रिपोर्ट के बारे में जानकारी

Search Console की रिपोर्ट और टूल के बारे में खास जानकारी

यहां Search Console की मौजूदा रिपोर्ट और सेटिंग की खास जानकारी दी गई है. साथ ही, कुछ मददगार लेगसी टूल और रिपोर्ट की खास जानकारी दी गई है.

रिपोर्ट या टूल

जानकारी

खास जानकारी देने वाला पेज

यह पेज आपकी प्रॉपर्टी की परफ़ॉर्मेंस के बारे में खास जानकारी देता है. इसमें, आपकी साइट पर लिए गए मैन्युअल ऐक्शन या साइट की सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की जानकारी शामिल होती है. साथ ही, इस पेज पर ग्राफ़ होते हैं, जो दिखाते हैं कि आपकी साइट पर लोगों ने कुल कितनी बार क्लिक किया है. इस पेज पर यह भी बताया जाता है कि आपकी साइट के किन पेजों को सही तरीके से इंडेक्स किया गया है और किन पेजों को इंडेक्स करने में गड़बड़ी हुई है. साइट को बेहतर बनाने से जुड़ी किन चीज़ों का इस्तेमाल हो पाया और किनमें गड़बड़ी हुई, इसकी खास जानकारी भी इस पेज पर मिलती है. इन चीज़ों में, एएमपी पेज और स्ट्रक्चर्ड डेटा शामिल होता है.

इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव: अगर इस पेज को कभी-कभी देखा जाता है, तो साइट पर लिए गए मैन्युअल ऐक्शन या साइट की सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की जांच करें. साथ ही, कवरेज या साइट को बेहतर बनाने से जुड़ी चीज़ों में हुई गड़बड़ियों की जांच करें. देखें कि क्या इन गड़बड़ियों की संख्या में कोई बढ़ोतरी हुई है. अगर आपको कोई बढ़ोतरी दिखती है, तो इसे ठीक करने के लिए रिपोर्ट खोलें. अपनी साइट पर क्लिक की संख्या में अचानक आई कमी की जांच करें. अगर आपको क्लिक की संख्या में कमी दिखती है, तो समस्या की जांच करने के लिए रिपोर्ट खोलें.

इनके लिए उपयोगी है: सभी उपयोगकर्ताओं के लिए

परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट:

यह सुविधा तब ही उपलब्ध होगी, जब 'डिस्कवर' या News पर आपकी प्रॉपर्टी के लिए, ज़रूरत के मुताबिक ट्रैफ़िक आता हो

इस रिपोर्ट में यह जानकारी दी जाती है कि Google Search में आपकी साइट कितने लोगों को दिखी और कितने लोगों ने इस पर क्लिक किया. साथ ही, इसमें यह जानकारी भी शामिल होती है कि Search में किन क्वेरी के जवाब में आपकी साइट दिखाई गई और खोज के नतीजों में आपकी साइट की औसत रैंक क्या है.

अगर आपकी साइट में 'डिस्कवर' का डेटा या News का डेटा है, तो आपको उसी के मुताबिक रिपोर्ट दिखेगी.

इस रिपोर्ट में दिखाए गए डेटा में, क्लिक और इंप्रेशन की संख्या, क्लिक मिलने की दर (सीटीआर), और खोज नतीजों में आपकी साइट की रैंक की जानकारी शामिल होती है. साथ ही, इसमें लोगों की वे क्वेरी भी शामिल होती हैं जिनके जवाब में आपकी साइट दिखाई गई है.

इस डेटा को पेज के यूआरएल, जिस देश में क्वेरी खोजी गई, और डिवाइस टाइप के हिसाब से ग्रुप में बांटा जा सकता है.

इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव: समय-समय पर यह रिपोर्ट देखकर, साइट पर मिले क्लिक या इंप्रेशन की संख्या में अचानक हुए बदलावों (संख्या में कमी या बढ़ोतरी) की जांच करें. उन क्वेरी स्ट्रिंग की जांच करें जिनके जवाब में आपकी साइट, खोज के नतीजों में दिखती है. साथ ही, यह भी देखें कि जिन क्वेरी के लिए आपको अपनी साइट दिखानी है, क्या उन्हें खोजने पर साइट दिखती है. अपनी साइट के ट्रैफ़िक में आई कमी के बारे में ज़्यादा जानें.

इनके लिए मददगार है: एसईओ, साइट के मालिक [Search के नतीजों में साइट की परफ़ॉर्मेंस का दस्तावेज़] ['डिस्कवर' पर साइट की परफ़ॉर्मेंस का दस्तावेज़] [Google News पर साइट की परफ़ॉर्मेंस का दस्तावेज़]

यूआरएल जांचने वाला टूल

इस टूल की मदद से, आपको अपनी साइट के उस यूआरएल की जानकारी मिलती है जिसे Google ने इंडेक्स किया है. इसके अलावा, किसी लाइव पेज की जांच भी की जा सकती है. इसमें बहुत सारी जानकारी शामिल होती है. जैसे, पेज के एचटीएमएल कोड और इसकी गड़बड़ियों की जानकारी और किसी पेज के कैननिकल वर्शन की जानकारी. साथ ही, इसमें पेज को रेंडर करते समय मिले JavaScript आउटपुट और गड़बड़ियों की जानकारी के अलावा और भी बहुत सी जानकारी शामिल होती है. इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए, Search Console में सबसे ऊपर मौजूद बार में यूआरएल टाइप करें.

इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव: आपकी साइट को क्रॉल करने पर, Google को मिली गड़बड़ियों को हल करने के लिए, इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करें. इस टूल पर जाने के लिए, कवरेज रिपोर्ट में मौजूद यूआरएल पर क्लिक करें. किसी पेज को इंडेक्स कराने के लिए फिर से सबमिट करने से पहले, उस पेज की जांच करें. उसमें मौजूद गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करें.

इनके लिए उपयोगी है: एसईओ, डेवलपर [दस्तावेज़]

पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट

यह रिपोर्ट आपकी साइट के सभी पेजों के इंडेक्स होने की स्थिति बताती है. इस रिपोर्ट में पेजों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाता है. यह इस आधार पर किया जाता है कि उन्हें इंडेक्स किया गया है या नहीं या फिर उन्हें इंडेक्स किया जा सकता है या नहीं. साथ ही, इसमें पेजों को इंडेक्स करने या न कर पाने की वजह के बारे में बताया जाता है.

इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव: इस रिपोर्ट को समय-समय पर देखें, ताकि आपको अचानक बढ़ रही गड़बड़ियों या इंडेक्स किए गए पेजों की संख्या में आई कमी के बारे में पता चल सके. इससे, आपको अपनी साइट को क्रॉल करने में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

इनके लिए उपयोगी है: एसईओ, डेवलपर/साइट के एडमिन [दस्तावेज़]

वीडियो वाले पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट

अगर आपकी साइट पर, मुख्य तौर पर दिखने वाले वीडियो काफ़ी संख्या में मौजूद हैं, तो यह रिपोर्ट दिखाई जाएगी. इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपकी साइट पर, वीडियो वाले कितने पेज मिले हैं और उनमें से कितने पेजों से, वीडियो को इंडेक्स किया जा सकता है.

इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव: समय-समय पर यह रिपोर्ट देखकर पक्का करें कि आपके ज़्यादातर वीडियो और खास तौर पर, आपके अहम वीडियो वाले पेजों को Google ने इंडेक्स किया हो. अगर ऐसा नहीं है, तो इस समस्या को हल करने के लिए रिपोर्ट का इस्तेमाल करें.

इनके लिए उपयोगी है: एसईओ, साइट के मालिक. [दस्तावेज़]

साइटमैप के बारे में रिपोर्ट

यह रिपोर्ट आपकी साइट के लिए सबमिट किए गए साइटमैप और उसके आंकड़े दिखाती है. साथ ही, अगर Google को आपके साइटमैप प्रोसेस करते समय गड़बड़ियां मिलती हैं, तो इसमें उनकी जानकारी भी शामिल होती है.

इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव: समय-समय पर यह रिपोर्ट देखकर पता करें कि Google आपके साइटमैप प्रोसेस कर पा रहा है या नहीं. इसके अलावा, अगर Google आपकी साइट के नए पेजों को नहीं ढूंढ पाता है, तो इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करके साइट को डीबग करें.

इनके लिए उपयोगी है: एसईओ [दस्तावेज़]

यूआरएल हटाने वाला टूल

इसकी मदद से, आपकी साइट पर मौजूद कुछ यूआरएल को, कुछ समय के लिए Google Search पर दिखने से रोका जा सकता है. इसके अलावा, दस्तावेज़ के अगली बार क्रॉल होने तक खोज स्निपेट को मिटाया जा सकता है. यूआरएल ब्लॉक करने के आपके अनुरोधों का इतिहास भी यहां दिखाया जाता है. साथ ही, यहां पर उन पेजों की जानकारी भी दिखेगी जिन्हें 'सिर्फ़ वयस्कों के लिए' के तौर पर मार्क करने का अनुरोध किया गया हो.

इनके लिए मददगार है: साइट के मालिक [दस्तावेज़]

Core Web Vitals के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट

इससे पता चलता है कि आपका पेज, वाकई में कितनी तेज़ी से लोड होता है.

इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव: रिपोर्ट देखकर पता लगाएं कि आपके पेज, लोगों के लिए कितनी तेज़ी से लोड होते हैं. साथ ही, धीरे लोड होने वाले पेजों को ठीक करें.

इनके लिए मददगार है: एसईओ, डेवलपर [दस्तावेज़]

एएमपी रिपोर्ट

यह रिपोर्ट बताती है कि आपकी साइट के किन एएमपी पेजों को इंडेक्स किया जा सकता है या इंडेक्स नहीं किया जा सकता.

इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव: समय-समय पर यह रिपोर्ट देखकर, उन समस्याओं का पता लगाएं जो साइट के सभी एएमपी पेजों पर असर डालती हैं. इसके अलावा, एएमपी पेजों की गड़बड़ियों में अचानक आई बढ़ोतरी या इंडेक्स किए गए एएमपी पेजों की संख्या में अचानक आई कमी के बारे में पता लगाने के लिए भी, इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करें.

इनके लिए उपयोगी है: एसईओ, डेवलपर [दस्तावेज़]

ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) की स्टेटस रिपोर्ट

यह रिपोर्ट बताती है कि Google, किन रिच रिज़ल्ट को क्रॉल कर पाया और किन्हें नहीं कर पाया. हर तरह के ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) की अलग रिपोर्ट होती है. इस रिपोर्ट में, रिच रिज़ल्ट के कुछ सबसेट के बारे में ही जानकारी होती है. इसमें किस तरह के रिच रिज़ल्ट के बारे में जानकारी होती है, यह जानने के लिए दस्तावेज़ देखें. किसी खास तरह की रिपोर्ट सिर्फ़ तब दिखाई जाएगी, जब Google को आपकी साइट पर उस तरह के आइटम मिलेंगे.

इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव: समय-समय पर यह रिपोर्ट देखकर, गड़बड़ियों का पता लगाएं और उन्हें डीबग करें. इस रिपोर्ट का इस्तेमाल यह देखने के लिए भी किया जा सकता है कि Google किसी खास तरह के, कितने रिच रिज़ल्ट प्रोसेस कर सकता है.

इनके लिए उपयोगी है: एसईओ, डेवलपर [दस्तावेज़]

मैन्युअल ऐक्शन के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट

यह रिपोर्ट, आपकी साइट के ख़िलाफ़ लिए गए मैन्युअल ऐक्शन की जानकारी देती है.

इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव: अगर आपको खास जानकारी देने वाले पेज में, अपनी साइट के ख़िलाफ़ मैन्युअल ऐक्शन दिखता है, तो इसकी जानकारी पाने के लिए रिपोर्ट खोलें. इस रिपोर्ट में आपको, समस्या ठीक करने का तरीका और उसे ठीक करने के बाद, साइट को खोज के नतीजों में फिर से शामिल करने के अनुरोध से जुड़ी जानकारी मिलेगी.

इनके लिए उपयोगी है: सभी के लिए [दस्तावेज़]

सुरक्षा समस्याओं के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट

इस रिपोर्ट में, Google को आपकी साइट पर मिली, सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की जानकारी दिखाई जाती है.

इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव: अगर आपको खास जानकारी देने वाले पेज में, सुरक्षा से जुड़ी किसी समस्या का पता चलता है, तो इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए रिपोर्ट खोलें. इसके अलावा, अगर आपकी साइट पर खतरे वाला कोई कॉन्टेंट या हैक किया गया कॉन्टेंट होने के बारे में ब्राउज़र से चेतावनियां मिलती हैं, तो इसकी जानकारी भी रिपोर्ट से ली जा सकती है. इस रिपोर्ट में आपको समस्या ठीक करने का तरीका और उसे ठीक करने के बाद, साइट को खोज के नतीजों में फिर से शामिल करने के अनुरोध से जुड़ी जानकारी मिलेगी.

इनके लिए मददगार है: सभी के लिए [दस्तावेज़]

लिंक की गई साइटों के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट

यह रिपोर्ट उन साइटों के बारे में बताती है जिन पर आपकी साइट के लिंक मौजूद हैं. साथ ही, इसमें लिंक टेक्स्ट और आपकी साइट में मौजूद, पेजों के इंटरनल लिंक के बारे में भी जानकारी मिलती है.

इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव: इस रिपोर्ट से यह पता लगाया जा सकता है कि जिन साइटों पर आपकी साइट के लिंक मौजूद हैं वे उपयोगी हैं या स्पैम वाली साइटें हैं.

इनके लिए उपयोगी है: एसईओ [दस्तावेज़]

एएमपी की जांच करने वाला टूल

इस टूल का इस्तेमाल करके, किसी भी एएमपी पेज के मान्य होने या न होने की जांच की जा सकती है. यह सुविधा, यूआरएल की जांच करने से जुड़ी रिपोर्ट में उपलब्ध है. हालांकि, एएमपी जांच करने वाला टूल, आपके मालिकाना हक वाली प्रॉपर्टी से बाहर के पेजों पर काम करता है. साथ ही, इसमें यूआरएल की जांच करने से जुड़ी रिपोर्ट के मुकाबले, कम जानकारी शामिल होती है.

इनके लिए उपयोगी है: डेवलपर, तकनीकी एसईओ [दस्तावेज़ बनाने के लिए]

ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) की जांच करने वाला टूल

इस टूल का इस्तेमाल करके, यह जांच की जा सकती है कि किसी पेज पर, रिच रिज़ल्ट हैं या नहीं. यह सुविधा, यूआरएल की जांच करने से जुड़ी रिपोर्ट में उपलब्ध है. हालांकि, रिच रिज़ल्ट की जांच करने वाला टूल, आपके मालिकाना हक वाली प्रॉपर्टी से बाहर के पेजों पर काम करता है. साथ ही, इसमें यूआरएल की जांच करने से जुड़ी रिपोर्ट के मुकाबले, कम जानकारी शामिल होती है.

इनके लिए उपयोगी है: डेवलपर, तकनीकी एसईओ [दस्तावेज़ बनाने के लिए]

कारोबारी उपयोगकर्ता के लिए, डेटा ऐक्सेस करने का अनुरोध: अगर आपको कारोबार के ऐसे डेटा का अनुरोध करना है जो यहां दी गई रिपोर्ट में पहले से उपलब्ध नहीं है, तो कृपया कारोबारी उपयोगकर्ता के डेटा की उपलब्धता और ऐक्सेस से जुड़ा फ़ॉर्म भरकर हमसे संपर्क करें.

सेटिंग

ये टूल और रिपोर्ट, Search Console में सेटिंग में जाकर देखी जा सकती हैं.

रिपोर्ट या टूल

जानकारी

मालिकाना हक की पुष्टि करना

Search Console में यह साबित करना कि किसी वेबसाइट के मालिक आप हैं.

इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव: अपनी साइट के लिए Search Console को चालू करने और Google Search के डेटा का ऐक्सेस पाने के लिए, अपने मालिकाना हक की पुष्टि करें.

इनके लिए मददगार है: साइट के मालिक [दस्तावेज़]

उपयोगकर्ता और अनुमतियां

अपनी Search Console प्रॉपर्टी के लिए उपयोगकर्ताओं और अनुमतियों को मैनेज करें.

इनके लिए मददगार है: साइट के मालिक [दस्तावेज़]

असोसिएशन

इसकी मदद से, Google Analytics, YouTube चैनलों, और Android ऐप्लिकेशन के साथ-साथ Google की दूसरी सेवाओं और अपनी प्रॉपर्टी के बीच असोसिएशन को मैनेज किया जा सकता है. साथ ही, प्रॉपर्टी और इन सेवाओं के बीच डेटा शेयर करने जैसी सुविधाएं चालू की जा सकती हैं.

इनके लिए मददगार है: साइट के मालिक [दस्तावेज़]

पते में बदलाव

अपनी साइट को किसी दूसरे डोमेन पर माइग्रेट करने पर, Google को इस बारे में जानकारी दें.

इनके लिए उपयोगी है: साइट के मालिक, साइट के डेवलपर [दस्तावेज़ और टूल का लिंक]

बल्क डेटा एक्सपोर्ट

Search Console के अपने परफ़ॉर्मेंस डेटा को Google BigQuery में एक्सपोर्ट करें. इससे आपको डेटा को सेव करने और उसका विश्लेषण करने में मदद मिलेगी.

इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव: डेटा का बेहतर तरीके से विश्लेषण.

इनके लिए मददगार है: एसईओ, साइट के मालिक [दस्तावेज़]

शिपिंग और सामान लौटाने की सेटिंग

इससे ऑनलाइन कारोबारियों या कंपनियों को, Search Console का इस्तेमाल करके शिपिंग और सामान लौटाने की नीतियों को जोड़ने, देखने, और मैनेज करने की सुविधा मिलती है.

अहम जानकारी यह सुविधा, Search Console प्रॉपर्टी के मालिकों या उसके सभी अधिकार रखने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है. अगर आपके पास Merchant Center खाता है, तो आपको उसे अपनी Search Console प्रॉपर्टी से जोड़ना होगा.

इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव: अपनी साइट की नीतियां जोड़ें और समय-समय पर यह देखें कि Google उनकी स्थिति की पुष्टि कर सकता है या नहीं. उन नीतियों में बदलाव करें जो आपकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी से मेल नहीं खाती हैं.

इनके लिए मददगार है: ऐसे कारोबारी या कंपनियां जिन्होंने शिपिंग/सामान लौटाने की नीतियां सेट अप नहीं की हैं. [दस्तावेज़]

robots.txt रिपोर्ट

देखें कि क्या Google, आपकी robots.txt वाली फ़ाइलों को प्रोसेस कर सकता है या नहीं.

इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव: इस टूल की मदद से, आपकी साइट पर ब्लॉक किए गए रिसॉर्स या पेजों को डीबग/ठीक किया जा सकता है.

इनके लिए उपयोगी है: एसईओ, डेवलपर [दस्तावेज़]

क्रॉल करने के बारे में आंकड़े

ये आंकड़े बताते हैं कि Google कितने समय में आपकी साइट को क्रॉल कर रहा है और साइट क्रॉल करने के लिए कितनी बार अनुरोध कर रहा है.

इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव: अगर आपकी साइट को क्रॉल करने के लिए Google ज़रूरत से ज़्यादा अनुरोध कर रहा है, तो आपको यहां इस समस्या के बारे में जानकारी मिल सकती है.

अहम जानकारी यह रिपोर्ट सिर्फ़ डोमेन-लेवल की प्रॉपर्टी (example.com, m.example.com, http://example.com) के लिए उपलब्ध है, यूआरएल-प्रीफ़िक्स वाली प्रॉपर्टी (example.com/somepath/) के लिए नहीं.

इनके लिए उपयोगी है: बेहतर तकनीकों का इस्तेमाल करने वाले एसईओ, वेबसाइट के एडमिन [दस्तावेज़]

पुराने टूल और रिपोर्ट

अभी तक Search Console के नए वर्शन में, इन टूल और रिपोर्ट की जगह किसी दूसरे टूल या रिपोर्ट को शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इन्हें ऐक्सेस किया जा सकता है. Search Console की टीम इन आइटम के लिए विकल्प ढूंढने की रणनीति पर काम कर रही है.

रिपोर्ट या टूल जानकारी
डेटा हाइलाइटर टूल

इस आसान टूल के ज़रिए, Google को आपकी साइट में मौजूद टेंप्लेट पेजों से डेटा निकालने में मदद मिलती है.

इस्तेमाल करने के बारे में सुझाव: आपकी साइट पर ऐसे कई पेज हो सकते हैं जिनमें बस के रास्ते या इवेंट के शेड्यूल जैसा टेंप्लेट डेटा मौजूद हो. अगर ऐसा है और किसी वजह से स्ट्रक्चर्ड डेटा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, तो इस टूल की मदद लें. इसके इस्तेमाल से, एक ही तरह के कोड वाले पेजों से, मिलता-जुलता डेटा निकालने में Google की मदद की जा सकती है. जितनी बार भी पेज का डिज़ाइन बदलें, उतनी बार इन बदलावों के बारे में Google को बताएं.

इनके लिए उपयोगी है: साइट होस्टिंग की बुनियादी सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले साइट के मालिक [ दस्तावेज़]

Web Tools ऐसे अन्य टूल जो आपकी साइट के लिए उपयोगी हो सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6211989140129888991
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false