सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Google AdMob की 2023 की रिलीज़ का संग्रह

प्रॉडक्ट की यह जानकारी सिर्फ़ आपकी सुविधा के लिए, संग्रह के तौर पर दी गई है. ऐसा हो सकता है कि इसमें, मौजूदा सुविधाओं के बारे में जानकारी न दी गई हो. नई रिलीज़ के बारे में जानने के लिए, AdMob से जुड़ी सूचनाएं देखें.

सभी को बड़ा करें    सभी को छोटा करें 

साल 2023 की चौथी तिमाही

7 दिसंबर प्रोग्राम के हिसाब से विज्ञापनों को सीमित तौर पर दिखाए जाने की सुविधा

Google, 2024 की पहली तिमाही में, सीमित तौर पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की शर्तों को पूरा करने वाली इन्वेंट्री के लिए, प्रोग्रामैटिक बिडिंग की सुविधा लॉन्च करेगा. कोई पब्लिशर, विज्ञापन दिखाने के इस नए मोड को चालू कर सकता है. ऐसा करने पर Google, सिर्फ़ कुकी और लोकल स्टोरेज का इस्तेमाल करता है, ताकि सहमति वाले और बिना सहमति वाले ट्रैफ़िक में से अमान्य ट्रैफ़िक का पता लगाया जा सके. इससे, सीमित तौर पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों में Google की मांग, कैंपेन, Authorized Buyers, और एसडीके से बिडिंग से जुड़ी मांग को शामिल करने में मदद मिलती है.

प्रोग्राम के हिसाब से विज्ञापनों को सीमित तौर पर दिखाए जाने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें

23 अक्टूबर आपके कैंपेन पेज में होने वाले अपडेट

अब आपके पास अपने कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण करने के लिए ज़्यादा विकल्प हैं. हम आपके खाते के कैंपेन टैब में, परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट देखने की सुविधा जोड़ रहे हैं. 

नया क्या है?

अब आपके पास कैंपेन डेटा के व्यू को अपने हिसाब से बनाने का विकल्प है. अपने कैंपेन के परफ़ॉर्मेंस डेटा को बेहतर तरीके से समझने के लिए, अलग-अलग एट्रिब्यूट, मेट्रिक, और डाइमेंशन लागू करें. 

हम नए फ़िल्टर और डाइमेंशन भी जोड़ रहे हैं. अब आपको यहां दिए गए नए डाइमेंशन और फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, अपना डेटा बांटने का विकल्प मिलेगा:

  • फ़िल्टर

    • तारीख: अब आपको तारीख वाले फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, सटीक तारीख चुनने का विकल्प मिलता है. इससे आपको अपने कैंपेन की पूरी अवधि का डेटा दिख सकता है. 
    • प्लेसमेंट ऐप्लिकेशन स्टोर आईडी: इससे प्लेसमेंट ऐप्लिकेशन के पैकेज का नाम या स्टोर आईडी इस्तेमाल करके, किसी कैंपेन को फ़िल्टर किया जा सकता है. प्लेसमेंट ऐप्लिकेशन वह ऐप्लिकेशन होता है जो किसी दूसरे ऐप्लिकेशन का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन दिखाता है. 
    • प्लेसमेंट का नाम: इससे प्लेसमेंट ऐप्लिकेशन के नाम का इस्तेमाल करके किसी कैंपेन के डेटा को फ़िल्टर करें. 
  • डाइमेंशन

    • प्लेसमेंट: प्लेसमेंट ऐप्लिकेशन के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस डेटा देखें. प्लेसमेंट ऐप्लिकेशन वह ऐप्लिकेशन होता है जो किसी दूसरे ऐप्लिकेशन का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन दिखाता है. इसकी मदद से यह विश्लेषण किया जा सकता है कि कुछ ऐप्लिकेशन में आपके कैंपेन कैसा परफ़ॉर्म करते हैं. 
    • देश: देश के हिसाब से कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस देखें. 
    • विज्ञापन फ़ॉर्मैट: विज्ञापन फ़ॉर्मैट के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस डेटा देखें. 
    • तारीख: तारीख के हिसाब से कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस देखें.

कैंपेन रिपोर्ट की सुविधा के बारे में जानकारी 

अपने खाते के कैंपेन वाले टैब में नई कैंपेन रिपोर्ट सुविधा देखें:

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में कैंपेन पर क्लिक करें.

साल 2023 की तीसरी तिमाही

28 सितंबर नीति केंद्र में स्क्रीनशॉट की सुविधा

हम नीति केंद्र में स्क्रीनशॉट की सुविधा शुरू कर रहे हैं. इससे आपको किसी नीति के उल्लंघन होने पर, उसे समझकर ठीक करने में आसानी होगी. अगर आपके ऐप्लिकेशन पर नीति के उल्लंघन मिलते हैं, तो उन्हें स्क्रीनशॉट की मदद से उदाहरण के तौर पर हाइलाइट किया जाता है. स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल करके, उन उल्लंघनों को आसानी से पहचाना और समझा जा सकता है.

फ़िलहाल, कुछ ही नीतियों के उल्लंघनों के लिए स्क्रीनशॉट की सुविधा उपलब्ध है. इस बदलाव को लागू करने के बाद, हम आने वाले महीनों में, नीति से जुड़े और उल्लंघनों के लिए स्क्रीनशॉट जोड़ेंगे.

स्क्रीनशॉट देखने का तरीका

यह जानने के लिए कि नीति केंद्र में किसी उल्लंघन से जुड़ा स्क्रीनशॉट है या नहीं:

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में नीति केंद्र पर क्लिक करें.
  3. जिस ऐप्लिकेशन में उल्लंघन हुआ है उसके "कार्रवाई" कॉलम में ठीक करें पर क्लिक करें. यह आपको "समस्या की जानकारी" पेज पर ले जाएगा. उसमें आपको "स्क्रीनशॉट" कॉलम तब दिखेगा, जब नीति के आपके उल्लंघन के लिए स्क्रीनशॉट उपलब्ध होंगे. 
  4. स्क्रीनशॉट देखने के लिए, "स्क्रीनशॉट" कॉलम में चित्र चुनें पर क्लिक करें.

ध्यान दें, हो सकता है कि स्क्रीनशॉट में हर उल्लंघन न दिखे. इसलिए, अपने पूरे ऐप्लिकेशन की जांच करके पक्का करें कि वह हमारी नीतियों का पालन कर रहा हो. नीति के कुछ उल्लंघनों के लिए स्क्रीनशॉट नहीं दिखेंगे.

28 अगस्त AdMob में उपयोगकर्ता मेट्रिक इकट्ठा करना जारी रखना

उपयोगकर्ता मेट्रिक का टॉगल, 2024 की शुरुआत में बंद कर दिया जाएगा. उपयोगकर्ता मेट्रिक को इकट्ठा करते रहने के लिए, अपने AdMob ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक किया जा सकता है. साथ ही, Google Analytics for Firebase SDK को अपने ऐप्लिकेशन के साथ इंटिग्रेट किया जा सकता है. अगर AdMob में आपका ऐप्लिकेशन पहले से ही Firebase से जुड़ा है और उसमें Google Analytics for Firebase SDK है, तो इस बदलाव का आप पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

क्या बदल रहा है?

साल 2024 की शुरुआत से, उन AdMob ऐप्लिकेशन को नीचे दिए गए आपके AdMob खाते के पेजों में, उपयोगकर्ता मेट्रिक का डेटा नहीं मिलेगा जिन्हें Firebase से लिंक नहीं किया गया हो और Google Analytics for Firebase SDK के साथ इंटिग्रेट नहीं किया गया हो:

  • ऐप्लिकेशन की खास जानकारी देने वाले पेजों पर उपयोगकर्ता मेट्रिक कार्ड
  • उपयोगकर्ता गतिविधि की रिपोर्ट
  • एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप की रिपोर्ट

उपयोगकर्ता मेट्रिक को इकट्ठा करना जारी रखने के लिए, अपने AdMob ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक किया जा सकता है. साथ ही, अपने ऐप्लिकेशन के साथ, Google Analytics for Firebase SDK को इंटिग्रेट किया जा सकता है. अब AdMob में अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करने के लिए, उपयोगकर्ता मेट्रिक का डेटा इकट्ठा करने की सुविधा चालू करने की ज़रूरत नहीं होगी.

उपयोगकर्ता मेट्रिक का डेटा देखने का तरीका

अपने AdMob खाते में उपयोगकर्ता मेट्रिक का डेटा देखना जारी रखने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करें
  2. Google Analytics for Firebase SDK को अपने ऐप्लिकेशन (Android, iOS) के साथ इंटिग्रेट करें.
26 जुलाई सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म की नई ज़रूरी शर्तें 16 जनवरी, 2024 से लागू होंगी

16 मई को हमने एलान किया था कि Google AdSense, Ad Manager या AdMob जैसे हमारे पब्लिशर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर को, Google से सर्टिफ़ाइड किसी सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (सीएमपी) का इस्तेमाल करना होगा. वह प्लैटफ़ॉर्म, यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) या यूके में विज्ञापन दिखाने के लिए बनाए गए IAB यूरोप के पारदर्शिता और सहमति फ़्रेमवर्क के मुताबिक होना चाहिए.

इस फ़ॉलो अप मैसेज के ज़रिए हम एलान करना चाहते हैं कि यह ज़रूरी शर्त 16 जनवरी, 2024 से लागू हो जाएगी. ज़्यादा जानने के लिए, ईईए और यूके में विज्ञापनों को दिखाने के लिए सहमति मैनेजमेंट से जुड़ी, Google की नई ज़रूरी शर्तें पढ़ें.

17 जुलाई टीसीएफ़ के 2.2 वर्शन से जुड़ा एक अपडेट 
Google, अब वेंडर के तौर पर IAB EU टीसीएफ़ के 2.2 वर्शन का इस्तेमाल करके टीसी स्ट्रिंग स्वीकार करता है.
  • टीसीएफ़ का 2.1 वर्शन: हम टीसीएफ़ के 2.1 वर्शन वाली स्ट्रिंग स्वीकार करते रहेंगे. साथ ही, हम सीएमपी को IAB के निर्देशों का पालन करके, तय समयसीमा में टीसीएफ़ के 2.2 वर्शन को लागू करने से जुड़े माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए बढ़ावा भी देते रहेंगे.
  • Google के सहमति मैनेजमेंट से जुड़े समाधान: Ad Manager, AdSense, और AdMob के 'निजता और मैसेज सेवा' टैब में उपलब्ध Google के सहमति मैनेजमेंट से जुड़े समाधान, यूरोपीय कानूनों से जुड़े मैसेज के लिए, टीसीएफ़ के 2.2 वर्शन के साथ काम करते हैं. ये समाधान, सीएमपी के लिए IAB की अपडेट की गई ज़रूरी शर्तों के मुताबिक हैं.
11 जुलाई सेपा (SEPA) वाले पेमेंट के तरीके से जुड़ा एक अपडेट

अब AdMob में सिंगल यूरो पेमेंट्स एरिया (SEPA) पेमेंट, इन देशों के पब्लिशर के लिए यूरो में किए जा सकते हैं:

  • ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, जर्मनी, डेनमार्क, एस्टोनिया, स्पेन, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जिब्राल्टर, ग्रीस, क्रोएशिया, हंगरी, आयरलैंड, आइसलैंड, इटली, लिख्तेंस्ताइन, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, लातविया, मोनाको, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवेनिया, स्लोवाकिया.

उन देशों के बारे में ज़्यादा जानें जहां सेपा (SEPA) पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है.

अगर आपको सेपा (SEPA) पेमेंट के लिए साइन अप करना है, तो यह तरीका अपनाकर पेमेंट का अपना तरीका चुनें.

साल 2023 की दूसरी तिमाही

22 मई सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म की नई ज़रूरी शर्तें

हाल ही में, हमने ईईए और यूके में विज्ञापन दिखाने के लिए, सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म की नई ज़रूरी शर्तें टाइटल वाले ब्लॉगपोस्ट में एलान किया था कि इस साल के आखिर तक Google AdSense, Ad Manager या AdMob जैसे हमारे पब्लिशर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर को Google से प्रमाणित सीएमपी का इस्तेमाल करना होगा. यह सीएमपी ऐसा होना चाहिए जो यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) या यूके में उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाते समय, IAB यूरोप के पारदर्शिता और सहमति फ़्रेमवर्क (टीसीएफ़) के साथ काम करता हो.

ज़्यादा जानने के लिए, ईईए और यूके में विज्ञापनों को दिखाने के लिए सहमति मैनेजमेंट से जुड़ी, Google की नई ज़रूरी शर्तें पढ़ें.

1 मई रीयल-टाइम बिडिंग और Google Ads में हुए बदलावों के बारे में जानकारी

Google Ads ने हाल ही में एलान किया था कि 31 अक्टूबर, 2023 के बाद Google Ads मुख्य रूप से रीयल-टाइम बिडिंग नीलामियों के ज़रिए विज्ञापन देने वालों को इन्वेंट्री मुहैया कराएगा. साथ ही, मीडिएशन में एक से ज़्यादा कॉल के लिए विज्ञापन नहीं दिखाएगा. ऐसा हो सकता है कि इस तारीख से पहले ही Google Ads, बार-बार किए जाने वाले कुछ अनुरोधों के लिए, वॉटरफ़ॉल से खरीदारी की सुविधा देना बंद कर दे. 

पब्लिशर के तौर पर आपके लिए इसका क्या मतलब है

Google Ads की इवेंट्री डिमांड का पता लगाने के लिए, आपको इस तारीख से पहले, रीयल-टाइम बिडिंग की सुविधा का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए. रीयल-टाइम बिडिंग के लिए, AdMob में इन विकल्पों का इस्तेमाल किया जा सकता है:

अगर आपने Google Ads को बिडिंग के लिए कॉल किया है, तो आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं. तीसरे पक्ष के अन्य डिमांड सोर्स का बिडिंग का तरीका अलग हो सकता है. रीयल-टाइम बिडिंग की सुविधा का इस्तेमाल करने का तरीका यहां बताया गया है.

बिडिंग में AdMob मीडिएशन की सुविधा के साथ AdMob नेटवर्क का इस्तेमाल करना

AdMob मीडिएशन का इस्तेमाल करने पर, AdMob नेटवर्क अपने-आप बिडिंग सोर्स के तौर पर जुड़ जाता है. इसका मतलब है कि AdMob नेटवर्क आपके विज्ञापन अनुरोधों पर रीयल-टाइम में बिड करता है. 

इससे आपके सभी विज्ञापन सोर्स एक ही नीलामी में बराबरी से मुकाबला कर सकते हैं. किसी भी इंप्रेशन के लिए, बिडिंग में हिस्सा लेने वाला वह विज्ञापन सोर्स विज्ञापन दिखाता है जो सबसे ज़्यादा पेमेंट करता है.

AdMob बिडिंग के बारे में ज़्यादा जानें:

तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म पर Google की मांग को ऐक्सेस करने के लिए, पार्टनर बिडिंग का इस्तेमाल करना

पार्टनर बिडिंग की मदद से, तीसरे पक्ष के काम करने वाले मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म में बिडिंग सोर्स के तौर पर, Google की मांग को ऐक्सेस किया जा सकता है. AdMob को अपने मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म के तौर पर इस्तेमाल न करने के बावजूद, Google (Google Ads, Display & Video 360), तीसरे पक्ष की रीयल-टाइम बिडिंग नीलामियों में आपकी इन्वेंट्री पर बिडिंग कर सकता है. 

इसके लिए, सबसे पहले आपको AdMob में पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट सेट अप करनी होगी. इसके बाद, Google को बिडिंग सोर्स के तौर पर सेट करके विज्ञापन यूनिट को तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म पर मैप करें. ध्यान रखें AdMob में ऐसा न करें. 

पार्टनर बिडिंग के बारे में ज़्यादा जानें:

टाइमलाइन

आने वाले समय में, अपडेट के एलान के तुरंत बाद हम इस पेज को अपडेट करेंगे.

तारीख इवेंट

7 जुलाई, 2022

Google Ads और Display & Video 360 ने, Google पार्टनर बिडिंग को चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के लिए बीटा वर्शन में लॉन्च करने का एलान किया है.

1 मई, 2023

Google Ads और Display & Video 360 ने तीसरे पक्ष की ऐप्लिकेशन इन्वेंट्री के लिए रीयल-टाइम बिडिंग सुविधा का एलान किया. यह सबके लिए उपलब्ध बीटा वर्शन में होगी. साथ ही, Google Ads ने मुख्य रूप से ऐप्लिकेशन के लिए, रीयल-टाइम बिडिंग वाली नीलामियों को बढ़ावा देने के अपने इरादे का एलान किया है. 

AdMob और Ad Manager, सहायता केंद्र का यह पेज बनाकर, ऐप्लिकेशन पब्लिशर को बिडिंग के विकल्प समझने में मदद करता है.

18 जुलाई, 2023

अगली सूचना तक, हमारा मानना है कि वॉटरफ़ॉल मीडिएशन में Google Ads, 31 अक्टूबर, 2023 के बाद एक कॉल के लिए ही विज्ञापन दिखाएगा. हालांकि, रेवेन्यू बढ़ाने के लिए, हम Google Ads की डिमांड को रीयल-टाइम बिडिंग सुविधा की मदद से ऐक्सेस करने का सुझाव देते हैं. जैसे, AdMob मीडिएशन (अलग-अलग नेटवर्क से विज्ञापन दिखाना) की सुविधा के साथ बिडिंग में AdMob नेटवर्क का इस्तेमाल करना. हम Google Ads के सभी अपडेट पर नज़र रखेंगे और कोई भी अहम बदलाव होने पर इस पेज पर जानकारी अपडेट करेंगे.

7 सितंबर, 2023

Google Ads, रीयल-टाइम बिडिंग की सुविधा पर स्विच करने के बारे में ज़्यादा जानकारी शेयर करता है.

कुछ समय के लिए Google Ads, हाइब्रिड वॉटरफ़ॉल से बार-बार किए जाने वाले अनुरोधों को स्वीकार करना जारी रखेगा. ऐसा वह काम करने वाले पार्टनर प्लैटफ़ॉर्म के साथ-साथ, AdMob और Ad Manager पर करेगा. आपको अपने मौजूदा वॉटरफ़ॉल मीडिएशन में बिडिंग वाली विज्ञापन यूनिट को जोड़कर, हाइब्रिड वॉटरफ़ॉल सेट अप करना होगा.

Google Ads, बिडिंग वाली विज्ञापन यूनिट के बगैर बनाए गए वॉटरफ़ॉल से बार-बार आने वाले अनुरोधों पर होने वाले खर्च को कम करेगा. साथ ही, 31 अक्टूबर से Google Ads, बिडिंग वाली विज्ञापन यूनिट के बगैर बनाए गए वॉटरफ़ॉल से बार-बार आने वाले अनुरोधों को स्वीकार नहीं करेगा.

हालांकि, इस तारीख के बाद भी Google Ads, विज्ञापन इन्वेंट्री के ऐक्सेस के लिए सिर्फ़ एक बार अनुरोध करने वाले मीडिएशन वॉटरफ़ॉल के अनुरोधों को स्वीकार कर सकता है.

1 नवंबर, 2023

Google Ads, रीयल-टाइम बिडिंग की सुविधा पर स्विच करने के बारे में ज़्यादा जानकारी शेयर करता है. हाल ही में किए गए अपडेट में यह जानकारी दी गई है: 

"हम वॉटरफ़ॉल से बार-बार मिलने वाले अनुरोधों को स्वीकार करना बंद करेंगे. इसके साथ ही, Google Ads ने अब हाइब्रिड मीडिएशन चेन में बार-बार मिलने वाले अनुरोधों को भी स्वीकार करने की सुविधा को बंद करना शुरू कर दिया है. हमारा लक्ष्य है कि हम इस ट्रांज़िशन को जनवरी 2024 तक पूरा कर लें". 

14 दिसंबर, 2023

Google Ads, रीयल-टाइम बिडिंग की सुविधा पर स्विच करने के बारे में ज़्यादा जानकारी शेयर करता है. हाल ही में किए गए अपडेट में यह जानकारी दी गई है: 

"इस साल की शुरुआत में, Google Ads ने ऐप्लिकेशन से जुड़ी नीलामियों के लिए, मुख्य तौर पर रीयल-टाइम बिडिंग इस्तेमाल करने का एलान किया था. इसलिए, Google Ads ने बिडिंग वाली विज्ञापन यूनिट के बगैर बनाए गए वॉटरफ़ॉल से बार-बार आने वाले अनुरोधों को स्वीकार करना बंद कर दिया है. साथ ही, वह जनवरी 2024 में हाइब्रिड सेटअप के वॉटरफ़ॉल से बार-बार आने वाले अनुरोधों को स्वीकार करना भी बंद कर देगा. 

विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियों को ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा देते रहने के लिए, Google Ads ऐसे सिस्टम में निवेश करना जारी रखेगा जो बार-बार आने वाले अनुरोधों के व्यवहार का पता लगाते हैं. इसके अलावा, अनुरोधों का पता लगाने वाले सिस्टम को गच्चा देने की कोशिशों पर Google Ads नज़र रखेगा. साथ ही, उन पब्लिशर के साथ खरीदारी बंद करने की कोशिश करेगा जो बार-बार आने वाले अनुरोधों से बचने के तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसी तकनीकों का एक उदाहरण नीचे दिया गया है. हालांकि, इसमें और भी तकनीकें शामिल हो सकती हैं: 

विज्ञापन यूनिट को गलत तरीके से पेश करना - मल्टीकॉल क्वेरी में बार-बार नई विज्ञापन यूनिट बनाना, उनका इस्तेमाल करना या उनमें बदलाव करना. आम तौर पर, विज्ञापन यूनिट को गलत तरीके से पेश करने का काम, बार-बार आने वाले मिलते-जुलते अनुरोधों की चेन की मौजूदगी को छिपाने के लिए किया जाता है.

Google Ads, 20 जनवरी, 2024 से पब्लिशर के ऐप्लिकेशन पर एक हफ़्ते से एक महीने तक के लिए खरीदारी करना बंद कर सकता है. ऐसा, पहले के या हाल ही में पता लगाए गए गलत इस्तेमाल के मामलों के आधार पर किया जाएगा."

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Google Ads, किन पब्लिशर प्लैटफ़ॉर्म पर रीयल-टाइम बिडिंग में ऐप्लिकेशन इन्वेंट्री के लिए बिड करने की सुविधा देता है?

Google AdMob और Ad Manager, सामान्य तौर पर तीसरे पक्ष के कुछ प्लैटफ़ॉर्म पर रीयल-टाइम बिडिंग की सुविधा देते हैं. AppLovin (MAX), Chartboost Mediation, DT FairBid, और Unity LevelPlay, पार्टनर बिडिंग की मदद से, Google की मांग के साथ रीयल-टाइम बिडिंग की सुविधा देते हैं. हालांकि, फ़िलहाल यह सुविधा बीटा वर्शन में उपलब्ध है.

अगर आपके पास Google पब्लिशर प्लैटफ़ॉर्म या पार्टनर बिडिंग की मदद से, Google Ads पर रीयल-टाइम बिडिंग की सुविधा का ऐक्सेस नहीं है, तो ऐक्सेस के बारे में जानने के लिए कृपया अपने पब्लिशर प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें. 

क्या Google Ads के रीयल-टाइम बिडिंग नीलामियों पर ट्रांज़िशन करने का असर मुझ पर पड़ेगा?

इस बदलाव का असर, ऐप्लिकेशन इन्वेंट्री पर Google Ads कैंपेन दिखाने वाले सभी पब्लिशर पर पड़ेगा. हालांकि, इनस्ट्रीम वीडियो पर कोई असर नहीं होगा. Google Ads कैंपेन दिखाना जारी रखने के लिए, हमारा सुझाव है कि आप ऐसे प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करें जिस पर Google Ads के लिए रीयल-टाइम बिडिंग की सुविधा काम करती हो.

Google Ads को बिडिंग और वॉटरफ़ॉल, दोनों में कॉल करने पर मुझे क्या करना होगा?

बिडिंग और वॉटरफ़ॉल मीडिएशन, दोनों में Google Ads को कॉल करने पर आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है.
1 मई पेश है पार्टनर बिडिंग (बीटा वर्शन)

दूसरे मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म (इसमें AdMob शामिल नहीं है) में Google का इस्तेमाल, बिडिंग में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन सोर्स (बिडिंग विज्ञापन सोर्स) के तौर पर किया जा सकता है.

पार्टनर बिडिंग क्या है?

पार्टनर बिडिंग की मदद से, तीसरे पक्ष के काम करने वाले मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म में बिडिंग सोर्स के तौर पर, Google की मांग को ऐक्सेस किया जा सकता है. पहले, तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म में ट्रेडिशनल वॉटरफ़ॉल मीडिएशन के ज़रिए Google की मांग को ऐक्सेस करने के लिए, सिर्फ़ स्टैंडर्ड विज्ञापन यूनिट इस्तेमाल की जा सकती थीं.

पार्टनर बिडिंग का इस्तेमाल करके, Google (Google Ads, Display & Video 360) को रीयल-टाइम बिडिंग वाली तीसरे पक्ष की नीलामियों में, आपकी इन्वेंट्री पर बिड करने की अनुमति दी जा सकती है. इसके लिए, AdMob का इस्तेमाल मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म के तौर पर करना ज़रूरी नहीं है.

यह देखें कि आपके तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म पर, पार्टनर बिडिंग काम करती है या नहीं.

ध्यान दें कि Google को पार्टनर मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म को शुल्क देना पड़ सकता है.

पार्टनर बिडिंग कैसे काम करती है? 

पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट, आपके तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म के साथ काम करती हैं. इससे Google, रीयल-टाइम बिडिंग वाली नीलामी में हिस्सा लेने की मांग को पूरा कर पाता है. 

1. पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट, AdMob में बनाई गई है

सबसे पहले, आपको AdMob में अपना ऐप्लिकेशन सेट अप करना होगा. इसके बाद, आपको AdMob में पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट बनानी होगी.

ध्यान दें, पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट के विज्ञापन दिखाने से पहले, यह ज़रूरी है कि AdMob में आपके ऐप्लिकेशन की समीक्षा की जा चुकी हो और उसे मंज़ूरी मिल गई हो.

2. Google को तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म में, बिड लगाने वाले के तौर पर सेट अप किया गया है

इसके बाद, आपको अपने तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म (इसमें AdMob शामिल नहीं है) में, Google को बिडिंग सोर्स के तौर पर सेट अप करना होगा. Google के लिए यह ज़रूरी है कि आप अपने मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म में विज्ञापन यूनिट आईडी और ऐप्लिकेशन आईडी का इस्तेमाल करके, अपनी पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट को मैप करें.

AdMob खाते में अपने ऐप्लिकेशन आईडी और विज्ञापन यूनिट आईडी को देखा जा सकता है. विज्ञापन नेटवर्क कंपनी सेट अप करने और/या विज्ञापन यूनिट को मैप करने के तरीके से जुड़े खास निर्देश पाने के लिए, अपने तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.

3. Google, रीयल-टाइम बिडिंग नीलामी में आपकी इन्वेंट्री के लिए मुकाबला करता है

आपके तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म पर, रीयल-टाइम बिडिंग नीलामी होस्ट की जाती है. साथ ही, यहां आपके विज्ञापन अनुरोधों के लिए, बिड करने वाले उन लोगों और विज्ञापन सोर्स के साथ-साथ Google की बिडिंग भी होस्ट की जाती है जिन्हें आपने तीसरे पक्ष के मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में सेट अप किया है.

ध्यान दें: आपको तीसरे पक्ष के अपने मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म पर Google (Google Ads और Display & Video 360), “Google बिडिंग” के तौर पर दिखेगा.

पार्टनर बिडिंग के लिए पहले से तैयार की गई रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, Google की परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण किया जा सकता है.

पार्टनर बिडिंग का इस्तेमाल शुरू करना

AdMob में पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें. 

साल 2023 की पहली तिमाही

28 मार्च दुनिया भर में चैरिटी को मदद करने के लिए, AdMob कैंपेन का इस्तेमाल करना

हमारा मानना है कि हम एक-दूसरे की मदद करें और कम्यूनिटी पर अच्छा असर डालें. आज हम आपको AdMob कैंपेन में हाउस विज्ञापनों को इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे, ताकि आप अपनी इन्वेंट्री को अपनी पसंद के चैरिटी के लिए रिज़र्व कर सकें.

ध्यान दें: हमारा मकसद है कि हमारे उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित और अच्छा अनुभव मिले. इसलिए, सभी कैंपेन की अच्छी तरह समीक्षा की जाती है, ताकि यह पक्का किया जा सके कि विज्ञापन AdMob और Google Ads से जुड़ी नीतियों के मुताबिक हों.

यह कैसे काम करता है

हाउस विज्ञापनों को चैरिटी के लिए इस्तेमाल करने के दो तरीके हैं:

1. दान से जुड़े विज्ञापन दिखाने के लिए, अपनी विज्ञापन यूनिट के इंप्रेशन का कुछ प्रतिशत रिज़र्व करना

दान के लिए चलाए जाने वाले कैंपेन के लिए, लक्ष्य के टाइप के तौर पर इंप्रेशन के प्रतिशत का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे अपनी पसंद के चैरिटी के विज्ञापन दिखाने के लिए, इंप्रेशन के हिस्से को कंट्रोल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने दान के लिए चलाए जाने वाले विज्ञापन कैंपेन के लिए अपने 10% इंप्रेशन रिज़र्व करने का विकल्प चुना है, तो इसका मतलब है कि हर 10 विज्ञापन इंप्रेशन में से एक, दान के लिए दिखाए जाने वाले विज्ञापन का होगा.

2. दान के लिए दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से, पूरे नहीं किए गए अनुरोधों को बैकफ़िल करना

दान से जुड़े विज्ञापन दिखाने के लिए, मीडिएशन वाले विज्ञापनों के लक्ष्य टाइप का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. ऐसा सेट किए गए ईसीपीएम से कम विज्ञापन अनुरोध होने पर किया जाता है. नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक का इस्तेमाल करके, मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में विज्ञापनों का क्रम चुनें:

  • Google, बैकफ़िल के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है: अपने हाउस विज्ञापनों को बैकफ़िल के तौर पर तब इस्तेमाल करें, जब पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की वैल्यू बहुत कम हो.
  • मैन्युअल ईसीपीएम: कैंपेन बनाने के दौरान सेट की जाने वाली ईसीपीएम वैल्यू का इस्तेमाल, कैंपेन को अन्य मांगों के साथ मुकाबला करने के लिए किया जाता है. अगर पैसे देकर दिखाए जाने वाले आपके विज्ञापन, इस ईसीपीएम वैल्यू से कम हैं, तो दान के लिए दिखाए जाने वाले विज्ञापनों वाला कैंपेन चलेगा.
अपने कैंपेन का ज़्यादा से ज़्यादा असर डालने के लिए, क्रिएटिव का इस्तेमाल करें. इसके लिए, अपने पार्टनर चैरिटी के साथ काम करें.

हाउस विज्ञापन का इस्तेमाल शुरू करना

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. अगर आपने पहले से ऐसा नहीं किया है, तो कैंपेन ऐक्सेस करने के लिए, आपको AdMob खाते को Google Ads खाते से लिंक करना होगा. 
    • विज्ञापन दिखाने के लिए, पक्का करें कि आपके Google Ads खाते में बिलिंग की जानकारी अप-टू-डेट हो.
  3. साइडबार में कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. कैंपेन बनाएं पर क्लिक करें. 
  5. कैंपेन टाइप के तौर पर, हाउस विज्ञापन चुनें.
  6. इनमें से कोई एक लक्ष्य टाइप चुनें: मीडिएशन वाले विज्ञापन या इंप्रेशन का प्रतिशत.
  7. कैंपेन में शामिल करने के लिए विज्ञापन यूनिट चुनें. इससे यह तय होता है कि दान के लिए दिखाए जाने वाले आपके विज्ञापन कहां दिखेंगे. पक्का करें कि आपने ऐसी विज्ञापन यूनिट चुनी हों जिनका फ़ॉर्मैट आपके बनाए जाने वाले विज्ञापन के जैसा हो. ऐसा न होने पर, हो सकता है कि आपका विज्ञापन न दिखे. 
    • ऐडवांस टारगेटिंग की सेटिंग का इस्तेमाल करके, अपने कैंपेन के लिए टारगेटिंग की शर्तें तय की जा सकती हैं. इनमें भौगोलिक जगहें, भाषाएं, डेमोग्राफ़िक वगैरह शामिल हैं.
  8. चैरिटी देने वाले अपनी पसंद के संगठन के क्रिएटिव का इस्तेमाल करके विज्ञापन बनाएं.
    • पक्का करें कि विज्ञापन, Google Ads और AdMob की नीतियों के मुताबिक हों. आपको यह भी पक्का करना होगा कि विज्ञापन फ़ॉर्मैट, विज्ञापन के आपके चुने गए टाइप के साथ काम कर सकता है.
ज़्यादा जानकारी के लिए, नया कैंपेन बनाने का तरीका देखें.

अगले चरण

AdMob कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें: 

9 मार्च AdMob में अपने ऐप्लिकेशन के पैकेज के नाम में बदलाव करना

हम आपके AdMob खाते में, आपके ऐप्लिकेशन के पैकेज के नाम में सीधे तौर पर बदलाव करने और उसे अपडेट करने की सुविधा जोड़ रहे हैं.

नया क्या है?

पहले, AdMob में आपके ऐप्लिकेशन के पैकेज के नाम को अनलिंक करने या उसमें बदलाव करने का कोई आसान तरीका नहीं था. अब, आपको अपने AdMob खाते में ऐप्लिकेशन के पैकेज का नाम आसानी से बदलने का विकल्प मिलता है.

ध्यान दें: अगर पैकेज का नाम बदला जाता है और पैकेज के पुराने नाम से विज्ञापन दिखाए जा रहे थे, तो यह कुछ समय के लिए आपके पुष्टि किए जाने वाले ऐप्लिकेशन पेज पर दिख सकता है. 

इसके अलावा, अगर आपने AdMob खाते में पैकेज के नाम के साथ अपने ऐप्लिकेशन को सेट अप नहीं किया है, लेकिन पैकेज के नाम से विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं, तो आपको यह ऐप्लिकेशन पुष्टि किए जाने वाले ऐप्लिकेशन पेज पर भी दिख सकता है. 'पुष्टि किए जाने वाले ऐप्लिकेशन' पेज से, ऐप्लिकेशन का सेट अप पूरा किया जा सकता है या नीचे दिए गए तरीके से, किसी मौजूदा ऐप्लिकेशन में पैकेज का नाम जोड़ा जा सकता है.

 अगर आपको अपने ऐप्लिकेशन के पैकेज का नाम डालने के बाद उसे बदलना है, तो 'ऐप्लिकेशन सेटिंग' पेज पर जाकर उसे अपडेट किया जा सकता है: 

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  3. ऐप्लिकेशन का नाम चुनें. 
  4. ऐप्लिकेशन की सेटिंग पर क्लिक करें. 
  5. ऐप स्टोर की जानकारी सेक्शन में, बदलाव करें पर क्लिक करें.
    1. स्टोर की जानकारी मिटाएं पर क्लिक करें. 
    2. अगर आपका ऐप्लिकेशन Google Play में मौजूद है, तो उसे खोजने के लिए, ऐप्लिकेशन का नाम, डेवलपर का नाम, ऐप्लिकेशन आईडी या ऐप्लिकेशन यूआरएल डालें. जिस ऐप्लिकेशन को जोड़ना है उसके बगल में मौजूद जोड़ें पर क्लिक करें. पैकेज के नाम से जुड़ी जानकारी अपने-आप भर जाएगी. ध्यान दें: सेव करने से पहले, तीसरे पक्ष के ऐसे अन्य स्टोर चुनें जिनमें आपका ऐप्लिकेशन मौजूद है. 
    3. अगर आपका ऐप्लिकेशन सिर्फ़ तीसरे पक्ष के स्टोर (Google Play पर नहीं) में मौजूद है, तो तीसरे पक्ष के स्टोर चुनें. बदलाव करें पर क्लिक करें और पैकेज का नाम डालें. इसके बाद, लागू करें पर क्लिक करें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें. ध्यान दें, स्टोर या पैकेज का नाम बदलने पर, इसकी समीक्षा की जा सकती है कि ऐप्लिकेशन पूरी तरह तैयार है या नहीं. साथ ही, यह भी हो सकता है कि ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन सीमित तौर पर दिखाए जाएं.
  7. पुष्टि करें पर क्लिक करें. 
पैकेज के नाम या स्टोर के आईडी के बारे में ज़्यादा जानें.
26 जनवरी AdMob खाते के उपयोगकर्ताओं के लिए ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस चुनना

अब आपको यह चुनने की सुविधा मिलेगी कि उपयोगकर्ता आपके खाते में कौनसे ऐप्लिकेशन ऐक्सेस कर सकते हैं. 

नया क्या है?

एडमिन, यह तय कर सकते हैं कि उपयोगकर्ता, किसी AdMob खाते में कौनसे ऐप्लिकेशन ऐक्सेस कर सकते हैं. किसी उपयोगकर्ता को खाते से जोड़ते समय यह तय किया जा सकता है कि वह कौनसे ऐप्लिकेशन ऐक्सेस कर सकता है. 

ध्यान दें: एडमिन और मैनेजर को सभी ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस अपने-आप मिल जाता है. उनका ऐप्लिकेशन ऐक्सेस बदलने के लिए, आपको पहले उनकी उपयोगकर्ता की भूमिका बदलनी होगी. 

उपयोगकर्ताओं के न्योता स्वीकार कर लेने के बाद, आपके पास यह बदलाव करने का विकल्प भी होता है कि उनके पास कौनसे ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस हो:

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. उपयोगकर्ता टैब पर क्लिक करें.
  4. उपयोगकर्ता के ऐप्लिकेशन ऐक्सेस कॉलम में, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. उन ऐप्लिकेशन को चुनें जिनका ऐक्सेस इस उपयोगकर्ता को देना है या उपयोगकर्ता को अपने AdMob खाते में मौजूद सभी ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस देने के लिए, सभी मौजूदा और आगे लॉन्च होने वाले ऐप्लिकेशन चुनें के आगे दिए गए टॉगल पर क्लिक करें. 
  6. पुष्टि करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: अगर आपके पास एक से ज़्यादा ऐप्लिकेशन से जुड़ी विज्ञापन यूनिट को टारगेट करने वाले मीडिएशन ग्रुप और कैंपेन हैं, तो आपको उपयोगकर्ता को उन सभी ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस देना होगा जो किसी भी मीडिएशन ग्रुप या कैंपेन को शेयर करते हैं.

उदाहरण के लिए, अगर आपकी दिलचस्पी इस बात में है कि ऐप्लिकेशन A, ऐप्लिकेशन B के साथ मीडिएशन ग्रुप शेयर करे, तो आपको उपयोगकर्ता को ऐप्लिकेशन A और ऐप्लिकेशन B, दोनों का ऐक्सेस देना होगा.

अगर उपयोगकर्ता को दूसरे ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस नहीं देना है, तो मीडिएशन ग्रुप और कैंपेन को बांटें, ताकि सिर्फ़ एक ऐप्लिकेशन को टारगेट किया जा सके.

उदाहरण के लिए, अगर किसी उपयोगकर्ता को सिर्फ़ ऐप्लिकेशन A का ऐक्सेस देना है, लेकिन ऐप्लिकेशन A, ऐप्लिकेशन B के साथ मीडिएशन ग्रुप शेयर करता है, तो सिर्फ़ ऐप्लिकेशन A को टारगेट करने वाला एक नया मीडिएशन ग्रुप बनाएं. आपके पास मौजूदा मीडिएशन ग्रुप को कॉपी करने का विकल्प भी है.

अतिरिक्त संग्रह

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
779268975702856425
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false