सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी

Google Tag Manager के बारे में जानकारी वाला दस्तावेज़

25 अक्टूबर, 2023

19 अक्टूबर, 2023

6 सितंबर, 2023

5 सितंबर, 2023

  • Google टैग, अब Google Tag Manager के साथ काम करता है. इस अपडेट की मदद से, Tag Manager में Google टैग (gtag.js) डिप्लॉय किया जा सकता है.
  • GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग अब Google टैग हैं. इस बदलाव के बाद, आपके GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग में सेटिंग वैरिएबल के साथ नई सुविधाएं होंगी. यह बदलाव अपने-आप लागू हो जाता है. इसलिए, आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है. आपका मौजूदा मेज़रमेंट कॉन्फ़िगरेशन पहले की तरह ही काम करेगा. ज़्यादा जानें.
  • Google टैग और GA4 इवेंट टैग के लिए सेटिंग वैरिएबल यहां हैं! अब कॉन्फ़िगरेशन और इवेंट वैरिएबल सेट अप करके, सामान्य कॉन्फ़िगरेशन और इवेंट पैरामीटर का फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है.

24 अगस्त, 2023

13 जून, 2023

7 जून, 2023

Tag Manager सर्वर कंटेनर में अब एक नई सुविधा शामिल है. इसे 'ट्रांसफ़ॉर्मेशन' कहा जाता है

'ट्रांसफ़ॉर्मेशन' की मदद से, उस डेटा को कंट्रोल और मैनेज किया जा सकता है जिसे सर्वर साइड टैग ज़्यादा आसानी से इस्तेमाल करते हैं. 'ट्रांसफ़ॉर्मेशन' के ज़रिए, संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखा जा सकता है. साथ ही, आगे की प्रोसेसिंग के लिए उपलब्ध डेटा पर बेहतर कंट्रोल रखा जा सकता है.

'ट्रांसफ़ॉर्मेशन' की मदद से आप:

  • खास टैग के साथ, इवेंट डेटा को साफ़ तौर पर शेयर करने की अनुमति दें.
  • इवेंट पैरामीटर में बदलाव करने या जोड़ने के नियम शामिल करके, इवेंट डेटा को बेहतर बनाएं.
  • टैग से इवेंट डेटा को बाहर निकालकर, आने वाली जानकारी को छिपाने के लिए उसमें बदलाव करें.
कन्वर्ज़न सेट अप करने का तरीका जानें.

6 जून, 2023

  • सर्वर साइड टैगिंग: अब रेगुलर एक्सप्रेशन टेबल वैरिएबल और रेगुलर एक्सप्रेशन सैंडबॉक्स किए गए जेएस एपीआई यानी createRegex और testRegex का इस्तेमाल किया जा सकता है. पक्का करें कि आपकी डॉक करने वाली इमेज, वर्शन 2.0.0 या उसके बाद के वर्शन पर चल रही है.

18 अप्रैल, 2023

  • सर्वर साइड टैगिंग: अब पहले पक्ष की स्क्रिप्ट दिखाते समय जगह की जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी मदद से, Google को आईपी पता पास किए बिना बेहतर सहमति मोड जैसी सुविधाएं लागू की जा सकती हैं. ज़्यादा जानें.

6 अप्रैल, 2023

  • सर्वर साइड टैगिंग: अब सर्वर कंटेनर में टैग रोके जा सकते हैं.

27 मार्च, 2023

  • सर्वर साइड टैगिंग: सर्वर कंटेनर में मौजूद Google Analytics: GA4 टैग, अब उपयोगकर्ता की जगह के आधार पर रीजनल डेटा सेंटर को डेटा भेजता है.

24 मार्च, 2023

  • सर्वर-साइड टैगिंग: सर्वर कंटेनर में मौजूद Floodlight सेल्स टैग, सर्वर कंटेनर में सेट की गई Revenue value को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करता है. ज़्यादा जानें.
  • सर्वर-साइड टैगिंग: Floodlight काउंटर और Floodlight सेल्स टैग में ऐसे कस्टम इवेंट पैरामीटर शामिल होते हैं जो x-dc- से शुरू होते हैं. ज़्यादा जानें.

22 मार्च, 2023

  • सर्वर-साइड टैगिंग: नए सर्वर कंटेनर में अब Google Analytics: Universal Analytics क्लाइंट पहले से इंस्टॉल नहीं होता. हालांकि, मैन्युअल सेटअप के दौरान Google Analytics: Universal Analytics क्लाइंट का इस्तेमाल, क्लाइंट टाइप के तौर पर अब भी किया जा सकता है.

13 मार्च, 2023

2 मार्च, 2023

22 फ़रवरी, 2023

  • टैगिंग से जुड़ी गड़बड़ियां खोजने में आपकी मदद के लिए, Tag Assistant अब टैग कवरेज की खास जानकारी सेक्शन में, टैग नहीं हुए पेजों को जोड़ सकता है. आप सिर्फ़ Tag Assistant खोलें और जिस पेज के बारे में जानना है उस पर जाएं.

7 नवंबर, 2022

  • सर्वर साइड टैगिंग में सुधार: नए सर्वर साइड Tag Manager कंटेनर अब डिफ़ॉल्ट रूप से नेटवर्क ट्रैफ़िक को कंप्रेस करते हैं, ताकि डेटा प्रोसेसिंग में कम समय लगे.
  • Cloud Run और Google Tag Manager: हमने Cloud Run की मदद से सर्वर साइड टैगिंग सेट अप करने के तरीके की जानकारी देने के लिए एक गाइड जोड़ी है

29 अगस्त, 2022

17 अगस्त, 2022

  • टैग कवरेज की खास जानकारी की सुविधा लॉन्च की गई. इसकी मदद से, आपको तुरंत पता चल सकेगा कि आपकी वेबसाइट के किन पेजों पर Google टैग इंस्टॉल है. 

14 अप्रैल, 2022

  • सर्वर साइड टैगिंग की मदद से, अब कई तरह की जानकारी इकट्ठा की जा सकती है, जैसे कि इस सेवा का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और कौनसे टैग कैसे लागू किए गए हैं. हम इस डेटा का इस्तेमाल, सेवा को बेहतर बनाने, उसे सुरक्षित रखने, उसमें नई सुविधाएं जोड़ने, और उसे अपडेट रखने के लिए कर सकते हैं. इसके बारे में, हमारी निजता नीति में जानकारी दी गई है. हालांकि, आपकी सहमति के बिना हम इस डेटा को Google के किसी अन्य प्रॉडक्ट के साथ शेयर नहीं करेंगे.

25 मार्च, 2022

  • सहमति मोड के लिए इस्तेमाल होने वाले Tag Manager के एपीआई अपडेट किए गए हैं, ताकि डेटा लेयर में शामिल किसी भी आइटम से पहले, सहमति के अपडेट प्रोसेस किए जा सकें. इन एपीआई को टेंप्लेट या कस्टम एचटीएमएल टैग लिखने के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए. इससे यह पक्का होता है कि एक ही इवेंट से ट्रिगर हुए सभी टैग की सहमति की स्थिति एक जैसी है. सभी कंटेनर के लिए, dataLayer में ads_data_redaction और url_passthrough जैसे कॉन्फ़िगरेशन की जानकारी सेट करने के लिए, gtagSet API भी जोड़ा गया है.

24 मार्च, 2022

11 जनवरी, 2022

16 सितंबर, 2021

8 सितंबर, 2021

12 अगस्त, 2021

  • अब सर्वर-साइड क्लाइंट में, सर्वर से मैनेज किए जाने वाले आईडी की सेटिंग चालू होने पर क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट की सुविधा काम करेगी. इसके लिए आपको बस अपने क्लाइंट-साइड कंटेनर में क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट चालू करना होगा. ध्यान दें: सोर्स और डेस्टिनेशन साइटें, दोनों के लिए सर्वर साइड Tag Manager इस्तेमाल करना ज़रूरी है. साथ ही, सर्वर कंटेनर एक ही खाते में होने चाहिए.

20 जुलाई, 2021

9 जून, 2021

20 अप्रैल, 2021

16 मार्च, 2021

3 मार्च, 2021

  • सर्वर साइड Tag Manager के लिए BigQuery API लॉन्च किया गया.
  • ClickTale टैग पुराना हो चुका है और अब काम नहीं करता.

28 जनवरी, 2021

5 नवंबर, 2020

3 अक्टूबर, 2020

  • बेहतर खोज की सुविधा लॉन्च की गई: यह सभी आइटम और मेटाडेटा में खोज करने में मदद करती है.
  • कई आइटम चुनने और उन पर एक साथ कार्रवाई करने की सुविधा जोड़ी गई है.

16 सितंबर, 2020

2 सितंबर, 2020

  • कंटेनर की सूचनाएं: अपने Tag Manager कंटेनर की गतिविधि पर नज़र बनाए रखने के लिए, मुख्य कार्रवाइयों के बारे में ईमेल से सूचनाएं पाने की सुविधा को चालू किया जा सकता है.

4 अगस्त, 2020

  • सहमति मोड (बीटा वर्शन): सहमति मोड की मदद से, उपयोगकर्ताओं की सहमति के आधार पर अपने Google टैग का व्यवहार बदला जा सकता है. आपके पास यह बताने का विकल्प होता है कि Analytics और Ads कुकी के लिए सहमति मिली है या नहीं. उपयोगकर्ता की सहमति के बाद ही, Google के टैग, बताए गए मकसद के लिए कुकी का इस्तेमाल करेंगे.

30 जून, 2020

  • सर्वर साइड Google Tag Manager: सर्वर साइड टैगिंग की मदद से, Tag Manager के उपयोगकर्ता, मेज़रमेंट टैग इंस्ट्रूमेंटेशन को अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से हटा सकते हैं. साथ ही, इसे Google Cloud की मदद से सर्वर साइड प्रोसेसिंग में ले जा सकते हैं.

17 जून, 2020

  • कस्टम टेंप्लेट के नए एपीआई: JSON और templateStorage.
  • यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) को बेहतर बनाने के लिए किए गए छोटे-मोटे बदलाव.

28 मई, 2020

18 मार्च, 2020

23 जनवरी, 2020

  • उस समस्या को ठीक कर दिया गया है जिसकी वजह से इतिहास और क्लिक से जुड़े ट्रिगर इंपोर्ट नहीं हो रहे थे.

7 नवंबर, 2019

2 अक्टूबर, 2019

28 अगस्त, 2019

  • कस्टम टेंप्लेट के लिए नए एपीआई, जिनमें Math functions, decodeURI, sha256, makeNumber, और getType शामिल हैं.
  • अब सभी Bitwise ऑपरेटर, सैंडबॉक्स की गई JavaScript में पहले से मौजूद हैं. अब एपीआई की ज़रूरत नहीं होती.

3 अगस्त, 2019

10 जून, 2019

23 मई, 2019

25 अप्रैल, 2019

  • Quora Pixel और Pinterest Tag के लिए, टैग टेंप्लेट लॉन्च किए गए.

26 मार्च, 2019

5 मार्च, 2019

  • स्क्रोल डेप्थ ट्रिगर और YouTube वीडियो ट्रिगर में अब यह तय करने का विकल्प है कि ट्रिगर की सुविधा कब चालू होनी चाहिए. बेहतर नतीजे पाने के लिए, स्क्रोल डेप्थ ट्रिगर को विंडो लोड (gtm.load) का इस्तेमाल करना चाहिए और YouTube वीडियो ट्रिगर को DOM Ready (gtm.dom) का इस्तेमाल करना चाहिए.

29 जनवरी, 2019

  • बहुत बड़े कंटेनर के वर्शन पेज पर साइज़ की चेतावनी दिखेगी. ज़्यादा जानें.

23 जनवरी, 2019

  • यूज़र इंटरफ़ेस का डिज़ाइन अपडेट किया गया.

10 अक्टूबर, 2018

7 सितंबर, 2018

15 अगस्त, 2018

  • वैरिएबल चुनने के मेन्यू में, बिल्ट इन वैरिएबल को तुरंत चालू करने की सुविधा जोड़ी गई.
  • कस्टम एचटीएमएल टैग में अलग-अलग वर्शन के बीच में कोड के अंतरों की जांच करने की सुविधा जोड़ी गई. साथ ही, अब इसे हाइलाइट भी किया जा सकता है.

25 जुलाई, 2018

  • Google Marketing Platform के लिए अपडेट.
  • खाता स्क्रीन के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में किए गए छोटे-मोटे सुधार.

16 मार्च, 2018

  • ज़ोन लॉन्च किया गया. अब 360 के ग्राहक कुछ और Tag Manager कंटेनर को लिंक कर सकते हैं, ताकि लिंक किए गए कंटेनर आपकी वेबसाइट पर टैग को चालू कर सकें.
  • छोटी-मोटी गड़बड़ियां ठीक की गईं.

8 मार्च, 2018

  • डेटा संसाधन संशोधन की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए, अब संपर्क और कानूनी इकाइयां जोड़ी जा सकती हैं.

1 मार्च, 2018

  • बिल्ट-इन वैरिएबल की ज़्यादा जानकारी देने वाले पेज अब उन जगहों की सूची दिखाते हैं जहां उनका इस्तेमाल हो रहा है.

21 फ़रवरी, 2018

  • बड़े टेबलों में दिखाई जाने वाली पंक्तियों की संख्या से जुड़ी पसंद, अब उसी ब्राउज़र में सेव रहती है.

14 फ़रवरी, 2018

  • कस्टम एचटीएमएल टैग एडिटर या कस्टम JavaScript वैरिएबल फ़ील्ड में "{{" टाइप करने पर, वैरिएबल का सुझाव देने वाला एक ड्रॉपडाउन दिखेगा.
  • मामूली गड़बड़ियां ठीक की गई हैं और यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) को बेहतर बनाया गया है.

30 जनवरी, 2018

  • Tag Manager अब आधिकारिक तौर पर Microsoft Internet Explorer 8 में कंटेनर वाले फ़ंक्शन के साथ काम नहीं करता है. कंटेनर लोड होने चाहिए, लेकिन इनमें से कुछ के ट्रिगर करने और सेटिंग के काम करने में दिक्कतें हो सकती हैं. उदाहरण: लिंक क्लिक, फ़ॉर्म सबमिट, और इतिहास में बदलाव वाले ट्रिगर, जो 'टैग के लिए इंतज़ार करें' या 'पुष्टि की जांच करें' सेटिंग इस्तेमाल करते हैं वे उम्मीद के मुताबिक काम नहीं करेंगे.
  • मामूली गड़बड़ियां ठीक की गई हैं और यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) को बेहतर बनाया गया है.

17 अक्टूबर, 2017

10 अक्टूबर, 2017

12 सितंबर, 2017

6 सितंबर, 2017

  • Firebase SDK टूल इस्तेमाल करने वाले Android और iOS ऐप्लिकेशन से Universal Analytics प्रॉपर्टी को बेहतर ई-कॉमर्स डेटा भेजने की सुविधा लॉन्च की गई.

30 अगस्त, 2017

22 अगस्त, 2017

  • Xtremepush टैग लॉन्च किया गया.
  • टेबल में फ़िल्टर करने/ खोज करने की सुविधा जोड़ी गई, जिससे खास टैग, ट्रिगर, वैरिएबल वगैरह को खोजना आसान हो गया.

11 जुलाई, 2017

  • ट्रिगर किस तरह के हैं यह बताने के लिए अब यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में उनके लिए अलग-अलग रंग तय किए गए हैं.
  • टैग में ट्रिगर लागू करने पर, एक बार में एक से ज़्यादा ट्रिगर चुने जा सकते हैं.

1 जून, 2017

  • Firebase Analytics टैग को अब Google Analytics (Firebase) कहा जाता है.
  • अब इकाई के नाम में टिल्ड (~) वर्ण डालने की अनुमति है.
  • गड़बड़ी ठीक करना.

18 मई, 2017

  • DistroScale, Lytics, और Oktopost के लिए वेंडर टैग लॉन्च किए गए.

26 अप्रैल, 2017

  • खाता स्क्रीन के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में सुधार, जिनमें शामिल हैं:
    • जब तक कोई कंटेनर नहीं चुना जाता, तब तक सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन नहीं दिखेगा.
    • खाते के नाम के दाईं ओर मौजूद गियर आइकॉन पर क्लिक करके, किसी खाते के एडमिन की सेटिंग को ऐक्सेस किया जा सकता है.
  • प्रकाशन वर्कफ़्लो बदल गया है. 'झलक देखें' पर क्लिक करके किसी कंटेनर को झलक मोड में डालें. अपने कंटेनर, प्रकाशन या अनुरोध की मंज़ूरी का वर्शन बनाने के लिए, 'सबमिट करें' पर क्लिक करें. प्रकाशन, वर्शन, और मंज़ूरी वर्कफ़्लो के बारे में ज़्यादा जानें.
  • फ़ाइल फ़ोल्डर अनुमतियां अब Tag Manager 360 के ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं.

30 मार्च, 2017

  • Tag Manager API वर्शन 2 लॉन्च किया गया.
  • अब टैग, ट्रिगर, और वैरिएबल के लिए नोट उपलब्ध हैं. ज़्यादा कार्रवाई वाले मेन्यू ऐक्शन मेन्यू पर क्लिक करें और 'ऐक्सेस करने के लिए नोट दिखाएं' चुनें.

1 फ़रवरी, 2017

  • कुछ टैग और वैरिएबल एडिटर में, वैरिएबल चुनने वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू से नए वैरिएबल बनाने की सुविधा जोड़ी गई.
  • कई छोटी-मोटी गड़बड़ियों को ठीक किया गया और यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) को बेहतर बनाया गया.

16 नवंबर, 2016

  • डेटा संसाधन संशोधन अब यूरोपियन यूनियन, स्विट्ज़रलैंड, और ऐसे दूसरे कारोबारों के लिए उपलब्ध है जो राष्ट्रीय स्तर पर लागू होने वाले आदेश 95/46/EC के क्षेत्रीय दायरे में आते हैं.
  • Audience Center 360 टैग अब मौजूद है.

24 अक्टूबर, 2016

  • Firebase से अपने-आप इकट्ठा किए गए इवेंट के लिए नए ट्रिगर.
  • आपको जिस इवेंट पर काम करना है उसके आधार पर Firebase के सुझाए गए इवेंट पैरामीटर चुनें.
  • एएमपी पेज के लिए नए तरह का कंटेनर.
  • एएमपी कंटेनर के लिए टैग के नए टेंप्लेट:
    • Adobe Analytics
    • AdWords
    • AT Internet
    • Burt
    • Chartbeat
    • Clicky
    • comScore
    • Cxense
    • DoubleClick
    • Google Analytics
    • Krux
    • LinkedIn
    • Linkpulse
    • Médiamétrie
    • mParticle
    • ÖWA
    • Parse.ly
    • Piano
    • Quantcast
    • Segment
    • SimpleReach
    • Snowplow
    • Webtrekk

18 अक्टूबर, 2016

28 सितंबर, 2016

  • विक्रेता टैग टेंप्लेट प्रोग्राम के एक हिस्से के तौर पर लॉन्च किए गए टैग के नए टेंप्लेट:

    • AB TASTY Generic Tag
    • Bing Ads Universal Event Tracking
    • Bizrate Insights Buyer Survey Solution
    • Bizrate Insights Site Abandonment Survey Solution
    • Hotjar Tracking Code
    • Infinity Call Tracking Tag
    • Intent Media - Search Compare Ads
    • K50 tracking tag
    • LeadLab
    • Message Mate
    • Optimise Conversion Tag
    • Personali Canvas
    • Placed
    • Pulse Insights Voice of Customer Platform
    • Quantcast Audience Measurement
    • SaleCycle JavaScript Tag
    • SaleCycle Pixel Tag
    • Survicate Widget
    • Yieldify
  • Google Optimize टैग टेंप्लेट लॉन्च किया गया.
  • Tag Manager कंटेनर स्निपेट को इंस्टॉल करने के निर्देश बदल गए हैं. इस सहायता केंद्र और डेवलपर गाइड में ज़्यादा जानें:
    • JavaScript स्निपेट को अब <head> में लागू किया जाना चाहिए.
    • नए कंटेनर स्निपेट डिफ़ॉल्ट रूप से एचटीटीपीएस का इस्तेमाल करेंगे.
  • डिसप्ले विज्ञापन सुविधाएं को चालू करें चेकबॉक्स को ज़्यादा सेटिंग → विज्ञापन में भेज दिया गया है.

14 सितंबर, 2016

  • ट्रैश लॉन्च किया जा सकता है. इसकी मदद से, आपके पास यह विकल्प होगा कि खातों और कंटेनर को हमेशा के लिए मिटाए जाने से पहले, आप समीक्षा करके उन्हें वापस ला सकें.
  • Twitter Universal Website Tag लॉन्च किया गया.
  • कई गड़बड़ियां ठीक की गईं.

29 अगस्त, 2016

  • फ़ाइल फ़ोल्डर लॉन्च किए गए.
  • अनुमतियों के काम करने के तरीके बदले गए:
    • ऐक्सेस लेवल के नाम बदले गए. वे उपयोगकर्ता जिनको कंटेनर पर, पहले "सिर्फ़ देखने और बदलाव करने" की अनुमतियां थीं उनके पास अब "अनुमति दें" का ऐक्सेस होगा. इसका मतलब है कंटेनर पर भी ऐसा ही अधिकार.
    • नया ऐक्सेस लेवल, "बदलाव करें", पेश किया गया. इसकी मदद से उपयोगकर्ता, वर्शन बनाए बिना या प्रकाशित किए बिना, टैग करने पर काम कर सकते हैं.
  • डीबग मोड के लिए मल्टी-कंटेनर सहायता.
  • यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में कई सुधार किए गए.

12 अगस्त, 2016

  • DoubleClick टैग अब 100 कस्टम वैरिएबल के साथ काम कर सकते हैं.

13 जुलाई, 2016

  • Apsalar टैग टेंप्लेट लॉन्च किया गया.
  • सहायता केंद्र के लिंक अब नए टैब में खुलेंगे.
  • तुलना के तौर पर दी गई तारीखें (उदाहरण के लिए, "एक महीना पहले") अब माउस घुमाने वाले टूलटिप में एक ब्यौरे वाला टाइमस्‍टैम्प दिखाएंगी.

22 जून, 2016

  • अब आप कई Google खातों के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं. इसके लिए आपको लॉग आउट करके फिर से लॉग इन नहीं करना होगा.
  • ऐसी गड़बड़ी ठीक की गई जिससे 'हर पेज लोड एक बार सक्रिय करें' विकल्प, कुछ स्थितियों में कई बार सक्रिय हो जाता था.

18 मई, 2016

  • मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए Google Tag Manager का नया वर्शन लॉन्च किया गया - मोबाइल के लिए Google Tag Manager को अब Firebase से जोड़ दिया गया है. Firebase सभी डेवलपमेंट टूल और आंकड़े देने वाला, Google का नया मोबाइल ऐप्लिकेशन प्लैटफ़ॉर्म है. मोबाइल के लिए Tag Manager में क्या नया है, इस बारे में ज़्यादा जानें.
  • कस्टम एचटीएमएल टैग: इसकी सीमा बढ़कर 100kb हो गई है. कृपया ध्यान दें कि इस सीमा पर पहुंचने वाले टैग को यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) के कुछ प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, इस बढ़ोतरी से कंटेनर के साइज़ की सीमाओं में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसलिए, इस साइज़ का टैग कभी-कभी ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

21 जनवरी, 2016

13 जनवरी, 2016

  • कंटेनर गतिविधि पेज लॉन्च किया गया, जो एडमिन पेज के कंटेनर मेन्यू में उपलब्ध है.
  • कई सुधार किए गए और गड़बड़ियां ठीक की गईं.

23 नवंबर, 2015

11 नवंबर, 2015

  • Criteo टैग टेंप्लेट लॉन्च किया गया
  • Google Analytics के प्रयोग वैरिएबल की गड़बड़ी ठीक की गई
  • Firefox में डायलॉग रेंडरिंग की कुछ गड़बड़ियां ठीक की गईं

21 अक्टूबर, 2015

  • ऐसे मुश्किल से हटने वाले अंशों से जुड़ी समस्या ठीक की गई, जो कॉम्पोनेंट टाइप मेन्यू में बदलाव करते समय, यूआरएल वैरिएबल में बचे रह जाते हैं.
  • कई और गड़बड़ियां ठीक की गईं.

23 सितंबर, 2015

  • छोटी-मोटी गड़बड़ियां ठीक की गईं.

16 सितंबर, 2015

  • कई गड़बड़ियां ठीक की गईं.

19 अगस्त, 2015

  • टैग सेटअप और क्लीनअप सुविधा लॉन्च की गई.
  • अब वर्शन पेज पर ऐक्शन मेन्यू से कोई वर्शन एक्सपोर्ट किया जा सकता है.
  • Android कंटेनर के लिए, ऐप्लिकेशन वर्शन का नाम बिल्ट-इन वैरिएबल में जोड़ा गया.

13 अगस्त, 2015

  • कई गड़बड़ियां ठीक की गईं.

31 जुलाई, 2015

  • कस्टम एचटीएमएल एडिटर में कई सुधार किए गए.

21 जुलाई, 2015

  • Crazy Egg टैग टेंप्लेट लॉन्च किया गया.
  • Perfect Audience Pixel टैग टेंप्लेट लॉन्च किया गया.
  • कई गड़बड़ियां ठीक की गईं.

16 जुलाई, 2015

  • फ़ोल्डर लॉन्च किए गए.
  • कस्टम एचटीएमएल फ़ील्ड में अब सिंटैक्स हाइलाइट करने और रंग भरने की सुविधा है.
  • कस्टम एचटीएमएल टैग में, “support document.write” को चुने बिना, document.write का इस्तेमाल करने पर चेतावनी मिलेगी

8 जुलाई, 2015

  • 'झलक देखें' मोड में अब कंटेनर की खास जानकारी के झलक कार्ड से, झलक शेयर की जा सकती हैं. यह काम, वर्शन पेज पर मौजूद हर एंट्री के ड्रॉपडाउन मेन्यू में दिए गए विकल्प से भी किया जा सकता है.
  • यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में कई सुधार किए गए.

16 जून, 2015

  • दो-तरीकों से पुष्टि की गड़बड़ियों को बेहतर तरीके से हैंडल करने की सुविधा जोड़ी गई.
  • पुराने कंटेनर के लिए, कंटेनर स्निपेट इंस्टॉल करते समय होने वाली गड़बड़ी ठीक की गई.
  • टैग प्राथमिकता की सेटिंग मिटाने के दौरान होने वाली गड़बड़ी ठीक की गई.
  • Universal Analytics टैग के लिए, आईपी पतों की पहचान छिपाने से जुड़ी गड़बड़ी ठीक की गई.
  • कॉन्टेंट एक्सपेरिमेंट के लिए, लक्ष्य आईडी के कन्वर्ज़न से जुड़ी गड़बड़ी ठीक की गई.
  • क्लिक लिसनर विकल्पों को अब "सभी एलिमेंट" और "सिर्फ़ लिंक" के तौर पर लेबल कर दिया गया है.

3 जून, 2015

  • कई नए तरह के टैग.
  • वर्शन पर पूरी गतिविधि दिखाई गई.
  • हाल की गतिविधि पर "ज़्यादा दिखाएं" बटन.
  • अन्य गड़बड़ियां ठीक की गईं और परफ़ॉर्मेंस में सुधार किए गए.

28 मई, 2015

  • यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) की परफ़ॉर्मेंस में कई सुधार किए गए.

20 मई, 2015

  • सभी नए खाते वर्शन 2 में बनाए गए हैं. वर्शन 1 से किए गए सभी अनुरोध, वर्शन 2 इंटरफ़ेस पर भेज दिए जाएंगे.
  • यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) की परफ़ॉर्मेंस में कई सुधार किए गए.

1 अप्रैल, 2015

  • वर्शन 2 पर डेटा भेजने का विकल्प अब उपलब्ध है. ज़्यादा जानें
  • DOM एलिमेंट वैरिएबल अब सीएसएस सिलेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

26 मार्च, 2015

  • टैग टेंप्लेट की सूची में Adometry टैग जोड़ा गया
  • खाता स्तरीय बदलाव इतिहास अब उपलब्ध है. एडमिन → खाता गतिविधि देखें.
  • ऑटो-इवेंट वैरिएबल टाइप की सूची में एलिमेंट एट्रिब्यूट जोड़ा गया.

12 मार्च, 2015

  • कई गड़बड़ियां ठीक की गईं.

5 मार्च, 2015

  • Bizo टैग को LinkedIn के रूप में रीब्रैंड किया गया.
  • कई गड़बड़ियां ठीक की गईं.

26 फ़रवरी, 2015

  • नए टैग, ट्रिगर या वैरिएबल बनाते समय, नाम फ़ील्ड अब फ़ॉर्म के सबसे ऊपर मौजूद होता है. अगर डिफ़ॉल्ट नाम में बदलाव नहीं किया गया है, तो आखिरी चरण में आपको टैग का नाम बदलने के लिए कहा जाएगा.
  • कई गड़बड़ियां ठीक की गईं.

18 फ़रवरी, 2015

  • ट्रिगर सेट अप करते समय ऑपरेटर के रूप में, सीएसएस सिलेक्टर का इस्तेमाल करने की सुविधा जोड़ी गई.

12 फ़रवरी, 2015

  • अब वर्शन 2 में मोबाइल कंटेनर काम करते हैं.
  • वर्शन 2 में अब फ़्लडलाइट इंटिग्रेशन और अनुमति देने की सुविधा है.
  • मिटाए गए कंटेनर वर्शन देखने और उन्हें वापस लाने की सुविधा जोड़ी गई.
  • सेट की जाने वाली फ़ील्ड में कई फ़ील्ड डाली गईं और ड्रॉप-डाउन जोड़ा गया, ताकि उपयोगकर्ता फ़ील्ड नाम चुन सकें.
  • वर्शन नोट से जुड़ी गड़बड़ियां ठीक की गईं.

5 फ़रवरी, 2015

  • वर्शन 2 में अब टेबल क्रम से लगाए जा सकते हैं.
  • वर्शन 2 में गड़बड़ी के मैसेज को बेहतर बनाया गया.

28 जनवरी, 2015

  • मामूली गड़बड़ियां ठीक की गईं और UX को बेहतर बनाया गया.

22 जनवरी, 2015

  • वर्शन 2 में स्थानीय जगह के अनुसार सुविधा को जोड़ा गया.
  • वर्शन 2 में पसंद की भाषा चुनने की सुविधा (गियर मेन्यू → सेटिंग).
  • कई और गड़बड़ियां ठीक की गईं.

14 जनवरी, 2015

  • वर्शन 2 की खाता स्क्रीन में बदलाव किए गए.
  • एक्सएमएल मीडिया टाइप के साथ नज़र आने वाले पेजों की गड़बड़ियां ठीक की गईं.
  • कई और गड़बड़ियां ठीक की गईं.

8 जनवरी, 2015

  • वर्शन 2 में झलक शेयर करने की सुविधा जोड़ी गई.
  • कई गड़बड़ियां ठीक की गईं.

10 दिसंबर, 2014

  • कंटेनर इंपोर्ट/एक्सपोर्ट:
    • एक्सपोर्ट फ़ॉर्मैट में इस तरह बदलाव किया गया कि वह बाहरी एपीआई में इस्तेमाल किए जाने वाले JSON फ़ॉर्मैट से मिलता-जुलता हो.
    • कई गड़बड़ियां ठीक की गईं.
  • Google Trusted Stores टैग, बैज का पोज़िशन और जगह की जानकारी के लिए नए फ़ील्ड जोड़ता है.
  • iOS पर अब Universal Analytics के लिए, आईडीएफ़ए कलेक्शन की सुविधा उपलब्ध है. Universal Analytics टैग पर “विज्ञापन सुविधाएं चालू करें” चेकबॉक्स का इस्तेमाल करें.
  • ऑटो-इवेंट क्लिक ट्रैकिंग:
    • अब क्लिक की पहचान करने वाला (वर्शन 1) और क्लिक ट्रिगर (वर्शन 2) जितना हो सके, उतना JavaScript इवेंट कैप्चर करने वाले टूल का इस्तेमाल करते हैं. इससे Google Tag Manager के साथ रुकावट डालने वाले, पेज पर मौजूद कोड के कुछ मामले सुलझ जाते हैं. यह लिंक क्लिक के मामले में लागू नहीं होता.
    • वर्शन 2 में, लिंक क्लिक और फ़ॉर्म सबमिट ट्रिगर के लिए “पुष्टि की जांच करें” की वैल्यू, डिफ़ॉल्ट रूप से सही पर सेट होगी.
  • रेफ़रलकर्ता फ़ील्ड के खाली होने और मैक्रो के यूआरएल के किसी कॉम्पोनेंट पर आधारित होने पर, रेफ़रलकर्ता मैक्रो में आने वाली गड़बड़ी ठीक की गई.
  • हैश पर खत्म होने वाले यूआरएल के व्यवहार को ठीक करते हुए डीबग मोड की गड़बड़ी ठीक की गई.

21 नवंबर, 2014

  • विश्वसनीय स्टोर टैग में अब स्थान फ़ील्ड होना ज़रूरी है.
  • बिल्ट-इन वैरिएबल के लिए अतिरिक्त एपीआई की सुविधा.

12 नवंबर, 2014

  • वर्शन 2: टैग, ट्रिगर और वैरिएबल सूचियां अब नाम के आधार पर वर्णों के क्रम से लगाई जाती हैं.
  • वर्शन 2: टाइमर ट्रिगर इवेंट का नाम तय किया गया.
  • वर्शन 2: उपयोगकर्ता सेटिंग पेज जोड़ दिया गया.
  • वर्शन 2: "कुछ पेज" इंटरैक्शन के टैग पेज पर सेव करें बटन से संबंधित गड़बड़ी ठीक की गई.
  • API पुष्टि की गड़बड़ियां ठीक की गईं.

29 अक्टूबर, 2014

  • झलक मोड, ComScore टैग, Google Trusted Stores टैग, और API में कई गड़बड़ियां ठीक की गईं.

15 अक्टूबर, 2014

  • वर्शन 2 बीटा अब उपलब्ध है! इसमें, यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) और नए वर्कफ़्लो में किए गए कई बड़े बदलाव शामिल हैं. ज़्यादा जानें
  • एपीआई लॉन्च किया गया, जिससे अपने खाते और कंटेनर को प्रोग्राम के हिसाब से कंट्रोल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.
  • अब कंटेनर इंपोर्ट/एक्सपोर्ट सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है. ज़्यादा जानें

2 अक्टूबर, 2014

  • Google Trusted Stores अब यूनाइटेड किंगडम, फ़्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, और जापान के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है.

17 सितंबर, 2014

  • AdWords कन्वर्ज़न ट्रैकिंग: अगर आपके Android कंटेनर में AdWords टैग हैं, तो अब AdWords में कन्वर्ज़न दिखने लगेंगे. इसे लागू करने के लिए, अपना ऐप्लिकेशन फिर से पब्लिश करें.

5 सितंबर, 2014

  • डीबग मोड की स्थिरता में सुधार:
    • सर्कुलर संदर्भ वाली, नेस्ट की गई वैल्यू अब keyName कोड दिखाकर, इसे अच्छी तरह से हैंडल करती है.
    • मैक्रो से, डेटा लेयर में पुश किए गए इवेंट अब डीबग मोड में नहीं दिखते. हालांकि, ये इवेंट लाइव मोड में अब भी काम करते हैं.
  • गड़बड़ी ठीक होने से, कस्टम एचटीएमएल टैग में इस्तेमाल किए गए सभी मैक्रो और कस्टम JavaScript मैक्रो से, अब किसी इवेंट की अवधि के लिए एक जैसे नतीजे मिलेंगे. ज़्यादा जानकारी और नए व्यवहार के साथ काम करने के तरीके के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.

27 अगस्त, 2014

  • कुछ खास JavaScript मैक्रो से डेटा स्तर में पुश करने के खराब व्यवहार का पालन किए जाने पर, डीबग मोड के लिए समाधान.
  • यूनिवर्सल Analytics टैग पर सेट की जाने वाली फ़ील्ड की बूलियन वैल्यू पाने के लिए, अब JavaScript मैक्रो का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है.

22 अगस्त, 2014

  • AdWords कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग: कन्वर्ज़न वैल्यू अब एक वैकल्पिक फ़ील्ड है.
  • AdWords कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग: मुद्रा कोड के लिए नई फ़ील्ड.
  • फ़्लडलाइट सेल्स टैग: अब प्रॉडक्ट रिपोर्टिंग काम करती है.

31 जुलाई, 2014

25 जुलाई, 2014

5 जुलाई, 2014

  • डीबग मोड के लिए कई समाधान.

1 जुलाई, 2014

4 जून, 2014

  • यूनिवर्सल Analytics के नए "बेहतर ई-कॉमर्स" प्लग-इन के लिए सहायता. Universal Analytics टैग, उपयोगकर्ताओं को खरीदारी, रिफ़ंड, प्रॉडक्ट के इंप्रेशन वगैरह ट्रैक करने की सुविधा देता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, ई-कॉमर्स ट्रैकिंग (Universal Analytics) देखें.

21 मई, 2014

  • दो चरणों में पुष्टि को अब JavaScript मैक्रो, कस्टम एचटीएमएल टैग, और उपयोगकर्ता सेटिंग के बदलावों के लिए एक एडमिन विकल्प के तौर पर चालू कर दिया गया है.

15 मई, 2014

  • ऑटो-इवेंट ट्रैकिंग के <area> टैग से जुड़ी गड़बड़ियां ठीक की गईं (ट्रैकिंग, अब लिंक क्लिक लिसनर की सुविधा की मदद से की जाएगी).
  • Internet Explorer में Universal Analytics टैग से जुड़ी गड़बड़ियां ठीक की गईं. कुछ खास मामलों में, इस टैग से भेजा गया पहला पिक्सेल IE में ड्रॉप कर दिया गया था.

6 मई, 2014

29 अप्रैल, 2014

  • यूनिवर्सल Analytics टैग की गड़बड़ी ठीक की गई: legacyHistoryImport फ़ील्ड अब "सेट की जाने वाली फ़ील्ड" पर ठीक से काम करता है.

22 अप्रैल, 2014

  • यूआरएल मैक्रो में अन्य सुधार: आर्बिट्रेरी यूआरएल से फ़्रैगमेंट या होस्टनाम पाने की अतिरिक्त सुविधा.

15 अप्रैल, 2014

  • यूआरएल मैक्रो में किए गए सुधार: रेफ़र करने वाले यूआरएल के खास हिस्सों और ऑटो-इवेंट वैरिएबल "एलिमेंट यूआरएल" को पाने की सुविधा जोड़ी गई.
  • Universal Analytics टैग में डिसप्ले विज्ञापन की सुविधाएं जोड़ी गईं. इससे डेमोग्राफ़िक्स और दिलचस्पी की रिपोर्ट, Google Analytics के साथ रीमार्केटिंग, और डीसीएम इंटिग्रेशन जैसी सुविधाएं चालू हो जाएंगी.

8 अप्रैल, 2014

18 मार्च, 2014

  • कॉन्स्टैंट स्ट्रिंग मैक्रो: सीमा 1024 वर्णों तक बढ़ाई गई.
  • लुकअप टेबल मैक्रो: यूज़र इंटरफ़ेस को ठीक कर दिया गया है, ताकि लुकअप टेबल के चुने जाने पर, दूसरे कॉलम का हेडर सही तरीके से मैक्रो का नाम शामिल करने के लिए अपडेट हो जाए.
  • फ़ॉर्म सबमिट पहचानकर्ता: फ़ॉर्म में "कार्रवाई" के नाम का इनपुट होने पर आने वाली समस्या का समाधान.
  • मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए कॉन्टेंट एक्सपेरिमेंट: नई सुविधा, जिसकी मदद से सीधे Google Tag Manager के अंदर से कॉन्टेंट एक्सपेरिमेंट चलाया जा सकता है.

11 मार्च, 2014

  • टैग/नियम/मैक्रो बदलाव पेजों पर यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में छोटे-मोटे बदलाव: वर्शन बनाएं / 'पब्लिश करें' टूलबार को हटाया गया

4 मार्च, 2014

  • अपने-आप इवेंट के इतिहास की पहचान करने वाला: अन्य ऑटो-इवेंट ट्रैकिंग टैग, जैसे कि क्लिक आइडेंटिफ़ायर, फ़ॉर्म आइडेंटिफ़ायर की तरह ही, हमने "इवेंट पहचानकर्ता" में "ब्राउज़र इतिहास पहचानकर्ता" नाम से एक नई तरह का टैग जोड़ा है. लागू होने पर यह टैग, पेज के इतिहास में हुए बदलाव पहचानेगा. आम तौर पर, ये इतिहास इवेंट उस समय होते हैं जब किसी Ajax ऐप्लिकेशन में, यूआरएल फ़्रैगमेंट (हैश) बदलता है या जब कोई साइट HTML5 pushstate API का इस्तेमाल करती है. यह इवेंट की पहचान करने वाला, वर्चुअल पेज व्यू ट्रैक करने में मदद करता है.
  • JavaScript गड़बड़ी की पहचान करने वाले टैग में सुधार: अब गड़बड़ी स्रोत यूआरएल मैक्रो ठीक से काम करता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15653052905504100619
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false