Google टैग से Google प्रॉडक्ट को डेटा मिलता है. इससे आपकी वेबसाइट और विज्ञापनों के असर को मेज़र किया जा सकता है. Google टैग, Google Ads और Google Analytics 4 जैसे कनेक्ट किए गए डेस्टिनेशन को डेटा भेजता है.
निजता, ब्राउज़र, और नियमों में बदलाव की वजह से, कुकी जैसी वेबसाइट टेक्नोलॉजी लगातार बेहतर हो रही हैं. इसलिए, यह ज़रूरी है कि आप अपनी पूरी साइट पर अच्छी क्वालिटी के टैग लगाएं, ताकि आपको सटीक मेज़रमेंट मिले.
इस लेख में इनके बारे में जानकारी दी गई है:
- मौजूदा Google टैग कहां ढूंढें
- Google टैग को वेबसाइट पर इंस्टॉल करने का तरीका
- सेटअप सही से काम कर रहा है, यह पुष्टि करने का तरीका
टैग आईडी क्या है और यह कहां मिलेगा?
Google टैग आईडी क्या है?
टैग आईडी: टैग आईडी एक आइडेंटिफ़ायर होता है. किसी टैग को लोड करने के लिए, इसे पेज पर डाला जाता है. एक टैग में, कई टैग आईडी हो सकते हैं. आपको एक "मुख्य" आईडी दिखेगा.
अगर टैग को आपस में जोड़ा या स्प्लिट किया जाता है, तो टैगिंग निर्देश स्निपेट में दिखने वाला मुख्य टैग आईडी बदल सकता है. अगर ऐसा होता है, तो आपको अपने पेज को फिर से टैग करने की ज़रूरत नहीं है. जब तक आपके पेज पर कोई टैग आईडी मौजूद रहेगा, तब तक वह टैग रहेगा. अगर किसी डेस्टिनेशन को हटाया जाता है, तो इससे मौजूदा टैग आईडी में बदलाव नहीं होता.
मेरा Google टैग आईडी कहां है?
Google टैग की सेटिंग को Google Ads, Google Analytics, और Google Tag Manager से मैनेज किया जा सकता है. अपना टैग आईडी देखने के लिए, इनमें से किसी प्रॉडक्ट में लॉग इन करें और नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:
Google Ads के लिए निर्देश
Google Analytics के लिए निर्देश
- एडमिन पेज पर, डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव में जाकर, डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
- किसी स्ट्रीम पर क्लिक करके उसकी जानकारी देखें.
- नतीजा: आपकी स्क्रीन पर, Google Analytics और Google टैग की सेटिंग दिखनी चाहिए.
Google Tag Manager के लिए निर्देश
ध्यान दें: Google Tag Manager में Google टैग का आईडी देखने के लिए, आपको किसी कंटेनर में Google Ads, Analytics या Google टैग को मैनेज करना होगा.
- Google Tag Manager खोलें.
- पहले सेट अप किए गए Google टैग देखने के लिए, Google टैग टैब पर क्लिक करें.
- टैग के नाम पर क्लिक करके, Google टैग की सेटिंग में बदलाव करें.
डेस्टिनेशन और डेस्टिनेशन आईडी क्या है?
डेस्टिनेशन क्या है?
डेस्टिनेशन, एक Google मेज़रमेंट प्रॉडक्ट खाता है. यह Google टैग के साथ कॉन्फ़िगरेशन शेयर करता है और Google टैग से मिले डेटा को इकट्ठा करता है. अपनी साइट पर Google टैग के कॉन्फ़िगरेशन और फ़ुटप्रिंट का फिर से इस्तेमाल करने के लिए, Google टैग में डेस्टिनेशन जोड़ें.
फ़िलहाल, डेस्टिनेशन चार तरह के होते हैं:
- Google Analytics 4 की वेबसाइट डेटा स्ट्रीम
- Google Ads खाता
- Floodlight कॉन्फ़िगरेशन (Campaign Manager 360 और Display & Video 360 में इस्तेमाल किया गया)
- Merchant Center कन्वर्ज़न का सोर्स
डेस्टिनेशन आईडी क्या है?
डेस्टिनेशन आईडी, एक आइडेंटिफ़ायर होता है जो डेस्टिनेशन के बारे में बताता है. उदाहरण के लिए, कनेक्ट किए गए Google प्रॉडक्ट यानी Google Ads या Google Analytics वगैरह. Google टैग, अलग-अलग डेस्टिनेशन की अलग-अलग सेटिंग को लोड करने और इवेंट को रूट करने के लिए, डेस्टिनेशन आईडी का इस्तेमाल करता है.
Google Ads के लिए, डेस्टिनेशन आईडी और कन्वर्ज़न ट्रैकिंग आईडी, एक ही होते हैं. जैसे, AW-98765.
Google Analytics के लिए, डेस्टिनेशन आईडी और वेबसाइट की डेटा स्ट्रीम का मेज़रमेंट आईडी, एक ही होते हैं. जैसे, G-12345.
अपनी वेबसाइट पर Google टैग इंस्टॉल करना
वेबसाइट और विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस मेज़र करने के लिए, आपको अपनी वेबसाइट के हर पेज पर Google टैग जोड़ना होगा.
वह प्रॉडक्ट चुनें जिसका इस्तेमाल Google टैग को सेट अप करने के लिए किया जाता है.
अगर आपको बेहतर इनसाइट पाने के लिए, ज़्यादा बारीकी से डेटा रिकॉर्ड करना है और तीसरे पक्ष के टैग भी मैनेज करने हैं, तो Google Tag Manager का इस्तेमाल करके, अपना Google टैग सेट अप करें.
Google Ads के निर्देशों की मदद से, Google टैग सेट अप करना
- आपकी वेबसाइट पर मिले Google टैग का इस्तेमाल करना (सुझाया गया)
- पहले से मौजूद Google टैग का इस्तेमाल करना
- Google टैग इंस्टॉल करना
आपकी वेबसाइट पर मिले Google टैग का इस्तेमाल करना (सुझाया गया)
अपनी वेबसाइट पर मिले टैग का इस्तेमाल करें, ताकि अपनी साइट के कोड में बदलाव किए बिना, सेटअप पूरा कर सकें. आपके खाते के उपयोगकर्ताओं को टैग में उपयोगकर्ताओं के रूप में जोड़ दिया जाएगा. Google टैग मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें
- अपने टैग की जानकारी देखने के लिए, जानकारी पर क्लिक करें.
- पूरा करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: सबसे सही तरीका यह है कि अपनी वेबसाइट के किसी भी पेज पर, Google टैग के एक से ज़्यादा इंस्टेंस न जोड़ें.
- टैग सेट अप करने के बाद, आपको Google टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करनी होगी.
- मुख्य इवेंट की कार्रवाई और डेटा कलेक्शन की जांच करने के लिए, Tag Assistant लॉन्च करें.
पहले से मौजूद Google टैग का इस्तेमाल करना
यह विकल्प दिखाता है कि आपकी डाली गई साइट पर टैग का पता चला है या नहीं. अपनी साइट के कोड में बदलाव किए बिना, सेटअप पूरा करने के लिए, "साइट पर मौजूद" लेबल वाला कोई टैग चुनें.
ध्यान दें कि अगर आपकी साइट पर ट्रैफ़िक कम है, तो आपका टैग "साइट पर मौजूद नहीं" के तौर पर दिख सकता है. "नहीं मिला" लेबल वाला टैग चुनने पर, आपको उसे इंस्टॉल करना पड़ सकता है. आपके खाते के उपयोगकर्ताओं को टैग में उपयोगकर्ताओं के रूप में जोड़ दिया जाएगा. Google टैग मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें
अगर आपके पास सूची में दिए गए टैग का एडमिन ऐक्सेस है, तो वे आपको दिखेंगे. अगर आपको वह टैग नहीं मिल रहा है जिसे आप ढूंढ रहे हैं, तो हो सकता है कि आपके पास उस Google टैग में बदलाव करने के लिए सही उपयोगकर्ता की अनुमति न हो.
- खोजने के लिए, टैग चुनें पर क्लिक करें:
- उन टैग की सूची जिनका आपके पास एडमिन ऐक्सेस है
- टैग के आईडी
- जहां टैग मिला
- अगर आपकी डाली गई साइट पर टैग मिलता है, तो आप अपनी साइट के कोड में बदलाव किए बिना, सेटअप पूरा करने के लिए, “ऑन साइट” लेबल वाला टैग चुन सकते हैं. “नहीं मिला” लेबल वाला टैग चुनने पर, आपको उसे इंस्टॉल करना पड़ सकता है.
- वह Google टैग चुनें जिसका आपको इस्तेमाल करना है. इसके बाद, पुष्टि करें पर क्लिक करें.
Google टैग इंस्टॉल करना
आप दो तरीकों से Google टैग इंस्टॉल कर सकते हैं:
- वेबसाइट बिल्डर का इस्तेमाल करना
- मैन्युअल रूप से
वेबसाइट बिल्डर का इस्तेमाल करना
Google टैग को डिप्लॉय करने के लिए, वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) का इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे, Wix या Duda. अपना वेबसाइट बिल्डर चुनें और कोड में बदलाव किए बिना Google टैग को सेट अप करने के लिए, निर्देशों का पालन करें. अगर सीएमएस या वेबसाइट बिल्डर इंटिग्रेशन की मदद से टैग को डिप्लॉय करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सीएमएस इंटिग्रेशन कोई GT- टैग आईडी स्वीकार नहीं करता, तो किसी उपनाम (AW-XXXXX या G-XXXXX) का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये CMS इंटिग्रेशन पर काम करता है.
अगर आपने यहां दिए गए किसी भी प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, अपनी साइट को मैनेज किया है, तो कोड में बदलाव किए बिना भी Google टैग सेट अप किया जा सकता है.
वेबसाइट बिल्डर की मदद से अपना Google टैग इंस्टॉल करने के बारे में ज़्यादा जानें.
इंस्टॉल करने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद:
- हो गया पर क्लिक करें और Google आपकी वेबसाइट स्कैन करेगा.
- Google टैग सेटअप पूरा करने के लिए, हो गया पर क्लिक करें.
मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करना
अगर आपके खाते में किसी कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए पहली बार टैग सेट अप किया जा रहा है और आपने Google टैग को इंस्टॉल नहीं किया है, तो यह विकल्प चुनें.
- टैग इंस्टॉल करने के लिए, उसे कॉपी करके अपनी वेबसाइट के हर पेज पर मौजूद कोड में,
<head>
एलिमेंट के ठीक बाद चिपकाएं. हर पेज पर एक से ज़्यादा Google Tag न जोड़ें. यहां Google टैग का एक उदाहरण दिया गया है. इसमें “TAG_ID” का मतलब उस टैग आईडी से है जो सिर्फ़ आपके Google Ads खाते के लिए है:
<script async
src="https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=TAG_ID"></script>
<script>
window.dataLayer = window.dataLayer || [];
gtag(){dataLayer.push(arguments);}
gtag('js', new Date());
gtag('config', 'TAG_ID');
</script> - (ज़रूरी नहीं) अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर Google टैग में बदलाव करें:
- Google टैग, वेबसाइट पर आने वाले लोगों को पेज लोड होने की शुरुआत में ही आपकी रीमार्केटिंग सूची में न जोड़े, इसके लिए अपने Google टैग की 'कॉन्फ़िगरेशन' कमांड में, यहां हाइलाइट किया गया हिस्सा जोड़ें:
gtag('config',' TAG_ID',{'send_page_view': false});
- Google टैग, आपकी साइट के डोमेन पर पहले-पक्ष की कुकी सेट न करे, इसके लिए अपने Google टैग की 'कॉन्फ़िगरेशन' कमांड में, यहां हाइलाइट किया गया हिस्सा जोड़ें:
gtag('config',' TAG_ID',{'conversion_linker': false});
- ध्यान दें: हम ऐसा करने का सुझाव नहीं देते, क्योंकि इससे सटीक कन्वर्ज़न मेज़रमेंट नहीं हो पाएगा. अगर आपको रीमार्केटिंग डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा बंद करनी है, तो हाइलाइट की गई
gtag('set')
कमांड को, अपने Google टैग मेंgtag('js')
कमांड के ऊपर जोड़ें. ऐसा करने से, कॉन्फ़िगर किए गए सभी Google Ads खातों के लिए, रीमार्केटिंग डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद हो जाएगी.
<script async
src="https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=TAG_ID"></script>
<script>
window.dataLayer = window.dataLayer || [];
function gtag(){dataLayer.push(arguments);}
gtag('set', 'allow_ad_personalization_signals', false);
gtag('js', new Date());
gtag('config', 'TAG_ID');
</script>
- ध्यान दें: हम ऐसा करने का सुझाव नहीं देते, क्योंकि इससे सटीक कन्वर्ज़न मेज़रमेंट नहीं हो पाएगा. अगर आपको रीमार्केटिंग डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा बंद करनी है, तो हाइलाइट की गई
- Google टैग, वेबसाइट पर आने वाले लोगों को पेज लोड होने की शुरुआत में ही आपकी रीमार्केटिंग सूची में न जोड़े, इसके लिए अपने Google टैग की 'कॉन्फ़िगरेशन' कमांड में, यहां हाइलाइट किया गया हिस्सा जोड़ें:
- Google टैग कॉपी करके, उसे अपनी वेबसाइट में जोड़ें.
- अपनी वेबसाइट के उस पेज का एचटीएमएल खोलें जिस पर खरीदार, कन्वर्ज़न पूरा करने के बाद पहुंचते हैं. उदाहरण के लिए, "आपके ऑर्डर के लिए धन्यवाद" पेज. इसे कन्वर्ज़न पेज कहते हैं.
- पेज के हेड टैग (
<head></head>
) के बीच में, ग्लोबल साइट टैग चिपकाएं. इसके बाद, पेज पर लागू होने वाला कोई भी इवेंट स्निपेट चिपकाएं. - अपने वेबपेज में किए गए बदलावों को सेव करें.
- हो गया पर क्लिक करें.
- इवेंट टैग इंस्टॉल करें पर क्लिक करें.
- "इवेंट स्निपेट" के बगल में मौजूद विकल्प चुनकर तय करें कि कन्वर्ज़न को पेज लोड होने पर ट्रैक करना है या क्लिक होने पर.
- पेज लोड: अगर कोई ग्राहक कन्वर्ज़न पेज (जैसे कि खरीदारी या साइन-अप के लिए पुष्टि करने वाले पेज) पर पहुंचता है, तो इसकी गिनती कन्वर्ज़न के तौर पर करें. यह डिफ़ॉल्ट और सबसे सामान्य विकल्प है. Google के सुरक्षा मानकों के बारे में ज़्यादा जानें.
- क्लिक: ग्राहकों के "अभी खरीदें" जैसे किसी बटन या लिंक पर क्लिक करने को, कन्वर्ज़न मानें.
- इवेंट स्निपेट कॉपी करें और उसे अपनी वेबसाइट पर जोड़ने के लिए निर्देशों का पालन करें. अगर आपको बाद में जोड़ना है, तो स्निपेट डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
- अगर आपको पेज लोड के आधार कन्वर्ज़न ट्रैक करने हैं, तो इवेंट स्निपेट को उस पेज पर जोड़ें जिसे ट्रैक करना है.
- अगर आपको क्लिक के आधार पर कन्वर्ज़न ट्रैक करने हैं, तो इवेंट स्निपेट को उस पेज से जोड़ें जिसमें मौजूद बटन या लिंक को क्लिक के लिए ट्रैक करना है.
- आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- हो गया पर क्लिक करें.
- पूरा करें पर क्लिक करें. अगर वेबसाइट पर होने वाले क्लिक को कन्वर्ज़न के तौर पर ट्रैक करना है, तो अपनी वेबसाइट पर होने वाले क्लिक को कन्वर्ज़न के तौर पर ट्रैक करना लेख में दिए गए निर्देशों का पालन करके, उस बटन या लिंक में अतिरिक्त कोड जोड़ें जिसे ट्रैक करना है. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग काम कर सके, इसके लिए ऐसा करना ज़रूरी है.
टैग सेट अप करने के बाद, पुष्टि करें कि आपका Google टैग काम कर रहा है या नहीं.
Google Analytics के निर्देशों की मदद से, Google टैग सेट अप करना
- एडमिन में, डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव में जाकर, डेटा स्ट्रीम चुनें.
पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर अपना Google टैग सेट अप करें.
- उस डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- “Google टैग“ में टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
- “अपने Google टैग” सेक्शन में, इंस्टॉल करने के निर्देश पर क्लिक करें.
- “इंस्टॉल करने के निर्देश” पेज पर, “वेबसाइट बिल्डर की मदद से इंस्टॉल करें” या “मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करें” को चुनें:
- अगर वेबसाइट को Wix या Wordpress जैसे किसी वेबसाइट बिल्डर या “कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम प्लैटफ़ॉर्म” का इस्तेमाल करके मैनेज किया जाता है, तो “वेबसाइट बिल्डर की मदद से इंस्टॉल करें” चुनें. अपना वेबसाइट बिल्डर चुनें और कोड में बदलाव किए बिना, Google टैग को सेट अप करने के लिए, निर्देशों का पालन करें.
- अगर आपको Google टैग को मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करना है, तो “मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करें” सेक्शन पर जाएं. स्क्रीन पर, आपको अपने खाते के Google टैग का JavaScript स्निपेट दिखेगा. अपनी वेबसाइट और Google Analytics के बीच कनेक्शन बनाने के लिए, अपने पूरे Google टैग स्निपेट कोड को कॉपी करके, अपनी वेबसाइट के हर पेज पर मौजूद कोड में,
<head>
के ठीक बाद चिपकाएं. आपका Google टैग, दिखने वाले कोड का पूरा सेक्शन है, जो यहां से शुरू होता है:
<!-- ग्लोबल टैग (gtag.js) -->
और
</script>
पर खत्म होता है
डेटा इकट्ठा होने की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयलटाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, देखें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.
टैग सेट अप करने के बाद, पुष्टि करें कि आपका Google टैग काम कर रहा है या नहीं.
किसी ऐसी साइट में Google Analytics 4 प्रॉपर्टी जोड़ने और कॉन्फ़िगर करने के लिए, जिसमें पहले से GA4 प्रॉपर्टी सेट अप है, GA4 सेटअप असिस्टेंट की सुविधा का इस्तेमाल करें.
Campaign Manager 360 में Google टैग सेट अप करने के निर्देश
Google टैग को इंस्टॉल करने के लिए, इनमें से कोई तरीका अपनाएं:
- मैन्युअल रूप से
- किसी वेबसाइट बिल्डर का इस्तेमाल करना
मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करें
अगर वेबसाइट आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई है, तो अपनी वेबसाइट में Google टैग को मैन्युअल तरीके से जोड़ें. इसके लिए यह विकल्प इस्तेमाल करें.
- “Google टैग” टैब में, इंस्टॉल करने के निर्देश पर क्लिक करें.
- “मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करें” टैब में जाकर, Google टैग कोड कॉपी करें.
Google टैग का उदाहरण
यहां Google टैग का एक उदाहरण दिया गया है. इसमें “TAG_ID” का मतलब उस टैग आईडी से है जो सिर्फ़ आपके Google Ads खाते के लिए है:
<script async
src="https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=TAG_ID"></script>
<script>
window.dataLayer = window.dataLayer || [];
function gtag(){dataLayer.push(arguments);}
gtag('js', new Date());
gtag('config', 'TAG_ID');
</script> -
इसे अपनी वेबसाइट के हर पेज पर मौजूद कोड में,
<head>
एलिमेंट के ठीक बाद चिपकाएं.
वेबसाइट बिल्डर का इस्तेमाल करना
Google टैग को डिप्लॉय करने के लिए, वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) का इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे, Wix या Duda. अपना वेबसाइट बिल्डर चुनें और कोड में बदलाव किए बिना Google टैग को सेट अप करने के लिए, निर्देशों का पालन करें.
वेबसाइट बिल्डर की मदद से अपना Google टैग इंस्टॉल करने के बारे में ज़्यादा जानें.
इंस्टॉल करने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद:
- हो गया पर क्लिक करें और Google आपकी वेबसाइट स्कैन करेगा.
- Google टैग सेटअप पूरा करने के लिए, हो गया पर क्लिक करें.
ध्यान दें: सबसे सही तरीका यह है कि अपनी वेबसाइट के किसी भी पेज पर, Google टैग के एक से ज़्यादा इंस्टेंस न जोड़ें.
टैग सेट अप करने के बाद, पुष्टि करें कि आपका Google टैग काम कर रहा है या नहीं.
Google Tag Manager में अपना टैग सेट अप करने के निर्देश
Google Tag Manager की मदद से, Google टैग सेटअप करने पर, उसे अपने अन्य टैग के साथ भी मैनेज किया जा सकता है.
शुरू करने से पहले
Tag Manager में Google टैग सेट अप करने के लिए, आपके पास Google टैग आईडी होना ज़रूरी है. अगर आपको नहीं पता कि टैग कहां मिलेगा, तो मेरा Google टैग आईडी कहां है? सेक्शन देखें
अगर आपकी साइट पर पहले से ही Google टैग स्निपेट कोड मौजूद है और आपको अपने सभी टैग के लिए, सिर्फ़ Tag Manager का इस्तेमाल करना है, तोडेटा को दूसरी जगह भेजने से जुड़ी गाइड में दिए गए चरणों को पूरा करें.
पहला चरण: Google टैग बनाना
मेज़रमेंट सेट अप करने के लिए, सबसे पहले Google टैग बनाएं.
- Google Tag Manager खोलें
- वह कंटेनर चुनें जिसे आपको कॉन्फ़िगर करना है. टैग मेन्यू खोलें.
- कोई नया टैग बनाएं. सबसे ऊपर, अपने टैग के लिए कोई नाम डालें (उदाहरण के लिए, "Google टैग कॉन्फ़िगरेशन - example.com").
- टैग कॉन्फ़िगरेशन बॉक्स में, Google टैग चुनें.
- अपना टैग कॉन्फ़िगर करें. टैग आईडी फ़ील्ड में अपना Google टैग आईडी डालें.
मेरा Google टैग आईडी कहां है?
Google टैग की सेटिंग को Google Ads, Google Analytics, और Google Tag Manager से मैनेज किया जा सकता है. अपना टैग आईडी देखने के लिए, इनमें से किसी प्रॉडक्ट में लॉग इन करें और नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:
Google Ads के लिए निर्देश
Google टैग की सेटिंग खोलें.Google Analytics के लिए निर्देश
- एडमिन पेज पर, डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव में जाकर, डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
- किसी स्ट्रीम पर क्लिक करके उसकी जानकारी देखें.
- नतीजा: आपकी स्क्रीन पर, Google Analytics और Google टैग की सेटिंग दिखनी चाहिए.
Google Tag Manager के लिए निर्देश
ध्यान दें: Google Tag Manager में Google टैग का आईडी देखने के लिए, आपको किसी कंटेनर में Google Ads, Analytics या Google टैग को मैनेज करना होगा.
- Google Tag Manager खोलें.
- पहले सेट अप किए गए Google टैग देखने के लिए, Google टैग टैब पर क्लिक करें.
- टैग के नाम पर क्लिक करके, Google टैग की सेटिंग में बदलाव करें.
- ज़रूरी नहीं: आपका Google टैग, डेस्टिनेशन के साथ डेटा कैसे शेयर करे, यह तय करने के लिए अतिरिक्त कॉन्फ़िगरेशन सेट अप किए जा सकते हैं. अगर आपने Google टैग सेट अप किया है और आपको उसकी सभी डिफ़ॉल्ट सेटिंग बनाए रखनी हैं, तो सीधे दूसरा चरण: ट्रिगर बनाएं पर जाएं.
वैकल्पिक सेटिंग
ग्लोबल पैरामीटर सेटिंग
अगर आपको कई Google टैग के लिए एक जैसे पैरामीटर जोड़ने हैं, तो सीधे अपनी वेबसाइट पर gtag.js का इस्तेमाल करके ग्लोबल पैरामीटर तय करें.
एक से ज़्यादा टैग में किसी पैरामीटर को दोबारा इस्तेमाल करने का तरीका, डेवलपर दस्तावेज़ में बताया गया है.
कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग
अपनी ज़रूरत के हिसाब से, टैग के लिए अतिरिक्त कॉन्फ़िगरेशन पैरामीटर तय किए जा सकते हैं. इससे Google टैग के काम करने का तरीका बदल जाएगा.
कई Google टैग में एक ही कॉन्फ़िगरेशन का फिर से इस्तेमाल करने के लिए, कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग वैरिएबल बनाएं.
शेयर किए गए इवेंट की सेटिंग
हर इवेंट के साथ भेजे जाने वाले अतिरिक्त पैरामीटर भी तय किए जा सकते हैं, जैसे कि कीमत के लिए currency
. इवेंट पैरामीटर सिर्फ़ उस टैग के लिए मान्य होते हैं जिसमें उन्हें जोड़ा जाता है.
सभी Google टैग में, इवेंट सेटिंग को फिर से इस्तेमाल करने के लिए Google टैग इवेंट सेटिंग वैरिएबल बनाएं. इवेंट पैरामीटर के सुझाए गए नामों का इस्तेमाल करें, ताकि Google Analytics आपके लिए अपने-आप डाइमेंशन और मेट्रिक जनरेट कर सके.
टैग करने वाले किसी सर्वर को डेटा भेजना
सर्वर साइड टैगिंग की मदद से, अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से कुछ टैग को बाहर ले जाकर, सर्वर पर रखा जा सकता है. इससे वेबसाइट या ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर होती है. सर्वर-साइड टैगिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
सभी इवेंट को Google Analytics के बजाय Tag Manager सर्वर कंटेनर पर भेजने के लिए, इस पैरामीटर को कॉन्फ़िगर करें:
- कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग मेन्यू खोलें.
- नया कॉन्फ़िगरेशन पैरामीटर जोड़कर, सर्वर कंटेनर का यूआरएल सेट अप करें:
- नाम:
server_container_url
- वैल्यू: अपने Tag Manager के सर्वर कंटेनर का यूआरएल डालें
- नाम:
नतीजे: आपके कॉन्फ़िगरेशन पैरामीटर इस तरह दिखने चाहिए:
उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी सेट अप करना
उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी ऐसे एट्रिब्यूट हैं जिनसे आपके उपयोगकर्ता आधार के ग्रुप की जानकारी मिलती है. जैसे, भाषा से जुड़ी उनकी प्राथमिकताएं या उनकी जगह की जानकारी. ऑडियंस तय करने के लिए, उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
उदाहरण के लिए, आपके पास favorite_food
नाम की उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी सेट करने का विकल्प है, ताकि आप इसका इस्तेमाल करके, हर उपयोगकर्ता के पसंदीदा खाने की जानकारी रिकॉर्ड कर सकें. इस डेटा का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ताओं को उनके पसंदीदा खाने के हिसाब से सेगमेंट में बांटा जा सकता है.
Analytics में, कुछ उपयोगकर्ता डाइमेंशन अपने-आप इकट्ठा हो जाते हैं. इस वजह से, आपको उनके लिए उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी तय करने की ज़रूरत नहीं होती. हर Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 25 अतिरिक्त उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी सेट अप की जा सकती हैं.
कस्टम उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी को मेज़र करने के लिए, Google टैग की इवेंट सेटिंग में एक नया वैरिएबल बनाकर उसे Google टैग को असाइन करें.
7. अपना Google टैग सेव करें.
दूसरा चरण: ट्रिगर बनाना
टैग बनाने के बाद, एक ट्रिगर सेट अप करें. यह ऐसा होना चाहिए कि जब कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट लोड करे, तब Google टैग ट्रिगर हो जाए.
- यह पक्का करने के लिए कि अन्य ट्रिगर से पहले Google टैग फ़ायर हो, ट्रिगर करना पर क्लिक करें और प्रोसेस शुरू करने वाला ट्रिगर - सभी पेज ट्रिगर का इस्तेमाल करें. पेज ट्रिगर के बारे में ज़्यादा जानें.
- टैग को नाम दें और टैग कॉन्फ़िगरेशन को सेव करें.
नतीजा
आपका टैग कॉन्फ़िगरेशन, ऐसा दिखना चाहिए:
तीसरा चरण: कंटेनर को पब्लिश करना
अपनी वेबसाइट पर नए बदलावों को लागू करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद सबमिट करें बटन पर क्लिक करें.
नतीजा
टैग सेट अप करने के बाद, पुष्टि करें कि आपका Google टैग काम कर रहा है या नहीं.
Tag Manager में और टैग सेट अप करने के लिए, Google Tag Manager की गाइड देखें.
पक्का करना कि आपका टैग, डेटा भेजता है
- Google Tag Assistant खोलें
- अपनी साइट का यूआरएल डालें.
- Tag Assistant, आपकी साइट पर मौजूद टैग को सबसे ऊपर दिखाता है. देखें कि इनमें आपका Google टैग है या नहीं.
- खास जानकारी टैब में, देखें कि टैग ने कोई इवेंट भेजा है या नहीं.
- ✅ अगर Google टैग, इवेंट को रिकॉर्ड और डिस्पैच करता है, तो इसका मतलब है कि Google टैग सही तरीके से सेट अप है.
- ❌ अगर आपको Google टैग नहीं दिखता है या उस पर कोई अनुरोध नहीं आ रहा है, तो ज़्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए सेक्शन देखें.
हर उस वेबसाइट पर Google टैग को सेट अप करना न भूलें जिससे डेटा भेजा जाना चाहिए. आपका Google टैग कहां है, यह देखने के लिए टैग कवरेज की खास जानकारी देखें.
कोई टैग नहीं मिला
अगर Tag Assistant को आपका Google टैग नहीं मिला है, तो पक्का करें कि:
- आपने सही मेज़रमेंट आईडी जोड़ा है
- आपके कोड का स्टेटस लाइव है. अपने ब्राउज़र के डेवलपर टूल का इस्तेमाल करके, यह देखा जा सकता है कि कौनसा कोड लोड हो गया है.
डेस्टिनेशन को डेटा नहीं मिला
अगर Tag Assistant दिखा रहा है कि आपका Google टैग आपके पेज पर मौजूद है, लेकिन फिर भी आपको कोई डेटा नहीं दिख रहा है, तो हो सकता है कि आपका Google टैग किसी डेस्टिनेशन से कनेक्ट न हो.
ऐसे में, Google टैग पेज खोलने पर आपको इसकी सूचना दी जाएगी. आपके पास डेस्टिनेशन को किसी मौजूदा Google टैग से कनेक्ट करने या एक नया Google टैग बनाने का विकल्प होगा.
अगले चरण
Google टैग सेट अप करने के बाद, इसे कॉन्फ़िगर करना न भूलें, ताकि आपकी ज़रूरत का डेटा Analytics को भेजा जा सके.
Google टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करना →