प्रॉडक्ट लिंकिंग: Hotel Center और Google Ads को लिंक करना

Hotel Center खाते को Google Ads खाते से लिंक करने पर, होटल कैंपेन और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में डाइनैमिक विज्ञापन फ़ॉर्मैट को बेहतर बनाने के लिए, यात्रा के फ़ीड का डेटा इस्तेमाल किया जा सकता है. यात्रा के फ़ीड के डेटा की मदद से, Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड की सुविधा वाले सर्च कैंपेन भी बेहतर बनाए जा सकते हैं. इससे, विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों के लिए क्लिक मिलने की दर में 20% तक की बढ़ोतरी हो सकती है जो Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड की सुविधा वाले सभी फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करती हैं (सोर्स: Google का इंटरनल डेटा, ग्लोबल, 05 मई, 2024 – 30 मई, 2024). इस लेख में, Google Ads और Hotel Center खातों को लिंक और अनलिंक करने के बारे में निर्देश दिए गए हैं.

इन बातों पर ध्यान दें

अपने खातों को लिंक करने के लिए, आपके पास किसी Google Ads खाते का एडमिन के तौर पर ऐक्सेस होना चाहिए. यह ऐक्सेस, एक्सपर्ट मोड में होना चाहिए. साथ ही, आपके पास अपने Hotel Center खाते में, मालिक के तौर पर अनुमतियां होनी चाहिए. पहले से लिंक किए गए किसी खाते को Google Ads खाते से अनलिंक करने के लिए, आपके पास Google Ads खाते में एडमिन के तौर पर ऐक्सेस होना चाहिए.

ध्यान दें:

  • एक Google Ads खाते को कई Hotel Center खातों से लिंक किया जा सकता है. हालांकि, इसे एक ही Hotel Center खाते से एक से ज़्यादा बार लिंक नहीं किया जा सकता. इसी तरह, किसी Hotel Center खाते में अलग-अलग Google Ads खातों के एक से ज़्यादा लिंक हो सकते हैं. हालांकि, किसी चुनिंदा Google Ads खाते का सिर्फ़ एक लिंक हो सकता है.
  • होटल कैंपेन, यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाने या Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड दिखाने के लिए, ऐसे Google Ads खातों को Hotel Center से लिंक किया जा सकता है जो मैनेजर खाते नहीं हैं.
  • Hotel Center के दर के नियमों में ऑडियंस का इस्तेमाल करने के लिए, Hotel Center खाते को सिर्फ़ Google Ads मैनेजर खाते से लिंक किया जा सकता है. दर के नियमों और <UserListId> एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें.
  • Hotel Center और Google Ads खातों को अनलिंक करने पर, Hotel Center से लिंक किए गए फ़ीड का इस्तेमाल करने वाले, किसी भी होटल कैंपेन या यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन से विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड भी दिखने बंद हो जाएंगे.
  • पैसे चुकाकर दिखाए जाने वाले बुकिंग लिंक के इंप्रेशन, क्लिक, और सीटीआर, लिंक किए गए Hotel Center खाते के खास जानकारी वाले सेक्शन में दिखेंगे. Hotel Center की परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें.

निर्देश

Hotel Center और Google Ads खातों को जोड़ने का तरीका

Hotel Center से लिंक करना

  1. Hotel Center खाते में साइन इन करें.
  2. खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "सामान्य सेटिंग" टैब में खाता लिंक जोड़ें बटन पर क्लिक करें.
  4. अपना Google Ads ग्राहक आईडी डालें.
  5. "सभी प्रॉपर्टी" या "सिर्फ़ कुछ प्रॉपर्टी" में से कोई एक विकल्प चुनें.
    • अगर आपने "सभी प्रॉपर्टी" का विकल्प चुना है, तो लिंक की गई मौजूदा प्रॉपर्टी की CSV फ़ाइल डाउनलोड करने का विकल्प सिर्फ़ तब उपलब्ध होगा, जब प्रॉपर्टी पहले से मौजूद हों.
    • अगर आपने "सिर्फ़ कुछ प्रॉपर्टी" का विकल्प चुना है, तो आपके पास प्रॉपर्टी की सूची अपलोड करने का विकल्प होगा. फ़ाइल पार्स होने के बाद, यह दिखेगा कि कितने आईडी हैं. साथ ही, 'भेजें' बटन चालू हो जाएगा. अगर आपको किसी मौजूदा प्रॉपर्टी की सूची में बदलाव करना है, तो प्रॉपर्टी की पूरी सूची डाउनलोड करें. इसके बाद, उन सभी प्रॉपर्टी को हटाएं जिन्हें आपको लिंक नहीं करना है.
    • सूची अपलोड करने पर, CSV फ़ाइल पार्स करने से जुड़ी बड़ी गड़बड़ियां दिखेंगी. आपने जो सूची अपलोड की है उसमें मौजूद जिन होटल आईडी की पहचान नहीं होती उन्हें भी सेव कर लिया जाएगा, ताकि इन आईडी को आने वाले समय में अपलोड की जाने वाली होटल की जानकारी से मैच किया जा सके.
  6. भेजें पर क्लिक करें.
  7. Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
  8. लिंक किए गए खाते पर क्लिक करें.
  9. "Google Hotel Center" में जाकर, जानकारी पर क्लिक करें.
  10. टेबल में मौजूद, "कार्रवाई" कॉलम पर जाएं और अनुरोध देखें पर क्लिक करें.
  11. इसके बाद, "Google Hotel Center से अनुरोध" वाली विंडो पॉप-अप होगी. मंज़ूरी दें पर क्लिक करें.
  12. टेबल में खाते का स्टेटस, "जुड़ गया है" दिखेगा.
ध्यान दें: आपके Google Ads खाते में, "होटल" कैंपेन के टाइप का विकल्प दिखने में 72 घंटे लग सकते हैं.

Google Ads से लिंक करना

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉनटूल आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.
  3. "चुनिंदा प्रॉडक्ट" में जाकर, Google Hotel Center पर क्लिक करें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  • ध्यान दें: अगर आपने पहले से कोई Hotel Center खाता जोड़ रखा है, तो नया खाता जोड़ने के लिए मैनेज करें और लिंक करें पर क्लिक करें. इसके बाद, प्लस बटन पर क्लिक करें.
  1. Hotel Center खाते का आईडी डालें और भेजें पर क्लिक करें.
  2. Hotel Center खाते में साइन इन करें.
  3. नेविगेशन मेन्यू में खाता सेटिंग चुनें.
  4. "Google Ads लिंक" टेबल में "कार्रवाई" कॉलम पर जाएं. इसके बाद, खाता जोड़ने का अनुरोध देखें पर क्लिक करें.
    • अगर कोई उपयोगकर्ता, डिफ़ॉल्ट तौर पर "सभी प्रॉपर्टी" का विकल्प चुनता है, तो उसके पास प्रॉपर्टी से जुड़े होटल आईडी की CSV फ़ाइल डाउनलोड करने का विकल्प होगा.
    • उपयोगकर्ता "सिर्फ़ कुछ प्रॉपर्टी" भी चुन सकते हैं और होटल आईडी की सूची के साथ CSV फ़ाइल अपलोड कर सकते हैं.
  5. "खाते को जोड़ने का अनुरोध देखें" डायलॉग बॉक्स में जाकर, मंज़ूरी दें पर क्लिक करें.
  6. टेबल में, अब आपके खाते की स्थिति "लिंक मैनेज करें" के तौर पर दिखेगी.
ध्यान दें: आपके Google Ads खाते में, "होटल" कैंपेन का विकल्प दिखने में 72 घंटे लग सकते हैं.

Hotel Center और Google Ads खातों को अनलिंक करने का तरीका

Hotel Center से खाता अलग करना

  1. Hotel Center खाते में साइन इन करें.
  2. नेविगेशन मेन्यू में खाता सेटिंग चुनें.
  3. "Google Ads लिंक" टेबल में, "कार्रवाई" कॉलम पर जाएं और फिर खाता अनलिंक करें पर क्लिक करें.
  4. “क्या इस खाते को अलग करना है?” डायलॉग बॉक्स में जाकर, अलग करें पर क्लिक करें.
  5. टेबल में दिखेगा कि आपका खाता हटा दिया गया है.
ध्यान दें: खातों को अनलिंक करने पर, Hotel Center और Google Ads खातों के प्रॉडक्ट डेटा से जुड़े होटल विज्ञापन कैंपेन के विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. अनलिंक किए गए खातों के प्रॉडक्ट डेटा के आधार पर, Hotel Center और Google Ads में नए होटल विज्ञापन कैंपेन भी नहीं बनाए जा सकेंगे.

Google Ads से खाता अनलिंक करना

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.
  3. "कनेक्ट किए गए प्रॉडक्ट" में जाकर, "Google Hotel Center" ढूंढें. इसके बाद, मैनेज करें और लिंक करें पर क्लिक करें.
  4. आपको जिस खाते को अनलिंक करना है उसे ढूंढें. इसके बाद, "कार्रवाई" कॉलम में अनलिंक करें पर क्लिक करें.
  5. पुष्टि वाली स्क्रीन पर जाकर, अलग करें पर क्लिक करें.
  6. टेबल में दिखेगा कि आपका खाता हटा दिया गया है.
ध्यान दें: खातों को अनलिंक करने पर, Hotel Center और Google Ads खातों के प्रॉडक्ट डेटा से जुड़े होटल विज्ञापन कैंपेन के विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. अनलिंक किए गए खातों के प्रॉडक्ट डेटा के आधार पर, Hotel Center और Google Ads में नए होटल विज्ञापन कैंपेन भी नहीं बनाए जा सकेंगे.

खाता लिंक करने के अनुरोधों को स्वीकार करने का तरीका

Hotel Center से मिले, खाता लिंक करने के अनुरोध को स्वीकार करना

  1. Hotel Center खाते में साइन इन करें.
  2. नेविगेशन मेन्यू में खाता सेटिंग चुनें.
  3. "Google Ads लिंक" टेबल में "कार्रवाई" कॉलम पर जाएं. इसके बाद, खाता जोड़ने का अनुरोध देखें पर क्लिक करें.
  4. "सभी प्रॉपर्टी" या "सिर्फ़ कुछ प्रॉपर्टी" में से कोई एक विकल्प चुनें".
    • अगर आपने "सिर्फ़ कुछ प्रॉपर्टी" का विकल्प चुना है, तो आपके पास प्रॉपर्टी की सूची अपलोड करने का विकल्प उपलब्ध होगा. फ़ाइल पार्स होने के बाद, यह दिखेगा कि कितने आईडी हैं. साथ ही, 'भेजें' बटन चालू हो जाएगा.
    • सूची अपलोड करने पर, CSV फ़ाइल पार्स करने से जुड़ी बड़ी गड़बड़ियां दिखेंगी. आपने जो सूची अपलोड की है उसमें मौजूद जिन होटल आईडी की पहचान नहीं होती उन्हें भी सेव कर लिया जाएगा, ताकि इन आईडी को आने वाले समय में अपलोड की जाने वाली होटल की जानकारी से मैच किया जा सके.
  5. मंज़ूरी दें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: मंज़ूरी देने का विकल्प सिर्फ़ तब उपलब्ध होगा, जब प्रॉपर्टी मौजूद हों.

पहले से मौजूद कनेक्शन को मैनेज करने का तरीका

Hotel Center से, पहले से मौजूद कनेक्शन को मैनेज करना
  1. Hotel Center खाते में साइन इन करें.
  2. नेविगेशन मेन्यू में खाता सेटिंग चुनें.
  3. "सामान्य सेटिंग" टैब में जाकर, "कार्रवाई" कॉलम में Google Ads लिंक पर जाएं और लिंक मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. "सभी प्रॉपर्टी", "सिर्फ़ कुछ प्रॉपर्टी" या "कोई प्रॉपर्टी नहीं (अनलिंक करना)" में से कोई एक विकल्प चुनें".
    • अगर आपने "सिर्फ़ कुछ प्रॉपर्टी" का विकल्प चुना है, तो आपके पास प्रॉपर्टी की सूची अपलोड करने का विकल्प उपलब्ध होगा. फ़ाइल पार्स होने के बाद, यह दिखेगा कि कितने आईडी हैं. साथ ही, 'भेजें' बटन चालू हो जाएगा. अगर आपको किसी मौजूदा प्रॉपर्टी की सूची में बदलाव करना है, तो प्रॉपर्टी की पूरी सूची डाउनलोड करें. इसके बाद, उन सभी प्रॉपर्टी को हटाएं जिन्हें आपको लिंक नहीं करना है.
    • सूची अपलोड करने पर, CSV फ़ाइल पार्स करने से जुड़ी बड़ी गड़बड़ियां दिखेंगी. आपने जो सूची अपलोड की है उसमें मौजूद जिन होटल आईडी की पहचान नहीं होती उन्हें भी सेव कर लिया जाएगा, ताकि इन आईडी को आने वाले समय में अपलोड की जाने वाली होटल की जानकारी से मैच किया जा सके.
    • अगर "कोई प्रॉपर्टी नहीं (अनलिंक करना)" रेडियो बटन चुना गया है, तो आपको आगे बढ़ने के लिए पुष्टि करने का अनुरोध दिखेगा. खाते को अनलिंक करने के लिए, अपडेट करें चुनें.
      ध्यान दें: अगर खाता पहले से ही कई प्रॉपर्टी से लिंक किया गया है, तो लिंक की गई सूची और पूरी सूची, दोनों को डाउनलोड किया जा सकता है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

Google Analytics

प्रॉडक्ट लिंकिंग के बारे में जानकारी

Google के प्रॉडक्ट

Google Partners

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4471068336976147331
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false