Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. दूसरी पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.
हम ज़िम्मेदार राजनीतिक विज्ञापनों को बढ़ावा देते हैं. साथ ही, हम चाहते हैं कि सभी राजनीतिक विज्ञापन और डेस्टिनेशन स्थानीय कानूनी शर्तों का पालन करें. इन शर्तों में जिस इलाके को वे टारगेट कर रहे हैं वहां के हिसाब से कैंपेन और चुनाव के कानून और "मतदान से पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाने" के ज़रूरी नियम शामिल हैं. राजनीतिक कॉन्टेंट में राजनीतिक संगठनों और राजनीतिक दलों के विज्ञापन शामिल होते हैं. साथ ही, इसमें राजनीतिक मुद्दों की वकालत करने वाले या इनके लिए पैसे इकट्ठा करने वालों के विज्ञापन भी होते हैं. इनके अलावा, इस तरह के कॉन्टेंट में अलग-अलग उम्मीदवारों और राजनेताओं के विज्ञापन भी शामिल होते हैं.
हमारी राजनीतिक कॉन्टेंट की नीतियों का पालन न करने पर, आपके खाते और राजनीतिक विज्ञापनों की जानकारी सार्वजनिक की जा सकती है. इसके अलावा, यह जानकारी इससे जुड़ी सरकारी एजेंसियों और नियम लागू करने वालों को भी दी जा सकती है.
चुनावी विज्ञापन
कुछ देशों में पाबंदियों के साथ चुनावी विज्ञापन दिखाने की अनुमति है. हम हर देश या इलाके में चुनावी विज्ञापन और विज्ञापन देने वालों पर लागू होने वाली ज़रूरी शर्तें कैसे तय करते हैं, इसके लिए नीचे देखें.
चुनावी विज्ञापनों के लिए सीमित टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना)
चुनावी विज्ञापनों को टारगेट करने के लिए, सिर्फ़ नीचे दी गई शर्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है:
भौगोलिक इलाका (किसी जगह के आस-पास के दायरे को छोड़कर)
आयु, लिंग
साइटों, ऐप्लिकेशन, पेजों और वीडियो के लिए विज्ञापन प्लेसमेंट, विषय, कीवर्ड, जैसे कि टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) के विकल्प
चुनावी विज्ञापनों में दूसरी किसी भी तरह की टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) की अनुमति नहीं है. इसमें सभी शामिल हैं ऑडियंस टारगेटिंग के उत्पाद, फिर से मार्केटिंग करना, ग्राहक मिलान, खास भौगोलिक दायरे में टारगेट करना, और तीसरे पक्ष की ऑडियंस, जैसे कि अपलोड की गई सूचियां.
यूरोपीय संघ में चुनावी विज्ञापन
ईयू (यूरोपीय संघ) में, चुनावी विज्ञापनों में ऐसे विज्ञापन शामिल होते हैं जिनमें:
- राजनीतिक पार्टी, चुने गए मौजूदा पदाधिकारी या ईयू (यूरोपीय संघ) की संसद के लिए उम्मीदवार होते हैं
- राजनीतिक पार्टी, मौजूदा पदाधिकारी या ईयू (यूरोपीय संघ) के सदस्य राज्य के तहत चुने गए राष्ट्रीय कार्यालय के उम्मीदवार होते हैं. उदाहरणों में राष्ट्रीय संसद के सदस्य और सीधे चुने गए राष्ट्रपति शामिल हैं
- मतदान के लिए रखा गया जनमत संग्रह का कोई सवाल हो, किसी जनमत संग्रह का कैंपेन ग्रुप हो या किसी राष्ट्रीय स्तर के जनमत संग्रह के लिए मतदान की अपील की गई हो. साथ ही, किसी राज्य या प्रांत की संप्रभुता से संबंधित जनमत संग्रह के बारे में दिए जाने वाले विज्ञापन भी इसमें शामिल होते हैं.
ध्यान रखें कि चुनावी विज्ञापनों में उत्पादों या सेवाओं के विज्ञापन शामिल नहीं होते हैं. साथ ही, राजनीतिक दलों के प्रचार के तौर पर बेची जाने वाली चीज़ें जैसे कि टी-शर्ट पर दिए गए विज्ञापन भी शामिल नहीं होते. इनके अलावा, वे विज्ञापन भी चुनावी विज्ञापनों में शामिल नहीं किए जाते जिनमें समाचार संगठन अपने कवरेज का प्रचार करते हैं. ये कवरेज जनमत संग्रह, राजनीतिक पार्टियों, उम्मीदवारों या चुने गए मौजूदा पदाधिकारियों के बारे में होते हैं.
ईयू (यूरोपीय संघ) में चुनावी विज्ञापन देने वालों के लिए नीचे बताई गई शर्तें पूरी करनी ज़रूरी हैं.
यूरोपीय संघ में चुनावी विज्ञापनों के लिए विज्ञापन देने वाले की पुष्टि होनी ज़रूरी है
ईयू (यूरोपीय संघ) में चुनावी विज्ञापन तब ही चल सकते हैं, जब Google ने विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि की हो.
-
ईयू (यूरोपीय संघ) के चुनावी विज्ञापन, सिर्फ़ ईयू (यूरोपीय संघ) में दिखाए जा सकते हैं. पक्का करें कि ईयू (यूरोपीय संघ) के आपके चुनावी विज्ञापन, सिर्फ़ ईयू (यूरोपीय संघ) में दिखाए जा रहे हैं. साथ ही, यह भी पक्का करें कि ईयू (यूरोपीय संघ) के चुनावी विज्ञापनों को दिखाने के लिए आपकी पुष्टि हो चुकी है. पहचान की पुष्टि करने की प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा जानें.
-
अपने विज्ञापनों की फिर से समीक्षा करने या उसमें बदलाव करने के लिए हमसे संपर्क करें. इससे विज्ञापन और डेस्टिनेशन (वह जगह जहां यह पोस्ट होगा), दोनों समीक्षा के लिए फिर से सबमिट हो जाएंगे. ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक कामकाजी दिन में हो जाती है. हालांकि, कुछ विज्ञापनों के लिए ज़्यादा बारीकी से समीक्षा करने की ज़रूरत पड़ती है, इसलिए उनमें ज़्यादा समय लग सकता है.
-
अगर आप पहचान की पुष्टि करने की प्रोसेस पूरी नहीं कर पाते हैं, तो ऐसे कॉन्टेंट हटा दें जो चुनावी विज्ञापनों की नीति का उल्लंघन करते हैं.
यूनाइटेड किंगडम में चुनावी विज्ञापन
यूके में, चुनावी विज्ञापनों में ऐसे विज्ञापन शामिल होते हैं जिनमें:
- एक राजनीतिक दल, चुने हुए मौजूदा पदाधिकारी या यूके संसद के उम्मीदवार होते हैं
- मतदान के लिए जनमत संग्रह का सवाल या किसी जनमत संग्रह के कैंपेन ग्रुप या राष्ट्रीय जनमत संग्रह से जुड़े मतदान का आमंत्रण हो सकता है. इनके अलावा, संप्रभुता पर किसी राज्य या प्रांतीय जनमत संग्रह की सुविधा भी हो सकती है
ध्यान रखें कि चुनावी विज्ञापनों में उत्पादों या सेवाओं के विज्ञापन शामिल नहीं होते हैं. साथ ही, राजनीतिक दलों के प्रचार के तौर पर बेची जाने वाली चीज़ें जैसे कि टी-शर्ट के विज्ञापन भी शामिल नहीं होते. इसके अलावा, वे विज्ञापन भी चुनावी विज्ञापनों में शामिल नहीं किए जाते जिनमें समाचार संगठन अपने कवरेज का प्रचार करते हैं. ये कवरेज जनमत संग्रह, राजनीतिक पार्टियों, उम्मीदवारों या चुने गए मौजूदा पदाधिकारियों के बारे में होते हैं.
यूके में जो चुनावी विज्ञापन दिखाना चाहते हैं उन्हें नीचे बताई गई शर्तों को पूरा करना होगा.
यूनाइटेड किंगडम में चुनावी विज्ञापनों के लिए विज्ञापन देने वाले की पुष्टि से जुड़ी ज़रूरी शर्तें यूनाइटेड किंगडम में चुनावी विज्ञापन तब ही चल सकते हैं, जब Google ने विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि की हो.
- यूके के चुनावी विज्ञापन, सिर्फ़ यूके में दिखाए जा सकते हैं. देख लें कि यूके के आपके चुनावी विज्ञापन सिर्फ़ यूके में चल रहे हैं और यूके के चुनावी विज्ञापन चलाने के लिए आपकी पुष्टि हो चुकी है. पुष्टि करने की प्रोसेस के बारे में ज़्यादा जानें.
- अपने विज्ञापन की दोबारा समीक्षा या विज्ञापन में बदलाव करने के लिए हमसे संपर्क करें. इससे विज्ञापन और डेस्टिनेशन (वह जगह जहां यह पोस्ट होगा), दोनों समीक्षा के लिए फिर से सबमिट हो जाएंगे. ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक कामकाजी दिन में हो जाती है. हालांकि, कुछ विज्ञापनों के लिए ज़्यादा बारीकी से समीक्षा करने की ज़रूरत पड़ती है, इसलिए उनमें ज़्यादा समय लग सकता है.
- अगर आप पुष्टि करने की प्रोसेस पूरा नहीं कर पाते हैं, तो ऐसी सामग्री हटा दें जो चुनावी विज्ञापन से जुड़ी नीति का उल्लंघन करती है.
भारत में चुनावी विज्ञापन
भारत में चुनावी विज्ञापन, ऐसे विज्ञापन होते हैं जिनमें कोई राजनीतिक पार्टी, राजनीतिक उम्मीदवार या लोकसभा या विधानसभा का मौजूदा सदस्य शामिल हो. चुनावी विज्ञापन में ऐसे विज्ञापन भी शामिल हैं जो किसी राजनीतिक पार्टी, राजनीतिक उम्मीदवार या लोकसभा या विधानसभा के मौजूदा सदस्य की तरफ़ से चलाए जाते हों.
ध्यान दें कि चुनावी विज्ञापनों में गैर-राजनीतिक संस्थाओं की तरफ़ से दिखाए जाने वाले ऐसे विज्ञापन शामिल नहीं होते जिनमें राजनीतिक दलों के प्रचार के लिए बेची जाने वाली चीज़ें जैसे कि टी-शर्ट पर दिए गए विज्ञापन शामिल हों. साथ ही, वे विज्ञापन भी चुनावी विज्ञापन नहीं कहलाते जिनमें समाचार संगठन अपने कवरेज का प्रचार करते हैं. ये कवरेज राजनीतिक दलों, लोकसभा या विधानसभा के चुनावी कैंपेन या मौजूदा लोकसभा या विधानसभा के सदस्यों के होते हैं.
भारत में चुनावी विज्ञापन दिखाने वालों को नीचे बताई गई शर्तें पूरी करनी होंगी.
भारत में चुनावी विज्ञापनों को दिखाने के लिए विज्ञापन देने वाले की पुष्टि होनी ज़रूरी है
भारत में चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए विज्ञापन देने वालों को हर विज्ञापन के लिए चुनाव आयोग से मिला मान्य सर्टिफ़िकेट सबमिट करना ज़रूरी है. यह सर्टिफ़िकेट, भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) या इस आयोग की ओर से अधिकृत एजेंसी से जारी किया गया होना चाहिए.
ध्यान दें: हर विज्ञापन के लिए चुनाव आयोग से मिला सर्टिफ़िकेट सबमिट करने से पहले, विज्ञापन देने वाले को Google से पुष्टि लेनी होगी.
अगर Google ने आपकी पुष्टि पहले ही कर दी है, तो चुनावी विज्ञापनों के लिए चुनाव आयोग से मिला सर्टिफ़िकेट यहां सबमिट करें.
-
भारत के चुनावी विज्ञापन, सिर्फ़ भारत में दिखाए जा सकते हैं. पक्का करें कि भारत के चुनावी विज्ञापन, सिर्फ़ भारत में दिखाए जा रहे हैं. इसके अलावा, यह पक्का करें कि Google ने आपकी पुष्टि की है. साथ ही, आप जो भी चुनावी विज्ञापन दिखाना चाहते हैं उसके लिए आपने चुनाव आयोग से मिला सर्टिफ़िकेट सबमिट कर दिया है. पहचान की पुष्टि करने की प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा जानें.
-
अपने विज्ञापन की फिर से समीक्षा कराने के लिए हमसे संपर्क करें . ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक कामकाजी दिन में हो जाती है. हालांकि, कुछ विज्ञापनों के लिए ज़्यादा बारीकी से समीक्षा करने की ज़रूरत पड़ती है, इसलिए उनमें ज़्यादा समय लग सकता है.
-
अगर आप पहचान की पुष्टि करने की प्रोसेस पूरी नहीं कर पाते हैं या आपके पास चुनाव आयोग से मिला सर्टिफ़िकेट नहीं है, तो ऐसे कॉन्टेंट हटा दें जो चुनावी विज्ञापनों की नीति का उल्लंघन करते हैं.
इज़राइल में चुनावी विज्ञापन
इज़राइल में चुनावी विज्ञापन ऐसे विज्ञापन होते हैं जिनमें नीचे बताए गए लोग या संस्था शामिल होती हैं या इनके ज़रिए विज्ञापन दिए जाते हैं:
- कोई राजनीतिक पार्टी, चुने गए मौजूदा पदाधिकारी या कनेसेट (इज़राइल की संसद) के लिए निजी उम्मीदवार; या
- कनेसेट के लिए एक या ज़्यादा राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों की सूची.
चुनावी विज्ञापनों में उत्पादों या सेवाओं के विज्ञापन शामिल नहीं होते हैं. साथ ही, राजनीतिक दलों के प्रचार के तौर पर बेची जाने वाली चीज़ें, जैसे कि टी-शर्ट पर दिए गए विज्ञापन भी शामिल नहीं होते. इनके अलावा, वे विज्ञापन भी चुनावी विज्ञापनों में शामिल नहीं किए जाते जिनमें समाचार संगठन अपने कवरेज का प्रचार करते हैं. कवरेज राजनीतिक पार्टियों, उम्मीदवारों या चुने गए मौजूदा पदाधिकारियों के बारे में होती है.
अगर आप इज़राइल में चुनावी विज्ञापन दिखाना चाहते हैं, तो आपको इन शर्तों को पूरा करना होगा.
इज़राइल में चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाले की पुष्टि से जुड़ी शर्तें इज़राइल में चुनावी विज्ञापन सिर्फ़ तब दिखाए जा सकते हैं, जब Google ने विज्ञापन देने वाले की पुष्टि की हो.
पुष्टि के दौरान, विज्ञापन देने वालों को यह बताना होगा कि क्या वे उम्मीदवार हैं, चुने हुए मौजूदा पदाधिकारी, राजनीतिक पार्टी या फिर वे एक या ज़्यादा राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों की सूची. विज्ञापन देने वालों के लिए, पुष्टि किए गए खाते में दिखाए जाने वाले सभी विज्ञापनों को चुनावी विज्ञापन माना जाएगा.
पुष्टि के लिए आवेदन करने का तरीका जानें
विज्ञापन देने वालों के लिए, इज़राइली कानून के तहत अपने विज्ञापनों में डिसक्लेमर शामिल करना ज़रूरी होगा.
- इज़राइल के चुनावी विज्ञापन सिर्फ़़ इज़राइल में चल सकते हैं. पक्का करें कि आपके इज़राइल के चुनावी विज्ञापन, सिर्फ़़ इज़राइल में चल रहे हैं. साथ ही, यह भी पक्का करें कि इज़राइल में चुनावी विज्ञापन चलाने के लिए, आपकी पुष्टि हो चुकी है. पहचान की पुष्टि करने की प्रोसेसके बारे में ज़्यादा जानें.
- अपने विज्ञापनों की फिर से समीक्षा या इसमें बदलाव के लिए हमसे संपर्क करें. इससे विज्ञापन और वह जगह जहां यह पोस्ट होगा, दोनों समीक्षा के लिए फिर से सबमिट हो जाएंगे. ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक कामकाजी दिन में हो जाती है. हालांकि, अगर कुछ विज्ञापनों के लिए ज़्यादा बारीकी से समीक्षा की ज़रूरत पड़ती है, तो उसमें ज़्यादा समय लग सकता है.
- अगर आप पुष्टि की प्रोसेस पूरी नहीं कर पाते हैं, तो ऐसी सामग्री हटा देंजिनसे इज़राइल से जुड़ी चुनावी विज्ञापन नीति का उल्लंघन होता है.
न्यूज़ीलैंड में चुनावी विज्ञापन
न्यूज़ीलैंड में, चुनावी विज्ञापन वे विज्ञापन होते हैं जो इनमें से कुछ भी दिखाते हैं:
- राजनीतिक दल, चुना हुआ मौजूदा पदाधिकारी या न्यूज़ीलैंड की नई संसद का उम्मीदवार; या
- मतदान के लिए जनमत संग्रह का विकल्प या इसका प्रस्ताव. इसके अलावा, किसी कानून या काउंसिल के आदेश के तहत कराए जाने वाले राष्ट्रीय जनमत संग्रह के आधिकारिक एलान के बाद कराए जाने वाला मतदान.
चुनावी विज्ञापनों में उत्पादों या सेवाओं के विज्ञापन शामिल नहीं होते हैं. साथ ही, राजनीतिक दलों के प्रचार के तौर पर बेची जाने वाली चीज़ें जैसे कि टी-शर्ट पर दिए गए विज्ञापन भी शामिल नहीं होते. इनके अलावा, वे विज्ञापन भी चुनावी विज्ञापनों में शामिल नहीं किए जाते जिनमें समाचार संगठन अपने कवरेज का प्रचार करते हैं. कवरेज राजनीतिक पार्टियों, उम्मीदवारों या चुने गए मौजूदा पदाधिकारियों के बारे में होते हैं.
न्यूज़ीलैंड में चुनावी विज्ञापन तब ही दिखाए जाने चाहिए, जब Google ने विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि की हो. पुष्टि के लिए आवेदन करने का तरीका जानें.
न्यूज़ीलैंड में चुनावी विज्ञापन तब ही दिखाए जा सकते हैं, जब Google ने विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि की हो.
पुष्टि के लिए आवेदन करने का तरीका जानें
विज्ञापन देने वालों को न्यूज़ीलैंड के कानून का पालन करना होगा. साथ ही, जानकारी ज़ाहिर करने से जुड़े वहां के चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश को भी मानना होगा. इसके अलावा, यह भी बताना होगा कि विज्ञापनों में, जहां ज़रूरी है वहां पर प्रमोटर (प्रचार करने वाला) का स्टेटमेंट दिया गया है. अगर कानूनी तौर पर ज़रूरी हो, तो विज्ञापन देने वालों को विज्ञापन खरीदने से पहले, किसी राजनीतिक दल या उम्मीदवार से इसके लिए अनुमति लेनी होगी.
विज्ञापन देने वालों को, न्यूज़ीलैंड के साइलेंस (मतदान के कुछ घंटे पहले प्रचार पर रोक) कानून का पालन करना होगा.
- न्यूज़ीलैंड के चुनावी विज्ञापन सिर्फ़ न्यूज़ीलैंड में ही दिखाए जा सकते हैं. यह जांच लें कि न्यूज़ीलैंड के आपके चुनावी विज्ञापन, न्यूज़ीलैंड के सिवा कहीं और तो नहीं दिख रहे. साथ ही, यह भी जांच लें कि न्यूज़ीलैंड में चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए आपकी पुष्टि हुई है या नहीं. पुष्टि की प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा जानें.
- अपने विज्ञापन की दोबारा समीक्षा या विज्ञापन में बदलाव करने के लिए हमसे संपर्क करें. इससे विज्ञापन और वह जगह जहां यह पोस्ट होगा, दोनों समीक्षा के लिए फिर से सबमिट हो जाएंगे. ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक कामकाजी दिन में पूरी हो जाती है. हालांकि, कुछ विज्ञापनों की समीक्षा बारीकी से की जाती है, इसलिए उनमें थोड़ा समय लग सकता है.
- इस बात की पुष्टि करें कि आप माओरी भाषा में विज्ञापन चलाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. फ़िलहाल, Google Ads या DV360 में माओरी भाषा में विज्ञापन देने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसलिए, इस भाषा में विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते. हालांकि, अगर न्यूज़ीलैंड के चुनावी विज्ञापन किसी ऐसी भाषा में हैं जो Google Ads या DV360 में उपलब्ध है, तो उसमें माओरी भाषा के किसी प्रचलित शब्द या वाक्यांश को शामिल किया जा सकता है. Google Ads में जिन भाषाओं में विज्ञापन देने की सुविधा है उनकी जानकारी यहां है. DV360 में किन भाषाओं में विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं, इस जानकारी के लिए यहां देखें.
- अगर आप पुष्टि की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐसी कोई भी सामग्री हटा दें जो न्यूज़ीलैंड के चुनावी विज्ञापनों की नीति का उल्लंघन करती है.
ऑस्ट्रेलिया में चुनावी विज्ञापन
ऑस्ट्रेलिया में चुनावी विज्ञापन के तहत, नीचे दी गई कैटगरी शामिल होती है:
- कोई राजनीतिक पार्टी, चुने गए मौजूदा पदाधिकारी या प्रतिनिधि सभा या सीनेट के उम्मीदवार.
ध्यान रखें कि चुनावी विज्ञापनों में उत्पादों या सेवाओं के विज्ञापन शामिल नहीं होते हैं. साथ ही, राजनीतिक दलों के प्रचार के तौर पर बेची जाने वाली चीज़ें, जैसे कि टी-शर्ट पर दिए गए विज्ञापन भी शामिल नहीं होते. इनके अलावा, वे विज्ञापन भी चुनावी विज्ञापनों में शामिल नहीं किए जाते जिनमें समाचार संगठन अपने कवरेज का प्रचार करते हैं. ये कवरेज राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों या चुने गए मौजूदा पदाधिकारियों के बारे में होते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में चुनावी विज्ञापन दिखाने वालों को, नीचे दी गई ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी.
ऑस्ट्रेलिया में चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाले की पुष्टि से जुड़ी ज़रूरी शर्तें ऑस्ट्रेलिया में चुनावी विज्ञापन तब ही दिखाए जा सकते हैं, जब Google ने विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि की हो. पहचान की पुष्टि के लिए आवेदन करने का तरीका जानें.
- ऑस्ट्रेलिया के चुनावी विज्ञापन, सिर्फ़ ऑस्ट्रेलिया में दिखाए जा सकते हैं. पक्का करें कि ऑस्ट्रेलिया के आपके चुनावी विज्ञापन, सिर्फ़ ऑस्ट्रेलिया में ही दिखाए जा रहे हैं. साथ ही, इन विज्ञापनों को दिखाने के लिए आपकी पहचान की पुष्टि हो चुकी है. पुष्टि करने की प्रोसेस के बारे में ज़्यादा जानें.
- अपने विज्ञापनों की फिर से समीक्षा या इसमें बदलाव के लिए हमसे संपर्क करें. इससे विज्ञापन और डेस्टिनेशन (वह जगह जहां यह पोस्ट होगा), दोनों समीक्षा के लिए फिर से सबमिट हो जाएंगे. ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक कामकाजी दिन में हो जाती है. हालांकि, कुछ विज्ञापनों के लिए ज़्यादा बारीकी से समीक्षा करने की ज़रूरत पड़ती है, इसलिए उनमें ज़्यादा समय लग सकता है.
- अगर आप पहचान की पुष्टि करने की प्रोसेस पूरी नहीं कर पाते हैं, तो ऐसा कॉन्टेंट हटा दें जो चुनावी विज्ञापनों की नीति का उल्लंघन करता है.
ताइवान में चुनावी विज्ञापन
ताइवान में, चुनावी विज्ञापन ऐसे विज्ञापन होते हैं जिनमें नीचे बताए गए लोग या संस्था शामिल होती हैं या इनके ज़रिए विज्ञापन दिए जाते हैं:
- एक राजनीतिक दल, चुने गए मौजूदा पदाधिकारी या राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, युआन विधानसभा के लिए उम्मीदवार या ये छह महानगरपालिका महापौर ऑफ़िस: ताइपेई सिटी, न्यू ताइपेई सिटी, ताओयुआन सिटी, ताईचुंग सिटी, ताईनान सिटी, और काउश्युंग सिटी;
चुनावी विज्ञापनों में उत्पादों या सेवाओं के विज्ञापन शामिल नहीं होते हैं. साथ ही, राजनीतिक दलों के प्रचार के तौर पर बेची जाने वाली चीज़ें, जैसे कि टी-शर्ट पर दिए गए विज्ञापन भी शामिल नहीं होते. इनके अलावा, वे विज्ञापन भी चुनावी विज्ञापनों में शामिल नहीं किए जाते हैं जिनमें समाचार संगठन अपने कवरेज का प्रचार करते हैं. ये कवरेज राजनीतिक पार्टियों, उम्मीदवारों या चुने गए मौजूदा पदाधिकारियों के बारे में होते हैं.
ताइवान में चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाले सभी लोगों को नीचे बताई गई ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी.
ताइवान में चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाले की पुष्टि से जुड़ी ज़रूरी शर्तें ताइवान में चुनावी विज्ञापन तब ही दिखाए जा सकते हैं, जब Google ने विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि की हो. पहचान की पुष्टि के लिए आवेदन करने का तरीका जानें.
विज्ञापन देने वालों को डिसक्लेमर और साइलेंस पीरियड (मतदान के कुछ घंटे पहले प्रचार पर रोक) से जुड़े ताइवान के कानून का पालन करना होगा.
- ताइवान के चुनावी विज्ञापन सिर्फ़ ताइवान में ही दिखाए जा सकते हैं. पक्का करें कि ताइवान के आपके चुनावी विज्ञापन, सिर्फ़ ताइवान में ही दिखाए जा रहे हों. साथ ही, इन विज्ञापनों को दिखाने के लिए आपकी पहचान की पुष्टि हो चुकी हो. पुष्टि करने की प्रोसेस के बारे में ज़्यादा जानें.
- अपने विज्ञापनों की फिर से समीक्षा करने या उसमें बदलाव करने के लिए हमसे संपर्क करें. इससे विज्ञापन और वह जगह जहां यह पोस्ट होगा, दोनों समीक्षा के लिए फिर से सबमिट हो जाएंगे. ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक कामकाजी दिन में हो जाती है. हालांकि, कुछ विज्ञापनों के लिए ज़्यादा बारीकी से समीक्षा करने की ज़रूरत पड़ती है, इसलिए उनमें ज़्यादा समय लग सकता है.
- अगर आप पहचान की पुष्टि करने की प्रोसेस पूरी नहीं कर पाते हैं, तो ऐसे कॉन्टेंट हटा दें जो ताइवान के चुनावी विज्ञापनों की नीति का उल्लंघन करते हैं.
अमेरिका में चुनावी विज्ञापन
संयुक्त राज्य अमेरिका में, चुनावी विज्ञापनों में ऐसे विज्ञापन शामिल होते हैं जिनमें ये दिखते हैं:
- किसी चुने हुए निर्वाचित संघीय कार्यालय का मौजूदा पदाधिकारी या उम्मीदवार. इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के कार्यालयों जैसे संघीय कार्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिका की सीनेट या हाउस ऑफ रिप्रज़ेंटेटिव्स के सदस्य शामिल होते हैं
- राज्य-स्तरीय कार्यालय का मौजूदा निर्वाचित पदाधिकारी या उम्मीदवार, जैसे कि राज्यपाल, राज्य सचिव या राज्य विधानमंडल का सदस्य
- संघीय या राज्य स्तरीय राजनीतिक दल
- राज्य के स्तर पर मतदाताओं की संख्या और ऐसे लोगों के प्रस्ताव जो उस राज्य में मतदान कर सकते हैं
ध्यान दें कि चुनावी विज्ञापनों में उत्पादों या सेवाओं के विज्ञापन शामिल नहीं होते जिनमें राजनीतिक दलों के प्रचार के लिए बेची जाने वाली चीज़ें शामिल होती हैं, जैसे कि टी-शर्ट. साथ ही, इनमें समाचार संगठनों की ओर से संघीय चुनावी कैंपेन, उम्मीदवारों या मौजूदा निर्वाचित संघीय पदाधिकारियों का प्रचार करने वाले विज्ञापन नहीं चलाए जाते.
वे विज्ञापन देने वाले जो संयुक्त राज्य अमेरिका में चुनावी विज्ञापन चलाना चाहते हैं उन्हें नीचे दी गई शर्तों को पूरा करना होगा.
संयुक्त राज्य अमेरिका में चुनावी विज्ञापनों के लिए, विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने से जुड़ी शर्तें अगर Google ने विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि कर दी है, तो वह संयुक्त राज्य अमेरिका में चुनावी विज्ञापन चला सकता है.
पुष्टि के लिए आवेदन करने का तरीका जानें
- हो सकता है कि अमेरिकी चुनावी विज्ञापन सिर्फ़ संयुक्त राज्य अमेरिका में ही चलाए जा रहे हों. देखें कि आपके अमेरिकी चुनावी विज्ञापन सिर्फ़ संयुक्त राज्य अमेरिका में ही दिखाए जा रहे हैं. साथ ही, यह भी देखें कि संयुक्त राज्य अमेरिका में विज्ञापन चलाने के लिए आपकी पहचान की पुष्टि हो चुकी है या नहीं. पुष्टि की प्रोसेस के बारे में ज़्यादा जानें.
- अपने विज्ञापन की दोबारा समीक्षा करने या उसमें बदलाव करने के लिए, हमसे संपर्क करें. इससे विज्ञापन और इसके पोस्ट होने की जगह, समीक्षा के लिए दोबारा सबमिट हो जाएंगे. ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा एक कामकाजी दिन में हो जाती है. हालांकि, अगर कुछ विज्ञापनों के लिए ज़्यादा बारीकी से समीक्षा की ज़रूरत पड़ती है, तो उसमें ज़्यादा समय लग सकता है.
- अगर आप अपनी पहचान की पुष्टि का काम पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो वह सामग्री हटाएं जो चुनावी विज्ञापनों की नीति का उल्लंघन करती है.
संयुक्त राज्य अमेरिका के राज्य में होने वाले चुनाव के विज्ञापन
ऊपर बताई गई शर्तों के अलावा, कुछ अमेरिकी राज्यों में राज्य और स्थानीय चुनावी विज्ञापन दिखाए जाने को लेकर कुछ पाबंदियां हैं. नीचे ऐसे राज्यों के बारे में जानकारी देखें.
अगर कैलिफ़ोर्निया की समितियां कैलिफ़ोर्निया के निर्वाचित उम्मीदवार या वोटिंग बिल से जुड़े "ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर ज़ाहिर करने वाले विज्ञापन" खरीदना चाहती हैं, तो इसके लिए उन्हें ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म को एक्सप्रेस सूचना देनी होगी. कैलिफ़ोर्निया सरकार के कोड 50 84504.6 (2018) के तहत ऐसा करना ज़रूरी है. साथ ही, उन्हें खरीदने से पहले ये ज़रूरी शर्तें भी पूरी करनी होंगी:
कैलिफ़ोर्निया की जो समितियां "ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर ज़ाहिर करने वाले विज्ञापन" खरीदना चाहती हैं उन्हें (1) Google को सूचना देने के साथ हमारी पारदर्शिता रिपोर्ट और विज्ञापन में चीज़ों को ज़ाहिर करने के लिए अपने बारे में ज़्यादा जानकारी देनी होगी और (2) अपने खाते की पुष्टि करनी होगी.
एक्सप्रेस नोटिफिकेशन प्रोसेस पूरी करने के लिए यह फ़ॉर्म सबमिट करें. अगर आप विज्ञापन के लिए Display & Video 360 प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऊपर दी गई शर्तों को पूरा करने के लिए इस फ़ॉर्म को भरें.
इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद, आपके खाते में जो भी विज्ञापन हैं उन्हें ज़ाहिर किया जा सकेगा. ऐसा कानून के तहत ज़रूरी होता है. ऐसा होता है क्योंकि ज़ाहिर किए जाने वाले विज्ञापन “यह विज्ञापन क्यों” आइकॉन के ज़रिए दिखाए जाएंगे. हो सकता है कि आप उन विज्ञापनों से ऑप्ट-आउट न कर पाएं जो इस आइकॉन के साथ दिख रहे हों. इस प्रोसेस और खाता प्रबंधन के लिए सुझावों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, इस सबसे सही तरीकों वाली गाइड पर जाएं.
राज्य और स्थानीय चुनावों के लिए बैलेट उपायों और उम्मीदवारों से जुड़े विज्ञापन
राज्य और स्थानीय चुनावों के लिए बैलेट उपायों और उम्मीदवारों से जुड़े विज्ञापन
राजनीतिक विज्ञापनों को खरीदने से पहले, न्यूयॉर्क राज्य में खर्च का ब्यौरा रखने वाली स्वतंत्र समितियों को नीचे दी गई शर्तें पूरी करनी होंगी:
खर्च का ब्यौरा रखने वाली ऐसी स्वतंत्र समितियां जो न्यूयॉर्क राज्य और स्थानीय चुनावों के लिए बैलेट उपायों और उम्मीदवारों के विज्ञापन खरीदना चाहती हैं उन्हें Google को बताना होगा कि वे खर्च का ब्यौरा रखने वाली स्वतंत्र समितियां हैं. साथ ही, समितियों को उन रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ों की कॉपी भी सबमिट करनी होगी जो न्यूयॉर्क स्टेट बोर्ड ऑफ़ इलेक्शन के सामने पेश किए गए हैं.
ऊपर बताई गई शर्तों को पूरा करने के लिए, कृपया इस फ़ॉर्म को पूरा भरें.
अगर आप विज्ञापन के लिए Display & Video 360 प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऊपर बताई गई शर्तों को पूरा करने के लिए कृपया इस फ़ॉर्म को पूरा भरें.
राज्य और स्थानीय चुनावों के लिए बैलेट उपायों और उम्मीदवारों से जुड़े विज्ञापन
वर्जीनिया कोड एनोटेटेड § 24.2-960 के तहत, वर्जीनिया के ऑनलाइन राजनीतिक विज्ञापन देने वालों को कुछ ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी जिससे वे ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर एक ऑनलाइन राजनीतिक विज्ञापन देने वाले के तौर पर अपनी पहचान बता सकें. साथ ही, इस बात की पुष्टि कर सकें कि वे राज्य और स्थानीय कानूनों के तहत, कानूनी तौर पर ऑनलाइन राजनीतिक विज्ञापनों को खरीद सकते हैं या शुल्क देकर उनका प्रचार कर सकते हैं. ज़रूरी शर्तों में, नीचे कही गई बातें शामिल हैं:
वर्जीनिया के ऑनलाइन राजनीतिक विज्ञापन देने वाले अगर "ऑनलाइन राजनीतिक विज्ञापन" खरीदना चाहते हैं, तो उनके लिए ज़रूरी होगा कि वे: (1) Google को, ऑनलाइन राजनीतिक विज्ञापन देने वाले के तौर पर अपनी पहचान बताएं; (2) Google से इस बात की पुष्टि करें कि वे राज्य और स्थानीय कानूनों के तहत, कानूनी तौर पर ऑनलाइन राजनीतिक विज्ञापनों को खरीद सकते हैं या शुल्क देकर उनका प्रचार कर सकते हैं. साथ ही, (3) उन्हें अपने खाते की पुष्टि करनी होगी.
अपनी पहचान खुद बताने और खुद ही अपना सर्टिफ़िकेशन करने के लिए, कृपया इस फ़ॉर्म को सबमिट करें.
राज्य और स्थानीय चुनावों के लिए बैलेट उपायों और उम्मीदवारों से जुड़े विज्ञापन
इनकी अनुमति नहीं है:
ऐसे विज्ञापन जो चुनावी कैंपेन में, सीधे तौर पर या किसी और तरीके से, वोट पाने के लिए, आर्थिक मदद के लिए या किसी और तरह की मदद के लिए अपील करते हैं. इसके अलावा, ऐसे विज्ञापनों पर भी पाबंदी लगाएगा जो सिएटल शहर के लिए स्थानीय स्तर पर अहमियत रखने वाले किसी राजनीतिक मामले से जुड़े संदेश देते हैं. इसमें कोई कानून या कानून पर किसी निर्वाचित अधिकारी का पक्ष भी शामिल है.
सिंगापुर में राजनीतिक विज्ञापन
सिंगापुर में Google प्लैटफ़ॉर्म पर इनकी अनुमति नहीं है:
ऐसे विज्ञापनों की जो:
- राष्ट्रपति के चुनाव, पार्लियामेंट के सदस्यों का चुनाव, किसी भी पार्लियामेंट के सदस्य के लिए उप-चुनाव या जनमत-संग्रह के नतीजे पर असर डालते हैं या उसे प्रभावित कर सकते हैं;
- जाति या धर्म से जुड़े सार्वजनिक हित या सार्वजनिक विवाद के मामलों में जनता की राय पर असर डालते हैं या उसे प्रभावित कर सकते हैं; या
- सिंगापुर में कानूनी प्रक्रिया या उसके नतीजों पर असर डालते हैं या उसे प्रभावित करने की कोशिश करते हैं. साथ ही, पूरे सिंगापुर या उसके किसी हिस्से में कानून बदलने की वजह बनते हैं या उसकी मांग करते हैं.
ऐसे विज्ञापनों की जो राजनीतिक उद्देश्य के लिए आयोजित किसी राजनीतिक दल या व्यक्तियों के दूसरे ग्रुप के हितों का प्रचार करते हैं.
दक्षिण कोरिया में चुनावी विज्ञापन
दक्षिण कोरिया में, Google प्लैटफ़ॉर्म पर इनकी अनुमति नहीं है:
दक्षिण कोरिया में निर्वाचित पदों के लिए राजनीतिक उम्मीदवारों या दलों को दिखाने वाले विज्ञापन.
कनाडा में चुनावी विज्ञापन
कनाडा में चुनावी कानून के तहत चुनावों के दौरान, Google प्लैटफ़ॉर्म पर ऐसे विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति नहीं है.
ऐसे विज्ञापन जिनमें संघीय राजनीतिक दल, संघीय राजनीतिक दल का नेता या कनाडा की संसद का मौजूदा सदस्य या उम्मीदवार (जिसने नामांकन भरा हो वह भी) शामिल हो.
ध्यान दें: यह नीति, समाचार संगठनों के चुनावी समाचार के कवरेज का प्रचार करने वाले विज्ञापनों पर लागू नहीं होती
कनाडा में राजनीतिक मुद्दों पर आधारित विज्ञापन
कनाडा के चुनावी कानून के तहत, वहां चुनावों के दौरान, Google प्लैटफ़ॉर्म पर ऐसे विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति नहीं है.
ऐसे विज्ञापन जिनमें कोई ऐसा मुद्दा दिखाया गया हो जो संघीय राजनीतिक दल, कनाडा की संसद के किसी मौजूदा सदस्य या उम्मीदवार से जुड़ा हो.
ध्यान दें: यह नीति, समाचार संगठनों के चुनावी समाचारों के कवरेज का प्रचार करने वाले विज्ञापनों पर लागू नहीं होती.
चुनावी विज्ञापनों के लिए जानकारी ज़ाहिर करने से जुड़ी शर्तें
जिन देशों के लिए Google की चुनावी विज्ञापन नीतियां हैं वहां सभी चुनावी विज्ञापनों में, 'ज़ाहिर की गई जानकारी' के तहत विज्ञापन देने वाले की पहचान बतानी होगी. ज़्यादातर विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए, Google पुष्टि की प्रक्रिया के दौरान दी गई जानकारी का इस्तेमाल करेगा. इस प्रक्रिया में "पैसे देने वाले" की जानकारी अपने-आप जनरेट हो जाएगी.
नीचे दिए गए विज्ञापन फ़ॉर्मैट और Google में मौजूद सुविधाओं के लिए, विज्ञापन में सीधे "पैसे देने वाले" की जानकारी को शामिल करना विज्ञापन देने वाले की ज़िम्मेदारी होती है. साथ ही, उसे विज्ञापन के लिए पैसे चुका रहे संगठन या व्यक्ति का नाम भी बताना होता है. ज़ाहिर की गई जानकारी, विज्ञापन में हर समय दिखनी चाहिए.
- Google प्रदर्शन नेटवर्क और YouTube पर तीसरे पक्ष की ओर से दिखाया जाने वाला विज्ञापन
- Display & Video 360 पर ऑडियो क्रिएटिव
- Display & Video 360 (YouTube पर दिखाए गए क्रिएटिव को छोड़कर) पर वीडियो क्रिएटिव
- YouTube मास्टहेड
कृपया ध्यान दें, कानून के तहत विज्ञापनों के लिए जिन बातों को ज़ाहिर करना ज़रूरी है, वे आपको इस जानकारी के बाद भी ज़ाहिर करनी होंगी.
अस्वीकार किए गए विज्ञापन को ठीक करने का तरीका जानें.