क्रिएटर्स के लिए अपडेट

इस लेख में, क्रिएटर के लिए उपलब्ध नए अपडेट के बारे में जानें. अन्य विषयों के बारे में जानने के लिए, ये लेख देखें:

नए अपडेट

पिछले दो हफ़्तों में हुए अपडेट

YouTube Studio
  • ‘बदलाव करके बनाया गया कॉन्टेंट’ सेटिंग: 18 मार्च, 2024 से, कॉन्टेंट अपलोड करते समय आपको दुनिया भर में यह जानकारी देनी होगी कि आपने जो कॉन्टेंट अपलोड किया है उसे अहम बदलाव करके तैयार किया गया है या अप्राकृतिक तरीके से जनरेट किया गया है. यह टूल, सबसे पहले कंप्यूटर पर YouTube Studio में उपलब्ध होगा. इसके बाद, इसे मोबाइल से कॉन्टेंट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. ज़्यादा जानें.
  • "कम्यूनिटी की लोकप्रिय क्लिप" सेक्शन: अपने चैनल के होम पेज पर, अपने वीडियो की लोकप्रिय क्लिप दिखाई जा सकती हैं. ऐसा हो सकता है कि ये क्लिप आपने या आपकी कम्यूनिटी ने बनाई हों. अपने चैनल के होम पेज पर क्लिप जोड़ने के बाद, वे सभी को दिखती हैं. साथ ही, इन्हें लोकप्रियता और अपलोड किए जाने के समय के हिसाब से व्यवस्थित किया जाता है. ज़्यादा जानें.
  • YouTube Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन से वीडियो अपलोड करने की सुविधा: अब मोबाइल डिवाइसों से YouTube Studio में वीडियो और शॉर्ट वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं और उनके लिए कमाई करने की स्थिति सेट की जा सकती है. YouTube Studio से वीडियो और शॉर्ट वीडियो अपलोड करने का तरीका जानें. 
YouTube Analytics
  • वर्टिकल लाइव के लिए ट्रैफ़िक: इस बारे में ज़्यादा जानें कि ट्रैफ़िक सोर्स की मदद से, दर्शक वर्टिकल लाइव को कैसे खोजते हैं. वर्टिकल लाइव फ़ीड के ट्रैफ़िक सोर्स सेक्शन में, पब्लिश की गई वर्टिकल लाइव स्ट्रीम चलाने की जगह की जानकारी देखी जा सकती है. यहां आपको यह भी पता चलता है कि दर्शकों को आपकी लाइव स्ट्रीम कैसे मिलती हैं.
YouTube Shorts
  • ड्रीम ट्रैक: Shorts में ड्रीम ट्रैक, गाना बनाने वाला एक ऐसा टूल है जो एक्सपेरिमेंट के तौर पर उपलब्ध है. इसकी मदद से क्रिएटर्स, अलग-अलग कलाकारों की आवाज़ में 30 सेकंड का यूनीक साउंडट्रैक बना सकते हैं. इसमें वे ऐसे कलाकारों की आवाज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं जो इस एक्सपेरिमेंट में हिस्सा ले रहे हैं. इस टूल को तैयार करने के लिए, म्यूज़िक इंडस्ट्री के हमारे पार्टनर के साथ-साथ Google DeepMind और YouTube के इनोवेटिव रिसर्चर की विशेषज्ञता का इस्तेमाल किया गया है. इससे क्रिएटर्स को शॉर्ट वीडियो बनाने और कलाकारों से जुड़ने के नए तरीके मिल पाएंगे. फ़िलहाल, यह सुविधा अमेरिका के कुछ क्रिएटर्स के लिए और चुनिंदा मोबाइल डिवाइसों पर ही उपलब्ध है. हम उम्मीद करते हैं कि इस एक्सपेरिमेंट से मिले सुझावों की मदद से हम आगे ऐसे बेहतरीन प्रॉडक्ट बना पाएं जिनसे कलाकारों और क्रिएटर्स को फ़ायदा मिल सके. दुनिया भर के दर्शक, साउंडट्रैक का इस्तेमाल करके उन्हें अपने शॉर्ट वीडियो में रीमिक्स कर सकते हैं.

अन्य अपडेट

YouTube Creators चैनल पर महीने के राउंडअप की जानकारी

YouTube Creators चैनल पर क्रिएटर्स के लिए, महीने का राउंडअप

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.
 

पिछले अपडेट

पिछले छह महीनों में हुए अपडेट

नवंबर 2023

YouTube Music

YouTube Analytics

  • कॉन्टेंट के टाइप के हिसाब से मेट्रिक: अब कॉन्टेंट टाइप के आधार पर नए और वापस आने वाले दर्शकों के आंकड़े देखे जा सकते हैं. इससे, आपको यह जानकारी मिलेगी कि दर्शक आपके चैनल पर किस तरह के कॉन्टेंट के साथ इंटरैक्ट करते हैं. ज़्यादा जानें.
YouTube Studio
  • “आपके लिए” सेक्शन: चैनल के होम पेज पर मौजूद “आपके लिए” सेक्शन की मदद से, चैनल के दर्शकों की पसंद के हिसाब से अलग-अलग तरह का कॉन्टेंट शेयर किया जा सकता है. अपने चैनल पर “आपके लिए” सेक्शन का इस्तेमाल 8 नवंबर, 2023 से किया जा सकता है. आपके दर्शकों को यह सेक्शन 20 नवंबर, 2023 से दिखेगा. ज़्यादा जानें.
  • Studio ऐप्लिकेशन में क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी नई जगह दिखेगी: हमने एक नया बीटा वर्शन लॉन्च किया है. इसमें YouTube Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन के 'कमाई करें' टैब में, क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी मिलेगी. ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स, अगले पेमेंट की प्रोग्रेस और उसका इतिहास देख सकते हैं. बीटा वर्शन के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारी फ़ोरम पोस्ट पढ़ें.
  • YouTube चैनल के होम टैब का इस्तेमाल अब आसानी से किया जा सकता है: YouTube चैनल के अपडेट किए गए होम टैब में अब खाली टैब नहीं दिखेंगे. साथ ही, दर्शकों को बेहतर अनुभव देने के लिए "चैनल के बारे में जानकारी" और "चैनल" टैब को हटा दिया गया है. इन टैब में मिलने वाली जानकारी आपके चैनल पर दूसरी जगहों पर उपलब्ध है. अपने चैनल के हेडर में उसका ब्यौरा देखा जा सकता है. साथ ही, चुनिंदा चैनलों की जानकारी होम टैब पर देखी जा सकती है.
  • अपने चैनल पर लिंक दिखाना: चैनल के होम पेज पर मौजूद क्रिएटर लिंक अब खास तौर पर "सदस्यता लें" बटन के पास चैनल प्रोफ़ाइल हेडर पर प्रमुखता से दिखते हैं. क्रिएटर्स अब बैनर में लिंक नहीं दिखा पाएंगे.
  • कलाकार के तौर पर अपनी परफ़ॉर्मेंस का रीकैप देखें: पूरे साल की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए, कलाकार की परफ़ॉर्मेंस का रीकैप इस्तेमाल करें. यह भी जानें कि प्रशंसक, YouTube पर आपके संगीत से किस तरह जुड़ते हैं. इसके बाद, कस्टम डेटा कार्ड का इस्तेमाल करके, सोशल मीडिया पर अपनी उपलब्धियां शेयर करें. कलाकार की परफ़ॉर्मेंस के रीकैप के बारे में ज़्यादा जानें.

अक्टूबर 2023

कमाई करना

  • YouTube पर 'Google पर खरीदें' सुविधा अब बंद होने वाली है: YouTube पर 'Google पर खरीदें' सुविधा 26 अक्टूबर, 2023 से अमेरिका में उपलब्ध नहीं होगी. यह YouTube पर उपलब्ध, इन-ऐप्लिकेशन चेकआउट की एक सुविधा है. जो ऑर्डर 25 अक्टूबर, 2023 या उससे पहले किए गए हैं उन्हें अब भी पूरा किया जाएगा. हम आने वाले समय में अपने खुदरा दुकानदारों, क्रिएटर्स, और दर्शकों को साइट पर खरीदारी करने का बेहतर अनुभव देने के लिए, अन्य तरीकों को प्राथमिकता देंगे.

सितंबर 2023

YouTube Studio
  • YouTube Create ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें: YouTube Create से आपको Android डिवाइस पर बिना किसी शुल्क के वीडियो एडिट करने की सुविधा मिलती है. टेक्स्ट, इफ़ेक्ट, और ट्रांज़िशन जोड़ने के लिए, वीडियो इंपोर्ट करें. इसके बाद, सीधे अपने चैनल पर वीडियो पब्लिश करें. YouTube Create की मदद से वीडियो को बेहतर बनाने का तरीका जानें.
  • YouTube Studio में क्लिप: क्रिएटर्स, अब YouTube Studio में क्लिप देख सकते हैं, उन्हें मैनेज कर सकते हैं, और शेयर कर सकते हैं. ज़्यादा जानें.

अगस्त 2023

अन्य अपडेट

  • YouTube पर लिंक से जुड़े बदलाव: स्पैम और धोखाधड़ी वाले मामलों को कम करने के लिए 31 अगस्त, 2023 से YouTube Shorts पर की गई टिप्पणियों और शॉर्ट वीडियो के ब्यौरों में मौजूद लिंक पर क्लिक नहीं किया जा सकेगा. यह बदलाव धीरे-धीरे लागू किया जाएगा. हम 10 अगस्त, 2023 से बैनर वाले लिंक भी बंद कर रहे हैं. साथ ही, हम चैनल पेज पर ज़रूरी लिंक दिखाने का एक नया तरीका उपलब्ध करा रहे हैं. आपको 10 अगस्त से चैनल की प्रोफ़ाइल के लिंक बनाने की सुविधा मिलेगी. इन्हें आपके दर्शक 23 अगस्त से देख पाएंगे. इस बदलाव के बारे में ज़्यादा जानें.
  • YouTube पर नई ऐडवांस सुविधा: 17 अगस्त, 2023 से अपने शॉर्ट वीडियो में बदलाव करके, उनमें अपने चैनल के किसी अन्य वीडियो का लिंक जोड़ा जा सकता है. दर्शकों को यह लिंक, Shorts प्लेयर में दिखेगा. इससे दर्शकों को शॉर्ट वीडियो से YouTube पर मौजूद आपके अन्य कॉन्टेंट पर रीडायरेक्ट किया जा सकेगा. ज़्यादा जानें.

जुलाई 2023

YouTube Studio
  • चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों का दायरा बढ़ाना: जिन लोगों को चैनल ऐक्सेस करने की अनुमति मिली है वे YouTube Studio के साथ-साथ सीधे YouTube पर भी, आपके चैनल की तरफ़ से कार्रवाई कर सकते हैं. अब जिन लोगों के पास चैनल मैनेज करने या उसमें बदलाव करने का ऐक्सेस है वे शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं, कॉन्टेंट पोस्ट कर सकते हैं, प्लेलिस्ट मैनेज कर सकते हैं या फिर मालिक के तौर पर किसी भी YouTube वीडियो पर टिप्पणी कर सकते हैं. ज़्यादा जानें.

जून 2023

कमाई करना
  • YouTube Shopping affiliate program अब ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले अमेरिका के सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है: 13 जून, 2023 से, YouTube Shopping affiliate program अमेरिका के ऐसे सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है जो इसकी ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि YouTube Shopping affiliate program की मदद से क्रिएटर्स अपने वीडियो में दिखाए गए लोकप्रिय ब्रैंड और खुदरा दुकानदारों के प्रॉडक्ट टैग कर सकते हैं. ज़्यादा जानें.
YouTube Analytics
YouTube Analytics में 'अलग-अलग वीडियो फ़ॉर्मैट के दर्शकों की संख्या' वाला नया कार्ड: YouTube Analytics के कॉन्टेंट टैब में, अब यह देखा जा सकता है कि आपके चैनल पर वापस आने वाले कितने दर्शक एक से ज़्यादा फ़ॉर्मैट में वीडियो देखते हैं और ओवरलैप का प्रतिशत कितना है. यह सुविधा वीडियो, शॉर्ट वीडियो, और लाइव स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है. ज़्यादा जानें.
Studio में शॉपिंग से जुड़ी नई अफ़िलिएट मेट्रिक: कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस से रेवेन्यू टैब में जाकर, अब आपको “अफ़िलिएट” में YouTube Shopping affiliate program के बारे में ज़्यादा डेटा मिल सकता है. इन नई मेट्रिक से आपको अपना अनुमानित रेवेन्यू, कुल बिक्री, ऑर्डर की संख्या, और प्रॉडक्ट की पूरी परफ़ॉर्मेंस के बारे में अहम जानकारी मिलेगी. ज़्यादा जानें.

मई 2023

कमाई करना
  • Spring स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट पर 25% की छूट: हम Spring स्टोर में मौजूद हर प्रॉडक्ट पर 25% की छूट दे रहे हैं. यह 'पहले आएं पहले पाएं' पर आधारित ऑफ़र है और कुछ समय के लिए ही उपलब्ध है. इस ऑफ़र का फ़ायदा पाने के लिए, अपना कोड पाएं. साथ ही, प्रशंसकों के साथ यह प्रोमो कोड शेयर करने के लिए, अपने वीडियो में प्रॉडक्ट टैग करें.

  • एंड स्क्रीन पर मर्चंडाइज़ दिखाने की सुविधा बंद होने वाली है: YouTube का मकसद ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराना है जिनसे आपके प्रॉडक्ट में दर्शकों की दिलचस्पी बढ़े, ताकि आप अपना कारोबार आगे बढ़ा पाएं. अब एंड स्क्रीन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी, ताकि क्रिएटर्स और दर्शकों के लिए YouTube Shopping की सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सके. अपने प्रॉडक्ट में दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए, ऐसे वीडियो बनाएं जिनसे आपके प्रॉडक्ट की अहमियत पता चले. साथ ही, वीडियो में दिखाए गए प्रॉडक्ट टैग करें, ताकि दर्शक आपके प्रॉडक्ट खरीद सकें.

YouTube Analytics
  • YouTube Analytics में नया रेवेन्यू ब्रेकडाउन: अब YouTube Analytics के 'रेवेन्यू' टैब में जाकर, वॉच पेज पर दिखने वाले विज्ञापनों, Shorts फ़ीड में दिखने वाले विज्ञापनों, पैसे चुकाकर ली गई सदस्यताओं, Supers, कनेक्ट किए गए स्टोर, और Shopping के सहयोगियों (अफ़िलिएट) के हिसाब से अपने रेवेन्यू के बारे में पूरी जानकारी देखी जा सकती है. ज़्यादा जानें.

  • YouTube Studio पर वीडियो के उन फ़ॉर्मैट की रिपोर्ट जिन्हें आपके दर्शक देखते हैं: अब आपको दर्शक टैब में एक रिपोर्ट दिखेगी. इस रिपोर्ट में आपको यह जानकारी मिलेगी कि पिछले 28 दिनों में आपके दर्शकों ने अन्य चैनलों पर सबसे ज़्यादा किस फ़ॉर्मैट में वीडियो देखे. जैसे, वीडियो, शॉर्ट वीडियो, और लाइव स्ट्रीम. इस रिपोर्ट से, आपको यह जानने में मदद मिल सकती है कि किस फ़ॉर्मैट के वीडियो बनाए जाएं. ज़्यादा जानें.

अन्य अपडेट
  • स्टोरीज़ की सुविधा 26 जून से उपलब्ध नहीं होगी: YouTube पर स्टोरीज़ की सुविधा, 26 जून से उपलब्ध नहीं होगी. साथ ही, इस तारीख को पोस्ट की गई सभी स्टोरीज़, पोस्ट होने के सात दिन बाद दिखना बंद हो जाएंगी. YouTube आपके चैनल को कामयाब बनाने और कम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करने के लिए, दूसरी अहम सुविधाओं को प्राथमिकता देगा. स्टोरीज़ को मिले व्यू, YouTube Analytics में अब भी दिखेंगे. ज़्यादा जानें.

अप्रैल 2023

YouTube Music लाइव स्ट्रीमिंग
  • iPhone और iPad से लाइव चैट में प्रतिक्रिया देने की सुविधा: दर्शक, iPhone या iPad पर लाइव स्ट्रीम देखते समय लाइव चैट का पैनल खोलकर, किसी खास पल पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. इसके लिए, प्रतिक्रिया के हिसाब से इमोजी पर टैप करें. ज़्यादा जानें.
YouTube Shorts
  • क्लिप को रीमिक्स करना: अब क्लिप को रीमिक्स करके शॉर्ट वीडियो बनाया जा सकता है. रीमिक्स किए गए कॉन्टेंट से शॉर्ट वीडियो बनाने के बारे में जानने के लिए, यहां क्लिक करें.

मार्च 2023

YouTube Studio
  • चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियां मैनेज करने की सुविधा, अब YouTube Studio ऐप्लिकेशन में उपलब्ध है: क्रिएटर्स अब YouTube Studio से, चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों के ज़रिए यह मैनेज कर सकते हैं कि कौन-कौनसे लोग चैनल को ऐक्सेस कर पाएंगे. ये लोग Studio ऐप्लिकेशन, YouTube ऐप्लिकेशन या कंप्यूटर से Studio में जाकर, चैनल के लिए कार्रवाइयां कर सकते हैं. इस बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10099822492572130352
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false