मैनेजर खाते में मौजूद अलग-अलग पेजों की मदद से, आपको मैनेजर खाते से सीधे तौर पर या अन्य तरीके से लिंक किए गए सभी खातों की जानकारी और डेटा को आसानी से देखने की सुविधा मिलती है.
इस लेख में, अपने मैनेजर खाते में नेविगेट करने का तरीका बताया गया है. मैनेजर खातों के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google Ads मैनेजर खातों के बारे में जानकारी लेख पढ़ें.
आपके मैनेजर खाते में चार मुख्य पेज हैं: खास जानकारी, सुझाव, खाते, और कैंपेन.
खास जानकारी
आपको अपने Google Ads मैनेजर खाते में लॉग इन करने पर, पहले पेज के तौर पर खास जानकारी देने वाला पेज दिखेगा. व्यक्तिगत खातों के, खास जानकारी देने वाले पेजों की तरह ही, इस खास जानकारी देने वाले पेज की मदद से आप अपने क्लाइंट खातों की पूरी परफ़ॉर्मेंस की फ़ौरन समीक्षा कर सकते हैं. प्रबंधक खातों के लिए खास जानकारी देने वाला पेज के बारे में ज़्यादा पढ़ें.
सुझाव
मैनेजर खाते में मौजूद सुझाव पेज की मदद से आप मैनेज किए जाने वाले खातों में सुधार कर सकते हैं. इस पेज से आप एक ही जगह पर, अपने सभी क्लाइंट खातों के लिए उपलब्ध सुझाव देख सकते हैं. सुझावों के बारे में ज़्यादा पढ़ें.
खाते
अपने मैनेजर खाते के खाते पेज से, आप परफ़ॉर्मेंस, उप-खाता सेटिंग, और बजट पेज पर जा सकते हैं.
- परफ़ॉर्मेंस पेज पर, आप अपने सभी क्लाइंट खातों की परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक की समीक्षा कर सकते हैं. ज़्यादा जानने के लिए, अपने मैनेजर खाते से दूसरे-खातों की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखना पढ़ें. इस पेज से आप नीचे दिए गए काम भी पूरे कर सकते हैं:
- बजट पेज से आप अपने सभी क्लाइंट खातों की बिलिंग, खर्च, और बजट से जुड़ी जानकारी को एक ही जगह पर देख सकते हैं. ज़्यादा जानने के लिए, आपके मैनेजर खाते के बजट पेज के बारे में जानकारी पढ़ें.
- उप-खाता सेटिंग पेज आपको एक ही जगह पर अपनी खाता स्ट्रक्चर देखने और प्रबंधित करने देता है. यहां आप परफ़ॉर्मेंस पेज पर किए जाने वाले कुछ काम कर सकते हैं, जैसे कि खातों के नाम बदलना, खातों के लेबल मैनेज करना, और खाते छिपाना या दिखाना. इसके अलावा, उप-खाता सेटिंग पेज से, आप यह कर सकते हैं:
इन तीनों पेजों में से किसी भी पेज पर, आप खाता कॉलम में किसी खाते के नाम पर क्लिक करके उस व्यक्तिगत खाते के पेज पर सीधे पहुंच सकते हैं. आप सभी उपलब्ध Google Ads सुविधाओं को ऐक्सेस करके अपनी ज़रूरत के अनुसार बदलाव कर सकते हैं.
कैंपेन
कैंपेन पेज से, आप अपने क्लाइंट खातों के लिए कैंपेन बना सकते हैं और उन्हें प्रबंधित कर सकते हैं. आप इस पेज पर क्या-क्या कर सकते हैं यह जानने के लिए, मैनेजर खाते के कैंपेन पेज की जानकारी पढ़ें. इसमें कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, विज्ञापन, ऑडियंस, और कीवर्ड को कॉपी करने और चिपकाने जैसी जानकारी शामिल है.