राजनैतिक कॉन्टेंट

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.


An image showing the legend for Political content.

Learn more about the “Eligible (Limited)” status.


हम ज़िम्मेदार राजनैतिक विज्ञापनों को बढ़ावा देते हैं. साथ ही, हम चाहते हैं कि सभी राजनैतिक विज्ञापन और डेस्टिनेशन, स्थानीय कानूनी शर्तों के हिसाब से हों. इन शर्तों में जिस इलाके को वे टारगेट कर रहे हैं वहां के हिसाब से कैंपेन और चुनाव के कानून और "मतदान से पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाने" के ज़रूरी नियम शामिल हैं. 

इलाके के आधार पर, राजनैतिक और चुनावी विज्ञापनों के लिए Google की अलग-अलग शर्तें हैं.

कुछ इलाकों में चुनावी विज्ञापन तब ही दिखाए जा सकते हैं, जब Google ने विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि की हो.  इन इलाकों में चुनावी विज्ञापन, ज़रूरी जानकारी और टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) की पाबंदियों के तहत आते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए यहां देखें. Google Ad Grants खातों को इन इलाकों में चुनावी विज्ञापन दिखाने या चुनावी विज्ञापनों के लिए अपनी पहचान की पुष्टि के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं है. लागू होने वाली पहचान की पुष्टि और पाबंदी की जानकारी के लिए, अपने इलाके के हेडिंग के तहत दी गई जानकारी देखें.

दूसरे इलाकों में, राजनैतिक विज्ञापनों पर पाबंदियां हैं. इन इलाकों और पाबंदी वाली चीज़ों की सूची यहां देखें. स्थानीय कानूनी ज़रूरतों की नीति की सूची में और भी पाबंदियां या शर्तें हो सकती हैं.

अगर आपके विज्ञापनों में राजनीति से जुड़ा कोई कॉन्टेंट है, जिस पर यहां या किसी खास इलाके में लागू स्थानीय कानूनी ज़रूरतों के हिसाब से पाबंदी नहीं लगी है, तो आपके विज्ञापन तब तक चल सकते हैं, जब तक वे Google Ads की अन्य सभी नीतियों और स्थानीय नियमों और कानूनों का पालन करते हैं.

हमारे राजनैतिक कॉन्टेंट की नीतियों का पालन न करने पर, आपके खाते और राजनैतिक विज्ञापनों की जानकारी सार्वजनिक की जा सकती है. इसके अलावा, यह जानकारी इससे जुड़ी सरकारी एजेंसियों और नियम लागू करने वालों को भी दी जा सकती है.

चुनावी विज्ञापन

इन इलाकों में चुनावी विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. इसके लिए, विज्ञापन देने वाले को Google से अपनी पहचान की पुष्टि कराना ज़रूरी है. हम इन इलाकों में “चुनावी विज्ञापन” और विज्ञापन देने वालों पर लागू होने वाली ज़रूरी शर्तें कैसे तय करते हैं, इसके लिए यहां देखें.   

जिस इलाके में चुनावी विज्ञापनों को दिखाने के लिए विज्ञापन का कॉन्टेंट तैयार किया है वहां विज्ञापन देने वाले को चुनावी विज्ञापनों के लिए अपनी पहचान की पुष्टि की प्रोसेस पूरी करनी होगी. उदाहरण के लिए, ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के चुनावी विज्ञापनों को दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाले को वहां के चुनावी विज्ञापनों के लिए अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी.   

चुनावी विज्ञापनों को किसी ऐसे देश से बाहर दिखाया जा सकता है जहां के लिए उन्हें बनाया गया है. इसके लिए, विज्ञापन देने वाले को चुनावी विज्ञापनों के लिए या विज्ञापन देने वाले के तौर पर अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी. पहचान की पुष्टि की प्रोसेस उस देश के लिए होनी चाहिए जहां विज्ञापन देने वाला रहता है.  उदाहरण के लिए, न्यूज़ीलैंड के बाहर किसी भी इलाके में न्यूज़ीलैंड के चुनावी विज्ञापनों को दिखाने के लिए, यूनाइटेड किंगडम में मौजूद विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति को यूके में चुनावी विज्ञापन की पुष्टि करनी होगी.

चुनावी विज्ञापनों के लिए सीमित टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना)

चुनावी विज्ञापनों को टारगेट करने के लिए, सिर्फ़ नीचे दी गई शर्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है:

Green checkmark, allowed भौगोलिक इलाका (किसी जगह के आस-पास के दायरे को छोड़कर)

Green checkmark, allowed आयु, लिंग

Green checkmark, allowed कीवर्ड के हिसाब से टारगेटिंग के विकल्प, जैसे कि साइटों, ऐप्लिकेशन, पेजों, और वीडियो के लिए विज्ञापन प्लेसमेंट, विषय, कीवर्ड

चुनावी विज्ञापनों में दूसरी किसी भी तरह की टारगेटिंग की अनुमति नहीं है.

चुनावी विज्ञापनों के लिए कौनसी जानकारी देना ज़रूरी है

अगर विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की पुष्टि हो चुकी है और उनके चुनावी विज्ञापन ऐसे इलाकों में दिखाए जाते हैं जहां चुनावी विज्ञापनों के लिए पुष्टि कराना ज़रूरी है, तो उन विज्ञापनों में "पैसे देने वाले" की जानकारी शामिल होनी चाहिए. ज़्यादातर विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए, Google "पैसे देने वाले" की जानकारी अपने-आप जनरेट करेगा. इसके लिए, वह पुष्टि की प्रोसेस के दौरान दी गई जानकारी का इस्तेमाल करेगा. कृपया ध्यान दें कि “पैसे देने वाले" की जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी देने की ज़रूरत होती है, तो कानून के तहत उस जानकारी को भी विज्ञापनों में शामिल करना होगा.

पाबंदियों के साथ अनुमति Google पर उपलब्ध जिन विज्ञापन फ़ॉर्मैट और सुविधाओं के बारे में यहां बताया गया है उनके लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अपने विज्ञापन में, "पैसे देने वाले" की जानकारी सीधे तौर पर शामिल करनी होगी. साथ ही, विज्ञापन के लिए पैसे देने वाले संगठन या व्यक्ति का नाम भी बताना होगा. विज़ुअल फ़ॉर्मैट के लिए, यह जानकारी इस तरह से दिखाई जानी चाहिए कि यह हमेशा स्क्रीन पर बनी रहे. इसके साथ ही, इसका साइज़ इतना हो कि कोई भी आम दर्शक इसे आसानी से देख और पढ़ सके. ऑडियो फ़ॉर्मैट के विज्ञापनों के लिए, इस जानकारी के ऑडियो की पिच, टोन, और स्पीड, विज्ञापन के ऑडियो जैसी ही होनी चाहिए.

कृपया ध्यान दें कि “पैसे देने वाले" की जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी देने की ज़रूरत होती है, तो कानून के तहत उस जानकारी को भी विज्ञापनों में शामिल करना होगा.

अप्राकृतिक या डिजिटल तौर पर बदलाव करके बनाए गए कॉन्टेंट के लिए, कौनसी जानकारी देना ज़रूरी है

हमारा मानना है कि कोई चुनावी विज्ञापन देखते समय उपयोगकर्ताओं को यह जानकारी दिखनी चाहिए कि विज्ञापन में अप्राकृतिक या डिजिटल तौर पर बदलाव करके बनाया गया कॉन्टेंट मौजूद है या नहीं. इससे उन्हें सोच-समझकर फ़ैसले लेने में मदद मिलती है. इसमें खास तौर पर, असली या असली लगने वाले लोगों या घटनाओं को गलत तरीके से दिखाने वाले वीडियो, ऑडियो या इमेज शामिल हैं.

यह नीति, उन विज्ञापनों पर लागू नहीं होगी जिनमें अप्राकृतिक या डिजिटल तौर पर बदलाव करके बनाया गया ऐसा कॉन्टेंट मौजूद हो जिसकी वजह से विज्ञापनों में किए गए दावों पर कोई असर न पड़ता हो. इसमें ये बदलाव शामिल हो सकते हैं: एडिटिंग की तकनीकें, जैसे कि इमेज का साइज़ बदलना, उसे काटना, रंग या चमक बैलेंस करना (उदाहरण के लिए, “रेड आई” हटाना) या बैकग्राउंड में ऐसे बदलाव करना जिन्हें देखकर लगे कि ये असली घटनाएं नहीं हैं.

विज्ञापन के कॉन्टेंट के ऐसे उदाहरण जो इस नीति के दायरे में आते हैं. हालांकि, इनके अलावा और भी उदाहरण शामिल हो सकते हैं:

  • अप्राकृतिक कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने वाला विज्ञापन, जिसमें किसी व्यक्ति को कुछ ऐसा कहते या करते दिखाया गया हो जो उसने कहा या किया ही नहीं
  • अप्राकृतिक कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने वाला विज्ञापन, जिसमें किसी असल घटना के फ़ुटेज में बदलाव करके दिखाया गया हो या किसी असली घटना के असली जैसे दिखने वाले ऐसे सीन हों जो असल में शूट ही न किए गए हों

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अब उन चुनावी विज्ञापनों के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी देनी होगी जिनमें अप्राकृतिक या डिजिटल तौर पर बदलाव करके बनाया गया कॉन्टेंट शामिल हो. इसके लिए, उन्हें अपने कैंपेन की सेटिंग में जाकर, “बदलाव करके बनाया गया या अप्राकृतिक कॉन्टेंट” सेक्शन में मौजूद चेकबॉक्स को चुनना होगा.

इसके बाद, Google यहां दिए गए फ़ॉर्मैट के लिए उसी चेकबॉक्स के आधार पर विज्ञापन में ज़रूरी जानकारी जनरेट करेगा. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को यह जानकारी नहीं ज़ाहिर करनी होगी.

  • मोबाइल फ़ोन पर फ़ीड
  • मोबाइल फ़ोन पर शॉर्ट वीडियो
  • इन-स्ट्रीम (कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन, मोबाइल वेब, और टीवी स्क्रीन)

इनके अलावा अन्य सभी फ़ॉर्मैट के लिए, चेकबॉक्स को चुनने और साफ़ तौर पर जानकारी ज़ाहिर करने की ज़िम्मेदारी, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की है. यह जानकारी साफ़-साफ़ दिखनी चाहिए और ऐसी जगह पर होनी चाहिए कि उपयोगकर्ताओं को आसानी से दिखे. विज्ञापन में, ज़रूरी जानकारी किस भाषा में ज़ाहिर करनी होगी, यह कॉन्टेंट के संदर्भ के आधार पर तय होगा. हालांकि, इसके कुछ उदाहरण ये हो सकते हैं:

  • बदलाव करके बनाया गया या अप्राकृतिक कॉन्टेंट.
  • इस ऑडियो को कंप्यूटर से जनरेट किया गया है.
  • इस इमेज में असल घटनाएं नहीं दिखाई गई हैं.
  • इस वीडियो कॉन्टेंट को एआई की मदद से जनरेट किया गया है.
इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको इस बात की पहले चेतावनी दी जाएगी. आपका खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको चेतावनी दी जाएगी. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

इलाकों में लागू पाबंदियां

इन इलाकों में, राजनैतिक विज्ञापनों पर पाबंदियां हैं. इन इलाकों और हर इलाके के लिए पाबंदी वाली चीज़ों की सूची नीचे देखें. स्थानीय कानूनी ज़रूरतों की नीति की सूची में और भी पाबंदियां या शर्तें हो सकती हैं.

क्या आपको मदद की ज़रूरत है?

हमारी नीतियों के बारे में सवाल पूछने के लिए, Google Ads सहायता टीम से संपर्क करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
358957688415391687
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false