Analytics खाता बनाना
अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो आपको सबसे पहले एक Analytics खाता बनाना होगा. अगर आपको इस वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए अलग खाता नहीं बनाना है, तो प्रॉपर्टी बनाएं चरण पर जाएं. उदाहरण के लिए, अगर यह वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन किसी दूसरे कारोबार से जुड़ी है, तो आप शायद इसके लिए एक अलग खाता बनाना चाहें.
- एडमिन पेज पर, खाता कॉलम में, खाता बनाएं पर क्लिक करें.
- खाते के लिए कोई नाम डालें. आपको Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है, यह तय करने के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
- खाते में पहली प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना
Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर यह खाता आपने बनाया है, तो आपको एडिटर की भूमिका अपने-आप मिल जाएगी.
प्रॉपर्टी बनाने के लिए:
- क्या आपने ऊपर मौजूद, "Analytics खाता बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
- एडमिन पेज में खाता कॉलम देखें और यह पक्का करें कि आपने सही खाता चुना है. इसके बाद, प्रॉपर्टी कॉलम में जाकर प्रॉपर्टी बनाएं पर क्लिक करें.
- एडमिन पेज में खाता कॉलम देखें और यह पक्का करें कि आपने सही खाता चुना है. इसके बाद, प्रॉपर्टी कॉलम में जाकर प्रॉपर्टी बनाएं पर क्लिक करें.
- प्रॉपर्टी का कोई नाम रखें (उदाहरण के लिए, "My Business, Inc वेबसाइट") और रिपोर्टिंग का टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. अगर कोई व्यक्ति अपने टाइम ज़ोन के मुताबिक मंगलवार को आपकी वेबसाइट पर आता है, लेकिन आपके टाइम ज़ोन के हिसाब से यह सोमवार है, तो ऐसे में इसे सोमवार को हुई विज़िट के तौर पर रिकॉर्ड किया जाएगा.
- डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक टाइम ज़ोन चुनने पर, Analytics खुद ही ज़रूरत के मुताबिक बदलाव कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक बदलाव नहीं करना है, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
- टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो आपको डेटा में गिरावट या बढ़ोतरी दिख सकती है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट के डेटा में कुछ देर तक पुराना टाइम ज़ोन दिख सकता है. इसकी वजह यह है कि इस बदलाव को प्रोसेस करने में हमारे सर्वर को थोड़ा समय लगता है.
- हमारा सुझाव है कि आप किसी प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन दिन में एक से ज़्यादा बार न बदलें, ताकि Analytics बदलाव को प्रोसेस कर सके.
- आगे बढ़ें पर क्लिक करें. अपने उद्योग की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
- बनाएं पर क्लिक करें और Analytics की सेवा की शर्तें और डेटा संसाधन संशोधन को स्वीकार करें.
डेटा स्ट्रीम जोड़ना
- क्या आपने ऊपर मौजूद, "प्रॉपर्टी बनाएं" चरण को पूरा कर लिया है? अगर हां, तो सीधे दूसरे चरण पर जाएं. या फिर,
- एडमिन पेज पर, खाता कॉलम देखें और पक्का करें कि आपने सही खाता चुना है. इसके बाद, प्रॉपर्टी कॉलम देखें और यह पक्का करें कि आपने अपनी पसंद की प्रॉपर्टी चुनी हो.
- प्रॉपर्टी कॉलम में, डेटा स्ट्रीम > स्ट्रीम जोड़ें पर क्लिक करें.
- iOS ऐप्लिकेशन, Android ऐप्लिकेशन या वेब पर क्लिक करें.
iOS ऐप्लिकेशन या Android ऐप्लिकेशन
जब ऐप्लिकेशन की किसी डेटा स्ट्रीम को जोड़ा जाता है, तो Analytics एक Firebase प्रोजेक्ट और ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम बनाता है. साथ ही, अगर आपके प्रोजेक्ट और प्रॉपर्टी को पहले से लिंक नहीं किया गया है, तो Firebase प्रोजेक्ट और आपकी प्रॉपर्टी को लिंक करने का काम अपने-आप पूरा करता है.
- iOS बंडल आईडी या Android पैकेज का नाम, ऐप्लिकेशन का नाम, और iOS के App Store का आईडी डालें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन को रजिस्टर करें पर क्लिक करें.
- आगे बढ़ें पर क्लिक करें और निर्देशों का पालन करके अपने ऐप्लिकेशन की कॉन्फ़िगरेशन फ़ाइल डाउनलोड करें.
- आगे बढ़ें पर क्लिक करें और निर्देशों का पालन करके अपने ऐप्लिकेशन में Firebase के लिए Google Analytics SDK टूल जोड़ें.
- आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- SDK टूल इंस्टॉल हो गया है या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए अपना ऐप्लिकेशन चलाएं. इससे यह भी पुष्टि की जा सकती है कि यह ऐप्लिकेशन Google के सर्वर के साथ काम कर रहा है या नहीं.
- पूरा करें पर क्लिक करें. ऐप्लिकेशन को बाद में सेटअप करने के लिए, इस चरण पर अभी नहीं जाएं पर क्लिक करें.
- अपनी मुख्य वेबसाइट का यूआरएल डालें, जैसे कि "example.com". साथ ही, एक स्ट्रीम का नाम डालें, जैसे कि "Example, Inc. (वेब स्ट्रीम)".
- आपके पास बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प होता है. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के ज़रिए, पेज व्यू और दूसरे इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं. डेटा स्ट्रीम बन जाने के बाद, कभी भी पीछे जाकर बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले उन इवेंट को एक-एक करके बंद किया जा सकता है जिन्हें आपको इकट्ठा नहीं करना है. इसलिए, हमारी सलाह है कि आप बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को अभी चालू करें.
- स्ट्रीम बनाएं पर क्लिक करें.
वेबसाइटों के लिए डेटा कलेक्शन सेट अप करना
अपनी नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में डेटा देखने के लिए, आपको अपने वेब पेजों में Google टैग जोड़ना होगा.
टैग को, किसी वेबसाइट बिल्डर या सीएमएस की मदद से होस्ट की गई वेबसाइट में जोड़ें. उदाहरण के लिए, WordPress, Shopify वगैरहGoogle Sites, HubSpot, Wix, WooCommerce, और WordPress.com
अगर आपको Google Sites, HubSpot, Wix, WooCommerce, और WordPress.com का इस्तेमाल करना है, तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके अपना "G-" आईडी खोजें. साथ ही, उस आईडी को ऐसे Google Analytics फ़ील्ड में चिपकाएं जिसे आपके कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) ने उपलब्ध कराया है.
अपना "G-" आईडी खोजने के लिए:
- Google Analytics में जाकर, एडमिन पर क्लिक करें.
- पक्का करें कि आप सही खाते और प्रॉपर्टी में हों.
- प्रॉपर्टी कॉलम में, डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
- अपनी वेबसाइट के लिए किसी डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
- आपका "G-" आईडी सबसे ऊपर दाईं ओर दिखता है.
सीएमएस में मौजूद फ़ील्ड में अपना "G-" आईडी डालें:
- Awesome Motive (Monsterinsights) के लिए निर्देश
- Blogger के लिए निर्देश
- Drupal के लिए निर्देश
- Duda के लिए निर्देश
- GoDaddy के लिए निर्देश
- Google Sites के लिए निर्देश
- HubSpot के लिए निर्देश
- Magento के लिए निर्देश
- One.com के लिए निर्देश
- SiteKit (Wordpress प्लगिन) के लिए निर्देश
- Squarespace के लिए निर्देश
- Typo3 के लिए निर्देश
- Wix के लिए निर्देश
- WooCommerce के लिए निर्देश
- Wordpress.com के लिए निर्देश
अन्य सभी वेबसाइट बिल्डर
अगर आपने ऐसे कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम या वेबसाइट बिल्डर का इस्तेमाल किया है जिसमें "G-" आईडी डालने के लिए फ़ील्ड मौजूद नहीं है, तो आपको कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की कस्टम एचटीएमएल सुविधा का इस्तेमाल करके, अपनी वेबसाइट में Google टैग चिपकाना होगा.
- Google Analytics में जाकर, एडमिन पर क्लिक करें.
- पक्का करें कि आप सही खाते और प्रॉपर्टी में हों.
- प्रॉपर्टी कॉलम में जाकर, डेटा स्ट्रीम > वेब पर क्लिक करें.
- अपनी वेबसाइट के लिए किसी डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
- Google टैग में जाकर, टैग के निर्देश देखें पर क्लिक करें.
- इंस्टॉल करने के निर्देश वाले पेज पर, मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करें को चुनें:
- स्क्रीन पर, आपको अपने खाते के Google टैग का JavaScript स्निपेट दिखेगा. Google टैग, कोड का वह पूरा सेक्शन होता है जो दिखता है. इसकी शुरुआत यहां से होती है:
<!-- Google tag (gtag.js) -->
और यह
</script>
पर खत्म होता है
- स्क्रीन पर, आपको अपने खाते के Google टैग का JavaScript स्निपेट दिखेगा. Google टैग, कोड का वह पूरा सेक्शन होता है जो दिखता है. इसकी शुरुआत यहां से होती है:
अपने कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की कस्टम एचटीएमएल सुविधा का इस्तेमाल करके, Google टैग को अपनी वेबसाइट में चिपकाएं. ऐसा करने के लिए, नीचे मौजूद सीएमएस के निर्देशों का पालन करें:
- Blogger के लिए निर्देश
- Cart.com: निर्देशों के लिए, Cart.com की सहायता टीम से संपर्क करें.
- PrestaShop: निर्देशों के लिए, PrestaShop की सहायता टीम से संपर्क करें.
- Salesforce (Demandware): निर्देशों के लिए, Salesforce की सहायता टीम से संपर्क करें.
- Shopify के लिए निर्देश
- VTEX: निर्देशों के लिए, VTEX की सहायता टीम से संपर्क करें.
- Weebly के लिए निर्देश
डेटा कलेक्शन की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयल टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.
आपके पास अपने वेब पेजों के लिए एचटीएमएल का ऐक्सेस होना चाहिए. अगर आपको इन चरणों को पूरा करने में समस्या आ रही है, तो अपने वेब डेवलपर से इन्हें पूरा करने के लिए कहें.
- Google Analytics में जाकर, एडमिन पर क्लिक करें.
- पक्का करें कि आप सही खाते और प्रॉपर्टी में हों.
- प्रॉपर्टी कॉलम में जाकर, डेटा स्ट्रीम > वेब पर क्लिक करें.
- अपनी वेबसाइट के लिए किसी डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
- Google टैग में जाकर, टैग के निर्देश देखें पर क्लिक करें.
- इंस्टॉल करने के निर्देश वाले पेज पर, मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करें को चुनें:
- स्क्रीन पर, आपको अपने खाते के Google टैग का JavaScript स्निपेट दिखेगा. Google टैग, कोड का वह पूरा सेक्शन होता है जो दिखता है. इसकी शुरुआत यहां से होती है:
<!-- Google tag (gtag.js) -->
और यह
</script>
पर खत्म होता है
- स्क्रीन पर, आपको अपने खाते के Google टैग का JavaScript स्निपेट दिखेगा. Google टैग, कोड का वह पूरा सेक्शन होता है जो दिखता है. इसकी शुरुआत यहां से होती है:
अपना Google टैग, अपनी वेबसाइट के हर पेज पर <head>
के ठीक बाद चिपकाएं.
डेटा कलेक्शन की प्रोसेस शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद, रीयल टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.
बुनियादी डेटा इकट्ठा करने के लिए, Google Tag Manager के सहायता केंद्र में दिए गए निर्देशों को फ़ॉलो करके, Google Analytics: GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग जोड़ें.
अगर आपको किसी ऐसी सेवा या प्लैटफ़ॉर्म के लिए Google Analytics का इस्तेमाल करना है जो "G-" आईडी स्वीकार करता है, तो इन निर्देशों को फ़ॉलो करके अपना "G-" आईडी ढूंढें. इसके बाद, अपनी सेवा या प्लैटफ़ॉर्म से जुड़े फ़ील्ड में अपना "G-" आईडी डालें.
अपना "G-" आईडी खोजने के लिए:
- Google Analytics में जाकर, एडमिन पर क्लिक करें.
- पक्का करें कि आप सही खाते और प्रॉपर्टी में हों.
- प्रॉपर्टी कॉलम में, डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
- अपनी वेबसाइट के लिए किसी डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
- आपका "G-" आईडी सबसे ऊपर दाईं ओर दिखता है.