YouTube पर NFL Sunday Ticket पैकेज में शामिल गेम देखना

Looking to sign up for NFL Sunday Ticket? We’re running a presale offer (ending 2/28) for the next season of NFL Sunday Ticket as a Primetime Channel via YouTube, or as an add-on via YouTube TV. Learn more. If you’re an existing customer, you can confirm your auto-renew status and billing date for YouTube here and for YouTube TV, here.

YouTube Primetime चैनलों पर NFL Sunday Ticket की मदद से, NFL के रेगुलर सीज़न के दौरान रविवार को दोपहर में होने वाले ऐसे गेम देखे जा सकते हैं जो आपके इलाके में ब्रॉडकास्ट नहीं होते. इसके लिए, YouTube TV का बुनियादी प्लान खरीदना ज़रूरी नहीं है. YouTube पर NFL Sunday Ticket खरीदने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

YouTube पर NFL Sunday Ticket के गेम देखना - सिर्फ़ अमेरिका के लिए

NFL Sunday Ticket लेकर Primetime चैनल पर, CBS और FOX नेटवर्क पर रविवार दोपहर में होने वाले NFL के रेगुलर सीज़न के वे गेम देखे जा सकते हैं जो आपके इलाके में ब्रॉडकास्ट नहीं होते. YouTube पर NFL Sunday Ticket की सदस्यता के साथ ये सुविधाएं नहीं मिलतीं: NBC पर Sunday Night Football, ESPN पर Monday Night Football, चुनिंदा डिजिटल-ओनली गेम और इंटरनैशनल गेम, और सीज़न के पहले और सीज़न के बाद होने वाले गेम देखने की सुविधा. रेगुलर सीज़न के गेम रविवार, 10 सितंबर से स्ट्रीम होंगे.

इस लेख में बताया गया है कि गेम कहां मिल सकते हैं. इसमें यह भी बताया गया है कि गेम को स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीम कैसे करें, गेम रिकॉर्ड कैसे करें वगैरह.

अपने स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर NFL Sunday Ticket पैकेज में शामिल गेम देखना

स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर NFL Sunday Ticket पैकेज में शामिल गेम देखने से पहले, पक्का करें कि: 

अपने स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर गेम देखना शुरू करने के लिए:

  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें इसके बाद उस Google खाते से साइन इन करें जिसका इस्तेमाल आपने NFL Sunday Ticket खरीदने के लिए किया था. टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने और उसमें साइन इन करने का तरीका जानें.
  2. आपको होम  टैब और NFL के चैनल पेज पर, आपके इलाके में उपलब्ध लाइव और आने वाले NFL गेम दिखेंगे. NFL का चैनल पेज खोजने के लिए, खोज बार में “NFL” डालें.
    1. कोई लाइव गेम देखने के लिए उसे चुनें.
    2. अगर गेम आने वाले दिनों में होना है, तो आपको उसके लाइव होने की सूचना फ़ोन पर मिल सकती है. इसके लिए, गेम को चुनें इसके बाद मुझे सूचना भेजें को चुनें.
NFL Sunday Ticket पैकेज में शामिल गेम देखने के लिए, अपनी जगह की जानकारी की पुष्टि करें
 
ऐसा हो सकता है कि वीडियो देखते समय, आपसे जगह की जानकारी की पुष्टि करने के लिए कहा जाए. इसके लिए, यह पक्का करें कि जिस मोबाइल डिवाइस और मोबाइल वेब ब्राउज़र से जगह की जानकारी की पुष्टि करनी है उस पर जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू हो. अपने मोबाइल डिवाइस पर, जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करने का तरीका जानें.

अपने स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर गेम देखने से जुड़ी सेटिंग कंट्रोल करना

गेम देखने से जुड़ी सेटिंग कंट्रोल करने के लिए, अपने डिवाइस के रिमोट का इस्तेमाल करें. इसके लिए, यह तरीका अपनाएं:

  • गेम को रोकने के लिए, Select बटन को दबाएं.
  • गेम के पिछले हिस्से देखने के लिए, डी-पैड पर Left बटन को दबाएं. आपने जहां से देखना शुरू किया था वहीं तक पीछे जाया जा सकता है. अगर एक गेम से दूसरे गेम पर स्विच किया जाता है, तो वह हिस्सा रीसेट हो जाएगा जहां तक गेम को पीछे किया जा सकता है.
  • गेम की स्ट्रीमिंग को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए, डी-पैड पर Right बटन को दबाएं. इस सुविधा का इस्तेमाल सिर्फ़ इन गेम के लिए किया जा सकता है: लाइव गेम, डीवीआर पर रिकॉर्ड किए गए गेम (सिर्फ़ YouTube TV ऐप्लिकेशन पर), और मांग पर पहले ब्रॉडकास्ट हो चुके गेम.

एक साथ एक से ज़्यादा NFL गेम देखना

Attention: NFL Sunday Ticket subscribers without NFL RedZone.
 
If you purchased NFL Sunday Ticket without NFL RedZone, you may still see multiview options that include NFL RedZone. Choosing these multiviews won't work without an NFL RedZone subscription.

मल्टीव्यू की सुविधा का इस्तेमाल करके, अपने स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर एक साथ चार NFL गेम देखे जा सकते हैं. गेम शुरू होने से 20 मिनट पहले, आपको YouTube पर मल्टीव्यू स्ट्रीम के विकल्प दिखेंगे.

गेम के चुनिंदा कॉम्बिनेशन के लिए, मल्टीव्यू फ़ॉर्मैट ढूंढने का सबसे तेज़ तरीका यह है:

  1. अपनी पसंदीदा टीम का कोई गेम देखें.
  2. इसके लिए, रिमोट पर डाउन ऐरो वाले बटन को तब तक दबाकर रखें, जब तक आपको मल्टीव्यू स्ट्रीम के लिए उपलब्ध कॉम्बिनेशन न दिख जाएं.
  3. गेम का अपना पसंदीदा कॉम्बिनेशन चुनें.

आपको मल्टीव्यू मोड इन जगहों पर दिखेगा: होम  टैब पर, NFL के चैनल पेज पर, और लाइव गेम देखने के दौरान 'अगला देखें' सुझावों में. YouTube पर मल्टीव्यू की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

NFL गेम रिकॉर्ड करना

NFL Sunday Ticket खरीदने पर आपको YouTube पर, अनलिमिटेड डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग (डीवीआर) स्टोरेज मिलता है. हालांकि, गेम रिकॉर्ड करने और रिकॉर्डिंग देखने के लिए, आपको YouTube TV ऐप्लिकेशन पर जाना होगा. डीवीआर स्टोरेज की सुविधा, NFL Sunday Ticket की सुविधा देने वाले Primetime चैनल के उन सदस्यों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने YouTube TV के ज़रिए सदस्यता ली है. इसके लिए, आपको YouTube TV का हर महीने वाला बुनियादी प्लान खरीदने की भी ज़रूरत नहीं है.

स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर रिकॉर्डिंग करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. YouTube TV ऐप्लिकेशन खोलें इसके बाद उस Google खाते से साइन इन करें जिसका इस्तेमाल आपने NFL Sunday Ticket खरीदने के लिए किया था. टीवी पर YouTube TV ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने और उसमें साइन इन करने का तरीका जानें.
  2. अपने घर के पते की जानकारी सेट करने के लिए:
    1. अपने कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउज़र से tv.youtube.com पर जाएं इसके बाद साइन इन करें को चुनें.
    2. साइन इन करने के बाद, "YouTube TV में आपका स्वागत है" पेज पर जाएं. इसके बाद, अभी नहीं को चुनें इसके बाद अगर कहा जाए तो अपना पिन कोड डालें.
  3. कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस से साइन इन करने और अपनी जगह की जानकारी की पुष्टि करने के बाद, YouTube TV की लाइब्रेरी में टीमों को और NFL को जोड़ा जा सकता है. NFL को अपनी लाइब्रेरी में जोड़ने पर, मौजूदा और आने वाले समय में प्रसारित होने वाले NFL गेम रिकॉर्ड किए जाएंगे. ऐसा उन गेम के लिए होगा जो NFL Sunday Ticket की सुविधा देने वाले Primetime चैनल के ज़रिए उपलब्ध हैं. YouTube TV पर रिकॉर्डिंग करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

रिकॉर्डिंग, आपकी YouTube TV लाइब्रेरी में अपने-आप जुड़ जाती हैं, ताकि आप उन्हें टीवी पर YouTube TV ऐप्लिकेशन, मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर पर tv.youtube.com पर देख सकें. रिकॉर्डिंग आपके डिवाइस पर सेव नहीं की जाती हैं. इसलिए, वे आपके डिवाइस की मेमोरी का इस्तेमाल नहीं करती हैं. हालांकि, उन्हें देखने के लिए आपके डिवाइस पर इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.

अपने मोबाइल डिवाइस पर NFL गेम डाउनलोड करना

अपने मोबाइल डिवाइस पर रिकॉर्डिंग ऑफ़लाइन देखने के लिए, उन्हें YouTube TV ऐप्लिकेशन में डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए:

  1. YouTube TV ऐप्लिकेशन खोलें इसके बाद उस Google खाते से साइन इन करें जिसका इस्तेमाल आपने NFL Sunday Ticket खरीदने के लिए किया था.
  2. लाइब्रेरी पर जाएं.
  3. वह गेम ढूंढें जिसे आपको डाउनलोड करना है इसके बाद डाउनलोड करें पर टैप करें.

गेम के डाउनलोड किए गए वीडियो आपकी लाइब्रेरी में “डाउनलोड” टैब में दिखेंगे.

प्रसारित हो चुके NFL गेम मांग पर देखना (वीओडी)

NFL Sunday Ticket पर मौजूद सभी गेम प्रसारित होने के बाद ही, YouTube पर उपलब्ध होंगे. ये गेम, ईस्टर्न स्टैंडर्ड टाइम के मुताबिक आधी रात को उपलब्ध होंगे और 45 मिनट की समयावधि वाले रीप्ले के तौर पर, अगले बुधवार, रात 11:59 बजे (पीटी) तक, मांग पर देखे जा सकेंगे. इनमें गेम की हाइलाइट के बीच विज्ञापन और डाउनटाइम शामिल नहीं होगा.

वीओडी (वीडियो ऑन डिमांड) वाले गेम ढूंढने के लिए, NFL के चैनल पेज पर जाएं. NFL का चैनल पेज खोजने के लिए, खोज बार में “NFL” डालें.

YouTube पर NFL Sunday Ticket पैकेज में शामिल गेम देखने के बारे में जानकारी

मुझे NFL के उपलब्ध गेम और मेरी जगह की जानकारी के बारे में सवाल पूछने हैं.

आपको कौन-कौनसे गेम दिखेंगे, यह आपकी मौजूदा जगह की जानकारी पर निर्भर करता है. अगर कोई गेम आपके इलाके में किसी स्थानीय चैनल पर मौजूद है, तो आपको वह गेम “उपलब्ध नहीं है” के तौर पर दिखेगा. ऐसा इसलिए है, क्योंकि NFL Sunday Ticket के ज़रिए सिर्फ़ ऐसे NFL गेम देखे जा सकते हैं जो आपके इलाके में ब्रॉडकास्ट नहीं होते. NFL Sunday Ticket की सदस्यता के साथ ये फ़ायदे नहीं मिलते: NBC पर Sunday Night Football, ESPN पर Monday Night Football, चुनिंदा डिजिटल-ओनली गेम और इंटरनैशनल गेम, और सीज़न के पहले और सीज़न के बाद होने वाले गेम.

NFL Sunday Ticket लेकर Primetime चैनल पर, CBS और FOX नेटवर्क पर रविवार दोपहर में होने वाले NFL के रेगुलर सीज़न के वे गेम देखे जा सकते हैं जो आपके इलाके में ब्रॉडकास्ट नहीं होते. आपको होम  टैब और NFL के चैनल पेज पर, आपके इलाके में उपलब्ध लाइव और आने वाले NFL गेम दिखेंगे. NFL का चैनल पेज खोजने के लिए, खोज बार में “NFL” डालें.

वीडियो चलाने की अपनी मौजूदा जगह की पुष्टि कैसे करें

टीवी पर Primetime चैनल देखने के लिए, जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करने का तरीका

YouTube पर NFL गेम देखने के लिए, इन दो चरणों में अपनी जगह की जानकारी की पुष्टि करना ज़रूरी है:

  1. आपको अपने मोबाइल डिवाइस और मोबाइल वेब ब्राउज़र पर, जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करनी होगी.
  2. अपनी जगह की पुष्टि करने के लिए, आपको टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना होगा.

1. अपने मोबाइल वेब ब्राउज़र पर, जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करें

वीडियो चलाने की अपनी मौजूदा जगह की पुष्टि करने के लिए, सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस और मोबाइल वेब ब्राउज़र पर, जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करनी होगी. जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करने का तरीका, डिवाइस के हिसाब से अलग-अलग होता है. हालांकि, इस तरीके की जानकारी आपको यहां मिल सकती है:

2. स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर, वीडियो चलाने की अपनी जगह की पुष्टि करें

अगर आपको कोई ऐसा प्रोग्राम (जैसे, NFL Sunday Ticket पर लाइव या आने वाला गेम) देखना है जिसके लिए जगह की जानकारी की पुष्टि करना ज़रूरी है, तो इसके लिए आपको एक प्रॉम्प्ट दिखेगा. इसमें आपको मोबाइल डिवाइस से अपनी जगह की जानकारी की पुष्टि करने के लिए निर्देश मिलेंगे. अपनी जगह की जानकारी की पुष्टि करने से पहले, पक्का करें कि आपके मोबाइल डिवाइस पर जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू हो. जब आपसे कहा जाए, तब यह तरीका अपनाएं:

  1. मोबाइल ब्राउज़र से youtube.com/locate पर जाएं इसके बाद उस Google खाते में साइन इन करें जिसका इस्तेमाल आपने NFL Sunday Ticket खरीदने के लिए किया था. इसके बाद, टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें. अहम जानकारी: आपके खाते में इस्तेमाल किया गया ईमेल पता, टीवी की स्क्रीन पर दिखना चाहिए.
  2. साइन इन करने के बाद, आपको ब्राउज़र में जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करने के लिए एक पॉप-अप दिखेगा. आगे बढ़ें पर टैप करें इसके बाद अनुमति दें पर टैप करें.
  3. अपने मोबाइल डिवाइस पर, youtube.com/locate पेज को रीफ़्रेश करें इसके बाद टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन को बंद करें और इसे फिर से खोलें.

अगर आपको अब भी टीवी पर अपनी जगह की अपडेट की गई जानकारी नहीं दिख रही है, तो दोबारा देख लें कि आपने मोबाइल ब्राउज़र और टीवी, दोनों डिवाइसों पर सही Google खाते से साइन इन किया हो. इसके बाद, टीवी पर ऐप्लिकेशन को बंद करके फिर से खोलें.

जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करने और वीडियो चलाने की जगह की पुष्टि करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

YouTube पर NFL Sunday Ticket में शामिल गेम देखने के लिए, किन डिवाइसों का इस्तेमाल किया जा सकता है?
गेम कंसोल
  • PlayStation 5
  • PlayStation 4
  • PlayStation 4 Pro
  • Xbox Series X
  • Xbox Series S
  • Xbox One X
  • Xbox One S
  • Xbox One
स्मार्ट डिसप्ले
  • Nest Hub Max
  • Nest Hub
स्मार्टफ़ोन और टैबलेट Android 6.0 Marshmallow या इसके बाद के वर्शन पर काम करने वाले स्मार्टफ़ोन और टैबलेट
iOS 12 या इसके बाद के वर्शन पर काम करने वाले iPhone और iPad
स्मार्ट टीवी Hisense स्मार्ट टीवी (चुनिंदा मॉडल)
LG स्मार्ट टीवी (सिर्फ़ साल 2016 या उसके बाद के मॉडल)
Roku टीवी (सभी मॉडल)
Samsung स्मार्ट टीवी (सिर्फ़ साल 2017 या उसके बाद के मॉडल)
Sharp स्मार्ट टीवी (चुनिंदा मॉडल)
Sony स्मार्ट टीवी (चुनिंदा मॉडल)
Vizio SmartCast टीवी (चुनिंदा मॉडल)
Android TV और NVIDIA Shield की सुविधा वाले चुनिंदा टीवी
Fire TV Edition वाले चुनिंदा स्मार्ट टीवी
स्ट्रीमिंग डिवाइस Apple TV (4th generation और 4K)
Chromecast with Google TV
  • Fire TV Stick (3rd Gen)
  • Fire TV Stick Lite
  • Fire TV Stick (2nd Gen)
  • Fire TV Stick 4K
  • Fire TV Cube
  • Fire TV Cube (1st Gen)
चुनिंदा केबल टीवी डिवाइस (जैसे, Xfinity X1)

एक साथ कितने डिवाइसों पर स्ट्रीमिंग की जा सकती है, मुझे इस बारे में सवाल पूछने हैं या मुझे इससे जुड़ी समस्याएं आ रही हैं.

NFL Sunday Ticket का छात्र-छात्राओं वाला प्लान, सिर्फ़ एक डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, इसमें एक ही समय पर अलग-अलग लोग सिर्फ़ एक स्ट्रीम देख पाएंगे. ज़्यादा जानें.

घर पर जितने चाहे उतने डिवाइसों से NFL Sunday Ticket का आनंद लें. उदाहरण के लिए, मान लें कि आपने अपने लिविंग रूम के टीवी पर स्ट्रीमिंग शुरू की है. ऐसे में, उसी समय परिवार का कोई सदस्य किसी दूसरे कमरे से अपने टैबलेट पर वीडियो देख सकता है और अन्य सदस्य आपके घर के वाई-फ़ाई से कनेक्ट करके अपने फ़ोन पर वीडियो देख सकता है. साइन इन करने के लिए, जितने चाहें उतने डिवाइसों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

वहीं घर के बाहर, ज़्यादा से ज़्यादा दो अलग-अलग डिवाइसों से स्ट्रीमिंग की जा सकती है.

होम नेटवर्क सेट करना

अगर आपके घर की लोकेशन बदल गई है या घर में अनलिमिटेड डिवाइसों पर स्ट्रीम करने में समस्या आ रही है, तो पक्का करें कि आपने YouTube TV ऐप्लिकेशन पर “होम नेटवर्क सेट किया हो”, ताकि अनलिमिटेड स्ट्रीम का आनंद लिया जा सके.

ध्यान दें: YouTube TV, YouTube ऐप्लिकेशन से अलग है. अपने स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस के ऐप्लिकेशन मेन्यू में “YouTube TV” देखें. YouTube TV ऐप्लिकेशन पर होम नेटवर्क सेट करने के बाद, इस नेटवर्क पर NFL Sunday Ticket की अनलिमिटेड स्ट्रीम का आनंद लिया जा सकता है. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है कि स्ट्रीमिंग के लिए आपने किस ऐप्लिकेशन/वेबसाइट (YouTube या YouTube TV) का इस्तेमाल किया है.

सिर्फ़ स्मार्ट टीवी पर होम नेटवर्क सेट अप किया जा सकता है. YouTube TV पर मौजूदा वाई-फ़ाई नेटवर्क को अपने होम नेटवर्क के तौर पर सेट करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. स्मार्ट टीवी को घर के वाई-फ़ाई से कनेक्ट करें.
  2. स्मार्ट टीवी पर YouTube TV ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें और उसे खोलें.
  3. YouTube TV ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
  4. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद सेटिंग उसके बाद स्ट्रीमिंग की सीमा को चुनें.
  5. सबसे नीचे, मौजूदा नेटवर्क को होम नेटवर्क के तौर पर सेट करें को चुनें.
  6. पक्का करें कि आपको हरे रंग का सही का निशान दिख रहा है, जिस पर यह लिखा हो: "फ़िलहाल, यह डिवाइस होम नेटवर्क से कनेक्ट है."
ध्यान दें: अगर आपको फ़ैमिली ग्रुप के ज़रिए ऐक्सेस मिला है, तो फ़ैमिली मैनेजर ही मौजूदा नेटवर्क को होम नेटवर्क के तौर पर सेट कर सकता है. फ़ैमिली ग्रुप में शामिल अन्य सदस्यों को यह विकल्प नहीं दिखेगा.

अगर आपको “होम नेटवर्क सेट करें” या “फ़िलहाल, यह डिवाइस होम नेटवर्क से कनेक्ट है” विकल्प नहीं दिख रहा है, तो:

  • पक्का करें कि आपने सही ऐप्लिकेशन, यानी कि YouTube TV का इस्तेमाल किया हो, न कि YouTube का. यह भी पक्का करें कि आपने उस ऐप्लिकेशन को स्मार्ट टीवी पर ऐक्सेस किया हो, न कि मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर पर.
  • देखें कि क्या आपने उसी खाते से लॉग इन किया है जिससे NFL Sunday Ticket की सदस्यता ली गई है.
  • देख लें कि आप कहीं अपने घर की लोकेशन से बाहर तो नहीं हैं. अगर आप घर पर हैं और आपका डिवाइस घर के उसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट है जिसे होम नेटवर्क के तौर पर सेट किया गया है, तो आपको ऊपर दिया गया तरीका अपनाना चाहिए.

अगर आपको हरे रंग का सही का निशान नहीं दिख रहा है या “अपडेट नहीं किया जा सका. फिर से कोशिश करें” वाली गड़बड़ी का मैसेज दिखता है, तो ऊपर दिया गया तरीका दोहराएं.

मुझे अपने परिवार के साथ NFL Sunday Ticket की सदस्यता शेयर करनी है.

छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध NFL Sunday Ticket प्लान के तहत मिलने वाले फ़ायदे, परिवार के साथ शेयर नहीं किए जा सकते. ज़्यादा जानें.

हां. Google फ़ैमिली ग्रुप बनाकर, परिवार के पांच अन्य सदस्यों के साथ Primetime चैनलों का ऐक्सेस शेयर किया जा सकता है. जैसे, NFL Sunday Ticket. इसके लिए, आपको कोई और शुल्क नहीं चुकाना पड़ता.

अहम जानकारी: Google Workspace खाता इस्तेमाल करके, न तो कोई Google फ़ैमिली ग्रुप बनाया जा सकता है और न ही किसी ऐसे ग्रुप में शामिल हुआ जा सकता है. NFL Sunday Ticket की सदस्यता अपने फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर करने के लिए, सामान्य Google खाता बनाएं या उसमें साइन इन करें.

क्या आपको परिवार के साथ ऐक्सेस शेयर करने के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए? इन विषयों के बारे में ज़्यादा जानें:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
679031328135409685
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false