अगर किसी नीति के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई की वजह से आपके कॉन्टेंट पर असर पड़ा है, लेकिन आप उससे सहमत नहीं हैं या आपको लगता है कि यह फ़ैसला गलत है, तो आपके पास इसका जवाब देने के विकल्प होते हैं.
नीति के उल्लंघन के मामले में की गई कार्रवाई का जवाब देने की प्रोसेस इस बात पर निर्भर करती है कि कॉन्टेंट पर क्या कार्रवाई की गई है. उदाहरण के लिए, कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के तहत की जाने वाली कार्रवाई का जवाब देने की प्रोसेस, वीडियो पर लगाई गई उम्र से जुड़ी पाबंदी का जवाब देने की प्रोसेस से अलग है.
आपके कॉन्टेंट पर असर डालने वाली कार्रवाई और उसका जवाब देने के तरीके के बारे में यहां ज़्यादा जानें.
कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के तहत की जाने वाली कार्रवाइयां
YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी
कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के मामले में की जाने वाली कार्रवाइयों के ख़िलाफ़ अपील करना
उम्र से जुड़ी पाबंदियों के बारे में जानकारी
वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाने के ख़िलाफ़ अपील करना
कानूनी तौर पर की जाने वाली कार्रवाइयां
चैनल या खाता बंद किए जाने के बारे में जानकारी
चैनल या खाता बंद किए जाने के ख़िलाफ़ अपील करना
कॉपीराइट उल्लंघन से जुड़ी कार्रवाइयां
कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक और वीडियो हटाने के अनुरोध
कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक के बारे में जानकारी
कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक का हल निकालना
कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में की गई कार्रवाई के ख़िलाफ़ कानूनी विरोध सबमिट करना
कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने के अनुरोधों के बारे में जानें
कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करना
कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध वापस लेना
Content ID वाले दावे
Content ID वाले दावों के बारे में जानकारी
Content ID वाले दावे का विरोध करना
Content ID वाले दावे के ख़िलाफ़ अपील करना
'बच्चों के लिए' के तौर पर दर्शकों की कैटगरी सेट करने से जुड़ी कार्रवाइयां
अपने चैनल या वीडियो के लिए, दर्शक तय करने के बारे में जानकारी
यह तय करना कि आपका वीडियो "बच्चों के लिए" है या नहीं
किसी वीडियो के लिए, दर्शकों की कैटगरी 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट किए जाने के ख़िलाफ़ अपील करना
YouTube Partner Program (YPP) की शर्तों के तहत की जाने वाली कार्रवाइयां
YouTube पर कमाई करने से जुड़ी नीतियों के बारे में जानकारी
YPP में शामिल होने का आवेदन अस्वीकार होने पर जवाब देना