[UA→GA4] Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में, Universal Analytics के रिपोर्टिंग व्यू से जुड़ी सुविधाएं

नीचे की टेबल में, Universal Analytics के रिपोर्टिंग व्यू से जुड़े कॉन्फ़िगरेशन और सुविधाओं की सूचियां दी गई हैं. इस टेबल में, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में इनके जैसे या इनसे मिलते-जुलते कॉन्फ़िगरेशन और सुविधाओं की भी सूचियां हैं.

कुछ मामलों में, सेटिंग को Universal Analytics की व्यू सेटिंग से, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी की प्रॉपर्टी सेटिंग में ले जाया गया है. वहीं कुछ मामलों में, इससे मिलती-जुलती या बेहतर सुविधाएं Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में उपलब्ध कराई गई हैं या फ़िलहाल ऐसी कोई सुविधा नहीं है.

नीचे दी गई टेबल में, Analytics के हर वर्शन के लिए सुविधाओं से जुड़े दस्तावेज़ के लिंक या Analytics के इंटरफ़ेस की उस लोकेशन के लिंक दिए गए हैं जहां आपको वे सुविधाएं दिखेंगी.

Universal Analytics में रिपोर्टिंग व्यू से जुड़ी सुविधाएं Google Analytics 4 में एक जैसी/समान सुविधाएं
वेबसाइट का यूआरएल: व्यू सेटिंग वेबसाइट का यूआरएल: वेबसाइट की डेटा-स्ट्रीम सेटिंग
टाइमज़ोन: व्यू सेटिंग टाइमज़ोन: प्रॉपर्टी की सेटिंग
डिफ़ॉल्ट पेज: व्यू सेटिंग कोई विकल्प नहीं है
यूआरएल क्वेरी पैरामीटर हटाएं: व्यू सेटिंग कोई विकल्प नहीं है
मुद्रा: व्यू सेटिंग मुद्रा: प्रॉपर्टी की सेटिंग
बॉट फ़िल्टर करना: व्यू सेटिंग बॉट फ़िल्टर करना: बॉट-ट्रैफ़िक को बाहर रखना
मॉडलिंग की सेटिंग > डेटा पर आधारित मॉडल चालू करें (सिर्फ़ 360) एट्रिब्यूशन मॉडलिंग
साइट खोज की सेटिंग जब भी कोई उपयोगकर्ता साइट पर खोज करे, तब search इवेंट भेजें.

व्यू के लिए यूज़र मैनेजमेंट

उपयोगकर्ताओं और उपयोगकर्ता के ग्रुप को जोड़ना, उनमें बदलाव करना, और उन्हें मिटाना

उपयोगकर्ता की अनुमतियां

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में व्यू शामिल नहीं होते, इसलिए उपयोगकर्ता ऐक्सेस और अनुमतियों को खाता लेवल और प्रॉपर्टी लेवल पर मैनेज किया जाता है.

उपयोगकर्ताओं और उपयोगकर्ता के ग्रुप को जोड़ना, उनमें बदलाव करना, और उन्हें मिटाना

उपयोगकर्ता की अनुमतियां

लक्ष्य

इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क करना

कन्वर्ज़न इवेंट, प्रॉपर्टी के लिए तय किए जाते हैं, जबकि Universal Analytics में लक्ष्य, व्यू लेवल पर तय किए जाते हैं.

कॉन्टेंट ग्रुपिंग

यूज़र इंटरफ़ेस में कोई विकल्प नहीं है

मेज़रमेंट कोड का इस्तेमाल करना

फ़िल्टर

डेटा फ़िल्टर

  • संगठन के अंदर से जनरेट होने वाले और डेवलपर ट्रैफ़िक के लिए, शामिल करने वाले/बाहर रखने वाले फ़िल्टर बनाएं

इवेंट में बदलाव करना और कस्टम इवेंट

  • इवेंट के नाम और पैरामीटर में बदलाव करें

अनचाहे रेफ़रल की पहचान करना

  • सिर्फ़ अपनी पसंद के रेफ़रल शामिल करें

सब-प्रॉपर्टी बनाना (सिर्फ़ 360)

  • पूरी तरह से काम करने वाली ऐसी प्रॉपर्टी बनाएं जो आपकी 360 प्रॉपर्टी में डेटा की सबसेट हों
डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग
ब्रैंड टर्म मैनेज करना कोई विकल्प नहीं है
ई-कॉमर्स सेटअप

यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में ई-कॉमर्स रिपोर्टिंग चालू करने की ज़रूरत नहीं है. बाएं नेविगेशन में, लाइफ़ साइकल कलेक्शन के तहत, कमाई की रिपोर्ट डिफ़ॉल्ट रूप से दी जाती है.

मेज़रमेंट कोड की मदद से ई-कॉमर्स इवेंट लागू करना

मौजूदा मेट्रिक के आधार पर तैयार की गई मेट्रिक कोई विकल्प नहीं है
सेगमेंट

रिपोर्ट में तुलना

'एक्सप्लोर करें' में सेगमेंट

व्याख्या कोई विकल्प नहीं है
कस्टम चैनल ग्रुपिंग कस्टम चैनल ग्रुप
कस्टम सूचनाएं कस्टम जानकारी
शेड्यूल किया गया ईमेल

कोई विकल्प नहीं है

हालांकि, इसकी जगह Looker Studio की रिपोर्ट वाले शेड्यूल किए गए ईमेल भेजे जा सकते हैं. 

ऐसेट शेयर करना कोई विकल्प नहीं है

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9641174263263568305
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false