Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.
नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं, जिनसे पता चलता है कि अपने विज्ञापनों में किन चीज़ों से बचना चाहिए. हमारी नीतियों का बार-बार उल्लंघन करने पर, खाता निलंबित किया जा सकता है.
जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.
इस लेख में इनके बारे में बताया गया है:
- सरकारी दस्तावेज़ और आधिकारिक सेवाएं
- बिना किसी शुल्क वाला डेस्कटॉप सॉफ़्टवेयर
- इवेंट के टिकट की बिक्री
- उपभोक्ता को तीसरे पक्ष से मिलने वाली तकनीकी सहायता
- फ़ंड या दान के लिए अनुरोध
- ज़्यादा फै़ट, शुगर, और सॉल्ट वाली खाने-पीने की चीज़ों के विज्ञापन
- Local Services
- उपभोक्ताओं के लिए सलाह
- कॉल डायरेक्ट्री, कॉल को दूसरे नंबर पर भेजना, और कॉल रिकॉर्डिंग सेवाएं
- ज़मानत के लिए बॉन्ड सेवाएं
- जापान के लिए डेटिंग सेवाएं
फ़ंड या दान के लिए अनुरोध
किसी राजनेता, राजनैतिक दल या टैक्स में छूट पाने वाले चैरिटी संगठन की तरफ़ से फ़ंड या दान स्वीकार करने की अनुमति सिर्फ़ तब मिल सकती है, जब विज्ञापन के डेस्टिनेशन में यह जानकारी साफ़ तौर पर दी गई हो कि टैक्स में छूट की स्थिति क्या है. टैक्स में छूट की स्थिति की जानकारी देने के लिए चैरिटी नंबर या टैक्स में मिली छूट का नंबर देना ज़रूरी है.
फ़ंड या दान के लिए अनुरोध की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
बिना किसी शुल्क वाला डेस्कटॉप सॉफ़्टवेयर
हम बिना किसी शुल्क वाले डेस्कटॉप सॉफ़्टवेयर के प्रमोशन पर पाबंदी लगा देते हैं. आपको एक आधिकारिक डिस्ट्रिब्यूटर साइट के तौर पर, बिना किसी शुल्क वाले डेस्कटॉप सॉफ़्टवेयर का विज्ञापन करने के लिए आवेदन करना होगा. यह भी पक्का करना होगा कि विज्ञापन में सॉफ़्टवेयर का नाम दिया गया हो.
बिना किसी शुल्क वाले डेस्कटॉप सॉफ़्टवेयर की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
Local Services
कुछ देशों में, Local Services के विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं है या विज्ञापन दिखाने से पहले आपको पुष्टि करने का ऐडवांस तरीका अपनाना होगा.
Local Services की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
उपभोक्ता के लिए सूचनाएं
कुछ कारोबारों में, उपभोक्ताओं के लिए सूचनाएं जारी करना आम बात होती है. Google, ऐसे में यह तय कर सकता है कि उन प्रॉडक्ट और सेवाओं से जुड़े विज्ञापनों को कैसे दिखाया जाए.
उपभोक्ताओं के लिए सलाह की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
सरकारी दस्तावेज़ और आधिकारिक सेवाएं
सिर्फ़ सरकारी और सरकार से मान्यता प्राप्त कंपनियां, ऐसे विज्ञापन दिखा सकती हैं जो सीधे तौर पर सरकारी दस्तावेज़ और सेवाएं पाने के बारे में बताते हैं.
सरकारी दस्तावेज़, ऐसे दस्तावेज़ होते हैं जिन्हें सरकार खुद या किसी सेवा देने वाली आधिकारिक कंपनियों के ज़रिए जारी करती है. इसी तरह, सरकारी सेवाओं के तहत वे सेवाएं आती हैं जो सरकार खुद या किसी सेवा देने वाली आधिकारिक कंपनियों के ज़रिए मुहैया कराती है.
सरकार से मान्यता प्राप्त कंपनी, विज्ञापन देने वाली उस कंपनी को कहते हैं जिसे सरकार ने कोई खास सरकारी दस्तावेज़ या सेवा मुहैया कराने की अनुमति दी है. सरकार से मान्यता प्राप्त कंपनी के तौर पर पुष्टि करने के लिए, आपका डोमेन किसी सरकारी वेबसाइट से लिंक होना चाहिए. साथ ही, उस वेबसाइट पर साफ़ तौर पर इस बात का ज़िक्र होना चाहिए कि सरकार ने आधिकारिक दस्तावेज़ और सेवा मुहैया कराने के लिए कंपनी को अनुमति दी है.
यहां दी गई, सरकारी दस्तावेज़ और आधिकारिक सेवाओं की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
कॉल डायरेक्ट्री, कॉल को दूसरे नंबर पर भेजना, और कॉल रिकॉर्डिंग सेवाएं
इनकी अनुमति नहीं है:
कॉल डायरेक्ट्री, कॉल फ़ॉरवर्ड करने, और कॉल रिकॉर्डिंग करने की सेवाओं से जुड़े प्रमोशन.
यहां दी गई, कॉल डायरेक्ट्री, कॉल को दूसरे नंबर पर भेजना, और कॉल रिकॉर्डिंग सेवाओं की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
इवेंट के टिकट की बिक्री
लाइव इवेंट के टिकट की बिक्री के प्रमोशन की अनुमति सिर्फ़ उन खातों के लिए है जिन्हें Google से इसकी मंज़ूरी मिली है. कृपया यहां दी गई ज़रूरी शर्तें पढ़ें. इसके बाद, मंज़ूरी मिलने की पुष्टि का अनुरोध करने के लिए इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.
इवेंट के टिकट की बिक्री की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
ज़मानत के लिए बॉन्ड सेवाएं
इनकी अनुमति नहीं है:
ज़मानत के लिए बॉन्ड सेवाओं का विज्ञापन, जो किसी मुलज़िम को ज़मानत दिलाने की गारंटी देता है.
ज़्यादा जानने के लिए, ज़मानत के लिए बॉन्ड सेवाओं की नीति देखें.
तीसरे पक्ष के उपभोक्ता के लिए तकनीकी सहायता
इनकी अनुमति नहीं है:
टेक्नोलॉजी प्रॉडक्ट और ऑनलाइन सेवाओं के लिए, उपभोक्ता को तीसरे पक्ष की कंपनियों से मिलने वाली तकनीकी सहायता.
ग्राहक को तीसरे पक्ष से मिलने वाली तकनीकी सहायता की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
ज़्यादा फै़ट, शुगर, और सॉल्ट वाली खाने-पीने की चीज़ों के विज्ञापन
हम यूके और ईयू में Google Display Network और YouTube पर ज़्यादा फै़ट, शुगर, और सॉल्ट (एचएफ़एसएस) वाली खाने-पीने की चीज़ों के प्रमोशन पर पाबंदी लगा देते हैं.
ज़्यादा फै़ट, शुगर, और सॉल्ट वाली खाने-पीने की चीज़ों के विज्ञापन की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
जापान के लिए डेटिंग सेवाएं
जापान के लिए डेटिंग सेवाएं
जापान में ऑनलाइन डेटिंग सेवाओं का विज्ञापन देने वालों को Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. इसके बाद ही वे Google Ads से विज्ञापन दिखा सकते हैं. सर्टिफ़िकेट के लिए यहां आवेदन करें.
साथ ही, विज्ञापनों में "18禁" या “18+” की चेतावनी शामिल होनी चाहिए.
यहां दी गई, जापान के लिए डेटिंग सेवाओं की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.