सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

कस्टमर के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट के विज्ञापन के लिए, सबसे अच्छे तरीके

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

कस्टमर के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट यूनीक होते हैं और ज़रूरत के हिसाब से बनाए जाते हैं. आम तौर पर, इन प्रॉडक्ट में कई वैरिएंट शामिल होते हैं. जैसे कि अलग-अलग सामग्री और रंगों वाले फ़र्नीचर, अलग-अलग सेटिंग और रत्नों से बने गहने. इसके अलावा, इन प्रॉडक्ट को आपके हिसाब से भी बनाया जा सकता है. जैसे कि टी-शर्ट पर प्रिंट किया गया लोगो और आपका नाम लिखा हुआ फ़ोटो फ़्रेम.

इस लेख में, खरीदार के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट सबमिट करते समय, अपने प्रॉडक्ट डेटा को व्यवस्थित करने का तरीका बताया गया है.


इस पेज पर मौजूद जानकारी


आपको इन सबसे सही तरीकों का पालन क्यों करना चाहिए

  • सही ग्राहकों तक पहुंचें. आपके प्रॉडक्ट डेटा से, हमें यह पता चलता है कि क्या बेचा जा रहा है. इससे आपके विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग उन लोगों को दिखाने में मदद मिलती है जो अपनी पसंद के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट ढूंढ रहे हैं.
  • प्रॉडक्ट को अस्वीकार होने से बचाएं. गलत या अलग-अलग प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने से, प्रॉडक्ट या खाते को अस्वीकार किया जा सकता है.

सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट और ब्रैंड के वैरिएंट सबमिट करना

अपनी पसंद के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट के लिए, ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे लोग अक्सर कुछ खास विशेषताओं वाले वैरिएंट ढूंढ रहे होते हैं. जैसे, "प्रमोशन वाले लाल पेन" या "8x10 साइज़ के, पसंद के हिसाब से बने फ़ोटो कैनवस". इन संभावित खरीदारों का ध्यान खींचने के लिए, साइज़, रंग, और काम के दूसरे एट्रिब्यूट जैसी जानकारी सबमिट करें.

आपके प्रॉडक्ट के आधार पर, हो सकता है कि आपके पास कस्टमर के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट बहुत ज़्यादा हों. अगर ऐसा है, तो यह देखें कि कौनसे वैरिएंट आसानी से उपलब्ध हैं और सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट और ब्रैंड कौनसे हैं.

सलाह

  • हर वैरिएंट के बीच अंतर दिखाने के लिए, अपने प्रॉडक्ट डेटा में वैरिएंट की जानकारी सबमिट करें. इन एट्रिब्यूट के लिए अलग-अलग वैल्यू वाले वैरिएंट सबमिट किए जा सकते हैं: रंग [color], साइज़ [size], पैटर्न [pattern], सामग्री [material], उम्र समूह [age_group], लिंग [gender], साइज़ टाइप [size_type], और साइज़ सिस्टम [size_system]. इस जानकारी की मदद से, हम उन लोगों को आपके विज्ञापन दिखा पाते हैं जो इस तरह की विशेषताओं को खोज रहे होते हैं. अपने प्रॉडक्ट डेटा में, एक ही प्रॉडक्ट के सभी वैरिएंट के लिए, पैरंट SKU का इस्तेमाल, सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] के तौर पर किया जा सकता है. सामान के ग्रुप के आईडी [item_group_id] के बारे में ज़्यादा जानें.

  • पसंद के मुताबिक ढाले गए ऐसे प्रॉडक्ट जोड़ें जो टाइटल में दिए गए एट्रिब्यूट के हिसाब से नहीं हैं. उदाहरण के लिए, "मोनोग्राम किया हुआ नहाने का तौलिया" या "कुत्ते के खाने के बर्तन पर उसका नाम लिखा हुआ है". जिन वैरिएंट के लिए एट्रिब्यूट उपलब्ध नहीं हैं उनकी जानकारी सबमिट करने के सबसे सही तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • आम तौर पर स्टॉक में रहने वाले वैरिएंट सबमिट करें. सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट और ब्रैंड के वैरिएंट को सबमिट करते समय यह पक्का करें कि खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] एट्रिब्यूट में सही वैल्यू सबमिट की जा रही है. अगर खरीदारों की पसंद के मुताबिक ढाले जा सकने वाले किसी प्रॉडक्ट के वैरिएंट की संख्या सीमित है और वे जल्दी बिक जाते हैं, तो उन वैरिएंट का प्रमोशन करने से बचा जा सकता है.
  • जिस वैरिएंट का विज्ञापन किया जा रहा है उसकी सही इमेज और कीमत डालें. उदाहरण के लिए, मान लेते हैं कि नीले रंग के पोल्का डॉट पैटर्न वाले, पसंद के हिसाब से बनाए गए फ़ोन केस का प्रमोशन किया जा रहा है. पैटर्न वाले केस की कीमत सादे केस के मुकाबले ज़्यादा है. एक ऐसी इमेज सबमिट करें जो नीले पोल्का डॉट दिखाती हो. साथ ही, एक ऐसी कीमत बताएं जो इस प्रॉडक्ट के खास वैरिएंट की पूरी कीमत को कवर करती हो.

खरीदार के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट के वैरिएंट सबमिट करते समय आने वाली आम समस्याएं

बहुत ज़्यादा वैरिएंट सबमिट करने से आपके प्रॉडक्ट डेटा के साथ समस्या हो सकती है. जैसे:

  • ऐसा हो सकता है कि आपके प्रॉडक्ट में कई सारे प्रॉडक्ट शामिल होने पर, उनका परफ़ॉर्मेंस इतिहास उतना अच्छा न रहे.
  • बहुत सारे प्रॉडक्ट की वजह से डेटा प्रोसेसिंग धीमी हो सकती है
  • प्रॉडक्ट की सीमाएं आपकी ओर से सबमिट किए जा सकने वाले प्रॉडक्ट की कुल संख्या को सीमित करती हैं

इस तरह की समस्याओं को कम करने के लिए यहां कुछ सलाह दी गई है:

  • वे वैरिएंट सबमिट करें जिन्हें खरीदार नियमित रूप से खरीदते हैं. सबमिट किए गए वैरिएंट की लिस्ट से, उन वैरिएंट की पहचान करें जिनका कम से कम एक सामान हर महीने बेचा जाता है. साथ ही, उनकी जानकारी अपने प्रॉडक्ट डेटा में सबमिट करें. अपने Google Ads खाते में, विज्ञापन पर मिले इंप्रेशन और क्लिक की संख्या बताने वाली रिपोर्ट भी डाउनलोड की जा सकती है. शॉपिंग कैंपेन की निगरानी करने और उन्हें ऑप्टिमाइज़ करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • अलग-अलग तरह के वैरिएंट सबमिट करें, ताकि खरीदार पसंद के मुताबिक बनाए गए प्रॉडक्ट के सभी विकल्प देख सकें. इस तरह, भले ही आप सभी कॉन्फ़िगरेशन सबमिट न करें, लोगों को अलग-अलग वैरिएंट दिखाए जा सकते हैं. ऑनलाइन प्रॉडक्ट खोज रहे लोगों को ये वैरिएंट पसंद आ सकते हैं. उदाहरण के लिए, मान लें कि पसंद के मुताबिक बनाए गए चश्मे बेचे जाते हैं, जो 8 साइज़, 10 सामग्री, 10 पैटर्न, और 15 रंगों में आते हैं. प्रॉडक्ट के वैरिएंट सबमिट करें, ताकि हर साइज़, सामग्री, पैटर्न, और रंग का कहीं न कहीं ज़िक्र हो, लेकिन सभी 12,000 वैरिएंट एक साथ सबमिट न करें.

प्रॉडक्ट के टाइटल, ब्यौरों, और इमेज में पसंद के मुताबिक जानकारी शामिल करना

  • "पसंद के मुताबिक" या "मनमुताबिक" को टाइटल की शुरुआत में रखें. ऐसे अतिरिक्त टेक्स्ट देने से आपके विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग, ज़्यादा काम के खोज नतीजों में दिख सकती हैं. नहीं तो, सामान्य, स्टैंडर्ड प्रॉडक्ट खोजने की उम्मीद रखने वाले लोगों से आपको गैर-ज़रूरी क्लिक मिल सकते हैं. इस लेख को अपने टाइटल की शुरुआत में जोड़ें, ताकि वह कट न जाए.
  • इमेज, टाइटल, और ब्यौरे में यह साफ़ तौर पर बताएं कि क्या बेचा जा रहा है. अगर पूरे प्रॉडक्ट के बजाय ऑर्डर पर बनाए जाने वाले प्रॉडक्ट का एक हिस्सा बेचा जा रहा है, तो टाइटल और ब्यौरे में साफ़ तौर पर इसकी जानकारी दें. साथ ही, यह बताने के लिए कि प्रॉडक्ट का सिर्फ़ एक हिस्सा बेचा जा रहा है, उस हिस्से की एक इमेज सबमिट करें या इमेज में उन चीज़ों को हाइलाइट करें.
  • कस्टमर के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट की कीमत इमेज में दिखाएं. अगर खरीदार के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट को दिखाने वाली कोई इमेज या टाइटल सबमिट किया जाता है, तो इस बात का ज़रूर ध्यान रखें कि आपके फ़ीड में सबमिट की गई कीमत, खरीदार के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट की कीमत को दिखाती हो.

पहला उदाहरण

मान लेते हैं कि ग्राहक की पसंद के मुताबिक बनाई जा सकने वाली, सगाई की अंगूठियां बेची जा रही हैं. आपने ग्राहकों को यह विकल्प भी दिया हुआ है कि वे चाहें, तो पूरी अंगूठी खरीद सकते हैं या सिर्फ़ रत्न को, बिना सेट कराए भी खरीद सकते हैं. अगर आपको सिर्फ़ स्टोन (रत्न) का विज्ञापन करना है, तो आपको टाइटल [title], इमेज [image], और ब्यौरा [description] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, इस बारे में जानकारी देनी चाहिए. इस तरह, आपके विज्ञापन पर क्लिक करने से पहले ही लोग यह समझ जाएंगे कि क्या बेचा जा रहा है. उदाहरण के लिए, सिर्फ़ रत्न की इमेज, उसकी कीमत, और "सिर्फ़ रत्न" या इससे मिलते-जुलते शब्दों से शुरू होने वाला टाइटल सबमिट करें.

दूसरा उदाहरण

मान लें कि आपको ऐसी टी-शर्ट बेचनी हैं जिन पर इमेज, लोगो या मनचाहा टेक्स्ट लिखवाकर उन्हें अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है. अगर आपको खरीदार के मुताबिक ढाला जा सकने वाला प्रॉडक्ट दिखाना है, तो सबमिट की गई इमेज में यह ज़रूर दिखना चाहिए कि इस प्रॉडक्ट को खरीदार के मुताबिक ढाला जा सकता है. साथ ही, कीमत [price] और टाइटल [title] एट्रिब्यूट में भी यह जानकारी होनी चाहिए. आप जो टाइटल सबमिट करें वह "पसंद के मुताबिक" या इससे मिलते-जुलते शब्द से शुरू होना चाहिए. अगर आपने किसी ऐसे प्रॉडक्ट की कीमत सबमिट की है जिसे खरीदार की पसंद के मुताबिक नहीं ढाला जा सकता, तो इमेज और टाइटल में पसंद के मुताबिक बनाने का कोई ज़िक्र नहीं होना चाहिए.


अपने लैंडिंग पेज पर, पूरी तरह से खरीदार के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट दिखाना

  • प्रॉडक्ट को किसी सामान्य गेटवे पेज के बजाय, ऐसे लैंडिंग पेज से लिंक करें जिसमें उसे दिखाया गया हो और जहां खरीदार प्रॉडक्ट को पसंद के मुताबिक बनाने की प्रोसेस शुरू कर सकें. लैंडिंग पेज की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • पसंद के मुताबिक बनाए जा सकने वाले प्रॉडक्ट के विकल्पों का सही कॉम्बिनेशन पहले से चुनें. आपकी वेबसाइट पर, ग्राहक उस प्रॉडक्ट के आसानी से मिलने की उम्मीद करते हैं जिसे उन्होंने आपके विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में देखा था. लिंक को यूआरएल पैरामीटर के साथ सबमिट करें, ताकि सही विकल्प डिफ़ॉल्ट रूप से पहले से ही चुना हुआ हो. अगर आपके पास प्रॉडक्ट कॉन्फ़िगरेशन वाले ऐसे यूआरएल नहीं हैं जिन्हें लिंक किया जा सकता है, तो पहले से सेट पैरामीटर के हिसाब से प्रॉडक्ट का लिंक कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. उदाहरण के लिए: http://example.com/landing_page.php?parameterA=123&meterB=456. प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन के बारे में ज़्यादा जानें.
  • अपने प्रॉडक्ट डेटा में पसंद के मुताबिक प्रॉडक्ट के विकल्पों को मिलाएं. संभावित ग्राहकों को आपका प्रॉडक्ट खरीदने से रोका जा सकता है. हालांकि, ऐसा तब होगा, जब लैंडिंग पेज पर मौजूद प्रॉडक्ट की जानकारी, विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में दी गई जानकारी से मेल नहीं खाती हो या विज्ञापन में दिखाए गए वैरिएंट को कॉन्फ़िगर करना मुश्किल हो.

उदाहरण

मान लेते हैं कि पसंद के मुताबिक बनाए गए लकड़ी या विनाइल के चिक (पर्दे) बेचे जा रहे हैं. अगर आपने टाइटल [title] और सामग्री [material] एट्रिब्यूट में लकड़ी सबमिट किया है, तो यह ज़रूरी है कि आपके विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग पर क्लिक करने वाले लोग, लैंडिंग पेज पर आसानी से "लकड़ी" देख और चुन पाएं.


सटीक कीमत दिखाना

ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोग, आपके प्रॉडक्ट को उसी कीमत पर खरीदना चाहेंगे जो आपके विज्ञापन या लिस्टिंग में दिखाई गई है. गलत कीमतें दिखाने से ग्राहकों को खराब अनुभव का सामना करना पड़ता है. इस वजह से, संभावित ग्राहक आपकी वेबसाइट पर आना बंद कर सकते हैं. इसके अलावा, कीमतों में अंतर होने की वजह से आपके प्रॉडक्ट या खाते को अस्वीकार किया जा सकता है.

  • वह कीमत सबमिट करें जो खरीदारों को पूरे प्रॉडक्ट के लिए देनी होगी. अगर आपका प्रॉडक्ट एक से ज़्यादा कॉम्पोनेंट से बना है और उन्हें अलग से नहीं बेचा जाता है, तो किसी एक कॉम्पोनेंट की कीमत सबमिट न करें. उदाहरण के लिए, अगर खरीदार के मुताबिक ढाले जा सकने वाले सोफ़े का प्रमोशन किया जा रहा है, तो बिना पैरों वाले सोफ़ा फ़्रेम की कीमत सबमिट न करें. अगर खरीदार की पसंद के मुताबिक ढाले जा सकने वाले किसी लोगो वाले मग का प्रमोशन किया जाता है, तो बिना लोगो वाले मग की कीमत सबमिट न करें.
  • थोक, बंडल या मल्टीपैक में बेचे जाने वाले सभी प्रॉडक्ट के लिए कुल कीमत सबमिट करें. उदाहरण के लिए, अगर आपको प्रमोशन के लिए बनाया गया पेन बेचना है और खरीदार को कम से कम 20 पेन खरीदने हैं, तो कीमत [price] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके एक पेन के बजाय, 20 पेन की कीमत सबमिट करें. इसके अलावा, इकाई कीमत तय करने की माप [unit_pricing_measure] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, थोक ऑर्डर के लिए अलग-अलग इकाई की कीमत को सबमिट किया जा सकता है. इकाई की कीमत तय करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • लैंडिंग पेज पर कुल कीमत साफ़ तौर पर दिखाएं. खरीदारों की पसंद के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट के लिए, ग्राहकों को सेट अप शुल्क देना पड़ सकता है या उन्हें तय की गई कम से कम संख्या के मुताबिक प्रॉडक्ट ऑर्डर करना पड़ सकता है. खरीदारों को सारी ज़रूरी जानकारी देने के लिए, लैंडिंग पेज पर प्रॉडक्ट की कुल कीमत दिखाएं. साथ ही, सेटअप और प्रॉडक्ट खरीदने की तय संख्या से जुड़ी जानकारी दें.
  • सैंपल प्रॉडक्ट के लिए सही कीमत का इस्तेमाल करें. अगर किसी सैंपल प्रॉडक्ट का विज्ञापन दिया जा रहा है, तो इमेज, टाइटल, और ब्यौरे में उस प्रॉडक्ट की जानकारी होनी चाहिए. बंडल [is_bundle] एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें.
  • पक्का करें कि आपका प्रॉडक्ट डेटा, पसंद के मुताबिक बनाए गए प्रॉडक्ट की इन्वेंट्री में हुए बदलावों के हिसाब से अपडेट किया हुआ है. अगर कुछ कॉम्पोनेंट की कीमत में अक्सर होने वाले बदलावों जैसी वजहों से आपके प्रॉडक्ट की कीमत बदलती रहती है, तो हमारा सुझाव है कि आप 'Shopping के लिए Content API' का इस्तेमाल करें. Shopping के लिए Content API के बारे में ज़्यादा जानें.

सलाह

कभी-कभी किसी एक प्रॉडक्ट की कीमत, पसंद के मुताबिक बनाने के लिए ग्राहक ने जो विकल्प चुने हैं उनके आधार पर बदल सकती है. अगर कुछ विकल्प दूसरों की तुलना में ज़्यादा महंगे हैं, तो टाइटल [title] और दूसरे एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके यह तय करें कि किस विकल्प का प्रमोशन किया जा रहा है. साथ ही, एक लिंक सबमिट करें जो पहले से चुना गया विकल्प दिखाता हो.

उदाहरण के लिए, मान लें कि आपको पसंद के मुताबिक बनाए गए फ़ोन केस बेचने हैं. सफ़ेद रंग के फ़ोन केस की कीमत "1,500 रुपये" है और सभी रंगीन फ़ोन केस की कीमत "1,800 रुपये" है. अगर कीमत [price] एट्रिब्यूट के लिए "1,500 रुपये" सबमिट किए जाते हैं, तो रंग [color] और टाइटल [title] एट्रिब्यूट में "सफ़ेद" को शामिल करें, इमेज में सफ़ेद रंग का फ़ोन केस दिखाएं, और इसे लैंडिंग पेज पर सफ़ेद के विकल्प से लिंक करें.


प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर की ज़रूरी शर्तों को पूरा करना

ग्लोबल प्रॉडक्ट कोड, जैसे कि ग्लोबल ट्रेड आइटम नंबर (GTIN) और मैन्युफ़ैक्चरर पार्ट नंबर (एमपीएन) के साथ ब्रैंड का नाम दिखने से, हमें अलग-अलग प्रॉडक्ट या उनके वैरिएंट को सही तरीके से पहचानने में मदद मिलती है. इन्हें ब्रैंड [brand], GTIN [gtin], और एमपीएन [mpn] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके सबमिट किया जा सकता है. हालांकि, इन कोड की ज़रूरत ज़्यादातर प्रॉडक्ट के लिए होती है, लेकिन पसंद के मुताबिक बनाए गए और अनोखे प्रॉडक्ट के लिए, आम तौर पर यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर उपलब्ध नहीं होते हैं. यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के बारे में ज़्यादा जानें.

  • अगर प्रॉडक्ट को पसंद के मुताबिक बनाने, उस पर कुछ लिखने या दूसरी तरह से मनमुताबिक बनाने की सुविधा दी जाती है, तो:
    • बंडल [is_bundle] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें. इससे Google को पता चलेगा कि प्रॉडक्ट काे खरीदार के मुताबिक ढालने की सुविधा मौजूद है
    • GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर, मैन्युफ़ैक्चरर की असाइन की हुई वैल्यू सबमिट करें
    • पसंद के मुताबिक बनाने से पहले प्रॉडक्ट का ब्रैंड [brand] और एमपीएन [mpn] एट्रिब्यूट सबमिट करें
    • टाइटल [title] और ब्यौरा [description] एट्रिब्यूट में यह जानकारी दें कि प्रॉडक्ट को पसंद के मुताबिक बनाया गया है
    • खरीदारों के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट के बन जाने के बाद, उसकी कीमत [price] और इमेज [image] सबमिट करें
  • अगर आपके प्रॉडक्ट के लिए GTIN [gtin] और ब्रैंड [brand] या एमपीएन [mpn] और ब्रैंड [brand] एट्रिब्यूट की वैल्यू नहीं दी गई है, तो आइडेंटिफ़ायर मौजूद है [identifier_exists] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर no सबमिट करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13726218602842841010
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false