इन फ़ॉर्मैट वाली फ़ाइलों का इस्तेमाल किया जा सकता है

फ़िलहाल, डेटा फ़ाइलों को अपलोड करने के लिए Google, टेबल में व्यवस्थित डेटा और एक्सएमएल फ़ॉर्मैट का ही इस्तेमाल करता है. हर तरह की फ़ाइल बनाने के लिए, नीचे दिए गए निर्देश देखें.

टेबल में व्यवस्थित डेटा वाली फ़ाइल के लिए निर्देश

टैब से अलग की गईं वैल्यू या TSV फ़ाइलें, Manufacturer Center में इस्तेमाल होने वाले दो फ़ाइल फ़ॉर्मैट में से एक है. ज़्यादातर TSV फ़ाइलें स्प्रेडशीट प्रोग्राम का इस्तेमाल करके बनाई जाती हैं. आप पहली पंक्ति (यानी हेडर) में एट्रिब्यूट का नाम डालेंगे और उन्हें टैब से अलग करेंगे. फिर दूसरी पंक्ति से शुरू करते हुए, हर एट्रिब्यूट के नीचे उससे जुड़ी वैल्यू शामिल करें. हम टेबल में व्यवस्थित डेटा वाली फ़ाइलों को बनाने और सेव करने के लिए Google Sheets या LibreOffice जैसे स्प्रेडशीट प्रोग्राम का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं.

अपनी डेटा फ़ाइल बनाना

पहला चरण: अपना स्प्रेडशीट प्रोग्राम खोलना

Google Sheets जैसे स्प्रेडशीट प्रोग्राम का इस्तेमाल करें. इससे आप आसानी से डेटा फ़ाइल बना सकते हैं और उसे सही फ़ॉर्मैट में बदल सकते हैं.

दूसरा चरण: एक हेडर पंक्ति बनाना

स्प्रेडशीट की पहली पंक्ति में उन एट्रिब्यूट के नाम डालें जो आपके प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी देते हैं. हर जानकारी को उससे जुड़े कॉलम में डालें. सभी ज़रूरी एट्रिब्यूट और सुझाए गए, काम के एट्रिब्यूट शामिल करें.

हेडर पंक्ति में कुछ एट्रिब्यूट के नमूनों का इस्तेमाल करने पर वह कैसी दिखेगी, उसका उदाहरण:

  A B C D E F
1

आईडी [id]

ब्रैंड [brand]

शीर्षक [title]

जीटीआईएन [gtin]

ब्यौरा [description]

इमेज का लिंक [image_link]

 

तीसरा चरण: अपने सामान की जानकारी डालना

हेडर पंक्ति के नीचे की पंक्तियों में, अपने सामान के उन एट्रिब्यूट के बारे में जानकारी डालें जो आपने चुने हैं. हर सामान को अलग-अलग पंक्ति में डालना चाहिए और इसकी जानकारी को सही कॉलम में दर्ज करना चाहिए. उदाहरण के लिए, प्रॉडक्ट का ब्यौरा उसी कॉलम में होना चाहिए जिसमें "ब्यौरा" हेडर है.

  A B C D E F
1 आईडी [id] ब्रैंड [brand] शीर्षक [title] जीटीआईएन
[gtin]
ब्यौरा [description] इमेज का लिंक [image_link]
2 123-yelbr Acme Toys Acme Toys - पीला भालू 001234567890 नमूने का ब्यौरा link.com/pic
3 456-redbr Acme Toys Acme Toys - लाल भालू 001234598760 नमूने का ब्यौरा link.com/pic

 

चौथा चरण: अपनी स्प्रेडशीट का फ़ॉर्मैट बदलें

ज़्यादातर स्प्रेडशीट प्रोग्राम आपको टेबल में व्यवस्थित डेटा वाली फ़ाइल में डेटा एक्सपोर्ट करने की सुविधा देते हैं. नीचे दिए गए विकल्पों में से कोई एक, ऐसी फ़ाइल बनाएगा जिसके नाम के अंत में .tsv एक्सटेंशन होगा. यह वह फ़ाइल है जिसे आपको Manufacturer Center को सबमिट करना चाहिए.

अगर आप Google Sheets इस्तेमाल कर रहे हैं, तो:
  • फ़ाइल मेन्यू में जाकर, इस रूप में डाउनलोड करें चुनें. इसके बाद, टैब से अलग की गई वैल्यू (.tsv, मौजूदा शीट) चुनें. टेबल में व्यवस्थित डेटा वाली टेक्स्ट फ़ाइल नई विंडो में दिखेगी.
  • अपनी फ़ाइल को नाम दें और अगर आपको विकल्प दिया जाए, तो फ़ाइल के प्रकार में .tsv चुनना न भूलें. सेव करें पर क्लिक करें.
अगर आप LibreOffice इस्तेमाल कर रहे हैं, तो:
  • फ़ाइल> इस रूप में सेव करें ... चुनें.
  • टेक्स्ट CSV (.csv) फ़ॉर्मैट चुनें. हालांकि इसमें CSV कहा गया है, लेकिन असल में यह सभी प्रकार की टेक्स्ट फ़ाइलें जनरेट करता है.
  • फ़िल्टर की सेटिंग में बदलाव करें देखें. सेव करें पर क्लिक करें. अगर कोई चेतावनी दिखाई देती है, तो टेक्स्ट CSV फ़ॉर्मैट में ही जारी रखें.
  • नए पॉप-अप में, वर्ण सेट को यूनिकोड (UTF-8) के तौर पर छोड़ दें. ड्रॉपडाउन से, फ़ील्ड डीलिमिटर को {Tab} में बदलें. टेक्स्ट डीलिमिटर में दी गई वैल्यू मिटाएं, दूसरे चेकबॉक्स में कोई बदलाव न करें और ठीक है पर क्लिक करें.

अगर आपने पहले से ही अपने Manufacturer Center खाते में फ़ीड को रजिस्टर कर लिया है, तो उसी फ़ाइल के नाम का इस्तेमाल करें जो आपने सेट अप की प्रोसेस के दौरान बताया था.

पांचवां चरण: अपनी फ़ाइल को डेटा फ़ीड की मदद से सबमिट करना

देख लें कि आपकी फ़ाइल, फ़ॉर्मैट से जुड़ी हमारी इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करती हो. इसके बाद, उसे हमारे पास सबमिट कर दें.

फ़ॉर्मैट की ज़रूरतें

  • फ़ाइल टेबल में व्यवस्थित डेटा वाली होनी चाहिए.
  • फ़ाइल की पहली पंक्ति हेडर है -- इसमें एट्रिब्यूट के नाम होने चाहिए, जिन्हें टैब से अलग किया जाना चाहिए.
  • हर पंक्ति में एक आइटम; उस पंक्ति में हर एट्रिब्यूट को टैब से अलग करें.
  • पंक्तियों के आखिर में, पिछला टैब शामिल न करें.
  • एट्रिब्यूट में टैब या नई पंक्ति शामिल न करें.

दोहराए गए एट्रिब्यूट के फ़ॉर्मैट

यहां दिए गए एट्रिब्यूट, बार-बार इस्तेमाल किए जाने वाले एट्रिब्यूट हैं:

 

बार-बार इस्तेमाल किए जाने वाला एट्रिब्यूट वह है जिसमें एक से ज़्यादा वैल्यू सबमिट की जा सकती हैं.

  • बार-बार इस्तेमाल किए जाने वाले एट्रिब्यूट की वैल्यू को, कॉमा लगाकर अलग किया जाना चाहिए.
  • अगर बार-बार इस्तेमाल किए जाने वाले एट्रिब्यूट की वैल्यू में कॉमा लगा है, तो उसे स्ट्रेट डबल कोट लगाकर समझाया जाना चाहिए.
    • प्रॉडक्ट टाइप [product_type]
      “घर और बगीचा > रसोई, डाइनिंग और टेबल > उपकरण > रेफ़्रिजरेटर”, घरेलू उपकरण > रसोई > रेफ़्रिजरेटर
  • अगर किसी कोट की गई वैल्यू पर डबल कोट लगे हैं, तो उसे दोगुना कर देना चाहिए.
    • "शार्प 7" "टैबलेट स्क्रीन (323 पिक्सेल प्रति इंच)", "लंबे समय तक चलने वाली बैटरी, 9-10 घंटे तक इस्तेमाल होने वाली", 2 जीबी रैम के साथ क्वाड-कोर गति और परफ़ॉर्मेंस, Android 4.3 के साथ आता है

 

यह एट्रिब्यूट, बार-बार इस्तेमाल किए जाने वाले ग्रुप एट्रिब्यूट हैं:

ग्रुप एट्रिब्यूट वह है जिसमें सब-एट्रिब्यूट होते हैं.

ग्रुप एट्रिब्यूट बनाने के लिए, सभी सब-एट्रिब्यूट को वैल्यू दी जाती है और उन्हें कोलन लगाकर अलग किया जाता है.

  • प्रॉडक्ट की जानकारी
    स्क्रीन:रिज़ॉल्यूशन:1920x1200
  • बार-बार इस्तेमाल किए जाने वाले सामान्य एट्रिब्यूट की तरह, ग्रुप एट्रिब्यूट की एक से ज़्यादा वैल्यू देने के लिए, उन्हें कॉमा लगाकर अलग किया जाता है.
  • बार-बार इस्तेमाल किए जाने वाले एट्रिब्यूट की तरह, कॉमा या कोलन वाली वैल्यू को स्ट्रेट डबल कोट लगाकर समझाया जाना चाहिए. इसके अलावा, अगर किसी कोट की गई वैल्यू पर डबल कोट लगे हैं, तो उसे दोगुना कर देना चाहिए.
    • सुविधा का ब्यौरा [feature_description]
      नए वर्शन में पाएं ज़ूम की बेहतर सुविधा: नए वर्शन में आप ज़ूम की सुविधा का बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे. इससे आप दुनिया को और करीब से देख पाएंगे.:"http://example.com/image1.png",बेहतर रिज़ॉल्यूशन:"अब इस प्रॉडक्ट में आपको मिलेगा 15"" का डिसप्ले. यह हमारे प्रॉडक्ट के पिछले वर्शन से 10 गुना ज़्यादा बेहतर है. इसमें 3.5 गुना तक ज़ूम करने की सुविधा है.":"http://example.com/image2.jpg"

उदाहरण के लिए: Manufacturer Center की फ़ाइल का टेंप्लेट - TSV.tsv.

एक्सएमएल फ़ाइल के लिए निर्देश

एक्सटेंसिबल मार्कअप लैंग्वेज (एक्सएमएल), स्ट्रक्चर्ड डेटा को ऐसे फ़ॉर्मैट में एनकोड करने के लिए लचीला फ़्रेमवर्क देता है जिसे इंसान और मशीन दोनों पढ़ सकते हैं. अगर आपके पास मज़बूत एक्सपोर्ट क्षमताओं के साथ प्रॉडक्ट की जानकारी का मैनेजमेंट (पीआईएम) सिस्टम है, तो Google, एक्सएमएल फ़ाइलें इस्तेमाल करने की सलाह देता है.

Google, आरएसएस 2.0 के एक्सटेंड किए गए वर्शन की सुविधा देता है. आरएसएस 2.0 के आधिकारिक वर्शन में मानक एट्रिब्यूट को उनसे जुड़े सेक्शन से लिंक किया गया है, ताकि हम अपने उदाहरणों के कॉम्पोनेंट के बारे में ज़्यादा जानकारी ढूंढने में आपकी मदद कर सकें. हालांकि, Google, आरएसएस 2.0 फ़ाइलों के उदाहरण देता है, लेकिन हम आरएसएस 2.0 के बारे में बहुत कम जानकारी देते हैं. इसके स्टैंडर्ड वर्शन के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, http://blogs.law.harvard.edu/tech/rss पर जाएं.

पहला सेक्शन: आरएसएस 2.0

आरएसएस 2.0 की खास बातों के मुताबिक, आइटम स्तर पर पहले से तय किए गए तीन एलिमेंट हैं - शीर्षक, लिंक और ब्यौरा. आरएसएस 2.0 के स्टैंडर्ड वर्शन में इन एलिमेंट का होना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, प्रॉडक्ट डेटा फ़ीड में इनका होना ज़रूरी है.

प्रॉडक्ट डेटा फ़ीड में कुछ दूसरे एलिमेंट डालना भी ज़रूरी होता है. जैसे, आईडी [id], ब्रैंड [brand], और जीटीआईएन [gtin]. किसी प्रॉडक्ट के बारे में इन एलिमेंट और ज़्यादा ब्यौरे वाली जानकारी को शामिल करने के लिए, Google ने Manufacturer Center फ़ीड में नेमस्पेस जोड़कर, आरएसएस 2.0 को बढ़ाया है. Manufacturer Center का नेमस्पेस तय करने पर, आप ज़्यादा एलिमेंट यानी कि "एट्रिब्यूट" इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह, आप फ़ीड में हर प्रॉडक्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी दे सकते हैं.

नीचे सामान्य आरएसएस 2.0 दस्तावेज़ का उदाहरण दिया गया है, जिसमें एक प्रॉडक्ट मौजूद है:


<?xml version="1.0" encoding="UTF-8"?>
<rss version="2.0" xmlns:g="http://base.google.com/ns/1.0">
  <channel>
    <title>Acme Inc</title>
    <link>http://www.amce.com</link>
    <description>A sample feed for Acme Inc product line</description>
    <item>
      <g:id>actb7-16-B</g:id>
      <g:brand>Acme</g:brand>
      <g:title>Acme Tablet - WiFi - 16GB - Black</g:title>
      <g:gtin>001234567895</g:gtin>
      <g:gtin>1001234567894</g:gtin>
      <g:mpn>ACMETAB16</g:mpn>
      <g:disclosure_date>2013-01-15</g:disclosure_date>
      <g:release_date>2013-03-04</g:release_date>
      <g:suggested_retail_price>USD 129.00</g:suggested_retail_price>
      <g:product_name>AcTab 7</g:product_name>
      <g:product_line>AcTab</g:product_line>
      <g:product_type>Device &gt; Tablet Computer</g:product_type>
      <g:product_type>Computer &gt; Tablet Computer</g:product_type>
      <g:item_group_id>AcTab-7-2013</g:item_group_id>
      <g:color>Black</g:color>
      <g:product_detail>
        <g:section_name>General</g:section_name>
        <g:attribute_name>Product Type</g:attribute_name>
        <g:attribute_value>Digital player</g:attribute_value>
      </g:product_detail>
      <g:product_detail>
        <g:section_name>General</g:section_name>
        <g:attribute_name>Digital Player Type</g:attribute_name>
        <g:attribute_value>Flash based</g:attribute_value>
      </g:product_detail>
      <g:product_detail>
        <g:section_name>Display</g:section_name>
        <g:attribute_name>Resolution</g:attribute_name>
        <g:attribute_value>432 x 240</g:attribute_value>
      </g:product_detail>
      <g:product_detail>
        <g:section_name>Display</g:section_name>
        <g:attribute_name>Diagonal Size</g:attribute_name>
        <g:attribute_value>2.5"</g:attribute_value>
      </g:product_detail>
      <g:description>Now thinner, lighter, and faster - AcTab brings you the perfect mix of power and portability and features a sharp 7" screen.</g:description>
      <g:feature_description>
        <g:headline>An amazingly sharp 7" screen.</g:headline>
        <g:text>This Super High Resolution 7" tablet puts over 2.3 million pixels in the palm of your hand.</g:text>
        <g:image_link>http://www.acme.com/actab7/screen</g:image_link>
      </g:feature_description>
      <g:feature_description>
        <g:headline>Sound that surrounds.</g:headline>
        <g:text>AcTab7 features dual stereo speakers, so you get rich and immersive audio. Hear it all more clearly with finely tuned volume boost technology that makes dialog and sound crisp and easier on the ears.</g:text>
        <g:image_link>http://www.acme.com/actab7/sound</g:image_link>
      </g:feature_description>
      <g:feature_description>
        <g:headline>Lighter than ever, lasts longer.</g:headline>
        <g:text>At just 0.64lbs, the all-new AcTab is light enough to take anywhere and fits easily in bags, backpacks, and even back-pockets. With up to 9 hours of HD video playback and 10 hours of web browsing or e-reading, there's plenty of juice to get you through the day, and built-in wireless charging means you can charge, grab, and go.</g:text>
        <g:image_link>http://www.acme.com/actab7/battery</g:image_link>
      </g:feature_description>
      <g:image_link>https://acme.com/actab7.png</g:image_link>
      <g:additional_image_link>https://acme.com/actab7.png</g:additional_image_link>
      <g:additional_image_link>https://acme.com/actab7-front.png</g:additional_image_link>
      <g:additional_image_link>https://acme.com/actab7-back.png</g:additional_image_link>
      <g:video_link>https://www.youtube.com/watch?v=abc</g:video_link>
      <g:product_page_url>http://www.acme.com/actab</g:product_page_url>
    </item>
  </channel>
</rss>

इस उदाहरण में दो ज़रूरी चीज़ें जोड़ी गई हैं. नेमस्पेस का एलान करना [xmlns:g="http://base.google.com/ns/1.0"] और Manufacturer Center के एट्रिब्यूट शामिल करना, जैसे कि जीटीआईएन [gtin], एमपीएन [mpn], सुझाई गई खुदरा कीमत [suggested_retail_price], और रिलीज़ की तारीख [release_date].

Manufacturer Center में नेमस्पेस का एलान करना

यह नेमस्पेस के एलान, सिर्फ़ Manufacturer Center के नेमस्पेस में बताए गए एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी है: [xmlns:g="http://base.google.com/ns/1.0"]

Manufacturer Center के नेमस्पेस के एलान के अलावा, आपको हर एट्रिब्यूट टैग में एक प्रीफ़िक्स जोड़ना होगा. हमारे नेमस्पेस में बताए गए एट्रिब्यूट को RSS 2.0 में बताए गए एलिमेंट से अलग करने के लिए हम इस प्रीफ़िक्स को एट्रिब्यूट में जोड़ते हैं. इस नेमस्पेस के एलान के लिए चुना गया प्रीफ़िक्स "g" है: <g:image_link>http://www.google.com/images/google_sm.gif</g:image_link>

Manufacturer Center के नेमस्पेस में एट्रिब्यूट में इस प्रीफ़िक्स या एट्रिब्यूट को शामिल करना होगा और उनमें मौजूद सभी वैल्यू को अनदेखा कर दिया जाएगा.

एट्रिब्यूट

आप अपने प्रॉडक्ट के बारे में बताने के लिए, जितने चाहें उतने एट्रिब्यूट इस्तेमाल कर सकते हैं. इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके अपने प्रॉडक्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी देने से, आपके सामानों की, शॉपिंग विज्ञापनों के नतीजों में दिखने की संभावना काफ़ी बढ़ जाएगी. इसके अलावा, Manufacturer Center के नेमस्पेस में दिए गए कई एट्रिब्यूट को, एक प्रॉडक्ट में एक से ज़्यादा बार इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे आप अपनी डेटा फ़ाइल में, किसी प्रॉडक्ट के लिए ज़्यादा जानकारी शामिल कर सकते हैं.

दूसरा सेक्शन: ज़रूरी चेकलिस्ट

इससे पहले कि आप अपनी फ़ाइल सबमिट करें, Google ये सुझाव देता है कि आप सूची को ठीक से देखकर यह पक्का कर लें कि आपकी फ़ाइल का फ़ॉर्मैट सही है:

  1. आपके Manufacturer Center खाते में रजिस्टर की गई फ़ीड फ़ाइल का नाम, आपकी फ़ाइल के नाम से मेल खाना चाहिए.
  2. इस नेमस्पेस के एलान को शामिल करना याद रखें: [xmlns:g="http://base.google.com/ns/1.0"]
  3. यह पुष्टि कर लें कि Manufacturer Center के एट्रिब्यूट टैग में जोड़े गए प्रीफ़िक्स, नेमस्पेस के एलान में दिए गए प्रीफ़िक्स से मेल खाते हों.
  4. बिना वैल्यू वाले एट्रिब्यूट हटाएं.

तीसरा सेक्शन: आखिरी नोट

एक्सएमएल प्रॉडक्ट डेटा फ़ाइल को बनाने की बुनियादी बातें आसानी से आपकी समझ आएं, इसके लिए दस्तावेज़ में नमूने के तौर पर आसान एंट्री शामिल की गई है. जब Google ऐसी डेटा फ़ाइलों को मंज़ूरी देता है जिनमें आरएसएस 2.0 के मानक या आपके अपने नेमस्पेस में तय किए गए दूसरे एलिमेंट शामिल हों, तो प्रोसेस करते समय इन एलिमेंट में मौजूद किसी भी जानकारी को अनदेखा कर दिया जाएगा और यह आपकी लिस्टिंग में नहीं दिखेगी. फ़िलहाल, Google सिर्फ़ आरएसएस 2.0 के डिफ़ॉल्ट एलिमेंट में शामिल किए गए डेटा और Manufacturer Center के नेमस्पेस के एट्रिब्यूट में मौजूद डेटा को प्रोसेस करेगा.

उदाहरण के लिए: Manufacturer Center की फ़ाइल का टेंप्लेट - XML.xml.

अपनी डेटा फ़ाइल बनाते समय, ध्यान रखें कि उसे नीचे दिए गए किसी एक फ़ाइल के प्रकार में और सही फ़ाइल एक्सटेंशन के साथ सेव करें:

  • .tsv : टैब से अलग किया गया मान
  • .xml: XML
  • .gz : Gnu zip, कंप्रेस किया हुआ टेक्स्ट या XML
  • .zip : Zip, कंप्रेस किया हुआ टेक्स्ट या XML
  • .bz2 : Bzip2, कंप्रेस किया हुआ टेक्स्ट या एक्सएमएल

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8747344545921274798
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false