया गया हो, लेकिन वे मूल गाने की हू-ब-हू नकल हैं
  • बार-बार दिखने वाला मिलता-जुलता या बेतुका कॉन्टेंट, जिसमें सीखने लायक कुछ न हो. साथ ही, कमेंट्री या ब्यौरा बेहद कम हो
  • किसी टेंप्लेट के मुताबिक बना, बड़े पैमाने पर तैयार किया गया या किसी प्रोग्राम के हिसाब से जनरेट किया गया कॉन्टेंट
  • इमेज स्लाइड शो या स्क्रोल होने वाला टेक्स्ट, जिसमें कोई खास जानकारी, कमेंट्री या ब्यौरा न के बराबर हो या बिलकुल न हो

किसी दूसरे का कॉन्टेंट

इसका मतलब ऐसे चैनलों से है जो दूसरे व्यक्ति के कॉन्टेंट को किसी ओरिजनल कमेंट्री या सीखने लायक जानकारी को जोड़े बिना इस्तेमाल करते हैं. यह नीति, AdSense program की Search Console से जुड़ी नीतियों पर आधारित है. हमने इसे इस तरह से बनाया है कि यह YouTube क्रिएटर्स के लिए बहुत काम की है.

यह नीति आपके पूरे चैनल पर लागू होती है. दूसरे शब्दों में, अगर आपके कई वीडियो हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हैं, तो आपके पूरे चैनल से कमाई करने की सुविधा हटाई जा सकती है.

किस तरह के वीडियो से कमाई की जा सकती है

इस नीति का मकसद यह पक्का करना है कि हम ऐसे क्रिएटर्स को कमाई करने की सुविधा दे रहे हैं जो ओरिजनल और भरोसेमंद वीडियो बनाने के साथ-साथ, दर्शकों को नई जानकारी देते हैं. अगर आपने किसी दूसरे के बनाए वीडियो में मज़ेदार या गंभीर कॉन्टेंट जोड़ा है, तो यह माना जाएगा कि आपने उस कॉन्टेंट का नया वर्शन बनाया है. आम तौर पर, इस तरह का कॉन्टेंट अपने चैनल पर डाला जा सकता है. हालांकि, कॉपीराइट जैसी दूसरी नीतियों के तहत अलग-अलग वीडियो की समीक्षा की जा सकती है. दूसरे शब्दों में कहें, तो हम किसी दूसरे व्यक्ति के कॉन्टेंट को आपके चैनल पर अपलोड करने की अनुमति देते हैं. हालांकि, दर्शकों को लगना चाहिए कि आपके वीडियो और ओरिजनल वीडियो में काफ़ी अंतर है.

ध्यान दें: भले ही उदाहरणों में बताए गए ये वीडियो किसी दूसरे के कॉन्टेंट से कमाई करने की नीति का उल्लंघन नहीं करते, लेकिन इन पर कॉपीराइट जैसी दूसरी नीतियां लागू होती हैं.

ऐसे वीडियो जिनसे कमाई की जा सकती है (इसमें इनके अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं):

  • विस्तार से समीक्षा करने के लिए, क्लिप का इस्तेमाल करना
  • किसी फ़िल्म का सीन, जिसके डायलॉग आपने दोबारा लिखे हों और वॉइसओवर को भी बदला हो
  • किसी खेल प्रतियोगिता के फ़ुटेज दोबारा चलाना, जहां आप खेल की उन खास बारीकियों पर चर्चा करें जिनकी वजह से किसी प्रतियोगी ने जीत हासिल की हो
  • प्रतिक्रिया वाले ऐसे वीडियो जिन्हें किसी ओरिजनल वीडियो पर टिप्पणी करने के लिए बनाया गया हो
  • दूसरे क्रिएटर्स के ऐसे फ़ुटेज जिनमें आपने कोई कहानी या कमेंट्री जोड़कर बदलाव किया हो
  • शॉर्ट वीडियो में रीमिक्स किए गए कॉन्टेंट में, हमारी लाइब्रेरी में मौजूद किसी गाने का ओरिजनल कॉन्टेंट जोड़ा गया हो या किसी दूसरे वीडियो के ओरिजनल ऑडियो या वीडियो सेगमेंट का इस्तेमाल किया गया हो

इस दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट

किसी दूसरे व्यक्ति का कॉन्टेंट लेकर, उसे थोड़े-बहुत बदलाव के साथ अपना मूल वीडियो बताना हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन माना जाता है. भले ही, आपने कॉन्टेंट के मूल क्रिएटर से अनुमति ली हो, लेकिन यह नीति तब भी लागू होती है. किसी दूसरे व्यक्ति का कॉन्टेंट इस्तेमाल करने से जुड़ी नीति, YouTube की कॉपीराइट नीति के उल्लंघन को ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) से अलग है. इसका मतलब है कि यह नीति, कॉपीराइट, अनुमति या फ़ेयर यूज़ से जुड़ी नीति पर आधारित नहीं है. इस दिशा-निर्देश का मतलब है कि कुछ मामलों में शायद आपके कॉन्टेंट पर दावा न किया जाए, लेकिन हो सकता है कि आपका चैनल किसी दूसरे व्यक्ति का कॉन्टेंट इस्तेमाल करने के हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता हो.

ऐसे वीडियो के कुछ और उदाहरण जिन पर कमाई करने की सुविधा चालू नहीं की जा सकती (इसमें इनके अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं):

  • आपके पसंदीदा शो के खास पलों की कई क्लिप को इस तरह जोड़ा गया हो कि उसमें थोड़ा-बहुत या बिलकुल भी ब्यौरा न हो
  • ऐसे शॉर्ट वीडियो जिन्हें आपने दूसरी सोशल मीडिया वेबसाइटों से कंपाइल किया हो
  • अलग-अलग कलाकारों के गानों का संग्रह (भले ही, आपने उन कलाकारों से अनुमति ली हो)
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसे दूसरे क्रिएटर्स कई बार अपलोड कर चुके हों
  • दूसरे लोगों के कॉन्टेंट का प्रमोशन करने वाले वीडियो (भले ही, आपने ऐसा करने की अनुमति ली हो)
बच्चों और परिवार के लिए बने कॉन्टेंट की क्वालिटी से जुड़ी नीतियां
हमारा मकसद, बच्चों और परिवारों को YouTube पर सुरक्षित और बेहतर अनुभव देना है. साथ ही, ऐसे क्रिएटर्स को इनाम देने के लिए नए तरीके भी ढूंढना है जो इस प्लैटफ़ॉर्म पर अच्छी क्वालिटी का कॉन्टेंट पेश करते हैं.

अगर आपके चैनल पर "बच्चों के लिए बना” वीडियो है, तो उसकी कमाई करने की स्थिति, YouTube की बच्चों और परिवार के लिए बने वीडियो की क्वालिटी से जुड़ी नीतियों के हिसाब से तय की जाएगी.

अगर हमें पता चलता है कि कोई चैनल खास तौर पर, हल्की क्वालिटी वाला “बच्चों के लिए बना” कॉन्टेंट तैयार करता है, तो उस चैनल को YouTube Partner Program से निलंबित किया जा सकता है. अगर कोई वीडियो, कॉन्टेंट की क्वालिटी से जुड़ी इन नीतियों का पालन नहीं करता है, तो उस पर विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे या कम विज्ञापन दिखाए जाएंगे.

“बच्चों के लिए बना” कॉन्टेंट, हल्की क्वालिटी का है या अच्छी क्वालिटी का, इसकी जांच करते समय वीडियो की बारीकियों और संदर्भ पर पूरा ध्यान दें. गाइड और उदाहरणों के लिए, बच्चों और परिवार के लिए वीडियो बनाने के सबसे सही तरीके वाले पेज पर जाएं.

कमाई करने के लिए ज़रूरी शर्तों में, क्वालिटी से जुड़ी नीतियां शामिल करना

हल्की क्वालिटी का कॉन्टेंट बनाने से जुड़ी ऐसी कई नीतियां हैं जिनसे किसी वीडियो की पूरी क्वालिटी पर असर पड़ सकता है. हम हर बार, अलग-अलग नीति को कमाई करने से जुड़ी शर्त के तौर पर देखेंगे. फ़िलहाल, हम बच्चों और परिवार के लिए हल्की क्वालिटी का कॉन्टेंट बनाने से जुड़ी नीतियों के आधार पर फ़ैसला लेते हैं. इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है. आने वाले समय में, हम कॉन्टेंट की क्वालिटी से जुड़ी और नीतियां भी जोड़ सकते हैं.

  • गलत बर्ताव या रवैये को बढ़ावा देने वाले वीडियो: ऐसे वीडियो जिनमें खतरनाक काम, संसाधनों की बर्बादी, धमकाना, बेईमानी या दूसरों की बेइज़्ज़ती करना दिखाया गया हो. जैसे, खतरनाक या असुरक्षित शरारतों वाले वीडियो और खाने की खराब आदतों को बढ़ावा देने वाले वीडियो.
  • बहुत ज़्यादा व्यावसायिक या प्रमोशन करने वाले वीडियो: ऐसे वीडियो जिनमें मुख्य तौर पर, प्रॉडक्ट की खरीदारी या ब्रैंड और लोगो (जैसे, खिलौनों और खाने-पीने की चीज़) के प्रमोशन पर फ़ोकस किया गया हो. इसमें ऐसे वीडियो भी शामिल हैं जिन्हें उपभोक्ताओं को सिर्फ़ लुभाने के लिए बनाया गया है. YouTube Kids के लिए, बहुत ज़्यादा कमर्शियल कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानें.
  • शिक्षा के नाम पर गुमराह करने वाले वीडियो: ऐसे वीडियो जिनके टाइटल या थंबनेल में दावा किया गया हो कि वे शिक्षा के मकसद से बनाए गए हैं, लेकिन असल में उनमें शिक्षा से जुड़ी कोई सलाह या जानकारी नहीं होती और न ही वे बच्चों के काम के होते हैं. उदाहरण के लिए, ऐसे टाइटल या थंबनेल जिनमें दर्शकों को “रंग पहचानने” या “संख्या जानने” में मदद करने का वादा किया गया हो, लेकिन वीडियो में गलत जानकारी दिखाई गई हो.
  • समझ में न आने वाले वीडियो: ऐसे वीडियो जो बिना सोचे-समझे बनाए गए हों, जिनका कॉन्टेंट समझ न आए या जिनमें पूरी जानकारी न दी गई हो. उदाहरण के लिए, ऐसे वीडियो जिनका ऑडियो सुनाई नहीं देता. बड़े पैमाने पर हो रहे प्रोडक्शन या अपने-आप बनने वाले वीडियो की वजह से अक्सर ऐसा होता है.
  • सनसनी फैलाने या गुमराह करने वाले वीडियो: ऐसे वीडियो जो झूठे और बेतुके हों, जिनमें बढ़ा-चढ़ाकर जानकारी दी गई हो या जो किसी व्यक्ति के विचारों पर आधारित हों, और जिनसे युवाओं के गुमराह होने की संभावना हो. इसमें, कीवर्ड स्टफ़िंग (बार-बार एक जैसे कीवर्ड डालना) भी शामिल हो सकता है. इसके अलावा, इसमें बच्चों की पसंद के लोकप्रिय कीवर्ड का बार-बार, गलत या बढ़ा-चढ़ाकर इस्तेमाल करना भी शामिल हो सकता है. कीवर्ड का इस्तेमाल इस तरह से भी किया जा सकता है जिसका कोई मतलब न निकले.
क्रिएटर की ज़िम्मेदारी
आपके चैनल और YouTube Partner Program की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि विज्ञापन देने वाले, अपने ब्रैंड के विज्ञापन को YouTube के कॉन्टेंट के साथ दिखाना चाहते हैं या नहीं. जब विज्ञापन देने वालों का भरोसा टूटता है, तो YouTube के सभी क्रिएटर्स की कमाई घट जाती है.
हम YouTube पर, ऐसे बुरे व्यवहार की अनुमति नहीं देते जिससे कम्यूनिटी पर खराब असर पड़े. इस नीति का मतलब है कि आपको YouTube और उसके बाहर अपने दर्शकों, साथी क्रिएटर्स, और विज्ञापन देने वालों का सम्मान करना होगा.
इस नीति का उल्लंघन करने पर, हम कमाई करने की सुविधा पर कुछ समय के लिए रोक लगा सकते हैं या आपके खाते बंद कर सकते हैं. यह बात आपके सभी मौजूदा चैनलों, आपके बनाए गए किसी नए चैनल, और आपके रोज़ाना इस्तेमाल किए जाने वाले चैनलों पर भी लागू हो सकती है.
अगर आपके किसी चैनल पर कमाई करने की सुविधा बंद कर दी गई है या उसे बंद कर दिया गया है, तो इन पाबंदियों से बचने के लिए आपको नया चैनल नहीं बनाना चाहिए या मौजूदा चैनल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, निलंबन के दौरान उस चैनल से जुड़े अन्य चैनलों से भी YPP के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से सभी चैनलों को बंद कर दिया जाएगा.
क्रिएटर की ज़िम्मेदारी के बारे में ज़्यादा जानें.
क्रिएटर की ईमानदारी

हम YouTube Partner Program में शामिल क्रिएटर्स से उम्मीद करते हैं कि वे अपनी सही पहचान बताएं और प्लैटफ़ॉर्म पर अपनी गतिविधि के ज़रिए खुद को गलत तरीके से पेश न करें. इसके अलावा, धोखाधड़ी वाली गतिविधियों में शामिल न हों.

इसका मतलब है कि क्रिएटर्स को चैनल की यूज़र एक्टिविटी को गलत तरीके से नहीं बढ़ाना चाहिए. जैसे, व्यू, सदस्यताएं, पसंद, वीडियो देखने का कुल समय, और विज्ञापन इंप्रेशन. मुमकिन है कि क्रिएटर्स, YouTube Partner Program का हिस्सा बनने के लिए, नीतियों का पालन न करने वाले कॉन्टेंट को छिपाते या मिटाते हों. इसलिए, यह ज़रूरी है कि क्रिएटर्स, दर्शकों को इस तरह के कॉन्टेंट पर गतिविधि करने के लिए बढ़ावा न दें. इस तरह का कॉन्टेंट शामिल करने पर, YouTube Partner Program से आपके चैनलों को हटाया जा सकता है या उन्हें बंद किया जा सकता है. ज़्यादा जानने के लिए, हमारी AdSense की नीति देखें.

क्रिएटर्स को रेवेन्यू का गलत इस्तेमाल करने की गतिविधियों में शामिल होकर, दर्शकों या YouTube को गुमराह नहीं करना चाहिए. जैसे, कमाई करने की सुविधाओं को गैर-कानूनी, बेईमानी या धोखाधड़ी वाले लेन-देन के लिए इस्तेमाल करना. इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपको YouTube Partner Program से हटाया जा सकता है. इसके अलावा, आपके चैनलों को बंद भी किया जा सकता है.

हम नीतियों में हुए बदलावों की जानकारी कैसे देते हैं

YouTube की सेवाओं में लगातार सुधार और बदलाव किए जा रहे हैं. साथ ही, इसे दुनिया में हो रहे बदलावों के हिसाब से ढाला जा रहा है. हमें आप पर लागू होने वाली YouTube की सेवाओं के नियमों और शर्तों या नीतियों में बदलाव करने पड़ सकते हैं. जैसे, हमारी सेवा की शर्तों, YouTube Partner Program की शर्तों, नीतियों, और समझौते के अन्य दस्तावेज़ों में. ये बदलाव, कानूनी, रेगुलेटरी या सुरक्षा की वजहों से किए जाते हैं. इसके अलावा, हमारी सेवा में हुए बदलावों को लागू करने के लिए ऐसा किया जाता है.

जब भी हम कोई ऐसा बदलाव करेंगे जिससे आप पर असर पड़ सकता है, तब हम आपको इसकी लिखित सूचना देंगे. अगर आप शर्तों में किए गए बदलावों से सहमत नहीं हैं, तो उनसे जुड़ी सुविधाओं का इस्तेमाल बंद किया जा सकता है. इसके अलावा, हमारे साथ किए गए कानूनी समझौते को भी रद्द किया जा सकता है.

आपको हमारी नीतियों की अप-टू-डेट जानकारी देने के लिए, हम बदलावों का एक लॉग हमेशा अपने पास रखते हैं. बदलावों का लॉग यहां देखें.

YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियों को हम कैसे लागू करते हैं

YouTube पर कमाई करने वाले हर व्यक्ति के लिए, YouTube पर चैनल से कमाई करने की हमारी नीतियों का पालन करना ज़रूरी है. हमारी किसी भी नीति का उल्लंघन करने पर, YouTube आपके ख़िलाफ़ ये कार्रवाइयां कर सकता है.

कमाई या पेमेंट पर रोक लगाना, उसमें बदलाव करना, उसमें से पैसे काटना या आने वाले समय में होने वाले पेमेंट से पैसे काटना

हम YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियों का उल्लंघन करके की गई कमाई पर रोक लगा सकते हैं या उसमें बदलाव कर सकते हैं. साथ ही, किसी नीति का उल्लंघन करके YouTube से की गई कमाई को, आपके AdSense खाते के ऐसे बैलेंस से भी काटा जा सकता है जो अभी तक आपको न दिया गया हो. इसके अलावा, आने वाले समय में YouTube से होने वाली कमाई से भी पैसे काटे जा सकते हैं.

इस तरह के उल्लंघन होने पर, हमें यह जांच करने के लिए कुछ समय चाहिए कि क्या YouTube से की गई कमाई पर रोक लगानी है, उसमें बदलाव करना है या उसे आने वाले समय में होने वाले पेमेंट से काटना है. इस वजह से, पेमेंट मिलने में 90 दिन लग सकते हैं. इसके अलावा, यह पेमेंट आपको तब तक नहीं मिलेगा, जब तक हम तीसरे पक्ष के अधिकारों से जुड़े विवादों को हल नहीं कर लेते.

जिन उल्लंघनों की वजह से हमें, YouTube से की गई आपकी कमाई को रोकने या उसमें बदलाव करने की ज़रूरत पड़ती है उनके उदाहरणों में ये मामले शामिल हैं (हालांकि, इसके और भी उदाहरण हो सकते हैं):

अगर आपका चैनल बंद कर दिया गया है या उसे YouTube Partner Program से निलंबित कर दिया गया है, तो आपको रेवेन्यू नहीं मिलेगा. जहां ज़रूरी और मुमकिन होता है वहां YouTube, कमाई को रोक सकता है और खरीदारी के लिए, विज्ञापन देने वालों या दर्शकों को रिफ़ंड दे सकता है.

जब हमें अपनी नीतियों को लागू करना होगा, तब हम आपको ईमेल भेजेंगे या अपने प्लैटफ़ॉर्म पर सूचना देंगे. हम आपको यह भी बताएंगे कि आपके लिए कौनसे विकल्प मौजूद हैं.

वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से सीमित तौर पर रेवेन्यू हासिल करना

YouTube Partner Program के सदस्य के तौर पर, अपने वीडियो के लिए विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू की सुविधा चालू की जा सकती है. इसके लिए ज़रूरी है कि वीडियो, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देशों के हिसाब से हों. अगर आपके वीडियो, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देशों के मुताबिक नहीं हैं या वे अन्य नीतियों, जैसे कि उम्र से जुड़ी पाबंदी या कॉपीराइट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हैं, तो इस तरह के वीडियो पर कम विज्ञापन दिखने से सीमित रेवेन्यू मिल सकता है या इन पर विज्ञापन नहीं दिखेंगे.

वीडियो को कमाई करने की मंज़ूरी न मिलने की वजहें क्या हैं, इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, यह लेख देखें: YouTube Studio में कमाई करने की सुविधा से जुड़े आइकॉन की गाइड

YouTube Partner Program में आपकी भागीदारी को निलंबित करना

YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियों का उल्लंघन करने पर, आपके सभी या किसी भी खाते के लिए, कमाई करने की सुविधा को निलंबित या हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है. अगर हमें ऐसा लगता है कि अब आपका चैनल कमाई करने की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं कर पा रहा है, तो YouTube Partner Program के तहत, आपके चैनल को कमाई करने के लिए जो टूल और सुविधाएं मिली हैं उन पर रोक लगाई जा सकती है. इसके अलावा, कमाई करने से जुड़े मॉड्यूल पर भी रोक लगाई जा सकती है. क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करके, कमाई करने के किसी खास मॉड्यूल से कभी भी ऑप्ट आउट किया जा सकता है.

डेटा का रखरखाव

अगर YouTube पर कमाई करने का कानूनी समझौता खत्म हो जाता है, तो इस प्रोग्राम से जुड़ने के बाद का डेटा पाने का अनुरोध किया जा सकता है. इसके लिए, क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करें.

समस्या हल करने की सलाह पाने, कमाई करने की सुविधा के निलंबित होने की ज़्यादा जानकारी पाने, और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिर से आवेदन करने के तरीके की जानकारी के लिए, यह लेख देखें: मेरे चैनल पर कमाई करने की सुविधा बंद कर दी गई है

YouTube चैनल को निलंबित करना या बंद करना

कुछ गंभीर मामलों में, इस प्लैटफ़ॉर्म की गरिमा बनाए रखने या लोगों को नुकसान से बचाने के लिए, हम किसी चैनल या खाते को बंद कर सकते हैं. साथ ही, लोगों को सेवा इस्तेमाल करने की जो अनुमति दी गई है उसे वापस ले सकते हैं. चैनल बंद करने और बंद Google खातों के बारे में ज़्यादा जानें. इसमें यह जानकारी भी शामिल है कि अगर आपका चैनल या खाता गलती से बंद किया गया है, तो उसे चालू करने के लिए क्या किया जा सकता है.

हम आपकी कमाई पर असर डालने वाली कार्रवाइयों की सूचना कैसे देते हैं

जब हमें अपनी नीतियों को लागू करना होगा, तब हम आपको ईमेल भेजेंगे या अपने प्लैटफ़ॉर्म पर सूचना देंगे. हम आपको यह भी बताएंगे कि आपके लिए कौनसे विकल्प मौजूद हैं.

उन मामलों में मदद पाना जो आप पर असर डालते हैं

अगर आप YouTube Partner Program का हिस्सा हैं, तो आपको हमारी क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करने की सुविधा मिल सकती है.

चाहे आपको किसी खास समस्या का हल ढूंढना हो या क्रिएटर के तौर पर, YouTube के बेहतर इस्तेमाल का तरीका जानना हो, हम आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं:

  • YouTube का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना
  • YouTube के तकनीकी या सेवा से जुड़े पहलुओं पर सलाह पाना
  • नीति और कॉपीराइट दिशा-निर्देशों पर नेविगेट करने का तरीका जानना
  • खाते और चैनल को मैनेज करने से जुड़े सवालों के जवाब पाना
  • Content ID और अधिकारों को मैनेज करने से जुड़ी समस्याओं को हल करना
  • अपने खाते की समस्याओं को हल करना और गड़बड़ियां ठीक करना

क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करने के बारे में ज़्यादा जानकारी देखें और YouTube क्रिएटर के तौर पर सहायता पाने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
10197249214185988247
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59