Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:
- नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें. - नए शब्द
हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें
डेटा सेगमेंट की मदद से, उन लोगों को विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं जिन्होंने आपके कारोबार के साथ इंटरैक्ट किया है. इस तरह, उन ग्राहकों को टारगेट किया जा सकता है जो आपके प्रॉडक्ट और सेवाओं में सबसे ज़्यादा दिलचस्पी रखते हैं. ये ऐसे ग्राहक हो सकते हैं जो आपकी वेबसाइट पर आए हों, जिन्होंने आपका ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया हो या आपके YouTube वीडियो देखे हों. Google Ads में, संभावित ग्राहकों के अलग-अलग डेटा स्रोतों और व्यवहार के आधार पर अपने डेटा सेगमेंट बनाए जा सकते हैं.
आपके डेटा सेगमेंट की मदद से विज्ञापन की पहुंच क्या होगी, यह इस बात पर निर्भर करती है कि आपको अपने विज्ञापन कहां दिखाने हैं. इस लेख में बताया गया है कि ऐसा क्यों हो सकता है और आपके कौनसे डेटा सेगमेंट काम कर सकते हैं.
शुरू करने से पहले
अगर आपको अपने डेटा को इस्तेमाल करने का तरीका नहीं पता है, तो अपने डेटा सेगमेंट सेट अप करने का तरीका जानें. आपको, उन लोगों को टारगेट करने वाले कैंपेन को सेट अप करने का तरीका पता चलेगा जो आपकी वेबसाइट पर आ चुके हैं या जिन्होंने आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल किया है. साथ ही, आपको यह जानकारी भी मिलेगी कि सेगमेंट कैसे बनाए जाते हैं.
कुछ मामलों में, ऐसा हो सकता है कि आपका सेगमेंट आपके कैंपेन के साथ काम करने की ज़रूरी शर्तें न पूरी कर पाए या इसके साथ काम न कर पाए. कैंपेन में डेटा सेगमेंट के काम न करने की दो वजहें हो सकती हैं:
- कैंपेन सेटिंग में चुने गए नेटवर्क पर, आपके डेटा सेगमेंट में ज़रूरत के मुताबिक वेबसाइट पर आने/जाने वाले लोग या उपयोगकर्ता नहीं हैं. सूची के साइज़ के बारे में ज़्यादा जानें.
- आपका डेटा सेगमेंट टाइप, आपकी कैंपेन सेटिंग के चुने गए नेटवर्क के साथ काम नहीं करता है. नीचे इस बारे में ज़्यादा जाना जा सकता है कि किस तरह की सूची कौनसे विज्ञापनों के साथ काम करती है.
किस तरह की सूची कौनसे विज्ञापनों के साथ काम करती है
आपके डेटा सेगमेंट को, उनके डेटा स्रोत के आधार पर, डेटा सेगमेंट के टाइप वाले ग्रुप में बांटा जाता है. सूची का सबसे सामान्य टाइप "वेबसाइट पर आने/जाने वाले लोग" है, जो सूची में लोगों को जोड़ने के लिए आपकी वेबसाइट पर टैग का इस्तेमाल करता है. नीचे देखा जा सकता है कि किस तरह की सूची, किस तरह के विज्ञापनों के साथ काम करती है.
ध्यान रखें कि आपको अब भी सेगमेंट के साइज़ से जुड़ी शर्तों को पूरा करना होगा.
आपके डेटा सेगमेंट का साइज़
जिस नेटवर्क को टारगेट किया जा रहा है उसके आधार पर, आपके विज्ञापन दिखाने से जुड़ी शर्तें अलग-अलग होती हैं. आपकी अनुमानित सेगमेंट का साइज़ कितना सही है, यह कई बातों से तय होता है. उदाहरण के लिए, सेगमेंट की सेटिंग, टैग के इंस्टॉल होने के बाद की अवधि, कैंपेन की सेटिंग वगैरह.
- Google Display Network पर, पिछले 30 दिनों में आने वाले ऐक्टिव विज़िटर या उपयोगकर्ताओं की संख्या कम से कम 100 होनी चाहिए.
- Google Search Network पर, पिछले 30 दिनों में ऐक्टिव विज़िटर या उपयोगकर्ताओं की संख्या कम से कम 1,000 चाहिए. हालांकि, ग्राहक सूची के लिए यह शर्त ज़रूरी नहीं है. ग्राहक सूचियों में पिछले 30 दिनों में ऐक्टिव विज़िटर या उपयोगकर्ताओं की संख्या कम से कम 1,00 चाहिए.
- YouTube पर, पिछले 30 दिनों में ऐक्टिव विज़िटर या उपयोगकर्ताओं की संख्या कम से कम 1,000 चाहिए. हालांकि, ग्राहक सूची के लिए यह शर्त ज़रूरी नहीं है. ग्राहक सूचियों में पिछले 30 दिनों में ऐक्टिव विज़िटर या उपयोगकर्ताओं की संख्या कम से कम 1,00 चाहिए.
"सक्रिय उपयोगकर्ता" (या सिर्फ़ "उपयोगकर्ता") आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से जुड़े लोगों की संख्या है.
अगर आपको अपना डेटा सेगमेंट मैनेज करने में परेशानी हो रही है, तो:
सूची का टाइप |
सूची का साथ में काम करना |
||||
---|---|---|---|---|---|
Search | YouTube | Display | Gmail | मांग बढ़ाने में मदद करने वाला विज्ञापन | |
वेबसाइट पर आने/जाने वाले लोग* | |||||
YouTube के उपयोगकर्ता | |||||
ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ता | |||||
ग्राहक सूची |
* हो सकता है कि आपकी वेबसाइट पर आने/जाने वाले लोगों की कुछ सूचियां, 'Google प्रॉपर्टीज़' पर टारगेट न हो पाएं. उदाहरण के लिए, वेबसाइट पर आने/जाने वाले लोगों की जो सूचियां डेटा मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म की मदद से अपलोड की गई हैं उन्हें 'Google प्रॉपर्टीज़' पर टारगेट नहीं किया जा सकता.
अगर आप हमेशा नीति का पालन करते रहे हैं, लेकिन कस्टमर मैच की नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करते हैं, तो आप ग्राहक सूचियों का इस्तेमाल, "निगरानी" सेटिंग में और एक्सक्लूज़न के लिए कर सकते हैं.