नीति का उल्लंघन करने के मामले में की जाने वाली कार्रवाई का जवाब देना

अगर किसी नीति के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई की वजह से आपके कॉन्टेंट पर असर पड़ा है, लेकिन आप उससे सहमत नहीं हैं या आपको लगता है कि यह फ़ैसला गलत है, तो आपके पास इसका जवाब देने के विकल्प होते हैं.

नीति के उल्लंघन के मामले में की गई कार्रवाई का जवाब देने की प्रोसेस इस बात पर निर्भर करती है कि कॉन्टेंट पर क्या कार्रवाई की गई है. उदाहरण के लिए, कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के तहत की जाने वाली कार्रवाई का जवाब देने की प्रोसेस, वीडियो पर लगाई गई उम्र से जुड़ी पाबंदी का जवाब देने की प्रोसेस से अलग है.

आपके कॉन्टेंट पर असर डालने वाली कार्रवाई और उसका जवाब देने के तरीके के बारे में यहां ज़्यादा जानें.

नीति के उल्लंघन के मामले में की गई कार्रवाई का जवाब देने से पहले: आपको भेजे गए ईमेल में दी गई जानकारी को ज़रूर पढ़ें, ताकि आप नीति के उल्लंघन के मामले में की गई कार्रवाई की वजहों को समझ सकें.

कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के तहत की जाने वाली कार्रवाइयां

YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी 

कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के मामले में की जाने वाली कार्रवाइयों के ख़िलाफ़ अपील करना

उम्र से जुड़ी पाबंदियों के बारे में जानकारी

वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाने के ख़िलाफ़ अपील करना

कानूनी तौर पर की जाने वाली कार्रवाइयां

चैनल या खाता बंद किए जाने के बारे में जानकारी

सेवा की शर्तें देखना

चैनल या खाता बंद किए जाने के ख़िलाफ़ अपील करना 

कॉपीराइट उल्लंघन से जुड़ी कार्रवाइयां

कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक और वीडियो हटाने के अनुरोध

कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक के बारे में जानकारी

कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक का हल निकालना

कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में की गई कार्रवाई के ख़िलाफ़ कानूनी विरोध सबमिट करना

कानूनी विरोध का जवाब देना

कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने के अनुरोधों के बारे में जानें

कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करना

कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध वापस लेना

Content ID वाले दावे

Content ID वाले दावों के बारे में जानकारी

Content ID वाले दावे का विरोध करना

Content ID वाले दावे के ख़िलाफ़ अपील करना

'बच्चों के लिए' के तौर पर दर्शकों की कैटगरी सेट करने से जुड़ी कार्रवाइयां

अपने चैनल या वीडियो के लिए, दर्शक तय करने के बारे में जानकारी

यह तय करना कि आपका वीडियो "बच्चों के लिए" है या नहीं

किसी वीडियो के लिए, दर्शकों की कैटगरी 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट किए जाने के ख़िलाफ़ अपील करना

YouTube Partner Program (YPP) की शर्तों के तहत की जाने वाली कार्रवाइयां

YouTube पर कमाई करने से जुड़ी नीतियों के बारे में जानकारी 

YPP से चैनल को निलंबित किए जाने या YPP में शामिल होने के लिए दिए गए आवेदन को अस्वीकार करने के ख़िलाफ़ अपील करना

YPP में शामिल होने का आवेदन अस्वीकार होने पर जवाब देना

"विज्ञापन देने वाले ज़्यादातार लोगों या कंपनियों के लिहाज़ से ठीक नहीं है" के तौर पर मार्क किए गए वीडियो की मैन्युअल तरीके से समीक्षा कराने का अनुरोध करना

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

YouTube, कॉन्टेंट की समीक्षा कैसे करता है?
कोई कॉन्टेंट हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है या नहीं, यह तय करने के लिए हम ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाले सिस्टम) और मैन्युअल तरीके से की जाने वाली समीक्षाओं का इस्तेमाल करते हैं. इस बारे में ज़्यादा जानें कि YouTube, कॉन्टेंट की समीक्षा कैसे करता है.
अगर मेरे चैनल पर कमाई करने की सुविधा रोक दी गई है, तो मुझे क्या करना चाहिए?
YouTube Partner Program में शामिल पार्टनर को उनके चैनल से जुड़े उस AdSense for YouTube खाते से पेमेंट मिलता है जो चालू हो और जिसे मंज़ूरी मिली हो. अगर आपके चैनल से, चालू और स्वीकार किया गया कोई AdSense for YouTube खाता लिंक नहीं है, तो आपके चैनल पर कमाई करने की सुविधा रोक दी जाएगी. इस समस्या और इसे ठीक करने के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर मेरे चैनल पर कमाई करने की सुविधा बंद कर दी गई है, तो मुझे क्या करना चाहिए?
अगर आपके चैनल पर कमाई करने की सुविधा बंद कर दी गई है, तो इसकी कई वजहें हो सकती हैं. इन वजहों को समझने के लिए, यहां जाएं: मेरे चैनल पर कमाई करने की सुविधा बंद कर दी गई है. अगर आपके अपलोड किए गए किसी भी कॉन्टेंट पर YouTube कोई कार्रवाई करता है, तो आपको ईमेल भेजकर इसकी जानकारी दी जाएगी. उसमें कार्रवाई की वजह भी बताई जाएगी. अगर आपको लगता है कि हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाला सिस्टम) या समीक्षा करने वाले लोगों से कोई गलती हुई है या आप कॉन्टेंट पर लिए गए फ़ैसले से सहमत नहीं हैं, तो समस्या को हल करने के विकल्पों के बारे में जानें. इसके बाद, अपने हिसाब से सबसे सही विकल्प चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8439321903764254329
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false