सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए, परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग के लिए, परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट का इस्तेमाल करें. इससे, आपको यह पता चलेगा कि ये लिस्टिंग, कितने ग्राहकों को आपके प्रॉडक्ट से जोड़ रही हैं. Merchant Center में परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें

रिपोर्ट एडिटर का इस्तेमाल करके, कस्टम रिपोर्ट भी तैयार की जा सकती हैं. Merchant Center में कस्टम रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें

Merchant Center में, अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस का डेटा देखना

अपने सभी प्रॉडक्ट या अलग-अलग प्रॉडक्ट के लिए, परफ़ॉर्मेंस का डेटा देखा जा सकता है. Shopping टैब, YouTube, Shopping नॉलेज पैनल, और लोकप्रिय प्रॉडक्ट की सुविधा पर, आपके प्रॉडक्ट को मिलने वाले क्लिक और इंप्रेशन, आपकी परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में शामिल किए जाएंगे. Google, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग कहां दिखाता है, इसके बारें में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: वेब नतीजों और Google Images में रिच स्निपेट पर, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए, Google Search Console में "परफ़ॉर्मेंस" टैब पर जाएं. Google Search Console के बारे में ज़्यादा जानें

सारा डेटा देखना

  • अपने डेटा को बेहतर तरीके से समझने के लिए, “खास जानकारी” देने वाले पेज पर मौजूद, "परफ़ॉर्मेंस (मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग)" कार्ड देखें.
  • ज़्यादा जानकारी के लिए, बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में जाकर, पहले “परफ़ॉर्मेंस” और फिर “डैशबोर्ड” पर क्लिक करें. इसके बाद, डैशबोर्ड के ऊपर मौजूद, “मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग” या “मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग” टैब पर क्लिक करें.
  • डैशबोर्ड में सबसे नीचे मौजूद सेगमेंट के नाम पर क्लिक करके, हर मेट्रिक को देश, प्रॉडक्ट, ब्रैंड या कैटगरी के हिसाब से बांटा जा सकता है.

अलग-अलग प्रॉडक्ट के लिए डेटा देखना

  • किसी एक प्रॉडक्ट का डेटा देखने के लिए, बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में जाकर, पहले 'प्रॉडक्ट' और फिर "सभी प्रॉडक्ट" पर क्लिक करें. आपको “बिना पैसे दिए मिलने वाले क्लिक” के कॉलम में, हर प्रॉडक्ट के ऑफ़र के लिए, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग पर मिले क्लिक की संख्या दिखेगी.

परफ़ॉर्मेंस का डेटा सीमित हो सकता है

  • अगर आपकी प्रॉडक्ट लिस्टिंग पर, चुनी गई समयावधि के दौरान उतना ट्रैफ़िक नहीं आता जितना आना चाहिए, तो रिपोर्ट में परफ़ॉर्मेंस का सीमित डेटा दिख सकता है. अपने डेटा पर फ़िल्टर लगाने पर भी ऐसा हो सकता है.
  • परफ़ॉर्मेंस के कुल डेटा को किसी मेट्रिक या कैटगरी के हिसाब से बांटने पर, पंक्तियों में मौजूद आंकड़ों के कुल योग और कुल परफ़ॉर्मेंस के आंकड़े में अंतर दिख सकता है. हो सकता है कि कुछ डेटा, ज़्यादा जानकारी देने वाली रिपोर्ट के लिए उपलब्ध न हो, लेकिन फिर भी उसे कुल योग में शामिल किया गया हो.

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी समस्या हल करना

अगर आपको मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में डेटा नहीं दिखता है, तो हो सकता है कि आपने इस सुविधा के लिए ऑप्ट-इन न किया हो. अगर आपको परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में डेटा देखने की सुविधा चुननी है, तो Google पर मुफ़्त में प्रॉडक्ट दिखाने से जुड़ी नीतियों का पालन करें और इस सुविधा को ऑप्ट इन करें.

ध्यान दें: आपको ऐसे सामान के लिए इंप्रेशन और क्लिक दिख सकते हैं जिन्हें मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में, प्रॉडक्ट की जानकारी अधूरी होने की वजह से अस्वीकार किया गया है. कुछ मामलों में, जहां किसी संभावित ग्राहक के लिए यह फ़ायदेमंद हो सकता है वहां हम इन सामानों के लिए लिस्टिंग दिखाने की कोशिश करते हैं.

वेब ऐनलिटिक्स टूल इस्तेमाल करने के सबसे सही तरीके

अपने Merchant Center खाते में मौजूद प्रॉडक्ट को मिले क्लिक की जानकारी ट्रैक की जा सकती है. किसी तीसरे पक्ष या Google के मालिकाना हक वाले वेब ऐनलिटिक्स टूल (उदाहरण के लिए, Google Analytics) का इस्तेमाल करके, ऐसा किया जा सकता है. इसके लिए, आपको अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर ट्रैकिंग की सुविधा को सेट अप करना होगा. यह सुविधा सेट अप करने के बाद, Merchant Center की अलग-अलग सुविधाओं से मिले क्लिक, इन टूल में अपने-आप दिखने लगेंगे. यह पुष्टि की जा सकेगी कि Google Ads से मिले ट्रैफ़िक के आंकड़ों और पैसे दिए बिना मिले ट्रैफ़िक के आंकड़ों की सटीक जानकारी, अलग-अलग दी गई है.

इसके कुछ विकल्प यहां दिए गए हैं:

पहला विकल्प: लिंक या मोबाइल लिंक के यूआरएल और Google Ads की ऑटो-टैगिंग सुविधा का इस्तेमाल करें

  • अपने Google Ads खाते में ऑटो-टैगिंग की सुविधा चालू करें. इसके अलावा, फ़ाइनल यूआरएल के सफ़िक्स के साथ, Google Ads के ट्रैकिंग टेंप्लेट भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. यह Google Ads से आने वाले ट्रैफ़िक को अलग-अलग हिस्सों में बांट देगा. इससे, Google Analytics में सोर्स के तौर पर “Google” और मीडियम के तौर पर “सीपीसी” दिखेगा. Google Ads में ट्रैकिंग के बारे में ज़्यादा जानें
  • अपने फ़ीड में, लिंक [link] और मोबाइल लिंक [mobile_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. Google Analytics में, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग से आने वाले ट्रैफ़िक में, सोर्स के तौर पर “Google” और मीडियम के तौर पर “ऑर्गैनिक” दिखेगा. Google Analytics में दिए गए ट्रैफ़िक सोर्स के बारे में ज़्यादा जानें
    • Merchant Center की मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की रिपोर्ट से मिलने वाले क्लिक, Google Analytics में रिपोर्ट किए गए आपके क्लिक का सिर्फ़ एक हिस्सा हैं. हमारा सुझाव है कि आप Merchant Center की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट की मदद से, अपने आंकड़ों वाले टूल के ज़रिए मिले रिपोर्टिंग डेटा की पुष्टि करें.

दूसरा विकल्प: विज्ञापन रीडायरेक्ट, मोबाइल लिंक, और Google Search इंडेक्स एट्रिब्यूट की मदद से, Merchant Center के फ़ीड में अलग-अलग यूआरएल का इस्तेमाल करें

  • शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बनाए गए लैंडिंग पेज के यूआरएल के लिए, अपने प्रॉडक्ट डेटा में विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. यह एट्रिब्यूट, शॉपिंग विज्ञापनों के ट्रैफ़िक के लिए, लिंक [link] या मोबाइल लिंक [mobile_link] एट्रिब्यूट को बदल देगा. इस एट्रिब्यूट में {ifmobile} ValueTrack पैरामीटर का इस्तेमाल करके, मोबाइल विज्ञापनों के लिए खास लैंडिंग पेज तय किए जा सकते हैं. इसके अलावा, आपको Google Ads खाते में ऑटो-टैगिंग की सुविधा चालू करनी होगी. Google Ads के ट्रैकिंग टेंप्लेट भी सेट अप किए जा सकते हैं.
  • मुफ़्त में मिलने वाले ट्रैफ़िक के लिए बनाए गए लैंडिंग पेज के यूआरएल की जानकारी देने के लिए, लिंक [link] और मोबाइल लिंक [mobile_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. मुफ़्त में मिलने वाले ट्रैफ़िक में, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग से मिलने वाला ट्रैफ़िक शामिल होता है. Google Analytics में, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग से मिलने वाले ट्रैफ़िक के सोर्स के तौर पर “Google” और मीडियम के तौर पर “ऑर्गैनिक” दिखेगा.
    • लिंक और मोबाइल लिंक एट्रिब्यूट में पैरामीटर का इस्तेमाल करके, Google Analytics में मुफ़्त में दिखाई जाने वाली कुछ लिस्टिंग से आने वाले ट्रैफ़िक के आंकड़ों को और ज़्यादा हिस्सों में बांटा जा सकता है. हमारा सुझाव है कि आप Merchant Center की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट की मदद से, अपने ऐनलिटिक्स वाले टूल के ज़रिए मिले रिपोर्टिंग डेटा की पुष्टि करें. ऐसा इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि इस सेट अप की वजह से, डेटा में अंतर हो सकता है.
  • अगर लिंक [link] और मोबाइल लिंक [mobile_link] एट्रिब्यूट में, ट्रैकिंग पैरामीटर का इस्तेमाल किया जाता है, तो हमारा सुझाव है कि कैननिकल यूआरएल डालने के लिए, अपने फ़ीड में Google Search इंडेक्स लिंक [canonical_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. Google Search इंडेक्स लिंक [canonical_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, यह पक्का करें कि Google Search के इंडेक्स में प्रॉडक्ट, सही यूआरएल से जुड़े हुए हैं. इससे प्रॉडक्ट के बारे में Google को बेहतर जानकारी मिल पाएगी. कैननिकल लिंक के बारे में ज़्यादा जानें
  • अगर Google Search इंडेक्स लिंक [canonical_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो लिंक [link] और मोबाइल लिंक [mobile_link] फ़ीड एट्रिब्यूट को वेब खोज इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है. अगर लिंक या मोबाइल लिंक एट्रिब्यूट इंडेक्स किए गए हैं, तो लिंक या मोबाइल लिंक के ट्रैकिंग पैरामीटर में जाकर, ऑर्गैनिक क्लिक की रिपोर्टिंग को रोका जा सकता है. ऐसा करने के लिए, आपको कैननिकल लिंक सेट अप करना होगा. इसके अलावा, अगर ज़रूरी हो, तो अपने पेजों को इंडेक्स होने से रोकने के लिए, उनमें noindex टैग जोड़ें.
    • ध्यान दें: जब पेज फिर से इंडेक्स हो जाएंगे, तो ऑर्गैनिक सर्च के नतीजों में, लिंक एट्रिब्यूट से जुड़े ट्रैकिंग पैरामीटर नहीं दिखेंगे. पेजों को फिर से इंडेक्स होने में, तीन दिन से लेकर तीन महीने तक लग सकते हैं. फिर से इंडेक्स होने की रफ़्तार बढ़ाने के लिए, वेब डेवलपर कंसोल टूल में क्रॉल दर की सेटिंग देखें.

प्रॉडक्ट डेटा के फ़ीड अपडेट करना

प्रॉडक्ट डेटा फ़ीड में एट्रिब्यूट अपडेट करने के लिए, ये दो तरीके अपनाए जा सकते हैं:

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8556822005871187191
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false