सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

शामिल होने का गाइड

फ़ीड के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.
Merchant Center Next में प्रॉडक्ट जोड़ने का तरीका जानने के लिए, यहां क्लिक करें. 

फ़ीड एक फ़ाइल होती है. इसमें उन प्रॉडक्ट की सूची होती है जिनके विज्ञापन आपको Merchant Center के ज़रिए दिखाने होते हैं. प्रॉडक्ट जोड़ते समय, आपको हर प्रॉडक्ट के लिए एट्रिब्यूट असाइन करने होंगे. आपके प्रॉडक्ट फ़ीड, प्रॉडक्ट के ग्रुप बनाने के लिए इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करेंगे. फ़ीड बनाने के बाद, Merchant Center की जितनी चाहे उतनी सुविधाओं पर, इस फ़ीड का एक से ज़्यादा बार इस्तेमाल किया जा सकता है.

Merchant Center में कई तरह के फ़ीड होते हैं. कोई व्यापारी/कंपनी/कारोबारी किस तरह के फ़ीड इस्तेमाल करेगा, यह खुदरा दुकानदार के तौर पर उसकी ज़रूरतों पर निर्भर करेगा. Merchant Center में अपने प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी देने के लिए, जिन प्रॉडक्ट एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जाता है वे सभी तरह के फ़ीड में एक जैसे होते हैं.

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


प्राइमरी और पूरक फ़ीड

  • प्राइमरी फ़ीड, आपकी Merchant Center इन्वेंट्री के लिए डेटा के मुख्य सोर्स होते हैं. अगर प्राइमरी फ़ीड में जोड़ा गया आपका हर प्रॉडक्ट Merchant Center के डेटा और ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है, तो आपको और फ़ीड बनाने की ज़रूरत नहीं पडे़गी.
  • पूरक फ़ीड का इस्तेमाल सिर्फ़ उस प्रॉडक्ट डेटा को अपडेट करने के लिए किया जाता है जो एक या एक से ज़्यादा प्राइमरी फ़ीड में पहले से मौजूद होता है. आपके पास एक से ज़्यादा पूरक फ़ीड हो सकते हैं. साथ ही, हर पूरक फ़ीड, कई प्राइमरी फ़ीड को डेटा उपलब्ध करा सकता है.

फ़ीड बनाने का तरीका जानें.

ध्यान दें: आपको Merchant Center खाते में, अपनी वेबसाइट से प्रॉडक्ट अपने-आप जोड़े जाने की सुविधा दिख सकती है. इसका मतलब है कि Google आपकी वेबसाइट पर schema.org मार्कअप का इस्तेमाल करके, आपके लिए फ़ीड जनरेट कर सकता है. अपना प्रॉडक्ट डेटा तैयार करने के लिए, ऑटोमेटेड फ़ीड इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

एक से ज़्यादा सोर्स वाले फ़ीड (बेहतर)

एक से ज़्यादा सोर्स वाले फ़ीड आपको रॉ प्रॉडक्ट डेटा के आधार पर कई सोर्स से फ़ीड बनाने देते हैं. जैसे, आपकी वेबसाइट या मौजूदा स्प्रेडशीट से. Merchant Center अलग-अलग सोर्स को मिलाता है और उनके डेटा से एक यूनिफ़ाइड फ़ीड बनाता है. फ़ीड बनाने का तरीका जानें.

Google Content API for Shopping (बेहतर)

Content API for Shopping की मदद से, ऐप्लिकेशन सीधे Merchant Center प्लैटफ़ॉर्म से इंटरैक्ट कर पाते हैं. इससे Merchant Center के बड़े या कॉम्प्लेक्स खातों को मैनेज करना काफ़ी आसान हो जाता है. Content API for Shopping का इस्तेमाल, Merchant Center खाते के कॉन्फ़िगरेशन को मैनेज करने के लिए, रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए, और प्रॉडक्ट डेटा के इनपुट सोर्स के तौर पर किया जा सकता है. Content API for Shopping का इस्तेमाल शुरू करने का तरीका जानें.

ध्यान दें: अगर आपने प्रॉडक्ट डेटा में बार-बार बदलाव करने हैं या बहुत सारे फ़ीड अपलोड करने हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप ऐसा करने के लिए, सीधा Content API का इस्तेमाल करें.

रीजनल प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड (बेहतर)

रीजनल इन्वेंट्री फ़ीड एक तरह के पूरक फ़ीड होते हैं. इनका इस्तेमाल प्राइमरी फ़ीड में, आपके मौजूदा प्रॉडक्ट डेटा को बदलने के लिए किया जा सकता है. ऐसा, पहले से तय इलाकों में कुछ खास प्रॉडक्ट की कीमतों या उनकी उपलब्धता दिखाने के लिए किया जाता है. रीजनल इन्वेंट्री फ़ीड का इस्तेमाल करके, किसी प्रॉडक्ट को जोड़ा या हटाया नहीं जा सकता. इसके अलावा, इनका इस्तेमाल स्टैंडअलोन फ़ीड के तौर पर भी नहीं किया जा सकता. हालांकि, इनका इस्तेमाल मौजूदा प्रॉडक्ट डेटा को बदलने के लिए किया जा सकता है.

रीजनल इन्वेंट्री फ़ीड के साथ ये ज़रूरी एट्रिब्यूट काम करते हैं:

  • आईडी [id] (ऑफ़र आईडी)
  • क्षेत्र का आईडी [region_id] (व्यापारी या कंपनी की ओर से तय किए गए क्षेत्र का नाम)

क्षेत्रीय इन्वेंट्री फ़ीड में, यहां दिए गए ऐसे एट्रिब्यूट भी काम करते हैं जो ज़रूरी नहीं हैं:

रीजनल इन्वेंट्री फ़ीड की सुविधा अमेरिका में उपलब्ध है. साथ ही, यह बीटा वर्शन में साइन अप के लिए, ऑस्ट्रेलिया, फ़्रांस, और जर्मनी में उपलब्ध है. क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत के बारे में ज़्यादा जानें.


प्रॉडक्ट एट्रिब्यूट

एट्रिब्यूट की मदद से, किसी प्रॉडक्ट के बारे में मुख्य जानकारी पता चलती है. स्थिति [condition] और खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] जैसे कुछ एट्रिब्यूट में, मानकों के मुताबिक बनाई गई या स्वीकार की गई वैल्यू हो सकती हैं. इसके अलावा, आईडी [id] या टाइटल [title] जैसे दूसरे एट्रिब्यूट आपके लिए खाली छोड़े गए हैं. इनमें अपने हर प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी दी जा सकती है.

जब सामान की सही जानकारी देने के लिए ज़रूरी और सुझाए गए एट्रिब्यूट इस्तेमाल किए जाते हैं, तो खरीदारों को आपका सामान खोजने में आसानी होती है.

हर एट्रिब्यूट को इस्तेमाल करने के तरीके और अपने प्रॉडक्ट डेटा को कितनी बार अपडेट करना है, इस बारे में कई नीतियां बनाई गई हैं. ज़रूरी शर्तों को समझने के लिए, शॉपिंग विज्ञापनों की नीतियों को ध्यान से पढ़ें.

जब आप तैयार हों, तब अपना फ़ीड बनाना शुरू करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9758741432791166156
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false