सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, बाद में पिकअप करने की सुविधा लागू करने का तरीका

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

बाद में पिकअप करने की सुविधा से, खरीदारों को यह विकल्प दिया जा सकता है कि वे किसी प्रॉडक्ट को ऑनलाइन खरीदकर, उसे सीधे तौर पर स्टोर से पिकअप कर सकते हैं. बाद में पिकअप करने की सुविधा से, अपने स्टोर का इस्तेमाल, कई तरीकों से खरीदारी करने के विकल्प देने वाली ऐसेट के तौर पर किया जा सकता है. साथ ही, उसे बाकी स्टोर से अलग बनाया जा सकता है. हालांकि, यह सुविधा उन सामान के लिए ही इस्तेमाल की जा सकती है जिन्हें एक सीमित समय में स्टोर से पिक अप किया जा सकता है. भले ही, वे सामान स्टोर में उपलब्ध हों या न हों. स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों की दूसरी सुविधाओं के उलट, बाद में पिक अप करने की सुविधा के लिए, इन्वेंट्री की पूरी जानकारी देना ज़रूरी नहीं है.

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में, बाद में पिकअप करने की सुविधा का ज़िक्र करने पर, आपको सामान को सीमित समय में स्टोर से पिकअप किए जाने के बारे में, अपने हिसाब से पूरी जानकारी देने का विकल्प मिलता है. आपको यह विकल्प स्टोर और हर प्रॉडक्ट के लेवल पर मिलता है. इसके अलावा, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में, बाद में पिकअप करने की सुविधा का ज़िक्र, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में शामिल दूसरे सभी प्रॉडक्ट के लिए किया जा सकता है. बाद में पिकअप करने की सुविधा का विज्ञापन, इन-स्टॉक इन्वेंट्री की जानकारी के बगल में किया जा सकता है. ऐसा करके, कई तरीकों से खरीदारी की सुविधा देने वाली ऐसेट के तौर पर, अपने स्टोर की वैल्यू, बढ़ाई जा सकती है.

बाद में पिक अप करने की सुविधा का ज़िक्र करने वाले स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन, शॉपिंग विज्ञापनों के साथ एक खास तालमेल बैठाकर काम करते हैं. ये स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन लोगों को सिर्फ़ तब दिखते हैं, जब वे खरीदारी के अन्य विकल्पों के बजाय, बाद में पिक अप करने की सुविधा में ज़्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं.

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, बाद में पिक अप करने की सुविधा लागू करने की गाइड

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में, बाद में पिक अप करने की सुविधा का ज़िक्र करने के लिए, आपको ये शर्तें पूरी करनी होंगी:

  1. आपको स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों की सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इसके लिए, हमारी लागू करने की गाइड देखें.
  2. आपको अपने उन स्टोर के बारे में पता होना चाहिए जो ऑनलाइन ऑर्डर पूरा करने की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं.
  3. अगर लोगों ने कोई प्रॉडक्ट ऑर्डर करने के बाद, उसे स्टोर से पिक अप करने की इच्छा जताई है, तो आपको उनकी यह इच्छा पूरी करनी होगी. भले ही, वह प्रॉडक्ट आपके किसी भी स्टोर में स्टॉक में न हो.
  4. आपको यहां दी गई वेबसाइट की ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इनमें कारोबारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट (पूरी जानकारी वाले पेज) या कारोबारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट (बुनियादी जानकारी वाले पेज) की ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं.
  5. पक्का करें कि आपके स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में, उन सामान की खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] एट्रिब्यूट की वैल्यू “out_of_stock” पर सेट की गई हो जो स्टॉक में नहीं हैं.
  6. अपने प्राइमरी और स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में, ज़रूरी एट्रिब्यूट जोड़ें.
  7. Google Ads खाता लिंक करें और अपने कैंपेन चालू करें.

वेबसाइट के लिए ज़रूरी शर्तें और सुझाव

आपकी वेबसाइट को डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइसों के साथ-साथ, टैबलेट के लिए भी, यहां बताई गई ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. सबसे पहले यह पक्का करें कि आपकी वेबसाइट इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करती हो. इसके बाद, प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज का उदाहरण सबमिट करें:

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, पेज के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, टूल और सेटिंग आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.
  2. “टूल” में जाकर, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों का सेटअप पर क्लिक करें.
  3. “Business Profiles की सुविधा वाले देश” में जाकर, वह देश चुनें जिसके लिए आपको स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, बाद में पिकअप करने की सुविधा से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करने की समीक्षा का अनुरोध करना है.
  4. “बाद में पिकअप करने की सुविधा” सेक्शन में, अगर प्रॉडक्ट स्टॉक में नहीं है, तो स्टोर में शिप करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है वाला विकल्प चुनें.
  5. उदाहरण के तौर पर दिए गए प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज के यूआरएल को “उदाहरण के तौर पर, बाद में पिकअप करने की सुविधा वाला प्रॉडक्ट पेज” फ़ील्ड में सबमिट करें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.
  7. आपकी वेबसाइट ज़रूरी शर्तों को पूरा करती है या नहीं, यह देखने के लिए Google उसकी समीक्षा करेगा.
अहम जानकारी: Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट का इस्तेमाल, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए बाद में पिकअप करने की सुविधा के साथ नहीं किया जा सकता. इसी वजह से, Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट को लागू करने पर, 'स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों का सेटअप' में जाकर, “बाद में पिकअप करने की सुविधा” सेक्शन को नहीं चुना जा सकेगा.

वेबसाइट की ज़रूरी शर्तें

  • चेकआउट की प्रोसेस में या लैंडिंग पेजों पर, बाद में पिक अप करने की सुविधा का विकल्प दिखाएं.
  • ग्राहकों को वह स्टोर चुनने की सुविधा दें जहां उनका ऑर्डर शिप किया जाएगा.
    • खरीदारों को ऐसा लिंक उपलब्ध कराएं जिस पर क्लिक करके, वे आपके स्टोर देख सकें. उदाहरण के लिए, “उपलब्धता देखें” वाला लिंक. इसके अलावा, उन्हें पिन कोड या पता डालने का विकल्प भी दिया जा सकता है.
    • इसके अलावा, जब ग्राहक अपने कार्ट में कोई सामान जोड़ता है, तब चेकआउट प्रोसेस में स्टोर चुनने का विकल्प दिखाया जा सकता है.
  • प्रॉडक्ट पेज पर सामान की कीमत दिखाएं.
    • ध्यान दें: सामान की कीमत, आपके प्राइमरी फ़ीड या स्थानीय इन्वेंट्री फ़ीड में दिए गए कीमत [price] एट्रिब्यूट की वैल्यू से मेल खानी चाहिए. देश के हिसाब से सामान की डिफ़ॉल्ट कीमत तय करने के लिए, कीमत [price] एट्रिब्यूट की वैल्यू को प्राइमरी फ़ीड में सबमिट करें. साथ ही, अगर किसी स्टोर के लिए सामान की कीमत में बदलाव करना हो, तो इस एट्रिब्यूट की वैल्यू को स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में सबमिट करें. प्रॉडक्ट को गलत तरीके से पेश करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कृपया गलत तरीके से पेश करने से रोकने के लिए बनी हमारी नीति पढ़ें.
  • पिकअप की तारीख के बारे में बताएं. अगर खरीदार से पिकअप का शुल्क लिया जाएगा, तो उसके बारे में भी बताएं.
  • दूसरी जगहों पर मौजूद अपने स्टोर चुनने का विकल्प दें.
    • यह जानकारी आपकी चेकआउट प्रोसेस में, स्टोर चुनने के विकल्प के साथ दिख सकती है.
  • खरीदारों को अपनी वेबसाइट पर ऑर्डर पूरा करने दें. जैसे, उन्हें सामान की खरीदारी या उसकी बुकिंग करने की प्रोसेस पूरी करने दें.
  • ऑर्डर तैयार होने पर, पिकअप की पुष्टि करने वाला मैसेज भेजें. जैसे, ईमेल या एसएमएस.
  • ऑर्डर पूरा करने के लिए उपलब्ध विकल्प दिखाने से पहले, यह शर्त न रखें कि खरीदारों को अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी देनी होगी. प्रॉडक्ट को गलत तरीके से पेश करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कृपया गलत तरीके से पेश करने से रोकने के लिए बनी हमारी नीति पढ़ें.

वेबसाइट के लिए सुझाव

ऊपर बताई गई ज़रूरी शर्तों के अलावा, वेबसाइट के लिए हम ये सुझाव देते हैं:
  • ऑर्डर पूरा करने के लिए उपलब्ध विकल्प दिखाने से पहले, खरीदारों को खाता बनाने की ज़रूरत नहीं होनी चाहिए. उदाहरण के लिए, “लॉग इन किए बिना खरीदारी करें” विकल्प दें.
  • ऑर्डर पूरा करने के लिए उपलब्ध विकल्प दिखाने से पहले, खरीदारों को पते से जुड़ी जानकारी देने की ज़रूरत नहीं होनी चाहिए.

फ़ीड की ज़रूरी शर्तें

अहम जानकारी: स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, बाद में पिकअप करने की सुविधा से, ऐसे ऑफ़र के विज्ञापन दिए जा सकते हैं जिनके लिए, खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] एट्रिब्यूट की वैल्यू "स्टॉक में नहीं है" के तौर पर सेट है. जिन इन्वेंट्री ऑफ़र के लिए, खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] एट्रिब्यूट की वैल्यू "स्टॉक में है" के तौर पर सेट होगी उन्हें सामान्य इन्वेंट्री विज्ञापन माना जाएगा.

बाद में पिकअप करने की सुविधा से, विज्ञापनों में अपने स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाए जा सकते हैं. भले ही, ऑर्डर करते समय स्टोर में उनकी उपलब्धता कुछ भी हो.

व्यापारी या कंपनी की होस्ट की गई सुविधा के लिए फ़ीड से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के अलावा, कृपया दिए गए फ़ीड में इन एट्रिब्यूट की वैल्यू डालें. आपने सही वैल्यू सबमिट की है या नहीं, यह पक्का करने के लिए, कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (एमएचएलएसएफ़) का वह टाइप चुनें जिसे इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर आपने स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों का इस्तेमाल पहले कभी नहीं किया है, तो हमारा सुझाव है कि आप कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक) का इस्तेमाल करें. कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट के बारे में ज़्यादा जानें

कारोबारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक)

एट्रिब्यूट ज़रूरी है या ज़रूरी नहीं है? फ़ीड संभावित वैल्यू ध्यान दें
पिक अप का तरीका [pickup_method]

ज़रूरी है

1 सितंबर, 2024 से ज़रूरी नहीं है

स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड या प्राइमरी फ़ीड. स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड का सुझाव सिर्फ़ तब दिया जाता है, जब आपके स्टोर के बीच अंतर हो

ship_to_store

not_supported

टेक्स्ट/टैब डेलिमिटेड फ़ॉर्मैट के लिए वैल्यू का उदाहरण
ship to store

एक्सएमएल फ़ॉर्मैट के लिए वैल्यू का उदाहरण
<g:pickup_method>ship to store</g:pickup_method>

अगर प्रॉडक्ट सही स्टोर में शिप किया जा सकता है, तो स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में वैल्यू के तौर पर “ship_to_store” सबमिट करें.

अगर प्रॉडक्ट सही स्टोर में शिप नहीं किया जा सकता, तो स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में वैल्यू के तौर पर “not_supported” सबमिट करें.

पिकअप का समय [pickup_sla] ज़रूरी है स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड या प्राइमरी फ़ीड. स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड का सुझाव सिर्फ़ तब दिया जाता है, जब आपके स्टोर के बीच अंतर हो

next-day
2-day
3-day
4-day
5-day
6-day
multi-week

टेक्स्ट/टैब डेलिमिटेड फ़ॉर्मैट के लिए वैल्यू का उदाहरण
multi-week

एक्सएमएल फ़ॉर्मैट के लिए वैल्यू का उदाहरण
<g:pickup_sla>multi-week</g:pickup_sla>

अगर सामान के लिए, पिकअप का तरीका [pickup_method] एट्रिब्यूट की वैल्यू “not_supported” पर सेट है, तो पिकअप का समय [pickup_sla] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट न करें.

सलाह: अगर आपको हर बार एक ही एनोटेशन दिखाना है, तो पिकअप का समय [pickup_sla] एट्रिब्यूट की वैल्यू को multi-week पर सेट करें. इससे विज्ञापन में, “स्टोर से पिक-अप करें” वाला एनोटेशन दिखेगा.

लिंक [link] ज़रूरी है प्राइमरी फ़ीड यूआरएल पैरामीटर या यूआरएल पाथ लिंक [link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बुनियादी जानकारी वाले पेज) में किया जाएगा. लोगों को यह लिंक, बाद में पिकअप करने की सुविधा वाले पेज पर ले जाएगा.
मोबाइल लिंक [mobile_link] ज़रूरी नहीं प्राइमरी फ़ीड यूआरएल पैरामीटर या यूआरएल पाथ अगर आपके पास मोबाइल के लिए सही पेज है, तो मोबाइल लिंक [mobile_link] एट्रिब्यूट सबमिट करें.
विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect] ज़रूरी नहीं प्राइमरी फ़ीड यूआरएल पैरामीटर या यूआरएल पाथ शॉपिंग विज्ञापन में, किसी प्रॉडक्ट के लिए लैंडिंग पेज के अन्य पैरामीटर तय करने के लिए, विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

व्यापारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट (पूरी जानकारी के साथ)

एट्रिब्यूट ज़रूरी है या ज़रूरी नहीं है? फ़ीड संभावित वैल्यू ध्यान दें
पिकअप का तरीका [pickup_method]

ज़रूरी है

1 सितंबर, 2024 से ज़रूरी नहीं है

स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड या प्राइमरी फ़ीड. स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड का सुझाव सिर्फ़ तब दिया जाता है, जब आपके स्टोर के बीच अंतर हो

ship_to_store

not_supported

टेक्स्ट/टैब डेलिमिटेड फ़ॉर्मैट के लिए वैल्यू का उदाहरण
ship to store

एक्सएमएल फ़ॉर्मैट के लिए वैल्यू का उदाहरण
<g:pickup_method>ship to store</g:pickup_method>

अगर प्रॉडक्ट सही स्टोर में शिप किया जा सकता है, तो स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में वैल्यू के तौर पर “ship_to_store” सबमिट करें.

अगर प्रॉडक्ट सही स्टोर में शिप नहीं किया जा सकता, तो वैल्यू के तौर पर “not_supported” सबमिट करें.

पिकअप का समय [pickup_sla] ज़रूरी है स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड या प्राइमरी फ़ीड. स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड का सुझाव सिर्फ़ तब दिया जाता है, जब आपके स्टोर के बीच अंतर हो

next-day
2-day
3-day
4-day
5-day
6-day
multi-week

टेक्स्ट/टैब डेलिमिटेड फ़ॉर्मैट के लिए वैल्यू का उदाहरण
multi-week

एक्सएमएल फ़ॉर्मैट के लिए वैल्यू का उदाहरण
<g:pickup_sla>multi-week</g:pickup_sla>

अगर सामान के लिए, पिकअप का तरीका [pickup_method] एट्रिब्यूट की वैल्यू “not_supported” पर सेट है, तो पिकअप का समय [pickup_sla] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट न करें.

सलाह: अगर आपको हर बार एक ही एनोटेशन दिखाना है, तो पिकअप का समय [pickup_sla] एट्रिब्यूट की वैल्यू multi-week पर सेट करें. इससे विज्ञापन में, “स्टोर से पिक-अप करें” एनोटेशन दिखेगा.

कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट का लिंक [link_template] ज़रूरी है प्राइमरी फ़ीड यूआरएल पैरामीटर या यूआरएल पाथ कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट का लिंक [link_template] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (पूरी जानकारी वाले पेज) में किया जाएगा. लोगों को यह लिंक, बाद में पिकअप करने की सुविधा वाले पेज पर ले जाएगा.
कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट के लिए मोबाइल लिंक [mobile_link_template] ज़रूरी नहीं प्राइमरी फ़ीड यूआरएल पैरामीटर या यूआरएल पाथ अगर आपके पास मोबाइल के लिए सही पेज है, तो कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट के लिए मोबाइल लिंक [mobile_link_template] एट्रिब्यूट सबमिट करें
विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect] ज़रूरी नहीं प्राइमरी फ़ीड यूआरएल पैरामीटर या यूआरएल पाथ शॉपिंग विज्ञापन में, किसी प्रॉडक्ट के लिए लैंडिंग पेज के अन्य पैरामीटर तय करने के लिए, विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

सबसे सही तरीके

बाद में पिकअप करने की सुविधा का विकल्प ऐसे विज्ञापनों में दिखाया जा सकता है जिनमें आपके स्थानीय प्रॉडक्ट दिखते हैं. ऐसा तब किया जा सकता है, जब कोई सामान किसी स्थानीय स्टोर के स्टॉक में न हो और उसे स्थानीय स्टोर पर शिप किया जा सकता हो, ताकि खरीदार उसे वहां से पिक अप कर सके.

  • अपने स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में, इन एट्रिब्यूट की वैल्यू सेट करें:
    • खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability]: “out_of_stock
    • पिकअप का तरीका [pickup_method]: “ship_to_store
      • ध्यान दें: पिकअप का तरीका चुनने की सुविधा 1 सितंबर, 2024 से इस्तेमाल नहीं की जा सकेगी
    • पिकअप का समय [pickup_sla]: इनमें से कोई एक वैल्यू चुनें: "next-day", "2-day", "3-day", "4-day", "5-day", "6-day", "multi-week"
    • अगर आपने शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बाद में पिकअप करने की सुविधा पहले से ही चालू की है और अब स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए इस सुविधा को माइग्रेट करना है, तो स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में, खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] एट्रिब्यूट की यह वैल्यू सबमिट करें: “out of stock
ध्यान दें: कई तरीकों से खरीदारी की सुविधा का इस्तेमाल करके, इन्वेंट्री फ़ीड में हर सामान के लिए, ऑर्डर पूरा करने का सिर्फ़ एक विकल्प चुना जा सकता है. एक ही स्टोर में, एक ही सामान को दो लाइन में न डालें. इससे गड़बड़ी होगी.

खरीदारों को ऑर्डर पूरा करने के लिए मौजूद सभी विकल्प दिखाएं. इसके लिए, बाद में पिक अप करने की सुविधा और आज ही पिक अप करने की सुविधा, दोनों लागू करें. कृपया आज ही पिक अप करने की सुविधा लागू करने के विकल्पों की समीक्षा करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8981677722462839852
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false