सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर (यूपीआई), दुनिया भर के मार्केटप्लेस में बेचे जा रहे आपके प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी देते हैं. इन प्रॉडक्ट को ये आइडेंटिफ़ायर, अन्य प्रॉडक्ट से अलग दिखाते हैं. इनकी मदद से, ये प्रॉडक्ट मिलती-जुलती खोज क्वेरी के नतीजों में दिखते हैं. हर प्रॉडक्ट के लिए, मैन्युफ़ैक्चरर एक यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर असाइन करते हैं. इसलिए, अगर आपके अलावा कोई अन्य खुदरा दुकानदार भी वही प्रॉडक्ट बेच रहा है, तो दोनों के यूपीआई एक जैसे होंगे.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


सामान्य यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर में ग्लोबल ट्रेड आइटम नंबर (GTIN), मैन्युफ़ैक्चरर पार्ट नंबर (एमपीएन), और ब्रैंड के नाम शामिल होते हैं. सभी प्रॉडक्ट के यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर नहीं होते. हालांकि, अगर आपके प्रॉडक्ट का कोई यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर है, खास तौर पर GTIN, तो इसके इस्तेमाल से आपके विज्ञापनों और लिस्टिंग को बेहतर बनाया जा सकता है. साथ ही, खरीदारों को आपके प्रॉडक्ट ढूंढने में आसानी हो सकती है. अगर आपके प्रॉडक्ट का कोई यूपीआई नहीं है, तो हमें इस बारे में प्रॉडक्ट डेटा में बताएं.

सलाह

जब भी मुमकिन हो, सही प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर सबमिट करें. जैसे, GTIN, एमपीएन, और ब्रैंड. किसी मिलते-जुलते प्रॉडक्ट की वैल्यू शामिल न करें, न अनुमान लगाएं या न ही अपने हिसाब से कोई वैल्यू दें. गलत प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर सबमिट करने पर, आपके प्रॉडक्ट अस्वीकार किए जा सकते हैं. सही और सटीक तरीके से यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर इस्तेमाल करने के लिए, इस दिशा-निर्देश का पालन करें:

  • अगर आपके प्रॉडक्ट के लिए यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर असाइन किए गए हैं और वे आपके पास मौजूद हैं: सबसे बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए, उन्हें हमेशा शामिल करें. अगर आपके पास कुछ ही आइडेंटिफ़ायर मौजूद हैं, तब भी उन्हें जोड़ें.
  • अगर आपके प्रॉडक्ट के लिए यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर असाइन किए गए हैं, लेकिन वे आपके पास मौजूद नहीं हैं: एट्रिब्यूट के लिए कोई वैल्यू सबमिट न करें. मिलते-जुलते प्रॉडक्ट के आइडेंटिफ़ायर या गलत आइडेंटिफ़ायर शामिल न करें. जैसे, इंटरनल SKU या खास तौर पर आपके स्टोर के लिए सबमिट की जाने वाली वैल्यू. अगर किसी प्रॉडक्ट के आइडेंटिफ़ायर मौजूद हैं, तो "false" (गलत) वैल्यू के साथ, आइडेंटिफ़ायर मौजूद है [identifier_exists] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल न करें. ऐसा करने पर, प्रॉडक्ट के लिए चेतावनी मिल सकती है.
  • अगर आपके प्रॉडक्ट के लिए यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर असाइन नहीं किए गए हैं: प्रॉडक्ट के लिए GTIN [gtin], ब्रैंड [brand] या एमपीएन [mpn] एट्रिब्यूट शामिल न करें. साथ ही, इन एट्रिब्यूट में इंटरनल SKU या खास तौर पर आपके स्टोर के लिए सबमिट की जाने वाली वैल्यू शामिल न करें. इसके बजाय, "false" (गलत) वैल्यू के साथ, आइडेंटिफ़ायर मौजूद है [identifier_exists] एट्रिब्यूट को शामिल करें.
  • अगर आपका कोई आधिकारिक ब्रैंड नहीं है और आप प्रॉडक्ट मैन्युफ़ैक्चरर हैं (जैसे, खरीदारों की पसंद के मुताबिक या घर में बनाए जाने वाले प्रॉडक्ट), तो ब्रैंड [brand] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर अपने स्टोर का नाम डालें और एमपीएन [mpn] की वैल्यू के तौर पर, अपनी पसंद का यूनीक आइडेंटिफ़ायर नंबर डालें.

इस लेख के बाकी हिस्से में, उन यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के बारे में बताया गया है जो आपको सबमिट करने पड़ सकते हैं. साथ ही, इस लेख में यह जानकारी दी गई है कि आइडेंटिफ़ायर से जुड़ी समस्याओं को कैसे हल करें और आइडेंटिफ़ायर न होने पर क्या करें.


यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर इस तरह के हाेते हैं

एट्रिब्यूट नाम ब्यौरा
GTIN [gtin] UPC
  • खास तौर पर उत्तरी अमेरिका में इस्तेमाल किया जाता है
  • यूनिवर्सल प्रॉडक्ट कोड (UPC), इसे GTIN-12 और UPC-A भी कहा जाता है
  • 12 अंकों वाली संख्या
  • कमर्शियल प्रॉडक्ट के लिए अंकों वाला यूनीक आइडेंटिफ़ायर. आम तौर पर, यह खुदरा व्यापार की चीज़ों पर प्रिंट किए गए बारकोड के साथ जुड़ा होता है
GTIN [gtin] EAN
  • खास तौर पर उत्तरी अमेरिका के बाहर इस्तेमाल किया जाता है
  • यूरोपियन आर्टिकल नंबर (EAN), इसे GTIN-13 भी कहा जाता है
  • आम तौर पर, 13 अंकों वाली संख्या (कभी-कभी 8 या 14 अंकों वाली संख्या हो सकती है)
  • कमर्शियल प्रॉडक्ट के लिए अंकों वाला यूनीक आइडेंटिफ़ायर. आम तौर पर, यह खुदरा व्यापार की चीज़ों पर प्रिंट किए गए बारकोड के साथ जुड़ा होता है
GTIN [gtin] JAN
  • सिर्फ़ जापान में इस्तेमाल किया जाता है
  • जैपनीज़ आर्टिकल नंबर (JAN), इसे GTIN-13 भी कहा जाता है
  • 8 या 13 अंकों वाली संख्या
  • कमर्शियल प्रॉडक्ट के लिए अंकों वाला यूनीक आइडेंटिफ़ायर. आम तौर पर, यह खुदरा व्यापार की चीज़ों पर प्रिंट किए गए बारकोड के साथ जुड़ा होता है
GTIN [gtin] ISBN
  • दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है
  • इंटरनैशनल स्टैंडर्ड बुक नंबर (ISBN)
  • ISBN-10: 10 अंकों वाली संख्या (आखिर का अंक "X" हो सकता है, जो संख्या "10" को बताता है)
  • ध्यान दें कि इस फ़ॉर्मैट ने 2007 में काम करना बंद कर दिया था. सभी किताबों को ISBN-10 का इस्तेमाल करके नहीं दिखाया जा सकता
  • ISBN-13 (सुझाया गया): इसमें 13 अंकों वाली संख्या होती है. आम तौर पर, यह 978 या 979 से शुरू होती है
  • साल 1970 या इसके बाद पब्लिश की गई कमर्शियल किताबों के लिए अंकों वाला यूनीक आइडेंटिफ़ायर. यह किसी किताब के पीछे बारकोड के साथ दिख सकता है
ब्रैंड [brand] ब्रैंड
  • दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है
  • प्रॉडक्ट का ब्रैंड
  • प्रॉडक्ट की पैकेजिंग या लेबल पर ब्रैंड का नाम साफ़ तौर पर दिखना चाहिए
एमपीएन [mpn] एमपीएन
  • दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है
  • मैन्युफ़ैक्चरर पार्ट नंबर (एमपीएन)
  • अक्षर और अंकों वाली संख्या (अलग-अलग लंबाई वाली)
  • वह संख्या जिससे मैन्युफ़ैक्चरर अपने प्रॉडक्ट को दूसरे प्रॉडक्ट से अलग दिखा पाते हैं
  • अगर आप प्रॉडक्ट मैन्युफ़ैक्चरर और सेलर हैं, लेकिन आपने प्रॉडक्ट के लिए कोई एमपीएन असाइन नहीं किया है, तो एमपीएन [mpn] की वैल्यू के तौर पर अपनी पसंद का यूनीक आइडेंटिफ़ायर नंबर डालें.

प्रॉडक्ट डेटा में यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर शामिल करने का तरीका

सबमिट किए गए प्रॉडक्ट के मुताबिक, अलग-अलग आइडेंटिफ़ायर सबमिट किए जाएंगे. हमारा सुझाव है कि सभी प्रॉडक्ट के लिए आप ये तीनों एट्रिब्यूट सबमिट करें: GTIN [gtin], ब्रैंड [brand], और एमपीएन [mpn]. इससे आपके विज्ञापनों और लिस्टिंग की परफ़ॉर्मेंस बेहतर होगी. साथ ही, खरीदारों को आपके प्रॉडक्ट ढूंढने में मदद मिलेगी.

आईडी
[id]
टाइटल
[title]
आइडेंटिफ़ायर मौजूद है
[identifier_exists]
GTIN
[gtin]
एमपीएन
[mpn]
ब्रैंड
[brand]
9876-S-GRN Google T-shirt - हरे रंग की - छोटी - 9504000059422 00638HAY Google
9876-S-YELLOW Google टी-शर्ट - पीले रंग की - छोटी - 9504000059446 00638ANG Google
9877-M-Black ब्लैक टी-शर्ट - आपकी पसंद के डिज़ाइन के मुताबिक बनाई गई नहीं - - -

अपने हर प्रॉडक्ट के सही आइडेंटिफ़ायर देने के लिए, इन नियमों का पालन करें.

प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
भले ही, कोई भी कैटगरी हो

अगर प्रॉडक्ट को बड़े पैमाने पर बनाया जाता है और उसका GTIN मौजूद है, तो GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की वैल्यू देना ज़रूरी है.

  कपड़े मीडिया अन्य कैटगरी

कैटगरी के आधार पर ज़रूरी प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर

ब्रैंड [brand] एट्रिब्यूट के लिए वैल्यू की ज़रूरत होती है GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करना ज़रूरी है (जैसे, ISBN)

ब्रैंड [brand] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करना ज़रूरी है. कोई ब्रैंड उपलब्ध न होने पर, मैन्युफ़ैक्चरर/सप्लायर का नाम बताएं

अगर कोई GTIN उपलब्ध न हो, तो एमपीएन [mpn] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें.

शर्तें पूरी न करने पर यह हो सकता है

अगर प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं होती हैं, तो आपके प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ सकता है.

GTIN वाले प्रॉडक्ट

बड़े पैमाने पर बनाए गए ऐसे सभी प्रॉडक्ट (जो स्थिति [condition] एट्रिब्यूट के साथ सबमिट किए जाते हैं) के लिए इन एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें जिनके लिए, GTIN असाइन किया गया है:

बिना GTIN वाले प्रॉडक्ट

अगर आपके प्रॉडक्ट के लिए GTIN असाइन किया गया है, तो उसे सबमिट न करने से प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस खराब हो सकती है. हालांकि, सभी प्रॉडक्ट के लिए GTIN असाइन नहीं किया जाता है. ऐसे मामलों में, आपको उसे सबमिट करने की ज़रूरत नहीं होती है. इसके बजाय, आपको यहां दिए गए एट्रिब्यूट सबमिट करने चाहिए:

जिन प्रॉडक्ट के लिए शायद कोई GTIN असाइन न किया गया हो उनके उदाहरणों में ये शामिल हैं:

  • स्टोर ब्रैंड के प्रॉडक्ट
  • रीप्लेसमेंट पार्ट
  • ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफ़ैक्चरर (OEM) के बनाए गए पार्ट या OEM पार्ट के लिए रीप्लेसमेंट
  • पसंद के मुताबिक बनाए गए प्रॉडक्ट (कस्टम टी-शर्ट, आर्टवर्क, और हाथ से बने सामान)
  • साल 1970 में ISBN को ISO मानक के रूप में मंज़ूरी मिलने से पहले रिलीज़ की गई किताबें
  • पुराने या एंटीक प्रॉडक्ट
  • पहले से ऑर्डर किए जाने वाले प्रॉडक्ट (खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना)

ध्यान दें: अगर आप प्रॉडक्ट मैन्युफ़ैक्चरर और सेलर हैं, तो आइडेंटिफ़ायर मौजूद है [identifier_exists] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर "false” सबमिट करने के बजाय, एमपीएन [mpn] फ़ील्ड में अपनी पसंद का यूनीक आइडेंटिफ़ायर नंबर डालें.

GTIN के बिना अपने प्रॉडक्ट की पहचान करने में मदद पाने के लिए, एमपीएन [mpn] और ब्रैंड [brand] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जा सकता है. एमपीएन या मैन्युफ़ैक्चरर पार्ट नंबर, किसी पार्ट के लिए मैन्युफ़ैक्चरर का असाइन किया गया यूपीआई होता है. ब्रैंड [brand] एट्रिब्यूट, आपको प्रॉडक्ट के ब्रैंड का इस्तेमाल यूपीआई के तौर पर करने देता है.

ध्यान दें: एमपीएन [mpn] एट्रिब्यूट ज़रूरी नहीं है. हालांकि, इसे शामिल करने से आपके प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है. ध्यान रखें कि यूपीआई उपलब्ध होने के बावजूद, अगर प्रॉडक्ट को इसके बिना सबमिट किया जाता है, तो प्रॉडक्ट अस्वीकार किए जा सकते हैं. इसके अलावा, उनकी परफ़ॉर्मेंस पर बुरा असर भी पड़ सकता है.

बिना ब्रैंड वाले प्रॉडक्ट

अगर प्रॉडक्ट किसी ब्रैंड या मैन्युफ़ैक्चरर से साफ़ तौर पर जुड़ा है, तो ब्रैंड [brand] एट्रिब्यूट सबमिट करें.

अगर आपका प्रॉडक्ट साफ़ तौर पर किसी ब्रैंड से नहीं जुड़ा है (जैसे, फ़िल्में, किताबें, और संगीत), तो आपको ब्रैंड [brand] एट्रिब्यूट सबमिट करने की ज़रूरत नहीं है. अगर प्रॉडक्ट को पसंद के मुताबिक बनाया गया है, तो ब्रैंड [brand] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर स्टोर का नाम डालें.


खास प्रॉडक्ट के लिए सलाह

किताबें और मीडिया

  • GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर, किताब का ISBN-13 कोड इस्तेमाल करें.
  • अगर किसी प्रॉडक्ट में UPC और ISBN-13, दोनों हों, तो उसकी हर वैल्यू के लिए एक-एक करके, GTIN [gtin] एट्रिब्यूट को दो बार सबमिट करें.
  • अगर किसी प्रॉडक्ट में सिर्फ़ एक SBN (नौ अंकों वाला कोड, जिसे ग्रेट ब्रिटेन में साल 1974 तक इस्तेमाल किया जाता था) हो, तो उसमें SBN के आगे 0 जोड़कर ISBN-10 में बदलें. उदाहरण के लिए, 123456789 को बदलने के लिए, 0123456789 सबमिट करें.

बंडल

बंडल एक ऐसा मुख्य प्रॉडक्ट होता है जिसे ऐक्सेसरी जैसे दूसरे प्रॉडक्ट के साथ ग्रुप करके, एक पैकेज के तौर पर, एक ही कीमत में बेचा जाता है.

  • अगर बंडल को मैन्युफ़ैक्चरर ने बनाया है, तो: GTIN [gtin], एमपीएन [mpn], और ब्रैंड [brand] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर, बंडल वाली वैल्यू सबमिट करें. इन एट्रिब्यूट के लिए, अलग-अलग प्रॉडक्ट वाली वैल्यू सबमिट न करें.
  • अगर बंडल को आपने बनाया है, तो: GTIN [gtin], एमपीएन [mpn], और ब्रैंड [brand] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर, मुख्य प्रॉडक्ट वाली वैल्यू सबमिट करें. उदाहरण के लिए, अगर किसी कैमरे को लेंस और बैग के साथ बंडल किया गया है, तो कैमरे का ब्रैंड सबमिट करें, क्योंकि कैमरा मुख्य प्रॉडक्ट है. बंडल सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें

इसके साथ काम करने वाले तीसरे पक्ष के प्रॉडक्ट

कस्टमर के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट

अगर प्रॉडक्ट को पसंद के मुताबिक बनाने, उसमें नाम लिखने या दूसरी तरह से मनमुताबिक बनाने की सुविधा दी जाती है, तो टाइटल [title] और ब्यौरा [description] एट्रिब्यूट में इस बात की जानकारी दें कि प्रॉडक्ट को पसंद के मुताबिक बनाया गया है.

  • अगर आपने प्रॉडक्ट को पसंद के मुताबिक बनाने, उसमें कुछ लिखने या अन्य तरह से उसे मनमुताबिक बनाने की सुविधा दी है, तो मैन्युफ़ैक्चरर की असाइन की गई वैल्यू के साथ GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की वैल्यू भी सबमिट करें.
  • प्रॉडक्ट को पसंद के मुताबिक बनाया गया है, इस बारे में हमें बताने के लिए बंडल [is_bundle] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

पत्रिकाओँ की सदस्यताएं

इंटरनैशनल स्टैंडर्ड सीरियल नंबर (ISSN) को GTIN में बदला जा सकता है. ISSN सेंटर की वेबसाइट पर जाकर, वैल्यू बदलने के बारे में ज़्यादा जानें

मल्टीपैक

मल्टीपैक एक जैसे कई प्रॉडक्ट का एक ग्रुप है, जिसे एक ही प्रॉडक्ट के तौर पर बेचा जाता है. आप या मैन्युफ़ैक्चरर, कोई भी इस ग्रुप को बना सकता है. ग्रुप किसने बनाया है, इस आधार पर आपको अलग-अलग तरीके से ब्रैंड की जानकारी सबमिट करनी होगी.

प्रिंट किया गया म्यूज़िक

इंटरनैशनल स्टैंडर्ड म्यूज़िक नंबर (ISMN) को GTIN [gtin] में बदला जा सकता है. ISMN के बारे में ज़्यादा जानें

प्रिंटर कार्ट्रिज

अपने प्रिंटर कार्ट्रिज के लिए, GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की सही वैल्यू सबमिट करें. प्रिंटर कार्ट्रिज से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें

अलग-अलग रंगों और साइज़ में उपलब्ध प्रॉडक्ट

अगर आपका प्रॉडक्ट एक से ज़्यादा रंगों या साइज़ में आता है, तो आपके पास प्रॉडक्ट के हर वैरिएंट के लिए, अलग-अलग यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर होने चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर कोई ऐसी शर्ट बेची जा रही है जो नीले, लाल, और हरे रंग में आती है, तो आपको हर वैरिएंट के लिए रंग [color] एट्रिब्यूट की वैल्यू और GTIN [gtin] की यूनीक वैल्यू सबमिट करनी होगी.

कई GTIN वाले प्रॉडक्ट

यहां दिए गए हर प्रॉडक्ट के लिए, GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की सही वैल्यू सबमिट करें:

  • अगर प्रॉडक्ट के वैरिएंट (ऐसे प्रॉडक्ट जो एक से ज़्यादा रंगों, साइज़ वगैरह में आते हैं) हों, तो हर प्रॉडक्ट के लिए एक GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की एक वैल्यू सबमिट करें.
  • एक से ज़्यादा मान्य यूपीआई वाले प्रॉडक्ट (उदाहरण के लिए, किसी डिस्ट्रिब्यूटर के हिसाब से तय किए गए GTIN और ग्लोबल GTIN वाले प्रॉडक्ट) की हर वैल्यू के लिए, एक से ज़्यादा यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर (यूपीआई) एट्रिब्यूट सबमिट करें.

स्टोर ब्रैंड और निजी लेबल वाले प्रॉडक्ट

जिन प्रॉडक्ट का GTIN नहीं है उनके लिए, GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की कोई वैल्यू सबमिट न करें. अगर आप प्रॉडक्ट मैन्युफ़ैक्चरर और सेलर हैं या आपका प्रॉडक्ट कोई स्टोर ब्रैंड है, तो ऐसा हो सकता है कि उसका कोई GTIN न हो. अगर ऐसा है, तो आपको वह सबमिट करने की ज़रूरत नहीं है. इसके बजाय, इन प्रॉडक्ट के लिए यहां दिए गए एट्रिब्यूट सबमिट करें:

निजी-लेबल वाले प्रॉडक्ट, ऐसे प्रॉडक्ट होते हैं जिन्हें कोई दूसरी कंपनी बनाती है. ऐसे प्रॉडक्ट को कंपनी अपने लेबल का इस्तेमाल करके बेचती है, ताकि ऐसा लगे कि उसने वह प्रॉडक्ट बनाया है. उदाहरण के लिए, A कंपनी एक कनेक्टेड टीवी डिवाइस बनाती है. वहीं B कंपनी इसे बेचने के लिए खरीदती है और अपने लोगो और नाम के साथ इसका ब्रैंड बदल देती है.

इस्तेमाल किए जा चुके और पुराने प्रॉडक्ट

इस्तेमाल किए गए या पुराने प्रॉडक्ट का GTIN हो सकता है. अगर हो सके, तो आपको यह नंबर सबमिट करना चाहिए.

  • GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर, मैन्युफ़ैक्चरर की असाइन की हुई वैल्यू सबमिट करें.
  • स्थिति [condition] एट्रिब्यूट की वैल्यू को "used" पर सेट करें.

GTIN की समस्याओं को हल करना

अपने प्रॉडक्ट के लिए यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर का पता लगाना

यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के साथ काम करते हुए, कोई वैल्यू न बनाएं या उनका अनुमान न लगाएं. हर प्रॉडक्ट के लिए, मैन्युफ़ैक्चरर एक वैल्यू असाइन करता है. कोई दूसरी वैल्यू सबमिट करने पर आपका प्रॉडक्ट अस्वीकार कर दिया जाएगा. GTIN का सबसे सटीक सोर्स हमेशा प्रॉडक्ट की पैकेजिंग या प्रॉडक्ट का मैन्युफ़ैक्चरर होता है.

यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर खोजने के तरीके:

  • पैकेजिंग देखें. अपने प्रॉडक्ट की पैकेजिंग पर GTIN देखें. GTIN को ढूंढने का तरीका जानें
  • मैन्युफ़ैक्चरर से पूछें. इसके बारे में पूछने के लिए अपने प्रॉडक्ट के मैन्युफ़ैक्चरर या डिस्ट्रिब्यूटर से संपर्क करें.
  • प्रॉडक्ट को Google Shopping पर ढूंढें. कुछ देशों में, प्रॉडक्ट की खोज करने पर, शॉपिंग विज्ञापन में कीमतों की तुलना करने वाला लिंक दिखेगा. इस लिंक पर क्लिक करें और फिर जानकारी सेक्शन में GTIN देखें.
  • ISBNdb.com या Google Books देखें. आपको इन साइटों में से किसी पर भी ISBN जानकारी मिल सकती है.
पक्का करें कि आपका GTIN सही है

नीचे दी गई सलाह से फटाफट पता करें कि आपका GTIN सही है या नहीं:

  • अंक को तय संख्या के हिसाब से ही डालें. हर GTIN में अंकों की तय संख्या होनी चाहिए, इसलिए हर GTIN के लिए अंकों की संख्या गिनें (उदाहरण के लिए, ISBN-13 में 13 अंक होने चाहिए).
  • सिर्फ़ अंकों का इस्तेमाल करें. अगर आपके GTIN में अक्षर या सिंबल हैं, तो वह सही नहीं है.
  • जांच अंक देखें (या ISBN-10 के लिए अक्षर देखें). जांच अंक, GTIN में वह अंक होता है जिसका इस्तेमाल गणित से जुड़ी जांच के तौर पर यह पक्का करने के लिए किया जा सकता है कि प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर सटीक है या नहीं. GS1 जांच अंक कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें
  • ऐसी संख्याएं देखें जिन पर पाबंदी है. पाबंदी वाली संख्याएं (प्रीफ़िक्स "2", "02", "04") या कूपन वाली संख्या ("99" "981-984") में GTIN शामिल न करें.
  • सही लेवल इस्तेमाल करें. अगर एक से ज़्यादा सामान वाले पैकेज बेचे जा रहे हैं, तो GTIN-14 कोड के लिए सिर्फ़ पैकेजिंग लेवल (1–8) इस्तेमाल करें. बल्क लेवल इंंडिकेटर (9) का इस्तेमाल न करें.
  • रिज़र्व कोड GTIN बिलकुल सबमिट न करें. कुछ GTIN प्रीफ़िक्स अब तक असाइन नहीं किए गए हैं, क्योंकि उन्हें आने वाले समय में इस्तेमाल के लिए रिज़र्व रखा गया है. अगर आपने ऐसे प्रीफ़िक्स वाले GTIN का इस्तेमाल किया है, तो हम आपको इसकी जानकारी Merchant Center में देंगे. इससे आपको प्रीफ़िक्स में बदलाव करने में मदद मिलेगी.

GTIN की पुष्टि के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, GS1 GTIN की पुष्टि करने से जुड़ी गाइड डाउनलोड करें.

तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर, ऐसा हो सकता है कि इनमें से कुछ निर्देश आप पर लागू न हों. समस्या हल करने या टास्क पूरा करने के तरीके जानने के लिए, तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें. Google के अलावा किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर सहायता पाने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7122291418993874742
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false