Meet के नए ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी

Business और EDU के लिए, Meet कॉल की सुविधा को जल्द ही लॉन्च किया जा रहा है. इसलिए, हो सकता है कि यह सुविधा अभी उपलब्ध न हो.

Google Duo और Google Meet को Meet के नए ऐप्लिकेशन में इंटिग्रेट कर दिया गया है. नए ऐप्लिकेशन से वीडियो कॉलिंग के साथ ही मीटिंग भी की जा सकती है. Google Duo ऐप्लिकेशन के आइकॉन की जगह पर, अब आपको Google Meet ऐप्लिकेशन का आइकॉन दिखेगा. Meet का नया ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का तरीका जानें.

Meet ऐप्लिकेशन में उपलब्ध सुविधाएं और एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के तरीके मीटिंग, Meet कॉल (सिर्फ़ Business और EDU), और Meet के लेगसी कॉल (जिसे पहले Duo कहा जाता था) के लिए अलग-अलग होते हैं. Meet में कॉल और मीटिंग को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा के बारे में जानें.

मीटिंग के बारे में ज़्यादा जानकारी

ज़रूरी जानकारी: यह ज़रूरी है कि आपने सबसे पहले, अपने Google खाते में साइन इन किया हो.

Google Meet में लिंक की मदद से, शेड्यूल की गई या तुरंत क्लाउड लेवल पर एन्क्रिप्ट की गई मीटिंग बनाई जा सकती हैं या उनमें शामिल हुआ जा सकता है. Google Meet वीडियो मीटिंग शुरू या शेड्यूल करने का तरीका जानें.

मीटिंग में, एंटरप्राइज़ के हिसाब से Meet की नई सुविधाएं शामिल हैं

अहम जानकारी:

Meet कॉल के बारे में जानकारी

Meet कॉल की सुविधा (सिर्फ़ Business और EDU खाते का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए उपलब्ध है):

अपने मोबाइल फ़ोन पर, अन्य उपयोगकर्ताओं के Workspace खाते पर सीधे कॉल करके, उन्हें क्लाउड लेवल पर एन्क्रिप्ट 1:1 कॉल किया जा सकता है. ऐसा करके, उन्हें यह सूचना दी जा सकती है कि आप उन्हें कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं. Meet से कॉल करने का तरीका जानें.

Meet कॉल में, एंटरप्राइज़ के हिसाब से Meet की नई सुविधाएं शामिल हैं Meet कॉल में लेगसी कॉल की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं
  • ग्रुप कॉल
  • मैसेज
  • यादगार पल
  • फ़ैमिली मोड
  • सुनिए सुनिए

सलाह: आपका एडमिन, Meet कॉल और मीटिंग को कंट्रोल करता है. अपने संगठन के लिए Meet की मीटिंग चालू करने का तरीका जानें.

Meet के लेगसी कॉल (जिसे पहले Duo कहा जाता था) के बारे में जानकारी

Duo के क्लासिक वर्शन में पूरी तरह सुरक्षित (E2EE) सुविधा होती है. इसमें, सीधे किसी नंबर या ग्रुप पर कॉल किया जाता है. Meet पर लेगसी कॉल करने का तरीका जानें.

कॉल करने की लेगसी सुविधाओं के बारे में जानकारी

Duo को Meet में अपग्रेड करने के साथ-साथ, हमने Meet ऐप्लिकेशन में Duo की लेगसी कॉल करने की सुविधाएं जोड़ दी हैं. Duo के नए वर्शन में आपको पहले के मुकाबले ज़्यादा बेहतर अनुभव मिलेगा. इसके लिए, आपको कोई नया ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. ये काम अब भी किए जा सकते हैं:

  • फ़ोन नंबर या ईमेल पते का इस्तेमाल करके, दोस्तों और परिवार के सदस्यों को 1:1 या ग्रुप कॉल करना.
  • दिलचस्प फ़िल्टर और इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करना.
  • मैसेज भेजना.
  • Google Assistant की मदद से, अपने मौजूदा डिवाइसों से किसी को कॉल करना.
  • 'Meet कॉल के दौरान के यादगार पल' सुविधा चालू करना.
  • फ़ैमिली मोड का इस्तेमाल करना.
  • 'सुनिए सुनिए' सुविधा की मदद से इनकमिंग कॉल की झलक देखना.

अहम जानकारी:

अपने मोबाइल डिवाइस पर, नया Meet ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.

Meet के नए ऐप्लिकेशन में, मीटिंग से जुड़ी सुविधाएं ऐक्सेस करना

अपडेट किए गए इस वर्शन में, आपको मीटिंग शेड्यूल करने, बनाने, और उसमें शामिल होने की सुविधा मिलेगी. इसमें, Google Meet के साथ मिलने वाली मीटिंग की सुविधाओं को भी शामिल किया गया है. अपडेट किए गए इस वर्शन में, ये काम किए जा सकते हैं:

Meet के नए ऐप्लिकेशन में Google Meet की सुविधाओं को इस्तेमाल करने का तरीका जानना.

अहम जानकारी: मीटिंग की सुविधाएं इस्तेमाल करने के लिए, आपको Google खाते से साइन इन करना होगा. सिर्फ़ फ़ोन नंबर से सेट अप किए गए खाते से, न तो कोई मीटिंग बनाई जा सकती है और न ही किसी मौजूदा मीटिंग में शामिल हुआ जा सकता है.

Meet के नए ऐप्लिकेशन में, कॉल करने की सुविधाएं ऐक्सेस करना

Duo को Meet में अपग्रेड करने के साथ-साथ, हमने Meet ऐप्लिकेशन में Duo की कॉल करने की सुविधाएं जोड़ दी हैं. Duo के नए वर्शन में आपको पहले के मुकाबले ज़्यादा बेहतर अनुभव मिलेगा. इसके लिए, आपको कोई नया ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. Google Duo का इस्तेमाल करके, वे सभी काम अब भी किए जा सकते हैं जो पहले किए जाते थे. जैसे:

  • फ़ोन नंबर या ईमेल पते की मदद से, दोस्तों और परिवार के सदस्यों को वीडियो कॉल करना.
  • दिलचस्प फ़िल्टर और इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करना.
  • मैसेज भेजना.
  • Google Assistant की मदद से, अपने मौजूदा डिवाइसों से किसी को कॉल करना.

Google Duo ऐप्लिकेशन के आइकॉन की जगह पर, अब आपको Google Meet ऐप्लिकेशन का आइकॉन दिखेगा. एक ही ऐप्लिकेशन से वीडियो कॉल और मीटिंग करने के लिए, Google Meet का इस्तेमाल करें.

  • Google Duo ऐप्लिकेशन के अपग्रेड किए गए वर्शन में, इसकी मौजूदा वीडियो कॉलिंग की सुविधाएं पहले की तरह ही इस्तेमाल की जा सकेंगी.
  • अगर Google Duo या Meet का इस्तेमाल बिना कोई शुल्क दिए किया जा रहा है, तो आपको नए वर्शन के लिए पैसे नहीं चुकाने होंगे.
  • Google Duo पर बातचीत का इतिहास, संपर्क, और मैसेज भी पहले की तरह ही सेव रहेंगे.
  • Gmail में मौजूद Meet की सुविधा में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
  • Enterprise और Education एडमिन को ज़्यादा जानकारी भेजी जा सकती है. इसमें, उन्हें उपयोगकर्ताओं के लिए, इस ट्रांज़िशन को मैनेज करने का तरीका बताया जाएगा. उपयोगकर्ताओं के लिए, कॉल करने की सुविधाओं को मैनेज करने का तरीका जानें.
  • Meet और Duo, दोनों की सुविधाओं का एक साथ इस्तेमाल करने के लिए, आपके डिवाइस में, अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू होनी चाहिए. Android डिवाइसों पर अपना ऐप्लिकेशन अपडेट करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9096804274584406691
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false