सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

अपने डायरेक्ट अपलोड फ़ीड की जांच करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

अपने मौजूदा फ़ीड में बदलाव किए बिना और शॉपिंग विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग में रुकावट डाले बिना, उपयोगकर्ता Merchant Center में अपने प्रॉडक्ट डेटा की झलक देख सकते हैं. अपने डायरेक्ट अपलोड फ़ीड की जांच तब की जा सकती है, जब:
  • फ़ीड बनाया जाता है.
  • आपका फ़ीड पहले से रजिस्टर किया गया हो. उदाहरण के लिए, पहले से बने फ़ीड में कोई फ़ाइल पहली बार अपलोड की जा रही हो या किसी पिछली फ़ाइल को नए वर्शन के साथ अपलोड किया जा रहा हो.

इस लेख में यह बताया गया है कि बदलाव करने से पहले, फ़ीड की जांच किस तरह की जा सकती है.

निर्देश

फ़ीड बनाते और रजिस्टर करते समय, अपने डायरेक्ट अपलोड की जांच करना

ध्यान दें: नीचे दिया गया तरीका प्राइमरी प्रॉडक्ट फ़ीड के लिए है. हालांकि, फ़ीड के अन्य टाइप मैन्युअल तरीके से अपलोड करते समय, इस तरीके ("टेस्ट के तौर पर अपलोड करें") का इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे, प्रमोशन, स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री, क्षेत्रीय इन्वेंट्री, बिक्री की जगह (पीओएस) इन्वेंट्री, और बिक्री की जगह (पीओएस) से होने वाली बिक्री.
  1. Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. नेविगेशन मेन्यू में प्रॉडक्ट पर क्लिक करें, फिर फ़ीड पर क्लिक करें.
  3. नया फ़ीड जोड़ने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करें.
  4. पहले चरण ("बुनियादी जानकारी डालें") और दूसरे चरण ("प्राइमरी फ़ीड का नाम और इनपुट का तरीका चुनें") को पूरा करें. नया प्राइमरी फ़ीड बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें
  5. तीसरे चरण ("सेटअप") में, फ़ाइल अपलोड करें (ज़रूरी नहीं) पर क्लिक करें.
  6. "टेस्ट के तौर पर अपलोड करें" के आगे बने बॉक्स को चुनें.
  7. जारी रखें पर क्लिक करें.
  8. "प्रोसेस जारी है" टैब में जो गड़बड़ियां और चेतावनियां दिखें उनकी समीक्षा करें. फ़ीड लाइव होने के बाद, समस्याओं की पूरी रिपोर्ट देखने के लिए "गड़बड़ी की जानकारी" पेज पर जाएं.

हाल ही में रजिस्टर किए गए फ़ीड पर, नई फ़ीड फ़ाइल की जांच करना

ध्यान दें: नीचे दिया गया तरीका प्राइमरी प्रॉडक्ट फ़ीड के लिए है. हालांकि, फ़ीड के अन्य टाइप मैन्युअल तरीके से अपलोड करते समय, इस तरीके ("टेस्ट के तौर पर अपलोड करें") का इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे, प्रमोशन, स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री, क्षेत्रीय इन्वेंट्री, बिक्री की जगह (पीओएस) इन्वेंट्री, और बिक्री की जगह (पीओएस) से होने वाली बिक्री.
  1. वह प्राइमरी फ़ीड चुनें जिसके लिए, आपको अपडेट किए गए वर्शन की जांच करनी है.
  2. "प्रोसेस जारी है" टैब में, फ़ाइल अपलोड करें को चुनें.
  3. वह फ़ाइल चुनें जिसे आपको अपलोड करना है.
  4. "टेस्ट के तौर पर अपलोड करें" के आगे बने बॉक्स को चुनें.
  5. "प्रोसेस जारी है" टैब में जो गड़बड़ियां और चेतावनियां दिखें उनकी समीक्षा करें. फ़ीड लाइव होने के बाद, समस्याओं की पूरी रिपोर्ट देखने के लिए "गड़बड़ी की जानकारी" पेज पर जाएं.

ध्यान रखें: टेस्ट फ़ीड को एक अलग फ़ीड के तौर पर नहीं बनाया जा सकता.

अपने नतीजों की समीक्षा करना

जांच पूरी हो जाने के बाद उसके नतीजे दिखाए जाते हैं. इन्हें देखने के लिए आपके पास, जांच की जानकारी दिखाएं पर क्लिक करने का विकल्प है. फ़ीड के ज़्यादातर टाइप के लिए, आपके पास फ़ीड की प्रोसेस से जुड़ी बुनियादी जानकारी का ऐक्सेस होगा. प्राइमरी फ़ीड के लिए, खास जानकारी को बड़ा करके देखा जा सकता है. इसमें, सामान की खास जानकारी, एट्रिब्यूट में बदलाव की खास जानकारी, स्थिति की खास जानकारी, और समस्या की खास जानकारी शामिल है.

सामान की खास जानकारी

इस सेक्शन में यह देखा जा सकता है कि टेस्ट फ़ीड अपलोड करने से, आपके फ़ीड में मौजूद प्रॉडक्ट की संख्या में क्या बदलाव होगा.

इस सेक्शन में आपको यह जानकारी दिखेगी:

  • फ़ीड अपलोड करने पर बनने वाले नए प्रॉडक्ट की संख्या.
  • फ़ीड अपलोड करने पर लाइव फ़ीड से हटने वाले प्रॉडक्ट की संख्या.
  • फ़ीड अपलोड करने पर, किसी दूसरे प्राइमरी फ़ीड से, आपके खाते के लाइव फ़ीड में शामिल होने वाले प्रॉडक्ट की संख्या.

आपके पूरक फ़ीड के लिए, सामान की खास जानकारी नहीं दिखेगी. ऐसा इसलिए है, क्योंकि पूरक फ़ीड में प्रॉडक्ट न तो बनते हैं, न हटते हैं, और न ही किसी दूसरे फ़ीड से इस फ़ीड में शामिल होते हैं.

एट्रिब्यूट में किए गए बदलाव की खास जानकारी

इस सेक्शन में आपको यह जानकारी दिखेगी:

  • ऐसे एट्रिब्यूट जिन पर आपके टेस्ट फ़ीड को अपलोड करने से असर होगा.
  • हर एट्रिब्यूट के लिए, ऐसे प्रॉडक्ट की संख्या जिन पर उस एट्रिब्यूट में हुए बदलाव का असर दिखेगा.
  • टेस्ट फ़ीड अपलोड करने पर, हर एट्रिब्यूट में होने वाले बदलाव के ज़्यादा से ज़्यादा पांच उदाहरण. यह जानकारी हर एट्रिब्यूट के लिए दिखेगी.

स्थिति की खास जानकारी

इस सेक्शन में यह देखा जा सकता है कि टेस्ट फ़ीड अपलोड किए जाने पर, उसमें मौजूद सामान से आपके प्रॉडक्ट की स्थिति पर क्या असर पड़ेगा.

इस टेबल में आपके लाइव फ़ीड के आधार पर ऐसे प्रॉडक्ट की कुल संख्या दिखती है जिन्हें आपके डेस्टिनेशन (आम तौर पर, शॉपिंग विज्ञापन) के लिए "स्वीकार किया गया", "अस्वीकार किया गया", और "शामिल नहीं किया गया" की कैटगरी में रखा गया है. इससे यह भी पता चलता है कि अपलोड की गई टेस्ट फ़ाइल का इस्तेमाल करने पर, प्रॉडक्ट की संख्या में क्या बदलाव होगा. शॉपिंग विज्ञापन और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन जैसे एक से ज़्यादा डेस्टिनेशन के लिए प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने पर, यह चुना जा सकता है कि आपको किस डेस्टिनेशन से जुड़ा प्रॉडक्ट डेटा देखना है.

स्थिति मतलब
स्वीकार किए गए प्रॉडक्ट इस स्थिति में वे प्रॉडक्ट शामिल होते हैं जो 'गड़बड़ी की जानकारी' पेज में "उपलब्ध", "मंज़ूरी बाकी" या "समय-सीमा खत्म होने वाली है" के तौर पर दिखेंगे.
अस्वीकार किए गए प्रॉडक्ट

अगर किसी प्रॉडक्ट को "अस्वीकार" किया गया है, तो इसका मतलब है कि वह आपके चुने गए डेस्टिनेशन पर नहीं दिखेगा.

इसमें, अस्वीकार किए जाने की सभी वजहें शामिल होती हैं. इन वजहों को, Merchant Center खाते के 'गड़बड़ी की जानकारी' पेज पर देखा जा सकता है.

शामिल नहीं किए गए प्रॉडक्ट इन प्रॉडक्ट को आप डेस्टिनेशन में शामिल नहीं करते. आपके प्रॉडक्ट शामिल किए गए हैं या नहीं, यह मैनेज करने के लिए, शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] और शामिल किए गए डेस्टिनेशन [included_destination] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, आपके फ़ीड की सेटिंग का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. "शामिल नहीं किए गए" और "अस्वीकार किए गए" का मतलब अलग-अलग है. शामिल नहीं किए गए प्रॉडक्ट, स्वीकार किए गए प्रॉडक्ट हो सकते हैं, लेकिन वे आपके डेस्टिनेशन पर नहीं दिखेंगे.
स्थिति की खास जानकारी वाली टेबल के नीचे, आपको यह जानकारी भी दिखेगी:
  • प्रॉडक्ट के ऐसे ग्रुप जिनकी स्थिति टेस्ट फ़ीड अपलोड करने पर बदल जाएगी.
    • हर ग्रुप के लिए, प्रॉडक्ट की स्थिति में क्या बदलाव होगा, जैसे कि 'स्वीकार किए गए' से 'अस्वीकार किए गए' में बदलाव की जानकारी.
    • हर ग्रुप के लिए, ऐसे प्रॉडक्ट की संख्या जिनकी स्थिति में बदलाव होगा.
    • हर ग्रुप के लिए, टेस्ट फ़ीड अपलोड लागू होने के बाद किन प्रॉडक्ट में और क्या बदलाव होगा, इससे जुड़े ज़्यादा से ज़्यादा पांच उदाहरण.
ध्यान दें: टेस्ट फ़ीड अपलोड लागू करने से पहले, स्थिति में बदलाव से जुड़े सभी मैसेज देख लें. ऐसा करने पर, आपकी इन्वेंट्री का कोई हिस्सा गलती से ऑफ़लाइन नहीं होगा.

समस्या के बारे में खास जानकारी

इस सेक्शन में, यह देखा जा सकता है कि टेस्ट फ़ीड अपलोड करने पर, प्रॉडक्ट की कौनसी मौजूदा समस्याएं हल हो जाएंगी, किन नई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, और कौनसी मौजूदा समस्याएं बनी रहेंगी. हर समस्या के लिए, आपको यह जानकारी भी दिखेगी:
  • उन प्रॉडक्ट की संख्या जिन पर समस्या का असर हुआ है.
  • ऐसे प्रॉडक्ट के ज़्यादा से ज़्यादा पांच उदाहरण जिन पर समस्या का असर हुआ है. साथ ही, अगर लागू हो, तो समस्या से जुड़े एट्रिब्यूट की मौजूदा और नई वैल्यू.

कुछ मामलों में, आपको समस्या से जुड़ी खास जानकारी के अलग-अलग सेक्शन में एक जैसी समस्या दिख सकती है. ऐसा तब हो सकता है, जब आपने फ़ीड में मौजूद प्रॉडक्ट के एक सेट के लिए समस्या को हल कर लिया हो, लेकिन प्रॉडक्ट के किसी दूसरे सेट के लिए उसी समस्या को हल न किया हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17944876274964234008
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false