प्रॉडक्ट कई देशों और भाषाओं में दिखाए जा सकते हैं.
- ऑफ़र अपलोड करने के बाद, एक ही फ़ीड में देशों के किसी भी कॉम्बिनेशन को टारगेट किया जा सकता है. Merchant Center में इस्तेमाल की जा सकने वाली भाषाओं और मुद्राओं के बारे में ज़्यादा जानें
- “फ़ीड सेटिंग” टैब में जाकर, उन दूसरे देशों को चुना जा सकता है जिनमें प्रॉडक्ट डेटा का इस्तेमाल करना है और/या शिपिंग
[shipping]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके यह बताया जा सकता है कि किसी प्रॉडक्ट के लिए, किन देशों को टारगेट करना है.- ध्यान दें: अगर कई देशों के लिए शिपिंग सेवा सेट अप की जाती है, तो इससे एक से ज़्यादा देशों में एक ही सेवा का इस्तेमाल किया जा सकेगा. हालांकि, इससे उन देशों पर अपने-आप असर नहीं पड़ेगा जिन्हें टारगेट किया जाता है या जिनमें आपके प्रॉडक्ट दिखाए जाते हैं.
अगर एक से ज़्यादा देशों को टारगेट करने के लिए, एक ही प्रॉडक्ट के लेवल पर शिपिंग एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जाता है, तो ये प्रॉडक्ट इन देशों में आसानी से दिखाए जा सकते हैं.
उदाहरण के लिए, मान लें कि आपने जर्मनी को टारगेट किए गए देश के तौर पर चुना है. साथ ही, प्रॉडक्ट डेटा को जर्मन भाषा में सबमिट किया है. प्रॉडक्ट डेटा में कई देशों को कॉन्फ़िगर करने पर, यह डेटा उन देशों में जर्मन बोलने वाले लोगों को भी टारगेट करेगा. ऐसा तब होगा, जब देश के हिसाब से नीति के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा हो. इसके अलावा, उन देशों के लिए शिपिंग को सेट अप किया गया हो और इलाके के हिसाब से उन देशों को टारगेट किया गया हो.
ध्यान दें: अपने फ़ीड में दूसरे देशों को कॉन्फ़िगर करने के अलावा, किसी देश के शॉपिंग विज्ञापनों के लिए प्रॉडक्ट को ऑप्ट आउट भी किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, शॉपिंग विज्ञापनों के लिए शामिल नहीं किए गए देश [shopping_ads_excluded_country]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.
दूसरी भाषाओं में ऑफ़र जोड़ना
अपने प्रॉडक्ट डेटा और लैंडिंग पेजों का कई भाषाओं में अनुवाद करें, ताकि आप ज़्यादा ग्राहकों तक पहुंच सकें.
किसी और भाषा में ऑफ़र जोड़ने के लिए:
- अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
- नेविगेशन मेन्यू में प्रॉडक्ट पर क्लिक करें. इसके बाद, फ़ीड पर क्लिक करें.
- नया फ़ीड जोड़ने के लिए, आइकॉन पर क्लिक करें.
- जिन देशों में अपना प्रॉडक्ट डेटा दिखाना है उन्हें जोड़ने के लिए, “टारगेट किए गए देश” में जाकर जोड़ें पर क्लिक करें.
- नई “भाषा” चुनें.
- वे डेस्टिनेशन चुनें जिन पर यह फ़ीड लागू करना है.
- जारी रखें पर क्लिक करें.
- अपलोड करने के लिए अपने फ़ीड को नाम दें और उसे चुनें.
- फ़ीड बनाएं पर क्लिक करें.
नए फ़ीड में दिए गए ऑफ़र, अगला फ़ीड अपलोड होने के बाद लागू होंगे.
ज़रूरी शर्तें
- अपलोड किए गए सभी ऑफ़र, Google की शॉपिंग नीतियों के हिसाब से होने चाहिए. अगर एक ही फ़ीड से कई देशों को टारगेट किया जाता है, तो हर देश के लिए, उस देश की नीतियां अलग से लागू की जाती हैं.
- अगर शॉपिंग विज्ञापनों की मदद से विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं, तो आपके प्रॉडक्ट सिर्फ़ उन देशों में दिखेंगे जिन्हें आपने "टारगेट किए गए देश" के तौर पर चुना है. इसके अलावा, इन देशों में अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, Google Ads में की गई जगह के हिसाब से टारगेटिंग की सेटिंग, Merchant Center में चुने गए “टारगेट किए गए देशों” से मेल खानी चाहिए.
जैसे, पक्का करें कि जिन देशों के लिए शिपिंग सेवा ज़रूरी है वहां अपने प्रॉडक्ट को दिखाने के लिए, आपने सही तरीके से शिपिंग सेवा को कॉन्फ़िगर किया हो. ऐसा करने पर ही उन देशों में आपके प्रॉडक्ट दिखाए जा सकेंगे. साथ ही, ऑफ़र के स्तर पर शिपिंग एट्रिब्यूट देकर भी यह किया जा सकता है. ध्यान रखें कि शिपिंग सेवाओं में एक से ज़्यादा देश शामिल किए जा सकते हैं. कई देशों में शिपिंग करने की सुविधा चुनने के बारे में ज़्यादा जानें
अगर इन चरणों को पूरा न किया जाए, तो हो सकता है कि आपके प्रॉडक्ट दूसरे देशों में न दिखाए जाएं.
ज़रूरत के मुताबिक प्रॉडक्ट डेटा देना
इन स्थितियों में, आपको अपने प्रॉडक्ट डेटा में ज़रूरत के मुताबिक बदलाव करना पड़ सकता है:
एक जैसी भाषा और मुद्रा
एक जैसी भाषा और अलग मुद्रा
अलग-अलग भाषा और मुद्रा
संबंधित लिंक
- फ़ीड के बारे में जानकारी
- अपने प्रॉडक्ट जोड़ना
- फ़ीड बनाना
- उत्पादों को बिक्री के लिए कई देशों में दिखाना
- फ़ीड के नियम सेट अप करना
- फ़ीड या वह देश हटाना जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं
- फ़ीड के नियमाें की जांच करना और उनका असर देखना
- डेटा एट्रिब्यूट सेट अप करने का तरीका, पहला भाग - ज़रूरी एट्रिब्यूट